Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 48

सूबे में होगी देवभूमि उद्यमिता विकास संस्थान की स्थापना : डॉ. धन सिंह रावत

0

-युवाओं को उद्यम से जोड़कर विकासित भारत के संकल्प को करेंगे पूरा

-कहा, गुजरात और उत्तराखंड के बीच चलेगा स्टूडेंट व टीचर्स एक्सचेंज प्रोग्राम

अहमदाबाद/देहरादून, उत्तराखंड़ के उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में उद्यमिता कौशल विकसित करने में ‘देवभूमि उद्यमिता योजना’ अहम भूमिका निभा रही है। छात्रों की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने व उन्हें उद्यम से जोड़ने के लिये शीघ्र ही देवभूमि उद्यमिता विकास संस्थान की स्थापना की जायेगी। राज्य में नवाचार, शोध और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये गुजरात और उत्तराखंड के बीच स्टूडेंट व टीचर्स एक्सचेंज प्रोगाम संचालित किया जायेंगा।
यह वक्तव्य सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अहमदाबाद में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा आयोजित इंप्रेसारिओ स्टार्ट-अप समिट-2025 में बतौर मुख्य अतिथि कही। डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद (ईडीआईआई) के संयुक्त प्रयासों से देवभूमि उद्यमिता योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं ने उद्यमिता कौशल के गुर सीखकर देश के लिये एक मॉडल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में छात्र-छात्राओं ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट बनाकर उन्हें बाजार में उतारा है, जो छात्र उद्यमिता के क्षेत्र में प्रदेश के लिये बड़ी उपलब्धि है। डॉ. रावत ने कहा कि राज्य में उद्यमिता, नवाचार, शोध कार्य और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिये शीघ्र ही देवभूमि उद्यमिता विकास संस्थान की स्थापना की जायेगी, जिसमें ईडीआईआई अहमदाबाद का सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के माध्यम से युवाओं को उद्यम और आध्यात्मिकता से जोड़कर विकास का नया मॉडल तैयार किया जायेगा, जो विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक साबित होगा। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में नवाचार, शोध और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के अनुरूप गुजरात और उत्तराखंड के बीच स्टूडेंट व टीचर्स एक्सचेंज प्रोगाम संचालित किया जायेंगा। इसके लिये शीघ्र ही ठोस रोड़मैप तैयार किया जायेगा।
कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार ने कहा कि बिजनेस आइडिया को विश्वास, कौशल और जूनून के साथ ही उद्यमिता में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि समस्याएं विचार, समाधान और स्टार्टअप के लिये अवसर प्रदान करती है। इसलिये युवाओं को घबराना नहीं चाहिये। वहीं अहमदाबाद के सुरेन्द्रनगर से विधायक और उद्यमी प्रकाश बरमोरा ने कहा कि आइडिया छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि इसमें विश्वास करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि विकास के सामाजिक उत्तरदायित्व और मूल्य भी आवश्यक है। इस अवसर पर भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के महानिदेशक डॉ. सुनील शुक्ला ने कहा कि उद्यमिता के इकोसिस्टम विकास के लिये ईडीआईआई हमेशा तैयार है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार के सहयोग और देवभूमि उद्यमिता संस्थान की स्थापना किये जाने की घोषणा पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत का आभार जताया।
इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ईडीआईआई कैम्पस में 50 स्टार्ट अप इकाईयों की प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में एक-एक स्टार्टअप का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत मेंटर्ड और विकसित पांच स्टार्ट-अप द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा उत्तराखंड सत्य प्रकाश सिंह, सहायक निदेशक एवं नोडल देवभूमि उद्यमिता योजना डॉ. दीपक पाण्डेय, डॉ. राजेश उपाध्याय, डॉ. मुकेश पाण्डेय उपस्थित रहे। इसके अलावा उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग गुजरात के निदेशक दिनेश गुराव, ज्वादंट कमिश्नर उद्योग आर.डी. बरहट, ईडीआईआई के डॉ. अमित द्विवेदी, डॉ. सत्या आचार्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अहमदाबाद में कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने किया अस्पतालों व स्कूलों का भ्रमण :

सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने अहमदाबाद प्रवास के दौरान आज गांधीनगर में विभिन्न अस्पतलों व शिक्षण संस्थानों का भ्रमण किया। डॉ. रावत ने गांधीनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अडालज का भ्रमण कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड, औषधि केन्द्र का निरीक्षण कर विभिन्न स्वास्थ्य प्रणालियों का अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होंने चिकित्सकों व मेडिकल स्टॉफ से मिलकर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके उपरांत डॉ. रावत गुजरात आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने कॉलेज के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर शिक्षा, शोध और नवाचार को लेकर चर्चा की।

हाथ मिलाकर, पीठ थपथपाकर सीएम को शाबाशी

0

शानदार बाॅंडिन्ग, छोटे भाई ऊर्जावान मुख्यमंत्री जैसे शब्दों का प्रयोग

राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा

अहम फैसले लेने और उन्हें लागू करने पर संतुष्टि जाहिर

शीतकालीन यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शानदार बाॅंन्डिग गुरूवार को भी दिखी। प्रधानमंत्री को जब जहां मौका मिला, वह मुख्यमंत्री को शाबासी देते, प्रोत्साहित करते हुए दिखाई दिए। भाषण खत्म कर मुख्यमंत्री जैसे ही प्रधानमंत्री के करीब पहुंचे, तो पहले तो उन्होंने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। बाद में मुख्यमंत्री की पीठ भी थपथपा दी।
एक के बाद एक महत्वपूर्ण फैसले लेने और उन्हें अमल में लाने के मुख्यमंत्री के अंदाज को शीर्ष स्तर पर पसंद किया जा रहा है। चाहे समान नागरिक संहिता हो या राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, प्रधानमंत्री के स्तर पर मुख्यमंत्री को भरपूर शाबासी मिली है। अब शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयास पर प्रधानमंत्री संतुष्ट नजर आ रहे हैं। अपने संबोधन में उन्होंने इसका बार-बार जिक्र भी किया। उन्होंने शीतकालीन यात्रा के उत्तराखंड से जुडे़ आर्थिक पहलु को रेखांकित करते हुए इसे अभिनव पहल बताया। साथ ही, इसके लिए मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को धन्यवाद भी दिया।
अपने संबोधन की शुरूआत में मुख्यमंत्री के लिए प्रधानमंत्री ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वह गौर करने वाले रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री को छोटा भाई और ऊर्जावान मुख्यमंत्री कहते हुए संबोधित किया। उन्होंने अपनी केदारनाथ यात्रा का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार बढ़िया काम कर रही है।

कभी मुस्कराए, कभी विनम्रता से जोड़े हाथ
हर्षिल की जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्षेत्रवासियों के जबरदस्त उत्साह के दर्शन भी हुए। कार्यक्रम में कई बार मोदी-मोदी के नारे गूंजे। इस पर प्रधानमंत्री कई बार मुस्कराए। कई बार उन्होंने विनम्रता से हाथ जोड़ लिए। पारंपरिक परिधान और टोपी पहने प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कई आंचलिक शब्दों का इस्तेमाल भी किया।

पीएम मोदी ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

0

-प्रधानमंत्री ने की ‘घाम तापो’ के तौर पर की उत्तराखंड विंटर टूरिज्म की ब्रांडिंग

-कॉरपोरेट जगत, फिल्म इंडस्ट्री, योग साधक, युवा लें विंटर टूरिज्म का अनुभव

उत्तरकाशी (मुखबा), उत्तराखंड़ के लिए बारामासी पर्यटन गतिविधियां बेहद जरूरी, हर सीजन में पयर्टन रहे ऑन, एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखवा और हर्षिल से उत्तराखंड में शीतकालीन तीर्थाटन और पयर्टन की जोरदार ब्रांडिंग की है। प्रधानमंत्री ने तीर्थयात्रियों, पर्यटकों से लेकर कॉरपोरेट और फिल्म उद्योग तक को विंटर सीजन में उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया। पीएम ने उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म की ब्रांडिंग ‘घाम तापो टूरिज्म’ के तौर पर की है।

हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले बीते दिनों माणा में हुए हिमस्खलन में दिवंगत लोगों के प्रति दुखरू व्यक्त किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की यह भूमि, आध्यात्मिक ऊर्जा से औत प्रोत है। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड से अपना आत्मीय लगाव, व्यक्त करते हुए कहा कि वो जीवनदायनी मां गंगा के शीतकालीन गद़्दी स्थल पर अपने परिवारजनों के बीच पहुंचकर धन्य महसूस कर रहे हैं,
प्रधानमंत्री बोले कि मां गंगा की कृपा से ही उन्हें दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला। मां गंगा के आशीर्वाद से ही वो काशी पहुंच सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने कहा था कि मां गंगा ने ही उन्हें काशी बुलाया है। प्रधानमंत्री ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि उन्हें कुछ महीने पहले अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने उन्हें गोद ले लिया है, अब अपने बच्चे के प्रति मां गंगा का दुलार ही है कि वो आज खुद मुखवा गांव पहुंच पाए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो हर्षिल की धरती पर आकर, अपनी दीदी भुलियों को भी याद कर रहे हैं, क्योंकि वो उन्हें हर्षिल की राजमा और अन्य लोकल प्रॉडक्ट भी भेजती रहती हैं।

बन रहा उत्तराखंड का दशक :

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले जब वो बाबा केदार के दर्शन के लिए आए थे तो बाबा के दर्शन के बाद उनके मुंह से अचानक ही भाव प्रकट हुआ कि ये दशक उत्तराखंड का होने जा रहा है। ये भाव भले ही उनके थे, लेकिन इसके पीछे सामर्थ देने की शक्ति बाबा केदार की थी। अब बाबा के आशीर्वाद से ये शब्द धीरे- धीरे सच्चाई में बदल रहे हैं। ये दशक अब उत्तराखंड का बन रहा है। उत्तराखंड की प्रगति के लिए, नए – नए रास्ते खुल रहे हैं, जिन आकांक्षाओं को लेकर उत्तराखंड का जन्म हुआ था, उत्तराखंड नित नए लक्ष्य और संकल्प लेते हुए, उन्हें पूरा कर रहा है।

शीतकालीन यात्रा पर सीएम की पहल को सराहा :

प्रधानमंत्री ने शीतकालीन तीर्थाटन पर्यटन पर जोर देते हुए कहा कि इसके माध्यम से उत्तराखंड की आर्थिक सामर्थ को साकार करने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने इस अभिनव पहल के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड के लिए अपने टूरिज्म सेक्टर को बहूआयामी या बारामासी बनाना बहुत जरूरी है। उत्तराखंड में 365 दिन का पर्यटन जरूरी है। वो चाहते हैं कि उत्तराखंड में कोई भी पर्यटन सीजन ऑफ नहीं रहे, बल्कि हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी पहाड़ों पर मार्च से जून के बीच ही ज्यादातर पर्यटन आते हैं, जबकि इसके बाद पर्यटकों की संख्या बहुत कम हो जाती है। अभी सर्दियों के सीजन में होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे खाली पड़े रहते हैं। ये असंतुलन साल के बड़े हिस्से में उत्तराखंड की आर्थिकी को सुस्त कर देता हैं। जबकि सच्चाई यह कि अगर देश- विदेश के लोग, सर्दियों में यहां आए तो उन्हें सच्चे अर्थ में देवभूमि की आभा के दर्शन होंगे। विंटर टूरिज्म में यहां लोगों को ट्रैकिंग, स्कीइंग जैसी एक्टिविटी का रोमांच मिलेगा।

सर्दियों का सीजन धार्मिक यात्रा के लिए भी अहम :
पीएम ने कहा कि धार्मिक यात्रा के लिए भी उत्तराखंड में सर्दियों का समय बेहद खास होता है। यहां इस समय कई तीर्थ स्थलों पर विशेष अनुष्ठान होते हैं। यहां मुखवा गांव में ही जो अनुष्ठान किया जाता है, वो हमारी प्राचीन परंपरा का हिस्सा है, इसलिए उत्तराखंड सरकार का बारामासी पर्यटन का विजन, लोगों को दिव्य अनुभूति से जोड़ेगा। इससे यहां साल भर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

डबल इंजन की सरकार मिलकर काम कर रही :

प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए मिलकर काम कर रही है। राज्य में चारधाम, ऑल वेदर रोड आधुनिक एक्सप्रेस वे से लेकर रेलवे और हेली सेवाओं का विस्तार हो रहा है। एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने केदारनाथ और हेमकुंडसाहिब के लिए रोपवे को मंजूरी प्रदान की है। केदारनाथ रोपवे के जरिए आठ से नौ घंटे की पैदल यात्रा 30 मिनट में पूरी हो जाएगी। इससे बुजुर्ग, महिलाओं ओर बच्चों की यात्रा सुगम हो सकेगी।

सीमांत गांव के विकास पर जोर :
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, 2014 से पहले चार धाम यात्रा पर प्रतिवर्ष 18 लाख यात्री ही आते थे, अब हर साल 50 लाख से अधिक यात्री चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल के बजट में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं। इसके जरिए सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड के बॉर्डर वाले इलाकों में पर्यटक पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहले सीमावर्ती गांवों को आखरी गांव कहा जाता, लेकिन अब उन्हें पहला गांव कहा जा रहा है। इसी क्रम में सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज योजना शुरू की गई है, इसके जरिए नेलांग और जादुंग गांव फिर से बसाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के टिम्मबरसैंण, महादेवसैंण, माणा और जादुंग गांव में पर्यटकों के लिए आधारभूत सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। जादुंग को 1962 में चीन युद्ध के समय खाली करा दिया गया था, अब 70 साल बाद सरकार इस गांव को फिर से बसा रही है।

गढ़वाली में ‘घाम तापो पयर्टन’ :

प्रधानमंत्री ने देशभर के लोगों खासकर युवाओं से सर्दियों में उत्तराखंड आने का आह्वाहन करते हुए कहा कि सर्दियों में जब देश के बड़े हिस्से में कोहरा होता है, तो पहाड़ों में आप धूप का आनंद ले सकते हैं। गढ़वाली में इसे ‘घाम तापो पयर्टन’ कहते हैं। प्रधानमंत्री ने देश के कॉरपोरेट से उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि कॉरपोरेट की मीटिंग, कांफ्रेंस, सेमिनार, एक्जीबिशन के लिए देवभूमि से अच्छी जगह नहीं हो सकती है। यहां आकर योग और आवुर्वेद के जरिए आप खुद को रिचार्ज कर सकते हैं। इसी तरह कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्कूलों के नौजवान विंटर ट्रिप के लिए उत्तराखंड आ सकते हैं।

शूटिंग और वैडिंग डेस्टिनेशन :

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे यहां हजारों करोड़ रुपए की वैडिंग इकॉनामी है। इसलिए उन्होंने देशवासियों से वेड इन इंडिया के तहत देश में ही शादियां करने की अपील की थी। सर्दियों के सीजन में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए देशवासी उत्तराखंड को प्राथमिकता दे सकते हैं। इसी तरह भारत की फिल्म इंडस्ट्री उत्तराखंड का रुख कर सकती है, उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रैंडली स्टेट का पुरस्कार मिल चुका है। यहां फिल्म शूटिंग के लिए शानदार सुविधाएं विकसित हो रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के कई देश विंटर टूरिज्म के लिए जाने जाते हैं, उत्तराखंड उनसे बहुत कुछ सीख सकता है। इसके लिए उत्तराखंड टूरिज्म के सभी स्टेक होल्डर मिलकर अध्ययन करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कई जगह हॉट स्प्रिंग हैं, इन्हें वेलनेस स्पा के रूप में विकसित किया जा सकता है। धार्मिक आध्यात्मिक और योग जगत के दिग्गज सर्दियों में अपने यहां विशेष योगा कैम्प लगा सकते हैं।
कंटेंट क्रिएटर निभाएं भूमिका
प्रधानमंत्री ने हर्षिल में विंटर टूरिज्म पर लगाई गई, प्रदर्शनी का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका मन कर रहा था के वो पचास साल पुराने दिनों में लौटकर इन सभी जगहों पर कुछ दिन बिता सकूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए कंटेंट क्रिएटर की मदद लेनी चाहिए, इसके लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जा सकती है। प्रधानमंत्री ने गंगा मैया की जय नारे के साथ अपने संबोधन का समापन किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का माँ गंगा के मायके मुखवा एवं सीमांत क्षेत्र हर्षिल घाटी आगमन पर सभी प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि उत्तराखंड के चहुँमुखी विकास के साथ ही यहाँ की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में हमें सदैव प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त होता रहा है।
उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन, विश्व स्तरीय जी-20 सम्मेलन की बैठकों का आयोजन, यूसीसी जैसा कानून लागू करना हो या फिर हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन हो, प्रधानमंत्री का राज्य को हमेशा मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर जब भी कोई विपदा आयी है, चाहे केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आई प्राकृतिक आपदा, जोशीमठ में भूधंसाव, सिलक्यारा टनल हो या फिर अभी हाल ही में चमोली में माणा गाँव के पास हुई हिमस्खलन की घटना हो। प्रधानमंत्री जी हमारे साथ सदैव खड़े रहे है।
मुख्यमंत्री ने 04 हजार 81 करोड़ रूपए की लागत से गौरीकुंड से केदारनाथ और 27 सौ 30 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे निर्माण की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों रोपवे परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद तीर्थयात्रियों को आवगमन के लिए सुगमता होगी और प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आर्थिकी का एक प्रमुख आधार है। होटल व्यवसायियों से लेकर टैक्सी चालकों, स्थानीय दुकानदारों के साथ ही यात्रा से जुड़े हुए लाखों लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होते हैं। शीतकाल में उत्तराखण्ड के चारों धामों के कपाट बंद होने के बाद इन सभी लोगों की आर्थिकी प्रभावित होती थी। जिसके दृष्टिगत प्रधानमंत्री जी से मार्गदर्शन प्राप्त कर इस वर्ष से राज्य में शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से न केवल शीतकालीन यात्रा को वृहद् स्तर पर बढ़ावा मिलेगा बल्कि सीमांत क्षेत्र में ट्रेकिंग और माउंटेन बाइकिंग के साथ-साथ दूसरी एडवेंचरस एक्टिविटीज को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही राज्य में दो बड़े धार्मिक आयोजन प्रस्तावित है। जिनमें नंदा राजजात यात्रा और कुंभ शामिल है। हमें विश्वास है कि पीएम के नेतृत्व में इन दोनों आयोजन का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक सुरेश चौहान मौजूद थे।

एलटी भर्ती प्रक्रिया पर हाईकोर्ट की रोक, अभ्यर्थियों को झटका

0

नैनीताल, उत्तराखण्ड़ हाईकोर्ट ने एलटी संवर्ग के सहायक अध्यापक पदों पर चयनित 1300 से अधिक अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं।

क्या है मामला ….

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 1544 पदों पर एलटी सहायक अध्यापक भर्ती 2024 के लिए 18 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद उत्तर कुंजी जारी की गई, लेकिन कुछ दिन बाद संशोधित उत्तर कुंजी जारी की गई। चमोली निवासी नवीन सिंह असवाल, अजय नेगी, किशन चंद्र सहित कई अन्य अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने तर्क दिया कि सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी से संबंधित एक वैकल्पिक सवाल का पहले सही उत्तर दिया गया था, लेकिन संशोधित उत्तर कुंजी में उसे गलत घोषित कर दिया गया। इससे उनके अंक कम हो गए, और वे चयन से वंचित रह गए।
हाईकोर्ट ने अभी नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। यूकेएसएसएससी को एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। अब कोर्ट के फैसले पर ही अभ्यर्थियों का भविष्य निर्भर करेगा। यदि कोर्ट याचिकाकर्ताओं के पक्ष में निर्णय देता है, तो भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव संभव है। वहीं, अगर आयोग संतोषजनक जवाब देता है, तो नियुक्ति प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकती है।

सात मार्च से उत्तरकाशी के मथोली में होगा तीन दिवसीय ‘घसियारी महोत्सव’

0

“दिवंगत सविता कंसवाल की स्मृति में आयोजित किया जा रहा इस वर्ष का घसियारी महोत्सव”

देहरादून, बकरीछाप एथो टूरिज्म एंड नेचुरल प्रोडक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड के संस्थापक रूपेश राय ने कहा है कि उत्तराखंड़ के उत्तरकाशी में बहुप्रतीक्षित ‘घसियारी महोत्सव 2025’ जिले के मथोली गांव में सात मार्च से नौ मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव एक अनूठी सांस्कृतिक पहल है जिसका ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना, उत्तराखंड की पारंपरिक जीवनशैली को सरक्षित करना और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना प्रमुख उद्देश्य है।
स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रूपेश राय ने कहा कि घसियारी महोत्सव पर्वतीय महिलाओं की उस परंपरा से जुड़ा है और जिसमें वह कृषि और पशुपालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
उन्होंने कहा कि यह महोत्सव उनके संघर्ष, मेहनत और प्रकृति से गहरे संबंध का उत्सव है। बकरीछाप एथो टूरिज्म एंड नेचुरल प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और स्थानीय हितधारकों के सहयोग से आयोजित यह महोत्सव उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में घास काटने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जो ग्रामीण महिलाओं के परिश्रम और कौशल का सम्मान करता है। उनका कहना है कि इसके साथ ही आगंतुक प्राचीन पारंपरिक खेलों का अनुभव करेंगें, जो कभी उत्तराखंड की सास्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हुआ करते थे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, साइकिल रैली का भी आयोजन किया जाएगा, जो सतत यात्रा और पर्यावरणीय पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है।
उन्होंने बताया कि महोत्सव की सांस्कृतिक भव्यता को बढ़ाने के लिए पारंपरिक लोक प्रदर्शन भी होंगे, जिसमें आकर्षक गढ़वाली, संगीत और नृत्य शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में आने वाले लोग ग्रामीण और सांस्कृतिक पर्यटन का अनुभव ले सकेंगें जहां उन्हें पारंपरिक घर, जैविक खेती के तरीके और गढ़वाली समुदायों के दैनिक जीवन की झलक मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त स्थानीय कारीगरों और महिला उद्यमियों को हस्तशिल्प और पारंपरिक व्यंजनों के प्रदर्शन के माध्घ्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में संस्टेनेबल लिविंग और ग्रामीण उद्यमिता पुर कार्यशालाएं एवं कहानियों का आदान-प्रदान भी शामिल होगा साथ ही हैरिटेज वॉक और इको-टूर का आयोजन किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों को पारंपरिक घसियारी जीवन शैली को करीब से देखने और समझने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष का घसियारी महोत्सव दिवंगत सविता कंसवाल की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से सम्मानित सविता कंसवाल उत्तराखंड की बेटी और एक अद्वितीय पर्वतारोही थी, जिन्होंने अपनी उपलब्धियों से अनगिनत महिलाओं को प्रेरित किया। उन्होंने घसियारी 2022 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इस महोत्सव के महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण पर्यटन के उघ्द्देश्य को आगे बढ़ाने में मदद की। उनकी विरासत आज भी लोगों को प्रेरित कर रही है और यह महोत्सव उनकी स्मृति और उनके अवस्थ गृहस को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि आठ मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मथोली ग्राम पंचायत और बकरीछाप एग्रो टूरिज्म के सहयोग से घसियारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मथोली गांव को महिला पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित करना और ग्रामीण महिलाओं को उनके कठिन परिश्रम और योगदान के लिए सम्मानित करना था।
पत्रकार वार्ता में रूपेश राय संस्थापक बकरी छाप, मयंक पंत, अविनाश आनंद, तरित मोहन, आशीष गर्ग, दाना आदि उपस्थित रहे।

मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान शुरू

0

“01 से 15 मार्च तक चलाया जा रहा विशेष अभियान,
ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध रहेगी मतदाता सूची”।

रुद्रप्रयाग- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूची को त्रुटिहीन, शुद्ध और परिपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 01 मार्च से 15 मार्च 2025 तक जनपद में मतदाता सूची सुधार हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी) को विस्तृत कार्ययोजना के साथ ही मतदाता सूची की जांच और सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत की मतदाता सूची को रैंडम चेक करते हुए अभिलेखों से मिलान किया जाएगा, ताकि कोई नाम छूटने न पाए। उन्होंने बताया कि पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि, अधिकारी, जो ग्राम पंचायत क्षेत्र में सामान्यतः निवासी हों और अर्हता पूरी करते हों, उनके नाम सूची में शामिल हैं या नहीं, यह सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासकों द्वारा ग्राम पंचायतों में बैठकें आयोजित कर मतदाता सूची को सार्वजनिक किया जाएगा। इच्छुक व्यक्तियों को निःशुल्क आवेदन फॉर्म (प्रपत्र 2, 3 एवं 4) उपलब्ध कराया जाएगा। भरे हुए फॉर्म को संगणक द्वारा अगले दिन संबंधित अधिकारी को सौंपा जाएगा, और तीन दिन के भीतर निस्तारण कर सूची में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोग एवं जनपद की वेबसाइट पर अद्यतन मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस विशेष अभियान की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर तक पहुँचाने के लिए पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
वर्ष-2019 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद में कुल एक लाख, चौरानबे हजार, छह सौ तिरानवे मतदाता पंजीकृत थे। इनमें से 90131 अगस्त्यमुनि विकास खंड में, 70882 जखोली विकासखंड में तथा 33680 विकास खंड ऊखीमठ में पंजीकृत मतदाता थे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं अपडेट करने का अभियान 15 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें पात्र मतदाताओं को अपने नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और त्रुटियों को सुधारने का मौका मिलेगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। साथ ही सुनिश्चित करें कि उनका नाम सही तरीके से मतदाता सूची में दर्ज हो।

सदन में गाली प्रकरण पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें उत्तराखंड के विधायक- उक्रांद

0

रुद्रप्रयाग- विधान सभा में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाडी समुदाय के लिये कहे गये अपशब्द ओर सदन में विधान सभा अध्यक्ष के रवैये से आक्रोसित उत्तराखंड क्रान्ति दल ने सभी विधायकों से इस प्रकरण में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा अन्यथा उक्रांद 10 मार्च से प्रदेश के सभी विधायकों का घेराव कर जबाब माँगेगा।
आज रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड क्रान्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने पत्रकारों से वार्ता कर विधान सभा में घटित प्रकरण को पहाड के लोगों का कपमान बताया। उन्होनें सत्तारुड़ भाजपा व विपक्ष काँग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि 42 शहादतों पर बना उत्तराखंड दोनों राष्ट्रीय दलों के अंहकार की भेंट चढ़ गया। सत्तारुड़ सरकार के मंत्री वेलगाम होकर पहाडी जनमानस का अपमान कर रहे है ओर विपक्षी पार्टी काग्रेस इनके कृत्य पर मौन बैठी है। विपक्ष के एक नव निर्वाचित विधायक ने सदन में आवाज उठाने का प्रयास तो किया लेकिन विधान सभा अध्यक्ष ने धमका कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया ओर संम्पूर्ण विपक्ष इस पर मौन साथे रहा। उन्होने कहा कि पहाड बचाने के लिये उक्रांद लगातार संघर्ष करता रहेगा।
दल के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ए पी जुयाल ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दल पर्वतीय राज्य मे अराजकता फैला रहे है व लोगों को पहाड़ मैदान के नाम पर बाँटने का प्रयास कर रहे है। पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय युवाध्यक्ष आशीष नेगी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी जबर सिंह पावेल, युवा रुद्रप्रयाग अध्यक्ष अजीत भंडारी आदि मौजूद थे।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर उत्तरकाशी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह एवं उल्लास

0

पीएम मोदी के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार

-हर्षिल (उत्तरकाशी), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री वृहस्पतिवार को हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के भ्रमण पर आ रहे हैं। जिसे देखते हुए उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह एवं उल्लास देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए हर्षिल क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं और पिछले दिनों हुई बर्फबारी से सराबोर हर्षिल घाटी में ठिठुरन की बजाय गर्मजोशी का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वृहस्पतिवार 6 मार्च के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के प्रस्तावित दौरे तहत सबसे पहले गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा (मुखीमठ) जाकर गंगा मंदिर में दर्शन-जून करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए मुखवा स्थित गंगा मंदिर एवं स्थानीय भवन शैली से बने पौराणिक भवनों को भव्य तरीके से सजाने के साथ ही समूचे मुखवा गांव को भी सजाया-संवारा गया है।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुखबा मंदिर के बाद प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 10.30 बजे हर्षिल पहुंचकर उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद जादुंग व पीडीए के लिए मोटर बाईक व एटीवी-आरटीवी रैलियों तथा जनकताल एवं मुलिंगला के लिए ट्रैकिंग अभियानों को झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। सीमावर्ती नेलांग-जादुंग-पीडीए क्षेत्र का मनमोहक शीत मरूस्थली पठार का क्षेत्र अभी तक पर्यटन की गतिविधियों से अछूता रहा है। प्रधानमंत्री के हाथों इन क्षेत्रों के लिए साहसिक पर्यटन अभियानों के शुभारंभ से इस क्षेत्र में पर्यटन विकास के नए द्वार खुल जाएंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री के द्वारा हर्षिल में जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। हर्षिल में जनसभा के लिए बड़ा पंडाल स्थापित करने के साथ ही साज-सज्जा कर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल सहित प्रशासन व पुलिस के तमाम अधिकारी इन दिनों हर्षिल में ही डेरा डाले हुए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं को लेकर अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को हर्षिल क्षेत्र में तैनात किया गया है। क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने के साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आज पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, सचिव गृह शैलेश बगोली, आयुक्त गढवाल मंडल एवं सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पाण्डेय, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. वी मुरूगेशन व ए.पी. अंशुमान, महानिदेशक सूचना वंशीधर तिवारी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आज हर्षिल क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी हैं और उत्तरकाशी जिला प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु पूरी तरह से तैयार है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने किया अहमदाबाद के चिकित्सा संस्थानों का भ्रमण

0

-यू.एन. मेहता अस्पताल व बी.जे. मेडिकल कॉलेज में परखी स्वास्थ्य सुविधाएं

-स्टेट मेडिकल कॉलेजों में बाल हृदय रोगियों के उपचार की होगी विशेष व्यवस्था

अहमदाबाद/देहरादून, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने गुजरात भ्रमण के दौरान आज अहमदाबाद में यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर तथा बी.जे. मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। जहां उन्होंने चिकित्सा संस्थानों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर शैक्षणिक, प्रशासनिक व स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर की मदद से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में बाल हृदय रोगियों के उपचार के लिये विशेष व्यवस्था की जायेगी।
अहमदाबाद के राजकीय प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज प्रतिष्ठित यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर का भ्रमण किया। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर संस्थान के चिकित्सकीय एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने पावर प्वांइट प्रस्तुति के माध्यम से हृदय रोग देखभाल, उपचार सेवाओं और नवीनतम चिकित्सा प्रणालियों के बारे में जानकारी दी।
डॉ. रावत ने बताया पीडियाट्रिक कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम के उपचार में यह चिकित्सा संस्थान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुका है। जहां प्रत्येक वर्ष विभिन्न देशों से सैकड़ों हृदय रोगी उपचार के लिये आते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में भी इसी स्तर की बाल हृदय चिकित्सा सुविधाएं विकसित की जायेंगी, जिससे नवजातों में हृदय रोग की समय पर पहचान और उपचार संभव हो सके। इसके लिये यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर की मदद से एक ठोस कार्ययोजना बनाकर उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में भी बाल हृदय रोगियों के उपचार की व्यवस्था की जायेगी।
डॉ. रावत ने इसके उपरांत बी.जे. मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। जहां उन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सकों, मेडिकल स्टॉफ और छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर कॉलेज की शिक्षा प्रणाली, स्वास्थ्य सुविधाएं और चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सिविल अस्पताल का भी दौरा किया और मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। अस्पताल भ्रमण के दौरान डॉ. रावत ने मरीजों व उनके तीमारदारों से मिलकर उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली। डॉ. रावत ने बताया कि अहमदाबाद का सिविल अस्पताल अंग दान के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी है और यहां चिकित्सा सेवाएं अत्यधिक उन्नत है।

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना को केंद्र से मिली मंजूरी

0

देहरादून, केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्र से मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम की पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, इसका बड़ा फायदा यह होगा वर्तमान में यात्रा में 8-9 घंटे का समय लगता है, लेकिन रोपवे बनने के बाद यह समय घटकर 36 मिनट रह जाएगा। इसमें 36 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

सोनप्रयाग से बनाए जाने वाले केदारनाथ रोपवे या केबिल कार परियोजना का जिम्मा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लि. को दिया गया है। एजेंसी परियोजना की डीपीआर तैयार कर रही है। जानकारों का कहना है कि केदारनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए दो ही विकल्प हैं। पहला पैदल यात्रा का है, लेकिन यह बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगों के लिए दुष्कर है। दूसरा विकल्प रोपवे या केबिल कार का है, जो बच्चों, वृद्धों, जवानों व दिव्यांगों सभी की यात्रा को सुगम बनाने वाला है।

केदारनाथ रोपवे बनने के बाद राज्य में हेली सेवाएं सीमित हो जाएंगी। हिमालय की सर्वाधिक खतरनाक घाटियों में से एक केदारनाथ के लिए हेली टैक्सी यात्रा बेहद जोखिम भरी मानी जाती है। रोपवे बनने के बाद हेली सेवा से केदारनाथ की यात्रा करने का क्रेज कम हो जाएगा। सुरक्षित और किफायती होने की वजह से यात्री रोपवे या केबिल कार के माध्यम से यात्रा करना ज्यादा पसंद करेंगे। ऐसी स्थिति में हेली सेवाएं सीमित हो जाएंगी।