Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 390

स्कूटी सवार युवती को गन्ने से भरे ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

0

हरिद्वार, जनपद के पथरी थाना क्षेत्र में एक स्कूटी सवारी युवती को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने बुग्गी से रास्ता जाम कर जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने बामुश्किल ग्रामीणों को शांत किया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बृहस्पतिवार शाम की है। अंबुवाला डाकघर में क्लर्क के पद पर तैनात फेरूपुर निवासी सुषमा (24 वर्ष) पुत्री लाल सिंह अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी। पटरी पर मार्ग पर पहुंचते ही पीछे से गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह नीचे गिर गई और ट्रक का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ ही देर में आस-पास के ग्रामीण और काफी संख्या में महिलाएं मौके पर एकत्र हो गई। बुग्गी रास्ते में लगाकर रोड को जाम कर दिया और जमकर हंगामा काटा।
ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार भारी संख्या में ओवरलोड वाहन चल रहे हैं। जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। हंगामा की सूचना मिलते ही पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस चालक की तलाश की जा रही है।

सिलक्यारा टनल के एम्स में भर्ती सभी मजदूर किये गए डिस्चार्ज

0

ऋषिकेश, सिलक्यारा टनल से निकाले गए श्रमिकों का एम्स,ऋषिकेश में सभी सघन स्वास्थ्य जांच के बाद सभी 41 श्रमिकों को एम्स अस्पताल प्रशासन की ओर से क्लिएरेंस दे दिया गया है। एम्स प्रशासन के अनुसार 40 श्रमिकों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. आर.बी.कालिया, जनरल मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. रविकांत व अस्पताल प्रशासन से डॉक्टर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सिलक्यारा सुरंग से निकाले गए सभी 41 श्रमिकों को बीते बुधवार दोपहर में एम्स में भर्ती किया गया था।
प्रारंभिक जांच के बाद इनमें से किसी भी श्रमिक में चोट आदि जैसे कोई शिकायत नहीं पाई गई, लिहाजा मेडिकल कंडिसंस के लिए इन सभी का सघन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उनके टेस्ट जैसे ब्लड, किडनी, ईसीजी, एबीजी,लीवर फंक्शन टेस्ट, एक्सरे, ईको कॉर्डियोग्राफी, एबीजी आदिटेस्ट किए गए। यह सभी श्रमिक फिजिकली नॉर्मल हैं व क्लिनिकली स्टेबल हैं। हमारी ओर से इनको क्लिएरेंस दे दिया गया है, ताकि यह सभी श्रमिक अपने अपने घरों को वापस जा सकें। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों में जो शारीरिक परिवर्तन आते हैं, वही इनमें पाए गए हैं, बाकि गंभीर अथवा चिंताजनक जैसी कोई समस्या नहीं है।

लिहाजा हमारी ओर से किसी भी पेशेंट को रोका नहीं जा रहा है। संबंधित राज्यों को आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दे दी गई है। आने वाले समय में इस घटना के बाद से कुछ मरीजों में मानसिक चेंजेज आ सकते हैं, उनके लिए इन श्रमिकों को दो सप्ताह के बाद अथवा जरुरत पड़ने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक से सलाह लेने को कहा गया है।

 

शिक्षक छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए सदैव रहते हैं तत्पर : रघुनाथ लाल आर्य

 

गढ़वाल मंडल शिक्षक एसोसिएशन के चुनाव संपन्न, अनूप कुमार अध्यक्ष मांगेराम मौर्य मंत्री निर्वाचित”

देहरादून, शिक्षक छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं लेकिन उनकी कुछ समस्याएं इस दौरान होती हैं जिनके निराकरण के लिये संगठन की आवश्यकता पड़ती है, उक्त विचार संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रघुनाथ लाल आर्य ने एससी एसटी शिक्षक संगठन गढ़वाल मंडल के दो दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी
अधिवेशन में व्यक्त किये, दून के श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज पथरी में आयोजित इस अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए उन्होंने आयोजक मंडल का आभार ज्ञापित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मोहन डबराल ने अधिवेशन में प्रतिभा करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने आचरण एवं व्यवहार से यहां पर संपूर्ण शिक्षक समाज का गौरव बढ़ाया है और विद्यालय की छात्र-छात्राओं को भी बहुत अनुकरणीय प्रेरणा दी है कि उन्होंने अनुशासन में रहकर भारी भीड़ के बावजूद धैर्य से देर रात तक मताधिकार का प्रयोग एक बहुत ही सद्भाव पूर्ण वातावरण में किया उन्होंने बताया कि अभी तक इस विद्यालय में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम / अधिवेशन आदि में यह एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन का अधिवेशन सबसे अच्छा कार्यक्रम साबित हुआ है।

गढ़वाल मंडल अधिवेशन में अध्यक्ष उपाध्यक्ष मंत्री व कोषाध्यक्ष के चार पदों पर निर्वाचन हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद पर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मी सिंह को हराकर अनूप कुमार पाठक ने विजय हासिल की देवेंद्र कुमार अग्निहोत्री तीसरे स्थान पर रहे। उपाध्यक्ष पद पर मधुबाला पवार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता कपरवाल को हराकर विजय प्राप्त की। मंत्री पद पर मांगेराम मौर्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बचनलाल को हराकर विजय प्राप्त की। तृतीय व चतुर्थ स्थान पर क्रमशः आरबी सिंह व उम्मेद लाल बैरवाण रहे।

कोषाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सुषमा राय को हराकर विजय प्राप्त की।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने विजेताओं की घोषणा की, कार्यक्रम का संचालन गढ़वाल मंडल मंत्री रामलाल आर्य द्वारा किया गया।

अधिवेशन में उत्तराखंड एससी एसटी एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष करमराम प्रांतीय संरक्षक सोहनलाल प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा उपाध्यक्ष धीरज बाराकोटी आनंद सिंह विद्रोही रामलाल आर्य रघुवीर सिंह तोमर सपना तोमर महामंत्री महेंद्र प्रकाश कोषाध्यक्ष राकेश रौधियाल प्रांतीय संयुक्त मंत्री विजय बैरवाण कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र गावसीकोटी उपाध्यक्ष नंदकिशोर टम्टा बागेश्वर जिला मंत्री सुधीर कुमार “आयोजक मंडल के सदस्य पूर्व प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया रघुवीर सिंह तोमर जिला अध्यक्ष देहरादून शिवलाल रडवाल ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया” भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर जयपाल सिंह एससी एसटी ओबीसी वैचारिक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चंद्र आर्य फेडरेशन के कार्यवाहक महामंत्री चंद्रलाल भारती व गढ़वाल के समस्त जिलों के अध्यक्ष मंत्री रुद्रप्रयाग जगदीश बंगरवाल कमल टम्टा टिहरी से लोकेंद्र दत्त शाह महावीर श्रीयाल चमोली से दिनेश शाह पौड़ी से बृजेंद्र सिंह आर्य जगदीश राठी उत्तरकाशी से मनवीर लाल गौतम देहरादून एस एल रडवाल वीरेंद्र सिंह हरिद्वार से मेघराज सिंह जीतपाल सिंह धर्मेंद्र सिंह सुनील कटारिया शिवचरण प्रेम कुमार रणजीत सिंह मनोहर प्रसाद आर्य जयपाल चौधरी सुनील कुमार टम्टा अंजू कुठारा रेनू भाटिया अरुण कुमार बबीता पाठक बीना आर्य हेमंती आर्य सुधीर टम्टा किरण पाल इत्यादि हजारों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन गढ़वाल मंडल मंत्री रामलाल आर्य द्वारा किया गया।

 

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनक : जन संघर्ष मोर्चा

-जांच कमेटी जून 2022 में सौंप चुकी रिपोर्ट

-डेढ़ साल से जांच के नाम पर फाइल को घुमाया जा रहा

विकासनगर(दे.दून) जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सहकारी बैंक भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट को लगभग डेढ़ साल से सार्वजनिक न किए जाने का मामले बहुत ही चिंता जनक है। उक्त घोटाले की गूंज पूरे प्रदेश को सुनाई दे रही है, लेकिन राजभवन को सुनाई नहीं दे रही, जोकि जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।

जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष नेगी ने कहा कि सहकारिता विभाग ने दिनांक 23.12.2022 को चयन समिति का पक्ष रखने हेतु पत्र प्रेषित किया गया तथा दिनांक 13.2.2023 को रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई गई। शासन द्वारा जांच रिपोर्ट का परीक्षण कर कार्मिक विभाग से परामर्श प्राप्त कर किया गया तथा दिनांक 10/5/ 2023 को आरक्षण संबंधी बिंदुओं का परीक्षण कराए जाने हेतु जांच अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया। तत्पश्चात जांच अधिकारी द्वारा 9/6/2030 को जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई गई। उक्त के उपरांत पत्रावली दिनांक 9/6/23 को सचिव, सहकारिता को प्रस्तुत की गई तथा दिनांक 3/9/2023 को पत्रावली उच्च स्तर पर निर्णार्थ प्रस्तुत की गई यानी घोटाले की जांच से जनता का ध्यान हटाने के लिए जांच पर जांच की जा रही है। प्रतीत होता है बहुत बड़े वाले सफेदपोशों का इस घोटाले में हाथ है। मोर्चा पहले भी उक्त घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर चुका है। नेगी ने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश के सहकारी बैंकों में 423 चतुर्थ श्रेणी (सहयोगी/ गार्ड) कर्मचारियों की भर्ती कराई गई थी, जिसमें देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व उधम सिंह नगर जनपद में बड़े पैमाने पर जालसाजों ने भर्ती घोटाले को अंजाम दिया था जिसको लेकर सरकार ने 01अप्रैल 2022 को जांच कमेटी गठित की थी।
नेगी ने कहा कि उक्त भर्तियों में एक पद 10 लाख से लेकर 15 लाख रुपए में बेचा गया। जन संघर्ष मोर्चा राजभवन से मांग करता है कि उक्त घोटाले के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करे।

 

बाघ के आतंक से निजात दिलाए जाने को लेकर वनाधिकारियों का लोगों ने किया घेराव

नैनीताल(रामनगर), राज्य में बढ़ते वन्यजीवों के हमलों से आमजन भयभीत है, इसी को उत्तराखंड जन अधिकार संगठन और किसान संघर्ष समिति ने बढ़ते हुए जंगली जानवरों के खतरे से निजात पाने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री और मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को कॉर्बेट पार्क वार्डन अमित ग्यासकोटि के माध्यम से कई मांगों को लेकर एक ज्ञापन भेजा। बाघ का खौफ झेल रहे ग्रामीण गुरुवार की सुबह पार्क वार्डन अमित ग्यासकोटि के कार्यालय में पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कानिया और उसके आसपास गांव में कुछ दिनों से बाघ का मूवमेंट लगातार देखा जा रहा है। कुछ दिन पहले नई बस्ती में एक गाय का बच्चा बाघ गोठ से उठा कर ले गया। कल भी दो गायों को बाघ द्वारा मार दिया गया। जिससे ग्रामीणों के अंदर भय का माहौल पैदा हो गया है।
वहीं ग्रामीणों ने कॉर्बेट प्रशासन से बाघ को पकड़ने की जल्दी मांग करते हुए जंगली जानवर द्वारा किसी भी व्यक्ति को घायल किए जाने पर उसके समूचे इलाज एवं प्राइवेट अस्पताल का बिल भुगतान की जिम्मेदारी कॉर्बेट प्रशासन/उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाये जाने, वन्य जीव के हमले के सामान्य घायलों को पांच तथा गंभीर घायलों को 10 लाख रुपए मुआवजा दिये जाने, जंगली जानवरों द्वारा फसलों व मवेशियों के नुकसान पर रोक लगाने, नुकसान होने पर बाजार की दरों के अनुरूप किसानों एवं ग्रामीणों को तत्काल मुआवजे का भुगतान दिए जाने, जंगली जानवर के हिंसक आदमखोर हो जाने पर उसे मारने का अधिकार गांव वालों को दिये जाने, जंगली जानवरों के हमले में मृत्यु होने पर मृतक परिवारों के आश्रितों को मुआवजे की राशि 6 लाख रुपए से बढ़कर 25 लाख करने, कंडी मार्ग रामनगर कालागढ़ कोटद्वार मोटर मार्ग को आम यातायात के लिए खोले जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भी भेजा गया।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में पीसी जोशी, आनंद सिंह नेगी, महेश जोशी, प्रमोद उप्रेती, राजेंद्र, संजय मेहता, दीपचंद पांडे, महेश मठपाल, दीपचंद जोशी, धनवंतरी गिरी, पनीराम, जीवंती आर्य ललित उप्रेती सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव का शुभारंभ : टिहरी में 85 से अधिक कम्पनियां 11 सौ करोड़ का निवेश करने के लिए तैयार

देहरादून, उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन- 2023 के तहत जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव का विधिवत् दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कैनिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। गंगा रिजॉर्ट (जी.एम.वी.एन.) मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि आज उद्यमी उत्तराखण्ड में निवेश करने में उत्साह दिखा रहे हैं और इसका बड़ा आधार यहां का वातावरण, पर्यावरण, नैसर्गिक सौन्दर्य के साथ ही शांति एवं कानून व्यवस्था, ट्रांसपोर्टेशन, विद्युत, रेलवे लाइन, उड़ान सेवा आदि हैं, जो उद्यमियों को आकर्षित कर रहा है। उत्तराखण्ड में लैंड बैंक हेतु 600 एकड़ भूमि निकाली गई है। इसके साथ ही सिंगल विंडो सिस्टम पर जनपद एवं राज्य स्तर पर कार्य हो रहा है, जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस साल चारधाम यात्रा में रिकार्ड तोड़ लगभग 56 लाख श्रद्धालु/पर्यटक उत्तराखंड पहुंचे।
जनपद प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने कहा कि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। हाल ही में कोटी कालोनी में ‘‘टिहरी एक्रो फेस्टिवल‘‘ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही नरेंद्रनगर में जी-20 की दो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बैठकें सम्पन्न हुई हैं। आने वाले समय में टिहरी झील क्षेत्र वैश्विक स्तर पर आर्कषण का केन्द्र होगा। उन्होंने जनपद टिहरी को निवेश हेतु उद्यमियों के लिए अनुकूल बताते हुए कहा कि कॉन्क्लेव में प्राप्त सुझावों को गम्भीरता से लेते हुए समाधान की ओर बढ़ेगें।
विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी ने कहा कि देश-प्रदेश के विकास हेतु ग्राम इकाई को मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों के उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों का भ्रमण कार्यक्रम करवाने तथा नई पीढ़ी को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि औद्योगिक आस्थान स्थापना के नियमों में सरलीकरण हेतु सरकार प्रयासरत है। उनके द्वारा निवेशकों को जनपद में निवेश करने हेतु आमंत्रित किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जनपद में उद्यमियों द्वारा निवेश को लेकर बैठकें एवं एमओयू की प्रक्रिया चल रही है। उद्यमी जनपद में निवेश करने हेतु काफी उत्साहित है तथा जनपद को निवेश हेतु प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष दोगुने प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में 85 से अधिक कंपनी निवेशकों से 11 सौ करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 75 करोड़ से अधिक के 03 कंपनियों के 560 करोड़ के प्रस्ताव एमओयू हेतु शासन को भेजे जायेंगे तथा शेष प्रस्तावों पऱ निवेशकों द्वारा हामी भरते हुए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। ये कंपनियां जिला उद्योग केंद्र, पर्यटन और नवीनीकरण ऊर्जा में पंजीकृत हैं। कॉन्क्लेव में उद्यमियों से प्राप्त समस्याओं/सुझाव को गम्भीरता से लेते हुए समाधान किया जायेगा।

इस मौके पर अध्यक्ष होटल एसोसिएशन विजय बिष्ट, अध्यक्ष उद्योग एसोसिएशन संजय अग्रवाल, भारतीय ग्राम उत्थान संस्थान के अनिल चंदोला सहित विनोद जुगलान द्वारा अपने- अपने विचार/सुझाव रखे गये। उन्होंने जनपद स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव के माध्यम से क्षेत्रीय स्टेक होल्डरों को जोड़ना सरकार की बेहतर मुहिम बताया। कहा कि इससे छोटी-छोटी समस्याओं/सुझावों का समाधान क्षेत्रीय स्तर पर ही हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं बने, उसमें पर्यावरण का ध्यान रखा जाये। सिंगल विंडो सिस्टम की मॉनिटरिंग हेतु नोडल नामित करने तथा छोटी-छोटी कमियों को दूर करने की बात कही गई। उन्होंने नये उद्यमियों और छोटे उद्योग स्थापना के लिए नीति-नियमों में लचीलापन व त्वरित सहयोग के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर अध्यक्ष नगरपालिका मुनि की रेती रोशन रतूड़ी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एच.सी. हटवाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएचओ आर.एस.वर्मा, उरेडा अधिकारी एम एम डिमरी, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी एवं होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

नंदा देवी तुल्य बेटियों के लिए “नंदा गौरा योजना” का बढ़ाया गया अवसर, जल्द करें आवेदन : रेखा आर्या

0

“आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक बढ़ाई गई”

देहरादून, “नंदा गौरा योजना” के लाभार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा संचालित “नन्दा गौरा योजना” 2023-24 आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक कर दिया है। इसमें उन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी जो किन्ही कारणों से प्रमाण पत्र नहीं बना पाए हैं। पहले इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर थी जो की आज खत्म हो रही थी।
वहीं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सभी पात्र नंदा देवी तुल्य बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनसे छुटे हुए पात्र बालिकाओं को जल्द से जल्द आवेदन करने की अपील की है।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सभी नंदा देवी तुल्य बेटियों के उत्तम भविष्य के लिए सम्मानित जनप्रतिनिधियों के निवेदन पर “नंदा गौरा योजना” की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 दिसंबर 2023 कर दी गई है, आप सभी बेटियों को और एक अवसर दिया गया है, कृपया जल्द से जल्द अपना फॉर्म भरकर आवेदन करें।

 

लोनिवि के प्रमुख अभियंता दीपक कुमार यादव को मिला छह माह का सेवा विस्तार

देहरादून, उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता दीपक कुमार यादव को 6 महीना का सेवा विस्तार दिया गया है। प्रमुख अभियंता दीपक कुमार आज 30 नवंबर को रिटायर हो रहे थे। उत्तराखंड शासन में लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने इसके आदेश जारी किए हैं। आदेश अनुसार प्रमुख अभियंता के पद पर अस्थाई नियुक्ति होने अथवा 6 माह तक के लिए सेवा विस्तार दिया गया है। आदेश में यहां भी उल्लेखित किया गया है कि 6 माह से भी पहले यह कार्यकाल समाप्त हो सकता है।.

 

निकोलस हाॅफलैण्ड ने दिया ‘कोंचेर्टो’ क्या है? विषय पर एक महत्वपूर्ण वीडियोलेक्चर

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के सभागार में गुरूवार को पाश्चात्य एवं हिन्दुस्तानी संगीत के जानकार निकोलस हाॅफलैण्ड द्वारा ‘कोंचेर्टो’ क्या है ? विषय पर एक महत्वपूर्ण वीडियोलेक्चर दिया गया। दरअसल ‘कोंचेर्टो’ से सम्बंधित जानकारी हासिल करने की दृष्टि से यह लेक्चरअपने में विशिष्ट था।
निकोलस ने कहा कि इसमें तीन मुख्य मूवमेंट्स होते हैं तीव्र , फिर मद्धम फिर तीव्र । कई कोंचेट्रो संगीतकार सहित एक संगीतकार बाख का उदाहरण देते हुए बताया कि ये पश्चिमी संगीत इतिहास के महान व प्रभावशाली संगीतकारों में से एक थे। उनके संगीत से रूबरू कराते हुए उन्होंने जानकारी दी कि बाख ने संगीत प्रेमियों व संगीतकारों को गहराई से प्रभावित कर, कोंचेट्रो को उच्च स्तर पर उत्कृष्टता और पूर्णता तक पहुंचाया। इस संगीत की गुणवत्ता के कारण, पेशेवर संगीतकार उन्हें महान पश्चिमी संगीतकारों में से एक मानते हैं।
उन्होंने सदियों से चले आ रहे इस तरह के नए और बेहतरीन संगीत समारोहों को जानने, समझने और उसका आनंद लेने की एक विशिष्ट विधा बताया।
अपने व्याख्यान के माध्यम से उन्होंने कोंचेट्रो के विविध रूपों को वीडियो क्लिप के माध्यम से बेहतरीन तरीक़े से प्रस्तुत कर उसकी खासियतों व रूपों के बारे में उपस्थित कोगों सहज रूप से जानकारी देने का प्रयास किया। उल्लेखनीय है कि दून पुस्तकालय एवम शोध केंद्र द्वारा समय-समय पर गीत-संगीत की तमाम विषयों और उनकी विविध श्रेणियों से रू-ब-रू कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।
आज के कार्यक्रम के दौरान रामचरण जुयाल, चंद्रशेखर तिवारी, बिजू नेगी, जगदीश बाबला, विनोद सकलानी, सुंदर सिंह बिष्ट, देव मिश्रा, नैंसी रावत,विजय बहादुर, शिव जोशी ,एस के रावत,डॉ.मनोज पँजानी सहित संगीत और कला में रूचि रखने वाले प्रबुद्वजन, पुस्तकालय के युवा पाठक, साहित्यकार व अनेक लोग उपस्थित रहे।

अभिनव कुमार ने उत्तराखण्ड़ पुलिस महानिदेशक का ग्रहण किया पदभार, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ पुलिस महानिदेशक का आज अभिनव कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया । पदभार ग्रहण करने के उपरांत मीडिया को ब्रीफ करते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बतायी।

 हमारा उत्तराखंड पुलिस का ध्येय है मित्रता, सेवा, सुरक्षा। मित्रता केवल सभ्य नागरिकों के लिए है। अपराधियों के लिए हम हमेशा काल बनके रहेंगे।
 उत्तराखंड शांत प्रदेश है। सुदृढ़ कानून व्यवस्था प्रदेश की पहचान है, इसलिए कानून व्यवस्था के मोर्चे पर कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।
 ट्रेडिशनल पुलिसिंग के सिद्धांतों एवं सिखलाई को बरकरार रखते हुए नई चुनौतियों से डटकर सामना करेंगे।
 माननीय मुख्यमंत्री जी के नशामुक्त उत्तराखण्ड मिशन के तहत ड्रग्स के विरूद्ध कार्यवाही को और अधिक प्रभावी करना हमारी प्राथमिकता होगी।
 प्रदेश के प्राकृतिक रूप व आपदा की दृष्टि से संवदेनशील होने के दृष्टिगत हम अपनी First Responder की क्षमता को और अधिक बेहतर बनाएंगे।
 स्थानीय जनता के साथ ही उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों के साथ मित्रवत व्यवहार करके उनके लिए सुगम व्यवस्था बनाने पर जोर दिया जाएगा।
 बढ़ते साइबर क्राइम पर रोकथाम लगाएंगे। महिला संबंधी अपराधों के सम्बन्ध में संवेदनशीलता बढ़ायी जाएगी। इसके लिए हर स्तर के अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे।
 पुलिसकर्मियों के कल्याण पर भी जोर रहेगा। उनके हाउसिंग, स्वास्थ्य, बच्चों की अच्छे शिक्षा सभी मेरी प्राथमिकताएं रहेंगी।

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में ली बैठक

0

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने गुरूवार को सचिवालय स्थित अपने सभागार में 08 एवं 09 दिसम्बर, 2023 को देहरादून में आयोजित हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को सभी तैयारियों समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिट के दौरान आयोजित हो रहे प्रत्येक इवेंट की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर ली जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शहर के यातायात एवं सुरक्षा से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि यातायात के कारण देश-विदेश से आ रहे निवेशकों के साथ ही आमजन को परेशानी न झेलनी पड़े इसका ध्यान रखा जाए। इसके लिए अन्य जनपदों से भी यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के आसपास पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान निवेशकों को आसपास के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी कराया जा सकता है।* उन्होंने समिट से पहले शहर के सौन्दर्यीकरण कार्य को पूरा करने के साथ ही सड़कों की स्थिति दुरूस्त किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बिजली, फाईबर लाइन्स एवं केबल टीवी आदि की तारों को अंडरग्राउण्ड किए जाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, शैलेश बगोली, अरविन्द सिंह ह्यांकी, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ. वी. षणमुगम, विनोद कुमार सुमन एवं उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में काँग्रेसजनों का जोरदार विरोध प्रदर्शन

0

“जनपद के प्रभारी एंव स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री धन सिंह रावत के काफिले को दिखाये काले झन्डे”

अल्मोड़ा(अशोक पांडेय), जनपद के मेडिकल कॉलेज एंव जिला और महिला चिकित्सालयों में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं एंव गर्भवती महिलाओं को आये दिन बाहर को रिफर करने, मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक स्थापना एवं 108 सेवा के तहत मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस की उचित व्यवस्था की माँग को लेकर काँग्रेस पार्टी आये दिन प्रदेश की धामी सरकार से माँग कर रही है। लेकिन बाद भी अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं होने से आज विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में काँग्रेसजनों ने करबला तिराहे में जनपद के प्रभारी मंत्री एंव स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री धन सिंह रावत के काफिले का विरोध करके काले झन्डे दिखाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करके मंत्री से स्वास्थ्य सेवाओं में शीघ्र सुधार को चेताया गया। विरोध प्रदर्शन में विधायक मनोज तिवारी ने स्वास्थ्य मंत्री के वाहन के आगे सड़क में लेटकर स्वास्थ्य सेवाओं में शीघ्र सुधार की माँग उठाई। अपने संबोधन में विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि वह लगातार प्रदेश की धामी सरकार सहित स्वास्थ्य मंत्री से अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं सहित मेडिकल कालेज का उचित संचालन करने , मरीजों को रेफर करने की घटना पर रोक लगाने, ब्लड बॆंक की स्थापना करने, 108 सेवा के तहत 10 नयी एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज से संचालन करने एंव मेडिकल कॉलेज सहित जिला ऒर महिला चिकित्सालयों में चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्ति की माँग को लेकर बार-बार आवाज उठाने के बाद भी कॊई सुधार नहीं होने से आज जनता के हितों के लिए विरोध प्रदर्शन करके प्रदेश की धामी सरकार को चेताया हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा की स्वास्थ्य मंत्री अभी भी अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधार के लिए गम्भीर नहीं हुये तो भविष्य में उग्र आन्दोलन किया जायेगा। और मंत्री को अल्मोड़ा मैं नहीं घुसने दिया जाएगा। घेराव कार्यक्रम मैं विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी , कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज,पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण , महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट जी , दीप सिंह डांगी जी , जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति किशन लाल जी , जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस दीपक कुमार जी , कार्यकारी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ललित सतवाल , अरविंद रौतेला ,गौरव वर्मा, मनोज बिष्ट ,हर्ष कनवाल , देवेंद्र कनवाल पंकज कुमार ,पूरन रावत, धीरज गैलाकोटी,नवीन कनवाल, बिशन सिंह, कुंदन नेगी, देव सिंह चौहान ,विनोद वैष्णव , त्रिलोचन जोशी,संजय रावत भूपेंद्र रावत, अनिल आर्य, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ,भुवन आर्य ,दीपक रावत ,तारु तिवारी, अमन अंसारी, अख्तर हुसैन, दीवान सिंह ,रोहित रौतेला, प्रदीप बिष्ट अमर, मदन डांगी, सुरेंद्र लाल टमटा ,मनोज वर्मा, मणि राज मटेला ,दिनेश पिलख्वाल , फेमिना खान,नरेश बाराकोटी, लता तिवारी,सुनील कर्नाटक, नमित जोशी,मनोज बिष्ट पवन मेहरा,परितोष जोशी, विक्रम बिष्ट, सूरज बानी,कामेश कुमार ,राजेंद्र तिवारी, नवाज खान, संजय पांडे ,अमन लटवाल ,देव मिश्रा ,बाल विक्रम सिंह रावत, अमित बिष्ट ,तारा तिवारी, दीपा शाह ,शरद चंद्र शाह, अक्षत जोशी ,तारा भंडारी, आशु, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वर्दी ने सेवा के हजारों मौके दिए, लेकिन टीम के बिना कुछ भी संभव नहीं, आप मेरे साथ हमेशा खड़े रहे : अशोक कुमार

0

“डीजीपी की सेवानिवृति पर पुलिस लाइन्स में हुआ भव्य रैतिक परेड का आयोजन”

देहरादून, उत्तराखंड़ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार अपनी अधिवर्षता आयुपूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस लाइन्स में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। परेड का नेतृत्व सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून ने द्वितीय कमाण्ड आशीष भारद्वाज, पुलिस उपाधीक्षक, प्रेमनगर व परेड एडज्यूटेन्ट सुश्री निहारिका सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक, हरिद्वार के साथ किया। परेड में उत्तराखण्ड पुलिस की विभिन्न शाखाओं, ट्रेफिक पुलिस, नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला पीएसी, कमाण्डो दस्ता, तथा एटीएस आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन फायरमैन मनीष पंत द्वारा किया गया।

रैतिक परेड का पुलिस महानिदेशक द्वारा मानप्रणाम ग्रहण करने के उपरांत परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर
पर अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि भव्य और शानदार परेड के लिए सभी जवानों को बधाई। मैं इस परेड में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद तथा शुभकामनाएं देना चाहता हूँ। मेरा सौभाग्य है कि मुझे तीन वर्ष तक आप सबका नेतृत्व करने का सौभाग्य मिला। 34 वर्षों से अधिक की समर्पित सेवा के बाद आज पुलिस सेवा का अंतिम दिन है, काफी भावुक क्षण हैं। वर्दी ने सेवा के हजारों मौके दिए लेकिन टीम के बिना कुछ भी संभव नहीं है। आप मेरे साथ हमेशा खड़े रहे। जान जोखिम में डालकर खड़े रहे। मैं अपने पुलिस के सभी साथियों का धन्यवाद करता हूँ। हमने मिलकर कई बड़ी चुनौतियों जैसे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर, रैंणी आपदा, कोरोना महामारी के बीच महाकुम्भ का आयोजन, और कुमाऊं परिक्षेत्र में अतिवृष्टि, आदि का धैर्य और दृढ़ता के साथ डटकर सामना किया और देशभर के लोगों का विश्वास जीता। मेरा मानना है कि पुलिस जनता के लिए बनी है। ऐसी पुलिस व्यवस्था बनाने का प्रयास किया, जिसमें अपराधियों में पुलिस का भय और जनता पुलिस को देखकर सुरक्षित महसूस करे। आप सभी के सहयोग से यह एक विस्मरणीय यात्रा रही। हम सभी ने उत्तराखण्ड पुलिस को People Friendly, संवेदनशील और पीड़ित केन्द्रित बनाने के लिए काम किया, ताकि हम देश की सर्वोत्तम पुलिस बन सके। इस दौरान उत्तराखण्ड पुलिस ने ऑपरेशनल, प्रशासनिक, वेलफेयर, मॉर्डनाइजेशन, टैक्नीकल आदि क्षेत्रों में वृहद एवं फोकस्ड रूप से कार्य किया। हम सभी ने मिलकर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दी गयी SMART पुलिसिंग की अवधारणा को साकार करने के लिए कार्य किया। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी नए नेतृत्व के साथ मिलकर लगन, अनुशासन, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और जोश के साथ राज्य व आम जनता की सेवा एवं सुरक्षा करते रहेंगे तथा उनका विश्वास जीतने में सफल होंगे।

नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि साथियों सरकारी सेवा में रिटायरमेंट शाश्वत सत्य होता है और रिटायरमेंट के बाद जिन्दगीं की एक नई पारी शुरू होती है। आज सांय को हमारे बीच से हमारे पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार सर 34 वर्ष से भी अधिक की भारतीय पुलिस सेवा में अपना योगदान देकर सेवानिवृत हो रहे हैं। राज्य गठन के साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस को भी 23 वर्ष पूर्ण हुए हैं, जिसमें श्री अशोक कुमार ने पुलिस सेवा में अपना विशेष योगदान दिया है। उत्तराखण्ड पुलिस के infrastructure में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मैं उनको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उत्तराखण्ड पुलिस सदैव उनका परिवार रहेगा साथ ही भविष्य में हमें आपका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। व्यक्तिगत रूप से मैंने उनके साथ कार्य किया है जिसमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। सबसे महत्वपूर्ण है उनका स्वभाव मैने कभी भी उन्हें किसी परिस्थिति में विचलित होते नहीं देखा है। उनकी कार्यप्रणाली से हम सभी पुलिस अफिसर को सीख लेनी चाहिए। मेरा यह प्रयास रहेगा हम सब मिलकर उत्तराखण्ड पुलिस को नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे।उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार सेवानिवृत्त, अभिनव कुमार ने संभाली कमान,  विदाई समारोह में भावुक हुए अशोक | Loksaakshya

पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ट कार्यो के लिए मुख्य आरक्षी 44 ना.पु. मनोज कुमार और महिला कान्स0 378 ना.पु. विद्या मेहता को ’सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’ प्रदान किया गया।

मुख्य आरक्षी 44 ना.पु. मनोज कुमार द्वारा वर्ष 2021 तथा वर्ष 2023 में ऑपरेशन स्माईल अभियान के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में बड़ी लगन व मेहनत से कार्य किया गया है जिसमें वर्ष 2021 में कुल 58 गुमशुदाओं तथा वर्ष 2023 में कुल 88 गुमशुदाओं इस प्रकार कुल 146 गुमशुदाओं को तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
महिला कान्स. 378 ना.पु. विद्या मेहता, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा ऑपरेशन स्माईल/ऑपरेशन मुक्ति के अन्तर्गत वर्ष 2021 से 2023 तक कुल 74 गुमशुदाओं को तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं/गोष्ठीयों/रेलियों/ नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से उत्तराखण्ड पुलिस ऐप/ गौरा शक्ति ऐप / महिला सुरक्षाओं के सम्बन्ध में समय-समय पर जनता को जागरूक करते हुये ऑपरेशन स्माईल/ऑपरेशन मुक्ति में विशेष सहयोग किया गया है।डीजीपी अशोक कुमार की सेवानिवृत्ति पर पुलिस लाइन में भव्य रैतिक परेड |  RajKaj Live

इस अवसर पर श्री पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, अभिसूचना एवं सुरक्षा, श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, समस्त पुलिस महानिरीक्षक, समस्त पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

मोदी कैबिनेट के अहम फैसले: गरीबों को अगले 5 सालों तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन, महिलाओं को दी जाएगी ड्रोन ट्रेनिंग

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की आज कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस दौरान गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच साल तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह योजना 1 जनवरी, 2024 से लागू होगी। इसके अलावा ड्रोन सखी योजना को भी मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ड्रोन के माध्यम से खेतों में पेस्टिसाईट का छिडक़ाव किया जाएगा।
ड्रोन उड़ाने वाली महिला को 15 हजार प्रति माह और सहयोगी को 10 हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। यह योजना 2026 तक जारी रहेगी और इसमें कुल खर्च 1261 करोड़ रुपये होंगे। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में 16वें वित्त आयोग को मंत्रिमंडल ने टर्म ऑफ रिफ्रेंस का अनुमोदन दिया। 2026 मार्च तक वर्तमान आयोग का कार्यकाल है। वहीं कैबिनेट बैठक में रेप और पॉस्को एक्ट के तहत फार्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट को 2026 तक जारी रखने की कैबिनेट ने सहमति दी है।
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी। सरकार ने इस योजना को एक जनवरी 2024 के बाद अगले पांच वर्षों तक के बढ़ाने का फैसला किया है।

सरकार की बड़ी कार्रवाई, 70 लाख मोबाइल नंबर किए बंद; जानें क्या रही वजह

0

नई दिल्ली । सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए 70 लाख मोबाइल नंबर को सस्पेंड कर दिया है। यानी इन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब आपके जेहन में ही यही सवाल आ रहा होगा कि आखिर सरकार की ओर से यह कदम क्यों उठाया गया है। दरअसल, यह कदम बढ़ते डिजिटल फ्रॉड को देखते हुए उठाया गया है।
सस्पेंड किए गए ये वे मोबाइल नंबर थे जो किसी तरह के संदिग्ध लेन-देन से जुड़े थे। दरअसल, इस मामले को लेकर वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के समय में डिजिटल पेमेंट को लेकर हो रही धोखाधड़ी को देखते हुए ऐसा किया गया है। बता दें, वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने यह जानकारी डिजिटल पेमेंट को लेकर धोखाधड़ी और इससे जुड़े मुद्दों पर बैठक के बाद दी है।
जोशी ने कहा है कि डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंकों को भी निर्देश दिए गए हैं। बैंकों को उनकी प्रक्रियाओं और प्रणालियों को पहले से मजबूत बनाने को कहा गया है। उन्होंने बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर आगे भी बैठकें होती रहेंगी। इसी के साथ मामले पर अगली बैठक अगले साल जनवरी में रखी गई है।
वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (्रश्वक्कस्) धोखाधड़ी को लेकर कहा है कि राज्यों को इस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है। इसी के साथ राज्य सरकारों को डेटा सुरक्षा को भी मजबूत बनाने पर गौर देना चाहिए। विवेक जोशी ने कहा है कि डिजिटल धोखाधड़ी को लेकर जागरुकता बेहद जरूरी है। इस तरह की धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि समाज को इन मामलों से अवगत करवाया जाए और जागरुक किया जाए। मालूम हो कि हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी साइबर धोखाधड़ी को लेकर समाज को जागरुक करने की बात पर जोर दिया था।

शादियों के सीजन में जनता को झटका, सोना फिर हो गया महंगा

0

नई दिल्ली । शादियों का सीजन शुरू है और सोने के दाम ऊंचाई पर है। आज 10 ग्राम सोने के दाम 61,895 रुपए पर पहुंच गए। इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि सोने के दाम 67 हजार तक जा सकते हैं। इससे पहले इसी साल 4 मई को सोना अपने ऑल टाइम हाई पर था। तब इसकी कीमत 61,646 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। अगर सोने के दाम कम न हुए तो शादियों के इस सीजन में उन लोगों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जिन्होंने जेवरात खरीदने हैं।
सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई। पहले 100 रुपए कीमत बढ़ी लेकिन धीरे-धीरे कीमत पांच सौ तक पहुंच गई। शाम तक कीमत का नया अपडेट सामने आएगा। वैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन बाद में चांदी के वायदा भाव नरम पड गए। ष्टशद्वद्ग& पर सोना 2,014.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,012.40 डॉलर था।