Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 391

शादियों के सीजन में जनता को झटका, सोना फिर हो गया महंगा

0

नई दिल्ली । शादियों का सीजन शुरू है और सोने के दाम ऊंचाई पर है। आज 10 ग्राम सोने के दाम 61,895 रुपए पर पहुंच गए। इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि सोने के दाम 67 हजार तक जा सकते हैं। इससे पहले इसी साल 4 मई को सोना अपने ऑल टाइम हाई पर था। तब इसकी कीमत 61,646 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। अगर सोने के दाम कम न हुए तो शादियों के इस सीजन में उन लोगों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जिन्होंने जेवरात खरीदने हैं।
सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई। पहले 100 रुपए कीमत बढ़ी लेकिन धीरे-धीरे कीमत पांच सौ तक पहुंच गई। शाम तक कीमत का नया अपडेट सामने आएगा। वैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन बाद में चांदी के वायदा भाव नरम पड गए। ष्टशद्वद्ग& पर सोना 2,014.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,012.40 डॉलर था।

एप्पल आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन भारत में करेगी 1.5 अरब डॉलर का निवेश

0

नई दिल्ली, ताइवान की अनुबंध निर्माता फॉक्सकॉन ने भारत में 1.54 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है, क्योंकि देश में स्थानीय विनिर्माण दोगुना हो गया है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, फॉक्सकॉन ने कहा कि निवेश से ऑपरेशन संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने अधिक विवरण नहीं दिया। फॉक्सकॉन एप्पल आईफोन का मुख्य असेंबलर है और दोनों कंपनियां चीन से दूर जाकर वैकल्पिक सप्लाई चेन बनाने की इच्छुक हैं।
फॉक्सकॉन के पास पहले से ही तमिलनाडु में एक आईफोन फैक्ट्री है, जिसमें 40,000 लोग कार्यरत हैं और उन्होंने राज्य में एक नई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स यूनिट में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे 6,000 नौकरियां पैदा होंगी। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह तेलंगाना में अपनी विनिर्माण सुविधा में अतिरिक्त 3,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे राज्य में कंपनी का कुल निवेश 4,550 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। सितंबर में, केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार देश में अपनी विनिर्माण क्षमता को दोगुना करने की ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज फॉक्सकॉन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर फॉक्सकॉन इंडिया के प्रतिनिधि वी ली के लिंक्डइन पोस्ट के जवाब में वैष्णव ने एक्स पर कहा, समर्थन और सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि कंपनी अगले साल इस समय तक भारत में रोजगार, एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) और व्यापार का आकार दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने हाल ही में ग्लोबल सेमीकंडक्टर कंपनियों के लिए आयोजित ‘सेमीकॉनइंडिया 2023’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया था, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने गांधीनगर में किया था। कार्यक्रम में बोलते हुए, फॉक्सकॉन के अध्यक्ष ने कहा, मैं भारत सरकार के दृढ़ संकल्प को महसूस कर सकता हूं। मैं इसे लेकर बहुत आशावादी हूं कि यह कहां जा रही है।

दूसरी पीठ सुनेगी अब धनंजय चतुर्वेदी के निलंबन का मामला

0

नैनीताल, राज्य हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित व न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की पीठ ने चमोली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय चतुर्वेदी को निलंबित करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए मामले को दूसरी खंडपीठ के समक्ष भेज दिया है।
पिछली तिथि को कोर्ट ने उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार से मामले का पूरा रिकार्ड शील्ड बंद लिफाफे में पेश करने के लिए कहा था। इस पर आज सुनवाई होनी थी। खंडपीठ ने कुछ कारणों की वजह से मामले को सुनने से इनकार करते हुए मामला दूसरी पीठ को संदर्भित कर दिया।
मामले के अनुसार धनंजय चतुर्वेदी पर पद के खिलाफ आचरण करने का आरोप है। उन्हें 14 अप्रैल 2023 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उन पर गवाही के दौरान डायस पर मौजूद नहीं होने का आरोप भी है। 24 जुलाई को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अनुज संगल की ओर से जारी आदेश में कहा था कि धनजंय चतुर्वेदी की कोर्ट में अनुपस्थिति के दौरान गवाही हुई और इसकी वीडियो रिकार्डिंग हुई। ये वीडियो रिकार्डिंग किसने और क्यों की इसका वह सही जवाब नहीं दे सके। इस मामले में हाईकोर्ट को शिकायत के साथ वीडियो-क्लिपिंग भी भेजी गई थी। हाईकोर्ट ने धनंजय चतुर्वेदी के खिलाफ आरोप पत्र जारी करके उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन और अपील) नियम, 2003 के नियम 7 के तहत उनके खिलाफ नियमित जांच शुरू की थी। अपने निलंबन के दौरान, धनंजय चतुर्वेदी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चंपावत के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया था।

माफिया/ दलाल करा रहे अधिकारियों से मन माफिक काम, आमजन को कोई पूछने वाला नहीं : मोर्चा

0

# पत्रावलियां तोड़ रही दम, अधिकारी लगा रहे आपत्तियों पर आपत्तियां
#सरकार की भी नहीं सुनते अधिकारी

देहरादून (विकासनगर), जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि जिस वक्त राज्यपाल के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह की ताजपोसी हुई, उस समय आमजन को लगा कि एक फौजी ने प्रदेश की कमान अपने हाथ में ली है, लेकिन जनता की उम्मीद उस वक्त दम तोड़ गई जब गवर्नर साहब सरकार के साथ कदमताल करने लगे। नेगी ने कहा कि राजभवन की लापरवाही एवं निकम्मेपन की वजह से माफियाओं/दलालों ने अधिकारियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है जिसका परिणाम यह हुआ कि माफिया/दलाल अपने मनमाफिक नियम विरुद्ध तक के काम कर रहे हैं तथा वहीं दूसरी और आमजन के छोटे-मोटे जायज कामों पर भी अधिकारी आपत्तियों पर आपत्तियां लगाकर पत्रावलियों को कूड़े का ढेर बना रहे हैं। यहां तक कि अधिकारी आमजन की पत्रावलियों को पढ़ने/समझने तक को तैयार नहीं हैं। बिना सुविधा शुल्क/जजिया कर चुकाए फाइल एक इंच भी आगे नहीं सरक रही।
नेगी ने कहा कि प्रदेश के हितों की कोई चिंता करने वाला नहीं है तथा आमजन अपने छोटे-मोटे कामों के लिए दर दर की की ठोकरें खा रहा है लेकिन इसके बावजूद उसको इंसाफ नहीं मिल रहा। नेगी ने कहा कि इन दलालों ने अधिकारियों में इतनी गहरी पैठ बना ली है कि अधिकारी आज सरकार की भी सुनने को तैयार नहीं। आज हालात यह हैं कि प्रदेश की दुर्दशा पर राजभवन तमासबीन बना बैठा है।
मोर्चा शीघ्र ही गवर्नर साहब की बर्खास्त को लेकर आंदोलन करेगा।
पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार एवं भीम सिंह बिष्ट मौजूद थे।

एम्स ऋषिकेश पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत,सिलक्यारा सुरंग से बचाये सभी श्रमिकों का जाना हालचाल

0

श्रमिकों के बेहतर उपचार को एम्स प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दिये निर्देश

देहरादून, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज श्रीनगर गढ़वाल से लौटकर एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग से सकुशल बचाये गये सभी 41 श्रमिकों का हालचाल जाना। इस दौरान डॉ. रावत ने श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा उपचार को लेकर एम्स ऋषिकेश प्रशासन, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सभी श्रमिक पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत नहीं है। डॉ. रातव ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के अथक प्रयासों से सभी श्रमिक भाईयों को टनल से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग हादसे से श्रमिकों को सकुशल बचाये जाने पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के अथक प्रयासों से यह मिशन सफल हो पाया। डॉ. रावत ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर सभी 41 श्रमिकों मुलकात की और एक-एक करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डॉ. रावत ने बताया कि टनल हादसे की सूचना मिलते ही केन्द्र व राज्य सरकार तत्काल सक्रिय हो गई थी और टनल से श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिये सभी विकल्पों पर द्रुत गति से काम शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार इस प्रकरण पर नजर बनाये हुये थे और उनके मार्गदर्शन में सभी मिशनरियों ने एकजुट होकर काम किया, जिसका सुखद परिणाम दुनिया के सामने है। उन्होंने कहा कि टनल से सुरक्षित निकाले गये सभी 41 श्रमिक भाईयों को एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों की देखरेख में उपचार दिया जा रहा है। श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय उपचार में कोई कमी अड़े न आये इसके लिये एम्स प्रशासन, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं। डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार सुरंग से बाहर निकाले गये श्रमिकों की हरसंभव मदद को तैयार है।

इस दौरान एम्स निदेशक प्रो. डॉ. मीनू सिंह, सीएमओ देहरादून डॉ. संजय जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी व एम्स के चिकित्सक मौजूद रहे।

 

एम्स पहुँची उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा, श्रमिकों के चिकित्सा उपचार की ली जानकारी

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कण्डवाल पहुँची एम्स, 41 मजदूरों का जाना हालचाल,  सीएम धामी वपीएम मोदी को दिया साधुवाद। - देव भूमि समीक्षा

ॠषिकेश,उत्तरकाशी सलक्यारा टनल से रेस्क्यू किये गए सभी 41 श्रमिकों को भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश आने के उपरान्त उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मौके पर पहुंचकर एम्स ऋषिकेश की डायरेक्टर डॉ मीनू सिंह के साथ डॉक्टरों से श्रमिकों के स्वास्थ लाभ, चिकित्सा उपचार के बारे में जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने श्रमिकों को दी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायज़ा लिया इस अवसर पर उन्होंने श्रमिकों के हौसलो की बहुत सराहना की।
इस दौरान सभी श्रमिकों से मिलकर उन्हें उनके धैर्य व परिश्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आपके यह धैर्य विभिन्न लोगो के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। साथ ही उन्होंने इस मुश्किल के समय मे तत्परता के साथ उत्कृष्ट व उत्तम सुविधाओं के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सहित राज्य के कर्मठ व युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद व आभार करते हुए रेस्क्यू में लगी टीम की सभी एजेंसियों को साधुवाद किया।

आईपीएस अभिनव कुमार बने उत्तराखंड नए डीजीपी

0

देहरादून, उत्तराखण्ड के वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर गुरुवार 30 नवम्बर को अपरान्ह से सेवानिवृत्त होने पर अभिनव कुमार (आईपीएस-आरआर– 1996) अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा को 01 दिसंबर से वर्तमान पदभार के साथ-साथ अग्रिम आदेशों तक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।अभिनव कुमार होंगे उत्तराखंड पुलिस के नए मुखिया, आदेश जारी - News 24 India

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स पहुंचकर सुरंग से रेस्क्यू किए श्रमिकों का जाना कुशलक्षेम

0

ऋषिकेश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में प्रारंभिक जांच के बाद एम्स लाये गए सभी श्रमिकों से क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुलाकात की। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने फूलमाला पहनाकर बधाई दी।
बुधवार को दोपहर बाद चिन्यालीसौड़ से भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए सभी श्रमिकों को एम्स ऋषिकेश लाया गया। मंत्री डॉ अग्रवाल ने सभी 41 श्रमिकों से उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने डॉक्टरों से श्रमिकों के स्वास्थ लाभ, चिकित्सा उपचार के बारे में जानकारी ली। डॉ अग्रवाल ने श्रमिकों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का भी जायज़ा लिया। उन्होंने श्रमिकों के हौसलों की सराहना की। डॉ अग्रवाल ने रेस्क्यू किए गए श्रमिकों के परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने श्रमिकों के साहस, मनोबल और परिजनों के धैर्य के साथ ही रेस्क्यू अभियान में शामिल सभी एजेंसियों व कार्मिकों की अनथक मेहनत को इस अभियान की सफलता का आधार बताया।
कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के अभियान पर निरंतर नजर रखे हुए थे और वह श्रमिकों की कुशलता को लेकर चिंतित थे। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में श्रमिकों के अनमोल जीवन को बचाने की सरकार की वचनबद्धता और परिजनों के साथ ही जनता द्वारा जताए गए अटूट विश्वास ने इस बेहद जटिल, चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरे बचाव अभियान को कामयाब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मुख्यमंत्री ने टनल में फंसे 41 श्रमिकों को ₹ 1 लाख की प्रोत्साहन राशि की भेंट

0

चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में प्रारंभिक जांच हेतु भर्ती सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किए गए श्रमिकों का हाल-चाल जानने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने टनल से रेस्क्यू किए प्रत्येक श्रमिक को ₹ 1- 1 लाख की सहायता राशि के चेक प्रदान करने के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतिम दौर में पाइप पुशिंग हेतु रैट माइनिंग तकनीक से मैन्युअल खुदाई करने वाले श्रमिकों को भी 50-50 हज़ार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल में भर्ती प्रत्येक श्रमिक से उनका कुशलक्षेम जाना । उन्होंने डॉक्टरों से श्रमिकों के स्वास्थ लाचिकित्सा उपचार के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का भी जायज़ा लिया। उन्होंने श्रमिकों के हौसलो की सराहना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू किए गए श्रमिकों में से टनकपुर, चंपावत के पुष्कर की माता से मोबाइल पर बात कर, पुष्कर के बारे में जानकारी दी और कहा कि सभी श्रमिकों को कुशल बचाकर राज्य सरकार ने अपना वचन निभाया है। मुख्यमंत्री ने पुष्कर की माता को बताया कि पुष्कर के साथ ही सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। जल्द ही हायर सेंटर में जांच करवाने के उपरांत पुष्कर सहित अन्य श्रमिकों को उनके घर भेज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू किए गए श्रमिकों के परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने श्रमिकों के साहस, मनोबल और परिजनों के धैर्य के साथ ही रेसक्यू अभियान में शामिल सभी एजेंसियों व कार्मिकों की अनथक मेहनत को इस अभियान की सफलता का आधार बताया। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के अभियान पर निरंतर नजर रखे हुए थे और वह श्रमिकों की कुशलता को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में श्रमिकों के अनमोल जीवन को बचाने की सरकार की वचनवद्धता और परिजनों के साथ ही जनता द्वारा जताए गए अटूट विश्वास ने इस बेहद जटिल , चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरे बचाव अभियान को कामयाब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग हादसे के चलते हम सब इस बार दीपावली नही मना पाए थे, अब सभी श्रमिको को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिए जाने के बाद आज दिवाली का जश्न मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के परिजनों को देहरादून मुख्यमंत्री आवास में दिवाली मनाने हेतु आमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर बताया गया कि प्रारंभिक चिकित्सकीय जांच में सभी श्रमिक ठीक पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर उच्च चिकित्सकीय परीक्षण हेतु इन श्रमिको हायर सेंटर भेजा जाएगा। इस दौरान कमिश्नर गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

उत्तरकाशी की टनल से सुरक्षित निकले प्रत्येक श्रमिक को मोरारी बापू देंगे 15.000 की धनराशि

0

कथावाचक मोरारी बापू ने सरकार के प्रयासों को भी सराहा

देहरादून,। पिछले कुछ दिनों के दौरान उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक निर्माणाधीन टनल में 41 मजदूर फंसे हुए थे और उन्हें बचाने की कोशिशें की गईं। पिछले 17 दिनों से पूरे देश को जिस पल का इंतजार था वह मंगलवार को आ गया। उत्तराखंड में सुरंग से 41कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाले गए। प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और रामचरितमानस के प्रतिपादक पूज्य मोरारीबापू ने भी इसकी सराहना की है और सभी कर्मचारियों को आशीर्वाद दिया है।
पूज्य मोरारीबापू ने इन कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए सरकार को बधाई दी। सभी 41 बहादुर कर्मचारियों को मोरारीबापू ने प्रति कर्मचारी 15,000 रुपये की राशि अर्पण की है। कुल 6,15,000 रुपये की राशि श्रमिकों के बैंक खाते में जमा की जाएगी। पूज्य मोरारीबापू ने भी सभी श्रमिकों के परिवारों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

“ओबीसी मोर्चा हरिद्वार ने टनल में फसे श्रमिक बंधुओ के सकुशल बाहर निकलने के लिए किया यज्ञ”

0

हरिद्वार ( कुलभूषण ) ओबीसी मोर्चा हरिद्वार के सभी पधाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने वेद मंदिर हरिद्वार में टनल में फसे श्रमिक भाईयो के सकुशल वापसी के लिए यज्ञ किया जिसमे पूर्व राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया के प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में टनल में फसे श्रमिक भाईयो को बाहर निकालने का काम युद्ध स्तर पर कर रही है एव प्रधानमंत्री जी भी लगातार पूरे कार्य पर नजर बनाए हुए है जल्द ही हम सभी श्रमिको को बाहर निकालने में सफल होंगे,प्रदेश कार्यकारी सदस्य जयपाल चौहान जी व जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि आज ओबीसी मोर्चा हरिद्वार ने वेद मंदिर आश्रम में टनल में फसे श्रमिको के लिए यज्ञ के माध्यम से सकुशल बाहर आने की प्रार्थना की है,जिसमे प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा मुनेश पाल जी,जयध्वज सैनी जी,जिला महामंत्री पवनदीप जी,मोहित वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप, कार्यालय प्रभारी राकेश नायक जी,जिला कार्यकारी सदस्य प्रेमप्रकाश सतलेवाल जी,मंडल अध्यक्ष सर्वेश प्रजापति जी,आकाश दत्त जी,सचिन सैनी जी,महामंत्री अजय राजपूत जी, ऋषभ सैनी जी,यशपाल कश्यप जी मंत्री महक सिंह जी,सुधीर ठाकुर जी,युवा जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर जी महामंत्री दीपांशु शर्मा जी,जोगेंद्र वर्मा जी, राजेश कश्यप जी, मुकेश कश्यप दिनेश राठी आदि मौजूद रहे