Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 544

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

0
ऋषिकेश,  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, ऋषिकेश के सामुदायिक केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कारपोरेट कार्यालय के सभी कर्मचारी योगाभ्यास करने के लिए उत्साह और जोश के साथ एकत्र हुए। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत क्षेत्र का अग्रणी और लाभ अर्जित करने वाला अनुसूची-ए, मिनी रत्न पीएसयू है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर. के. विश्नोई ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारियों को गर्मजोशी से शुभकामनाएं दी। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को कायम रखने में योग के महत्व को स्वीकार करते हुए श्री विश्नोई ने इस बात पर जोर दिया कि योगाभ्यास का व्यक्तियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है, जिससे एकता और वैश्विक सद्भाव की भावना को भी बढ़ावा मिलता है।
श्री विश्नोई ने जोर देकर कहा कि इस वर्ष के योग उत्सव का विषय “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” है, जो कि आधुनिक विश्व के लिए अत्यधिक महत्व रखता है। इसमें एकता, समझ और आपसी सम्मान की आवश्यकता सर्वोपरि है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि योग के अभ्यास से व्यक्ति करुणा, समावेशिता और सभी प्राणियों की भलाई के प्रति साझा जिम्मेदारी की भावना के गुणों का पोषण करते हुए अपना आंकलन कर सकते हैं। श्री विश्नोई ने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अपने कर्मचारियों और व्यापक समुदाय के कल्याण और जीवन शक्ति की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी का योग दिवस समारोह, “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” थीम के अनुरूप है जो कि समग्र कल्याण और वैश्विक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के समर्पण का एक प्रमाण है।
श्री जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त) ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की और “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” विषय के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सामंजस्यपूर्ण विश्व बनाने में एकता और वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और योग के माध्यम से ऐसे मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के प्रयास की सराहना की।
श्री शैलेन्‍द्र सिंह, निदेशक (कार्मिक) ने टीएचडीसीआईएल परिवार को संबोधित करते हुए आधुनिक इंटरकनेक्टेड विश्व में समावेशिता और दयालुता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को “वसुधैव कुटुम्बकम” के सार को आत्मसात करने और इसे अपने दैनिक जीवन में लागू करने, एकता और आपसी सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस समय, टीएचडीसीआईएल 1587 मेगावाट की संस्थापित क्षमता प्राप्‍त कर देश का अग्रणी विद्युत उत्पादक है, जिसे उत्तराखंड में टिहरी बांध और एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी (400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट और द्वारका में 63 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकुवां लघु जल विद्युत परियोजना और केरल के कासरगोड में 50 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की सफलतापूर्वक कमीशनिंग का श्रेय प्राप्त है।

गोवा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

0

गोवा/देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी गोवा के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान आज कृषि बाजार गोवा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने को कौसंब के उपाध्यक्ष आदित्य देवीलाल चौटाला एवं गोवा मंडी बोर्ड के चेयरमैन प्रकाश विलीप एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों से मंडी में निर्मित गोदाम, मॉल और उसमे मौजूद उत्पाद के बारें में तथा उसके रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
मंत्री ने मंडी में फूड प्रोसेसिंग यूनिट के बारे में भी जानकारी प्राप्त की साथ ही वहां उपस्थित कर्मचारियों से भी मुलाकात की ओर उनका हाल चाल भी जाना। तत्पश्चात कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कौसंब के अधिकारियों के साथ बैठक की ओर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान कृषि बाजार गोवा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के संबंध में कौसंब के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गोवा में काजू का रो मटेरियल ( कच्चा काजू) की कीमत करीब 100 से 150 रु.प्रति किग्रा.में मिलता है। लेकिन गोवा की अपेक्षा अन्य राज्यों में काजू 1500 से ₹1600 में मिलता है। जिससे इसका फायदा किसानों को नहीं मिल पाता है।
इस संबंध में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को कहा एक ऐसा मैकेनिजम तैयार किया जाए। जिससे प्रत्येक राज्य अपने राज्यों में एक प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करेंगे और वह गोवा मार्केटिंग बोर्ड से समझौता कर कच्चा काजू उपलब्ध कराएंगे। जिससे अन्य राज्य भी अपने यहां काजू को प्रोसेस कर तैयार कर सके। मंत्री ने कहा निश्चित ही इससे किसानों को फायदा होगा और उनकी आजविका में भी सुधार होगा। बैठक में मंत्री ने उत्तराखंड में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के पर भी चर्चा की ओर इस बाबत में शीघ्र ही एक बैठक करने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर गोवा मंडी बोर्ड के अध्यक्ष प्रकाश विलीय, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरशत, कौसंब के प्रबंध निदेशक डॉ जेएस यादव, मनोज दिवेदी, डॉ परसराम पाटिल, उत्तराखंड मंडी से महाप्रबंधक निर्मला बिष्ट, विजय कुमार, देहरादून मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

योग, मन, शरीर और आत्मा के संगठन का एक अद्वितीय और प्राकृतिक तरीका है : ऋतु खण्डूडी

0

देहरादून, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधान सभा भवन, देहरादून में विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारीयों के संग योगाभ्यास किया। इस वर्ष “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’’ थीम को अपनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न आसनों के साथ योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि योग, मन, शरीर और आत्मा के संगठन का एक अद्वितीय और प्राकृतिक तरीका है। यह हमें स्वस्थ, सुखी और समृद्ध जीवन की ओर ले जाता है। योग का महत्व और लाभ आजकल दुनिया भर में मान्यता प्राप्त कर रहे हैं और इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी मान्यता दी है।
उन्होंने कहा की योग शरीर, मन और आत्मा को संयोजित करने का एक शानदार माध्यम है। इसके माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं, मानसिक तनाव को कम कर सकते हैं और अपनी आत्मा को शांति और स्थिरता की ओर ले जा सकते हैं। योग आपकी सामरिक, मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति में मदद करता है और आपको अपने दैनिक जीवन में सुख और सफलता का अनुभव करने में सहायता प्रदान करता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की योग का अभ्यास करने से हम अपने अंतःकरण को शुद्ध करते हैं और सकारात्मकता, संयम, तत्परता और ध्यान के गुणों का विकास करते हैं। इसके अलावा, योग स्वास्थ्य सुधार, ताकत और स्थैर्य को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे हम अपने कार्यक्षमता को बेहतर बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मानवता को भारतीय संस्कृति के इस अनमोल उपहार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रयासों से वैश्विक स्वीकृति प्रदान करवाई है।

इस अवसर पर योगाचार्या दयाशंकर जी ने योग के महत्व को जागृत करने के लिए योग के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने विधानसभा कर्मियों को योग के माध्यम से जीवन की गुणवत्ता को सुधारने और शरीर, मन, और आत्मा के साथ संतुलन स्थापित करने के गुण सिखाए।
योगाचार्या जी ने योग के अलग-अलग प्रकारों पर बात की, जैसे कि आसन, प्राणायाम, ध्यान, और ध्यातृता। उन्होंने योग के फायदे पर भी जोर दिया, जैसे कि स्वास्थ्य, मानसिक तनाव कम करना, मन की शांति, और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना।
इस अवसर पर योगाचार्य दयाशंकर , प्रभारी सचिव हेम पन्त, उप सचिव नरेंद्र रावत, उप सचिव संजय रावत, हेम गुरानी,राजेंद्र चौधरी, अजय अग्रवाल,दीप चंद,राजेश थपलियाल,निशा दास,हरीश चौहान,राजीव बहुगुणा,रवि बिष्ट,मुकेश हटवाल,परवीन जोशी सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे|

 

प्रधानमंत्री का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग प्रदर्शन, भारत की बढ़ती ताकत का प्रमाण : महाराजMay be an image of 6 people, child and text

देहरादून, 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सामूहिक योग प्रदर्शन का नेतृत्व करना भारत की बढ़ती ताकत और योग की शक्ति को दर्शाता है।

उक्त बात “विश्व योग दिवस” पर सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस ड्रीम्स परिसर में आयोजित योगाभ्यास के दौरान प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने देश एवं प्रदेश वासियों को विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कही।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दून डिफेंस ड्रीम्स परिसर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को योग की महत्ता के विषय में बताते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि “विश्व योग दिवस” की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में रखे गए प्रस्ताव से ही हुई थी।

इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ है। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है पूरी धरती ही एक परिवार है। अर्थात सभी लोग अपने स्वास्थ्य के लिए योग करें।

श्री महाराज ने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं। 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सामूहिक योग प्रदर्शन का नेतृत्व करना भारत की बढ़ती ताकत और योग की शक्ति को दर्शाता है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की स्थापना के मसौदे का प्रस्ताव भारत द्वारा किया गया था। जिसका रिकॉर्ड 175 सदस्य देशों द्वारा समर्थन किया गया।
उन्होने कहा कि योग के अभ्यास होने वाले कई लाभों के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 मनाया जा रहा है।

श्री महाराज ने कहा कि हर दिन योग करने से आपको अनगिनत लाभ होते हैं। यह हमारी शारीरिक सुदृढ़ता को बढ़ाने के साथ-साथ मानसिक चिंताओं को कम करने और तनाव से भी छुटकारा दिलाता है। आज की दुनिया में स्वस्थ रहना निश्चित रूप में सबसे बड़ा धन है। इसलिए हम सभी प्रधानमंत्री की अपील के अनुरूप योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ रहें।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, दून डिफेंस ड्रीम्स के निदेशक हरिओम चौधरी, अंकिता तनेजा एवं वेदिका मिश्रा सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

राज्य सरकार द्वारा एडिड कॉलेजों के एफीलिएशन के संबंध में भ्रम की स्थिति तुरंत दूर की जाए : डॉ. सुनील अग्रवालMay be an image of 1 person and smiling

देहरादून, ऑल इंडिया अन एडिड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने एक वक्तव्य में कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा 30 मई 2023 को आयोजित एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में विश्वविद्यालय से संबद्ध राज्य सरकार द्वारा एडिड कॉलेजों को वर्तमान सत्र 2023- 24 से डी एफिलिएट करने का प्रस्ताव पास किया गया | विश्वविद्यालय का यह निर्णय समझ से परे है कि अगर कॉलेजों को डी एफिलिएट करना ही था तो उसके लिए उपयुक्त समय होना चाहिए था, अब जबकि इन कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों द्वारा सीयूईटी के फॉर्म भर कर परीक्षाएं दी जा चुकी हैं और वह प्रवेश का इंतजार कर रहे हैं ऐसे समय पर कॉलेजों को डी एफिलिएट करना हजारों छात्रों को भ्रम में डालकर उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वाला है | क्योंकि अब अगर यह कॉलेज श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से एफीलिएशन लेते हैं तो उसके लिए भी अब समय नहीं है, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से होने हैं और उसमें फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 जून निश्चित है अब जबकि 24 जून की तिथि निकट आ चुकी है | ऐसे में हजारों छात्र इस भ्रम में रहेंगे कि हम जिस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं वह किस विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड है वैसे भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक्ट में यह प्रावधान था कि कॉलेजों का एफीलिएशन यथावत रहेगा और अभी तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक्ट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है | श्री अग्रवाल ने कहा कि कॉलेजों को एफिलिएट या डि एफिलिएट करने का एक समय होता है और वह समय छात्रों के एडमिशन के समय तो बिल्कुल भी नहीं होता क्योंकि किसी विश्वविद्यालय से एफीलिएशन लेने की प्रक्रिया होती है जिसमें समय लगता है और अब जबकि प्रवेश शुरू हो रहे हो उस वक्त भ्रम की स्थिति छात्रों के हित में नहीं है, इस संबंध में विश्वविद्यालय एवं राज्य सरकार को तुरंत स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए |

विश्व योग दिवस पर महापौर ने आस्थापथ पर किया योगाभ्यास

May be an image of 15 people and people practicing yoga
ऋषिकेश, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महापौर अनिता ममगाई ने परिवार सहित गंगा तट स्थित आस्थापथ पर योगाभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने कई योगासन भी किए।

विश्व योग दिवस पर तीर्थ नगरी में योग कार्यक्रमों की धूम के बीच नगर की प्रथम नागरिक महापौर ने विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता के साथ आस्थापथ पर योगाभ्यास किया। नगर निगम स्थित पंडित दीन दयाल पार्क में निगम कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ भी योग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग के जरिए स्वंय को स्वस्थ रखने के साथ काम के तनाव को भी दूर किया जा सकता है। नियमित योगाभ्यास करने से पब्लिक की तमाम समस्याओं का निस्तारण तनावपूर्ण छड़ों में भी शांतचित्त रहकर कार्य करने में मदद मिलती है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्‍परा का एक अमूल्‍य उपहार है, यह मस्तिष्‍क और शरीर की एकता का प्रतीक है। स्वास्थ्य शरीर के साथ स्वास्थ्य मस्तिष्क केवल योग से ही संभव है। योग की विद्या से ही ऐसा हो सकता है।

महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आज दुनिया के 200 देश अंतरराष्ट्रीय योग के अवसर पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जुड़े हैं। वसुदेव कुटुम्बकम के संदेश के साथ दुनियाभर में जिस प्रकार आज योग की गंगा बही है उससे विश्व गुरू बनने की और भारत देश ने एक मजबूत कदम आज आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि देश के लिए आज गौरवशाली दिन है जब दुनियाभर के योग जिज्ञासुओं ने योग की विभिन्न विद्याओं के साथ जुड़कर भारत की ऋषि परंपरा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है।

 

लंबे समय से भक्तों द्वारा सत्ता से बेदखल किये जाने का बदला अब कांग्रेसी, भगवान के दरबार की छवि खराब कर लेना चाह रहे हैं : सुरेश जोशी

 

देहरादून, भाजपा ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर राजनैतिक लाभ के लिए श्री केदार धाम की छवि को हानि पहुंचाने का आरोप लगाया है । जिसके लिए बाबा केदार 2014-19 की तरह इस बार भी 2024 में कांग्रेस को अवश्य दंडित करने वाली है ।

प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी ने मंदिर गर्भगृह में स्वर्णमंडन पर हो रही बयानबाजियों को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, जिस दानदाता ने श्री केदारनाथ में स्वर्णजड़ित प्लेटें लगवाई हैं, उसी ने 2005 में समान प्रक्रिया के तहत कांग्रेस शासनकाल में भी श्री बद्रीनाथ मंदिर में स्वर्ण दान किया था । लेकिन तब कांग्रेस को कोई आपत्ति नही हुई । लेकिन लंबे समय से भक्तों द्वारा सत्ता से बेदखल किये जाने का बदला अब कांग्रेसी, भगवान के दरबार की छवि खराब कर लेना चाह रहे हैं ।

प्रदेश प्रवक्ता श्री जोशी ने स्वर्णमंडन की इस पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बीकेटीसी की नियमावली के अनुशार समिति किसी भी दानदाता की इच्छानुसार दान लेने के लिए एक तरह से बाध्य है । इस बार की यह पूरी प्रक्रिया भी दस्तावेजों में स्पष्ट है कि दानदाता ने अपने ज्वैलरों के माध्यम से समिति और पुरातत्व विभाग की निगरानी में तांबे की प्लेटों के ऊपर सोने की परत चढ़ाकर, उन्हें गर्भगृह की दीवारों पर लगाया है । इसी तरह की प्रक्रिया समूचे देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों में अपनायी जाती है लेकिन वहां कोई विवाद नही उठता है । उन्होंने कहा, इस पूरे कार्य मे लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत आयी है लेकिन उसे कई अरब रुपये बताकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है ।

श्री जोशी ने निशाना साधते हुए कहा, एक बार पुनः स्पष्ट हुआ है कि भाजपा विरोध में कांग्रेस सनातन धर्म और संस्कृति के पवित्र स्थलों पर भी कीचड़ उछालने से बाज नही आ रही है । दरअसल इन्हें श्री केदार धाम समेत चारो धामों में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्रियों का आना पच नही रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में धामी सरकार द्वारा की गई शानदार यात्रा व्यवस्था और केदारपुरी में की गई स्वर्ण सज्जा से यहां आने वाला प्रत्येक यात्री बेहद प्रसन्न व संतुष्ट है । उनके चेहरे की यही खुशी और देवभूमि की जनता के प्रति साधुवाद राज्य के विपक्षी दलों को हजम नही हो रहा है । यही वजह है कि सहुलियातवादी हिन्दू पार्टी कांग्रेस के साथ स्वयं को नास्तिक बताने वाले कम्युनिस्ट विचारधारा के लोग भी धार्मिक अपमान के झूठे आरोप लगा रहे हैं । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, बाबा केदार के धाम पर मिथ्या व अनर्गल आरोप लगाने वाली कांग्रेस को बाबा भोलेनाथ बख्शने वाले नही हैं । उन्होंने 2014 व 2019 में भी इन्हें दंड दिया था और 2024 में भी अवश्य दंडित करेगी।

हडको में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन : शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी : संजय भार्गव

0

देहरादून, हडको देहरादून कार्यालय में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।

क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव कहा कि इस वर्ष योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ है जिसका अर्थ है की- धरती ही परिवार है। निश्चित ही हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है। श्री भार्गव ने कहा कि योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखने के साथ ही मन को शांति प्रदान करता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख ने सभी कर्मियों को योग, प्राणायाम, ध्यान का कराया और सभी प्रतिभागियों को नियमित ‘करे योग रहे निरोग’ के मंत्र को दैनिक जीवन में अपनाने पर पुरजोर दिया । हड़को के सभी कार्मिकों ने योग के विभिन्न आसनों के साथ योग को अपनाने का संकल्प लिया ।
योग सत्र में क्षेत्रीय कार्यालय के अशोक लालवानी, विवेक, बलराम सिंह चौहान, धर्मानंद, प्रताप, रविंद्र , वैशाली, कृतिका, मीरा एवं निखिल ने सार्थक प्रतिभागिता निभाई ।

शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का संयोजन है योग- धामी

0

देहरादून/ अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जागेश्वर धाम पहुंचकर प्रदेश में योग के ज़रिए धार्मिक पर्यटन को विकसित करते हुए नए विजन को दर्शाया है। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकास के नव रत्नों में शामिल किए गए तीसरे रत्न मानसखंड क्षेत्र को इस बार इस आयोजन के लिए चुना है।

*योग, ध्यान, अध्यात्म का केंद्र बनेगा जागेश्वर धाम*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विशेष पहल पर इस बार योग महोत्सव का आयोजन सुदूरवर्ती अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मानस मंदिर माला मिशन के जरिए सरकार कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों में विभिन्न सुविधाओं को विकसित कर रही है। इस योजना की शुरुआत जागेश्वर धाम से की जा रही है, जागेश्वर धाम को योग ध्यान एवं आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनाया जाएगा।

*ये हैं योग के पांच संयोजन*

मुख्यमंत्री धामी ने जागेश्वर धाम से योग के पांच संयोजन का भी जिक्र करते हुए कहा कि योग ज्ञान रूपी धरोहर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का संयोजन है। उन्होंने प्रदेशवासियों से उत्तराखण्ड को हर स्तर पर उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रतिदिन एक घंटा योग करने का संकल्प लेने का अह्वान किया। सीएम धामी ने कहा कि प्रतिदिन योग करें, सूरज उगने से पहले जगना होगा और खुद को बदलना होगा, जिससे दवाओं पर आने वाला व्यय भी कम होगा।

*सनातन संस्कृति का मूल आधार “वसुधैव कुटुम्बकम’’*

मुख्यमंत्री धामी ने सनातन संस्कृति का उल्लेख करते हुये कहा कि हमारी गौरवशाली सनातन संस्कृति का मूल आधार ’’वसुधैव कुटुम्बकम’’ है और यही हमारे देश की 140 करोड़ जनता का मूल संस्कार भी है, जो सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार का रूप मानता है। इसी सिद्धांत को केंद्र में रखते हुए इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ’’वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’’ तय की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेकों वैश्विक चुनौतियों और षड्यंत्रों का सामना करने के बावजूद भारत ने कभी भी मानवीय मूल्यों से हटकर आचरण नहीं किया और हमारी इस लोक कल्याणकारी अवधारणा का आधार हमारी संस्कृति है, जिसके मुख्य स्तंभों में से एक योग भी है। इसी वजह से योग आज दुनिया के करोड़ों लोगों की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है जो विश्व को भारतीय संस्कृति के साथ और अधिक प्रगाढ़ता से जोड़ने का काम कर रहा है।

योग व्यक्ति की मनोबल एकाग्रता, पढने की क्षमता को बढाने के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक तौर पर बनाता है मजबूत : रेखा आर्या

0

रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में किया गया 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने किया प्रतिभाग

देहरादून, योग भारत वर्ष की प्राचीन धरोहर, योग से तन व मन स्वस्थ्य होता है, साथ ही योग व्यक्ति की मनोबल एकाग्रता, पढने की क्षमता को बढाने के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनाता है।प्रधानमंत्री मोदी ने देश एवं विदेश में आज योग को एक नई पहचान दिलाई है।उक्त बातें आज 9वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहीं,जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों और खेल कार्यालय छात्रावास के खिलाड़ियों के साथ सम्मलित होकर योग किया। कहा कि इस वर्ष *योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम* के लिए योग’ है जिसका अर्थ है की- धरती ही परिवार है।निश्चित ही हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है।कहा कि योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखने के साथ ही मन को शांति प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हम सभी आभारी हैं,जिन्होंने भारतीय ऋषि परंपरा के उपहार योग को न केवल भारत में,बल्कि दुनिया में प्रतिष्ठित किया है।वहीं उन्होंने साथ ही इस दौरान विभिन्न बच्चों के साथ बातचीत कर उनका हालचाल जाना और खिलाड़ियो को सम्मानित भी किया।

खेल मंत्री ने कहा कि योग साधना हर उम्र के व्यक्ति के साथ-साथ विद्यार्थी जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसके माध्यम से तन और मन को स्वस्थ व शुद्ध रखा जा सकता है।योग के माध्यम से मनुष्य के जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है।योग ही एकमात्र ऐसी साधना है जिसका प्रयोग करने वाले साधक विद्यार्थी खुद में छिपी ऊर्जा को नए आयाम पर ले जाते हैं। योग विद्यार्थियों एवं व्यक्ति में मनोबल,एकाग्रता, पढने की क्षमता को तो बढाता ही है साथ ही शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत भी बनाता है।

खेल मंत्री ने साथ ही कहा कि योग विशेषकर विद्यार्थी जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। मन लगाकर योग साधना से हुए शारीरिक व मानसिक परिवर्तन का एहसास करते हुए उन्होंने कहा कि हम योग को अपनाकर संतुलित जीवन का निर्वहन कर सकते हैं। नियमित योगाभ्यास से जीवन एवं मानसिक क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि योग से जीवन में संतुलन कायम होता है तथा हमें अनेक प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि योग के साथ-साथ हमें अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखना चाहिए क्योंकि स्वच्छता में ही ईश्वर निवास करते है।

वही खेल मंत्री ने कहा कि योग सिर्फ आसन नहीं है बल्कि यह बिना किसी खर्च के फिटनेस व वैलनेस की गारंटी भी देता है। योग प्रात:काल में की जाने वाली क्रिया मात्र नहीं है बल्कि यह रोजमर्रा के कार्य को दक्षता व पूरी सर्तकर्ता के साथ करने की शक्ति भी है। रोग से निरोग होने का मार्ग योग है। यह हमारी सोच, कार्य करने की क्षमता, ज्ञान और समर्पण को बल देता है और हम बेहतर इंसान बनाने में मदद करता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज राजेश ममगाईं, संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट ,संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, संयुक्त निदेशक खेल एस. के. शार्की, सहायक निदेशक खेल एस. के. डोभाल ,खेल छात्रावास के खिलाड़ी सहित समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

दो द्विवसीय कलिंका देवी मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन

0

रुद्रप्रयाग- अगस्त्यमुनी विकास खण्ड के ग्राम दानकोट में ग्राम दानकोट में मां कलिंका मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का भब्य आयोजन किया गया। दो दिनो तक चले इस धार्मिक आयोजन मे प्रवासी ग्रामीणों सहित समस्त ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की।
तल्ला नागपुर क्षेत्र के कुण्डा दानकोट के दानकोट तोक में ग्रामीणो द्वारा मां कलिकां के मंदिर में माता की भब्य मूर्ति स्थापित की ग ई । मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में ग्रामीणों व आस पास के श्रद्वालुओं ने शिरकत की। ग्रामीण दिनेश बर्त्वाल ने बताया कि समस्त दानकोट वासियों के सहयोग से यह आयोजन सम्भव हो पाया। इस अवसर पर जेवेन्दर बर्त्वाल दिनेश बर्त्वाल योगम्बर बर्त्वाल पवन बर्त्वाल अरविंद बर्त्वाल नत्था सिंह रोहित पंकज सिंह सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद थे।

देश के बड़े बैंकों ने बदल दिए लॉकर चार्जेज के नियम, अब चुकानी पड़ेगी इतनी रकम

0

नई दिल्ली ,। बैंक लॉकर को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से नियमों में बदलाव कर दिया है। आरबीआई ने देश के सभी बैंकों को कस्टमर्स के साथ बैंक लॉकर के रिवाइज्ड एग्रीमेंट पर साइन कराने के डेडलाइन भी दी गई है, जोकि 30 जून है। जिसको लेकर भी बैंकों ने अपने लेवल पर काम शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर देश के सभी बैंकों ने अपने लॉकर के चार्ज में भी बदलाव किए हैं। प्रत्येक बैंक में लॉकर के चार्ज उसके साइज प्लेसमेंट के बेस पर अलग-अलग होते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कौन से बैंक ने अपने लॉकर के चार्ज कितने कर दिए हैं।
एचडीएफसी बैंक लॉकर चार्ज
वैल्यूएशन के हिसाब से देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक की बात करें तो यहां पर बैंक लॉकर के चार्ज 1350 रुपये से 20 हजार तक हो सकती है जोकि सालाना है। बैंक मैट्रोपॉलिटिन शहरों और शहरी इलाकों में साइज के हिसाब से अलग-अलग चार्ज ले रहा है। मिड साइज बैंक लॉकर का चार्ज 3000 रुपये और लार्ज लॉकर की फीसदी 7000 रुपये है। वहीं अगर कस्टमर्स को एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर्स की जरुरत है तो उसे 15 हजार रुपये सालाना चुकाने पड़ रहे हैं।
आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर चार्ज
देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक भी स्मॉल साइज से लेकर मिड साइज तक के लॉकर्स के लिए अलग-अलग चार्ज करता है। आंकड़ों पर बात करें तो स्मॉल साइज लॉकर्स के लिए बैंक 1200-5000 रुपये तक चार्ज कर रहा है। वहीं मिडियम साइज के लॉकर्स के लिए बैंक की ओर से 2500-9000 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं। लार्ज लॉकर्स के लिए बैंक 4000 रुपये से 9000 रुपये तक सालाना चार्च वसूल रहा है।
एसबीआई लॉकर चार्ज
देश के सबसे बड़े और 40 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स वाले सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कस्टमर्स को 3 साइज के लॉकर्स की फैसिलिट प्रोवाइड करा रहा है। इन तीनों तरह के लॉकर्स के चार्ज बिलकुल् अलग हैं। एसबीआई अपने शहर के में रहने वाले कस्टमर्स से 2000 रुपये और साथ में जीएसटी भी ले रहा है। वहीं रूरल और सेमीअर्बन इलाकों में रहने वाले कस्टमर्स से बैंक 1500 रुपये और जीएसटी साथ में वसूल कर रहा है।
केनरा बैंक लॉकर चार्ज
देश के एक और सरकारी बैंक ने अपने लॉकर चार्ज में बदलाव किया है। जी हां, इस बैंक का नाम केनरा बैंक है। बैंक सिर्फ लॉकर्र के लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज वसूल रहा है जोकि सिर्फ 400 रुपये है और जीएसटी का पेमेंट अलग से साथ में करना होगा। लॉकर को ऑपरेट करने पर लगने वाला सर्विस चार्ज 12 बार इस्तेमाल करने पर फ्री है। उसके बाद अगर आप लॉकर का यूज करते हैं तो 100 रुपये प्रति ऑपरेशन और जीएसटी का भुगतान करना होगा।

नव निर्मित सरदार पटेल भवन का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कोर्ट रोड़, देहरादून स्थित नव निर्मित सरदार पटेल भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने 112 कंट्रोल रूम, स्टेट वीडियो सर्विलेंस सेंटर का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पुलिस की ई-बीट एप्प, उत्तराखंड के नागरिकों हेतु सी.ई.आई.आर सेवा पोर्टल का शुभारंभ भी किया। आरक्षी नागरिक पुलिस, अन्तः कक्ष प्रशिक्षण विषय पुस्तिका का विमोचन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भवन के लोकार्पण के पश्चात अब पुलिस विभाग को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़गा। डायल 112 का क्रियान्वयन भी भवन से किया जा रहा है। जिससे आम लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सकेगा। राज्य सरकार पुलिस कार्मिकों के कल्याण तथा उनकी आवासीय एवं अनावासीय सुविधाओं की पूर्ति के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। हमने विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु धनराशि में बढोत्तरी करते हुये 45 करोड़ का प्राविधान किया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ई-बीट एप्प को पुलिस एवं आम जनता से सम्बन्धित विभिन्न सेवाओं के ऑनलाइन समाधान, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं पुलिस कार्यप्रणाली को पेपरलेस बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा राज्य सरकार उत्तराखंड पुलिस के विकास हेतु भविष्य में भी पर्याप्त बजट उपलब्ध कराएगी तथा केन्द्रीय योजनाओं से भी पुलिस विभाग को अधिकतम बजट उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी। सरकार उत्तराखण्ड पुलिस को स्मार्ट पुलिस बनाने की ओर अग्रसर है। हम पुलिस को और अधिक सशक्त एवं संवेदनशील, तकनीकी रूप से दक्ष बनाना चाहते हैं। राज्य सरकार पुलिस जवानों को आधुनिक उपकरण एवं शस्त्र उपलब्ध कराने के साथ-साथ कार्यालयों को भी हाईटेक किये जाने हेतु प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्तमान में राज्य में चारधाम यात्रा गतिमान है। जिसमें देश-विदेश से लाखों संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा को बेहतरीन तरीके से संचालित किया जा रहा है। राज्य सरकार और पुलिस चारधाम यात्रा को आमजन के लिये सुगम व सुरक्षित बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन के अनुरूप हम उत्तराखंड पुलिस को एक आधुनिक और स्मार्ट पुलिस बल बनाने के लिए निरंतर कार्य करे रहे हैं। इस “संकल्प” को पूर्ण करने में सभी जवान और अधिकारियों का साथ भी जरूरी है। उन्होंने कहा सम्पूर्ण देश में उत्तराखण्ड राज्य की पुलिस ने मित्रता, सेवा एवं सुरक्षा के रूप में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। अपने अथक प्रयासों से इस गौरवशाली सेवा को सुशोभित कर उत्तराखंड पुलिस की कर्तव्यनिष्ठ और मित्र पुलिस की छवि को हमेशा बरकरार रखेंगे।

जनपद चंपावत न केवल उत्तराखण्ड़ के लिए बल्कि सभी हिमालयी राज्यों के लिए एक आदर्श बनेगा : मुख्यमंत्री धामी

मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जा रहा चंपावत बनेगा हिमालयी राज्यों के लिए  आदर्श: मुख्यमंत्री – Dastak Times | National Hindi Magazine
देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जा रहा चंपावत न केवल उत्तराखण्ड के लिए बल्कि सभी हिमालयी राज्यों के लिए एक आदर्श बनेगा। चंपावत के विकास के लिए किए जा रहे इनोवेटिव प्रोजेक्टस देश के सभी पर्वतीय राज्यों और जिलों के लिए गाईडलाईन का काम करेंगी। चंपावत जिलें को मॉडल जिले के रूप में विकसित करने में लगे जिला प्रशासन के साथ ही सभी सम्बन्धित स्टेकहोल्डर्स को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में अभी तक हुए डॉक्यूमेन्टेशन को शत प्रतिशत धरातल पर उतारा जाए तथा इसकी निरन्तर निगरानी की जाय।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय भारत सरकार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद चम्पावत को “आदर्श जनपद चम्पावत” के रूप में विकसित किये जाने हेतु किये गये कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों के संबंध में अयोजित बैठक में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय भारत सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा चंपावत में जाकर तैयार की गई चंपावत की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप विकास की संभावना, साइंस एवं टेक्नोलॉजी के आधार पर विकास की संरचना पर अधारित Climate Adaptive Agriculture पुस्तिका का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की विभिन्न भौगोलिक स्थिति पर आधारित ऑनलाइन डैशबोर्ड, जनपद चंपावत के अंतर्गत चल रही विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति पर आधारित ऑनलाइन डैशबोर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने कहा इस तरह के ऑनलाइन डैशबोर्ड उत्तराखंड राज्य में बड़े स्तर पर भी विकसित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय से आए प्रतिनिधियों द्वारा चंपावत में जाकर किए गए कार्य, निश्चित ही चंपावत एवं उत्तराखंड के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों से परिपूर्ण चंपावत जिले के अनुरूप ही राज्य का विकास किया जाएगा। आगामी समय में चंपावत जिले के अंतर्गत कई बड़े प्रोजेक्ट को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने की योजना है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत को आदर्श जिले के रूप में विकसित करने में यूकोस्ट की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा संपूर्ण हिमालय राज्यों में उत्तराखंड आदर्श राज्य बने इस पर भी तीव्र गति के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा चंपावत प्राकृतिक सौंदर्य, स्वच्छ पर्यावरण एवं मंदिरों से आच्छादित है। इन्हीं सब में संभावनाएं खोज कर हमें विकास की नई ऊंचाइयों को छूना है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि साइंस एवं टेक्नोलॉजी के माध्यम से जनपद चंपावत के अंदर किस प्रकार विकास को स्थापित कर सकते हैं इस पर भी योजनाएं बनाई जाए। उन्होंने कहा कृषि, बागवानी, स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

महानिदेशक UCOST प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि चंपावत जिले में साइंस सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही संपूर्ण हिमालय राज्यों के लिए हिमालय नॉलेज कॉरिडोर को भी विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया यूकोस्ट निरंतर प्रत्येक विभागों के साथ समन्वय कर विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। प्रत्येक योजना का डॉक्यूमेंटेशन भी किया जा रहा है।

इस दौरान कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव श्रीमति राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आर. के सुधांशु, अतिरिक्त सचिव प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय डॉ प्रीति बेजल, श्री राहुल नायर, प्रो. आर.एम पंत, कुलपति, असम केन्द्रीय विश्वविद्यालय, वी.सी के माध्यम से जिलाधिकारी चंपावत श्री नरेंद्र सिंह भंडारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समाज को सुधारने में पुलिस की अहम भूमिका होती है। करोड़ों की संख्या में हमारे राज्य में पर्यटक अन्य राज्यों से आते हैं। ऐसे में पुलिस राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर काम करती है। उन्होंने कहा उत्तराखंड पुलिस को वर्तमान समय के साथ भविष्य के लिए भी खुद को तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा राज्य में पुलिस विभाग के उत्थान एवं आधुनिकीकरण के लिए सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध होकर निरंतर कार्य करती रहेगी।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सरकार निरंतर स्मार्ट पुलिस के मंत्र पर काम कर रही है। बीते वर्षों में पुलिस को आधुनिकता से जोड़ने के लिए कई कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में नवीन भवनों का निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें उसकी गुणवत्ता और समयावधि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सरदार पटेल भवन के लोकार्पित होने से उत्तराखंड पुलिस को एक बहुउद्देशीय कार्यालय भवन मिला है। सरकार पटेल भवन में परिक्षेत्रीय कार्यालय के अतिरिक्त यातायात निदेशालय, एस०डी०आर०एफ० प्रशिक्षण, अग्निशमन एवं आपात सेवा आदि कार्यालय शिफ्ट किये गये हैं। जिसमें लगभग 250 अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत हैं।

इस दौरान कार्यक्रम सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

सोमेश्वर में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन : बीते 9 वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने करा गरीबों का उद्धार : रेखा आर्या

0

अल्मोड़ा, भगवान सोमनाथ की नगरी विधानसभा सोमेश्वर में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद रेखा वर्मा व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य मौजूद रहीं,सांसद रेखा वर्मा व मंत्री रेखा आर्या ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सरकार की सफल गरीब कल्याणकारी नीतियों और राष्ट्र सर्वोपरि की सोच को जनसाधारण के समक्ष रखा गया।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि एक महिला पूरे समाज को शिक्षित करती है नारी तुम नारायणी सरकार की नीतियां महिला सशक्तिकरण हेतु बालिका आरक्षण 30% राज्य आंदोलनकारियों उचित सम्मान में 10 % आरक्षण एवम सरकार की दर्जनों गरीब/ जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के समक्ष रख कर भाजपा की सपष्ट नीतियो और राष्ट्र प्रेम की सोच को महान बताया।
और कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही जनसेवा एवं ग़रीब कल्याण के प्रति पूर्ण समर्पण भाव से अहर्निश कार्य करने वाला संगठन भी है। और माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्रमोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश की जनता ने वर्ष 2014 से लगातार भरोसा जताया है, और प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुफ्त खाद्यान्न योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं से जनता का उद्धार किया है! और कोरोना में मुफ्त टीके लगवा कर देश को एक नई जिंदगी दी है! और बीते नौ वर्षों में मा.प्रधानमंत्री जी ने देश को एक नई पहचान और दिशा दी है।

मंत्री रेखा आर्या ने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाएं जन-जन तक बढ़ाने की बात कही और साथ ही सभी से लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा |

सह प्रभारी व सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक युगपुरुष है जिन्होंने पिछले 9 वर्षों में देश में ऐसे ऐसे विकास कार्य किए हैं और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना जैसी विभिन्न अद्भुत योजनाओं का शुभारंभ किया हैं जिससे गरीबों को बहुत लाभ मिल रहा है और वह रोजगार चला जा रहा है, हमें 2024 में भी मिलकर माननीय प्रधानमंत्री जी को मजबूत करने में एकजुट होना होगा।

साथ ही सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” भी कार्यक्रम में सुनने का अवसर भी हजारों लोगों को एक मंच पर मिला।

इस दौरान अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा अल्मोड़ा जिला प्रभारी प्रदीप बिष्ट, कार्यक्रम के संयोजक महेश नयाल और सह संयोजक गीता जोशी जी , चारो मंडलो के मंडल अध्यक्ष, जिला महामंत्री ललित दोसाद,धर्मेंद्र बिष्ट,मंडल अध्यक्ष अंजली जोशी वंदना आर्य, पुष्पा भंडारी,लता पंत,कविता खर्कवाल,हेमा नेगी,निर्मला रावत,आशा बोरा,कविता अधिकारी भुवन जोशी राजिंद्र कैडा, विनोद पांडे, केवलानंद जोशी,चंदन भारती चंदन बिष्ट, भूपाल मेहरा,गजराज भाकुनी, नरेंद्र मोहन नयाल,आनद डंगवाल,कृपाल नयाल, कृपाल बिष्ट,रमेश पांडे, शंकर बिष्ट,गिरीश बोरा,धर्मेंद्र बिष्ट,शिवेंद्र बोरा,विनोद मेहरा, बहादुर सिंह बिष्ट, केवला नंद जोशी, प्रमोद कुमार गोविंद बिष्ट कृष्णा भंडारी,खड़क सिंह नेगी,राजन बोरा मोहन रमेला कमल बोरा दीवान बोरा उमेश बोरा कैलाश बोरा सुरेश बोरा,तनुज पांडे,शंकर मेहरा देवेंद्र मेहरा,पदम नेगी पंकज बजेली, मोहन राम,भूपिंदर रावत,बसंत कैडा,दलीप रोतेला, कमल गिरी सहित हजारों कार्यकरताओ उपस्थित रहे।

 

महापौर ने क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

टेलेंटेड खिलाड़ियों की निगम करेगा हर संभव मदद-अनिता ममगाई

ऋषिकेश, यूथ क्लब इन्द्रानगर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब आईडीपीएल क्लब ने अपने नाम किया। एक बेहद रोमाचंक मैच में आईडीपीएल की टीम ने इन्द्रा नगर की टीम को तीन विकेट से शिकस्त दी।

मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाईनल मैच में पहुंची महापौर अनिता ममगाई ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय हासिल कर मैच शुरू कराया। बेहद खुशनुमा माहौल में खेले गये शानदार फाईनल मैच मे अंत तक महापौर भी डटी रही। मैच के उपरांत पर उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को पुरूस्कार प्रदान किए।

इस दौरान महापौर ने कहा कि तीर्थ नगरी में खेल के क्षेत्र में अनेकों प्रतिभाएं है इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से वह तमाम होनहार खिलाड़ी उभर कर सामने आते हैं। उन्होंने नगर निगम की तरफ से टेलेंटेड खिलाड़ियों को हर संभव मदद की बात भी कही। इससे पूर्व आसमान में छाये घने बादलों के बीच पहले बल्लेबाजी करते हुए इन्दिरा नगर की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईडीपीएल की टीम लगातार गिरते रहे विकेटों के बावजूद अंतिम ओवर तक चले मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान एवं पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मोजूद रहे।