Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 539

डीएम ने दिए रजिस्ट्रार को नोटिस देते हुए वेतन रोकने के निर्देश

0

पौड़ी। सरकारी भूमि और परिसंपत्ति का विवरण नहीं दिए जाने से नाराज डीएम पौड़ी ने उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्व विद्यालय भरसार(थलीसैंण) के रजिस्ट्रार को नोटिस देते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए है। मंगलवार को सरकारी भूमि और परिसंपत्तियों से अतिक्रमण हटाएं जाने को लेकर डीएम ने पौड़ी मुख्यालय में अफसरों की बैठक ली। इससे पूर्व हुई बैठक में डीएम ने सभी सरकारी महकमों से परिसंपत्तियों का विवरण देने को कहा था। विवरण उपलब्ध न कराएं जाने के बाद डीएम ने कार्रवाई करने को कहा। बैठक में डीएम डॉ आशीष चौहान ने सभी विभागीय अफसरों को निर्देश दिए कि अपनी-अपनी भूमि एवं परिसंपत्ति का ठीक से आंकलन कर उसे पंजिका में दर्ज करें। परिसंपत्ति आकलन का काम बेहद सावधानीपूर्वक किया जाए। ताकि किसी भी दशा में गलत विवरण दर्ज ना हो। डीएम ने कहा कि परिसंपत्ति विवरण का सप्ताह में विभागीय अधिकारी घोषणा पत्र भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां सरकारी भूमि पर कब्जे हैं , उसकी रिपोर्ट दें। नगर निकायों को डीएम ने कहा कि जो भूमि कांजी हाउस व कूड़ा डंपिंग जोन के लिए वन विभाग से ली गई हैं, उसे अपने नाम पर करवाएं। डीएम ने साफ किया कि सरकारी भूमि को संभालने के लिए सभी विभाग दायित्वधारी हैं। इस बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे, सीडीओ अपूर्वा पाण्डे, एडीएम ईला गिरी, एसई लोनिवि पीएस बृजवाल, एसई जल संस्थान पीके सैनी, सीईओ डॉ आनंद भारद्वाज, ईई लोनिवि धन सिंह कुटियाल, जिला समाज कल्याण अफसर विनोद उनियाल आदि मौजूद रहे।

बूथ लेवल कार्यकर्ताओं ने किया प्रधानमंत्री मोदी से संवाद’

0

दुनिया के लोकप्रिय नेता से जमीनी स्तर पर कार्य करने का मार्गदर्शन सौभाग्य : महेंद्र भट्ट

देहरादून, मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से संवाद स्थापित किया। इस दौरान देवभूमि से डा हिमानी वैष्णव के सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने विपक्ष की तुष्टिकरण व हमारी संतुष्टिकरण की योजनाओं का फर्क जनता में पहुंचाने की बात कहीं। राजधानी के सर्वे चैक स्थित आइडीटीसी ऑडिटोरियम में हुए मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रदेश पदाधिकारियों ने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बूथ सशक्तिकरण की बारीकियों को समझा। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ता को पार्टी की सबसे मजबूत ताकत बताया। उन्होंने कहा कि आप सरकारी योजनाओं की जानकारी तो जनता तक पहुंचाते ही हैं साथ ही उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी सरकार तक पहुंचाते हैं। उज्ज्वला योजना भी कार्यकर्ताओं से आई जानकारियों का परिणाम हैं। यूसीसी को संवैधानिक मान्यता से लेकर, तीन तलाक एवं विपक्षी एकता को भ्रष्टाचार की गारंटी बताने समेत तमाम राष्ट्रीय मुद्दों पर सबका मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बात करतें हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि हमें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता का जमीनी स्तर पर कार्य करने को लेकर मार्गदर्शन मिला हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी 270 मंडलों व बूथों पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं से सरकारी योजनाओं व संगठनात्मक कार्यशैली के संबंध दी गई पीएम की जानकारियों को गांठ बांधकर रखने का आह्वाहन किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के संवाद ने प्रत्येक कार्यकर्ता में नए उत्साह व ऊर्जा संचार किया है। पीएम की इस दौरान सभी विषयों को लेकर विस्तार से दी गईं जानकारी सभी कार्यकर्ताओं के लिए बूथ सशक्तिकरण में बेहद मददगार साबित होने वाली हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री का प्रेरणादायक उद्बोधन हम सबके लिए आगे जन संवाद स्थापित करने में बेहद मददगार साबित होने वाला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी तुष्टिकरण योजनाओं के मुकबले हमारी संतुष्टिकरण योजनाओं ने देशवासियों के जिंदगी में आमूलचूल परिवर्तन किया हैं। उन्होंने मोदी जी के समान नागरिक कानून देश में लागू करने की पैरवी का स्वागत करते हुए शीघ्र ही उनकी कही बात के अनुशार प्रदेशवासियों को इस कानून की सौगात देने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान, चमोली जनपद भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष डा हिमानी वैष्णव ने मोदी जी से संवाद करते हुए सवाल पूछा कि तुष्टिकरण एवं संतुष्टिकरण की योजनाओं को किस तरह जनता के बीच ले जाना है। इसके जवाब में मोदी जी ने कहा, देश में विपक्षी तुष्टिकरण नीति के कारण एक बड़ा वर्ग जाति, क्षेत्र धर्म विशेष के लोग तरक्की की दौड़ में पीछे रहते हुए सिर्फ वोट बैंक बनकर रह गए हैं। हमें ऐसे लोगों के बीच अपनी जनकल्याणकारी की जानकारी व उन्हे लाभार्थी बनाने का प्रयास करना है ताकि उनका भ्रम टूटे और तुष्टिकरण एवं संतुष्टिकरण के अंतर को समझते हुए वे भी राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ सके। इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, प्रदेश कार्यालय प्रभारी कौस्तुभानंद जोशी, आशा नौटियाल, सिद्धार्थ अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

सराहनीय प्रयास : यात्रा मार्ग प्रतिदिन चलने वाले घोड़े-खच्चरों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण

0

रुद्रप्रयाग, श्री केदारनाथ यात्रा 2023 अपने चरमोत्कर्ष पर है तथा यात्रा की रीढ़ माने जाने वाले घोड़े-खच्चरों को प्रदान की जा रही पशुचिकित्सा सेवाओं एवं यात्रा मार्ग पर अश्व कल्याणार्थ अन्य सुविधाओं हेतु पशुपालन विभाग एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में किए जा रहे सराहनीय नवीन प्रयास चर्चा का विषय हैं। यात्रा में यात्री परिवहन एवं माल ढुलान हेतु बड़ी संख्या में घोड़े-खच्चरों का प्रयोग किया जाता है। यात्रा में प्रयुक्त होने वाले घोड़े-खच्चरों की स्वास्थ्यरक्षा एवं अश्वकल्याण संबंधी अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु पशुपालन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व से ही कमर कस ली गई थी। इस वर्ष विभाग द्वारा अपनी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं जिनके सुखद परिणाम भी आ रहे हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अशोक कुमार ने अवगत कराया है कि घोडे़-खच्चरों के संचालन हेतु इस वर्ष शासन द्वारा एस.ओ.पी. निर्धारित की गई है जिसका पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है, जिसमें यात्रा ट्रैक की अधिकतम क्षमता भी निर्धारित की गई हैै। पशुपालन विभाग द्वारा केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग गौरीकुण्ड, लिनचोली एवं केदारनाथ में अस्थाई पशु चिकित्सालय संचालित किए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों को पशुचिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही प्रतिदिन मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। घोड़े-खच्चरों हेतु गत वर्ष मात्र 4 पशुचिकित्सकों को नियुक्त किया था जबकि इस वर्ष विभाग द्वारा कुल 7 पशुचिकित्सक एवं 5 पैरावेट यात्रा मार्ग पर पशुचिकित्सा उपलब्ध कराने एवं पशुओं के स्वास्थ्य जांच हेतु नियुक्त किए गए हैं। सोनप्रयाग, श्री केदारनाथ एवं लिनचोली में एक-एक पशुचिकित्सक तथा यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में 04 पशुचिकित्सक तैनात किए गए हैं जिनके द्वारा 24 घंटे पशु चिकित्सा सुविधा उपलबध करवाने के साथ ही पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का भी अनुपालन करवाया जा रहा है। जिला पंचायत द्वारा यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण एवं विनियमन किया जा रहा है तथा यात्राकाल में नियमों का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व ही विभाग द्वारा विगत वर्षों के अनुभव के आधार पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई थी। यात्रा मार्ग पर तैनात पशुचिकित्सकों को तकनीकी रूप से अधिक दक्षता प्रदान करने के दृष्टिगत उन्हें आईटीबीपी एवं ब्रुक्स इंडिया के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा 07 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही यात्रा-पूर्व ही जनपद के विभिन्न अश्व बाहुल्य क्षेत्रों में पशुस्वास्थ्य एवं पशुबीमा हेतु लगभग 15 शिविरों का भी आयोजन किया गया जिनमें पशुस्वामियों को पशुस्वास्थ्य, पोषण एवं पशुकल्याण के संबंध में जागरूक किया गया।
यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा पशुकल्याण एवं पशुचिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। स्वयंसेवी संस्था पीपल फाॅर एनिमल्स के द्वारा यात्रा मार्ग पर तैनात पुलिस कर्मियों, पशुचिकित्सकों तथा सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त के अतिरिक्त विश्वविख्यात स्वयंसेवी संस्था ब्रुक्स इंडिया की विशेषज्ञ अश्व-चिकित्सा टीम द्वारा भी गौरीकुंड में अश्ववंशीय पशुओं के उपचार में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। यात्रा मार्ग में घोडे-खच्चरों पर किसी भी प्रकार की क्रूरता ना हो, एवं अनावश्यक रूप से मार्ग पर दौड़ाया ना जाए इसके नियंत्रण हेतु प्रथम बार यात्रा मार्ग पर 30 सदस्यीय म्यूल टास्क फोर्स का गठन कर तैनात किया गया है। म्यूल टास्क फोर्स के जवानों को विभागीय पशुचिकित्सा अधिकारियों द्वारा एवं स्वयंसेवी संस्था ब्रुक्स इंडिया की विशेषज्ञ टीम द्वारा यात्रा-पूर्व ही प्रशिक्षित किया गया है।
विभागीय पशुचिकित्सकों द्वारा 24 घंटे पशुचिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाते हुए सोनप्रयाग में 444, गौरीकुंड में 1721, लिनचोली 398 एवं केदारनाथ में 327 घोड़े-खच्चरों सहित यात्रा मार्ग पर कुल 2890 पशुओं का उपचार कर उनकी प्राणरक्षा की जा चुकी है। प्रथम बार सभी घोड़े-खच्चरों की ग्लैण्डर्स जांच भी करवाई गई है। यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों को इनडोर सुविधा सहित बेहतर पशुचिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु वृहद इनफर्मरी हेतु सोनप्रयाग में भूमि का चयन कर लिया गया है तथा वहां अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही गतिमान है ताकि निर्माण संबंधी कार्यवाही प्रारंभ करवाई जा सके।
घोड़े-खच्चरों को ठंडा पानी पीने से होने वाले कोलिक रोग से बचाव हेतु यात्रा मार्ग के 18 स्थानों पर गीज़र युक्त गर्म पानी की चरहियां संचालित की जा रही हैं जिनकी देख-रेख म्यूल टास्क फोर्स के जवानों के सुपुर्द की गई है तथा घोड़े-खच्चरों को रूकवा कर पानी पिलवाया जा रहा है। गर्म पानी की चरहियां का रख-रखाव जल संस्थान एवं उरेडा द्वारा किया जा रहा है तथा सुलभ इन्टरनेशनल संस्था द्वारा चरहियों की सफाई व्यवस्था देखी जा रही है।
साथ ही प्रतिदिन यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ परीक्षण भी किया जा रहा है जिसमें अनुपयुक्त पाए गए कुल 300 घोड़े-खच्चरों को यात्रा से निरुद्ध किया जा चुका है तथा कुल 213 घोड़े-खच्चर मालिकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही तथा पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कुल 16 प्राथमिकी भी दर्ज की गई हैं।
श्री केदारनाथ यात्रा 2023 में अश्व-कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों की जिलाधिकारी स्तर से लेकर सचिव पशुपालन स्तर तक एवं मा. पशुपालन मंत्री द्वारा भी निरंतर निगरानी की जा रही है। प्रशासन एवं विभागीय प्रयासों का ही परिणाम है कि इस वर्ष यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की मृत्युदर में उल्लेखनीय कमी आई है। यात्रा के प्रथम 60 दिनों में विगत वर्ष में 194 घोड़े-खच्चरों की मृत्यु के सापेक्ष इस वर्ष 90 पशुओं की ही मृत्यु हुई है। यात्रा मार्ग पर अश्व-कल्याण हेतु प्रशासन एवं विभिन्न विभागों का मूल लक्ष्य भी यही है कि घोड़े-खच्चरों की मृत्यु दर न्यूनतम रखते हुए यात्रा को घोड़े-खच्चरों के साथ तीर्थ यात्रियों के लिए भी सुगम बनाया जा सके जिससे यात्रि श्री केदारनाथ से सुखद अनुभव एवं स्मृतियां लेकर जाएं।

सनसनीखेज लूट का पुलिस ने किया खुलासा, वाहन समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार

0

यूएस नगर (रुद्रपुर), पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये सनसनीखेज ढंग से लूटी गई कार का खुलासा कर दिया और लूटे हुये वाहन समेत 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया। मंगलवार दोपहर को पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पकड़े गये लुटेरों से पूछताछ में पता चला कि एक व्यक्ति को रंजिशन सबक सिखाने के लिए लूटी गई कार का उपयोग किया जाना था।

इसी माह 18 जून को कार स्वामी ने थाना सितारगंज में मुकदमा दर्ज कराया कि वह 17 जून की रात पीलीभीत से अपनी कार संख्या यूपी 25 डीआर 1433 से घर रुद्रपुर रहा था। कटंगरी मोड़ के पास पहुंचने पर उनकी गाड़ी से आगे चल रही बिना नम्बर की गाड़ी के चालक ने अचानक अपनी गाड़ी उसकी गाड़ी के आगे रोक दी और उसमें बैठे 4 लोगों में से 2 लोग गाड़ी से उतरकर उसकी कार के बोनट के आगे आये तथा एक ने बोनट पर चढक़र तमंचा दिखाया। उन्होंने बताया कि दूसरे व्यत्तिफ़ ने दरवाजा खोलने को कहा। जिससे उसने कार का लॉक खोल दिया। दोनों ने उसे कार से उतार दिया। कार में उसका लैपटॉप ,कंपनी का पर्स जिसमें आवश्यक कार्ड,कपड़ों की ट्राली बैग एवं मोबाइल फोन थे को लूट कर ले गये । एसएसपी ने बताया कि एसपी क्राइम व एसपी सिटी के पर्यवेक्षण में टीमें गठित की गयी। टीम ने घटनास्थल के आसपास व अन्य सम्भावित स्थानों के लगभग 500 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगालें ।
फुटेज में उत्तफ़ लूट की घटना में सफेद रंग की टाटा सफारी कार की पहचान हुई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अमरदीप सिंह उर्फ सोनू पुत्र जसविन्दर सिंह निवासी ग्राम मकरोई थाना बहेडी ,मो- इल्मान पुत्र खतीब अहदम निवासी ग्राम गुना जवाहर फरीदपुर थाना बहेड़ी व मनप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र मलकीत सिंह निवासी ग्राम गरीब पुरा थाना बहेड़ी को ग्राम गरीबपुरा में मनप्रीत उर्फ गोपी के घर से आगे खेत में बने गोदाम से गिरफ्रतार किया । उनके कब्जे से लूटी गयी कार बरामद की गई। मनप्रीत सिंह से एक अदद तमंचा 315 बोर , 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में मनप्रीत ने बताया कि उसकी व सुलेमान की किच्छा निवासी एक व्यत्तिफ़ से रंजिश चल रही है। वह व्यत्तिफ़ हम लोगों को मारने की फिराक में है। उस व्यत्तिफ़ को सबक सिखाने को घटना को अन्जाम देने के लिये एक गाड़ी की आवश्यकता थी।
17 जून की शाम वह सभी पुन: बहेड़ी में मिले और फिर से पूरी योजना बनायी। जिसके मुताबिक ऐसे वाहन की तलाश में लग गये जिसमें अकेला व्यत्तिफ़ बैठा हो। जहानाबाद रोड से एक गाड़ी का पीछा किया जिसमें एक अकेला व्यत्तिफ़ बैठा था। जिसका पीछा कर एकान्त में बंगुल पुल के पास उसका वाहन लूट लिया। एसएसपी ने खुलासा में लगी टीम की पीठ थपथपाई। इस दौरान एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ किच्छा ओपी शर्मा मौजूद थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल भूपेन्द्र सिंह बृजवाल,एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट, एसआई विक्रम सिंह धामी, एसआई चन्दन सिंह बिष्ट,एसआई इन्दर सिंह डैला, एसआई संजय बोरा, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र यादव, कमल नाथ गोस्वामी- अशोक बोरा, जाकिर आदि थे। इसके अलावा एसओजी से एसआई भुवन जोशी- भुपेन्द्र आर्य, पंकज बिनवाल भी शामिल थे।

उत्तराखंड शासन ने 14 तहसीलदारों को एसडीएम के पद पर दी पदोन्नति, आदेश हुये जारी

0

देहरादून, उत्तराखंड शासन ने 14 तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर (एसडीएम) के पद पर पदोन्नति किया है। इस संबंध में सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी कर दिए हैं। पदोन्नति पाये

14 नए एसडीएम में यशवीर सिंह, विपिन चन्द्र पन्त, अमृता शर्मा, चन्द्रशेखर, नीलू चावला, मंजू राजपूत, मुकेश चन्द्र रमोला, श्रेष्ठ गुनसोला, पूनम पन्त, नवाजिश खलीक, आशीष चन्द्र घिल्डियाल, शालिनी मौर्य, मनजीत सिंह गिल, अबरार अहमद के नाम शामिल हैं।

कावड़ यात्रा मार्ग के साथ पार्किग स्थलों पर साइनेज, स्वच्छता एवं पेयजल आदि का हो कारगर प्रबंध

0

देहरादून।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) हरिद्वार में कांवड़ यात्रा-2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में जन-प्रतिनिधियों, शासन के उच्चाधिकारियों एवं जिला स्तर के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय गहन समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कावड़ मेला आरंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थायें समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। श्रद्धालु अपने मन-मस्तिष्क में देवभूमि का अच्छा सा संदेश लेकर अपने गन्तव्य को जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा साफ-सफाई की ऐसी व्यवस्था बनाई जाये कि हर दो-दो घण्टे में शौचालयों आदि की सफाई की जाये, जिसके लिये सम्बन्धित की जिम्मेदारी निर्धारित की जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्किंग स्थलो पर जहां आवश्यकता हो इण्टरलांकिंग टाइल्स लगाई जायें ताकि पार्किंग में कीचड़ न हो तथा गाड़ियों के फंसने की समस्या पैदा न हो। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि जो भी सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं, उनकी नियमित मॉनिटरिंग हो ताकि जहां पर भी ऐसी कोई घटना सामने आती है, जिस पर सुरक्षा आदि की दृष्टि से तुरन्त निर्णय लेना है, उस पर दु्रत गति से निर्णय लिया जाये तथा वहां पर बिल्कुल भी ढिलाई न बरती जाये।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कावड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। सभी सम्बन्धित अधिकारी अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा एवं सजगता से करे। कावड़ यात्रा मार्ग पर तथा पार्किग स्थलों पर साइनेज प्रकाश एवं स्वच्छता आदि को भी कारगर व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत जो एडवाइजरी बनाई गई है, उसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। कांवड़ यात्रा सुव्यवस्थित हो इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, जिसमें शासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं कांवड़ मेले से संबंधित जिलों के अधिकारी शामिल किये जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ मेला अवधि में हरिद्वार में कांवड़ मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण प्रमुख सचिव  आर.के. सुधांशु करेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्किंग स्थलों में पेयजल की पूर्ण व्यवस्था रखी जाए। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर साइनेज की पूर्ण व्यवस्था हो। कांवड़ पटरी पर विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था हो। वन क्षेत्र में जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु चेतावनी बोर्ड लगाये जाएं। कांवड़ मेला के दौरान यात्रा रूटों का पूरा चार्ट दिया जाए। भण्डारे एवं लंगर के लिए हाइवे से दूरी पर स्थान चिन्हित किये जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कांवड़ मेले के दौरान पर्वतीय जनपदों में आवश्यक सेवाओं एवं सामग्रियों को भेजने के लिए कोई परेशानी न हो। होटलों एवं दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा की जाए। स्थानीय स्तर पर लोगों को आवागमन में अधिक परेशानी का सामना न करने पड़े।
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में अधिकारियों से नीलकण्ठ महादेव की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द रखने के निर्देश दिये। बैठक में हिलबाई पास रोड को खोले जाने का प्रकरण भी सामने आया। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज ही हिलबाईपास को खोले जाने के सम्बन्ध में एनओसी जारी की जाये ताकि हिलबाई पास की मरम्मत आदि का कार्य यथासमय पूरा कर लिया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कांवड़ यात्रा की समयावधि, विभिन्न राज्यों से आने वाले कांवड़ियों का क्या अनुपात है, कावंड़ यात्रा के क्या-क्या नियम रहेंगे, कांवड़ मार्गों का विवरण, वैकल्पिक मार्गों का विवरण, कांवड़ यात्रा की क्या-क्या चुनौतियां हैं, रोड़ीबेलवाला, बैरागी कैम्प सहित पार्कों में की गयी व्यवस्था, कावंड़ यात्रा के सफल संचालन के लिये नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, सरकारी तथा गैर सरकारी प्रमुख स्टेक होल्डर, कांवड़ यात्रियों की सुविधा हेतु क्या-क्या व्यवस्थायें की जा रही है, कांवड़ मेले की दृष्टि से स्वास्थ्य, नगर निगम, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण आदि विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी हरिद्वार  धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कांवड़ मेले के लिए 60 हजार वाहनों की क्षमता के लिए 13 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। इसके अलावा विशेष परिस्थितियों के लिए 03 अतिरिक्त पार्किंग स्थल आरक्षित हैं। उन्होंने कांवड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में आगे बताया कि कावंड़ मेले के लिये 2720 से अधिक शौचालय, 640 से अधिक यूरेनल तथा मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिये 1200 से अधिक सफाई कार्मिक तैनात किये जा रहे हैं तथा आवश्यकता पड़़ने पर यह संख्या और बढ़ाई जायेगी। उन्होंने बैठक में स्वास्थ्य सम्बन्धी तैयारियों की जानकारी देते हुये बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 21 स्वास्थ्य कैम्प लगाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सभी अस्पतालों में हर तरह के इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कांवड़ मेले की एसओपी का उल्लेख करते हुये बताया कि कोई भी कांवड़ 12 फीट से ऊंची नहीं होगी, कांवड़िये कोई भी ऐसी सामग्री अपने साथ लेकर नहीं चलेंगे, जिससे नुकसान पहुंचने की संभावना हो तथा व्यापारी बन्धु भी इस तरह की कोई भी सामग्री की बिक्री नहीं करेंगे तथा कांवड़ियों को निर्धारित ध्वनि प्रदूषण के नियमों का पालन करना होगा।  इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कानून एवं व्यवस्था के प्रश्न पर कहीं पर भी कोई समझौता नहीं किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कांवड़ मेले से सम्बन्धित सारी व्यवस्थायें 30 जून तक पूरी कर ली जायेंगी। बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को कांवड़ मेले के संचालन के लिये बनाई गयी व्यवस्था के सम्बन्ध में बताया कि कांवड़ मेले को 12 सुपर जोन, 32 जोन तथा 134 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसके पूरे संचालन के लिये पांच नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं।
बैठक में प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेट्रोल, डीजल, गैस, खाद्य सामग्री आदि का कांवड़ मेले की दृष्टि से रिजर्व स्टॉक रखना, वन विभाग के क्षेत्र में जंगली जानवरों से रक्षा के लिये टीम गठित करना, आपदा प्रबन्धन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थायें, एनएसएस, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि की सहायता लेना, रेलवे तथा रोडवेज की व्यवस्थायें, विभिन्न स्थानों में कावंड़ियों को राहत देने के लिये स्पेंक्लर स्थापित करना आदि की जानकारी देते हुये उस पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
समीक्षा बैठक में सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक  मदन कौशिक,  आदेश चौहान,  प्रदीप बत्रा, सु ममता राकेश, पूर्व विधायक लक्सर  संजय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष  संदीप गोयल,  गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री  तन्मय वशिष्ठ ने भी कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  किरण चौधरी, मुख्य सचिव डॉ0 एस0एस0 सन्धु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी,  आनन्द वर्द्धन, प्रमुख सचिव   आर.के.सुधांशु, सचिव मुख्यमंत्री  विनय शंकर पाण्डेय, सचिव डॉ आर0 राजेश कुमार,, एडीजी लॉ एण्ड आर्डर, एडीजी इंटलीजेंस, आयुक्त गढ़वाल मण्डल  सुशील कुमार, आईजी गढ़वाल मण्डल  के0एस0 नगन्याल, मुख्य विकास अधिकारी  प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)  बीर सिंह बुदियाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एमडीडीए का बड़ा कदम : आढ़त बाजार होगा शिफ्ट, जल्द आएगा कैबिनेट में प्रस्ताव

0

आढ़त बाजार की शिफ्टिंग होने जाम से मिलेगी निजात, फर्राटा भर सकेंगे वाहन

देहरादून, जाम की स्थिति से जूझ रहा दून कोलेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कई तरह से प्लान बनाकर समस्या से निजात दिलाने की कवायद में लगा है, अब शहर को डी-कंजेस्ट करने की दिशा में एमडीडीए बड़ा कदम उठाने जा रहा है। दरअसल, शासन के वित्त विभाग से हरी झंडी के बाद प्राधिकरण के आढ़त बाजार शिफ्टिंग के प्रस्ताव को धामी कैबिनेट में लाने की तैयारी हो रही है। राज्य मंत्रिमंडल की मुहर लगते ही शहरवासियों को बड़ा तोहफा मिलना लगभग तय है।

जनपद के सबसे व्यस्तम क्षेत्र सहारनपुर चौक से लेकर प्रिंस चौक तक सड़क के बेहद संकरा होने के कारण यहां गाड़ियों की रफ्तार मानो थम सी जाती है। यहां जाम की मुख्य वजह आढ़त बाजार ही है। सड़क संकरी होने और सुबह शाम कमर्शियल वाहनों की लोडिंग-अनलोडिंग के कारण यहां जाम लगता है। आने वाले दिनों में 24 मीटर तक होगी सड़क की चौड़ाई इसके साथ ही हरिद्वार बायपास पर कबाड़ी बाजार के पास यहां की दुकानें शिफ्ट होंगी |

एमडीडीए बीते एक दशक से इस बाजार की शिफ्टिंग के लिए प्रयासरत रहा है। इस बाजार की शिफ्टिंग का सबसे पहला प्रस्ताव तत्कालीन उपाध्यक्ष आर मीनाक्षी सुंदरम के समय आया। तब व्यापारियों के साथ कई दौर की वार्ता भी हुई, व्यापारी भी राजी हुए लेकिन बजट की कमी के चलते तब मामला लटक गया।

 

अब, एमडीडीए के वीसी वंशीधर तिवारी के प्रयासों से यह योजना लगभग 10 साल बाद तेजी से आगे बढ़ रही है। सूत्रों का कहना है कि प्राधिकरण ने बीते दिनों इसका प्रस्ताव शाषन में वित्त विभाग को भेजा था जहां से अब इसे मंजूरी मिलने की जानकारी सामने आई है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट में रखने की तैयारी चल रही है। जनपद के सहारनपुर चौक के इस बॉटल नेक के खुलने से काफी राहत मिलेगी जैसा कि पूर्व में चकराता रोड का बॉटल नेक खुलने से लोगों को राहत मिली है। विदित हो कि पटेलनगर में नए बाजार का लेआउट भी बनकर तैयार हो गया है।

एमडीडीए ने सरकार से जमीन की कीमत करीब 222 करोड़, लैंडयूज परिवर्तन के 33 करोड़ और साढ़े तीन करोड़ रुपये के करीब रजिस्ट्री स्टांप शुल्क पर छूट भी मांगी है। इसी को कैबिनेट में मंजूरी दी जानी है। कैबिनेट से मंजूरी के बाद इस सड़क पर बार बार जाम की स्थिति से जनता को राहत मिलेगी |

वन दरोगा की शारीरिक माप को दक्षता परीक्षा 27 जून (कल) क़ो नहीं होगी

0

देहरादून, उत्तराखंड़ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा की शारीरिक माप के लिये दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया, वन दरोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी है।

आयोग के सचिव एसएस रावत के मुताबिक अपरिहार्य कारणों से वन दरोगा की 27 जून से होने वाली शारीरिक मापजोख व दक्षता परीक्षा अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित की गई है। जल्द ही नई जानकारी वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

आईडीपीएल में सेवारत रहे कर्मचारियों को एक जुलाई से आवास खाली करने विद्युत व जल संयोजन काटने का विरोध, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में दिया धरना

0

ॠषिकेश, आईडीपीएल में सेवारत रहे कर्मचारियों को जबरन आवास खाली करने अथवा एक जुलाई से विद्युत सयोंजन व जल संयोजन काटने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस जनों व आईडीपील निवासियों ने तहसील ऋषिकेश परिसर में धरना दिया व उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को विभिन्न मांगों के लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मेरी जिलाधिकारी देहरादून से वार्ता हुईं जिसमें उन्होंने विद्युत सयोजन न काटने को कहा क्योंकि आमजन को मूलभूत जरूरतों से महरूम करना न्यायचित नहीं है ये आईडीपीएल निवासियों की ये लड़ाई इंसानियत को जिंदा रखने की लड़ाई है आज केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं और केंद्र ने आईडीपीएल को राज्य सरकार को सौप दिया है राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती हैं की बीच का रास्ता निकालकर समस्या का निवारण करें।
हरीश रावत ने कहा की सरकारें भाजपा व कांग्रेस की हो सकती है परन्तु सरकार अमानवीय नहीं हो सकती हरीश रावत ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर शासन व प्रशासन द्वारा विद्युत सयोजन काटे गए तो हम सब कांग्रेस जन मिलकर इसका विरोध करेंगे व उपवास करेंगे।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री 2019 के लोकसभा चुनावों में देश की जनता से वादा करते हैं की आजादी के 75वे साल के अमृत काल में वर्ष 2022 तक इस देश में एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसका अपना घर के नहीं होगा वहीं दूसरी ओर आईडीपीएल के अन्दर वहा वर्षो से रहने वाले लोगों को दुगलकी फरमान जारी कर उनके घर छीनने का काम किया जा रहा है यहां इस सरकार की कथनी और करनी में फर्क है हम सभी कांग्रेस जन हर हाल में आईडीपीएल के लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई में समलित हैं।

मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, राजपाल खरोला, दीप शर्मा, मोहित उनियाल, कृरपाल सरोज, ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, नीलम तिवारी, अंशुल त्यागी, मनीष शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, ललित मोहन शर्मा, भगवान पंवार, जगत सिंह नेगी, गुरविंदर सिंह, राधा रमोला, रामेश्वरी चौहान, एचएन सिंह, सुनील कुटलेहडिया, महन्त विनय सारस्वत, सन्नी प्रजापति, जितेंद्र पाल पाठी, सिंह राज पोसवाल, एडवोकेट राजेश मोहन, खुशाल सिंह, कांता प्रसाद कंडवाल, अभिनव सिंह मलिक, रमा शंकर, अशोक शर्मा,अजय कुमार, विजय राणा, एमएच सावरी, जगत प्रसाद, कनहिया प्रसाद, आर एस यादव, सुकमारी सिंह, सारिका, नीलम चंदानी, उर्मिला गुप्ता, विमला रौथान, सरूती देवी, सुमित्रा बिष्ट, नंदनी भंडारी, कृष्णा, सरोजनी थपलियाल, अशोक शर्मा, रमेश चौहान,जया डोभाल, आदि आईडीपीएल के सैकड़ों लोग उपस्थित रहें |

 

 

खराब मौसम के चलते भाजपा की 4 लोकसभा स्तरीय रैली स्थगित

‘रुड़की में होगी पूर्व निर्धारित समय पर रैली, घर घर संपर्क पर फोकस करेगी पार्टी’

देहरादून, भाजपा ने राज्य में खराब मौसम की चेतावनी के चलते हरिद्धार को छोड़ शेष सभी लोकसभा स्तर की रैलियों को स्थगित कर दिया है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने रैली स्थगन के चलते हासिल अतिरिक्त समय में घर घर संपर्क अभियान को अधिक सफल बनाते हुए सरल एप पर उपस्थिति दर्ज़ कराने के निर्देश दिये हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के हवाले से विस्तृत बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रीय महा जनसम्पर्क अभियान के तहत 27 से 30 जून के मध्य सभी 5 लोकसभा स्तर पर रैलियों का आयोजन प्रस्तावित था।| लेकिन मौसम विभाग की मानसून को लेकर जारी चेतवानी एवं खराब मौसम की आशंका के मद्देनजर टिहरी,पौडी गढ़वाल, अल्मोड़ा एवं नैनीताल लोकसभा की रैलियों को स्थगित कर दिया गया है । वहीं हरिद्धार लोकसभा के अंतर्गत 28 जून को रुड़की में होने वाली रैली अपने नियत समय शाम 4 बजे ही आयोजित होगी जिसे पार्टी प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट एवं पूर्व मुख्यमंत्री सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक संबोधित करेंगे | साथ ही उन्होने बताया कि स्थगित होने वाली रैलियों के संबंध में शीघ्र ही नयी तारीखों का ऐलान किया जाएगा |
श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं आह्वान किया हैं कि रैली स्थगित होने के बाद घर घर संपर्क अभियान को शेष समय मे पूरी ताकत से पूरा करना है। साथ ही सरल एवं नमो एप पर उसकी अधिक से अधिक उपस्थिती दर्ज़ करानी है ।

आपातकाल था भारत के इतिहास का काला दिन, जनता के अधिकारों को छीन, देश पर थोपा गया आपातकाल : रेखा आर्या

0

‘कार्यकर्ता केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाए अंतिम व्यक्ति तक-रेखा आर्या’

‘कैबिनेट मंत्री ने प्रबुद्ध सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में भरा जोश,कहा लोकसभा चुनाव में जीतेंगे फिर से पांचों सीटें’

टिहरी, प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या टिहरी गढ़वाल जनपद पहुंची जहां उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में 48वें आपातकाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम एवं महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व वंदेमातरम के साथ कर शुरू हुआ।साथ ही इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री रेखा आर्या का स्वागत किया गया।इस दौरान उन्होंने सभी सत्याग्रहियों को नमन किया,जिन्होंने भीषण यातनाएं सहने के बाद भी आपातकाल का विरोध किया,और लोकतांत्रिक मूल्यों की आस्था को संजोकर रखा।कहा कि निश्चित ही 25 जून, 1975 आपातकाल,भारत के इतिहास का वह काला दिन था जब इंदिरा गांधी ने भारत की जनता के अधिकारों को छीन, देश पर आपातकाल थोपा था।उस समय लोकतंत्र का समर्थन करने वालों को प्रताड़ित किया गया था और देश की आजादी को खतरे में डालने वाले ऐसे अपराधों पर एक नजर डालने से युवा पीढ़ी के लिए इसका अर्थ समझना आसान हो जाएगा।

साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में देश के समग्र विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की वजह से वैश्विक स्तर पर भारत को एक नई पहचान मिली है।उन्होंने कहा कि आज इन 9 वर्षों के कार्यकाल में देश ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किये हैं।आज विदेशों में भी भारत की ख्याति बढ़ी है।

साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में सरकार सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर काम कर रही है।आज अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं।उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए।

वहीं लोकसभा चुनावों को लेकर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते है।आगामी चुनावों में हम पुनः पांचों की पांचों सीटें जीतेंगे और कमल खिलाएंगे।इसके लिए हमसबको अभी से तैयारी करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री राकेश नौटियाल जी,प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी जी,विधायक घनसाली श्री शक्ति लाल शाह जी,पूर्व विधायक श्री विजय सिंह पंवार जी,जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुनीता जी,चंबा ब्लॉक प्रमुख श्रीमती शिवानी जी,कार्यक्रम संयोजक श्री सुशील बहुगुणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री पंकज बरवाण जी,चंबा मंडल अध्यक्ष श्री परमवीर पंवार जी,मंडल अध्यक्ष श्री गोपीराम चमोली जी,श्री सुधीर बहुगुणा जी,श्री रमेश रतूड़ी जी,श्री ऋषि भट्ट जी,श्री जयेंद्र पंवार जी,श्री दिनेश सेमवाल जी सहित पार्टी पदाधिकारी और ज्येष्ठ -श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।