Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 417

एमकेपी में एबीवीपी की शालिनी अध्यक्ष, तनुजा महासचिव बनी

0

देहरादून।  एमकेपी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में कोषाध्यक्ष को छोड़कर सभी पदों पर एबीवीपी का परचम लहराया। अध्यक्ष पद पर शालिनी बिष्ट और महासचिव पर तनुजा विजयी रहीं। वहीं, चुनाव परिणाम घोषित होते ही अध्यक्ष की निर्दलीय दावेदार काजल के समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग पर हंगामा कर दिया। जिसके चलते शपथ ग्रहण नहीं हो पाया। एमकेपी पीजी कॉलेज में मंगलवार सुबह निर्धारित समय से 25 मिनट देरी से 9:55 बजे मददान शुरू हुआ। दोपहर एक बजे तक कुल 21.50 फीसदी वोटिंग हुई। दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक मतगणना हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. अर्चना शुक्ला ने बताया कि अध्यक्ष पर शालिनी ने निर्दलीय काजल को 80 वोट से हराया। शालिनी को 235 और काजल को 155 वोट मिले। महासचिव पर तनुजा ने पल्लवी डंगवाल को बड़े अंतर मात दी। तनुजा को 233 और पल्लवी को 154 वोट पड़े।
उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की रितिका नौटियाल ने निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा को 71 वोटों से शिकस्त दी। रितिका को 229 वोट पड़े। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी की शिवानी रावत ने निर्देलीय विपाशा को हराया। वहीं, संयुक्त सचिव पद पर अल्वीरा और कोषाध्यक्ष पद पर सोनिया मिर्जा निर्विरोध निर्दलीय चुनी गई।

प्रेस क्लब में संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह

0

शहर के विकास, हरकी पैड़ी काॅरीडोर, अवैध निर्माण, पार्किंग समेत तमाम मुद्दों पर दिए पत्रकारों के सवालों के जवाब

हरिद्वार(कुलभूषण )। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने प्रैस क्लब में आयोजित संवाद कार्यक्रम में विस्तार से शहर के विकास, हरकी पैड़ी काॅरीडोर, अवैध निर्माण, पार्किंग समेत तमाम मुद्दों पर साफगोई से बात की और पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ वीसी अंशुल सिंह, प्रैस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया एवं महामंत्री मनोज सिंह रावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ववलित कर किया। प्रैस क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने बुके देकर अंशुल सिंह का स्वागत किया। हरकी पैड़ी काॅरीडोर के संबंध में जानकारी देते हुए एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने बताया कि तीन हजार करोड़ की यह परियोजना अभी प्रांरभिक चरण में है। शासन स्तर पर कंस्लटेंट कंपनी के चयन की प्रक्रिया गतिमान है। कंस्टलेंट कंपनी सभी संबंधित पक्षों के साथ बात की जाएगी। इसके बाद योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 करोड़ की लागत से स्पोर्टस सिटी काॅम्पलेक्स व पांच करोड़ की लागत से भल्ला कालेज स्टेडियम में सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। स्टेडियम में हाईमास्ट लाईट भी लगायी जाएंगी। जिससे रात में भी मैच का आयोजन किया जाएगा। कांवड़ पटरी मार्ग पर साईकलिंग व माॅर्निंग वाॅक स्पेस विकसित किया जा रहा है। रोड़ी बेलवाला में पार्किंग डेवलप की जाएगी। जिससे बाहर से आने वाले यात्रीयों को सुविधा होगी। शहर के पार्को को भी विकसित किया जा रहा है। कुछ पार्क नगर निगम के हैंडओवर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नक्शा पास कराने में आम लोगों को आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए उदय एप लांच किया जा रहा है। राज्य निर्माण दिवस नौ नवंबर को लांच किए जाने वाले उदय एप के माध्यम से लोग अपनी पसंद का नक्शा पसंद कर अपलोड कर सकेंगे। नक्शा अपलोड करने में लोगों की मदद के लिए विभाग में काउंटर भी खाले जाएंगे। इंद्रलोक आवासीय योजना में 2 बीएचके फ्लैट को 3 बीएचके में कंवर्ट किया जा रहा है। जिसे लोग जल्दी ही खरीद सकेंगे। शंकराचार्य चैक फ्लाईओवर के नीचे बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। अंशुल सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण को रोकना महत्वपूर्ण है। लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण है शहर का सुनियोजित विकास। इसी दृष्टिकोण से एचआरडीए काम कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन संजय आर्य ने किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्य बड़ी संख्या मौजूद रहे।

पांच राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव के बीच राहुल गांधी पहुँचे केदारनाथ धाम

0

-तीन दिन की लम्बी धार्मिक यात्रा को माना जा रहा है प्रचार से उनका ‘पलायन’

-केदारनाथ में राहुल गांधी को देखते ही श्रृद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने लगाए मोद-मोदी के नारे

देहरादून, देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का हल्ला और प्रचार जोर शौर पर है, लेकिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी धार्मिक यात्रा में व्यस्त हैं, वह तीन दिन की धार्मिक यात्रा पर केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। उनकी इस यात्रा को चुनाव प्रचार से उनके पलायन के रूप में देखा जा रहा है। प्रचार युद्ध में भाजपा के सामने लगभग घुटने टेक चुकी कांग्रेस अब ‘सॉफ्ट हिन्दुत्व’ का कार्ड खेलने की फिराक में है। लेकिन राहुल गांधी को केदारनाथ में देखकर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने जमकर मोदी–मोदी के नारे लगाए। इससे साफ है कि चुनाव से ऐनपूर्व राहुल गांधी के सॉफ्ट हिन्दुत्व के प्रपंच को जनता सिरे से खारिज कर रही है। वहीं पीएम मोदी भगवान शिव के अनन्य भक्त हैं। केदारनाथ धाम से उनकी गहरी आस्था जुड़ी हुई है। भगवान शिव के प्रति उनकी अगाध श्रृद्धा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद वह अभी तक छह बार (3 मई 2017, 20 अक्तूबर 2017, 7 नवंबर 2018, 18 मई 2019, 5 नवंबर 2021 और 21 अक्टूबर 2022) केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ चुके हैं। वह हर साल केदारनाथ धाम की शरण में आते हैं सिर्फ 2020 में कोरोना प्रकोप के चलते वह केदारनाथ धाम की यात्रा पर नहीं आ सके थे। इसके अलावा मोदी देश और विदेश में हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों में पूजा अर्चना करते रहे हैं। अब तक भाजपा के हिन्दुत्व प्रेम पर कटाक्ष करने वाले राहुल अब प्रधानमंत्री मोदी की राह पर चलने का प्रयास कर रहे हैं। वह अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे लेकिन उनकी कोशिशों पर उस वक्त पलीता लग गया जब केदारनाथ में पहुंचते ही राहुल गांधी को देखकर लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। सवाल यह है कि जब पांच राज्यों में चुनाव का प्रचार चरम पर है तो ठीक उसी वक्त राहुल ने केदारनाथ धाम की तीन दिन की यात्रा का लम्बा कार्यक्रम क्यों बनाया। क्या हर बार ही तरह राहुल ने इस बार भी चुनावी प्रचार में ताकत झोंकने के बजाए पलायन किया है।

दरअसल, हर बार राहुल गांधी चुनाव प्रचार के वक्त कभी विदेश तो कभी अन्य स्थानों की यात्रा पर चले जाते हैं। वो स्टार प्रचारक के रूप में जिम्मेदारी उठाने से भागते रहे हैं। उनका फण्डा यह है कि कांग्रेस जीत गई तो वह जीत का श्रेय खुद ले लेंगे और हार गई ,तो उनकी जवाबदेही तय नहीं होगी। इससे पहले कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भी राहुल प्रचार से नदारद थे वही बहन प्रियंका वार्डा मोर्चे पर डटी रही।

सीएम धामी ने मुंम्बई रोड शो में किया प्रतिभाग : आगामी 5 वर्षों में राज्य की जीएसडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री

0

मुम्बई/ देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुम्बई में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हेतु आयोजित रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने देश के प्रमुख उद्योग समूहों के साथ बैठक कर उत्तराखण्ड में निवेश की सम्भावनओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री धामी ने सभी निवेशकों को आगामी 8-9 दिसम्बर को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्ट समिट हेतु आमत्रित भी किया |
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजाधानी ही नहीं बल्कि यह भारत के विकास की अनूठी कहानी का एक प्रमुख भाग है। जहां मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, वहीं उत्तराखंड देश की आध्यात्मिक राजधानी है, इसलिए इन दोनों के बीच परस्पर समन्वय एवं साझेदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, विशेषकर मुंबई और उत्तराखंड एक दूसरे के पूरक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए जहां आधुनिक तकनीक तथा प्रबंधकीय कौशल आवश्यक है, वहीं आध्यात्मिक शक्ति एवं शांति भी अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने भ अपनी जीएसडीपी को आगामी 5 वर्षों में दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, इस क्रम में सशक्त उत्तराखण्ड मिशन प्रारंभ किया है। 8-9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 भी इसी मिशन का एक विशिष्ट भाग है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार के अवसरों में वृद्धि सहो सकेगी। उन्होंने कहा कि अब तक के रोड श से लगभग एक लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, उससे यह सिद्ध होता है कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों के उद्यमी भी उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं।उन्होंने कहा के प्रदेश सरकार ने सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के मूल सिद्धांत को अपनाकर राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है, साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 2015 में प्रभावी प्रशासन के लिए प्रो-एक्टिव गवर्नेस एंड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन का जो सूत्र दिया था, सरकार उसी को आत्मसात करने का प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लाइसेंस आदि के अनुमोदनों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था में सुधार किया गया हैं तथा व्यवसाय की स्थापना और संचालन के लिये आवश्यक सभी स्वीकृतियों के लिए वन स्टॉप शॉप व्यवस्था भी शुरु की है। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार उत्तराखंड में उद्योग समूहों को अपने उद्योग स्थापित करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा मजबूत नीतिगत ढांचे में निवेशक हितैषी नीतियां बनाने के लिए कई नई नीतियां बनाई गई हैं, कई नीतियों को सरल बनाया गया है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ0 एस.एस सन्धु, सचिव डॉ0 आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी समेत विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने केंद्र पोषित योजना, 15वें वित्त तथा पांचवें राज्य वित्त योजनाओं की समीक्षा की

देहरादून, शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में नगर निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में चल रही केंद्र पोषित योजना, 15वें वित्त तथा पांचवें राज्य वित्त योजनाओं की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि आज पांच जिलों टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली तथा रूद्रप्रयाग के अधिशासी अधिकारियों के साथ नगर निकायों में चल रहे विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई है जिसमें कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन, सेग्रीगेशन, लीगेसी वेस्ट तथा ठोस अवशिष्ठ प्रबन्धन को लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिये।

मंत्री ने महत्वाकांक्षी पीएम स्वनिधि योजना तथा पीएम आवास योजना की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने दीनदयाल अन्त्योदय मिशन के तहत चलाये जा रहे स्वरोजगार कार्यक्रम तथा स्वंय सहायता समूह की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निकायों में स्वंय सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाए जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। मंत्री ने कहा कि स्वंय सहायता समूह से जुड़ी हमारी बहिनों के द्वारा कुछ सराहनीय उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है इसके लिए विभाग की ओर से अमेजॉन तथा फ्लिप कार्ड जैसी ऑनलाईन शॉपिंग साईट से भी समझौता किया गया है। उन्होंने कहा कि इस समझौते से स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी सभी बहिनों को आसानी से बाजार उपलब्ध हो पायेगा।

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि नगर निकायों में वित्त की कमी न होने पाए इसके लिए विभाग हमेशा प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों हेतु समय पर डीपीआर तैयार करें जिससे जनता को किये जा रहे विकास कार्यों का लाभ ससमय प्राप्त हो सके। उन्होंने 15वें वित्त तथा पांचवें राज्य वित्त योजनाओं पर भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि हमारे नगर निकाय और अधिक सुदृढ़ हों इसके लिए विभाग हमेशा से प्रयासरत है।

मंत्री ने बैठक में कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनता से जुड़े हुए विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही को बरदाश्त नहीं किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि नगर निकायों में आश्रय स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने यूजर चार्ज पर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए जिसके लिए अधिशासी अधिकारियों को कार्य स्थलों का समय-समय पर निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।

मंत्री ने सभी अधिकारियों को आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए भी तैयार रहने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निकायों में साफ सफाई, स्ट्रीट लाईट, सार्वजनिक शौचालयों, सार्वजनिक मूत्रालयों की समुचित व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर अशोक पाण्डे, सहायक निदेशक, शहरी विकास, राजीव पाण्डे, सहायक निदेशक, शहरी विकास तथा अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

भिकियासैण में समाज कल्याण विभाग ने आयोजित किया बहुउद्देशीय शिविर

अल्मोड़ा, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैण में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 62 समस्यायें दर्ज की गयी। जिनमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के सम्मुख किया गया। इस बहउदेषीय षिविर के अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि रानीखेत दिनेश घुघतियाल द्वारा की गयी।
इस दौरान शिविर में शिकायताकर्ता ग्राम जैतखोला हरी सिंह बिष्ट द्वारा नाकुरी तोक में सड़क निर्माण किये जाने, सरपंच केदार मंदिर समिति आनन्द सिंह मनराल द्वारा रामगंगा नदी पर अस्थाई पुल बनाये जाने, भिकियासैण निवासी खीम सिंह द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल नहीं आने, ग्राम तोलकांडे ज्येष्ठ प्रमुख संजय सिंह द्वारा जीना पानी उगलिया मोटर मार्ग का मुआवजा, जीनापानी में चिकित्सालय खोलने, ग्राम चनाली प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं जिसमें मोटर के आस-पास झाड़ियों का कटान करने, मुख्य मोटर मार्ग में हो रहे गडढों को सही करने, ग्राम प्रधान जैनल द्वारा सोलर हैण्डपम्पों की मरम्मत करने, भिकियासैण निवासी गोपाल सिंह जीना द्वारा नगर पंचायत भिकियासैण में निवासरत लोगों के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ न मिल पाने, ग्राम सोली दिनेश चन्द्र द्वारा झूलते विद्युत तारों को ठीक करने, पेयजल लाइन को ठीक करने, पेयजल टैंको के निर्माण करने आदि समस्यायें विभिन्न ग्राम प्रधानांे व आम जनता द्वारा दर्ज करायी गयी।
दर्ज सभी शिकायतों को निस्तारण सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के सम्मुख करते हुये विधायक प्रतिनिधि द्वारा सभी अधिकारियों से अपील की कि वे दर्ज शिकायतोें का त्वरित संज्ञान लेते हुये निर्धारित समयन्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण करते हुये शिकायतकर्ता को भी दूरभाष से अवश्य जानकारी दी जाय। विधायक प्रतिनिधि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की गयी है जिनका उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण एक स्थान पर हो इसलिए इस शिविर को आयोजित किया गया है।
इस शिविर में अधिकांश शिकायतें पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, समाज कल्याण, पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों की शिकायतें लोगों द्वारा दर्ज करायी गयी। इस शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 01 वृद्वावस्था का आवेदन पत्र, 07 यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाये गये तथा 01 पंेशन निस्तारण आवेदन पत्र प्राप्त हुआ, ग्राम्य विकास विभाग 12 बीपीएल कार्ड बनाये गये, कृषि विभाग द्वारा 25 पशुपालकों को दवाईयों का वितरण, उद्यान विभाग द्वारा 24 लोगों को सब्जी बीज व रसायन का वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 62 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क दवाई वितरित की गयी। पर्यटन विभाग द्वारा 08 लोगों होम स्टे, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली वाहन मद एवं होटल व मोटल के आवेदन पत्र वितरित किये गये। 08 नन्दागौरा के आवेदन पत्र बाल विकास विभाग को प्राप्त हुये साथ ही अन्य विभागों द्वारा लोगों को अपने विभाग के सम्बन्धित जनकल्याणकारी योजनाओं को जानकारी लोगों को दी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी भिकियासैण सीमा विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा रानीखेत श्रीमती लीला बिष्ट, परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, तहसीलदार निशा रानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व जनता उपस्थित थी।

दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर नकबजन : कब्जे से लगभग 10 लाख की ज्वैलरी हुई बरामद

0

देहरादून, एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीति से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा एक शातिर नकबजन, अभियुक्त के कब्जे से लगभग 10 लाख रू0 कीमत की चोरी ज्वैलरी बरामद की गयी।
शातिर नकबजन अभियुक्त जिसके विरूद्ध जनपद देहरादून तथा अन्य प्रदेशों के विभिन्न थानों में नकबजनी तथा चोरी के विभिन्न अभियोग हैं पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सेलाकुई तथा कोतवाली नगर क्षेत्र में बंद घरों में नकबजनी की घटना को दिया था अंजाम, अभियुक्त पूर्व में हिमांचल प्रदेश के विभिन्न थानो से चोरी व नकबजनी की अलग-अलग घटनाओं में जा चुका है जेल, कुछ समय पूर्व ही सजा काटकर आया था जेल से बाहर।
थाना सेलाकुई :
घटना का विवरण : दिनांक 29.10.2023 को वादी सुरेन्दर सिंह रावत पुत्र बुद्दी सिंह निवासी तिलक विहार निगम रोड थाना सेलाकुई देहरादून द्वारा थाना सेलाकुई में लिखित तहरीर दी कि दिनाक: 25-10-23 को वह कुछ दिनों के लिये अपनी रिश्तेदारी में गये थे, जब वापस आये तो अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर के अन्दर रखा सामान व ज्वैलरी चोरी कर ली थी। लिखित तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में तत्काल थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का अवलोकन करते हुए पूर्व में नकबजनी की घटनाओं में संलिप्त रहे अपराधियों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए उनसे पूछताछ की गई, सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से घटना में 02 अभियुक्तों का संलिप्त होना प्रकाश में आया, सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्ध अभियुक्तों के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए पूर्व में नकबजनी की घटनाओं में जेल गये अभियुक्तों के डोजियर से मिलान किया गया।
पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप 05 नवम्बर 2023 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर विकासनगर क्षेत्र में कुल्हाल से धौलातप्पड जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोटर साइकिल संख्या: एचपी-17-एफ-9552 स्प्लेण्डर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को चैकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो उनमें से 01 व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया तथा दूसरे व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेरघोट कर मौके से गिरफ्तार किया गया। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम बंटी शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी अजीवाला बस्ती थाना पौण्टा साहिब जिला सिरमोर हिमांचल प्रदेश उम्र 23 वर्ष तथा फरार व्यक्ति का नाम जितेन्द्र शर्मा पुत्र स्व0 करनैल सिंह निवासी कस्बा व थाना शहजादपुर जिला नारायणगढ हरियांणा हाल निवासी अजीवाला बस्ती थाना पौंण्टा साहिब जिला सिरमोर हिमांचल प्रदेश बताया गया।
अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी की गई ज्वैलरी बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा उक्त ज्वैलरी को सेलाकुई तथा कोतवाली नगर में बन्द घरों से चोरी करना बताया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगर से सम्पर्क करने पर उक्त घटना के सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0: 476/23 धारा 380/454/411/34 भादवि पंजीकृत होना ज्ञात हुआ। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त से पूछताछ में बताया कि वह अपनी बुआ के लडके जितेन्द्र शर्मा के साथ मिलकर बदं घरों में नकबजनी की घटनाओ को अंजाम देता है। घटनाओं को अंजाम देने से पूर्व वह बदं घरों की भली- भांति रैकी करते हैं तथा उसके बाद मौका देखकर घटनाओं को अजांम देते हैं। वह पूर्व में हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग थानों से चोरी व नकबजनी की घटनाओं में जेल जा चुका है।
हिमाचल में पूर्व में की गई चोरी व नकबजनी की घटनाओं में उसे वर्ष 2021 में सजा हुई थी। जिसमें दिनांक: 31-08-23 को सजा काटकर वह नाहन जेल सिरमौर से छूटा था। जेल से छूटने के बाद अभियुक्त द्वारा अपने साथी जितेन्द्र शर्मा के साथ मिलकर थाना कोतवाली नगर व थाना सेलाकुई क्षेत्र मे दो नकबजनी की घटनाओ को अंजाम दिया गया, जिसमें चोरी की गई ज्वैलरी को अभियुक्त अपने साथी जितेन्द्र शर्मा के साथ बेचने के लिए सहारनपुर जा रहा था, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :

1. बंटी शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी अजीवाला बस्ती थाना पौण्टा साहिब जिला सिरमोर हिमांचल प्रदेश उम्र 23 वर्ष

नाम पता वांछित अभियुक्त :

1. जितेन्दर शर्मा पुत्र स्व करनैल सिंह निवासी कस्बा व थाना शहजादपुर निकट खेडे के पास जिला नारायणगढ हरियांणा हाल निवासी अजीवाला बस्ती थाना पौंण्टा साहिब, जिला सिरमोर, हिमांचल प्रदेश

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :
1- मु0अ0सं0 362/14 धारा 454/380/411 भादवि थाना पौण्टा साहिब हिमांचल प्रदेश।
2- मु0अ0सं0 357/2015 धारा 454/380/411 भादवि थाना पौण्टा साहिब हिमांचल प्रदेश।
3- मु0अ0सं0 13/2019 धारा 454/380/511 भादवि थाना पौण्टा साहिब हिमांचल प्रदेश।
4- मु0अ0सं0 91/2019 धारा 379/427/411 भादवि थाना स्वागत जिला बिलासपुर हिमांचल प्रदेश।
5- मु0अ0सं0 188/2017 धारा 454/380/411 भादवि थाना पौण्टा साहिब हिमांचल प्रदेश।
6- मु0अ0सं0 476/23 धारा 454/380/411/34 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून।
7- मु0अ0सं0 151/23 धारा 454/380/411/34 भादवि थाना सेलाकुई देहरादून।

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण :
मु0अ0सं0 151/23 धारा 454/380/411/34 भादवि थाना सेलाकुई से सम्बन्धित बरामद माल :
1- एक हार पीली धातु का बडा
2- एक हार पीली धातु छोटा
3- एक मंगलसूत्र पीलीधातु का लटकन
4-एक नथ पीले धातु की बडी
5-एक नथ छोटी पीली धातु
6-एक मांग टीका पीली धातु का
7-एक मांगटीका पीलीधातु का
8-चार लेडीज अंगूठी पीली धातु की
9-एक जोडी पीली धातु के कानो के छुमके
10-चार जोडी कान के टाप्स पीली धातु के
11-एक जोडी सफेद धातु की पायल

मु0अ0सं0 476/23 धारा 454/380/411/34 भादवि कोतवाली नगर से सम्बन्धित बरामद माल :

1-एक हार बडा पीली धातु का
2-एक मंगलशूत्र पीली धातु का
3-एक नाक की नथ बडी पीली धातु की
4-एक जोडी कान की बाली पीली धातु
5-तीन जोडी पाजेब सफेद धातु की

पुलिस टीम :

1: थानाध्यक्ष मोहन सिंह, थाना सेलाकुई देहरादून
2: उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट
3: अ0उ0नि0 राहुल ठाकुर
4: का0 1114 फरमान अली
5: का0 624 सोहन कुमार
6: कां0 127 बृजेश रावत

“विगत दिनों अलग- अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की बड़ी घटनाएं हुई थी, पुलिस द्वारा अच्छा कार्य करते हुए उक्त सभी घटनाओं को वर्कआउट किया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद हुआ है : एसएसपी देहरादून”

मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पहुंचे सीएम धामी, सांकेतिक बेल बजाकर दर्ज की अपनी उपस्थिति

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, एनएसई पहुंच कर स्टॉक एक्सचेंज में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर एनएसई की सांकेतिक बेल बजाकर अपनी उपस्थिति दर्ज की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 और 9 दिसंबर को दून में होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अधिकारियों को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के अनुकूल नीतियां बनाई गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की अनेक संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार के क्षेत्र युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिले, इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी एवं सीईओ श्री आशीष कुमार चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में एंटरप्रेन्योरशिप अपॉर्चुनिटी को बढ़ाने के एनएसई राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है। राज्य के दूर दराज के क्षेत्रों में भी राज्य सरकार के सहयोग से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस अवसर पर सचिव श्री विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग श्री रोहित मीणा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव जंगल में फेंक कोतवाली पहुँचा, पुलिस जांच में जुटी

0

हरिद्वार, जनपद में रूड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ एक युवक ने पहले तो पत्नी की हत्या की उसके बाद खुद ही रूड़की कोतवाली जा पहुंचा जहां उसने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव थाना पिरान कलियर के जंगल मे फेंक दिया है।
आरोपी से पूरी घटना सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई और थाना पिरान कलियर को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस आरोपी को गाँव के जंगल में ले गई और मौके से शव को बरामद कर लिया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । घटना की सूचना पाकर पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी में जुट गए है
एस पी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि अभी आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस हर पहलू पर जाँच में जुटी है और फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है बाकी की जानकारी पूछताछ के बाद पता चल सकेगी।

नारायणा के एनसेट का रिजल्ट जारी : टॉपरों को मिलेगी स्कॉलरशिप

0

’29 अक्टूबर तक ऑफलाइन एवं ऑनलाइन किया गया था परीक्षा का आयोजन’

देहरादून, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी कराने वाले दिग्गज कोचिंग संस्थान “नारायणा आईआईटी एवं नीट एकेडमी की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर नारायणा स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया गया था।
परीक्षा का आयोजन पिछले एक अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक ऑफलाइन एवं ऑनलाइन किया गया था ।
नारायणा इन्स्टीटयूट के निदेशक श्री कवित कुमार ने बताया कि इस परीक्षा का परीणाम 5 नवम्बर को जारी किया गया। इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 8वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों को एक वर्षीय एवं दो वर्षीय क्लास रूम प्रोग्राम में शत-प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। श्री कवित कुमार ने बताया कि नारायणा स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (एनसेट) की परीक्षा का मुख्य उददेश्य छात्रों की स्कूल की पढाई के साथ-साथ, प्रतियोगी क्षमता को विकसित करना है साथ ही अगर कोई प्रतिभाशाली छात्र आर्थिक चुनौतियों के कारण पढाई नहीं कर पा रहा है तो उसे मदद मिलेगी। क्योंकि नारायणा ऐसे सभी छात्रों को आगे लाने के लिए हर सम्भव मदद प्रदान करता है। सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री आर. के. सिन्हा जो आई. एम.ए. में कार्यरत है ने टॉपर्स बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेटस वितरित किये जो निम्न प्रकार थे।
सातवीं कक्षा- नमन सिंह
आठवीं कक्षा- सुमित सिंह बोरा, श्रेष्ठ गुप्ता
नौवीं कक्षा- भैया रावत
दसवीं कक्षा- शानतनु नारायण ग्यारवीं कक्षा- मेहविश
इस सम्मान समारोह में विद्यार्थियों व अभिभावकों ने अपने बच्चों का सम्मान स्वयं अपने हाथों से किया तथा कहा कि ऐसा मौका हमें पहली बार मिला है जिससे सभी अभिभावक गौरवानवित महसूस कर रहे थे। और कहा कि ऐसा मौका उन्होने अपने जीवन में पहली बार देखा है। सम्मान समारोह के बाद अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए नारायणा में कोचिंग कराने के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त की और कहा कि ऐसे समारोह के माध्यम से दूसरों को भी अवगत कराना चाहिए।
इस मौके पर नारायणा शाखा के सहायक शाखा प्रबन्धक श्री मुकेश शंकर भी अभिभावकों से रूबारू हुये और अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही तुलसी नेगी, प्रियंका, मेहक आदि की भी गरिमामय उपस्थिति रही ।

हिमालय के क्षेत्रों में नियोजन में भू गर्भीय विज्ञान का अध्ययन जरूरी

0

देहरादून, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ आर्किटेक्ट उत्तराखंड चैप्टर द्वारा स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड डिजाइन ,देहरादून इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के समन्वय से हिमालय क्षेत्रों में आपदा रेजिलिएंट वास्तुकला विषय पर परिचर्चा रखी।
इस कार्यक्रम में इंस्टीडियन इंस्ट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट के सदस्य,प्रैक्टिसिंग आर्किटेक्ट ,सबंधित सगठनों के साथ आर्किटेक्चर स्टूडेंट्स 100से ज्यादा सदस्यों ने प्रतिभागिता की।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एवम मुख्य अतिथि आर्किटेक्ट दिव्यकुश पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन इंस्टीट्यूट आफ आर्किटेक्ट द्वारा की गई ।इस कार्यक्रम में डीआइटी के स्कूल ऑफ प्लानिंग एवम डिजाइन को आईआईए की इंस्टीट्यूशनल मेंबरशिप भी प्रदान की गई ।
इस कार्यशाला विशेष रूप से जोशीमठ भूस्खलन पर डा गौतम रावत का विशेष सत्र का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में दो प्रतियोगिताओं की भी घोषणा की गई जिसमे इकोग्रुप के अध्यक्ष आशीष गर्ग एवम सचिव अनिल मेहता द्वारा छात्रों को प्लास्टिक वेस्ट के उपयोगी डिजाइंस विषय एवम आर्किटेक्ट देवेश नैनवाल द्वारा सस्टेनेबल विलेज माडल पर चमोली जिले में प्रतियोगिता की घोषणा की ।इस कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य में वास्तुकारों के लिए अवसर एवम चुनौतियों पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया । आर्किटेक्ट संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख हडको, राकेश पाल आर्किटेक्ट सीपीडब्ल्यूडी,आर्किटेक्ट देवेश नैनवाल , अनवर कमाल ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का समन्वय आर्किटेक्ट एवम सचिव आईआईए कृष्ण कुरियाल ने किया । इस अवसर पर आर्किटेक्ट हेरिटेज फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। जिसमे आर्किटेक्ट को प्रथम राजश्री राय ,आर्किटेक्ट संजय भार्गव को द्वितीय एवं आर्किटेक्ट आशुतोष जोशी को तृतीय घोषित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्किटेक्ट मनबर सिंह नेगी द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन दीक्षा सिंह द्वारा किया गया एवम समन्वय रितेश चौधरी , कनव अग्रवाल , डॉ अखिलेश कुमार एवम आर्किटेक्ट सुबोध डोभाल द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में एवरेस्ट इंडस्ट्री के सहयोग से आयोजित किया गया ।इसमें भूकंप अवरोधी तकनीक से निर्मित भवनों पर भी प्रस्तुतिकरण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ जितेंद्र सरोही द्वारा किया गया।

केंद्रीय विद्यालय संगठन की 52 वी राष्ट्रीय खेलकूद फुटबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब देहरादून संभाग के नाम

0

52 वी केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद फुटबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब देहरादून संभाग ने जीता
केंद्रीय विद्यालय एफआरआई में खेले गए फाइनल मुकाबले में देहरादून ने मुम्बई को 2 – 1 से हराकर17 वर्षिय बालिका खिताब अपने नाम किया ! वहीं दूसरी ओर आई एम ए में आयोजित 14 वर्षीय बालिका फुटबॉल का खिताब भी देहरादून के नाम रहा वहाँ आई एम ए देहरादून टीम ने बेंगलुरु को 2-1 के स्कोर से हराकर खिताब जीता , आईटीबीपी में आयोजित 17 वर्षीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब एक तर्फे मुकाबले में देहरादून के नाम रहा देहरादून ने गोहाटी को 70-7 के अंतर से पराजित किया !
एफआरआई में खेले गए फुटबॉल के फाइनल देहरादून संभाग की ओर से कलश थापा ने पहला गोल 13 वे मिनट में मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई , इसके बाद मुंबई संभाग की खिलाडी सृष्टि ने गोल मारकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया l मैच के 33 वे मिनट में देहरादून की ओर से कलश ने दूसरा गोल मारकर अपनी टीम को जीत का खिताब पक्का किया lMay be an image of 7 people and text
तीसरे स्थान के लिये एर्णकुलम संभाग और गुरुग्राम संभाग के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें गुरुग्राम संभाग ने 1-0 से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान प्राप्त किया
देहरादून संभाग में सम्पन्न रास्ट्रीय खेलकूद स्पर्धा में संभाग की उपलब्धि पर उपायुक्त डॉ सुकृति रैवानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी , विभिन्न स्थलों पर आयोजित पुरष्कार वितरण समारोह
के अवसर पर मुख्य अथिति मीनाक्षी जोशी, आई एफ एस, प्राचार्य कैसफॉस् एवं विशिष्ट अथिति अंतराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी मातवर असवाल , लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया , इस अवसर पर के वी एस देहरादून संभाग की सहायक आयुक्त , स्वाति अग्रवाल, सहायक आयुक्त सुरजीत सिंह , सहायक आयुक्त ललित मोहन बिष्ट स्थल प्राचार्य हनुमंत सिंह, मिकी खुल्बे , संजय कुमार , मामचन्द, सचिव देहरादून बास्केटबॉल शैलजा असवाल भृंगवंशी , आब्जर्वर प्राचार्य रायवाला रमेश शर्मा , सुधा गुप्ता एवं क्षेत्रीय खेलकूद समिति सदस्य डी एम लखेड़ा , पारितोष वैध, नबील अहमद , डॉ पवन गुसाईं , प्रमोद कुमार, जयकुंवर, के के तिवारी, अनुराधा आदि गणमान्य लोग उपस्थिति थे !