Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 40

लंबी बीमारी के चलते प्रो0 महावीर अग्रवाल का निधन

0

​हरिद्वार (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं उपकुलपति व पूर्व कुलसचिव जाने-माने संस्कृत के वैदिक विद्वान प्रो0 महावीर अग्रवाल का आज लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया है। यह जानकारी उनके बड़े पुत्र डा0 रजत अग्रवाल ने दी। प्रो0 महावीर अग्रवाल के निधन की सूचना मिलते ही समूचे शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। विदित हो कि पिछले कुछ समय से अस्वस्थता के चलते प्रो0 महावीर अग्रवाल का इलाज बैंगलोर स्थित चिकित्सालय में चल रहा था। डा0 रजत अग्रवाल ने बताया कि कल बैंगलोर से उनका पार्थिव शरीर हरिद्वार उनके निवास स्थान पर मंगलवार को लाया जाएगा।
इस सूचना के मिलते ही शिक्षा जगत व आर्य जगत के विभिन्न विद्वानों ने प्रो0 महावीर अग्रवाल के निधन को शिक्षा जगत व आर्य जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के0 व कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने प्रो0 महावीर अग्रवाल के निधन को विश्वविद्यालय के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए उनके द्वारा शिक्षा जगत व आर्य जगत में किए गए कार्यों को अविस्मरणीय व बहुमूल्य बताते हुए ईश्वर से उनके परिजनों के इस कष्ट को सहन करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि प्रो0 महावीर अग्रवाल शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किए जायेंगे। विदित हो कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बहुमूल्य योगदान के लिए प्रो0 महावीर अग्रवाल को राष्ट्रपति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया वहीं वह विभिन्न विश्वविद्यालयों की समितियों के सदस्य भी रहे इसके साथ ही वह उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सचिव, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। परिवार में उनकी धर्मपत्नी तथा दो पुत्र तथा पुत्री हैं।

महाविद्यालय में किया गया समान नागरिक संहिता हेतु बैठक का आयोजन

0

यादवेन्द्र सिंह एवं डा पल्लवी राणा नोडल अधिकारी नियुक्त

​हरिद्वार(कुलभूषण) उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार आज महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में समान नागरिक संहिता (यू.सी.सी.) के व्यापक प्रचार एवं सफल सम्पादनार्थ हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
​बैठक को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा लागू समान नागरिक संहिता के तहत सभी नागरिकों, जिनका विवाह 26 मार्च, 2010 के पश्चात हुआ है, के विवाह का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। प्रो. बत्रा ने बताया कि यू.सी.सी. के प्रचार प्रसार हेतु शीघ्र ही सेमिनार अथवा वर्कशॉप आयोजित करायी जायेगी, जिसके लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है, जिसमें यादवेन्द्र सिंह, डा पूर्णिमा सुन्दरियाल, डा पल्लवी राणा तथा विनीत सक्सेना को जिम्मेदारी दी गयी है।
​अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि महाविद्यालय के विवाहित कार्मिकों का विवाह पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाना है, जिसके लिए महाविद्यालय द्वारा नोड़ल अधिकारी यादवेन्द्र सिंह व डा पल्लवी राणा को नियुक्त किया गया है। डा माहेश्वरी ने बताया कि शीघ्र ही समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी शीघ्र ही अपने विवाह का पंजीकरण यू.सी.सी. पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करें।
​प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा के आदेशों को त्वरित गति से पालन करते हुए नोडल अधिकारी यादवेन्द्र सिंह व डा पल्लवी राणा द्वारा समस्त विवाहित कार्मिकों को यू.सी.सी. पोर्टल पर विवाह के पंजीकरण हेतु शपथ पत्र का प्रारूप तैयार कर लिया गया है तथा जो अविवाहित कार्मिक हैं, उनकी सूची तैयार कर, उनको यू.सी.सी. प्रयोगार्थ शपथ-पत्र का प्रारुप उपलब्ध करा दिया गया है।
​इस अवसर पर मुख्य रूप से डा मन मोहन गुप्ता, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डा नलिनी जैन, डॉ मिनाक्षी शर्मा, डा मोना शर्मा, डा लता शर्मा, डा गीता शाह, डा पदमावती तनेजा, अंशु सिंह, दीपिका आनन्द, डा विनीता चैहान, डा रजनी सिंघल, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमति आस्था आनन्द, डा आशा शर्मा, दिव्यांश शर्मा, डा रेनू सिंह, डा लता शर्मा, डा सरोज शर्मा, डा विजय शर्मा, वैभव बत्रा, विनीत सक्सेना, अंकित बंसल, विवेक मित्तल, विनीत सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

एनएपीएसआर बुक बैंक के आठवें स्थापना दिवस पर लगभग 100 बच्चों को मिलेगी निःशुल्क बैग और स्टेशनरी

0

देहरादून, नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा बुक बैंक के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर निर्धन एवं जरूरतमन्द बच्चों कोनिःशुल्क स्टेशनरी एवं बैग वितरित किये जायेंगे साथ ही बुक बैंक मे जरूरतमंद बच्चों के लिए किताबें दान करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा ।
एसोसिएशन के रायपुर रोड़ स्थित कार्यालय मे एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर के०जी०बहल ने एवं संचालन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने किया ।
एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बुक बैंक के संस्थापक आरिफ खान ने बताया कि जिस प्रकार से प्रत्येक वर्ष फीस व्रद्धि हो रही है उसके चलते अभिभावकों को अपने बच्चे पढ़ा पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है ऐसे में बुक बैंक द्वारा अभिभावकों के आर्थिक व मानसिक बोझ कम करने के लिए नित नए प्रयास किये जाते हैं जैसे बुक बैंक द्वारा बच्चों को नि:शुल्क किताबें देना साथ ही साल मे दो बार मार्च और अक्टूबर में निःशुल्क स्टेशनरी बांटना ।
इसी क्रम मे अपनी मुहिम मिशन फ्री एजुकेशन के अंतर्गत इस माह 30 मार्च को अपने बुक बैंक के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर एनएपीएसआर द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन साहनी मार्केट रायपुर रोड़ स्थित बुक बैंक मे किया जा रहा है । जिसमे एसोसिएशन द्वारा लगभग 100 बच्चों को निःशुल्क स्टेशनरी के साथ स्कूल बैग भी वितरित किये जायेंगे और बुक बैंक मे किताबें दान करने वाले जागरूक नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा । आरिफ खान के अनुसार देहरादून के अंदर उनके बुक बैंक की 13 शाखाएं हैं और सम्पूर्ण भारत मे 15 शाखाएं निःशुल्क शिक्षा देने का काम कर रही हैं और अप्रैल तक देहरादून मे दो नई शाखाओं के शुभारंभ होने जा रहा है । उनकी मुहिम मिशन फ्री एजुकेशन के अंतर्गत एनएपीएसआर द्वारा आगे भविष्य मे भी इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहेंगे ।
बैठक में संरक्षक सरदार जी०एस०जस्स,तारा फाउंडेशन की मैडम शेरिंग लुडिंग,शिक्षिका व समाज सेविका श्रीमती विभा नौडियाल, श्रीमती किरन रौथान, मस्तीजादे फाउंडेशन से श्रीमती सीमा कटारिया, शांति प्रसाद जखमोला,श्रीमती मीरा तिवारी,संरक्षक विश्वम्भर नाथ बजाज, बीना शर्मा, श्रीमती कविता खान, अमर सिंह, रितेश रावत,कोमलपथ फाउंडेशन के विकास यादव आदि ने अपने विचार एवं सुझाव रखे ।

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘श्री चरण’ का हुआ भव्य प्रीमियर शो

0

देहरादून, बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘श्री चरण’ का सोमवार को दून पुस्तकालय के प्रेक्षागृह में भव्य प्रीमियर शो किया गया। सामाजिक सरोकार को लेकर बनी और सितारों से सजी फिल्म ‘श्री चरण’ में उत्तराखण्ड़ के कई कलाकारों ने अपनी सहभागिता निभायी, फिल्म आधिकारिक नाटकीय लॉन्च का प्रतीक के साथ ग्लैमर, बुद्धि, उद्देश्य, उत्साह, कला और सिनेमाई प्रतिभा के क्षण का सशक्त वादा करती है।
मिस्टर चरण 59 मिनट की एक शानदार फिल्म है, जिसमें एक युवा चरण सिंह की कहानी दिखाई गई है, जो पंजाब से हैं और एक आर्मी मैन और एक शिक्षिका के बेटे हैं, जिनका जीवन असल जिंदगी में किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं था। मिस्टर चरण जो अपने जीवन की यात्रा के दौरान अप्रत्याशित परिस्थितियों और अवांछित विकल्पों से जूझते हैं।यह फिल्म एक मजबूत चरित्र का तमाशा है, जो एक गौरव और गरिमा के साथ जीवन जीता है। फिल्म का हर शॉट आपको अचंभित कर देगा।
एक सादे कार्यक्रम फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ-साथ मनोरंजन और मीडिया उद्योग की जानी-मानी हस्तियाँ और प्रशंसकों और मीडिया प्रतिनिधियों को सितारों से बातचीत करने और इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के निर्माण के बारे में अंदरूनी जानकारी प्राप्त करने का भी विशेष अवसर मिला।
धनंजय कुकरेती द्वारा निर्देशित और मां प्रकृति फाउंडेशन द्वारा निर्मित इस फिल्म श्री चरण में धनंजय कुकरेती, अर्चना मिधा, कुलदीप उपाध्याय (केडी), प्रदीप अरोड़ा, उषा लाल, रितिका सकलानी, रंजीत बर्तवाल, शोभा गुसाईं, क्षितिज सक्सेना, राहुल सक्सेना, अभिषेक गुप्ता, आचार्य वर्षा माता, सुंदर माहरा, निशा, विनोद, तन्नु पोखरियाल जैसे कलाकार शामिल हैं, जो शानदार प्रदर्शन और लुभावनी के साथ एक मनोरंजक कहानी को जीवंत कर रहे हैं।
प्रीमियर के बारे में बात करते हुए निर्देशक धनंजय कुकरेती, निर्माता दलीप शर्मा और हेमलता डोगरा ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हम आखिरकार मिस्टर चरण को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए रोमांचित हैं। यह हमारे दिल के करीब एक प्रोजेक्ट है, और हम दर्शकों को हमारे द्वारा बनाए गए जादू का अनुभव कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।” एक आकर्षक कहानी, शक्तिशाली प्रदर्शन और शानदार सिनेमैटोग्राफी के साथ, मिस्टर चरण एक सिनेमाई भव्यता बनने के लिए तैयार है। फिल्म प्रीमियर के तुरंत बाद देश भर में ओटीटी रिलीज़ की जाएगी। फिल्म में तीन गीत हैं जिनका संगीत म्यजिक एमजे तथा स्वर अभिषेक मेहरा ने दिया है ।
इस मौके पर माँ प्रकृति फाउंडेशन के दिलीप शर्मा और श्रीमती हेमलता डोगरा के साथ फिल्म प्रोड्यूसर, रंगकर्मी और साहित्यकार मौजूद रहे।

जनसेवा केंद्र लूट के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

0

देहरादून, रायपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्विस सेंटर में लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर और हाथ में गोली लगी है। उसे हिमालयन हास्पीटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने यहां उससे मुलाकात की। उसके साथ एक और युवक भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के हवाले से पुलिस को एक तमंचा व चार जिंदा कारतूस व दो खोखे भी बरामद हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जबपुलिस टीम ने सामने से आ रही स्कूटी को रुकने का इशारा किया तो स्कूटी चालक रुकने के बजाए स्कूटी को जंगल की ओर मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे दबोचने का प्रयास किया उसने पुलिस टीम पर गालियां चलानी शुरू करदीं ी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो एक आरोपी को लगीं। वह गिरा तो पुलिस ने उसे तुरंत काबू कर लिया। स्कूटी पपर उसके साथ सवार एक अन्य युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुठभेड़ में बदमाश के पैर व हाथ में गोली लग गई। शहर से देहात तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहाथा। बदमाशों की पहचान यूपी के बिजनौर के सासनगंज मोहल्ला निवासी22 वर्षीय साहिल और यहीं के रहने वाले 50 वर्षीय कामिल के रूप में हुई है।

मिल रही जानकारी के अनुसार होली से तीन दिन पहले रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केंद्र में हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ढूंढ रही थी। इस बीच जन सेवा केंद्र की घटना के दौरान की सीसीटीवी फुटेज सामने आई। इसमें दिख रहा था कि किस तरह से तीन बदमाशों ने महज 50 सेकेंड में संचालक को हथियारों के बल पर लूटा। संचालक काउंटर के ऊपर से उतरते हुए बदमाशों के पीछे भागे लेकिन बदमाश वहां से भाग निकले। इस बीच बदमाशों ने अपने स्कूटर से उन्हें टक्कर मारकर गिरा भी दिया।

सीटीवी फुटेज में दिख रहा था कि वहां पर लूट से चंद मिनट पहले एक महिला अपने किसी काम से वहां पहुंची थी। इसके तत्काल बाद करीब 3.57 बजे एक युवक बिना मास्क लगाए वहां पहुंचा और अपना मोबाइल संचालक अरुण पाल को दिखाने लगा। लेकिन, उस वक्त अरुण पाल अपने लैपटॉप में कुछ वीडियो देख रहे थे। इसी बीच दो बदमाश मास्क लगाए वहां पहुंचे और उन्हें बंदूक दिखाकर डराने लगे।

चोपड़ा -डुंगरी -चापड़ सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ, क्षेत्रीय जनता ने विधायक भरत सिंह चौधरी का जताया आभार

0

(देवेंन्द्र चमोली)
चोपडा-डुंगरी-चापड़ 3 किमी सड़क का राज्य योजना के अंतर्गत ₹ 2.43 करोड़ से होगा डामरीकरण कार्य, क्षेत्र की जनता ने ढोल-दमाऊ फूल मालाओं से किया विधायक भरत चौधरी का स्वागत“।
रुद्रप्रयाग- विकासखंड अगस्तमुनि के अन्तर्गत न्याय पंचायत चोपडा मे चोपडा बाजार से डूंगरी चापड़ को जोडने वाली 3 किमी सड़क का ₹2.43 करोड़ की लागत से होने वाले डामरीकरण कार्य का आज विधायक भरत सिंह चौधरी ने शुभारंभ किया। इस अवसर स्थानीय जनता द्वारा फूल मालाओं एवं ढोल दमाऊ के साथ विधायक भरत सिंह चौधरी का आभार जताते हुये भब्य स्वागत किया। लंबे समय से क्षेत्र की जनता स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी से सड़क डामरीकरण करवाने की मांग कर रही थी। विधायक भरत सिंह चौधरी ने स्थानीय जनता की मांग को जायज ठहराते इसके लिये राज्य योजना के अंतर्गत लोकनिर्माण विभाग से सड़क डामरीकरण के लिये धनराशि स्वीकृत करवाई गई। टेंडर प्रकिया पूर्ण होने पर सड़क का डामरीकरण कार्य प्रारम्भ कराया गया। डामरीकरण कार्य का शुभारंभ होने पर क्षेत्र की जनता द्वारा उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्य प्रारंभ होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने क्षेत्रीय जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से जनता की मांग थी उसको पूरा किया गया। जल्द ही जनता को आवागमन के लिए बेहतर सड़क मिलेगी। उन्होंने कहा की तल्लानागपुर क्षेत्र की पेयजल की जो समस्या थी उसके लिए ₹45 करोड़ की लागत से तल्लानागपुर लिफ्ट पेयजल योजना फेज -2 का निर्माण कार्य गतिमान है, जल्द वो भी पूरा होगा। इसके अलावा तल्लानागपुर क्षेत्र के अंतर्गत कोठगी में 27 करोड़ की लागत सेनर्सिंग कॉलेज का कार्य अंतिम चरण में गतिमान है, शीघ्र उसका भी निर्माण कार्य भी पूर्ण होने होने वाला है। चोपड़ा-रुद्रप्रयाग 13 किमी सड़क का पर भी वन टाइम मेंटेनेंस के तहत ₹3.22 करोड़ की लागत से जल्द कार्य प्रारंभ होगा। इसके अलावा क्षेत्र में जो अन्य सड़के है, उन पर जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इस अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना एवं उनको पूरा करने के लिए आश्वस्त किया। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एव मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में सरकार निरन्तर सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य कर रही है। आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री भारत भूषण भट्ट जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता भंडारी पंचायत सदस्य डूंगरी सुमन बुटोला,पूर्व मण्डल अध्यक्ष घनश्याम पुरोहित, सुभाष पुरोहित, रितेश पांडे, महिला मंगलदल अध्यक्ष पवित्रा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

जनसेवा केंद्र लूट के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

0

देहरादून, रायपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्विस सेंटर में लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर और हाथ में गोली लगी है। उसे हिमालयन हास्पीटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने यहां उससे मुलाकात की। उसके साथ एक और युवक भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के हवाले से पुलिस को एक तमंचा व चार जिंदा कारतूस व दो खोखे भी बरामद हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जबपुलिस टीम ने सामने से आ रही स्कूटी को रुकने का इशारा किया तो स्कूटी चालक रुकने के बजाए स्कूटी को जंगल की ओर मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे दबोचने का प्रयास किया उसने पुलिस टीम पर गालियां चलानी शुरू करदीं ी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो एक आरोपी को लगीं। वह गिरा तो पुलिस ने उसे तुरंत काबू कर लिया। स्कूटी पपर उसके साथ सवार एक अन्य युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुठभेड़ में बदमाश के पैर व हाथ में गोली लग गई। शहर से देहात तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहाथा। बदमाशों की पहचान यूपी के बिजनौर के सासनगंज मोहल्ला निवासी22 वर्षीय साहिल और यहीं के रहने वाले 50 वर्षीय कामिल के रूप में हुई है।

मिल रही जानकारी के अनुसार होली से तीन दिन पहले रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केंद्र में हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ढूंढ रही थी। इस बीच जन सेवा केंद्र की घटना के दौरान की सीसीटीवी फुटेज सामने आई। इसमें दिख रहा था कि किस तरह से तीन बदमाशों ने महज 50 सेकेंड में संचालक को हथियारों के बल पर लूटा। संचालक काउंटर के ऊपर से उतरते हुए बदमाशों के पीछे भागे लेकिन बदमाश वहां से भाग निकले। इस बीच बदमाशों ने अपने स्कूटर से उन्हें टक्कर मारकर गिरा भी दिया।

सीटीवी फुटेज में दिख रहा था कि वहां पर लूट से चंद मिनट पहले एक महिला अपने किसी काम से वहां पहुंची थी। इसके तत्काल बाद करीब 3.57 बजे एक युवक बिना मास्क लगाए वहां पहुंचा और अपना मोबाइल संचालक अरुण पाल को दिखाने लगा। लेकिन, उस वक्त अरुण पाल अपने लैपटॉप में कुछ वीडियो देख रहे थे। इसी बीच दो बदमाश मास्क लगाए वहां पहुंचे और उन्हें बंदूक दिखाकर डराने लगे।

केदारनाथ बाईपास पुल के ध्वस्त एप्रोच को वैलीव्रिज से जोड़ने की कवायद, जल्दी शुरु हो सकती है वाहनों की आवाजाही

0

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- विगत एक हफ्ते से जवाडी बाईपास पुल के एप्रोच ध्वस्त होने से ठप पडे यातायात के जल्दी खुलने की उम्मीद है। एन एच द्वारा ध्वस्त एप्रोच को वैकल्पिक वैलीव्रिज से जोडकर जल्दी पुल ही से यातायात शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि जवाडी बाईपास पुल के एप्रोच पर निर्माण कार्य के दौरान एप्रोच ध्वस्त हो गया था जिसके चलते जवाडी बाईपास से वाहनो की आवाजाही बंद कर दी गयी थी। बाईपास पर यातायात बंद होने से यातायात को मुख्य बाजार से होकर संचालित किया जा रहा है। आये दिन बाजार मे जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे देखते हुये एन एच के अधिकारियों के पास बाई पास पुल से शीघ्र यातायात सुचारु करने की चुनौती खडी हो गयी थी क्योकि अभी एप्रोच निर्माण में काफी समय लगेगा। जाम की समस्याओं को देखते हुये एन एच ने दोनो ओर एप्रोच को जोडने के लिये बैलीव्रिज निर्माण करने का निर्णय लिया जिसका कार्य शुरू हो चुका है। एन एच अधिकारी अगले चार पाँच दिनो में पुल को यातायात के लिये खोलने की बात कह रहे है। आज पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रबोध घिल्डियाल ने तेजी से चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

केदारनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंधित संबंधी भाजपा विधायक के बयान पर सियासी हंगामा

0

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड की भाजपा विधायक आशा नौटियाल के केदारनाथ मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने संबंधी बयान पर सियासी हंगामा खड़ा होता नजर आ रहा है। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने आरोप लगाया कि कुछ गैर-हिंदू इस धार्मिक स्थल की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। अब इस पर कांग्रेस का बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा नेताओं को सनसनीखेज बयान देने की आदत हो गई है। भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या कुछ लोग इलाके में मांस, मछली और शराब परोस रहे हैं, तो उनका कहना था कि इसका खुलासा तो जांच के बाद ही होगा।
भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने आगे कहा कि यदि कुछ लोगों की वजह से केदारनाथ धाम की छवि खराब होती है तो उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। ऐसे लोग निश्चित रूप से गैर-हिंदू हैं। ये लोग बाहर से आते हैं और धाम को बदनाम करने की गतिविधियों में शामिल होते हैं।
भाजपा विधायक आशा नौटियाल यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने बताया कि इस मामले पर हाल ही में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्थानीय अधिकारियों और लोगों के साथ बैठक की थी। बैठक में कुछ प्रतिभागियों का कहना था कि कुछ गैर-हिंदू लोग केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा करने वालों की पहचान की जानी चाहिए और उनको धाम में दाखिल होने से रोका जाना चाहिए।
भाजपा विधायक नौटियाल के बयान पर सूबे की सियासत गर्म है। कांग्रेस नेता हरीश सिंह रावत ने कहा कि सनसनीखेज बयान देना भाजपा नेताओं की आदत है। उत्तराखंड देवभूमि है। आप कब तक हर चीज को धर्म से जोड़ेंगे? भाजपा के लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके पास बताने के लिए कुछ बचा नहीं है। गौरतलब है कि यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इसी दिन अक्षय तृतीया के अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे।

10वीं 12वीं में उच्च अंक लाने वाली छात्राओं को मिली प्रोत्साहन राशि का लाभ

0

देहरादून। मालाबार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा देहरादून के भवानी बालिका इंटर कालेज में 10वीं 12वीं में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी गई।
रविवार को भवानी बालिका इंटर कालेज में मालाबार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मैधावी छात्राओं को 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल द्वारा किया गया मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा की प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर प्रदेश कार्य कर रही है। मालाबार गोल्ड एण्ड डायमंड्स की ओर से जीजीआईसी राजपुर रोड, श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं भवानी बालिका इंटर कॉलेज की 43 मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई  मालाबार ट्रस्ट द्वारा गरीब असहाय बालिकाओं के लिये ये अच्छा कदम है। कहा कि गरीब असहाय बालिकाओं की सहायता के लिये उनसे जो भी बनेगा वो हमेशा तैयार रहेंगे। मालाबार ट्रस्ट के प्रबंधक गिरीश चंद्र पाठक ने कहा की उनका ट्रस्ट भारत के अन्य राज्यों में भी गरीब व लड़कियों के असहाय बालिकाओं की सहायता के लिये कार्य कर रहा हैं। उत्तराखंड में भी ट्रस्ट द्वारा ये पहल शुरु कर दी है। इस अवसर पर ओम कक्कड़ , स्थानीय पार्षद  अंकित अग्रवाल, वनिता शाह (प्रवक्ता जीजीआईसी राजपुर रोड) , भवानी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अनिता जोशी मालाबार गोल्ड की ओर से गिरीश पाठक (शोरूम मैनेजर) , अमित रावत, मनोज रावत, रूपांशी राणा, वंशिका चौहान , छात्रवृति प्राप्तकर्ता छात्राएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।

May be an image of 2 people, dais and text that says '0 OF 'PS'

May be an image of 10 people, dais and text

May be an image of 3 people, tree and text that says 'पर्यावरण है, प्रकृत कचरा फैलाकर WELCOME 24X 24x7INDIA आवाज आवाय Khabar उत्तसारड 慈 選/火7 Kolle a? NT PAAHA PURAL lE ビ'