Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 463

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने डेंगू रोग के इलाज के लिए प्लेटलेट्स के समुचित प्रबंधन के लिए आईएमए अध्यक्ष को लिखा पत्र

0

देहरादून, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आई०एम०ए०) के अध्यक्ष को पत्र लिखकर डेंगू रोग के इलाज के लिए प्लेटलेट्स के समुचित प्रबंधन करने की बात कही है। स्वास्थ्य सचिव ने आई०एम०ए० अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि वर्तमान में उत्तराखंड राज्य के मैदानी क्षेत्रों में डेंगू रोग प्रसारित हो रहा है। डेंगू रोग विगत कुछ वर्षों से एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित हुआ है। डेंगू रोग के अधिकांश मामले स्वतः ही मामूली लक्षणों के साथ ठीक हो जाते हैं, हालांकि कुछ ही मामले गंभीर होते हैं जिनमें प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ती है।

वर्तमान में यह देखा जा रहा है कि प्लेटलेट्स की आवश्यकता वाले डेंगू रोगियों में सिंगल डोनर प्लेटलेट (SOP) को लेकर अत्यधिक मांग है जिस कारण प्लेटलेट्स उपलब्धता पर अनावश्यक दबाव पड़ रहा है। आप विदित ही है कि रैंडम डोनर प्लेटलेट (RDP) भी डेंगू रोगियों के लिए उतना ही सुविधाजनक है एवं सुगमता से उपलब्ध हो जाता है तथा रोगियों पर अनावश्यक वित्तीय दबाव भी नहीं पड़ता है। जिन मामलों में शीघ्र ही अधिक मात्रा में प्लेटलेट्स की आवश्यकता है उन मामलों में सिंगल डोनर प्लेटलेट (SDP) प्रिसक्राइब किया जाना उचित होगा। अतः आपसे अनुरोध है कि आप अपने स्तर से राजकीय एवं निजी चिकित्सकों को RDP एवं SDP हेतु आवश्यकता अनुसार उचित रूप से प्रिस्क्रिपशन देने के लिए प्रोत्साहित करने का कष्ट करें ताकि प्लेटलेट्स की उपलब्धता को लेकर किसी भी प्रकार के अनावश्यक दबाव को रोका जा सके। डेंगू रोगियों के उपचार के लिये प्लेटलेट्स के उचित प्रिस्क्रिप्शन तथा मानकानुसार उपचार के सम्बन्ध में राज्य स्तरीय डेंगू रोग चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश भी प्रेषित किये गए।

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा सेवा पखवाड़ा

0

प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगेंगी स्वास्थ्य चौपालः डॉ धन सिंह रावत

आयुष्मान भवः अभियान के तहत होंगे स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यक्रम

देहरादून, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न सेवाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान के तहत प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आयुष्मान कार्ड, डिजीटल हेल्थ आईडी बनाने के साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी प्रदान करने के लिये आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया जायेगा।

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश पर प्रदेशभर में 17 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक आयुष्मान भवः अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाडे़ का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत ग्रामीण एवं ंशहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ अंग दान एवं रक्तदान के लिये पंजीकरण तथा स्वैच्छिक रक्तदान अभियान चलाया जायेगा। सेवा पखवाड प्रदेशभर में आयोजित कार्यक्रमों में स्वैच्छिक रक्तदान हेतु ंएक लाख लोगों का पंजीकरण कराया जायेगा, जिसमें सभी सांसदों, विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी मौजूद रहेगी। डॉ. रावत ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत गांव एवं कस्बों में आयोजित स्वास्थ्य चौपाल में अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड (डिजीटल हेल्थ आईडी) बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि शत-प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड बनाये जाने पर ग्राम पंचायत तथा शहरी वार्ड को आयुष्मान ग्राम व आयुष्मान शहरी वार्ड का दर्जा प्रदान किया जायेगा। विभागीय मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि अभियान के दौरान आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप जिला चिकित्सालयों में आयुष्मान मेलों का आयोजन कर आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 10 संचारी रोगों की निः शुल्क जांच की जायेगी साथ ही इस अवसर पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया जायेगा। विभागीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों, पंचायतों, शहरी वार्डों और निक्षय मित्रों को राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों में सम्मानित भी किया जायेगा। आयुष्मान भवः अभियान के सफल आयोजन के लिये विभागीय अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में सम्पूर्ण कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दे दिये गये हैं।

अनशनकारी फिर बाथरूम में हुआ बंद, दरवाजा तोड़ निकाला बाहर, मेडिकल जांच को लेकर प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

0

देहरादून, कोरोनाकाल में अपनी सेवाओं से लोगों की जान बचाने वाले कोरोना वारियर्स आज अपनी जान जोखिम में डालने क़ो विवश हो गए है। बीते दो माह से एकता विहार में धरने पर बैठे कर्मचारी विभाग में समायोजन की मांग कर रहे है। कर्मचारियों ने कहां की स्वास्थ्य मंत्री बार बार आश्वासन देते है पर अभी तक कोई सकारात्मक कारवाई नहीं हुई। जिसको देखते हुऐ कर्मचारी पिछले 31 दिनों से एक एक कर अामरण अनशन पर बैठने क़ो विवश हो गए।
वहीं पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे उत्तरकाशी के प्रभात नौटियाल का सोमवार को मेडिकल जांच द्वारा कीटोन पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिया गया। प्रशासन मौके पर सुबह आने के बजाये सायं करीब 4-5 बजे धरने पर दल बल के साथ पहुँचा, इस दौरान धरने पर बैठे कर्मचारियों ने आरोप लगाया की जब सुबह मेडिकल टीम द्वारा कीटोन पॉजिटिव आने के बावजूद प्रशासन ने लापरवाही बरती और आने में समय लगाया। जहां करीब रात 9:30 बजे प्रभात नौटियाल क़ो आपातकालीन सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया।
इस बीच भूख हड़ताल पर बैठे एक अन्य कर्मचारी अभिषेक ठाकुर ने अपने आप को बाथरूम मे बंद कर दिया। जांच के दौरान अभिषेक ठाकुर भी कीटोन नेगेटिव आया था और मेडिकल जांच पर आयी टीम द्वारा अस्पताल मे भर्ती करने की एडवाइजरी जारी कर दी गयी थी। तक़रीबन 90 मिनट की मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया। बेहोशी की हालत पर अभिषेक क़ो आपातकालीन सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया, धरना स्थल पर बैठे कर्मचारियों का कहना कि जबतक सभी कर्मचारियों को समायोजित नहीं किया जाता धरना जारी रहेगा, वहीं एक एक कर कर्मचारियों का अनशन जारी, आक्रोशित कर्मचारियों का कहना कि भ्रष्टाचार में डूबी यह सरकार प्रदेश के युवाओं को छल रही है और इसका परिणाम आने वाले लोकसभा चुनाव में डबलइंजन की सरकार को भुगतना पड़ेगा |

ONCG अपरेंटिस भर्ती 2023 : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 20 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

0

नई दिल्ली, देश की महारत्न कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, इस भर्ती अभियान के माध्यम से 2500 पदों को भरा जाएगा | इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2023 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर को शुरू हुई है, अगर आप भी भर्ती की पात्रताओं और योग्यताओं को पूरा करते हैं तो 20 सितंबर, 2023 या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं | अपरेंटिस पद योग्य आवेदकों की नियुक्ति के लिए चयन विज्ञापन में निर्धारित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निकाली गई योग्यता के आधार पर होगा, योग्यता में समान संख्या होने पर अधिक आयु वाले व्यक्ति पर विचार किया जाएगा |

कौन कर सकता है आवेदन :

ग्रेजुएट अपरेंटिस : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (B.A / B.Com / B.Sc / B.B.A/ B.E./ B.Tech) होनी चाहिए |
डिप्लोमा अपरेंटिस : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए |
ट्रेड अपरेंटिस : उम्मीदवार को 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए.

आयु सीमा: 20 सितंबर 2023 को 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

जानिए कितना मिलेगी स्टाइपेंड :

ग्रेजुएट अपरेंटिस: 9000 रुपये
डिप्लोमा अपरेंटिस: 8000 रुपये
ट्रेड अपरेंटिस: 7000 रुपये

ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2023 की सेलेक्शन लिस्ट या रिजल्ट 05 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगा, अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें |

उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू, कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे

0

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। पहले दिन सदन पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर शोक व्यक्त करेगा और उन्हें श्रद्धांजलि देगा। वहीं, सुबह सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के विधायक जोशीमठ आपदा को लेकर विधानसभा की सीढ़िया पर धरने पर बैठ गए।
आपको बता दें कांग्रेस विधायक लोहाघाट खुशहाल सिंह अधिकारी व ज्वालापुर विधायक कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट सुमित ह्रदयेश, विधायक धारचूला हरीश धामी, विधायक मनोज तिवारी, विधायक पिरान कलियर फुरकान अहमद, विधायक ममता राकेश और विधायक जसपुर आदेश सिंह चौहान भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
वही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सभी दलों से सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने में सहयोग के अपील की है। और बुधवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन पटल पर अनुपूरक बजट पेश करेंगे। अनुपूरक बजट पेश करने के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य विधेयक, वित्त विभाग की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट, लेखा प्रत्यावेदन रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा।
विधानसभा में 6 सितंबर को प्रश्न काल होगा। सात सितंबर को जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश है। 8 सितंबर को चर्चा के बाद अनुपूरक बजट पारित किया जाएगा।

नहीं थम रहा अवैध शराब का कारोबार, 8 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

0

रुद्रप्रयाग- जनपद में पुलिस की सतर्कता के बाबजूद अबैध शराब का कारोबार जोंरो पर है। पुलिस द्वारा एक के बाद एक धर पकड हुई है लेकिन अबैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण लगता नजर नहीं आ रहा। आज पुनः अगस्त्यमुनी में पुलिस को आठ पेटी अबैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।
जनपद पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुशार थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सेंट्रो कार संख्या UA07C6091 से 04 पेटी सोलमेट व्हिस्की, 01 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की व 03 पेटी बियर कैन बरामद की गयी। वाहन चालक ध्रुव सिंह पुत्र श्री उम्मेद सिंह ग्राम भुनका, जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है।
पुलिस का बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुशार अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है। जिसमें अपेक्षित सफलता मिल रही है।

विधानसभा सत्र को देखते हुए अधिकारियों को मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश

0

रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड विधानसभा वर्ष 2023 का द्वितीय सत्र के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से मुख्यालय में उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को कार्यालय अवधि के बाद भी मुख्यालय व दूरभाष पर उपस्थिति बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय संपर्क किया जा सके।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों, अन्य संगठनों द्वारा मा. विधायकों के माध्यम से उठाए जाने वाले विभिन्न संभावित महत्वपूर्ण मुद्दों की तैयारी कर लें ताकि संबंधित प्रश्नों के उत्तर तथा विधान सभा से संबंधित अन्य वांछित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विधानसभा सत्र के दौरान विषम परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। इसके अलावा कार्यालय अवधि के बाद भी अधिकारी अपनी उपस्थिति मुख्यालय व दूरभाष पर बनाए रखेंगे। उन्होंने जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को विषम परिस्थितियों के अतिरिक्त कार्यालय में उपस्थित रहते हुए शासकीय कार्यों को निष्ठापूर्वक संपादन करने के निर्देश दिए हैं ताकि आवश्यकता के अनुसार संपर्क किया जा सके। साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान प्रत्येक कार्य दिवस में नियमित व अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए हैं।ए

बद्रीनाथ यात्रा के लिए गर्भगृह से 18 वर्ष बाद बाहर निकली कुमेड़ा की मां राजराजेश्वरी की डोली

0

चमोली, नागपुर पट्टी के पोखरी विकास खण्ड के कुमेड़ा गांव से भगवती राजराजेश्वरी इंद्रामती 18 वर्षों के उपरांत भगवान बद्रीनारायण के दर्शन हेतु आज गर्भगृह से बाहर आ गई है। नागपुर पट्टी के कुमेड़ा गांव से भगवती राजराजेश्वरी इंद्रामती की डोली 4 सितंबर को अपने गृहक्षेत्र से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु बमोथ पहुंचेगी। इसके बाद देवडोली 5 सितंबर को रात्रि प्रवास पर कालेश्वर, 6 सितंबर को रात्रि विश्राम चमोली बाजार, 7 सितंबर को गरुड़गंगा, 8 सितम्बर को जोशीमठ, 9 सितंबर को पांडुकेश्वर, 10 सितंबर को भगवान बद्रीनारायण में दर्शन पूजन एवं रात्रि प्रवास कर 11 सितम्बर को रात्रि विश्राम पांडुकेश्वर, 12 सितम्बर को जोशीमठ, 13 सितंबर को गरुड़ गंगा, 14 सितंबर चमोली बाजार रात्रि विश्राम करके 15 सितम्बर को घुड़साल में रात्रि विश्राम, 16 सितम्बर को त्रिशूला, 17 सितम्बर को पोखरी, 18 सितम्बर को उडामांडा, 19 सितम्बर को सिनाऊ में रात्रि विश्राम कर 20 सितम्बर को अपने गृहक्षेत्र कुमेड़ा में पहुंचेगी।

मन्दिर समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह कण्डारी ने बताया कि 22 सितम्बर को अपने मूल स्थान में पहुंचने पर वहाँ स्थित मन्दिर में हवन पूर्णाहुति एवं भण्डारे के साथ देवरा यात्रा संपन्न होगी।

ग्राम प्रधान चंद्रमोहनसिंह नेगी ने बताया कि देवरा यात्रा को लेकर कुमेड़ा, सिनाऊं, उड़ामांडा, खाल, सरमोला, गडूना, करछुना, छंदोली, सूगी सुखसारी एवं बमोथ आदि गांवों में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि देवडोली के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्त जा रहें हैं।

इस अवसर पर मन्दिर समिति के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, मुख्य पुजारी शिवप्रसाद खाली, भगवती प्रसाद खाली, धर्म सिंह रावत, भगवती रावत, सुदर्शन सिंह नेगी, ईश्वर सिंह रावत, भरत रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष विनीता देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष सुमित कंडारी, यात्रा के मीडिया प्रभारी प्रो. दर्शन सिंह नेगी, ढोलववादक संतोष कुमार, प्रेमलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

0

रुद्रप्रयाग- जनपद रुद्रप्रयाग में राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तान्तरित करते हुए दुष्कर्म के अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही कर कोतवाली रुद्रप्रयाग के स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों में दबिश देकर दिनांक 03 सितम्बर 2023 की सांयकाल एक नामजद अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र श्री राम सिंह, निवासी ग्राम धारकुड़ी, पोस्ट कोट बांगर, जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया था। आज पुनः दबिश एवं आरोपियों की धर पकड़ हेतु गयी पुलिस टीम ने अभियोग में नामजद दूसरे अभियुक्त रोशन सिंह पुत्र श्री भौं सिंह, निवासी ग्राम धारकुड़ी, पोस्ट कोट बांगर, जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा इन दोनों अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष ले जाकर पेश किया गया, जहॉं से मा0 न्यायालय के आदेशों के क्रम में दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेजा गया है।

यूट्यूब के लॉन्ग-फॉर्म वीडियो बिजनेस को खत्म कर सकता है शॉर्ट्स

0

सैन फ्रांसिस्को  । यूट्यूब का टिकटॉक प्रतिस्पर्धी शॉर्ट्स गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के मुख्य लॉन्ग-फॉर्म वीडियो बिजनेस को खत्म कर सकता है।
एक अनुभवी यूट्यूब स्टाफ ने कहा, शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म शॉर्ट्स ने अपने ही मुख्य बिजनेस को खत्म कर सकता है।
गूगल ने हाल ही में घोषणा की थी कि शॉर्ट्स में अब 2 बिलियन से अधिक लॉग-इन मंथली यूजर्स हैं, जिससे इसे टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स जैसे कंपीटीटर्स पर बढ़त मिल गई है।
देर रात रिपोर्ट में कहा गया, हाल की यूट्यूब स्ट्रेटजी मीटिंग्स में इस जोखिम पर चर्चा हुई है कि लॉन्ग फॉर्म वीडियो, जो कंपनी के लिए अधिक राजस्व उत्पन्न करते हैं, एक फॉर्मेट के रूप में खत्म हो रहे हैं।
यूट्यूब स्टाफ का मानना है कि कंज्यूमर रुचि की कमी और प्रोडक्ट प्लेसमेंट के लिए शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट को प्राथमिकता देने वाले ब्रांडों से कमीशन के चलते कंटेंट क्रिएटर्स कम लॉन्ग फॉर्म वीडियो बना रहे हैं।
यूट्यूब का कहना है कि शॉर्ट्स को ऑडियो और लाइवस्ट्रीम जैसे अन्य सभी प्रारूपों के क्रिएटर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं बल्कि पूरक बनाने के लिए डिजाइन किया गया था।
हालांकि, यूट्यूब के विज्ञापन राजस्व में सुधार हुआ है, लेकिन लगातार तीन तिमाहियों से इसमें साल-दर-साल गिरावट आ रही है।
कंपनी अभी भी यह पता लगा रही है कि शॉर्ट्स से ज्यादा विज्ञापन पैसा कैसे कमाया जाए।
पिछले साल घोषित यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए लेटेस्ट यूट्यूब शॉर्ट्स का इस्तेमाल 1.5 बिलियन मंथली लॉग-इन यूजर्स से अधिक है।
2023 की दूसरी तिमाही के अपने परिणामों में, गूगल ने बताया कि यूट्यूब ने विज्ञापन राजस्व में 7.67 बिलियन डॉलर लाया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने पिछले साल के अंत में शॉर्ट्स पर विज्ञापन पेश किया था।
यूट्यूब को अब शॉर्ट्स का समर्थन करना होगा क्योंकि यह क्रिएटर्स में निवेश करना और उन्हें एक्सक्लूसिव कंटेंट बनाने के लिए प्रोत्साहित करने जैसी अत्यधिक लोकप्रियता हासिल कर रहा है।