Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 408

राहत की बड़ी खबर: सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित दसवें दिन श्रमिकों की पहली तस्वीर आई सामने

0

सिलक्यारा ऑपरेशन में रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता

देहरादून। उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने को दिन-रात चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाव और राहत टीमों को आज मंगलवार सुबह बड़ी सफलता मिली है। इंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे की मदद से आज दसवें दिन श्रमिकों की पहली तस्वीर सामने आई है। सभी श्रमिक सकुशल हैं।

रेस्क्यू टीम ने सोमवार देर शाम सुरंग में आर-पार हुए छह इंच व्यास के पाइप के जरिए इंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा सुरंग में डाला था। यह कैमरा सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंचा है। कैमरे में अंदर का पूरा परिदृश्य कैद हुआ है। सबसे अच्छी और राहत की खबर यह है कि सभी 41 श्रमिक भाई सकुशल हैं। रेस्क्यू टीम ने श्रमिकों से बात कराने की भी कोशिश की। रेस्क्यू को कमान करने वाले अधिकारियों ने सभी श्रमिकों की एक-एक कर गिनती कराने के लिए भी श्रमिकों तक संदेश भेजा लेकिन वॉकी टॉकी की कनेक्टिविटी इसमें बार बार बाधा बन रही थी।
वीडियो फुटेज साफ नहीं आने पर रेस्क्यू टीम ने अंदर फंसे श्रमिकों से लाउडस्पीकर सन्देश के जरिए कैमरे की स्क्रीन साफ करने को कहा। श्रमिकों ने तुरंत स्क्रीन साफ की तो पूरा परिदृश्य साफ दिखाई दिया। रेस्क्यू अधिकारी सामने चहलकदमी कर रहे श्रमिकों के नाम भी पूछ रहे थे। उसी दौरान तब फोरमैन गब्बर सिंह, हेड ऑपरेटर सुशील एकदम सामने थे।
सोमवार को टनल के भीतर छह इंच का दूसरा लाइफलाइन पाइप मजदूरों तक पहुंचा दिया गया था। इस पाइप की मदद से देर शाम मजदूरों के लिए खिचड़ी भेजी गई है।

देहरादून में ‘आपदा प्रबंधन पर 6वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस’ को लेकर अपर मुख्य सचिव ने सचिवालय में ली बैठक

0

-अपर मुख्य सचिव ने कहा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी तैयारियों को समय रहते किया जाए पूरा

-सभी विभागों को ओनरशिप लेकर इस आयोजन को बनाना है सफल

देहरादून, इसी माह 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2023 तक देहरादून में होने वाली ‘आपदा प्रबंधन पर 6 वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस’ को लेकर सोमवार को सचिवालय में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन हेतु सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण कर लिया जाए। सभी विभागों को ओनरशिप लेकर इस आयोजन को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिहाज से इस आयोजन का बहुत महत्व है, इस लिहाज से तैयारियों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

बैठक में बताया गया कि 28 नवंबर से होने वाली कांग्रेस के सभी कार्यक्रम ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में आयोजित होंगे। चार दिन के इस सेमिनार में कुल 70 सेशन होंगे जिसमें अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के वक्ता अपनी बात रखेंगे। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभागों को चाहिए कि वे बेहतर तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके ठीक बाद दिसंबर माह में ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भी देहरादून में होने जा रही है। ऐसे में यह आयोजन उसकी रिहर्सल के तौर पर भी बेहद अहम है।

अपर मुख्य सचिव ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के गणमान्य व्यक्ति आ रहे हैं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण
कर ली जाए। बैठक में बताया गया कि लगभग 600 डेलिगेट्स इस कांग्रेस में भाग लेंगे इस हेतु उनके ठहरने व अन्य व्यवस्थाओं का इंतजाम कर लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव ने बैठक में निर्देश दिए कि ग्राफ़िक एरा से लेकर जिन किसी भी होटल में डेलिगेट्स रुकेंगे वहां पर फायर सेफ्टी ऑडिट करा लिया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि आयोजन के दिवस पर एम्बुलेंस व मेडिकल टीम की व्यवस्था पूरी कर ली जाए। बैठक में बताया गया कि चार दिवसीय आयोजन में शुरुआत के दो दिनों में शाम के वक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त एक दिन विदेशी मेहमानों को गंगा आरती हेतु ऋषिकेश भी ले जाया जाएगा।

बैठक में सचिव श्री शैलेश बगोली, आपदा प्रबंधन सचिव श्री रंजीत सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था श्री एपी अंशुमन, यू-कॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, डीआईजी राजकुमार नेगी, ग्राफिक एरा विश्विद्यालय के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अच्छी खबर : अब सिलक्यारा में फंसे मजदूरों को 6 इंच के पाइप से मिलेगी आवश्यक सामग्री स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर बनाया जा रहा डाइट चार्ट

0

उत्तरकाशी, जनपद के सिलक्यारा में एक सप्ताह से भी ज्यादा दिन से फंसे 41 मजदूरों को अब जल्द आवश्यक सामग्री पहुँचने लग जायेगी, यह एक राहत भरी खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टनल के अंदर एक और 6 इंच का पाइप डाला गया जिसकी मदद से श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा भोजन, पानी और ऑक्सीजन आदि भेज पायेंगे। यह जानकारी देते हुये रेस्क्यू अभियान के प्रभारी दीपक पाटिल ने बताया कि जो पाइप अंदर डाला गया है उस पाइप की चौड़ाई 6 इंच है और 53 मीटर लंबा है। दावा किया जा रहा है कि अब टनल के अंदर फंसे श्रमिकों को सेब, दलिया, खिचड़ी,और अन्य हल्के खाद्य पदार्थ भेजे जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर जल्द ही डाइट चार्ट बनाया जा रहा है। सुरंग में चल रहे रेस्क्यू अभियान में आज एक महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। सुरंग के अवरुद्ध हिस्से में 6 इंच की पाइपलाइन बिछाकर सेकेंडरी लाइफ लाइन बनाने के लिए की जा रही ड्रिलिंग पूर्ण कर मलवे के आर पार 53 मीटर लंबी पाइपलाइन डाल कर इसके जरिये फंसे श्रमिकों तक खाद्य सामग्री पहुचाने की तैयारी की जा रही है, एनएचएआईडीसीएल के निदेशक अंशुमनीष खलखो, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला और टनल के भीतर संचालित रेस्क्यू अभियान के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने पत्रकारों जानकारी देते हुए बताया कि गत नौ दिनों से चल रहे रेस्क्यू की इस पहली कामयाबी के बाद श्रमिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के अहर्निश प्रयास तेजी से संचालित किए जाएंगे।
जबकि इससे पहले सुरंग में फंसे श्रमिकों के जीवन की रक्षा के लिए अबतक 4 इंच की पाइपलाइन ही लाइफलाइन बनी हुई थी। अब सेकेंड्री लाइफ लाइन के तौर पर छह इंच व्यास की पाइप लाइन मलवे के आरपार बिछा दिए जाने के बाद श्रमिकों तक बड़े आकार की सामग्री व खाद्य पदार्थ तथा दवाएं और अन्य जरूरी साजो सामान के साथ ही संचार के उपकरण भेजने में सहूलियत होगी।
वहीं उत्तराखंड शासन के सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने आज परियोजना व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सुरंग का निरीक्षण कर रेस्क्यू अभियान का जायजा लिया और सेकेंडरी लाइफलाइन बनाने के काम को सफलतापूर्वक पूरा करने पर रेस्क्यू में जुटे लोगों को बधाई दी।

 

सिलक्यारा हादसे को लेकर कांग्रेस कर रही दोगली और नकारात्मक बयानबाजी : आदित्य कोठरी

देहरादून, भाजपा ने सिलक्यारा हादसे को लेकर कांग्रेस पर दोगली और नकारात्मक बयानबाजी करने का आरोप लगाया है, साथ ही विपक्ष को इस संवेदनशील मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने की चुनौती देते हुए कहा, मंत्रियों के घटनास्थल पर नही पहुंचने के आरोप और उनके पहुंचने पर बचाव कार्य बाधित होने की बयानबाजी दोनो एक साथ नहीं स्वीकारे जा सकते हैं ।
पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठरी ने कहा, टनल हादसे में फंसे श्रमिक भाइयों को सुरक्षित निकालने के लिए केंद्र और राज्य सरकार समन्वय बनाकर युद्धस्तर पर बचाव कार्यों में जुटी हैं । उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के घटना स्थल का मौके मुआइना को रेड कार्पेट बिछाने से जोड़ने पर सख्त आपत्ति दर्ज की है । साथ ही पलटवार करते हुए कहा, पहले कांग्रेस कहती है कि मंत्री चुनाव प्रचार में लगे हैं और घटनास्थल पर नही जा रहे हैं और अब जब परियोजना से जुड़े सड़क परिवहन विभाग के केंद्रीय मंत्री वहां जाते हैं तो भी उन्हें आपत्ति होती है । लिहाजा कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वे क्या चाहते हैं मंत्री वहां जाएं या नहीं । फिलहाल इस पूरे विषय पर भाजपा का रुख स्पष्ट है, मजदूरों की जान बचाने के लिए तकनीक, विशेषज्ञ और प्रतिनिधियों जिसकी भी जरूरत वहां पड़ेगी उसे तत्काल वहां लाया जाएगा । रही बात गडकरी जी की तो, वे पूरे बचाव अभियान से संबंधित विभाग के प्रमुख हैं, उनका वहां आना उसे और अधिक गति देने वाला हैं ।

उन्होंने कार्यदायी निर्माण कंपनी की गलतियों को लेकर विपक्षी आरोपों का जबाब देते हुए कहा, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने इस पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं । जैसे ही बचाव कार्य संपन्न होगा निश्चित रूप से जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होगी और जिस तरह के सुधारों की जरूरत होगी उसपर अमल किया जाएगा । लिहाजा विपक्ष के नेताओं को बिना जांच के निष्कर्ष पर पहुंचने के बजाय अच्छे सुझाव देना चाहिए और श्रमिकों के सुरक्षित निकलने की कामना करनी चाहिए ।
उन्होंने पहाड़ पर सुरंग तकनीक पर बेवजह निशाना लगाने वाले विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, लंबे समय से विशेषज्ञों द्वारा पहाड़ ने यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सुरंग बनाने की मांग की जाती रही है । विश्व भर के अनुभव भी इसे बेहतर बताते हैं, लिहाजा सिर्फ एक दुर्घटना के आधार पर बिना जांच के पूरी तकनीक पर सवाल खड़ा करना कतई जायज नहीं है।

 

सुरंग में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू को अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ पहुंचे सिलक्यारा, बचाव कार्य में आयेगी तेजी

देहरादून, विश्व में भूमिगत सुरंगों के निर्माण और जोखिम से निपटने की काबलियत रखने वाले अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रो. अर्नोल्ड डिक्स उत्तरकाशी के सिलक्यारा पहुंच गये हैं। यहां प्रो. डिक्स ने सुरंग के अंदर और बाहर का निरीक्षण, बचाव कार्य मे जुटी एजेंसियों से बातचीत की है। डिक्स ने भरोसा दिया कि श्रमिकों को जल्द सुरक्षित बचा लिया जाएगा। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बचाव कार्य के लिए देश-विदेश की तकनीकी, विशेषज्ञ और मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। सरकार का मसकद श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना है। इसमें किसी तरह की अड़चने नहीं आने दी जाएगी।
सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 को बाहर निकालने के लिये राज्य और केंद्र सरकार भी अंतरराष्ट्रीय स्तर से भी बचाव कार्य के लिए लगातार संपर्क कर रही है। जिसके फलस्वरूप इंटरनेशनल टनलिंग एंड स्पेस एसोसिएशन( जिनेवा) के अध्यक्ष प्रो अर्नोल्ड डिक्स सिलक्यारा पहुंच गए हैं। प्रो. डिक्स भूमिगत सुरंग और परिवहन के बुनियादी ढांचे में विशेषज्ञता रखते हैं। सुरंग निर्माण में जोखिम से निपटने के अलावा तकनीकी सुरक्षा में वह दुनिया के विशेषज्ञों में अग्रणी हैं। आज सिलक्यारा सुरंग पहुंचते ही प्रो. डिक्स ने सुरंग के भीतर और बाहर का मौका मुआयना कर यहां पहले से काम कर रहे विशेषज्ञों से बचाव के बेहतर उपायों पर विस्तृत चर्चा की। प्रो. डिक्स ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।

रोडवेज की दो बसें आपस में भिड़ी, 22 लोग हुये घायल, एसडीआरएफ ने घायलों को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

0

कोटद्वार, थाना सतपुली से आज सूचना प्राप्त हुई कि एकेश्वर मार्ग पर दो वाहनों का एक्सीडेंट हो गया है , जिसमें त्वरित रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सतपुली से अपर उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर दो बसों बस संख्या यूके 15पीए 0241(32 सवारी) एवं यूके15पीए0825 (14 सवारी) की आमने सामने की टक्कर हुई है। दुर्घटना में 22 घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर उपचार हेतु हंस फाउंडेशन अस्पताल, सतपुली भिजवाया गया । जबकि सामान्य घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी के मृत होने की सूचना नहीं है।

दुर्घटना में घायलों का विवरण :

1. कृपाल सिंह, उम्र 80 वर्ष
2.संजय, उम्र 34 वर्ष
3. अमन, उम्र 22 वर्ष
4.पुष्पा नेगी, उम्र 48 वर्ष
5. राजेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष
6. आशा, उम्र 50 वर्ष
7. वीरेंद्र, उम्र 51वर्ष
8.दीपक, उम्र 56 वर्ष
9. विनोद, उम्र 45 वर्ष
10. कुo नेहा, उम्र 15 वर्ष
11. प्रताप सिंह, उम्र 48 वर्ष
12. धर्मेंद्र सिंह, उम्र 39 वर्ष
13. अर्जुन सिंह, उम्र 54 वर्ष
14. बाबू राम, उम्र 58 वर्ष
15. हरीश(चालक), उम्र 41 वर्ष
16. संग्राम सिंह (चालक), उम्र 44 वर्ष
17. श्रीमती आनंदी देवी, उम्र 46 वर्ष
18. सोबन सिंह, उम्र 80 वर्ष
19. नितिन कुमार, उम्र वर्ष
20. सुनीता देवी, उम्र वर्ष
21. सोहन सिंह, उम्र वर्ष
22. प्रेम सिंह, उम्र वर्ष

राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, मैक्स में हुये भर्ती

0

देहरादून, राज्य पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। उन्हें पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत बताई जा रही है। वहीं उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा उनसे मिलते पहुंचे।
वहीं पिछले दिनों एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कुछ दिक्कत हो रही थी। कुछ दिन पहले भी हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी थी, तब उन्हें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया था। सीएम धामी भी यहां उनका हालचाल जानने पहुंचे थे। चिकित्सकों ने रावत के एमआरआई, सीटी स्कैन और ईको आदि टेस्ट के बाद पसली में चोट और कमर में हल्की चोट की पुष्टि हुई थी। अब आज उन्हें पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत बताई गई। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई शुभचिंतक उनके हालचाल जानने के लिए मैक्स अस्पताल जा रहे है।

सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को लेकर पीएम ने ली सीएम धामी से फोन पर जानकारी

0

देहरादून, उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल में हफ्ते भर से फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी राहत और बचाव कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन कर जानकारी ली। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक बचाव उपकरण व संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केंद्र और राज्य की एजेंसियों के परस्पर समन्वय से श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
फंसे श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य और केंद्रीय एजेंसियां परस्पर समन्वय और तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। टनल में फंसे श्रमिक सुरक्षित हैं और ऑक्सीजन, पौष्टिक भोजन और पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। राहत और बचाव कार्यों के लिए एक्सपर्ट्स की राय लेकर एजेंसियां काम कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और बचाव कार्यों पर लगातार नजर रखें हैं। मेडिकल की टीम भी वहाँ पर तैनात कर दी गई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें जल्द बाहर निकलने की पूरी कोशिश की जा रही है।
अब तक प्रधानमंत्री तीन बार मुख्यमंत्री से स्थिति की जानकारी ले चुके हैं। पीएमओ की टीम भी मौके का निरीक्षण कर चुकी और लगातार स्थिति पर नज़र बनाये हुए है और समन्वय का कार्य कर रही है, वहीं सरकार पूरी तरह मुस्तैद होकर सुरंग में फंसे मजदूरों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है |

अनूठा प्रयास : साहिया में हुआ दूसरा “आखर” जौनसारी-बावरी कवि सम्मेलन

0
विकासनगर (देहरादून), सरदार महिला राजेंद्र जनजातीय (पीजी) कॉलेज साहिया में दूसरा जौनसारी-बावरी कवि सम्मेलन “आखर” लोक बोली-भाषा समिति जौनसार-बाबर द्वारा आयोजित किया गया:l बोली भाषा अंतर्गत जौनसारी बोली को संजोय रखने व आठवीं सूची में लाने हेतु प्रयास किया जा रहा हैl इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपनी बोली-भाषा को संजोय रखना है तथा इस बोली में अधिक से अधिक लेखक एवं पुस्तकों को लिखा जाना है जनमानस को जागरूक करना हैl इस कार्य को आगे बढ़ाने हेतु सकरात्मक रूप से संस्था प्रयासरत है l
इस जागरूकता अभियान अंतर्गत मुख्य अतिथि केएस चौहान संयुक्त सचिव, सूचना विभाग, पद्मश्री प्रेमचंद शर्मा, अनिल तोमर संस्थापक एसएमआर जनजाति (पीजी) कॉलेज साहिया आदि उपस्थित हुए।
जौनसारी कविगणों में खजान दत्त शर्मा जी, फकीरा सिंह चौहान “स्नेही”, अर्जुन शर्मा, राम सिंह तोमर, नारायण सिंह चौहान “द नारायण”, श्रीमती विनीता जोशी, सुरेश मनमौजी, बलराम सिंह चौहान (पौत्र वीर पूनकू जी), कुमारी सीमा शर्मा, कृष्ण शाह एवं रिंकू भारती आदि कवियों ने अपनी कविताएं पढ़ी, अंत में समिति द्वारा कवियों का सम्मान किया गयाl
समापन में जौनसारी भाषा को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने इस पर शोध हेतु व्याख्यान दिए तथा सभी का धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक श्रोता उपस्थित हुएl

May be an image of text

https://fb.watch/ord0je2jXX/?mibextid=RUbZ1f

May be an image of 6 people, dais and text

 

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया सिलक्यारा सुरंग का स्थलीय निरीक्षण और रेस्क्यू अभियान की समीक्षा

0

उत्तरकाशी( डॉक्टर उनियाल) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी ने सिलक्यारा सुरंग का स्थलीय निरीक्षण कर सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने केलिए चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने कहा कि देश व दुनिया में उपलब्ध श्रेष्ठतम विशेषज्ञों का लाभ सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे उन्होंने रेस्क्यू अभियान में जुटे संगठनों और अधिकारियों को तैयार और आवश्यक संसाधनों का समय रहते मुकम्मल जाम करने की हिदायत देते हुए कहा कि रेस्क्यू के हर विकल्प पर उच्च क्षमता व तत्परता के साथ काम किया जाए l
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सिलक्यारा का दौरा कर सुरंग के भीतर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और परियोजना व रेस्क्यू अभियान में जुटे लोगों से इस हादसे व बचाउ अभियान के बारे में जानकारी ली उन्होंने सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजनों से भी मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी ताकत और शिद्दत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है, रेस्क्यू अभियान में शुरुआती दौर में आई कठिनाइयों को देखते हुए अब हर संभव विकल्पों पर एक साथ काम शुरू कर दिया गया है उन्होंने कहा कि श्रमिकों की जान बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है किसी भी बेहतर संभावना वाले विकल्प के लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़ी सरकार चुकाएगी, श्री गडकरी एवं मुख्यमंत्री श्री धामी ने परिजनों को आश्वास्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं रहने देगी l
श्री गडकरी ने रेस्क्यू में जुटे संगठनों व प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा कर नई विकल्प और संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से विचार विमर्श किया,उन्होंने कहा कि देश के साथ दुनिया भर में इस रेस्क्यू के लिए उपलब्ध दक्षता अनुभव एवं संसाधनों का ब्यौरा तत्काल जुटाकर इस अभूतपूर्व चुनौती से निपटने के लिए जो भी उपलब्ध संसाधन नजर आए उसे पर फौरन अमल किया जाए l उन्होंने कहा कि श्रमिकों की जान सबसे कीमती है और इसे बचाने के लिए युद्ध स्तर पर दिन रात चतुर्दीक प्रयास किए जाएं l
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन इस अभियान को लेकर सभी संगठनों से समन्वय करने के साथ संसाधनों को जुटाने व स्थल तक पहुंचने में मदद करेंगेl
इसी दौरान उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉक्टर रंजीत सिंह सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अपर सचिव मोहम्मद अहमद पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल प्रधानमंत्री के पूर्व कलाकार वह उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्यकारी भास्कर खुळ्वे यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी, कर्नल दीपक पाटिल मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अभियान से जुड़े कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l

पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित तमाम नेताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की

0

हरिद्वार   (कुलभूषण ) हरिद्वार के कांग्रेसजनों ने आज भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी का जन्मदिन पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इंदिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा संजय पालिवाल ने इंदिरा जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।कहा कि जिस महिला का डंका पूरे विश्व में रहा आज हम उनका जन्मदिवस मना रहे है।हमें इंदिरा जी के बताऐ रास्ते पर चलें यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।आज हम उन्हें नमन करते हैं। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी 1964 से 1977 तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनी तथा चौथी बार 1980 में बनी परंतु 1984 में उन्हीं के रक्षक ने गोली मारकर हत्या कर दी। वे लगातार 15 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहकर विश्व में आयरन लेडी के रूप में मशहूर हुई ।1971 में पाकिस्तान पर हमला करके बांग्ला देश को आजाद कराना बहुत बड़ी उपलब्धि रही।जबकि अमरीका ने अपना सातवां बेड़ा भारत के खिलाफ उतार दिया था।
पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि इंदिरा जी कभी भी कहीं भी डरी नहीं और अमेरिका के घुटने टिका दिए ऐसी निडर और स्वाभिमानी देवी को हम पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।
प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर व पू्र्व महिला जिलाध्यक्ष बिमला पांडे ने कहा कि इंदिरा जी ने जनहित में सभी प्राइवेट बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया तथा गांव-गांव में मिनी बैंकों की स्थापना की परंतु आज सभी बैंकों का विलय किया जा रहा है कई बैंकों का दिवाला निकाल रहा है ।जनता की गाढ़ी कमाई बैंको द्वारा लूट ली गई है भारत का नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा।अपना पैसा भी बैंकों से निकाल रहा है जनता का विश्वास बैंकों से उठ गया है।पूर्व युवा जिलाध्यक्ष रवीश भटीजा व वरिष्ठ काग्रेस नेता व पत्रकार मनोज सैनी ने संयुक्त रुप से कहा कि इंदिरा जी ने महिलाओं को उनका सम्मान दिलाया।क्षेत्रों में महिलाओं को बराबर भागीदारी हिस्सेदारी रही परंतु आज महिलाओं पर जुल्म/अत्याचार हो रहे हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।उत्तराखंड की बेटीअकिंता हत्याकांड को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।कनखल के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल व किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ललित वालिया ने कहा कि इंदिरा जी ने 20 सूत्री कार्यक्रम तय किए तथा उन पर अमल करते हुए सखती के साथ उन को लागू किया।सरकारी विभागों में छापेमारी की तथा उनको भी 20 सूत्री कार्यक्रम लागू करने पर मजबूर किया जो पूर्णतया जनहित में थे।।कार्यक्रम मे आई टी के जिलाध्यक्ष आकाश बिरला,महिला नेत्री सपना सिंह,रचित अग्रवाल,पार्षद मेहरबान खान,अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी,ओबीसी के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव,कार्तिक शर्मा,नवेज अंसारी,हरद्वारी लाल,बृजमोहन बढथ्वाल,बलराज दाबड़े,चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा वसीम सलमानी,शुभम थापा,राजेंद्र गुप्ताआदि अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

फरवरी-मार्च में होंगी 10वीं, 12वीं की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं, परिणाम 30 अप्रैल को होगा घोषित

0

देहरादून, विद्यालयी शिक्षा परिषद को शासन से समय पर बोर्ड परीक्षाएं कराने और उनका परिणाम 30 अप्रैल तक जारी करने का आदेश प्राप्त हुआ है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद इस बार 10वीं और 12वीं के बोर्ड का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित करेगा। इस संबंध में शासन ने जीओ जारी कर दिया है। इस बार फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च प्रथम सप्ताह में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को शासन से समय पर बोर्ड परीक्षाएं कराने और उनका परिणाम 30 अप्रैल तक जारी करने का आदेश प्राप्त हुआ है। बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि शासन के आदेश पर समय पर परीक्षाएं कराने और फिर उनका परिणाम घोषित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।

फरवरी-मार्च में शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं :

विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से समय पर बोर्ड परीक्षाएं और उसके परिणाम जारी न होने के कारण उच्च शिक्षा में भी दाखिले प्रभावित होते हैं। इस वजह से उच्च शिक्षा में भी समय से शैक्षिक सत्र शुरू नहीं हो पाते थे। इसे देखते हुए शासन ने यह कदम उठाया है।