Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 464

केदारनाथ के सुमेरु पर्वत से आया एवलांच, नुकसान की कोई सूचना नहीं

0

रुद्रप्रयाग, केदारनाथ धाम में एक बार फिर हिमस्खलन की घटना सामने आई है। सुबह 7:30 बजे सुमेरु पर्वत से एवलांच आया है। इस दौरान वहां मौजूद लोग यहां वीडियो बनाने लगे। हालांकि घटना से किसी भी तरह की कोई हानि होने की सूचना नहीं है। उच्च हिमालय क्षेत्र में अक्सर हिमस्खनल की घटनाए होती है। केदारनाथ धाम में इस वर्ष मई में भी एवलांच आया था। जबकि बीते वर्ष सितंबर और अक्टूबर में भी एवलांच की तीन घटनाएं हुई थी। वहीं सरस्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

इससे पहले भी 9 जून 2023 को केदारनाथ में चोराबाड़ी ग्लेशियर जोन में हिमस्खलन हुआ था। इससे काफी देर तक बर्फ का गुबार उठता रहा। इस दौरान केदारनाथ धाम में मौजूद कई श्रद्धालुओं ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद किया। इसी रास्ते से जून 2013 की आपदा में भी भारी मात्रा में मलबा और पानी आया था। बीते दस माह में हिमस्खलन (एवलांच) की यह पांचवीं घटना है। बीते वर्ष सितंबर-अक्तूबर में भी इसी क्षेत्र में एवलांच आया था।
केदारनाथ से करीब चार किमी पीछे चोराबाड़ी ताल के ऊपरी क्षेत्र में स्थित ग्लेशियर के एक हिस्से में हिमस्खलन हुआ था। इस दौरान पांच से सात मिनट के लिए क्षेत्र में बर्फ का गुबार उठा। जिस तरह से बर्फ का गुबार तेजी से नीचे की तरफ खिसक रहा था, उससे अनुमान लगाया गया कि काफी ऊंचाई से भारी मात्रा में नई बर्फ टूटकर गिरी है।

ओएनजीसी की निदेशक(अन्वेषण) सुषमा रावत को मिला ‘उत्तराखंड रत्न श्री सम्मान’

0

देहरादून, ओएनजीसी की निदेशक ( अन्वेषण) सुषमा रावत को उत्तराखंड के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए वर्ष 2022-2023 के लिए उत्तराखंड रत्न श्री सम्मान प्रदान किया गया है । यह सम्मान इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा अपने तीसरे क्षेत्रीय सम्मेलन में शनिवार को प्रदान किया गया है । सुषमा रावत जी के प्रतिनिधि के रूप में श्री गोपाल जोशी, द्रोणी प्रबंधक, फ्रंटियर बेसिन ने यह पुरस्कार ग्रहण किया ।
कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा रावत वर्चुअल माध्यम से जुड़ी रही। कार्यक्रम में पूर्व रक्षा सचिव , भारत सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इंडिया मुख्य अतिथि के रूप में तथा डॉ आर के विशनोई, सीएमडी-टीएचडीसी वर्चुअल माध्यम से उपस्थिति रहे । इस अवसर पर उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंहल, उत्तराखण्ड मानव अधिकार आयोग के सदस्य श्री आर एस मीणा(आईपीएस), पद्मश्री माधुरी बर्थवाल, यूपीईएस के चान्सलर प्रो. सुनील राय, डीआईटी के वाइस चान्सलर प्रो. जी रघुराम, प्रख्यात ब्यूरो सर्जन डॉ महेश कुड़ियाल, टीएचडीसी के कार्यकारी निदेशक श्री एसआर मिश्रा, श्रीमती ईशा सबरवाल प्रबंध निदेशक, पिलग्रिमेज एविएशन लि के अतिरिक्त गुडविल सोसाइटी के पदाधिकारी श्री कुमार राज अस्थाना, प्रो अजय सक्सेना एवं श्री राकेश ओबेराय उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल आयोजन फेयरफील्ड मेरियट, देहरादून में संपन्न हुआ ।

अच्छी खबर:- देहरादून के गांधी शताब्दी अस्पताल में शुरू होगा 100 बैड का डेंगू वार्ड, ब्लड बैंक की भी होगी स्थापना- डॉ आर राजेश कुमार

0

स्वास्थ्य सचिव ने किया कोरोनेशन-गांधी जिला अस्पताल व डेंगू कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण, खामियों पर लगाई अधिकारियों को फटकार

देहरादून डेंगू कंट्रोल रूम का 104 सेवा के साथ होगा समन्वय, राज्य के सभी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की स्थिति की मिलेगी जानकारी

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार की अपील, मैने भी किया आप भी करें डेंगू पीड़ितों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान

देहरादून। डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच शासन-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार समीक्षा बैठकों के साथ ही ग्रांउड जीरो पर जाकर अस्पतालों में हालातों का जायजा ले रहे हैं। आज रविवार को छुट्टी के दिन भी स्वास्थ्य सचिव पूरी तरह से मुस्तैद नजर आये। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोरोनेशन-गांधी जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में इमरजेंसी की व्यवस्थाओं पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। वहीं सेंट्रल पैथोलॉजी के बंद हाने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पैथोलॉजी को व्यवस्थित तरीके से प्रतिदिन खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि रात्रि 8 बजे तक मरीजों की ब्लड सैंपल रिपोर्ट ली जाये। वहीं उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से अस्पताल में मिल रहे इलाज और सुविधाओं को लेकर भी बात की। इलाज को लेकर मरीजों की विभिन्न शिकायत पर उन्होंने संबधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को जल्द सुचारू करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य सचिव में औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह, सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन, सहायक निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय डॉ मंयक बडोला, दून मेडिकल कॉलेज से डॉ महेन्द्र पंत, डॉ अजय नागरकर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना मौजूद रहे।

गांधी अस्पताल में शुरू होगा 100 बैड का डेंगू वार्ड
इसके बाद स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार का काफिला गंाधी अस्पताल पहुंचा। जहां उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण के पाया कि यहां लगभग 100 बैड का डेंगू वार्ड शुरू किया जा सकता है। जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगले 24 घंटे में गांधी शताब्दी अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए डेंगू वार्ड शुरू किया जाये। स्वास्थ्य सचिव ने गांधी अस्पताल में खुल ब्लड स्टोरेज सेंटर को पूर्णकालिक ब्लड बैंक में तब्दील करने के निर्देश अधिकारियों को दिये ताकि मरीजों को रक्त की कमी न हो।

कंट्रोल रूम का 104 के साथ होगा समन्वय
कोरोनेशन और गांधी अस्पताल के बाद स्वास्थ्य सचिव अपनी टीम के साथ सहस्रधारा आईटीडीए में स्थापित डेंगू कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सचिव ने कहा राज्य के सभी जिलों से सूचाओं को आदना प्रदान हो सके इसकेक लिए डेंगू कंट्रोल रूम और 104 सेवा का आपसी समन्वय होगा। जिसके बाद राज्य में डेंगू मरीजों के प्रतिदिन का आंकड़ा जारी किया जायेगा। हम सूचना तंत्र को मजबूत बनाकर जरूरतमंदों को समय पर इलाज मिले इस पर कार्य कर रहे हैं।

फागिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्दश
स्वास्थ्य सचिव ने नगर निगम अधिकारियों को निर्दश दिये कि फोगिंग को पहले की अपेक्षा और अधिक प्रभावी बनाया जाये। नोटिफिएड इलाकों में बार-बार फोगिंग की जाये। इसके साथ ही घरों में डेंगू का लार्वा जमा न हो इसको लेकर जन जागरूकता अभियान लगातार जारी रखा जाये।

अधिक पैसे वसूलने वालों पर होगी कार्रवाई
राज्य में डेंगू मरीजों को समुचित इलाज मिले इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। स्वास्थ्य सचिव राज्य के सभी अस्पतालों से लगातार फीड बैक ले रहे हैं। अस्पतालों में दवाईयों व अन्य किसी प्रकार के उपकरणों की कोई कमी न हो इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा सरकारी के साथ निजी अस्पतालों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। जहां से भी शिकायतें आ रही हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है। डेंगू मरीजों को आयुष्मान के तहत इलाज न देने वाले अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

ई-रक्तकोश पोर्टल को अपडेट रखने के निर्देश
स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी देते हुए कहा हर दिन सुबह शाम ई-रक्तकोष पोर्टल में डेटा एकत्र किया जायेगा। इसके होने से अगले दिन हमें रक्त की पूरी जानकारी मिल जायेगी। कितनी कमी है किस ब्लड ग्रुप के रक्त की ज्यादा डिमांड है। उसके अनुरूम हमें व्यवस्थाओं को बनाने में मदद मिलेगी।

डेंगू पीड़ितों के लिए करें रक्तदान
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा डेंगू से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को प्लेटलेट चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है। बीमारी के दौरान खून में प्लेटलेट की संख्या 50 हजार से कम होने लगे तो खतरा बढ़ जाता है और आम तौर पर डाक्टर अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव देते हैं।ज्यादातर अस्पतालों में ब्लड प्लेटलेट की मांग बहुत बढ़ गई है और उसकी उपलब्धता बहुत कम है। इसकी आपूर्ति के लिए जरूरी है कि हम स्वैच्छिक रक्तदान करें जिससे कि गंभीर रूप से बीमार लोगों की जान बचाई जा सके। स्वास्थ्य सचिव ने कहा उन्होंने खुद एक मरीज की जान बचाने के लिए कुछ समय पूर्व रक्तदान किया था। आम जनता से अपील करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान को आगे आयें।

सतपाल महाराज की उपस्थिति के साथ स्पिक मैके स्टेट कन्वेंशन हुआ समाप्त

0

देहरादून,   तीन दिवसीय स्पिक मैके स्टेट कन्वेंशन का आज यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में समापन हुआ, जिसमें उपस्थित दर्शक कलात्मक प्रदर्शन और समृद्ध कार्यशालाओं से मंत्रमुग्ध हो गए। कन्वेंशन के अंतिम दिन कैबिनेट मंत्री, पर्यटन, सिंचाई और संस्कृति, उत्तराखंड सरकार सतपाल महाराज की उपस्थिति देखी गई।

सतपाल महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी में सभी विद्यार्थियों और कला साधकों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा, “स्पिक मेके के इस प्रकार के आयोजन हमारी संस्कृति की अमूल्य विरासत में अभिवृद्धि करने का स्तुत्य प्रयास कर रहे हैं|” उन्होंने अभिमन्यु के चक्र्व्यूह भेदन के उदाहरण से ध्यान एवं श्रवण कौशल की उपयोगिता भी बताई| कवि दुष्यंत कुमार की पंक्तियों – ‘सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए’ के आह्वान के साथ उन्होंने अपने वक्तव्य का समापन किय।

अंतिम दिन की शुरुआत मनमोहक हस्त योग कार्यशाला के साथ हुई। इसके बाद प्रतिभाशाली विशाल मिश्रा के सितार वादन और उसके बाद डॉ. पार्थो रॉय चौधरी के मनमोहक संतूर वादन से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। वहीँ पं. राकेश चौरसिया द्वारा मधुर बांसुरी वादन ने संगीत प्रेमियों को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम में गुरु वी जयाराम राव और उनके समूह द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाली कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति भी देखने को मिली।

अंतिम दिन विभिन्न गुरुओं के नेतृत्व में गहन कार्यशालाओं के साथ संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों ने गहन प्रदर्शन किया और अपने नए कौशल की प्रस्तुति दी। हार्दिक भाव से, सम्मेलन की सफलता में उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार करते हुए, सभी गुरुओं को सम्मानित किया गया।

यूनिसन वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. मोना खन्ना ने तीन दिवसीय सम्मेलन की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी कलाकारों को हार्दिक धन्यवाद दिया जिन्होंने इस सांस्कृतिक उत्सव का हिस्सा बनने के लिए अपना कीमती समय समर्पित किया। डॉ. मोना ने पहली बार देहरादून में पंडित उल्हास कशालकर के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए कन्वेंशन के बारे में बताया।

कार्यक्रम के मुख्य अंशों को दोहराते हुए, डॉ. मोना ने कहा, “हमने कला और संस्कृति के तीन अविश्वसनीय दिन देखे हैं। पहले दिन, डॉ. अन्वेसा मोहंता द्वारा असम के सुंदर सत्त्रिया नृत्य, संजोर त्सोपका द्वारा तिब्बती संगीत, डॉ. माधुरी बड़थ्वाल द्वारा गढ़वाली लोक, और डॉ. एन राजम और डॉ. संगीता शंकर द्वारा एक भावपूर्ण हिंदुस्तानी वायलिन प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “दूसरा दिन भी उतना ही रोमांचक रहा। हमें प्रसिद्ध डॉ. वंदना शिवा की उपस्थित से बेहद सम्मानित महसूस हुआ, जिन्होंने नवदान्य जैव विविधता पार्क के बारे में उत्साहपूर्वक बातें साझा करीं, बीजों को हमारे धर्म के रूप में बचाने, और प्रकृति के साथ सद्भाव को बढ़ावा देने और पारिस्थितिक मुद्दों को संबोधित करने के महत्व पर जोर दिया।”

दुसरे दिन भी मनमोहक प्रस्तुतियाँ जारी रहीं, जिनमें कथक उस्ताद विशाल कृष्ण द्वारा जटिल फुटवर्क और सटीक लयबद्ध गति, नक्षत्र गुरुकुल द्वारा पारंपरिक नृत्य गोटीपुआ, संदीप नारायण द्वारा एक भावपूर्ण कर्नाटक गायन, और पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार द्वारा एक सुंदर सरोद प्रदर्शन शामिल रहे।

इस अवसर के दौरान, डॉ. मोना ने अपना बहुमूल्य समय देने के लिए रमेश पोखरियाल, सतपाल महाराज और अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समर्थन और सहयोग के लिए स्पिक मैके की भी सराहना की।

सम्मेलन में पूरे उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।

जीएसटी राजस्व में 11 प्रतिशत का इजाफा, अगस्त में 1.6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

0

नई दिल्ली , । अगस्त में सकल जीएसटी राजस्व 1,59,069 करोड़ रुपये रहा, जो जुलाई में एकत्र 1,65,105 करोड़ रुपये से 3.6 फीसदी कम है। हालाँकि, यह आंकड़ा अगस्त 2022 के जीएसटी संग्रह से 11 प्रतिशत अधिक था। पिछले साल अगस्त में कुल जीएसटी संग्रह 1,43,612 करोड़ रुपये रहा था।
अगस्त 2023 के लिए जीएसटी राजस्व के रूप में एकत्र किए गए 1,59,069 करोड़ रुपये में से सीजीएसटी 28,328 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 35,794 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 83,251 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 43,550 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,695 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 1,016 करोड़ रुपये सहित) था।
सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी में 37,581 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 31,408 करोड़ रुपये स्थानांतरित किये है। नियमित निपटान के बाद अगस्त 2023 में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 65,909 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 67,202 करोड़ रुपये था। अगस्त 2023 का राजस्व पिछले साल के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 11 प्रतिशत अधिक है।
माह के दौरान, माल के आयात से प्राप्त राजस्व तीन प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 14 प्रतिशत अधिक था।
इससे पहले शुक्रवार को, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा था कि अनुपालन में वृद्धि और कम चोरी के कारण अगस्त 2023 के लिए जीएसटी राजस्व में साल दर साल 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
उन्होंने कहा, मोटे तौर पर आंकड़े पहले के महीनों की तरह साल-दर-साल 11 प्रतिशत की वृद्धि के दायरे में हैं। इस साल जून की तुलना में जुलाई में सकल जीएसटी राजस्व दो प्रतिशत बढक़र 1,65,105 करोड़ रुपये हो गया। जून 2023 में यह आंकड़ा 1,61,497 करोड़ रुपये था।
मल्होत्रा ने कहा, जून तिमाही के दौरान जीएसटी राजस्व में 11 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। इसका मतलब है कि कर और जीडीपी का अनुपात 1.3 से अधिक है। उन्होंने कहा था कि जीएसटी संग्रह नॉमिनल जीडीपी से अधिक बढ़ा है और यह कर दरों में कोई वृद्धि नहीं होने के बावजूद है।

2000 के नोटों की वापसी को लेकर आरबीआई ने दी बड़ी जानकारी, अब तक इतने रुपए बैंकिंग सिस्टम में आए वापस

0

नई दिल्ली  । भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उसने कहा है कि अभी तक 3.32 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। आरबीआई के अनुसार करीब चलन में मौजूद 93 फीसदी 2000 के नोट मार्केट से बैंकों में वापस आए हैं। हालांकि, 2000 के नोटों को वापस करने के लिए लोगों के पास अभी भी एक महीने का समय बचा हुआ। 30 सितंबर तक लोग 2000 के नोट बैंकों में वापस कर सकते हैं। या इसे दूसरे नोटों से बदल भी सकते हैं। ऐसे में इस महीने की आखिरी तारीख तक इसका आंकड़ा और बढ़ सकता है।
आरबीआई ने कहा कि 31 अगस्त को कारोबार बंद होने तक मार्केट में करीब 0.24 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट मौजूद थे। खास बात यह है कि बैंकिंग सिस्टम में आए 3.32 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोटों में से लगभग 87 प्रतिशत आम जनता के द्वारा जमा किए गए हैं। जबकि, 13 प्रतिशत कम मूल्य वाले बिलों के साथ बदले गए थे। वहीं, आरबीआई ने आम जनता से अपील की है कि उनके पास सितंबर तक 2000 के नोटों को बैंकों में जमा करने का मौका है। इसलिए वे 2000 के नोटों को जल्द से जल्द बैंकों में जमा करें।

एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर कला उत्सव के अंतर्गत छात्रों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति

0

देहरादून , केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून में राष्ट्रीय एकता पर्व के दूसरे व अंतिम दिवस में एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव के अंतर्गत छात्रों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्या बसंती खम्पा के. वि. बीरपुर , सभी निर्णायक दल के सदस्यों ने अपने निर्देशन में प्रतियोगिता को संचालित किया।
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न संस्कृतियों के लोक व शास्त्रीय नृत्यो का छात्रों ने प्रदर्शन किया जिनसे आपसी समझ और बंधन को बढ़ाया मिला और भारत की एकता व अखंडता मजबूत मिशाल कायम हो सकी।
इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए देहरादून संभाग के 6 संकुल में लगभग 30 केंद्रीय विद्यालयों से 260 प्रतिभागी उपस्थिति हुए जिन्होंने मंच पर अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा ने इस भव्य आयोजन के लिए सभी की सराहना की व सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित किया। निर्णायक दल के सदस्यों के रूप में अविनाश मिश्रा, कुसुम पंत, अनिरुद्ध, शान्ति सूर्यन, अंजु पांडेय, रमेश कुमार क्षेत्री, ओमप्रकाश मिश्रा, मोईन, अमित कुमार शर्मा,उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन गुंजन श्रीवास्तव ने व मंच संचालन विनीता कोठरी ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विनय कुमार, देवेंद्र सिंह, अनुज चौधरी, एस. डी. मीणा, सीमा श्रीवास्तव, राना कादिर डी एम. लखेड़ा आदि उपस्थित रहे।

शहीदों के बलिदान को कभी नही चाहिए भूलना, उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की है जरूरत-रेखा आर्या

0

कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने चनोदा मे शहीदों को दी श्रद्धांजलि, मनाया शहीद दिवस

सोमेश्वर, प्रदेश की कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या चनोदा पहुंची जहां उन्होंने हर वर्ष की भांति 2 सितम्बर को शहीद दिवस मनाया व शहीदों को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित किए, साथ ही इस दौरान अमर शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित भी किया।उन्होंने कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए देश में जितने भी आंदोलन हुए उन सभी आंदोलनों में सोमेश्वर की बौरारो घाटी के वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने प्रतिभाग किया और देश को आजाद करने में अपना अहम योगदान दिया।ऐसे में आज का दिन उन शहीदों को याद करने का है। आप सभी सेनानियों के बलिदान को हम सभी याद करते है और आप सभी को बारंबार प्रणाम करते हैं।इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमे अपने शहीदों के बलिदान को कभी नही भूलना चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए देश की सेवा करनी चाहिए। वहीं गांधी इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।इस दौरान अध्यक्ष श्री महिपाल सिंह भाकुनी जी, उपाध्यक्ष श्री आनंद सिंह भाकुनी जी, सचिव श्री कुंवर सिंह भाकुनी जी,कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह बोरा जी, सदस्य श्री सुरेंद्र सिंह भाकुनी जी,सदस्य श्री बालम सिंह भाकुनी जी,स्वतंत्रता संग्राम की पत्नी श्रीमती धनी बोरा जी सहित कार्यकर्ता, स्थानीय जनता और प्यारे -प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।

 

पीएम मोदी का ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ राष्ट्रहित में एक सराहनीय प्रयास : सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल

भाजपा : युवाओं का एक वोट देश और समाज को नई दिशा देने का काम करेगा: उमेश  अग्रवाल | Devbhoomi Media

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी ने वोटर चेतना अभियान को लेकर महानगर के सभी विधानसभा संयोजक सहसंयोजक बैठक आयोजित की गई।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह वोटर चेतना अभियान बहुत महत्वपूर्ण अभियान है,
देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक राष्ट्र एक चुनाव राष्ट्रहित में एक सराहनीय प्रयास है, इस महत्वपूर्ण प्रयास के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन करते हैं।
सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के वोटर चेतना अभियान के के तहत नए युवा वोटो की वोट बनाना सूचीबद्ध करना बहुत महत्वपूर्ण है।
हमें अपनी नई युवा पीढ़ी को वोट की ताकत से भी अनुभव करना है साथी युवाओं को जागृत करने के लिए कई कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरण का काम करेंगे चुकी आने वाले समय में इन्हीं युवाओं का एक वोट देश और समाज को नई दिशा देने का काम करेगा।

कार्यक्रम में महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना बागड़ी युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट अरविंद जैन ओपी कुलश्रेष्ठ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ रामनगर बंद पूरी तरह रहा सफल

रामनगर, अतिक्रमण हटाओ अभियान की आड़ में चल रहे बुलडोजर राज के खिलाफ शहर के लोगों का गुस्सा शनिवार को जमकर फट पड़ा। रोजगार संघर्ष समिति, देवभूमि व्यापार मंडल, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संयुक्त आह्वान पर रामनगर बंद पूरी तरह सफल रहा।

वन विभाग, एनएच, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के माध्यम से फैलाई जा रही दहशत से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने लखनपुर चुंगी से विभिन्न सामाजिक राजनीतिक व्यापारिक संगठनों, प्रभावित कारोबारियों, लोगों के साथ जुलूस के माध्यम से सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। जुलूस कोसी रोड, ज्वाला लाइन, घास मंडी, भवानीगंज रामनगर वन प्रभाग होते हुए तराई पश्चिमी वन प्रभाग डीएफओ कार्यालय पहुंचकर एक बड़े धरने में तब्दील हो गया।
यहां उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के लालमणि के संचालन में हुयी सभा में वक्ताओं ने केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार पर लोगों को बेघर एवं बेरोजगार करने का आरोप लगाते हुये कहा कि मोदी सरकार ने हर साल दो करोड लोगों को रोजगार के साथ ही हर बेघर परिवार को घर देने का वायदा किया था। वक्ताओं ने कहा कि जो भी व्यक्ति जहां निवास या रोजगार कर रहा है, उसे उसी स्थान पर पर मलिकाना हक दिया जाए। यदि कहीं पर हटाना जरूरी हो तक उनके पुनर्वास के बाद ही उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाए। वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लोगों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त करने की कोशिश की गई तो धामी के बुलडोजर को लोगों के ऊपर से गुजरना होगा।मजुलूस तथा प्रदर्शन में पालिका अध्यक्ष मौ. अकरम, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्रा, देवभूमि व्यापार अध्यक्ष मनिंदर सिंह सेठी, संरक्षक मनमोहन अग्रवाल, सभासद विमल आर्य, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव प्रभात ध्यानी, समाजवादी लोकमंच के संयोजक मुनीष कुमार, इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार, महिला एकता मंच की ललिता रावत, कौशल्या, प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र की तुलसी छिम्बाल, ताईफ खान, सुमित कुमार आइसा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष असद अली, पान सिंह नेगी, मौ. आसिफ, सूरज सैनी, भुवन, चंद्रशेखर जोशी, प्रदीप शर्मा, दीप चंद्र, कुबेर दत्त, शिशुपाल सिंह, शहजाद , पंकज अग्रवाल, कृपाल सिंह, सुरेश चंद्र सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

दस दिवसीय निःशुल्क हेरिटेज ट्रेनिग कार्यक्रम का देवप्रयाग संगम में हुआ आगाज

टिहरी, देवप्रयाग उत्तराखंड में दस दिवसीय निशुल्क ‘हेरिटेज टूर गाइड ट्रेनिंग’ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। ट्रेनिंग का उद्द्घाटन बद्री केदार मंदिर समिति हाल में नगर पालिका अध्यक्ष देवप्रयाग कृष्णकांत कोठियाल एवं संस्कृत विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर शैलेन्द्र नारायण कोटियाल, नक्षत्र वेध शाला के प्रभाकर जोशी ने दीप प्रज्वलन कर किया।

शैलेन्द्र नारायण कोटियाल ने प्रशिक्षुओं को देवप्रयाग एवं उसके आसपास के पर्यटन एवं हेरिटेज साइट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रभाकर जोशी ने देवप्रयाग की विरासत के बारे में तमाम कहानियों के जरिये विस्तृत जानकारी छात्र एवम छात्राओं से साझा करी।
नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण कांत कोठियाल ने अपनी जिंदगी की सत्य घटनाओं को प्रशिक्षुओं से साझा कर प्रोत्साहित किया। साथ ही विभिन्न ट्रेक रूट की जानकारी दी |

 

पुल की गुणवत्ता जांच : गंगोत्री हाईवे पर एक घंटा बंद रहेगा यातायात

उत्‍तरकाशी, जनपद के गंगोरी में बने वैलीब्रिज पर सोमवार 4 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से 1 घंटे के लिए यातायात बन्द रहेगा। इस दौरान इस पुल की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।
अपर जिला मजिस्ट्रेट तीर्थपाल सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि कमान अधिकारी 1442 सेतु निर्माण इकाई (ग्रेफ) द्वारा गंगोत्री हाइवे के किमी 31.05 पर गंगोरी में बने वैलीब्रिज की गुणवत्ता जांच हेतु 4 सितंबर को एक घंटे के लिए यातायात बंद रखे जाने का अनुरोध किया था। जिसे देखते हुए सोमवार को दिन 11:00 बजे से 12:00 बजे तक इस पुल पर यातायात बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

 

मसूरी गोलीकांड की 29वीं बरसी
पर शहीदों को किया याद : गजा में शहीद बेलमति चौहान को दी श्रद्धांजलि, शहादत को किया नमन्

नई टिहरी, मसूरी गोली कांड की 29वीं वर्षगांठ पर शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया गया। गजा में आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में शहीद बेलमती चौहान को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों व शहीद के परिजनों ने उनके स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान के कारण ही हमें उत्तराखंड राज्य मिला है।
पृथक उत्तराखंड राज्य की लड़ाई के दौरान 2 सितम्बर 1994 में मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों की 29वीं बरसी पर शनिवार को गजा स्थित शहीद बेलमति चौहान स्मारक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मसूरी गोलीकांड में शहीद हुई बेलमती चौहान की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया गया। कार्यक्रम में आंदोलनकारी कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन हरेक उत्तराखंडवासी के लिए महत्वपूर्ण है। अलग राज्य की मांग को लेकर जिन लोगों ने अपनी शहादत दी है, उनका बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। उन्ही के बलिदान से हमें अलग राज्य मिला है। नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि शहीद बेलमती चौहान के स्मारक को भव्य बनाया जा रहा है। इस मौके पर रणजीत सिंह चौहान, रूकम सिंह चौहान, जयवीर सिंह चौहान, सीता चौहान, पंकज सिंह नेगी, दिनेश प्रसाद उनियाल, राजेंद्र सिंह खाती, विनोद सिंह चौहान, चतर सिंह, गजेंद्र सिंह खाती, बचन सिंह खंडवाल, विजय तडियाल, यशपाल चौहान, शैलेन्द्र सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

गजा में हुआ सेवा भारती बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ

नई टिहरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती का नगर पंचायत गजा में बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ हुआ। बाल संस्कार केंद्र में कक्षा एक से पांच तक गरीब और अपवंचित छात्राें को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
शनिवार को गजा के वार्ड चार में सेवा भारती के प्रांत प्रमुख पवन ने दीप प्रज्वलित और रिबन काटकर बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया। कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिभाओं की भरमार है। ऐसे में उन्हें सुसंस्कारित बनाकर देश सेवा के लिए तैयार करना हमारा लक्ष्य है। कहा शिक्षा के साथ संस्कार जरुरी हैं, संस्कारों से ही देश को नैतिकता, चरित्रवान युवा पीढ़ी मिलेगी। आरएसएस के विभाग प्रचारक पारस ने कहा कि संघ हमेशा अनुशासन, राष्ट्र और समाज को सर्वोपरी रखकर आगे बढ़ता है। बाल संस्कार केंद्र में कक्षा एक से पांच तक छात्रों को निशुल्क शिक्षा के साथ ही दैनिक जीवन को संस्कारवान बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। बाल संस्कार केंद्र संचालक राजेंद्र सिंह खाती ने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर केंद्र को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर विभाग कार्यवाह राकेश बडोनी, खंड प्रचारक मोहित, गजेंद्र खाती, दिनेश खाती, महेशपाल सिंह, गजे सिंह, लखन पाल सिंह, बलवंत सिंह, सीता नेगी, बलवंत गुसाईं, शैलेंद्र चौहान, पुलमा देवी आदि मौजूद थे।

सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश छूट एवं आरक्षण का मामला : गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन का आरोप, उनके विरूद्व द्वेषपूर्ण माहौल बनाया जा रहा

0

(एल मोहन लखेड़ा)

देहरादून, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने कहा है कि सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश छूट एवं आरक्षण के सम्बन्ध में कतिपय तत्वों द्वारा लगातार भ्रामक व अपुष्ट सूचनाएं प्रसारित कर विश्वविद्यालय प्रशासन के विरूद्व द्वेषपूर्ण माहौल बनाया जा रहा है और यह जताने का प्रयास किया जा रहा है कि प्रवेश सम्बन्धित उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु विश्वविद्यालय द्वारा कोई प्रयास नही किये जा रहे हैं। प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में
विवि ने आगे कहा है कि त्रिपूरा आदि पूर्वाेत्तर राज्यों एवं जवाहार लाल नेहरू विश्वविद्यालय का हवाला देते हुए छात्र आन्दोलनों के बीच कई गलत सूचनाएं आग में घी डालने जैसा काम कर रही है। गलत सूचनाओं के आदान-प्रदान से छात्र भ्रमित हो रहे हैं जिससे आन्दोलित छात्र-छात्राओं के आन्दोलन को समाप्त करने के लिए कोई सकारात्मक निर्णय निकलकर नहीं आ रहा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार आन्दोलन कर रहे छात्र-छात्राओं के मध्य उक्त विषयों पर स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया गया है एवं इसी क्रम में छात्र प्रतिनिधियों के साथ 30 अगस्त को वार्ता की गई थी। वार्ता में छात्र प्रतिनिधियों द्वारा जेएनयू में उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों के छात्र-छात्राओं को 3 प्रतिशत छूट मिलने की बात कही गई। साथ ही त्रिपुरा विश्वविद्यालय में बिना सीयूईटी के प्रवेश मिलने की बात कहकर इसी आधार पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने जो मुद्दे रखे उनपर विश्वविद्यालय ने संज्ञान लिया।
विवि द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि लेकिन सम्बन्धित विश्वविद्यालयों से सम्पर्क करने पर उक्त सूचनाएं पूरी तरह से निराधार पाई गई। त्रिपुरा विश्वविद्यालय में जहां सीयूईटी के आधार पर ही प्रवेश दिये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। वहीं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में मात्र जम्मू कश्मीर राज्य के छात्र-छात्राओं के लिए प्रत्येक विभाग में स्नातक में 5 प्रतिशत तथा स्नातकोत्तर में 3 प्रतिशत सीटों को आरक्षित होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन स्पष्ट करना चाहता है कि इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश संपूर्ण देश के लिए यूजीसी एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के स्तर पर निर्धारित प्रवेश व्यवस्था है एवं प्रवेश में आरक्षण भी केंद्र स्तर पर पूर्व निर्धारित मानकों के अनुरूप देय है। तथापि सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश में आ रही दिक्कतों, प्रवेश परीक्षा से वंचित रह गये प्रवेशार्थियों एवं छात्रों की मांग व जनभावना के अनुरूप विश्वविद्यालय द्वारा यूजीसी व केंद्र सरकार से छूट हेतु निरन्तर अनथक प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रयासों से यूजीसी द्वारा उक्त विषय पर एक बैठक आयोजित की गयी है साथ ही इन विषयों पर विश्वविद्यालय विद्या परिषद् तथा कार्य परिषद् की बैठक भी प्रस्तावित है। तद्नुसार विश्वविद्यालय प्रशासन प्रवेश सम्बन्धी उक्त समस्याओं के प्रति पूर्ण संवेदनशील है एवं पूर्ण गम्भीरता से इनके निदान हेतु निरन्तर प्रयासरत है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न माध्यमों के जरिए आन्दोलनरत विद्यार्थियों एवं आम जनमानस से अपील की है कि उत्तराखण्ड के इस एकमात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय की सुचारू शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन में योगदान प्रदान करें।

सीएम धामी ने थराली क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- बागेश्वर में फिर खिलेगा कमल

0

चमोली (थराली), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिंडर घाटी के आपदा क्षेत्र नारायणबगड़ एवं थराली का हवाई सर्वेक्षण करते हुए नुकसान का जायजा लिया। उसके बाद ग्वालदम के एसएसबी के कुनीलापलोट स्थिति स्थाई हैलीपेड पर पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा की आपदाग्रस्त सभी लोगों को हरसंभव मदद हेतु प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण के बाद कुनीलापलोट हैलीपैड पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बार अतिवृष्टि से पूरे प्रदेश भारी नुकसान हुआ है। आज उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट के साथ चमोली में आपदा प्रभावित क्षेत्र नारायणबगड़, थराली तथा ग्वालदम का आज एरियल सर्वे किया गया है। अनेक स्थानों पर भूस्खलन, जमीन व मकान धंसने से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसके अलावा परिसंपत्तियों व फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। इस विषय पर केंद्र सरकार से भी वार्ता की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा पीढ़ीतों के साथ है। आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है। प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने के साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करने के सभी प्रयास किए जा रहे है।इस संबंध में वें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के संपर्क में हैं।बरसात समाप्त होने पर जल्द ही पुनर्निर्माण व मरम्मत संबधी कार्य शुरू कर दिया जाएंगे।इस दौरान हैलीपैड पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, थराली की ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी, नारायणबगड़ प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, मंडल देवाल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, थराली नंदू बहुगुणा, भाजपा नेगी देवा नेगी, रणजीत सिंह नेगी, प्रधुमन शाह, गिरीश चमोला हरीश जोशी के अलावा एसएसबी के डीआईजी अनिल कुमार शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार, डिप्टी कमांडेंट आमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, उप जिलाधिकारी रविंद्र ज्वांठा, सीएमओ डा. राजीव शर्मा,सीओ प्रमोद शाह, थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत तहसीलदार प्रदीप नेगी आदि ने सीएम का स्वागत किया।
सीएम धामी ने बागेश्वर उपचुनाव के संबंध में कहा कि बागेश्वर चुनाव पूर्व विधायक चंदन राम दास के असमय चलें जाने बागेश्वर के विकास के लिए एक बड़ी क्षति हैं।और उन्होंने बागेश्वर के विकास के लिए जो सपने देखे थे उसे साकार करने का समय आ गया है। जिसके लिए बागेश्वर की जनता तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के बारे में कहना हैं कि 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा इसी के अनुरूप राज्य में कार्य किए जा रहे हैं।