Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 545

मेजर जनरल मनोज तिवारी ने डीजीपी अशोक कुमार से की शिष्टाचार भेंट

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मेजर जनरल मनोज तिवारी, एडीजी रिकरूटमेंट यूपी एवं यूके द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की गयी ।

इस दौरान मेजर जनरल तिवारी द्वारा पुलिस महानिदेशक महोदय को भारतीय सेना की अग्निपथ स्कीम के तहत उत्तराखण्ड के बनबसा, रानीखेत और कोटद्वार में आयोजित होने वाली 03 भर्ती रैलियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में होने वाली भर्ती रैलियों में राज्य के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से युवा बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे l जिसमें भर्ती रैली के दौरान भीड नियंत्रण व अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु पुलिस बल नियुक्त किया जाना आवश्यक है l

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, श्री अशोक कुमार द्वारा पुलिस प्रबंधन के साथ समय से पुलिस बल की तैनाती हेतु आश्वस्त किया गया l

 

राहुल गांधी के जन्मदिवस पर गंगा पूजन कर किया दुग्धाभिषेक

ऋषिकेश, महानगर कांग्रेसजनों द्वारा राहुल गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर त्रिवेणी घाट पर मां गंगा का विधिवत पूजन कर उनकी दीर्घायु के लिए दुग्धाभिषेक किया।

प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा व कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि आज देश के युवा नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर पूरे देश प्रदेश में पूजा अर्चना कर उनकी दीर्घ आयु की कामना की जा रही हैं और आने वाले समय में भारत देश का नेतृत्व करेंगे और जो ये भाजपा सरकार ने पुरे देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है उसी में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से मोहब्बत को पूरे देश में लाने का काम किया है पूरे देश का युवा वरिष्ठ जन आने वाले समय में राहुल गांधी को देश का नेतृत्व शोपने का काम करेंगे ।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एवं राहुल शर्मा जी ने कहा कि हम गंगा मैया से राहुल गांधी जी की दीर्घायु व स्वस्थ होने की कामना करते हैं और जिस तरीके से राहुल गांधी जी गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगार युवा, छोटे व्यापारी, आम आदमी की आवाज लगातार उठा रहे हैं गंगा मैया उन्हें और शक्ति दे, और आज देश को राहुल गांधी की जरूरत है क्योंकि राहुल गांधी दूरदर्शी, सच्चे और ईमानदार व्यक्ति हैं वही देश को एक साथ लेकर आगे बढ़ा सकते हैं।

मौके पर महंत विनय सारस्वत, महिला नगर अध्यक्ष नीलम तिवाड़ी, राजकुमार तलवार, ललित मोहन मिश्र, प्रदीप जैन, राहुल शर्मा, रवि जैन, बैसाख सिंह पयाल, लल्लन राजभर, विक्रम भण्डारी, पार्षद भगवान पंवार, राधा रमोला, मधु जोशी, शकुंतला शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, प्यारे लाल जुगरान, राजेन्द्र कोठारी, परमेश्वर राजभर प्रवीण गर्ग, विनोद रतूड़ी, अशोक शर्मा, हरि सिंह नेगी, ओम पवार, सावित्री देवी, विपिन विश्वकर्मा, गौरव अग्रवाल, आदित्य झा, सूरज विशनोई आदि मौजूद थे ।

 

प्रधानमंत्री जी के 9 वर्ष के कार्यकाल में देश को मिली हैं कई सारी उपलब्धियां और योजनाएं : रेखा आर्या

अल्मोड़ा, प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अपनी सोमेश्वर विधानसभा के मजखाली मंडल स्थित काकड़ीघाट में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अभूतपूर्व 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आयोजित “टिफिन बैठक” में प्रतिभाग किया।कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें केंद्र की भाजपा सरकार के अभूतपूर्व 9 वर्ष की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया और देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन भोज ग्रहण किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर देशभर में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है और जनता के साथ सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जा रही है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली थीं और उनकी पुनः चुनावी जीत के बाद वे 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तब से इन 9 वर्षों में, भारतीय राजनीति और देश के विकास में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल के दौरान कई पहल की गईं,जिनमें से जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना, नई शिक्षा नीति आदि अनेक प्रमुख योजनाएं शामिल है। इनके अलावा नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक सुधारों की पहलों, घर घर तक बिजली पहुंचाना, हर घर नल, नई सड़को का निर्माण, नागरिकता संशोधन बिल, एकल भारत अभियान, देश की आंतरिक सुरक्षा और रक्षा में सुधार , आत्मनिर्भर भारत अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व के संबंध में कानूनी सुधार, देश के आंतरिक और बाह्य मामलों में नीतियों के संशोधन आदि कई अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियों भी शामिल है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इनके अलावा कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने, तीन तलाक से निजात दिलाना, भव्य राम मन्दिर का निर्माण, उज्जैन महाकाल का लोकार्पण, काशी विश्वनाथ गलियारे का निर्माण, नए संसद भवन का निर्माण आदि अनेक ऐसे ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। कहा कि आज देश ने अनेकों ऐसी उपलब्धियां इन 9 वर्षों के शासनकाल मे प्राप्त की हैं जिनको जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा केदार की धरती से 21 वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक कहा है। प्रदेश सरकार इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऐसी योजनायें बनाई जा रही हैं जिनसे हमारी सांस्कृतिक विरासत के साथ पर्यटन, योग-आयुष एवं आयुर्वेद को बढ़ावा मिलने के साथ ही हमारी आर्थिकी भी मजबूत होगी।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री भूपाल परिहार जी,मंडल महामंन्त्री श्री बालम सिंह करायत जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री बिशन सिंह कनवाल जी,जिला पंचायत सदस्य श्री धन सिंह रावत जी,जिला मंत्री श्री कन्नू शाह जी,जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री तारा सिंह परिहार जी,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती जानकी धौंडियाल जी,मंडल उपाध्यक्ष श्री रमेश कांडपाल जी,श्रीमती बिशना देवी जी,श्री हरीश सिंह परिहार जी,विधायक प्रतिनिधि श्री भुवन जोशी जी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री भूपाल सिंह मेहरा जी सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड मूल की महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शक्ति अवार्ड 2023 से सीएम धामी ने किया सम्मानित

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में लोकप्रिय कलाकार श्रीमती हिमानी शिवपुरी, श्रीमती आरुषि निशंक, श्रीमती बसंती बिष्ट, श्रीमती संगीता ढोडियाल , डॉ गीता खन्ना, सुश्री चित्रांशी रावत, सुश्री दिलराज कौर, डॉ अलकनंदा अशोक, डॉ रंजना अशोक तथा श्रीमती विभा कपूर सहित उत्तराखंड मूल की अन्य महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शक्ति अवार्ड 2023 से सम्मानित किया |

कार्यक्रम के दौरान गत 1 वर्ष की उपलब्धियो पर बात करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं | हमारे सभी विभाग अगले 10 वर्षों के रोडमैप पर गंभीरता से कार्य कर रहे हैं | हम पर्यटन, कृषि,बागवानी, होमस्टे के क्षेत्र में नई नीतियां एवं योजनाएं लाए हैं | अगले 5 वर्षों में उत्तराखंड की जीएसडीपी दुगनी हो, इसके लिए प्रत्येक वर्ष का एक लक्ष्य निर्धारित कर, उस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है |

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति का उत्तराखंड निर्माण तथा राज्य के विकास और प्रगति में बहुत बड़ा योगदान है | राज्य की मातृशक्ति को आगे बढ़ने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है | हमने राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 30% का क्षेतिज आरक्षण सुनिश्चित किया | हमने वर्ष 2025 तक 125000 महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है | मातृशक्ति हेतु हमने 1 वर्ष में 3 सिलेंडर निशुल्क रिफिल की योजना लागू कर दी है | हम होमस्टे को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिससे राज्य की महिलाओं को लाभ पहुंचेगा | हमारा प्रयास है कि मातृशक्ति को आगे आने के समान अवसर मिले |

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यूसीसी को सभी के हित के लिए लाया जा रहा है | हमें इसमें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है | मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अवैध अतिक्रमण को विधि के अनुसार ही हटाया जा रहा है |
उत्तराखंड वर्ष 2025 तक हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनने जा रहा है | हमारा राज्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कर रहा है | मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नकल माफिया को जड़ से समाप्त करने के लिए देश का सबसे कठोर कानून लागू किया गया है | युवाओं का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है | युवाओं ने हमारे इस निर्णय का स्वागत किया है| राज्य में इतने कठोर नकल विरोधी कानून के लागू होने से राज्य के युवाओ में एक नई आशा और ऊर्जा का संचार हुआ है | इस संबंध में हमें युवाओं तथा प्रदेशवासियों का अपार समर्थन मिल रहा है |

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार समावेशी विकास एवं संतुलित विकास के मूलमंत्र पर विश्वास करते हुए सभी क्षेत्रों के सतुंलित एवं समान विकास के लिए कार्य कर रही है। केदारनाथ व बदरीनाथ की तर्ज पर कुमायूं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन की कार्ययोजना पर कार्य हो रहा है। कुमाँऊ मण्डल में भी तीर्थस्थलों
के विकास एवं कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि केदारनाथ सहित हमारी संपूर्ण चार धाम यात्रा सफलतापूर्वक चल रही है | केदारनाथ धाम में प्रतिदिन तीर्थ यात्रियों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है | हमने केदारनाथ धाम सहित सभी धामों में तीर्थ यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं व्यवस्था की है |

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज तथा राज्यसभा सदस्य श्री कार्तिक शर्मा भी उपस्थित थे |

 

 

ऋषि मुनियों की सकारात्मक सोच से योग ने किया सेहत का कल्याण : आरजेएस पीबीएच वेबिनार

नई दिल्ली। अमृत काल का सकारात्मक भारत के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार 18 जून को आरजेएस पीबीएच और अध्यात्म योग संस्थान के संस्थापक डा.रमेश कुमार ने मेजबानी की। विश्व योग दिवस की थीम पर राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित किया।‌ इसमें मुख्य अतिथि डॉ ईश्वर बासव रेड्डी ने भारत सरकार के योग दिवस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
अध्यक्षीय वक्तव्य योगी कवि आचार्य प्रेम भाटिया ने दिया और स्वलिखित कविता के माध्यम से जागृति फैलाई।
वेबिनार में मेजबान आरजेएस के प्रेरणास्रोत अठ्ठासी वर्षीय श्री रामजग सिंह ने अपने स्वस्थ जीवन का राज सकारात्मक सोच के साथ योग को बताया।
मुख्य अतिथि डा.वासव रेड्डी
ने कहा की योग के कौशल और ज्ञान ने योग शिक्षकों की मांग को बढ़ा दिया है। इस समय 14 लाख योग शिक्षकों की आवश्यकता है। इस साल योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम जबलपुर में हो रहा है , जहां भारत के उपराष्ट्रपति ,आयुष मंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री 15 से 20000 लोगों के साथ योग करेंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 193 देश के प्रतिनिधियों के साथ योगाभ्यास करेंगे। भारत में दुर्गम स्थलों से लेकर योग सागरमाला और भारत माला, अमृत सरोवर के साथ-साथ हर आंगन योग के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही मेरे गुरु हैं जिनसे मैं बहुत कुछ सीखता हूं । मानव का मन स्वार्थ से भरा होता है ,जबकि योग हमें परमार्थ की ओर ले जाता है। उन्होंने योग को बढ़ावा देने के लिए आरजेएस पीबीएच और डा रमेश कुमार की तारीफ की।
इंटरैक्टिव सेशन में सकारात्मक भारत उदय आंदोलन के प्रथम सहयोगी सोमेन कोले ने धन्यवाद ज्ञापित किया।अशोक कुमार मलिक, लाफ्टर एंबेसडर कुलवंत राय और दुर्गा दास,सुमन‌ गुप्ता, प्रेमप्रभा झा आदि के सवालों का मुख्य अतिथि ने
संतोषप्रद जवाब दिया।

” आई आई टी उत्तीर्ण होने पर अभिभावकों में खुशी की लहर “

0

नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा के वार्ड नंबर 4 के निवासी मकान सिंह चौहान व श्रीमती राखी चौहान के पुत्र प्रियांशु चौहान द्वारा आई आई टी में चयन परीक्षा पास करने पर अभिभावकों सहित मां श्रीमती राखी चौहान एवं पिता मकान सिंह चौहान में खुशी की लहर है वहीं खांड खडवाल गांव निवासी वर्तमान वार्ड नंबर 2 नगर पंचायत गजा के अतुल खडवाल सुपुत्र सुरेन्द्र सिंह खडवाल ने जी GEE मेंस के लिए परीक्षा पास की है । प्रियांशु चौहान तथा अतुल खडवाल ने प्रारम्भिक शिक्षा नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक शिखर स्कालर्स एकेडमी गजा में अध्ययन किया है तथा उसके बाद दोनों छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय पौखाल के लिए कक्षा 6 में हुआ था वहीं से इंटर तक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने के बाद प्रियांशु चौहान ने सन् 2022-23 में सुपर 30 कोचिंग सेंटर देहरादून व अतुल ने सुपर 30 कोचिंग सेंटर अल्मोड़ा से एक साल की कोचिंग करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा पास की है । प्रियांशु चौहान इस सबका श्रेय अपनी मां व पिता को देते हैं उनकी मां गृहणी है तथा पिता गजा में रेडिमेड गारमेंट दुकान चलाते हैं।

विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया डा. कुसुम रानी नैथानी की दो पुस्तकों का विमोचन

0

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के कर कमलों द्वारा रविवार को यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर डॉ० कुसुम रानी नैथानी ‘डॉ० के० रानी ‘ के बिनसर पब्लिकेशन से प्रकाशित गढ़वाली बाल कहानी संग्रह ‘दाना सयाणों का किस्सा’ व श्वेतवर्णा प्रकाशन नई दिल्ली से प्रकाशित हिन्दी बाल कहानी संग्रह ‘पिंकी बनी जासूस ‘का विमोचन किया गया।
विधानसभा अध्यक्षा द्वारा ‘ दाना सयाणों का किस्सा’ व ‘पिंकी बनी जासूस ‘पुस्तक के प्रकाशन पर डॉ० नैथानी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। गढ़वाली भाषा में लिखी गई पुस्तक ‘दाना सयाणों का किस्सा’ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा की बच्चों के लिए क्षेत्रीय भाषा में अच्छे साहित्य की जरूरत है । उम्मीद है कि भविष्य में भी वे बच्चों के लिए अपनी बोली भाषा में उत्कृष्ट साहित्य का प्रकाशन करती रहेंगी। इस पुस्तक में उत्तराखंड की तैंतीस लोक कथाएं शामिल हैं ।
‘पिंकी बनी जासूस’ बाल कहानी संग्रह में बच्चों के लिए विभिन्न विषयों पर्यावरण, वन संरक्षण , अंधविश्वास निवारण एवं सामान्य जन जीवन से जुड़ी हुई तेईस कहानियां लिखी गई हैं । उनके द्वारा सरल भाषा में लिखी गई बाल कहानियों की विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रशंसा की गई ।
गढ़वाली भाषा में ‘दाना सयाणों का किस्सा’ बाल कथाकारा डॉ० कुसुम रानी नैथानी का यह तीसरा व हिंदी में ‘पिंकी बनी जासूस ’ पांचवां बाल कहानी संग्रह है। इनके द्वारा अब तक हिंदी में सात सौ से अधिक बाल कहानियां , पांच बाल कहानी संग्रह हिंदी में , तीन गढ़वाली में तथा एक बाल उपन्यास हिंदी में प्रकाशित हो चुका है।
शैलेश मटियानी उत्तराखंड राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार (2015), राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार(2016) एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान (2020) से सम्मानित भूतपूर्व प्रधानाचार्या डॉ० कुसुम रानी नैथानी बच्चों के लिए विगत पंद्रह वर्षों से पाक्षिक बाल समाचार पत्र ‘बालपक्ष’ का भी सफल संपादन कर रही हैं।उनके द्वारा लिखित कई कहानियां पुरस्कृत हो चुकी है।

 

जी-20 फाउण्डेशन लिट्रेसी एवं न्यूमरेसी प्रदर्शनी पुणे में उत्तराखण्ड की धूम

देहरादून, जी-20 फाउंडेशन लिट्रेसी एवं न्यूमरेसी प्रदर्शनी के दूसरे दिन विभिन्न महानुभावों द्वारा अवलोकन कर प्रदर्शनी की सराहना की गयी। श्रीमती अन्नपूर्णा देवी केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, श्री दीपक बसंत कुमार शिक्षा मंत्री पूणे सहित विभिन्न प्रदेशों के शिक्षा सचिवों एवं विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधियों द्वारा उत्तराखण्ड की प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी की प्रशंसा एवं सराहना की गयी।
शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के नेतृत्व में शिक्षा अधिकारियों एवं कार्मिकों का दल पूणे में एफ एल0 एन0 के सम्बन्ध में आयोजित बैठक एवं प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहा है। उत्तराखण्ड की प्रदर्शनी में मुख्य रूप से बच्चों के सर्वागीण विकास, राज्य द्वारा की गयी उपलब्धि एवं सिस्टम लेबर पर फोकस किया गया है। प्रदर्शनी में शिक्षकों द्वारा बनाये गये टी एल एम, विभिन्न नवाचार बालवाटिका, समर कैम्प, गतिविधि पुस्तिकारों, लोकल भाषा के में तैयार किए गए बरखा सीरीज (गढ़वाली, कुमाऊनी एवं जौनसारी) की अत्यधिक सराहना की जा रही है।
अपर राज्य परियोजना निदेशक डा. मुकुल कुमार सती द्वारा अवगत कराया गया कि उतराखण्ड द्वारा प्रदर्शनी में तैयार की गयी विभिन्न गतिविधियों की विभिन्न महनुभावो, शिक्षा सचिवों व समुदाय द्वारा अत्यधिक सराहना की गयी। वहीं उतराखण्ड देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने एन ई पी एवं बालवाटिका को सर्वप्रथम क्रियान्चित किया है। ऐसे में उत्तराखण्ड की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

उत्तराखण्ड की ओर से प्रदर्शनी में एम एम जोशी उप रा० परियोजना निदेशक, बी पी मैन्दोली स्टॉफ ऑफिसर, प्रद्युम्न रावत उप रा. परियोजना निदेशक, डा० के०एन ० बिजल्वाण सहायक निदेशक, योगेन्द्र नेगी समन्वयक, संदीप उनियाल समन्वयक, अम्बरीश बिष्ट, एपीएफ, प्रशान्त बर्तवाल रूम दू रीड, संदीप संम्पर्क फाउंडेशन उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 9 वर्षों में देश को दी एक नई पहचान और दिशा : रेखा आर्या

0

अल्मोड़ा, भगवान सोमनाथ की नगरी विधानसभा सोमेश्वर में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद रेखा वर्मा व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य मौजूद रहीं,सांसद रेखा वर्मा व मंत्री रेखा आर्या ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सरकार की सफल गरीब कल्याणकारी नीतियों और राष्ट्र सर्वोपरि की सोच को जनसाधारण के समक्ष रखा गया।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि एक महिला पूरे समाज को शिक्षित करती है नारी तुम नारायणी सरकार की नीतियां महिला सशक्तिकरण हेतु बालिका आरक्षण 30% राज्य आंदोलनकारियों उचित सम्मान में 10 % आरक्षण एवम सरकार की दर्जनों गरीब/ जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के समक्ष रख कर भाजपा की सपष्ट नीतियो और राष्ट्र प्रेम की सोच को महान बताया, और कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही जनसेवा एवं ग़रीब कल्याण के प्रति पूर्ण समर्पण भाव से अहर्निश कार्य करने वाला संगठन भी है। और माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्रमोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश की जनता ने वर्ष 2014 से लगातार भरोसा जताया है, और माननीय प्रधानमंत्री जी ने *प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुफ्त खाद्यान्न योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं से जनता का उद्धार किया है! और कोरोना में मुफ्त टीके लगवा कर देश को एक नई जिंदगी दी है! और बीते नौ वर्षों में मा.प्रधानमंत्री जी ने देश को एक नई पहचान और दिशा दी है।

मंत्री रेखा आर्या ने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाएं जन-जन तक बढ़ाने की बात कही और साथ ही सभी से लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा |

सह प्रभारी व सांसद रेखा वर्मा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक युगपुरुष है जिन्होंने पिछले 9 वर्षों में देश में ऐसे ऐसे विकास कार्य किए हैं और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना जैसी विभिन्न अद्भुत योजनाओं का शुभारंभ किया हैं जिससे गरीबों को बहुत लाभ मिल रहा है और वह रोजगार चला जा रहा है, हमें 2024 में भी मिलकर माननीय प्रधानमंत्री जी को मजबूत करने में एकजुट होना होगा।

साथ ही सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” भी कार्यक्रम में सुनने का अवसर भी हजारों लोगों को एक मंच पर मिला।

इस दौरान अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा अल्मोड़ा जिला प्रभारी प्रदीप बिष्ट, कार्यक्रम के संयोजक महेश नयाल और सह संयोजक गीता जोशी जी , चारो मंडलो के मंडल अध्यक्ष, जिला महामंत्री ललित दोसाद,धर्मेंद्र बिष्ट,मंडल अध्यक्ष अंजली जोशी वंदना आर्य, पुष्पा भंडारी,लता पंत,कविता खर्कवाल,हेमा नेगी,निर्मला रावत,आशा बोरा,कविता अधिकारी भुवन जोशी राजिंद्र कैडा, विनोद पांडे, केवलानंद जोशी,चंदन भारती चंदन बिष्ट, भूपाल मेहरा,गजराज भाकुनी, नरेंद्र मोहन नयाल,आनद डंगवाल,कृपाल नयाल, कृपाल बिष्ट,रमेश पांडे, शंकर बिष्ट,गिरीश बोरा,धर्मेंद्र बिष्ट,शिवेंद्र बोरा,विनोद मेहरा, बहादुर सिंह बिष्ट, केवला नंद जोशी, प्रमोद कुमार गोविंद बिष्ट कृष्णा भंडारी,खड़क सिंह नेगी,राजन बोरा मोहन रमेला कमल बोरा दीवान बोरा उमेश बोरा कैलाश बोरा सुरेश बोरा,तनुज पांडे,शंकर मेहरा देवेंद्र मेहरा,पदम नेगी पंकज बजेली, मोहन राम,भूपिंदर रावत,बसंत कैडा,दलीप रोतेला, कमल गिरी सहित हजारों कार्यकरताओ उपस्थित रहे।

 

वन विभाग रायपुर रेंज की टीम द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

देहरादून, जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान के तहत वन विभाग रायपुर रेंज की टीम द्वारा देहरादून के हाथीखाना चौक रायपुर से किददूवाला बालाजी मंदिर तक व लाडपुर आदि क्षेत्रों मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व रायपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राकेश नेगी के साथ प्रवीण रमोला, वी0डी0 जोशी, मोहब्बत चौहान, सरदार सिंह, गोरव डोभाल व अन्य स्टाफ द्वारा जोरदार तरीके से चलाया गया।
इस अवसर पर वन विभाग की टीम ने लोगो से पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ आसपास के क्षेत्रों में कूड़ा-करकट न फैलाने की भी अपील की।

प्रदेश में लड़कियों की बढ़ेगी शादी की उम्र, पैतृक संपत्ति में दिया जायेगा लड़कों के समान अधिकार

0

देहरादून, प्रदेश में सभी लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ सकती है, साथ ही उन्हें पैतृक संपत्ति में लड़कों के समान बराबरी का अधिकार दिया जा सकता है। इन दोनों ही मुद्दों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार कर रही विशेषज्ञ समिति गंभीरता से विचार कर रही है। समिति हलाला और इद्दत पर रोक लगाने वाले सुझावों का भी अध्ययन कर रही है। कुछ दिन पूर्व ही समिति की अध्यक्ष व सदस्यों ने नई दिल्ली में प्रवासी उत्तराखंडियों के साथ भी समान नागरिक संहिता के लिए संवाद किया था। जन संवाद में तकरीबन उसी तरह के सुझाव समिति को प्राप्त हुए जो बाकी प्रदेश से अलग-अलग क्षेत्रों में हुए जन संवादों में और ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से इकट्ठा किए गए थे।

इन सुझावों की संख्या करीब 2.31 लाख से अधिक है, जिनका समिति के सदस्यों ने गहन अध्ययन कर महत्वपूर्ण, जरूरी और प्रासंगिक सुझावों को छांटा है। अब इन सुझावों के आधार पर समिति ने ड्राफ्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूसीसी की समिति इस सुझाव पर भी गंभीरता विचार कर रही है कि राज्य में शादी का पंजीकरण अनिवार्य हो। साथ ही जो व्यक्ति शादी का पंजीकरण नहीं कराएगा तो उसे सरकारी सुविधाओं का लाभ न दिया जाए। नौकरीशुदा बेटे की मौत पर पत्नी को मिलने वाले मुआवजे में वृद्ध माता-पिता के भरण पोषण की जिम्मेदारी तय हो सकती है। समिति इस सुझाव पर भी गंभीरता से विचार कर रही है। यदि पत्नी पुनर्विवाह करती है तो पति की मौत पर मिलने वाले मुआवजे में माता-पिता का हिस्सा भी हो।

यदि पत्नी की मौत होती है, उसके माता-पिता का कोई सहारा नहीं है तो उनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की हो। इन सभी सुझावों पर भी समिति गहन मंथन कर रही है। समिति प्रदेश में हलाला और इदद्त पर रोक लगाने के सुझाव पर भी विचार कर रही है। इस्लाम में महिला को तीन तलाक देने के बाद दोबारा उसी और से विवाह करने की प्रक्रिया को निकाह हलाला कहते हैं। इसके अलावा राज्य में बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने और मुस्लिम महिलाओं को गोद लेने का अधिकार मिलेगा।

“जेहाद से हैं अनभिज्ञ तो क्या घास काट रहा है राज्य का खुफिया विभाग”: सूर्यकांत धस्माना

0

भाजपा के पास राज्य में जनता के हिसाब के लिए कोई जवाब नहीं इसलिए खेला जा रहा ध्रुवीकरण का खेल : सूर्यकांत धस्माना
‘मुख्यमंत्री बताएं कांग्रेस राज में बने भू कानून को किसने किया समाप्त’

‘डेमोग्राफी चेंज के लिए भाजपा ही सबसे बड़ी दोषी’

देहरादून, शुक्रवार को केदारनाथ दौरे में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के डेमोग्राफी चेंज के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश की सामाजिक संरचना के परिवर्तन के लिए उल्टा भारतीय जनता पार्टी की त्रिवेंद्र सरकार को ही दोषी ठहरा दिया। साथ ही कहा कि अगर राज्य में किसी भी प्रकार का जेहाद हो रहा है तो सरकार की खुफिया एजेंसियां क्या घास काटने के लिए रक्खी हुई हैं वो कार्यवाही क्यों नहीं करती ? मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वे राज्य में अमन शांति के लिए अपनी पार्टी के लोगों को संयमित भाषा में बयान देने के लिए प्रेरित करें और राज्य को मणिपुर न बनने दें।

अपने कैम्प कार्यलय में प्रेस से बातचीत करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि तिवारी सरकार ने सख्त भू कानून बना कर राज्य से बाहर के लोगों पर भूमि खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था और नगरीय सीमा में केवल 250 गज भूमि की अनुमति थी किंतु 2017 में राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद जब तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इन्वेस्टर मीट की तो निवेश का बहाना बना कर असीमित भूमि खरीद व उसके किसी भी प्रकार के भू उपयोग की छूट दे दी और उसके लिए अनुमति की अनिवार्यता समाप्त कर दी। श्री धस्माना ने कहा कि इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए धामी सरकार ने तो भू उपयोग के विपरीत किसी भी कार्य के लिए भूमि उपयोग की छूट कर दी जिसका परिणाम यह हुआ कि बाहरी राज्यों के धनपशुओं ने राज्य की अधिकांश कृषि भूमि औने पौने दामों में खरीद ली और पहाड़ों में अपने ऐशगाह और होटल रेसोर्ट बनाने के काम शुरू कर दिए और उनमें काम करने वाले भी बाहर से लाये जा रहे हैं जिसके कारण डेमोग्राफी परिवर्तित हो रही है।

श्री धस्माना ने कहा कि आज उत्तराखंड की सरकार को छह वर्ष से अधिक समय सत्ता में काबिज हुए बीत चुका है किंतु जनता से किये गए तमाम वादों के हिसाब का कोई जवाब भाजपा सरकार व भाजपा के पास नहीं है इसलिए अब उनके पास एक ही हथियार बचा है धार्मिक ध्रुवीकरण और इसीलिए प्रदेश में जानबूझ कर लैंड जिहाद और लव जिहाद जैसे बेमतलब के मुद्दे बनाये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि केदारनाथ में मुख्यमंत्री द्वारा गया बयान भी उसी कड़ी का हिस्सा है।

यूपीजेईए की केन्द्रीय कार्यकारणी की बैठक : सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति एवं सदस्यों की डीपी निस्तारण नहीं होने पर यूपीसीएल प्रबन्धन के खिलाफ किया गया आक्रोश व्यक्त

0

देहरादून, यूपीजेईए की केन्द्रीय कार्यकारणी की बैठक में यूपीसीएल के सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची प्रकरण में यूपीसीएल पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाये जाने एवं प्रोन्नति नहीं किये जाने पर यूपीसीएल प्रबन्धन के खिलाफ जमकर रोष जाहिर किया गया |

उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की केन्द्रीय कार्यकारणी की प्रथम बैठक शनिवार शाम को संगठन भवन माजरा में सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त नए पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया एवं यूपीसीएल से मनीष पांडे एवं यूजेवीएन से राकेश नेगी को केन्द्रीय कार्यकारणी सदस्य नामित करते हुए पद की शपथ दिलाई गयी।

बैठक में सदस्यों द्वारा मा०उच्च न्यायालय द्वारा दिनाँक09/06/2023 को यूपीसीएल के सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची प्रकरण पर दिए निर्णय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। सदस्यों द्वारा यूपीसीएल प्रबन्धन के बेवजह सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति नहीं किये जाने एवं सदस्यों की डीपी निस्तारण नहीं होने पर भारी आक्रोश व्यक्त किया गया।

केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द रावत ने नई कार्यकारणी की बधाई देते हुए सभी को संवर्ग के हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यूपीसीएल प्रबन्धन द्वारा संवर्ग के साथ सदैव ही भेदभाव किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन प्रतिनिधिमण्डल द्वारा कई बार प्रबन्धन से मुलाक़ात कर अधिशासी अभियंता के पदों पर प्रोन्नति की माँग की गयी पर प्रबन्धन द्वारा हर बार टालमटोल का रवैया अपनाया गया। प्रबन्धन को मा०उच्च न्यायालय द्वारा दिनाँक 31.03.2023 एवं 19.04.2023 के निर्णय से भी अवगत कराया गया एवं पुनः प्रोन्नति की माँग की गयी परन्तु प्रबन्धन द्वारा एसोसिएशन की माँग पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। अब दिनाँक 09.06.2023 को मा०उच्च न्यायालय द्वारा यूपीसीएल पर एक (01) लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है एवं समस्त आपत्तियों पर एक सप्ताह में निर्णय लिए जाने को कहा गया है। मा०न्यायालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अबकी बार समयावधि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा एवं इस आदेश का अनुपालन नहीं होने पर प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल व्यक्तिगत रूप से दिनाँक 23.06.2023 को न्यायालय में उपस्थित रहेंगे। केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब मा०उच्च न्यायालय द्वारा जब यूपीसीएल प्रबन्धन पर जुर्माना लगाया गया है अतः यूपीसीएल प्रबन्धन को निश्चित समयावधि में मा०उच्च न्यायालय के निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अग्रिम कार्यवाही कर अपनी भूल सुधार करनी चाहिए। साथ ही वर्षो से न्याय के लिए लड़ रहे यूपीजेईए के सदस्यों को न्याय प्रदान करना चाहिए।

केन्द्रीय उप महासचिव के डी जोशी ने कहा कि प्रबन्धन को हमेशा न्याय का तराजू सीधा पकड़ना चाहिए। प्रबन्धन को संगठन से सदैव संवाद कायम रखते हुए बिना किसी एक तरफ झुकाव के न्यायपूर्ण कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया की अबकी बार संवर्ग को न्याय दिलाने हेतु आर – पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें।

यूपीजेईए के संस्थापक अध्यक्ष एवं आजीवन संरक्षक जी एन कोठियाल ने नई कार्यकारणी को बधाई देते हुए सदैव विभागीय एवं संवर्ग हित में कार्य करने की सलाह दी।

विशेष आमंत्रित सदस्य रविन्द्र सैनी ने माँग करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों की वजह से निगम पर जुर्माना पड़ा है उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।

केन्द्रीय महासचिव पवन रावत ने कहा कि संवर्ग की अन्य विभिन्न मांगों पर प्रबन्धन द्वारा कई बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है जिनमें से कुछ मुख्य मांगों जैसे कि- अवर अभियंता से सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति किये जाना, सदस्यों की विभागीय जांचों का निस्तारण किया जाना, अवर अभियन्ताओं को पूर्व की भाँति दो वेतनवृद्धि दिए जाना, 4600 ग्रेड पे का लाभ 01.01.2009 से दिए जाने, अवर अभियंता का प्रोन्नति कोटा 58.33% किये जाने, सदस्यों को जीपीएफ एवं पेंशन सुविधा प्रदान किये जाने आदि पर चर्चा की गयी।

बैठक में आजीवन संरक्षक जे सी पंत, केन्द्रीय उपाध्यक्ष वी एस बिष्ट , केन्द्रीय उप महासचिव बबलू सिंह , प्रान्तीय अध्यक्ष यूपीसीएल-पिटकुल सुनील उनियाल प्रान्तीय अध्यक्ष यूजेवीएन अतुलकान्त शर्मा एवं प्रान्तीय महासचिव यूजेवीएन भूपेंद्र फर्त्याल आदि ने भी अपने विचार रखे।

बैठक का संचालन केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने किया। बैठक में प्रमोद भंडारी, राजीव खर्कवाल, मनोज कंडवाल, आर पी नौटियाल, विमल कुलियाल, नवनीत चौहान, विनीत गुप्ता, विकास कुमार , राहुल सोनकर, दिग्विजय रावत आदि मौजूद रहे।

जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट हुआ घोषित, वेबसाइट पर जाकर करे चेक

0

नई दिल्ली, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी की ओर आज यानी कि 18 जून 2023 को जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट सुबह 10 बजे घोषित किया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस एग्जाम में भाग लिया था वे ऑनलाइन माध्यम से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट आईआईटी गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर घोषित किया गया है। JEE Advanced Result देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। जेईई अडवांस्ड 2023 में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स यहां दिए गए बिंदुओं को फॉलो कर आसानी से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट घोषित होने के बाद लिंक एक्टिवेट हो जायेगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको मांगी गयी जानकारी जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा। अब आपका रिजल्ट एक नए पेज पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है। जेईई एडवांस रिजल्ट 2023 जारी होने के साथ आईआईटी गुवाहाटी की ओर से टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की कर दी गयी है। इसके अलावा उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक एवं कैटेगरी वाइज रैंकर्स की लिस्ट भी जारी की गयी है।

रैंक के अनुसार अभ्यर्थियों को टॉप संस्थानों में दाखिला दिया जाएगा। आपको बता दें इस वर्ष 1 लाख 90 हजार स्टूडेंट्स ने जेईई एडंवास की परीक्षा में भाग लिया था। जेईई एडवांस 2023 का आयोजन 4 जून को दो शिफ्ट में निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर किया गया था।

उच्च न्यायालय के निर्देश पर न्यायालय ऋषिकेश ने चलाया सघन स्वचछता अभियान चलाया

0

ॠषिकेश, उत्तराखण्ड़ उच्च न्यायालय के निर्देश पर न्यायालय ऋषिकेश के न्यायिक अधिकारी गण, अधिवक्ता गण, न्यायिक कर्मचारी गण के द्वारा एक सघन स्वचछता अभियान चलाया गया और विभिन्न स्थानों पर सफाई की गयी |

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय श्रीमती विजयलक्ष्मी विहान, अपर पारिवारिक जज श्रीमती ललिता सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्टे्ट भवदीप रावते, ने कहा कि उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल के निर्देश पर न्यायालय ऋषिकेश के बार एवं बेंच ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया और उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में स्वच्छता अभियान चलाया गया और समय समय पर चलता रहेगा |

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवान ने बताया उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आज तहसील परिसर, गौरा देवी चौक, नटराज चौक, पुराना रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, के आसपास ऋषिकेश के न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता साथियों के साथ सफाई अभियान चलाया गया और सभी लोगों को अपने घरों के आसपास सफाई कर सफाई कर्मचारियों को सहयोग करना चाहिए, और आज शहर के बीचों बीच जो कूड़े का पहाड़, गंगा जी के ऊपर खड़ा हो गया है माननीय उच्च न्यायालय संज्ञान लेकर इसे भी हटाने के आदेश करें जिसके हम सब अधिवक्तागण न्यायालय के आभारी रहेगें और ऋषिकेश के नागरिकों का बीमारी से बचाव होगा और हमारा शहर कूड़ा मुक्त होगा।
सफाई अभियान में अपर पारिवारिक जज श्रीमती ललिता सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्टे्ट भवदीप रावते, सचिव नरेश शर्मा, पूर्व सचिव बार राकेश सिंह मियां,”पार्षद” जय सिंह रावत, वरिष्ठ एडवोकेट शीशराम कंसवाल, लक्ष्मीप्रसाद सेमवाल, अतुल यादव जी, कृष्ण केशव शर्मा, प्रदीप वर्मा, मोहन पैन्यूली, देवेन्द्र सेमवाल, राज कौशिक, पूर्व सचिव खुशहाल सिंह कलूड़ा, अजय ठाकुर, सुनील नवानी, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, विजेन्द्र कोठियाल,भूपेन्द्र कुकरेती, शरद कुमार, आरती, बबीता, शैलेन्द्र सेमवाल, अभिषेक प्रभाकर, धर्मपाल, ज्योति, विक्रम, संजय, भूपेंद्र शर्मा, मनोज पंवार, सुनील पयाल, संजय उनियाल, स्वरूप सिंह खरोला, लाल सिंह मटेला,अशोक कुमार, रमन, संजय, सुजीत, राम अवतार, पवन कुमार, विशाल मणी चमोली, नवीन रतूड़ी, कमलेश कुमार, चन्दन राणा, हरीश राणा, सहित सभी न्यायिक कर्मचारी नवीन रावत,मनीष,विज्लवाण, विशाल, सुन्दर उनियाल आदि शामिल थे |

 

संकल्प लेकर स्वच्छता सप्ताह का समापन, पर्यावरण मित्रों को भी किया गया सम्मानित

टिहरी, नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़ा एकत्रीकरण करते हुए समापन पर स्वच्छता का संकल्प लिया गया | इस अवसर पर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती व अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान ने क्षेत्र के पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। स्वच्छता सप्ताह के अंतिम दिवस पर पुलिस चौकी गजा में नगर पंचायत के सभी कार्मिक, पर्यावरण मित्र, व्यापार सभा के सदस्य सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग , राजस्व विभाग कर्मचारी, पुलिस चौकी गजा के पुलिस कर्मी होमगार्ड जवान एकत्रित हुए और वहां से पूर्व निर्धारित योजना के तहत कालेज रोड पर सफाई की गई । सफाई अभियान में कूड़ा एकत्रीकरण किया गया जो कि निस्तारण हेतु कूडा घर में डाला गया।

समापन पर उपस्थित सभी लोगों ने सफाई का संकल्प लिया तथा पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान तहसीलदार गजा रेनु सैनी पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नौटियाल व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दिनेश प्रसाद उनियाल राजेन्द्र सिंह खाती गजेन्द्र सिंह खाती रमेश नौटियाल अजय सिंह मान सिंह चौहान लखन पाल सिंह महेश सिंह गजे सिंह विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य कु.रमा सुरेश मोहन डोगरा धन सिंह उनियाल सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। समापन अवसर पर नगर पंचायत की ओर से जलपान कराया गया ।