Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 399

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2023 का सफलतापूर्वक आयोजन

0

ऋषिकेश(आरएनएस)। । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट कार्यालय, ऋषिकेश(आरएनएस)।  में उत्तराखंड राज्य के स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2023 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय जागरूकता अभियान में उत्तराखंड के लिए नोडल एजेंसी के रूप में टीएचडीसी की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने इस अवसर पर अभियान की सफलता सुनिश्चित करने में  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय, बीईई, राज्य सरकार और अन्य हितधारकों के बीच प्रभावी सहयोग पर प्रकाश डाला। विश्नोई ने बताया कि टीएचडीसी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के 283 स्कूलों के कुल 1,69,787 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो पिछले वर्ष की 1,50,388 विद्यार्थियों की संख्या से अधिक रहा।  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक), शैलेन्द्र सिंह इस प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे | सिंह ने प्रतियोगिता में ग्रुप ए (कक्षा 5वीं, 6वीं और 7वीं) और ग्रुप बी (कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं) दोनों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को रुपए 50,000/-, रुपए 30,000/- और रुपए 20,000/- के पुरस्कार प्रदान किए व साथ ही रुपए 7,500/- के 10 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया | ग्रुप ए से सु शताक्षी वतश, आचार्यकुलम, हरिद्वार ने प्रथम, सु आरुषि सिंह, आचार्यकुलम, हरिद्वार ने द्वितीय और देव सिंह, सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया और ग्रुप बी से रॉनित राज, आचार्यकुलम, हरिद्वार ने प्रथम, सु आरोही चौधरी, सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने द्वितीय और यक्षराज सिंह, आचार्यकुलम, हरिद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
अपने संबोधन के दौरान शैलेन्द्र सिंह ने ऊर्जा संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया और सोच समझ कर ऊर्जा का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों की चित्रकलाएं “एक धरती, अनेक प्रयास” और “लाईफ – बिना सोचे-समझे और विनाशकारी उपभोग के बजाय विवेकपूर्ण उपयोग” जैसे विषयों आधारित रही। सिंह ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि इस प्रतियोगिता के विषय जिम्मेदार ऊर्जा प्रथाओं की तत्काल आवश्यकता को दर्शाते हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि राष्ट्र के भविष्य के रूप में, बच्चों को इन सिद्धांतों को सीखना चाहिए और उनके प्रति अग्रसर होना चाहिए | साथ ही कहा कि बच्चों की कल्पना ने यह दिखाया है कि सबके सहयोग और साझेदारी से ही हम सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य बना सकते हैं।
सिंह ने बताया कि ग्रुप ए और ग्रुप बी दोनों के प्रथम तीन विजेता नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेंगे। साथ ही उन्होंने पिछले वर्ष की उपलब्धि को भी साझा किया, जहां उत्तराखंड राज्य के एक प्रतिभागी ने ग्रुप ए श्रेणी के तहत दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता था।

सीएम ने मातली अस्थायी कैंप कार्यालय से ही निस्तारित की शासकीय पत्रावलियां

0

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मातली (उत्तरकाशी) में स्थापित अस्थायी कैंप कार्यालय से ही शासकीय पत्रावलियों का निस्तारण किया और सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री धामी सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशलता के लिए बुधवार से मातली में ही डटे हैं। शासकीय कार्य बाधित न हो, इसके मद्देनजर मातली से ही सीएम का अस्थायी कैम्प कार्यालय संचालित हो रहा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने जरूरी शासकीय पत्रावलियों को निस्तारित करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शाम को मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा पहुंचकर वहां चल रहे रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण किया और अभियान में जुटी टीम से वार्ता कर आवश्यक जानकारी ली।

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण : चारों अभियुक्तों का ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत, लाए जा रहे हैं दून

0

पूछताछ में कई अहम तथ्य लगे हाथ, अहम सवाल, करोड़ों का सोना कहाँ ठिकाने लगाया’

देहरादून, रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में दिनांक 22 नवम्बर 23 की रात्रि दून पुलिस द्वारा बिहार के मुजफ्फरपुर में राजेपुर इलाके से घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त अखिलेश उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी को बाद पूछताछ विधिवत गिरफ्तार कर मौके से तीन अन्य लोगों 1- आशीष कुमार 2- कुंदन कुमार 3- मो0 आदिल को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया था।
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि किसी भी घटना को अंजाम देने से पूर्व गैंग के सरगना द्वारा जेल से अभियुक्त मोहम्मद आदिल के पास अन्य गुर्गों के माध्यम से पैसे भिजवाए जाते थे, जिसके द्वारा कुंदन व अपने अन्य साथियों को उक्त पैसा नगद दिया जाता था, जो उक्त पैसों को हवाला व मोबाइल के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों को ऑनलाइन ट्रांसफर करते थे।
देहरादून में हुई घटना के बाद भी अभियुक्त कुंदन द्वारा मुख्य अभियुक्त अभिषेक को 12 नवंबर को 01 लाख रु0 कैश दिया गया था तथा अभियुक्त आशीष द्वारा मुख्य अभियुक्त अभिषेक को घटना के बाद अपने घर मे आश्रय दिया गया था।
गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा आज बिहार में माननीय न्यायालय के समक्ष ट्रांजिट रिमांड हेतु पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा सभी अभियुक्तों का ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत किया गया, अभियुक्तों को देहरादून लाया जा रहा है, जिनसे देहरादून में घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
मुख्य अभियुक्त अभिषेक द्वारा बताया गया कि अप्रैल 2023 को रायगंज पश्चिम बंगाल में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम पर डकैती करने के एवज में गैंग द्वारा उसको 6 लाख रुपए दिए गए थे

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :
1- अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी पुत्र स्व वैदनाथ सिंह नि- ग्राम बसंतपुर पोस्ट – मथुरापुर, जिला थाना बाजपटही, जिला सीतामढी, बिहार, उम्र -21 वर्ष
2- कुन्दन कुमार पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी – विसम्भरापुर पोस्ट – मधुबनी, थाना साहेबगज, जिला मुज्जफरपुर, बिहार, उम- 27 वर्ष
3- मोहम्मद आदिल खान पुत्र स्व0 मतलूब असगर निo – मौहल्ला मिल्लट नगर स्टार computer Intitute के सामने फुलवारी शरीफ थाना फुलवारी शरीफ, पटना, बिहार उम्र -29 वर्ष
4- आशीष कुमार पुत्र सुनील सिंह निo बल्थी नरसिंह, थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार, उम्र 23 वर्ष

श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

0

देहरादून, श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विद्यालय के बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, इसके साथ ही विद्यालय के स्वयंसेवियों द्वारा 3 घंटे का श्रमदान करते हुए विशेष शिविर का आयोजन किया गया | इस कार्य हेतु तीन टोलियां बनाई गई, जिसमें प्रथम टोली ने मद्रासी कॉलोनी, दूसरी टोली ने रेस्ट कैंप तथा तीसरी टोली द्वारा चंद्र नगर में कैंप लगाया गया | कैंप में बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली पर समस्त क्षेत्रवासियों को मतदाता जागरूकता तथा पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया, इसके बाद सभी टोली विद्यालय में पहुंची, दोपहर के भोजन के उपरांत स्वयंसेवकों ने विद्यालय में साफ सफाई की |
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शुभि गुप्ता ने बच्चों को मतदाता जागरूकता पहचान पत्र, वोटर आईडी के बारे में अवगत कराया और उसकी आवश्यकता का महत्व बताया, जागरूकता रैली कार्यक्रम कोभसफल बनाने में मनमोहन मठपाल, अंबिका प्रसाद गैरोला, अवधेश प्रकाश बहुगुणा, रंजन वर्मा, पुनीता जैन, योगिता भट्ट, निशा जुगराण, ज्योति डबराल, रितु चौहान, पूजा एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया |

यूकेडी केंद्रीय कार्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन : अपनी जड़ों से जोड़ता है इगास : कठैत

0

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में इगास-बग्वाल के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कलाकारों ने लोक संस्कृति की सप्तरंगी छटा बिखेरी। पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ हर कोई झूमते-नाचते भैलो खेलने लगा।
इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने कहा कि इगास/बग्वाल हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है। हमें अपने पारंपरिक त्योहार और अपनी संस्कृति को संरक्षित और संवर्द्धित करना चाहिए।
केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इगास पर्व का सीधा संबंध वीरभड्ड माधो सिंह भंडारी की वीर विजय गाथा से जुड़ा है। 16 वीं शताब्दि में दापाघाट के युद्ध में गढ़वाल की सेना द्वारा तिब्बती सेना को पराजित किया गया था।
जिस वक्त ये युद्ध चल रहा था उस वक्त दीपावली का त्यौहार था और गढ़वाल की सेना युद्ध में लगी थी दिवाली के ठीक 11 दिन बाद वीरभड्ड माधो सिंह भंडारी के नेतृत्व में गढ़वाल की सेना तिब्बत पर विजय होकर लौटी। जिसके बाद सभी घरों में दिवाली इगास पर्व के रूप में धूमधाम से मनाई गई।
पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी ने सभी से अपनी लोक संस्कृति एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनने की अपील की। इगास जैसे त्योहार हमें एकसूत्र में बांधते हैं।
कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय महामंत्री विजय बौड़ाई ने किया। इस मौके पर केंद्रीय महामंत्री कर्नल (रि) सुनील कोटनाला, सुनील ध्यानी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश ध्यानी, कुंवर प्रताप, विजेंद्र रावत, बहादुर सिंह रावत, जयप्रकाश उपाध्याय, प्रमिला रावत, राजेन्द्र बिष्ट, विपिन रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, उषा चौहान, केन्द्रपाल सिंह तोपवाल, चंद्रमोहन गड़िया, प्रमोद काला दिनेश सेमवाल, योगी पंवार, किरन रावत, दीपक रावत, नैना लखेड़ा, मनोज ध्यानी, बिलास गौड़, आरके सांख्यधर, राजेश्वरी रावत, बाचस्पति भट्ट, सचिन थपलियाल, सूबेदार मेजर (रि) महिपाल सिंह पुंडीर, कैप्टन सुरेन्द्र रावत, सूबेदार मनबर पटवाल, सूबेदार जीत सिंह गुसाईं, नेहा उनियाल, याग्निक उनियाल, रेखारानी, मनबर सिंह, सुमित्रा देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप के माध्यम से अंदर फंसे श्रमिकों से मुख्यमंत्री ने की बात

0

आगर मशीन के रास्ते में आयी रुकावट को काट कर रास्ता बनाया गया, ड्रिलिंग जारी

सीएम धामी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायज़ा

मुख्यमंत्री ने टनल के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग का लिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्वयं जाकर, टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में ली जानकारी

रात दिन बचाव कार्य में जुटे लोगों के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा : मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ले रहे पल पल की ख़बर

फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकलना ही हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री

सिलक्यारा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह ने गुरुवार को सिलक्यारा, उत्तरकाशी पहुंचकर सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर पर शीश नवाते हुए आशीर्वाद लिया एवं सभी श्रमिकों के जल्द रेस्क्यू होने की कामना की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ प्रो अर्नोल्ड डिक्स से सुरंग में चल रहे रेस्क्यू अभियान के तकनीकी पक्ष के बारे में भी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल में स्थापित ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप के माध्यम से अंदर फंसे श्रमिकों से बात की। उन्होंने श्रमिकों का हाल चाल जानते हुए उनका हौसला आफजाई की। श्रमिकों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर स्थिति पर नजर बनाएं हुए हैं और नियमित रूप से रेस्क्यू अभियान की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं। पूरा देश आपके साथ खड़ा है। राज्य सरकार भी हर स्थिति में आपके साथ खड़ी है। सभी श्रमिक भाई हौसला बनाएं रखें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में रात दिन जुटे श्रमिकों से भी बात कर उनकी पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा आप सभी की मेहनत से रेस्क्यू कार्य सफलता की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा टनल में फंसी बहुमूल्य जिंदगियों को बचाने में श्रमिकों का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा रेस्क्यू ऑपरेशन में रात दिन जुटे श्रमिकों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ड्रिलिंग के दौरान पाइप के मुहाने पर फंसे धातु के टुकड़ों को पाइप के अंदर रेंगकर काटने के अत्यंत दुष्कर कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम देने वाले श्रमिक प्रदीप यादव एवं बलविंदर की भी सराहना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की प्रक्रिया की भी जानकारी ली। उन्होंने टनल में फंसे श्रमिकों को भेजे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। मुख्यमंत्री ने कहा श्रमिकों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहे। हम सभी की प्राथमिकता उन्हें सुरक्षित बाहर निकालना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह ने राहत बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस जवानों स्वास्थ्य कर्मियों एवं इंजीनियरो से भी मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।

इस दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन, एमडी एनएचआईडीसीएल महमूद अहमद, कमिश्नर गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड का लाल शहीद

0

नैनीताल(आरएनएस)।   बीते रोज जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गये थे।  आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में शहीद होने वालों में उत्तराखंड का लाल भी शामिल था। इस मुठभेड़ में नैनीताल के संजय बिष्ट शहीद हुए हैं।
संजय के शहीद होने की खबर के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। संजय बिष्ट नैनीताल के खैरना के रहने वाले थे।
शाम तक पैतृक गांव लाया जा सकता है पार्थिव शरीर: नैनीताल के खैरना निवासी संजय ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किये हैं।  संजय कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में दुश्मनों का सामना करते हुए शहीद हुए हैं।  संजय की शहादत के बाद उसके परिवार में अब कोहराम मचा हुआ है।  संजय की शहादत की खबर सुनकर आसपास के गांव के लोग उनके घर में जुटना शुरू हो गए हैं। संजय के भाई नीरज बिष्ट ने बताया सेना के अधिकारियों ने उनके 28 वर्षीय भाई संजय की शहादत की जानकारी दी। उम्मीद जताई जा रही है आज शाम तक संजय का पार्थिव शरीर नैनीताल के खैरना स्थित उनके पैतृक घर पहुंच जाएगा।  जहां उनके सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।  नीरज बिष्ट ने बताया 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद संजय वर्ष 2011-12 में रानीखेत से सेना में भर्ती हुए थे।
गांव में तैयार किया जा रहा अस्थाई हैलीपैड:  शाहिद संजय के भाई नीरज ने बताया उनके परिवार में माता-पिता समेत दो बहने और दो भाई हैं।  जिसमें से भाई संजय के शहीद होने की खबर प्राप्त हुई है।  संजय के पिता खैरना स्थित पोस्ट ऑफिस में तैनात हैं। खैरना के जवान के शहीद होने की जानकारी प्राप्त हुई है। उनके पार्थिव शरीर को नैनीताल लाना है।  जिसके लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है।  साथ ही उनके गांव के पास अस्थाई हेलीपैड निर्माण की तैयारी की जा रही है।  जिससे शव को गांव में लाया जा सके। राजौरी में हुई दुश्मनों के साथ आतंकी मुठभेड़ की जानकारी सेवा के अधिकारियों ने एकस (x) में ट्वीट कर जानकारी शेयर करते हुए बताया की 19 नवंबर 23 को राजौरी जिले के कालाकोट क्षेत्र के गुलाबगढ़ जंगल में संयुक्त अभियान शुरू किया गया। जिसमें दो अधिकारी समेत एक जवान शहीद हुए हैं।

लार्ड डलहौजी नंबर 10 ने 80 महिला मजदूरों को सम्मानित किया

0

मसूरी। लार्ड डलहौजी नंबर 10 मसूरी ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्याें में मजदूरी कर रही महिला मजदूरों को ठंड से बचने के लिए कंबल, हुड, टोपी व टिफन देकर सम्मानित किया। ताकि वे सर्दी से बच सकें व अपने परिवार को पोषण मजदूरी करके कर सकें। लार्ड डलहौजी नबंर 10 के फ्री मेशन सभागार में आयोजित वूमेन हैल्पिंग हैंड फॉर ऑपेरिटव मेशंस कार्यक्रम के तहत मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्य में मजदूरी कर रही 80 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व लार्ड डलहौजी के वरशिपफुल मास्टर नितिन गुप्ता ने सभी का स्वागत किया व कहा कि लार्ड डलहौजी हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करता रहता है। इसी कड़ी में महिला मजदूरों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया जिन्हें समाज में कोई स्थान नहीं मिल पाता। इनमें उन महिला मजदूरों को चुना गया जो मजदूरी कर रही है इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्य में लगी महिलाओंको चिन्हित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि हेमंत ने कहा कि एकादशी का पर्व है जिसमें पुण्य कमाने का लाभ मिलता है इस दिन इन महिला मजदूरों को सम्मानित करते हुए अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मसूरी लार्ड डलहौजी का विशेष आभार कि उन्होंने समाज के उस वर्ग को चुना जिसे कोई महत्व नहीं दिया जाता व ये इस सम्मान के असली हकदार हैं। उन्होंने इस मौके पर घोषणा की कि जो मजदूर अनपढ हैं उन्हें साक्षर करने का कार्यक्रम चलाया जायेगा ताकि वे अपने हस्ताक्षर कर सके व गिनती कर सकें। इसके साथ ही गरीब मजदूरों के बच्चों के लिए भी कार्यक्रम की घोषणा की है जिसमें मसूरी के 25 बच्चों को कक्षा से से 12 तक वालों को बायजू के माध्यम से शिक्षा दी जायेगी जिसमें एक बच्चे का खर्चा 80 हजार आता है जिसकी कुल राशि बीस लाख होती है। इससे पूर्व प्रमोद साहनी ने लार्ड डलहौजी के सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि यह विश्व की सबसे पुरानी संस्था है जो करीब तीन सौ से भी अधिक वर्षों से सेवा कार्य कर रही है व मसूरी में 1854 में इसका गठन किया गया। यह संस्था समाज को आदर्श बनाने, चरित्र निर्माण व सभ्य समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए मिस्त्री का कार्य करती है, व जिन महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है वह भवन का निर्माण कर रही है। इस मौके पर सुविज्ञ सब्बरवाल, पूजा गुप्ता, अमित वैश्य, नितीश मोहन अग्रवाल, विपुल मित्तल, कुलदीप माथुर, रीना माथुर, रश्मि कर्णवाल, जैजैवंती कर्णवाल, हरजीत दुग्गल, सुरेश अग्रवाल, विनेष संघल, अर्जुन कैंतुरा, मनमोहन कर्णवाल, दीपक गुप्ता, रणवीर सिंह, शरद गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

देहरादून में स्मैश के नए मनोरंजन केंद्र के उद्घाटन में शामिल हुए प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह

0

देहरादून। प्रसिद्ध मनोरंजन एवं छुट्टियों का समय बिताने हेतु दुनिया में प्रसिद्ध स्मैश ने देहरादून में अपने नए केंद्र के भव्य उद्घाटन की घोषणा की है। दूसरी मंजिल, वर्क फूड एंड एंटरटेनमेंट सिटी, राजपुर रोड, क्लॉक टॉवर पर स्थित, यह अत्याधुनिक सुविधा उत्तराखंड में मनोरंजन परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने का वादा करती है। इसमें गेंदबाजी और आभासी वास्तविकता खेलों के साथ प्रचुर आकर्षण है। स्मैश देहरादून रोमांचक आकर्षणों की एक श्रृंखला के साथ स्थानीय लोगों और आने वालों को समान रूप से आकर्षित करने के लिए तैयार है। गेंदबाजी के शौकीन लोग अपने जूतों के फीते बांध कर लेन में उतर सकते हैं और अत्याधुनिक गेंदबाजी लेन में स्ट्राइक और स्पेयर के रोमांच का अनुभव कर सकते हैं। अत्यधिक रोमांच चाहने वालों के लिए, केंद्र में वर्चुअल रियलिटी (वीआर) गेम्स का एक रोमांचक संग्रह है जो खिलाड़ियों को काल्पनिक क्षेत्रों में ले जाता है। यह सभी उम्र के लोगों के लिए बेहतरीन ऑफर प्रदान करता है।

इस केंद्र के उद्घाटन समारोह में दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह शामिल होंगे, जिसमें प्रशंसकों और उत्साही लोगों को अपने चहेते क्रिकेटर के इस अनूठे अवसर को यादगार बनाने का मौका मिलेगा।

उद्घाटन समारोह पर बात करते हुए स्मैश के कंसल्टिंग सीएमओ, अवनीश अग्रवाल ने कहा, “हम देहरादून में स्मैश के उत्साह और जीवन शक्ति को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। हमारी नवीनतम केंद्र की स्थापना के साथ हमारा उद्देश्य हमारे मूल्यवान संरक्षकों को उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप उन्नत गेमिंग अनुभव प्रदान करना है। स्मैश देहरादून उत्साहजनक, आनंददायक और इकट्ठा अनुभव चाहने वाले सभी उम्र के लोगों और दोस्तों के लिए पसंदीदा गंतव्य होगा।”

जीटीएम ग्रुप के चेयरमैन तुषार कुमार ने कहा, स्मैश उत्कृष्टता, सरलता और ग्राहक अनुभव को बढ़ाकर सभी प्रयासों में जुनून जगाता रहता है।” हम देहरादून को दिल्ली और मुंबई से परिचित कराते हुए रोमांचित हैं। यही कारण है कि शहर के मुख्य आकर्षणों में से एक स्मैश को औपचारिक रूप से खोलने के लिए श्री हरभजन सिंह का यहां स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है।

इस अवसर को चिह्नित करने के लिए स्मैश देहरादून विशेष लॉन्च ऑफर पेश कर रहा है जो अपराजेय मनोरंजन मूल्य का वादा करता है।

ए) बॉलिंग बोनान्ज़ा @149/- शाम 4 बजे तकः चाहे आप अनुभवी गेंदबाज हों या एक साधारण खिलाड़ी, केवल रु. 149/- की अपराजेय कीमत पर स्ट्राइक और मौज-मस्ती की दोपहर भर आनंद लें।

बी) उद्घाटन ऑफर – रु. 40/- में कोई भी खेल खेलें: दिवाली उपहार के रूप में स्मैश मात्र रु. 40/- में किसी भी खेल के उत्साह में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है। दोस्तों और परिवार के साथ रोशनी का त्योहार मनाने का यह सही तरीका है।

स्मैश देहरादून सभी को भव्य उद्घाटन के उत्साह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है। दरवाजे खुलेंगे और पूरे दिन उत्सव चलता रहेगा। देहरादून के मनोरंजन परिदृश्य में इस रोमांचक नए अध्याय का हिस्सा बनने का मौका न चूकें।

ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती  में पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे

0

देहरादून(आरएनएस)।  रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में करोड़ों रुपयों की डकैती के कई दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को अभी तक पकड़ नहीं पाई है। हालांकि, देहरादून पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। डकैती के मुख्य आरोपी प्रिंस ने अपने ममेरे भाई सड्डू को सगे भाई की जमानत का इंतजाम कराने देहरादून भेजा था।  उसे वकीलों से संपर्क करना था, लेकिन देहरादून पुलिस के अभियान के कारण वह देहरादून नहीं आ पाया। उसने सेलाकुई में डकैतों के मकान मालिक के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस उसके सहारे और भी कई जानकारियां जुटा रही है। सोमवार को सड्डू को गिरफ्तार किया गया था।  उसके पास से तमंचा भी मिला था। अब उसने पूछताछ में बताया कि पुलिस ने जिस विशाल को बीते दिनों मददगार के रूप में गिरफ्तार किया था। उसने बताया कि विशाल डकैती के मुख्य आरोपियों में से एक प्रिंस का सगा छोटा भाई है। देहरादून पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की कई टीमें डकैतों को पकड़ने के लिए काम कर रहीं हैं।
स्थानीय कारोबारी का शोरूम होता तो चुनौती और बढ़ जाती
डकैती रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में हुई। स्थानीय मैनेजरों से केस दर्ज कराया। वहां से पुलिस पर खुलासे का दबाव नहीं बन पा रहा है। ऐसी वारदात अगर स्थानीय ज्वैलरी दुकान में होती तो दून पुलिस के लिए चुनौतियां कहीं अधिक होती। इसके खुलासे के दबाव के साथ ही पुलिस को व्यापारियों का आक्रोश भी झेलना पड़ जाता। लेकिन, इस मामले में ऐसी स्थिति नहीं है।