Thursday, May 29, 2025
Home Blog Page 388

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 99वीं जन्म जयंती पर आयोजित हुआ बहुभाषी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

0

“भावनगर गुजरात की संस्था ‘नई कलम नया कलाम’ ने दून में किया यह आयोजन”

 

देहरादून, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 99वीं जन्म जयंती के शुभअवसर पर ‘नई कलम नया कलाम’ भावनगर गुजरात द्वारा देहरादून के हिंदी भवन में बहुभाषी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर द्वारा किया गया। श्रीमती कपूर ने अपने उद्बोधन में नई कलम नया कलाम के संस्थापक प्रफुल्ल पागल फकीरा एवं समस्त कार्यकारिणी को बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तीन सत्रों में आयोजित इस कवि सम्मेलन के प्रथम सत्र की अध्यक्षता चंडीगढ़ की डॉ. सुदेश मुदगिल नूर ने की। उन्होंने अपनी कविता ‘देवभूमि उत्तराखंड को कोटि-कोटि प्रणाम, यहां है भोलेनाथ और बद्रीनाथ का कमाल के साथ ही साथ अटल जी की है अटल यादें परमाणु परीक्षण करके दुनिया को चौका दीया था ने सभी को मन मुग्ध कर दिया। वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी कमला पंत जी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है हम ईसा मसीह को नमन करते हैं साथ ही साथ आज के दिन हम अपने माननीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को नमन करते हैं। नई कलम नया कलाम के बहुभाषी कवी सम्मेलन एक नई सोच है और मैं इसे बहुत ही अधिक प्रेरित हुई हूं। कवित्री झरना माथुर की ‘मेरी पायल के घुंघरू कहते हैं एवं दिल से दिल का रिश्ता है तुम समझो या मैं समझूं कविता ने सबकी वाही वाही लूटी। छत्तीसगढ़ से आई रोशनी दीक्षित की कविता ‘नारी की व्यथा कभी मां कभी बहन बनाकर गालियों में पुकारी जाती हूं जबकि मुझको देवी बनाकर मंदिरों में पूजते हो, हम में सीता को खोजने वालों क्या कभी तुम राम बन पाओगे’ ने श्रोताओं को सोचने के लिए के मजबूर कर दिया।
गुड़गांव से आए साहित्य संचेतना के नरेंद्र कुमार ने साहित्य को अध्यात्म के साथ जोड़ने का प्रयास करने पर अपने विचार रखें और बताया कि उनकी संस्था स्वस्थ सुखी जीवन जीने के लिए प्रयासरत है। ज्ञानेंद्र कुमार की गजल जीवन में सुख दुख से नाता दुख चंदन होता है, चंद घड़ियां राम जप ले, फिर वहीं जाना पड़ेगा ने खूब तालियाँ बटोरीं।
द्वितीय सत्र की अध्यक्षता प्रख्यात कवि असीम शुक्ल ने की एवं अतिथि शादाब अली मशहदी, डॉ मनोज पंजनी और नरेश वोरा जी ने अपने उद्बोधनों एवं काव्य पाठ में श्रोताओं को प्रेरित किया। इंदौर से आई कवित्री इंदिरा अग्रवाल, दिल्ली से अरुण कुमार कबीर, नासिक से पधारे अशोक जोहरे और एन एस धीमान ने अपने कविता पाठों से सबका मन मोह लिया।
तृतीय गढ़वाली एवं कुमाऊंनी सत्र में अध्यक्षता सुलोचना परमार उत्तरांचलि ने की तथा विशिष्ट अतिथि हयात सिंह रावत, तोताराम ढोंडियाल और बीना बेंजवाल रहे। मंच संचालन नई नई कलम नया कलाम की महामंत्री यामा शर्मा उमेश, उपाध्यक्ष डॉ. दीपिका सूतोदिया ‘सखी’ ने किया। सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए अध्यक्ष निशा अतुल्य, संरक्षक महेश्वरी कनेरी ने विभिन्न जिलों एवं प्रदेशों से आए कवि गणों का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा मीडिया कर्मी एवं सभी अतिथियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
आज के समारोह में श्रीमती स्वराज गुप्ता अनिल कुमार शर्मा, डॉ. अतुल कुमार गुप्ता, हरि प्रकाश गुप्ता, शोभा पाराशर, गिरीश पंत, शांति प्रकाश साबिर परवेज, विनोद कुमार, लक्ष्मी नौडियाल, सीमा गुप्ता, विजयलक्ष्मी, वीरेंद्र डंगवाल, डॉ. विद्या सिंह, ईश्वर चंद गुप्ता आदि ने भी अपने कविता पाठ से विशिष्ट समा बनाया। इस अवसर पर संस्कार भारती के अध्यक्ष तनवीर सिंह, सचिव कुलदीप विनायक, कोषाध्यक्ष प्रेरणा गोयल, अरविन्द महाजन, अर्चना डिमरी, शोभा पराशर, मधु चावला आदि भी मौजूद रहे |

 

15 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के एक और राष्ट्रीय घोटाले का पर्दाफाश

0

साइबर थाने दून द्वारा एक और हवाला ऑपरेटर अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार

‘गिरफ्तार अभियुक्त पर पूरे देश भर से है 102 साइबर शिकायतें,
अभियुक्त की 17 राज्यों पुलिस कर रही थी तलाश

देहरादून, एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें देहरादून निवासी शिकायतकर्ता के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्ह्टसएप के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को 99 Acres & L T Constrution CO. के कर्मचारी / अधिकारी बताकर पार्ट टाईम जॉब के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप में जोडकर आगे के कार्य का टास्क देकर सभी टेलीग्राम हैंडल पर निवेश पर 30-40% के लाभ का आश्वासन देकर भिन्न-भिन्न तिथियों में भिन्न-भिन्न लेन देन के माध्यम कुल 34,08,575.62 (चौतीस लाख आठ हजार पाँच सौ पिचहत्तर रुपये बासठ) रुपये की धोखाधड़ी करने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित टीम द्वारा घटना में तकनीकी विश्लेषण से प्रकाश में आये अभियुक्त हण्टर इरीच पुत्र पूजवेल्ट निवासी 9बी राजीवनगर, नारोल कोर्ट की पिछे, नारोल अहमदाबाद गुजरात उम्र 22 वर्ष को गुजरात से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त हण्टर इरीच के विरुद्ध देश भर में 102 शिकायतें दर्ज है तथा अभियुक्त के खाते से विगत तीन माह में लगभग 15 करोड़ 20 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन किया गया है ।
अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी वैब साईट तैयार कर स्वंय को 99 Acres & L T Constrution CO. के कर्मचारी / अधिकारी बताते हुये ऑनलाईन जॉब कर लाभ कमाने की बात कहते हुए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर भिन्न भिन्न हैण्डल के नाम के लिंक भेजकर निवेश कर 30 से 40 प्रतिशत का लाभ कमाने आदि सम्बन्धी टास्क देकर लाभ कमाने के नाम पर धोखाधडी की गयी तथा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है ।
अभियुक्तगण द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है । अभियुक्त द्वारा विभिन्न मोबाईल हैण्डसेट, सिम कार्ड व फर्जी बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है। कुछ पीडितों से एक मोबाईल फोन, सिम कार्ड व बैंक खाते का प्रयोग कर धोखाधड़ी करने के बाद इनके द्वारा नये सिम, मोबाईल हैण्डसैट व बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है।

हवाला ऑपरेटर द्वारा अपराध को अंजाम देने के लिए एक फर्जी सेल कंपनी शाह इंटरप्राइज के नाम से खोली गई जिसको इसने मोहाली पंजाब में खोला | इसी सेल कंपनी के नाम पर इसके द्वारा विभिन्न बैंक खाते खुलवाए गए जिससे यह और इसके साथियों द्वारा ही अपराध में ठगी के करोड़ों रुपए की ट्रांजैक्शन (लेनदेन) को अलग-अलग कंपनी कंपनियों के विभिन्न करंट अकाउंट में भेज सके | गिरफ्तार अभियुक्त से लगभग 14 विभिन्न बैंक खातों की के दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं जिम देश भर में न्यूनतम 102 साइबर शिकायतें प्रकाश में आई है | इन शिकायतों का विश्लेषण करने से संबंधित आरोपी एवं उसके साथियों द्वारा देश भर के लगभग 17 राज्यों में साइबर ठगी को अंजाम दिया गया है | इस पूरे संगठित गिरोह द्वारा न्यूनतम 15 करोड़ से भी अधिक की लेने संदिग्ध लेनदेन प्रकाश में आ गई है |

17 राज्यों की निम्न सूची है ::
आंध्र प्रदेश अरुणाचल प्रदेश चंडीगढ़ छत्तीसगढ़ दिल्ली गुजरात हरियाणा कर्नाटक केरला मध्य प्रदेश महाराष्ट्र उड़ीसा राजस्थान तमिलनाडु तेलंगाना उत्तर प्रदेश एवं वेस्ट बेंगल

गिरफ्तार अभियुक्त :
1- हण्टर इरीच पुत्र पूजवेल्ट निवासी 9बी राजीवनगर, नारोल कोर्ट की पिछे, नारोल अहमदाबाद गुजरात, उम्र 22 वर्ष

आम जनमानस की सहायता को होमगार्ड्स विभाग ने निकाली “द्रुत” मोबाईल एप बाइक रैली

0

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), होमगार्ड्स विभाग द्वारा आपदा से प्रभावित आम जनमानस को द्रुत गति से सहायता प्रदान किये जाने के उद्देश्य से “द्रुत” मोबाईल एप्लिकेशन की शुरूआत होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गयी। विभाग की ओर से होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय में बाईक रैली का आयोजन किया गया। “द्रुत” मोबाईल एप रैली में कावासाकी, निंजा, बीएमडब्लू, केटीएम, बुलेट जैसी सुपर बाईक उत्तराखण्ड राज्य एवं एनसीआर क्षेत्र चण्डीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद आदि क्षेत्रों से प्रतिभाग किया गया। उक्त आयोजन में धनन्जय चौहान (ड्रेगर), जितेन्द्र चौहान (प्रो राईडर), देवांश (बाखुन्डी ब्लो) आदि जैसे सुपर बाईकर एवं यू टयूबर मौजूद थे, जिनके लाखों सब्सक्राईबर्स है। होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय में यू-ट्यूबर व सब्सक्राईबर के बीच रस्सा कशी का आयोजन भी किया गया।

इस बाईक रैली में डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, श्री अमिताभ श्रीवास्तव एवं श्री राजीव बलोनी द्वारा अपनी बाईकों से प्रतिभाग करते हुये अनुशासित तरीके से देहरादून के प्रमुख स्थानों से होते हुये रैली निकाली गयी, जिसमें नव चयनित महिला होमगार्ड्स स्वयंसेवकों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। उक्त रैली में यू-ट्यूबर व उनके सब्सक्राईबर, पुलिस विभाग के अधिकारी/कार्मिक एवं अन्य गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे। यू-ट्यूबरों द्वारा यह बताया गया कि वह अपने चैनल में सब्सक्राईबर्स को “द्रुत” मोबाईल एप के बारे में बतायेंगे तथा अपने चैनल एवं बाईक पर “द्रुत” मोबाईल एप स्टीकर लगाकर “द्रुत” मोबाईल एप का प्रचार-प्रसार भी करेंगे। सुपर बाईकर्स के बारे में यह माना जाता है कि वह तेज गति से बाईक चलाते हैं, जिसमें उनके द्वारा शपथ ली गयी कि वह सभी आम जनमानस को जिन्दगी के महत्व के बारे में समझायेंगे। यू-ट्यूबर्स द्वारा होमगार्ड्स विभाग के साथ कार्य करने की इच्छा जाहिर करते हुये कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स श्री केवल खुराना (आईपीएस) का धन्यवाद किया गया।

क्या है द्रुत” मोबाईल एप :

डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल श्री राजीव बलोनी द्वारा “द्रुत” मोबाईल एप के सम्बन्ध में बताया गया कि प्रदेश के समस्त होमगार्ड्स एवं नजदीकी चिकित्सालयों की मैपिंग “द्रुत” मोबाईल एप में करा ली गयी है। चूंकि उत्तराखण्ड एक आपदा प्रभावित राज्य है। अतः उक्त एप का प्रयोग कर प्रभावित व्यक्ति द्वारा एप के माध्यम से सम्पर्क करने पर 03 नजदीकी होमगार्ड्स को प्रभावित व्यक्ति की सहायता हेतु सूचना प्राप्त होगी। जिससे अत्यल्प समय में सहायता हेतु आपदा प्रभावित व्यक्ति के पास सम्बन्धित होमगार्ड्स पहुंच जायेंगे। पूरे विश्व में सम्भवतः उत्तराखण्ड ऐसा प्रथम राज्य है, जिसमें आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में एक ऐसा एप “द्रुत” तैयार किया गया है, जिसमें किसी वर्दीधारी संगठन के लगभग 6000 जवानों को व्यक्तिगत रूप से सफलतापूर्वक जोड़ा गया है।

कैसे ले सहायता :

किसी भी आपदा/आपात या दुर्घटना की स्थिति में आम जन का कोई भी व्यक्ति जिसके द्वारा “द्रुत” एप डाउनलोड किया गया है, पूरे प्रदेश में यदि कहीं पर भी इस एप को खोल कर वह अपनी सहायता के लिए पैनिक बटन दबाता है तो उसके सबसे नजदीकी होमगार्ड्स के मोबाइल में डाउनलोड एच.जी. एडमिन एप पर उस व्यक्ति का मोबाइल नम्बर व उसकी उस समय की वर्तमान लोकेशन प्राप्त हो जायेगी। जिस पर वह होमगार्ड्स यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए उस व्यक्ति के मोबाइल नम्बर पर कॉल करके उसकी प्राप्त लोकेशन पर पहुँचकर उस पीड़ित व्यक्ति की सहायता करेगा। यदि पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ की आवश्यकता है तो, तत्काल समय पर होमगार्ड्स स्वंयसेवक द्वारा 108 पर फोन करके एम्बुलेंस को बुलाना होगा, तथा यदि एम्बुलेंस के पहुँचने में देरी होने की सम्भावना हो तो वह किसी अन्य निजी कार/वाहन से पीड़ित व्यक्ति को शीघ्रता से नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करायेगा। साथ ही वह नजदीकी थाना/चौकी को घायल व्यक्ति के बारे में सूचना भी देगा।

ओएनजीसी आईपीएसएचईएम गोवा भारत ऊर्जा सप्ताह की मेजबानी के लिए कर रहा तैयारी

May be an image of 5 people and map

देहरादून, जीवंत राज्य गोवा, वैश्विक ऊर्जा चर्चाओं का केंद्र बनने के लिए तैयार है क्योंकि यह 6 से 9 पफरवरी 2024 तक प्रतिष्ठित भारत ऊर्जा सप्ताह (आईईडब्ल्यू) के दूसरे संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह कार्यक्रम ओएनजीसी संस्थान में आयोजित किया जाएगा। राज्य के दक्षिणी हिस्से में पेट्रोलियम सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण प्रबंधन (आईपीएसएचईएम) के 100 से अधिक देशों के 35,000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईईडब्ल्यू के पहले संस्करण का उद्घाटन किया था। इसकी सफलता के आधार पर आईईडब्ल्यू 2023 ने ऊर्जा क्षेत्र में भारत के लचीलेपन को प्रदर्शित करने के लिए व्यापक प्रशंसा प्राप्त की। इस भव्य कार्यक्रम में 149 देशों से लगभग 37,000 लोग शामिल हुए, प्रदर्शनियों में 326 कंपनियां शामिल हुईं और 80 से अधिक सम्मेलन सत्रों में 315 वक्ताओं की मेजबानी की गई।
भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में फेडरेशन आफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री (एफआईपीआई) द्वारा आयोजित आईईडब्ल्यू 2024 उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, शिक्षाविद, और उद्यमी के बीच सार्थक चर्चा, ज्ञान के आदान-प्रदान और सहयोग के लिए उत्प्रेरक बनने के लिए तैयार है। आईईडब्ल्यू 2024 एक वैश्विक पावरहाउस इवेंट बनने की ओर अग्रसर है, जिसमें 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधित्व के साथ 35,000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने का अनुमान है। इसमें 350 से अधिक प्रदर्शक, 400 वक्ता और 4,000 प्रतिनिधि मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में नेतृत्व, तकनीकी सत्र और गोलमेज चर्चा के दौरान विविध विषयों पर चर्चा करेंगे। ये सत्रा ऊर्जा परिवर्तन, भविष्य के लिए तैयार ऊर्जा स्टैक के विकास, वैकल्पिक ईंधन के महत्व और ऊर्जा से संबंधित औद्योगिकीकरण पर स्थानीयकरण, क्षेत्रीयकरण और वैश्वीकरण के गहरे प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों का पता लगाएंगे। गोवा का शासन, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से सक्रिय रूप से आयोजन के निर्बाध निष्पादन और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को सुनिश्चित कर रहा है। कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के प्रयास में 40 इलेक्ट्रिक बसें तैनात की जाएंगी, अपशिष्ट निपटान स्थानों की पहचान की जाएगी, और पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्वता को दर्शाते हुए स्थानीय आवागमन की सुविधा के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
एपफआईपीआई के महानिदेशक गुरुमीत सिंह ने कहा कि आईईडब्ल्यू 2024 में स्पाटलाइट भारत के जटिल ऊर्जा परिदृश्य को जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए प्रदर्शित करेगा, जिसमें विविध ऊर्जा मिश्रण, नवीकरणीय ऊर्जा में तेजी से विकास, ऊर्जा पहुंच, शहरीकरण और आर्थिक विकास से संबंधित चुनौतियां शामिल हैं।
ओएनजीसी आईपीएसएचईएम के कार्यकारी निदेशक और प्रमुख संजीव सिंघल ने कहा कि आईईडब्ल्यू पर्यटकों की संख्या में भी जबरदस्त वृद्वि करेगा, जिसमें 35,000 से अधिक लोग खूबसूरत राज्य गोवा का दौरा करेंगे। हम गोवा सरकार के साथ मिलकर अन्य चीजों के अलावा विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा समर्थन, यातायात प्रबंधन के क्षेत्रा काम कर रहे हैं। प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के महानिदेशक राजीव जैन ने कहा कि आईईडब्ल्यू 2024 आईईडब्ल्यू के पहले संस्करण पर आधारित है, जिसका उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, जिन्होंने भारत के ऊर्जा क्षेत्र में उभरती अभूतपूर्व संभावनाओं को रेखांकित किया था। यह समय आने पर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह आयोजन साझेदारी को बढ़ावा देगा, नवाचार को आगे बढ़ाएगा और ऐसे समाधान तलाशेगा जो भारत के ऊर्जा क्षेत्र को एक स्थायी और जीवंत भविष्य की ओर ले जाएगा।
भारत ऊर्जा सप्ताह, 2024 ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा संक्रमण की दोहरी चुनौतियों से निपटने में भारत के नेतृत्व को प्रदर्शित करने के लिए एक वैश्विक मंच बनने का वादा करता है, जो एक समृद्व और टिकाऊ दुनिया के लिए एक टेम्पलेट प्रदान करता है।

 

 

श्री श्याम संकीर्तन के साथ ही चार दिवसीय विवाह समारोह संपन्न

May be an image of 7 people, wedding and dais

देहरादून, श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से कराए गए 52 निर्धन कन्याओं के विवाह समारोह का चौथे दिन श्री श्याम संकीर्तन के साथ समापन हो गया। सोमवार को लक्ष्मण चौक स्थित हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में संकीर्तन पर हर कोई झूम उठा।
श्री श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया पहली बार समिति की ओर से दूल्हों की घुड़ चढ़ी एक दिन पहले करवाई गई थी। इसके साथ ही राजस्थानी ग्रुप, बैंड और ढोल नगाड़े भी थे, जिन पर सब जमकर झूमे। बताया कि इन सभी आयोजनों में इस बार उत्तराखंड की नौनी सोसायटी का विशेष सहयोग मिला।
समिति के मुख्य संरक्षक श्रवण वर्मा ने बताया कि रविवार को स्वागत बारात, राजस्थानी नृत्य के साथ ही 52 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। मंच संचालन सचिन गुप्ता ने किया।
वहीं कार्यक्रम का समापन कोलकाता से आए राज पारिक, दिल्ली से नरेश पुनिया, मयूर रस्तोगी, उदित अनुभव नारायण और पार्थ गोयल की ओर से श्याम संकीर्तन कर किया गया।इस मौके पर रामकुमार गुप्ता, अनिल गोयल, ओपी गुप्ता, संजय अग्रवाल, चंद्रेश अरोड़ा, मनोज खंडेलवाल, लालचंद शर्मा, पंकज बिजल्वान आदि ने विशेष सहयोग किया।

 

 

पिटकुल टेंडर पुलिंग घोटाले में विजिलेंस जांच से क्यों कतरा रही सरकार : जन संघर्ष मोर्चा

# विजिलेंस जांच कराने को मोर्चा देगा राजभवन में दस्तक
# पिटकुल अध्यक्ष की जांच रिपोर्ट भी शासन में धूल खा रही
# मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला जस का तस |
# अधिकारियों एवं ठेकेदारों ने मिलकर लगाया सरकार को करोड़ों का चूना

विकासनगर (दे.दून), जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि वर्षों पहले पिटकुल अधिकारी अनिल कुमार (वर्तमान में एमडी यूपीसीएल) एवं अधिकारियों तथा मै0 ईशान इंटरप्राइजेज/ठेकेदारों के समूह की जुगलबंदी ने टेंडर पुलिंग कर निम्नतम स्तर के करोड़ों. रुपए के ट्रांसफार्मर खरीद कर सरकार को कई करोड़ रुपए की चपत लगाई, जिसको लेकर जांच कमेटी का गठन किया गया। उक्त घोटाले जलसाजी के मामले में पिटकुल अध्यक्ष श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा दिनांक 28/6/2023 को सचिव, ऊर्जा को रिपोर्ट प्रेषित की गई, जिसमें उच्च स्तरीय जांच की सिफारिश की गई तथा इसी क्रम में पिटकुल के वर्तमान प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा भी शासन को बहुत गंभीर रिपोर्ट दिनांक दिनांक 22/01/23 को प्रेषित की गई थी तथा उक्त से पूर्व भी जब ध्यानी निदेशक(मानव संसाधन) थे, उस समय भी दिनांक दिनांक 22/07/22 के द्वारा शासन को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई l उक्त मामले में सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई न किए जाने को लेकर मोर्चा द्वारा राजभवन को पत्र प्रेषित कर विजिलेंस अथवा उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया गया।May be an image of 3 people
नेगी ने कहा कि उक्त टेंडर घोटाले के मामले में पिटकुल प्रबंधन द्वारा 21/01/2023 को संस्थाओं/ ठेकेदारों से संबंधित 8 व्यक्तियों के खिलाफ थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन आज तक कार्रवाई के नाम पर सब शून्य है। उक्त घोटाले के मामले में एकल मध्यस्थ सेवानिवृत्ति मुख्य न्यायाधीश विजय कुमार बिष्ट द्वारा दिनांक दिनांक 27/04/23 एवं जयसिंह अपर जनपद न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) द्वारा भी उक्त मामले में कठोर टिप्पणी की गई है।
नेगी ने कहा कि इतने गंभीर प्रकरण पर सरकार की उदासीनता निश्चित तौर पर चिंताजनक है तथा इस उदासीनता के चलते व्यापक पैमाने पर राज्य में भ्रष्टाचारियों का साम्राज्य स्थापित हो रहा है l
पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व विजयराम शर्मा मौजूद थे |

 

प्रक्षिक्षु नर्स निकली ड्रग्स की तस्कर, पहाड़ों तक जुड़े हैं तार, स्कूल कॉलेजों में पैडलरो के माध्यम से करवाती थी बिक्री

“पकड़ी गई नशा तस्कर महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में कर रही थी नर्स की इंटरशिप”

May be an image of 1 person

देहरादून, उत्तराखंड राज्य में ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना जी आर पी जनपद देहरादून स्थित रेलवे स्टेशन से थाना जीआरपी के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता से 96 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बरेली से लेकर आई थी जिसको वह उत्तरकाशी सप्लाई करती थी व आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करवाती थी ।
इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी।

उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने मांगा मुख्यमंत्री धामी का त्यागपत्र

0

“बुलडोजर चलाने वाले ड्राइवर ने कोर्ट में साफ कहा कि विधायक रेनु बिष्ट और तत्कालीन एसडीएम के आदेश के बाद डोजर चलाया गया था”

देहरादून, उत्तराखंड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट और अंकिता भण्डारी हत्याकांड में साक्ष्य और सबूत मिटाने के गंभीर आरोप राज्य सरकार पर लगाते हुए तत्काल प्रभाव सीएम धामी से इस्तीफा देने की मांग की है।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए महारा ने कहा कि एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड ने सभी हिमालय राज्यों को महिला अपराध के क्षेत्र में पीछे छोड़ दिया है। महारा ने कहा की राज्य को शर्मसार करने वाले आंकड़े सामने आए हैं।रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में लगभग प्रति वर्ष 905 महिलाओं से दुष्कर्म व 778 का अपहरण हुआ है। अगर देश की बात करें तो देशभर में अपहरण के मामले व महिला अपराध में उत्तराखण्ड छठे पायदान पर है और एनसीआरबी के ताजा रिपोर्ट के के अनुसार 9 पहाडी राज्यों में उत्तराखण्ड दुष्कर्म के मामलों में पहले स्थान पर है। उन्होंने उत्तरकाशी मेें चार अनुसूचित जाति की नाबालिग बच्चियों के साथ हुए बलात्कार का जिक्र करते हुए कहा कि सरकारी घोषणा के बावजूद आज तक उन महिलाओं को मुआवजा तक नहीं मिला।

उन्होंने अंकिता भण्डारी के मामले में बोलते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा अंकिता भण्डारी की जिस रिजोर्ट में हत्या की गई थी उस रिजोर्ट को बिना छानबीन के बुलडोजर से ध्वस्त करते हुए आग लगा दी गई थी। उन्होंने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर बयान के माध्यम से कहा कि बुलडोजर हमने चलवाया जो कि गंभीर अपराध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सबूतो और साक्ष्यों को मिटाने के अपराध में मुख्यमंत्री, वर्तमान पुलिस महानिदेशक तत्कालीन एसडीएम, विधायक रेनु बिष्ट पर धारा 201 एवं 102 बी के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही नहीं पौड़ी पुलिस द्वारा कहा गया था कि बुलडोजर चलाने से अंकिता के केस पर कोई फर्क नही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सबूत मिटाने के लिए रिजॉर्ट में दो बार आग लगवा दी गई ताकि सभी सबूत नष्ट हो सकें। उन्होेंने कहा की यह संगीन अपराध है, आखिर सरकार किसको बचाना चाहती है। यह गंभीर मामला है इसकी व्यापक जांच होनी चाहिए और जांच प्रभावित न हो पाए इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने पद से त्याग पत्र देना चाहिए।
माहरा ने कहा कि अंकिता हत्या काण्ड में एक नया मोड़ आया है कि बुलडोजर चलाने वाले ड्राइवर ने कोर्ट में साफ कहा कि विधायक रेनु बिष्ट और तत्कालीन एसडीएम के आदेश के बाद डोजर चलाया गया था। स्वयं मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर के माध्यम से स्वीकार किया है कि डोजर चलाने का आदेश हमने दिया है, वर्तमान पुलिस महानिदेशक द्वारा भी एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में मुख्यमंत्री के आदेश पर बुलडोजर चलाने की बात स्वीकार की गई हालांकि बाद में कानूनी सलाह पर दोनो के ट्विटर हैंडल से ये पोस्ट हटा दी गई, पर उत्तराखंड कांग्रेस ने दोनों ही पोस्टों के स्क्रीनशॉट संभाल कर रख लिए थे।
करन माहरा ने हल्द्वानी में एक के बाद एक हुए प्रकरणों पर सरकार को घेरा औरऋषिकेश में विनीता भंडारी की 13 दिन बाद मिली जली हुई लाश ,उत्तरकाशी के रिसोर्ट में फांसी के फंदे से लटका अमृता रावत का शव , हल्द्वानी के मूकबधिर और दृष्टिबाधित संस्थान में 113 नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण, हल्द्वानी के ही कारागार में मिले 55 एचआईवी पॉजिटिव लोगों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। महारा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से मांग करी की अंकिता भंडारी हत्याकांड की व्यापक जांच होनी चाहिए उपरोक्त चारों व्यक्तियों पर जिन्होंने साक्ष्य सबूत मिटाने का गंभीर अपराध किया है उन पर धारा 201 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए और मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए। पत्रकार वार्ता में नवीन जोशी और गरिमा दसौनी भी उपस्थित रही |

 

गरिमा मेहरा दसौनी की शिकायत का चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने लिया संज्ञान, दिए कार्यवाही के आदेशMay be an image of 1 person and text

देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी की शिकायत का मुख्य निर्वाचन आयोग के बाद चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने लिया संज्ञान, दिए कार्यवाही के आदेश। 22 नवंबर 2023 को उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने जनपद चंपावत के राजकीय नर्सिंग कॉलेज में कार्यरत सह प्राध्यापक (एसोसिएट प्रोफेसर )रामकुमार शर्मा द्वारा राजस्थान में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार किए जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ,उत्तराखंड निर्वाचन आयोग और राजस्थान निर्वाचन आयोग को साक्ष्य और सबूतों के साथ शिकायती पत्र प्रेषित गया था। इसके प्रत्युत्तर में मुख्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा 3 दिसंबर 2023 को निदेशक चिकित्सा शिक्षा को जांच के आदेश दिए गए थे ।
इसी कड़ी में 6 दिसंबर 2023 को संयुक्त निदेशक डॉ. एच के बंधु द्वारा रामकुमार शर्मा को स्पष्टीकरण देने और आख्या देने हेतु पत्र लिखा गया। श्री राम कुमार शर्मा द्वारा 9 दिसंबर 2023 को चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को आख्या प्रेषित की गई।
प्रकरण का फॉलो अप करने के पश्चात पता चला है कि 18 दिसंबर 2023 को
डॉ. आशुतोष सायना, निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय द्वारा विभाग को राम कुमार शर्मा पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्यारे फाउंडेशन रुद्रप्रयाग में गेल इंडिया के सहयोग से आयोजित करेगा 16 स्‍वास्‍थ्‍य शिविर

0

रुद्रप्रयाग, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था प्यारे फाउंडेशन ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य प्रति लोगों जागरूक कर रही है, संस्था ने वर्ष 2016 में ब्लॉक उखीमठ में पहले लघु दवा खाने की स्थापना की थी जिनकी संख्या वर्ष 2020 में बढ़कर 10 हो गयी जिनमें महिला स्वास्थ्य केंद्र भी सम्मिलित थे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रही इस संस्था ने गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में करीब २ वर्षों तक गरीब बच्चों के लिए शिक्षा व व्यावहारिक ज्ञान की कक्षाएं आयोजित की। संस्था के द्वारा प्राण व सूक्ष्म क्रियाओं से सम्बंधित अनेकों शिविरों का आयोजन किया गया और फरवरी 2020 में प्रधान मंत्री जान औषधि केंद्र की स्थापना की गयी। वर्तमान समय में संस्था गेल (इंडिया) लिमिटेड के साथ मिलकर रुद्रप्रयाग जनपद में महिला स्वास्थ्य से सम्बंधित स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन करवा रही है। प्रथम चरण 25 दिसंबर से जनवरी 2024 तक तथा द्वितीय चरण फरवरी से मार्च 2024 तक होगा, जिसमें 16 स्वस्थ्य शिविर, 600 खून जांच, 4800 पैकेट्स सेनेटरी पैड्स बंटवाए जाने का संस्था ने लक्ष्य रखा है। इनके साथ डॉक्टर्स द्वारा 48 वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग रखी जाएगी जिसके अंतर्गत महिलाएं अपनी समस्याएं बता सकेंगी। सेनेटरी पैड्स डिस्ट्रॉयर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। संस्था ने इस स्‍वास्‍थ्‍य जागरूकता मुहिम में लोगों बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभाने का सार्थक आह्वान किया है |

विश्वम्भर दत्त चंदोला के 144वें जन्म दिवस पर योगेश धस्माना, जगदीश बावला और गीता गैरोला ‘समृद्ध कलम’ सम्मान से हुये सम्मानित”

0

देहरादून। उत्तराखंड के प्रथम पत्रकार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्वम्भर दत्त चंदोला के 144वें जन्म दिवस पर उन्हें याद किया गया। मौके पर पत्रकार एवं साहित्यकार योगेश धस्माना, जगदीश बावला और गीता गैरोला को ‘समृद्ध कलम’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सहस्त्रधारा रोड़ पर स्थित विश्वम्भर दत्त चंदोला शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पंडित विश्वंभर दत्त चंदोला के व्यक्तित्व और कृतित्व को उत्तराखंड के लिए अमूल्य थाती बताते हुए इसे सहेजने के लिए शासन प्रशासन के अलावा सामाजिक स्तर पर भी प्रयास करने पर जोर दिया। अनिल रतूड़ी ने कहा कि पंडित चंदोला द्वारा वर्ष 1905 से आरंभ किए गए समाचार पत्र ‘गढ़वाली’ के अंक वर्ष 1952 तक उपलब्ध हैं, यह अपने में बहुत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने शोध संस्थान से पूर्व में स्वयं जुड़े होने की जानकारी साझा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शोध संस्थान के अध्यक्ष ओ.पी. सकलानी ने की और. संचालन मेघा कुंवर ने किया ।
कार्यक्रम में शोध संस्थान के सचिव विजयेश नवानी, डॉ. प्रदीप जोशी, कुसुमलता नैथानी, अनुपमा चंदोला, विनोद चंदोला, टीआर जोशी, ललित मोहन लखेड़ा, स्वामी चंद्रा, आशीष उनियाल, विजयप्रताप मल्ल, वीरेंद्र पोखरियाल, विक्रम गुसाई, इंद्र भूषण बडोनी, आनंद बहुगुणा, मृदुला दीवान आदि मौजूद रहे।

द्वितीय आल इंडिया प्राइज़ मनी विनय विंडलास मेमोरियल आल इंडिया बेसबाल क्लब चेम्पियनशिप का खिताब पंजाब को

0

देहरादून, द्वितीय विनय विंडलास मेमोरियल प्राइज़ मनी बेसबाल क्लब चेम्पियनशिप का खिताब जस्सी क्लब पंजाब ने जीता ! उत्तराखंड बेसबाल एसोसिएशन की ओर से आयोजित आल इंडिया विनय विंडलास मेमोरियल क्लब चेम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में आज जस्सी क्लब पंजाब का मुकाबला 9 फेमस क्लब चंडीगढ़ से हुआ जिसमें चार पारी के एक तरफे मुकाबले में पंजाब की टीम ने चंडीगढ़ को 12- 2 के स्कोर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया ! पंजाब की ओर से लवप्रीत , गुरप्रीत एवं गुरजंत ने 3- 3 रन बनाए अभिजीत, सुंदर एवं चरन कौर ने एक एक रन बनाए ! चेम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ पिचर, क्षेत्र रक्षक , बैटर हिटर का खिताब क्रमशः सूरज पंजाब, अजय चंडीगढ़, गुनप्रित उत्तराखंड, गुरजंत पंजाब एवं योगेश उत्तराखंड को नवाजा गया !विजेता टीम को डेढ लाख रुपये एवं उपविजेता टीम को एक लाख का नगद पुरष्कार एवं ट्रॉफी मुख्य अथिति सहायक खेल निदेशन राजेश ममगाईं एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय बास्केबाल टीम के कप्तान विशेष भृंगवंशी ने प्रदान की
इस अवसर पर हेमवती नंदन बहुगुणा विश्विद्यालय के खेल प्रभारी मोहित सिंह बिष्ट , आयोजक सचिव सतीश आनंद , यू एन चुल्लू, विमल हरनाल, डी पी सिंह , गुरचरण सिंह , बृजेन्द्र राणा,डी एम लखेड़ा, संजीव डोभाल, प्रदीप बिष्ट,ज्योतिष घिल्डियाल, अश्विनी कुमार, प्रीतम सिंह ,एवं रविन्द्र पाल मेहता आदि उपस्थित थे!

जब 52 जोड़ो ने लिए एक साथ लिए फेरे, नाते-रिश्तेदारों के साथ ही आस- पास के लोग भी पहुंचे शादी देखने

0

“सांसद ने एक लाख और विधायक ने की पचास हजार धनराशि देने की घोषणा”

देहरादून, जिस पल का इंतजार था आखिर वो आ ही गया। जब 52 जोड़ो ने एक साथ फेरे लिए तो हर किसी के हाथ उनको आशीर्वाद देने के लिए बढ़ गए, मौका था श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से किये गए विवाह समारोह का। इस मौके पर सांसद नरेश बंसल ने एक लाख तो विधायक खजान दास ने पचास हजार रुपए धनराशि देने की घोषणा की।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री व्यस्तता के चलते नहीं आ पाए, ऐसे में बतौर प्रतिनिधि उनको कार्यक्रम में भेजा गया। उन्होंने कहा की समिति की ओर से छोटे स्वरूप में की गई ये शुरुआत आज बड़ा रूप ले चुकी हैं। इनसे सभी को सीख लेनी चाहिए कि बेटियां बोझ नहीं जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी वर वधु को आशीर्वाद दिया। साथ ही समिति को इस तरह के आयोजन के लिए एक लाख की धनराशि देने की घोषणा की। साथ ही सबसे अयोध्या चलने का आह्वान किया। अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि जो उल्लास आज यहां आयोजको की आंखों में है, वो वाकई तारीफ के काबिल है। उन्होंने नए जोड़ो को कहा कि इस संगठन को कभी मत भूलिएगा।
विधायक खजानदास ने आयोजको को बधाई देते हुए 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने समिति को इस आयोजन की बधाई दी।
वहीं समिति की ओर से इन 52 निर्धन कन्याओं के विवाह को लेकर शुक्रवार से भव्य आयोजन शुरू हो चुके थे। इसके तहत पहले दिन संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ किया गया। शनिवार को कालिका मार्ग स्थित कालिका मंदिर से बारात की निकली, जो रात्रि विश्राम के बाद रविवार को हिंदू इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड स्थित पांडाल में पहुंची। जहां धूमधाम से कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। श्री श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया पहली बार समिति की ओर से दूल्हों की घुड़ चढ़ी एक दिन पहले करवाई गई थी। इसके साथ ही राजस्थानी ग्रुप, बैंड और ढोल नगाड़े भी थे, जिन पर सब जमकर झूमे। बताया कि इन सभी आयोजनों में इस बार उत्तराखंड की नौनी सोसायटी का विशेष सहयोग मिल रहा है।
समिति के मुख्य संरक्षक श्रवण वर्मा ने बताया कि रविवार को स्वागत बारात, राजस्थानी नृत्य के साथ ही 52 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। मंच संचालन सचिन गुप्ता ने किया। इस मौके पर रामकुमार गुप्ता, अनिल गोयल, ओपी गुप्ता, संजय अग्रवाल, चंद्रेश अरोड़ा, मनोज खंडेलवाल, लालचंद शर्मा, पंकज बिजलवान आदि ने विशेष सहयोग किया।

 

आॕनलाइन मेन्टोरशिप्ट कार्यक्रम ‘द कैरियर गुरू’ का सफलतापूर्वक समापन

देहरादून, आसरा ट्रस्ट द्वारा Chevening Alumni Fund द्वारा वित्तपोषित ऑनलाइन मेन्टोरशिप्ट कार्यक्रम – The Career Guru का समापन कार्यक्रम आसरा ट्रस्ट एवं ज्ञान ज्योति ट्रस्ट द्वारा सयुंक्त रुप से संचालित कौशल विकास केंद्र (skillability) तपोवन रोड, सुंदरवाला पर आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विद्यालयों से आये हुए बच्चों के लिए करियर गाइडेंस सत्र के साथ-साथ एक ज्ञान मंथन मेले का भी आयोजन किया गया।

करियर गाइडेंस सत्र का शुभारंभ समग्र शिक्षा उत्तराखंड के अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल कुमार सती जी द्वारा किया गया। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ करियर गाइडेंस की महत्व पर जोर दिया तथा वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए आसरा ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। उन्होंने Chevening तथा डॉ. बी वी आर सी पुरुषोत्तम को The Career Guru कार्यक्रम के संचालन लिए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड के पांच जिलों के 200 से अधिक शिक्षकों को करियर गाइडेंस के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर मुकुल सती द्वारा प्रशक्षित शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये तथा बच्चों को उनके भविष्य कि दिशा तय करने में मदद करने का आवाहन किया।
इसके बाद निदेशक अकादमिक शोध श्रीमती वन्दना गर्ब्याल द्वारा ज्ञान मंथन मेले का शुभारम्भ किया तथा देहरादून तथा उधम सिंह नगर के लगभग 30 से अधिक विद्यालयों से आये हुए बच्चों द्वारा विज्ञान एवं गणित से सम्बंधित मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में 500 से बच्चों ने भाग लिया। अकादमिक शोध श्रीमती बन्दना गर्ब्याल जी द्वारा मॉडल्स का अवलोकन कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा अपने सम्बोधन में आसरा ट्रस्ट द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए बधाई दी। इस अवसर पर कौशल विकास केंद्र से कोर्स पूर्ण करने वाले 60 युवाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।
इस अवसर पर देहरादून के नगर शिक्षा अधिकारी श्री प्रेमलाल भारती, शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, ज्ञान ज्योति ट्रस्ट के श्री अरुण खन्ना, विभिन्न गैर सरकारी संस्थान के प्रतिनिधि,आसरा की अध्यक्षा शाइला बृजनाथ, सचिव श्रीमती नीलू खन्ना, ट्रस्टी अदिति पी कौर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। आसरा की अध्यक्षा शाइला बृजनाथ ने उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया तथा वंचित बच्चों के उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धत्ता प्रकट की।

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से पहली बार प्रदेश को मिले 1376 नर्सिंग अधिकारी

0

-मुख्यमंत्री ने नर्सिंग अधिकारियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

-स्वास्थ्य जागरूकता के साथ जन सेवा का दायित्व है नर्सिंग अधिकारियों पर

-नर्सिंग अधिकारी राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं को देंगे मजबूती

देहरादून, सीएम धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित, मुख्य सेवक सदन में उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान चयनित 1376 अभ्यर्थियों में से 200 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये। शेष सभी अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि चयनित सभी नर्सिंग अधिकारी लगन व कड़ी मेहनत के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और राज्य के विकास व जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि नर्सिंग अधिकारी का दायित्व बहुत महत्वपूर्ण है। ग्राउंड लेवल पर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के मुद्दों पर जनता को शिक्षित करने का दायित्व भी नर्सिंग अधिकारियों पर है। आपातकालीन स्थितियों में आपकी तत्परता और उत्कृष्टता लोगों के लिए जीवन रक्षा का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कार्य किए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ’आयुष्मान भारत योजना’ प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हुई है। राज्य में सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले,इसके लिए राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड अटल आयुष्मान योजना से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवाएं सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई हैं। सरकार जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए कई योजनाएं चला रही है। गर्भवती महिलाओं के लिए ’’जननी सुरक्षा योजना’’ संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देते हुए मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा भारत को क्षय मुक्त बनाने के लिए 2025 का लक्ष्य के सापेक्ष राज्य सरकार द्वारा 2024 तक उत्तराखण्ड को क्षय मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें भी नर्सिंग अधिकारियों को अहम भूमिका होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दो-दो वैक्सीनों द्वारा देश की जनता की ही नहीं बल्कि अन्य देशों की भी मदद की। हमें अभी भी कोरोना के प्रति सावधानी रखनी है और लोगों को इसके प्रति जागरूक बनाए रखने हेतु कार्य करना है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को 13 वर्ष के उपरांत 1376 नर्सिंग अधिकारी मिले हैं। उन्होंने कहा कि सभी चयनित नर्सिंग अधिकारियों के पहले पांच साल राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सेवायें देनी होगी, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को जेआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड 42 स्वास्थ्य सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन पर राज्य को मिला। उन्होंने कहा कि टाटा रिसर्च सेंटर के सर्वे के अनुसार उत्तराखण्ड में क्रिटिकल मरीजों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध कराने, अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना, 276 प्रकार की निःशुल्क जांच और 90 प्रतिशत से अधिक संस्थागत प्रसव कराने का सराहनीय प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री विनोद चमोली, श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री खजानदास, श्रीमती सविता कपूर, श्री राजकुमार पोरी, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, कुलपति उत्तराखण्ड चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रो. हेमचन्द्र, महानिदेशक स्वास्थ्य, डॉ. विनीता शाह एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा ने ही राज्य के भू-कानून को किया नष्ट भ्रष्ट : तिवारी सरकार का भू-कानून था सबसे मुफीद : धस्माना

0

देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), उत्तराखंड में आज आम जनमानस अपने जल जंगल जमीन के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को लेकर जिस प्रकार से सशंकित है और सड़कों पर उतर आया है उसके लिए पूरी तरह से राज्य की भाजपा और धामी सरकार जिम्मेदार है और अब लोगों के आक्रोश को देख कर भाजपा लोगों को अनाप शनाप बयान दे कर व समितियों का गठन कर जनता को गुमराह कर रही है।
यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता के लिए सबसे मुफीद भू-कानून 2002 में कांग्रेस की एनडी तिवारी सरकार द्वारा बनाया गया था जिसमें राज्य से बाहर के लोगों के लिए आवासीय उपयोग के लिए 500 वर्ग मीटर भूमि क्रय करने की सीलिंग लगाई गई थी जिसे बाद में 2007 में बीसी खंडूरी सरकार ने 250 वर्ग मीटर कर दिया था। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राज्य में उद्योग लगाने वाले लोगों को सशर्त भूमि देने की व्यवस्था की थी जिसमें जिस उपयोग के लिए भूमि खरीद की जाएगी। अगर उसका उपयोग उसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जाये तो वह भूमि राज्य सरकार में निहित हो जाएगी व लगाए गए उद्योग में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय बेरोजगारों को मिलेगा ऐसी व्यवस्था की गई थी। धस्माना ने कहा कि 2017 के बाद त्रिवेंद्र सरकार ने इस भू-कानून को आंशिक नुकसान पहुंचाया। जब उन्होंने औद्योगिक व व्यवसायिक उपयोग के लिए कृषि भूमि की खरीद के लिए सरकार की अनुमति की आवश्यकता को समाप्त किया व 2021 में धामी सरकार ने रही सही कसर समाप्त करते हुए उस प्रावाधान को भी समाप्त कर दिया। जिसमें यह व्यवस्था थी कि जिस उपयोग के लिए भूमि खरीदी गई है अगर उसका उपयोग उस प्रयोजन के लिए नहीं किया गया तो वह राज्य सरकार में निहित हो जाएगी। धस्माना ने कहा कि इतना बड़ा पाप करने के बाद आज बेशर्मी से भाजपा नेता कह रहे हैं कि वे राज्य में सख्त भू-कानून के पक्ष में है और इस पर भी तुर्रा यह कि सरकार अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाने का ढोंग कर रही है। जो केवल जनता को गुमराह करने के लिए है।
धस्माना ने कहा कि अगर सख्त भू-कानून के पक्ष में भाजपा है तो सबसे पहले वह 2002 के तिवारी सरकार के भू-कानून में किये गए संशोधनों को तत्काल समाप्त करे। धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की जनता धीरे धीरे भाजपा के असली चेहरे को पहचान रही है और उसका प्रमाण आज देहरादून में आयोजित सामाजिक व गैर भाजपा राजनैतिक दलों द्वारा समर्थित जनता रैली है जिसमें स्वतः स्फूर्त हज़ारों लोग जुटे।
धस्माना ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड के लोगों के हक़ हकूकों को सख्त भू-1कानून बना कर सुरक्षित रखने के पक्ष में हमेशा थी और आज भी है।