Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 416

बदरीनाथ धाम पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दर्शन कर लिया आशीर्वाद

0

देहरादून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड दौरे पर हैं। बुधवार 8 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए धाम पहुंची हैं। धाम में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह में भाग लिया। उनके कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
गौरतलब हो कि महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मंगलवार यानी 7 नवंबर को तीन दिवसीये दौरे पर उत्तराखंड पहुंची।
जहां सुबह राष्ट्रपति सबसे पहले पंतनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई इसके बाद शाम को राष्ट्रपति देहरादून पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे राजभवन में मुलाकात की और उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राजभवन में राज्य के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समुदाय के लोगों से बात की। राष्ट्रपति ने कहा, जनजाति समुदाय के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने जो योजनाएं चलाई हैं, उसका लाभ लें ताकि आर्थिक विकास हो सके। आर्थिक रूप से सशक्त होंगे तभी सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से आगे बढ़ सकेंगे।

आत्मनिर्भर बनने के लिए किसी एक क्षेत्र में दक्ष होना जरूरी है : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि एक व्यक्ति और समाज आगे बढ़ता है, तो देश आगे बढ़ता है। उत्तराखंड ऐसा प्रदेश है, जहां सदियों से शिक्षा में लोग बहुत आगे हैं। यहां का जनजातीय समुदाय भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे हैं।
राष्ट्रपति ने कहा, सबका साथ, सबका विकास, सबका सहयोग जरूरी है। आप सभी को स्वयं भी अपने आपको आगे बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं। आत्मनिर्भर बनने के लिए किसी एक क्षेत्र में दक्ष होना जरूरी है। इसके लिए वह अपना कोई भी व्यवसाय चुन सकते हैं। इस दौरान उत्तराखंड की जनजातीय समूह राजी और बुक्सा जनजातीय समूह के लोगों ने राष्ट्रपति को हस्तनिर्मित शॉल और पेंटिंग भेंट की।

गोवा पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या ने की गोवा के खेल मंत्री से मुलाकात, कहा गोवा से बेहतर आयोजन करेगा उत्तराखंड

0

“देवभूमि की स्थापना दिवस पर होगी खेल भूमि की स्थापना, खेल मंत्री रेखा आर्या ने दी प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं”

“राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है 38वें राष्ट्रीय खेलो के आयोजन के लिए,खिलाड़ियो की सुविधाओं के साथ नही किया जाएगा किसी भी प्रकार का समझौता : रेखा आर्या”

 

गोवा, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या गोवा पहुंची जहां उन्होंने विभिन्न विशिष्टजन लोगो से मुलाकात की।

अपने गोवा भ्रमण के अवसर पर उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत से मुलाकात की साथ ही उन्हें 37 वें राष्ट्रीय खेलो के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

दरसअल गोवा मे 37 वें राष्ट्रीय खेलो का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत क्लोजिंग सेरेमनी में उस प्रदेश को ध्वज देने की परंपरा है जो अगले वर्ष राष्ट्रीय खेल का आयोजन करता है।इसी के मद्देनजर उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या गोवा पहुंची हैं।

जहां उन्होंने सर्वप्रथम गोवा के खेल व युवा कल्याण मंत्री गोविंद गौड़े से मुलाकात की साथ ही इस अवसर पर उनसे गोवा में चल रहे 37 वें राष्ट्रीय खेलों के कुशल संचालन के विषय पर विस्तृत चर्चा की और उन्हें 37 वें राष्ट्रीय खेलों को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद खेल मंत्री ने GTCC के चैयरमैन अमिताभ शर्मा से मुलाकात की।उन्होंने इस अवसर पर उनसे गोवा किस प्रकार से राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर रहा है, किन-किन अवस्थापनाओं की जरूरत पड़ती है,किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए समेत कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। कहा कि इस बैठक में मुझे अपनी देवभूमि में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए और मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम भी अपने राज्य में शानदार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करने में सफल होंगे।

वहीं खेल मंत्री ने गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेल को लेकर विभिन्न खेल मैदानों का भी अवलोकन किया और यहा की स्थिति के बारे में जानकारी ली।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में खेल अवस्थापना को लेकर लगातार युद्धस्तर पर काम चल रहे हैं।कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें आयोजन से पूर्व करना पड़ता है ऐसे में उन उपकरणों और संसाधनों के लिए भी विभाग को अवगत कराया जा चुका है।साथ ही कहा कि उत्तराखंड में जो राष्ट्रीय खेल होंगे वह देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपद में आयोजित किये जायेंगे।साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी यह भी पूरी कोशिश है कि इसी आयोजन को वह पिथौरागढ़ जनपद में भी कराएं जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।साथ ही कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि आज हमारा देश खेल के क्षेत्र में नित नए आयाम गढ़ रहा है और देश का नाम रोशन भी कर रहा है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि अगले वर्ष देवभूमि में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाना है जिसके लिए हमारा प्रदेश पूरी तरह से तैयार है और हमारी सरकार राज्य में खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ाने,जनमानस का खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने,खिलाड़ियों की प्रतिभागिता में वृद्धि करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। साथ ही कहा कि गोवा में जारी राष्ट्रीय खेलों में हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। कहा कि आज मैं बॉक्सिंग और हैंडबॉल प्रतियोगिता में सम्मलित हुई वहीं इस अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि आज हमारा देश खेल के क्षेत्र में नित नए आयाम गढ़ रहा है और देश का नाम रोशन भी कर रहा है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि अगले वर्ष देवभूमि में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाना है जिसके लिए हमारा प्रदेश पूरी तरह से तैयार है।हमारी सरकार राज्य में खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ाने,जनमानस का खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने,खिलाड़ियों की प्रतिभागिता में वृद्धि करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

दुष्कर्म के आरोपी को जल्द पकड़े पुलिस, शीघ्र करे कड़ी कार्यवाही : कुसुम कण्डवाल

0

देहरादून, ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र की एक नाबालिग को युवक बहला- फुसलाकर होटल के कमरे में दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी हो गया। मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए ऋषिकेश एसओ खुशीराम पाण्डेय को दुष्कर्म के आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए निर्देशित किया है। वहीं उन्होंने कहा की पुलिस को ऐसे प्रकरणों में शीघ्रता से कार्यवाही करनी चाहिए ताकि आरोपी के विरुद्ध जल्द कड़ी कार्यवाही की जा सके।
जिसपर जानकारी देते हुए एसओ ऋषिकेश खुशीराम पाण्डेय ने बताया है कि नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराते हुए आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फौरन आरोपी नीरज कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 363, 366ए और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
कोतवाल खुशीराम पांडेय ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। जल्द धरपकड़ कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

राष्ट्रपति का दौरा : कल देहरादून में यह रूट रहेंगे बंद

0

देहरादून, राष्ट्रपति के देहरादून दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया रूट डाइवर्ट प्लान :
 नेपाली फार्म से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन लालतप्पड पर रोके /डाइवर्ट किए जाएंगे, कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा ।
 इसी प्रकार ऋषिकेश की ओर देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन रानीपोखरी पर रोके /डाइवर्ट किए जाएंगे, कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा ।
 कारगी चौक से समस्त भारी वाहन दूधली रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे ।
 पोंटा / विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी पर रोके / डायवर्ट किये जायेंगे ।
 असुविधा से बचने के लिए ऋषिकेश की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन रानीपोखरी से थानो मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल पर जा सकेंगे ।
 इसी प्रकार हरिद्वार की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन दुधली मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे ।

दिनांक 9/11/2023 को प्रातः समय 07.00 बजे से 12.00 बजे तक न्यू कैन्ट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, रेसकोर्स आदि क्षेत्रों में संचालित वाहनों के डायवर्जन के साथ ही अल्प समय के लिए यातायात को रोका जायेगा ।

दून पुलिस की अपील/अनुरोध : सभी वाहन चालक / स्वामियों से अनुरोध/अपील है कि उपरोक्त तिथियों को उपरोक्त मार्गों का प्रयोग कम से कम करें, असुविधा से बचने के लिये लिंक मार्गों का प्रयोग किये जाने के साथ ही दुपहिया वाहनो का प्रयोग करें ।

मातृ मृत्यु दर कम करने में सफल होता उत्तराखण्ड, मातृ स्वास्थ्य में सुधार पर सरकार का फ़ोकस

0

देहरादून, प्रदेश में मातृ मृत्यु अनुपात को कम करने को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। मातृ स्वास्थ्य में सुधार करना सरकार का प्राथमिक फोकस बना हुआ है एवं उक्त लक्ष्य की प्राप्ती हेतु राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जन स्वास्थ्य प्रयास किए जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा जारी एस०आर०एस० सर्वे रिपोर्ट 2017-19 में वर्तमान में प्रदेश का मातृ मृत्यु अनुपात 103 प्रति 1 लाख जीवित जन्म है।

मातृ और नवजात मृत्यु का संघटित रूप से सामना करने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन उत्तराखंड, सरकारी दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून और तकनीकी साथी USAID SAMVEG के साथ प्रसभन स्थानिय स्तर पर डिलीवरी पॉइंट्स की मेंटरिंग के लिए मेंटरों की दो दिन की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर रहा है।

इस कार्यशाला में, गाइनेकोलॉजिस्ट, महिला चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, जिला कार्यक्रम प्रबंधक और मातृ और शिशु स्वास्थ्य के कार्यक्रम अधिकारी जैसे विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य पेशेवरों का समूह शामिल हुआ। प्रशिक्षण के दौरान यह विशेष ध्यान और महिला और नवजात मृत्यु कम करने के लिए मातृ और नवजात की जानकारी को बढ़ाने, साझा करने और प्रसव के दौरान आदरपूर्ण देखभाल को बढ़ावा देने के एक सामान्य लक्ष्य की ओर काम कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मेनटिंग विजिट्स के लिए वित्तीय समर्थन प्रदान कर रहा है, इससे यह सुनिश्चित होता है कि इस कार्यशाला के दौरान प्राप्त ज्ञान और विशेषज्ञता को राज्य के स्वास्थ्य Facility में प्रभावी रूप से लागू किया जा सकता है।

कार्यशाला की शुरुआत डॉ अमित शुक्ला, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मातृ स्वास्थ्य के अधिकारी, और डॉ चित्रा जोशी, दून मेडिकल कॉलेज के जनन विभाग के प्रमुख के साथ आयोजित तात्कालिक दिये गए प्रकार की लैम्प – रोशनी कर्म समारोह के रूप में हुई।

कार्यशाला के दौरान, डॉ नितिन अरोड़ा, सीनियर सलाहकार, कार्यक्रम के लक्ष्यों और प्रशिक्षण के मुख्य विषय को स्पष्ट किया और डॉ नितिन बिष्ट ने सुरक्षित डिलीवरी ऐप और गर्भाशय बैलून टैम्पोनेड (UBT) के बारे में विस्तार से व्याख्या की, जो पोस्टपार्टम हेमोरेज (PH) का प्रबंधन करने के लिए एक चिकित्सा प्रक्रिया है। डॉ चित्रा जोशी ने आदरपूर्ण मातृतव देखभाल, जन्म के आस-पास की देखभाल पर एक डिमोन्स्ट्रेशन सत्र आयोजित किया। दून मेडिकल कॉलेज के प्रतिष्ठित शिक्षक ने प्रासंगिक मातृ स्वास्थ्य देखभाल, आपातकालीन अभ्यास और पोस्टपार्टम हेमोरेज के प्रबंधन जैसे विभिन्न विषयों पर प्रस्तावना की। इस कार्यशाला में, डॉ रीना पाल, डॉ गौरव मुखिजा, डॉ शिव कुमार, डॉ मीनाक्षी सिंह और डॉ नफीस फातिमा ने भाग लिया।

नेशनल हेल्थ मिशन उत्तराखंड, दून मेडिकल कॉलेज, और USAID SAMVEG के सहकारी प्रयास दर्शाते हैं कि राज्य ने मातृ और नवजात मृत्यु के खिलाफ यथार्थ कदम उठाने की प्रतिबद्धता मजबूती से दिखाई है। स्वास्थ्य पेशेवरों को नवीनतम ज्ञान और श्रेष्ठ अभिगम के साथ आदरपूर्ण प्रसव अनुभव सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड राज्य ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। डॉ आशुतोष सयाना निदेशक चिकित्सा शिक्षा और डीन दून मेडिकल कॉलेज ने कहा कि हम इस प्रकार के प्रशिक्षण और कार्यशाला का आयोजन करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं ताकि राज्य भर में आदरपूर्ण मातृतव देखभाल प्रदान की जा सकें।

दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के लिए जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है : राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु

0

-गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्व विद्यालय पंतनगर के 35वां दीक्षांत समारोह

-देश का प्रथम कृषि विश्व विद्यालय पंतनगर शुरूआत से ही कृषि, अनुसंधान, प्रसार के लिए उत्कृष्टता का केन्द्र बना हुआ है : राष्ट्रपति

रुद्रपुर (उधमसिंह नगर), राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने मंगलवार को गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्व विद्यालय पंतनगर के 35वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।उन्होंने कहा कि समारोह में उपाधि धारक लड़कियों की संख्या अधिक है, यह ट्रेंड अन्य संस्थानों में भी दिखाई दे रहा है। सभी जगह बेटिया अच्छा कर रही है। बेटियों को विशेष उपलब्धि पर बधाई।
विश्विद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित प्रांगण में आयोजित इस समारोह में उत्तराखण्ड़ के राज्यपाल एवं कुलाधिपति ले. जनरल गुरमीत सिंह, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री उत्तराखण्ड़ गणेश जोशी भी शामिल हुए।
राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह में उपाधि एवं पदक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि आज पदक प्राप्त करने वालों में छात्राओं की संख्या ज्यादा थी। उन्होंने कहा राष्ट्रपति होने के नाते 50 से अधिक विश्वविद्यालयों के समारोह में शामिल हो चुकी है और वहां भी छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया हैं। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के लिए जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। जहां इस दिन विद्यार्थियों के परिवार के सदस्य एवं शिक्षक गर्व का अनुभव करते हैं। उन्होंने कहा कि देश का प्रथम कृषि विश्व विद्यालय पंतनगर शुरूआत से ही कृषि, अनुसंधान, प्रसार के लिए उत्कृष्टता का केन्द्र बना हुआ है। पन्तनगर विश्वविद्यालय का बीज ‘पन्तनगर बीज’ के नाम से विश्व में विख्यात है,जिस पर किसान आंख बंद कर विश्वास करते है। उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय ने विभिन्न फसलों, फलों और सब्जियों के कुल 346 उन्नत किस्मों को प्रस्तुत किया है और दो नस्लों का विकास किया हैै। इस वर्ष दलहनी फसलों में विश्वविद्यालय द्वारा 7 प्रजातियां विकसित की गयी है।
महामहिम राष्ट्रपति ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व इस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मना रहा है। उत्तराखण्ड मोटे अनाज के उत्पादन में अग्रणी राज्य है। देश में हरित क्रांति लाने में पन्तनगर विष्वविद्यालय का विशेष योगदान रहा है, जिसके फलस्वरूप देश फूड ग्रेन उत्पादन में न सिर्फ आत्मनिर्भर बना है, बल्कि आज हम कृषि उपज के प्रमुख निर्यातकों में से एक हैं। उन्होंने सभी उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षको और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी भारत जैसे विविधतापूर्ण एवं गतिषील देष, की विरासत को और अधिक समृद्ध तथा भविष्य को और अधिक सशक्त बनाने में अपना योगदान देंगे।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल एक समारोह मात्र नहीं है, बल्कि यह आपकी उपलब्धियों, ज्ञान और उत्कृष्टता को प्राप्त करने के दृढ़ निष्चय का उत्सव भी है।शिक्षा केवल डिग्री ले लेना ही नहीं हैं, बल्कि यह आत्म ज्ञान की प्राप्ति,सशक्तिकरण एवं परिवर्तन का माध्यम भी है। शिक्षा आपके जीवनयापन का माध्यम ही नहीं है, बल्कि यह देश के कल्याण के लिए जरूरी है। दीक्षांत समारोह में 1041 विद्यार्थियों को उपाधि व दीक्षा प्रदान की गयी।
इस अवसर पर सर्वोत्तम स्नातक विद्यार्थी नेहा बिष्ट को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त 11 विद्यार्थियों को कुलपति स्वर्ण पदक, 11 विद्यार्थियों कुलपति रजत पदक एवं 10 विद्यार्थियों को कुलपति कांस्य पदक प्रदान किये गये। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए एक-एक विद्यार्थी को सरस्वती पांडा अवार्ड, श्रीमती नागम्मा शान्ताबाई अवार्ड, डा. राम षिरोमणि तिवारी अवार्ड, चैधरी चरण सिंह मैमोरियल इंटेलेकच्यूअल अवार्ड पूरण आनन्द अदलखा अवार्ड एवं भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त अवार्ड से विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।इसके अलावा दो विद्यार्थियों को भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। कुलसचिव, डा. के.पी. रावेरकर ने समारोह का संचालन किया |

 

सबसे पहले अर्ध सैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाली हो, श्रीनगर के रामलीला मैदान से पुरानी पेंशन बहाली की मांग

श्रीनगर गढ़वाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सर्वप्रथम अर्ध सैनिक बलों की हूबहू पेंशन बहाली की मांग की और सभी राजनीतिक दलों को स्पष्ट रूप से संदेश दिया कि आगामी चुनावों में पुरानी पेंशन एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनेगा और कर्मचारी अपने हित के राजनैतिक दल को चुनेंगे। चन्द्रहास सिंह ने कहा कि अब पुरानी पेंशन का फैसला वोट की चोट तय करेगी।
वक्ताओं में करन मेहरा ने पुरानी पेंशन बहाली को अपने संकल्प को दोहराया। नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक कर्मचारी और उनके परिवारिक जन अपने हितों की रक्षा हेतु वोट पफार ओपीएस चला रहे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते पुरानी पेंशन बहाली नहीं हुई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और शिक्षक कर्मचारी अपने हित की सरकार बनायेंगे।
उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से शिक्षक कर्मचारी श्रीनगर गढ़वाल रामलीला मैदान में पहुंचे और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की सभी शिक्षक, कर्मचारियों और अधिकारियों ने विजय बंधु के आंदोलनों में प्रतिभाग करने के लिए अपना संकल्प दोहराया।
श्रीनगर पेंशन समागम महारैली की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, विशिष्ट अतिथि चन्द्रहास सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अतिथि नीरजपति त्रिपाठी महासचिव अटेवा उत्तर प्रदेश रहें। आंदोलन को समर्थन देने के लिए मंच पर प्रदेश कांग्रेस उत्तराखंड के अध्यक्ष करन मेहरा और उत्तराखंड क्रांति दल के मोहित डिमरी पहुंचे।
इस अवसर पर देवेन्द्र फर्स्वाण, विकास शर्मा, शांतुन शर्मा, हर्षवर्धन जमलोकी, जगमोहन सिंह रावत, सूर्य सिंह पंवार, सुनील गुसाई, हेमलता कजालिया, रूचि पैन्यूली, सदाशिव, मदन बर्तवाल, चन्द्र मोहन नेगी, प्रीतम बर्तवाल, सुनील सिंह,मोहन सिंह, राजेन्द्र सिंह रावत मेजर, जयप्रकाश डिमरी, किशोर जोशी आदि भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।

 

कृषक महोत्सव रबी के शुभारंभ अवसर पर रथों को हरी झंडी दिखाकर कृषि मंत्री ने किया रवाना

देहरादून, सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने वीरवार को देहरादून के ग्राम पंचायत हरिवालाखुर्द के जैंतनवाला में “सरकार किसान के द्वार ” के अन्तर्गत कृषि एवं रेखीय विभागों द्वारा आयोजित कृषक महोत्सव रबी – 2023 का शुभारंभ किया। मंत्री गणेश जोशी ने 07 कृषि रथों को जनपद देहरादून के 40 न्याय पंचायतों तक विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसानों पहुंचने वाले कृषि रथों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रबी कृषक महोत्सव का आयोजन प्रदेश के समस्त 13 जनपदो में आज 02 नवम्बर से 08 नवम्बर तक सभी 670 न्याय पंचायतो पर 107 कृषि रथों के द्वारा सरकार किसान के द्वार कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा भारत एक कृषि प्रधान देश है, देश के आर्थिक विकास एवं उन्नति में कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों और हमारे किसान भाईयों एवं बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कृषि के विकास के लिए तथा कृषि को सुविधाजनक बनाने कि लिए इस प्रदेश में प्रदेश सरकार के द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से कृषि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। जिससे किसान भाई लाभान्वित होने के साथ-साथ कृषि में भी विकास कर रहे है। कृषक महोत्सव के माध्यम से कृषि एवं रेखीय विभाग कृषकों तक पहुँचकर उनको विभागीय योजनाओ की जानकारी उपलब्ध करायेंगे तथा कृषको की समस्याओ का समाधान भी करेंगे। साथ ही इसके माध्यम से आवश्यक कृषि निवेशे की आपूर्ति भी की जायेगी और कृषक वैज्ञानिक संवाद का मौका भी मिलेगा।
उत्तराखण्ड राज्य गठन के समय में प्रदेश के कुल कृषियोग्य भूमि 7.70 लाख है० थी जिस पर खाद्यान्न उत्पादन 16.47 लाख मै0टन था। वर्तमान में कृषि योग्य भूमि घटकर 6.21 लाख है० हो गयी है, लेकिन खाद्यान्न उत्पादन बढ़कर 19.23 लाख मै0टन हो गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि हमारे कृषि वैज्ञानिकों, कृषकों एवं विभाग द्वारा खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में सराहानीय प्रयास किये गये है। जिस हेतु भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड सरकार को वर्ष 2017-18 के लिये कुल खाद्यान्न उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ राज्य का कृषि कर्मण पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2025-26 में प्रदेश को 22.59 लाख मै0टन खाद्यान्न की आवश्यकता होगी और मुझे उम्मीद है कि उक्त आवश्यकता की पूर्ति हेतु विभाग विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रयास किये जायेगें।
मंत्री ने कहा वर्ष 2017-18 से 2022-23 तक 3050 फार्म मशीनरी बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापित किये गये। वर्ष 2030 तक पर्वतीय क्षेत्रों की समस्त ग्राम पंचायतों (6787) में फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किये जायेगें। प्रदेश सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन तथा आम जनमानस के भोजन मे सम्मिलित करने हेतु रू0 73.16 करोड धनराशि की स्टेट मिलेट मिशन को वर्ष 2023–24 से वर्ष 2027–28 तक संचालन किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। मिशन अन्तर्गत कृषकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मण्डुवा एवं सॉवा का क्रय सहकारिता विभाग के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित किया गया है, तथा कृषको को कलैक्शन सेन्टर पर मण्डुवा अन्तः ग्रहण कराने पर रु० 150.00 प्रति कु0 प्रोत्साहन धनराशि भी दी जायेगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 16500 मै0टन मण्डुवा फसल का कृषकों से अन्तःग्रहण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रदेश के अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 2.23 लाख है० भूमि पर जैविक खेती का कार्य किया जा रहा है,जिसके अन्तर्गत प्रदेश के परम्परागत फसलों जैसे मण्डुवा, सांवा, भट्ट, गुड, बासमती चावल आदि का उत्पादन कराया जा रहा है जिसका विपणन “आर्गेनिक उत्तराखण्ड ” एवं ” नमामि गंगे’ ब्रान्ड के अन्तर्गत किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा 6400 है0 भूमि पर ‘प्राकृतिक खेती’ की योजना चलाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है, तथा राज्य सरकार द्वारा गंगा कॉरिडोर में 1950 है0 भूमि पर प्राकृतिक खेती का संचालन किया जायेगा। केन्द्र के तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा भी राज्य में “मुख्यमंत्री प्राकृतिक कृषि योजना” प्रारम्भ की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक क्षेत्र को प्राकृतिक कृषि के अन्तर्गत आच्छादित किया जा सके। उन्होंने कहा शीघ्र ही गंगा नदी स्वच्छता कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार द्वारा “नमामि गंगे प्राकृतिक कृषि कोरिडोर योजना” प्रारम्भ की जा रही है। मंत्री ने भोरसा जताते हुए कहा कि भारत सरकार के सहयोग तथा प्रदेश सरकार के प्रयासों से कृषकों की आर्थिकी मे सुधार होगा।

इस अवसर पर कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, निदेशक कृषि के.सी.पाठक, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा मातवर सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान सागर सिंह, नैन सिंह पंवार, संध्या थापा, लीला शर्मा, प्रेम सिंह पंवार, निर्मला थापा, गिरीश उनियाल सहित कृषि विभाग के अधिकारी व हजारो किसान उपस्थित रहे।

दीपावली से पहले पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहकों को तोहफा, एफडी पर बढ़ाई ब्याज दर

0

नई दिल्ली, देश के बड़े सरकारी बैंक में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने दिवाली से पहले अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने विभिन्न फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव किया है जो 1 नवंबर 2023 से लागू हो गई हैं। पंजाब नेशनल बैंक 10 साल तक के लिए एफडी की सुविधा देता है जिनकी ब्याज दर 3.5 प्रतिशत से शुरू होकर 7.25 प्रतिशत तक है। आज हम आपको बताएंगे की पीएनबी की किस एफडी अवधि के लिए आपको कितना ब्याज दिया जा रहा है
पीएनबी ने कि अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी के लिए ब्याज दरों में कुछ संशोधन किया है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए। पीएनबी ने नए ब्याज में 180 से 270 दिन और 271 दिन से लेकर एक साल तक के कम के एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बाकी अवधियों के लिए ब्याज दर को सामान्य रखा गया है।

जादू टोने से परेशान तांत्रिक की समधी दामाद और सगे पुत्र ने मिलकर की हत्या

0

हरिद्वार(लक्सर), जादू टोने से परेशान होकर देहरादून के तांत्रिक की उसके सगे पुत्र, समधी और दामाद ने हत्या कर दी। शव की शिनाख्त न हो, इसलिए तांत्रिक के चेहरे को तेजाब से पूरी तरह से झुलसा दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे समेत 4 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर के अनुसार, कोतवाली लक्सर के गांव हुसैनपुर के गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव अर्द्धनग्न अवस्था में विगत 1 नवंबर को बरामद हुआ था। शव का चेहरा बुरी तरह से झुलसा होने के कारण शिनाख्त काफी मशक्कत के बाद नन्दकिशोर (65) पुत्र मुन्नालाल निवासी नई बस्ती चंदर रोड, डालनवाला, देहरादून उम्र 65 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने गहन जांच के बाद मंगलवार को नन्दकिशोर की हत्या के आरोप में उसके पुत्र रविन्द्र उर्फ बिट्टू के अलावा समधी विजयपाल, दामाद राहुल और उसके भाई विकास पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम मखियाली कलां, लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ ने बताया कि नन्दकिशोर जादू टोना करता था। नन्दकिशोर की बेटी पूजा की शादी राहुल से हुई थी। नन्दकिशोर के जादू टोना करने और शराब पीने से आजिज आकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर पूजा की ससुराल में रहने लगी थी लेकिन नन्दकिशोर बेटी की ससुराल भी पहुंच गया था और वहां भी जादू टोना करने लगा था। इससे परेशान होकर परिजनों ने ही मिलकर नन्दकिशोर की गला घोटकर हत्या कर दी थी और चेहरे पर तेजाब उड़ेल दिया था

 

आर्थिक तंगी के कारण युवक ने होटल में की आत्महत्या

देहरादून, जनपद के सहस्रधारा रोड स्थित विश्वनाथ एनक्लेव में फोर सीजन होटल में एक व्यक्ति के आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। रायपुर पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आर्थिक तंगी के चलते युवक के आत्महत्या किए जाने का मामला दिख रहा है।

पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रायपुर को सूचना मिली कि फोर सीजन होटल सहस्त्रधारा रोड पर एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल फोर सीजन होटल विश्वनाथ एनक्लेव सहस्त्रधारा रोड देहरादून पहुंची तो एक व्यक्ति फोर सीजन होटल की छत की रेलिंग पर रस्से के फंदे से फांसी लगाकर बाहर दीवार की तरफ लटका हुआ था।
पुलिस द्वारा जानकारी करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान रवि रावत पुत्र मनीराम सिंह रावत उम्र 24 वर्ष निवासी नवादा नियर पंजाब नेशनल बैंक थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून के रूप में हुई। मृतक रवि रावत उपरोक्त द्वारा अन्य पार्टनर अनुराग रावत व राहुल के साथ मिलकर होटल मालिक आरिफ खान से उक्त होटल अगस्त 2023 में लीज पर लिया था। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी की कार्यवाही की गयी। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या मृतक द्वारा आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या किया जाना प्रकाश में आया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन हॉस्पिटल भिजवाया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

शराब की दुकान नहीं खोली तो हुड़दंगी छात्रों ने सेल्समैन का फोड़ डाला सिर

0

हल्द्वानी, प्रदेश के विश्व विद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव चल रहे हैं ऐसे में चुनाव में प्रचार को लेकर छात्र गुटों में गहमा गहमी तो आम बात है लेकिन पुलिस संयम से काम ले रही है, लेकिन हल्द्वानी में तो शराब की दुकान खोल कर शराब न देने पर कार सवार छात्रों ने शराब सेल्समैन का सिर फोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। घायल ने आरोपियों के खिलाफ भोटियापड़ाव पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
तिकोनिया चौराहे के पास शराब की दुकान है। छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए शराब की दुकानों को बंद करा दिया गया था। बावजूद इसके मतदान खत्म होने से पहले ही बवाल हो गया। ये बवाल शांत हुआ तो पुलिस ने भी राहत की सांस ली, लेकिन हुड़दंगियों को चैन नहीं मिला। लेकिन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कार सवार हुड़दंगी तिकोनिया स्थित शराब की दुकान पर पहुंच गए। दुकान बंद थी और कार सवार दुकान के बाहर खड़े सेल्समैन से दुकान खोलकर शराब देने की जिद्द करने लगे। सेल्समैन ने इंकार किया तो कार सवारों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और सिर फोड़ दिया। सेल्समैन लहूलुहान हुआ तो कार सवार मौके से फरार हो गया। भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक ने बताया कि घायल ने कुछ लोगों के नाम के साथ तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

खेलों में हमारे प्रदेश के खिलाड़ी कर रहे हैं उम्दा प्रदर्शन : सतपाल महाराज

0

“पसौली में 25वें खेलकूद, सांस्कृतिक समारोह में का समापन”

देहरादून (विकासनगर), जीवन में खेलकूद का अत्यंत महत्व है। खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्गुणों का विकास होता है। साथ ही इससे तनाव भी कम होता है।
उक्त बात विकासनगर, ग्राम पसौली,‌ लांघा स्थित मिनी स्टेडियम में “आदर्श क्लब ग्राम पसौली खेल एवं सांस्कृतिक उत्थान समिति” द्वारा 5 नवंबर से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय 25वें खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजन के समापन अवसर पर मंगलवार को प्रदेश के मंत्री सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही।

ग्राम पसोली में मिनी स्टेडियम में आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा हमारी सरकार राज्य में खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ाने, जनमानस का खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने, खिलाड़ियों की प्रतिभागगिता में वृद्धि करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए खेलकूद विभाग द्वारा के कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय खेलों में विजयी तथा प्रतिभाग करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए धनराशि भी मुहैया करायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अभी गोवा में जो राष्ट्रीय गेम्स चल रहे हैं, उसमें हमारे प्रदेश के खिलाड़ी बहुत उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे राज्य के होनहार खिलाड़ी विभिन्न खेलों में काफी पदक ला रहा हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है।

श्री महाराज ने कबड्डी एवं वालीबाल आदि खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे सभी प्रतियोगियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें दीपावली और राज्य स्थापना दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।

इस मौके पर पछवादून (ग्रामीण) भाजपा जिला अध्यक्ष मीता सिंह, मण्डल अध्यक्ष खजान नेगी, जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह चौहान, प्रधान ग्राम लांघा श्रीमती प्रमिला राणा, आदर्श क्लब के अध्यक्ष चैतराम चौहान सूरत सिंह, कमल बिजल्वाण और गंगा सिंह आदि उपस्थित थे।