Monday, May 5, 2025
Home Blog Page 374

सिटीजन्स फार ग्रीन दून की पीड़ा : देहरादून मर रहा है, तापमान बढ़ रहा है, बारिश अप्रत्याशित है और सिकुड़ रहे जंगल और हरे-भरे स्थान

0

“शहर जो कभी अपनी स्वास्थ्यप्रद जलवायु और विलक्षण आकर्षण के लिए प्रसिद्ध था, अब एक बदबूदार, घुटन भरा, भड़कीला महानगर बन गया है”

(एल मोहन लखेड़ा)

देहरादून, दून इन दिनों काफी गुलजार नजर आ रहा है। हाल ही में हुए एक बड़े आयोजन से पहले के कुछ दिनों की हड़बड़ाहट भरी तैयारियों ने अचानक हमारे प्यारे शहर को एक स्वप्नलोक में बदल दिया है। यह बात एक पत्रकार वार्ता में सिटीजन्स फार ग्रीन दून के पदाधिकारियों ने कही, स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुये सिटीजन्स फार ग्रीन दून के हिमांशु अरोड़ा ने कहा कि चिकनी तारकोल वाली सड़कें, सड़कों और पेड़ों पर आकर्षक रोशनी, सभी डिवाइडरों पर खिली हरियाली और हर संभावित दीवारों पर कलाकृति का उभरना आश्चर्यजनक है।

उन्होंने कहा कि हालांकि हम इस अचानक परिवर्तन से आश्चर्यचकित हैं, लेकिन तथ्य यह है कि देहरादून मर रहा है। तापमान बढ़ रहा है, बारिश अप्रत्याशित है, जंगल और हरे-भरे स्थान सिकुड़ रहे हैं, थोड़ी सी बारिश के बाद भी बाढ़ और जलभराव आम बात है, भूजल स्तर गिरता जा रहा है, एक्यूआई का स्तर बिगड़ रहा है और श्वसन संबंधी बीमारियाँ भी बढ़ रही हैं | दून की इसी समस्या को लेकर सिटीजन फार ग्रीन दून के पदाधिकारियों ने आज पत्रकारों के समक्ष अपनी पीड़ा रखी, इन सिटीजनों का कहना था कि ध्वनि और वायु प्रदूषण के साथ-साथ ट्रैफिक जाम भी आम बात बन रही है, कूड़ा निस्तारण का प्रबंधन निराशाजनक है, दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है और अपराध दर भी बढ़ रही है। संक्षेप में, वह शहर जो कभी अपनी स्वास्थ्यप्रद जलवायु और विलक्षण आकर्षण के लिए प्रसिद्ध था, अब एक बदबूदार, घुटन भरा, भड़कीला महानगर बन गया है। सिटीजन फार ग्रीन दून का आरोप था कि अनियोजित योजनाएँ आम नागरिकों पर थोप दी जाती हैं। सैकड़ों स्वस्थ पेड़ों को काट दिया जाता है और फिर सड़कों और पार्कों के किनारे सीमेंट की हिरण और बाघ की मूर्तियाँ स्थापित कर दी जाती हैं। ऐसा लगता है कि सौंदर्यीकरण का मतलब सिर्फ कंक्रीटीकरण है। वहीं इरा चौहान ने कहा कि समस्याओं से निपटने के लिए सरल और सीधे तरीकों को लागू करने के बजाय, असाधारण और महंगे समाधान तैयार और कार्यान्वित किए जाते हैं। शहर की आंतरिक समस्याओं को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया जाता है जबकि अनावश्यक योजनाएं पारित कर दी जाती हैं।
पत्रकार वार्ता में रीतू चटर्जी ने राजपुर रोड़ डायवर्सन से राजपुर तक बनाया जा रहा साइकिलिंग ट्रैक पर भी आपत्ति उठाई और कहा कि मुश्किल से एक किलोमीटर दूर तरला नांगल सिटी फॉरेस्ट में पहले से ही एक छोटा सा साइक्लिंग ट्रैक बनाया जा रहा है।फिर पेड़ों और हरियाली से भरे इस खूबसूरत इलाके को क्यों नष्ट किया जा रहा है ? यह सब को पता है कि देहरादून शहर की तुलना में राजपुर में अधिक वर्षा होती है और इस खंड पर टाइल लगाने और कंक्रीटीकरण से वर्षा जल के बहाव में वृद्धि होगी, जिससे शहर में बाढ़ और जल जमाव में वृद्धि होगी।
आपको बता दें कि दून शहर में तथाकथित ‘सौंदर्यीकरण और विकास’ कार्य किस संवेदनहीन तरीके से किया जा रहा है। इसको लेकर सिटीजन्स फॉर ग्रीन दून ने आमजन में जागरूकता पैदा करने और इन मुद्दों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। जिसके एक पक्ष के रुप में अपने प्रशासकों और योजनाकारों को प्रतीकात्मक रूप से ‘बुद्धि की टोपी’ वितरित करने की भी योजना बनाई हैं।

पत्रकार वार्ता में सिटीजन्स फार ग्रीन दून से हिमांशु अरोड़ा, इरा चौहान और जया सिंह, एसडीसी फाउंडेशन से अनूप नौटियाल और राजपुर समुदाय से रीतू चटर्जी और आशीष गर्ग मौजूद रहे ।

द्वितीय आल इंडिया प्राइज़ मनी विनय विंडलास मेमोरियल आल इंडिया बेसबाल क्लब चेम्पियनशिप का आगाज आज से

0

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 23 से 25 दिसंबर तक द्वितीय विनय विंडलास मेमोरियल प्राइज़ मनी बेसबाल क्लब चेम्पियनशिप का आगाज होगा !
इस सम्बंध में आज आयोजित कार्यकारिणी की बैठक उत्तराखंड बेसबाल संघ के अध्यक्ष विमल हरनाल ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतवर्ष के शीर्ष आठ क्लब प्रतिभाग करेंगे , जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है , हर ग्रुप की विजेता टीम के बीच फाइनल मुकाबला होगा ! विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये उपविजेता टीम को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी , इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी , पिचर एवं फील्डर के खिताब से भी खिलाड़ियों को नवाजा जाएगा !
आयोजन सचिव सतीश आनंद ने बताया कि चेम्पियनशिप में इंदौर बेसबाल क्लब,फरीदाबाद बेसबाल क्लब,9 फेमस क्लब चंडीगढ़, चौधरी स्पोर्ट्स एकेडमी हरयाणा, मुम्बई राकर्स महाराष्ट्र, जस्सी क्लब पंजाब,मिशन क्लब चंडीगढ़ एवं दून स्ट्राइकर उत्तराखंड भाग लेंगे !
प्रतियोगिता का उदघाटन 23 अगस्त को आईपीएस एवं प्रमुख सचिव(खेल) उत्तराखंड शासन अमित सिन्हा करेंगे ! प्रतियोगिता का आयोजन परेड ग्राउंड खेल परिसर एवं एसजीआरआर महा विद्यालय के मैदान में किया जाएगा ! चेम्पियनशिप का समापन 25 दिसम्बर को परेड ग्राउंड में होगा
आज आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में विमल हरनाल, गुरचरण सिंह , डी एम लखेड़ा, सतीश आनंद, संजीव डोभाल, नवीन नागलिया , डी पी सिंह, अशोक गुप्ता, प्रदीप बिष्ट, प्रीतम सिंह ,एवं रविन्द्र पाल मेहता उपस्थित थे!

जमीनों की धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप : उद्योगपति विंडलास को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

0

देहरादून, राज्य बनने के बाद से दून में जमीनों की खरीद फरोख्त का धंधा खूब फलने लगा, लेकिन इस धंधे में लगातार धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप भी बढ़ते गये, अब जमीन के इसी
धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में उद्योगपति सुधीर विंडलास को सीबीआई ने उनके तीन साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है। सुधीर विंडलास पर राजपुर में बेशकीमती जमीनों का धोखाधड़ी कर एक अन्य कारोबारी को बेचने का आरोप है। इस साल की शुरुआत में सरकार की संस्तुति पर सीबीआई ने विंडलास समेत 20 लोगों के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किए थे। इन चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की सीबीआई के अधिकारियों ने पुष्टि की है। अब आरोपियों को सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि जनवरी 2022 में देहरादून के एक कारोबारी ने राजपुर थाने में सुधीर विंडलास और उनके परिजनों व कर्मचारियों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कराए थे। आरोप था कि विंडलास ने जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें बेचा है। इसमें कई मृत लोगों को भी जिंदा दर्शाया गया था। जिनके स्थान पर अपने कर्मचारियों व साथियों को खड़ा किया गया था। इसके बाद एक मुकदमा पूर्व सैन्य अधिकारी ने दर्ज कराया। विंडलास पर इनकी जमीन हथियाने का भी आरोप है, उद्योगपति विंडलास के खिलाफ 2018 में इसी तरह का एक मुकदमा दर्ज किया गया था। शुरूआत में इन सभी मुकदमों की जांच जिला पुलिस ने की। लेकिन पीड़ित पक्ष जिला पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने सरकार से सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। सरकार ने गहन विचार कर इन मुकदमों को सीबीआई को ट्रांसफर करने की संस्तुति कर दी। सरकार की संस्तुति के बाद सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा देहरादून में चार मुकदमे सुधीर विंडलास समेत 20 लोगों के खिलाफ दर्ज किए। जांच के दौरान सीबीआई ने उनके घर, ठिकानों और संस्थान पर भी छापे मारे और गुरुवार शाम को उद्योगपति सुधीर विंडलास, रवि दयाल व दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।I

 

 

मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल’ 27 से 30 दिसम्बर तक होगा आयोजित, कार्यक्रम को आकर्षक एवं भव्य बनाने हेतु रूपरेखा तैयार

देहरादून, पहाड़ों की रानी मसूरी में इस वर्ष विन्टरलाईन कार्निवाल को 27 से 30 दिसम्बर 2023 तक आयोजित जाएगा। ‘मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल’ को आकर्षक भव्य बनाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। कार्यक्रम में साईकिल रैली, हार्ले डेविडसन बाइक रैली, साहसिक खेल, विन्टेज कार रैली, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, स्टार नाईट आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस वर्ष आईटीबीपी, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड का बैंड के साथ ही अलग-2 राज्यों के लोक कलाकार अपने-2 राज्यों की पारम्परिक शैली में लोक संस्कृति की प्रस्तुति देंगे। स्टार नाईट, जागर, सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नेचर वॉक, हेरिटेज वॉक, नेचर फोटोग्राफी, ट्रैकिंग , बर्डवाचिंग कार्यक्रम, जार्ज एवरेस्ट म्यूजियम विजिट, बॉली बॉल, कराटें, स्केटिंग, रॉक क्लाईमिंग के साथ ही फूड स्टॉल आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा कार्यक्रम को भव्य बनाने व्यवस्थित रूप से किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम स्थलों पर समुचित साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाएं इसके लिए सभी तैयारियां पहले की कर ली जाए। उन्होंने पुलिस को पार्किंग, यातायात प्लान, सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम से जुड़े विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल को भव्य रूप से मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटकों से अनुरोध किया कि 27 से 30 दिसम्बर 2023 तक पहाड़ो की मसूरी में आयोजित होने वाले ‘ मूसरी विन्टरलाईन कार्निवाल’’ में पंहुचकर स्थानीय कला, संस्कृति का भोजन का लुप्त उठायें।

यह कार्यक्रम होंगे आयोजित :
27 दिसम्बर 2023 को कार्यक्रम की श्रृंखलाओं में प्रातः 8ः30 बजे कैमल बैक रोड पर बर्ड वॉक (जबरखेत रिर्जव), 03 बजे लैण्डोर बाजार में हरिटेज वॉक।
अपरान्ह 12 बजे सर्वे ग्राउण्ड से लाईब्रेरी चौेक तक शोभा यात्रा, अपरान्ह 2ः30 बजे लाईब्रेरी चौक पर आईटीबीपी बैंझ की प्रस्तुति, अपरान्ह 2ः45 बजे सीआरपीएफ बैण्ड की प्रस्तुति। अपरान्ह 03 बजे छोलिया डांस की प्रस्तुति (छोलिया ग्रुप पिथौरागढ द्वारा), अपरान्ह 03ः15 बजे जनजाति लोक कला समिति चकराता द्वारा जौनसारी लोक कला की प्रस्तुति, अपरान्ह 03ः30 बजे मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल महोत्सव तथा मसूरी फूड फेस्टिवल का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किया जाएगा।
रात्रि 08 बजे गढवाल टैरेस में स्टार गेजिंग कार्यक्रम तथा नगर पालिका परिषद के टाउन हाल में सांय 07 बजे से पदमश्री श्रीमती बंसती बिष्ट की प्रस्तुति तथा रात्रि 08 बजे लोक कलाकार रेशमा शाह की प्रस्तुति।
28 दिसम्बर 2023 को प्रातः 09 बजे से जबरखेत नेचर रिजर्व में नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता/नेचर वॉक/बर्ड वाचिंग। प्रातः 10 बजे विन्टेज कार रैली देहरादून से मसूरी तक। प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक जार्ज एवरेस्ट म्यूजियम विजिट।
प्रातः 11 बजे आईटीबीपी द्वारा रॉक क्लाईमिंग, (गढवाल टैरेस के आपोजिट), रात्रि 08 बजे स्टार गेजिंग गढवाल टेरेस।
गांधी चौक में प्रातः 11 बजे रिहा बैण्ड की प्रस्तुति, अपरान्ह 12 बजे तमाशा बैण्ड की प्रस्तुति, सांय 04 बजे आईटीबीपी बैण्ड की प्रस्तुति।
लण्ढौर में प्रातः 11 बजे सर्वे ग्राउण्ड में लण्ढौर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता, अपरान्ह 12 बजे सोनल वर्मागु्रप द्वारा भरत नाट्यम, अपरान्ह 01 बजे से रीता भण्डारी गु्रप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति।
शहीद स्थल पर अपरान्ह 01 बजे से अनिल घिल्डियाल ग्रुप द्वारा तीलू रौतेती नृत्य, अपरान्ह 02 बजे प्रमिला नेगी ग्रुप द्वारा झुमेलो नृत्य प्रस्तुति, अपरान्ह 03 बजे स्वजन शिक्षा समिति पर्यटन घाटी जौनपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
टाउनहॉल में सांय 07 बजे स्टॉर नाईट में फ्यूजन बैण्ड की प्रस्तुति, रात्रि 09 बजे इन्दर आर्य गु्रप द्वारा संगीतमय प्रस्तुति।
29 दिसम्बर प्रातः 09 बजे से हाथीपांव में नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता/ट्रेकिंग/बर्ड वाचिंग (ट्रेकरूट क्लाउडस एण्ड ज्वाला देवी), प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक जार्ज एवरेस्ट म्यूजियम विजिट।
गांधी चौक में प्रातः 11 बजे वोमानिया बैंड की प्रस्तुति, अपरान्ह 12 बजे राघव बैण्ड की प्रस्तुति, सांय 04 बजे होमगार्ड बैंड की प्रस्तुति (लाईब्रेरी चौक),
गढवाल टैरेस में प्रातः 10 बजे से स्केटिंग प्रतियोगिता, अपरान्ह 12 बजे से रोटेªक्ट ब्लब मसूरी द्वारा टेªजर हंट कार्यक्रम, सांय 04 बजे आईटीबीपी द्वारा मार्शल आर्ट की प्रस्तुति। रात्रि 08 बजे स्टार गेजिंग।
शहरी स्थल पर अपरान्ह 01 बजे तिब्बतप सांस्कृतिक गु्रप द्वारा प्रस्तुति, अपरान्ह 02 बजे जय श्री नारायण क्लब मसूरी द्वारा गढवाल संस्कृति लोक कला की प्रस्तुति, अपरान्ह 03 बजे मीना बोहरा द्वारा संगीतमय प्रस्तुति।
टाउन हॉल नगर पालिका परिषद मसूरी में सांय 07 बजे से गढवाली नाईट में प्रियंका मेहर गुप द्वारा प्रस्तुति तथा रात्रि 08ः30 बजे से विक्की चौहान द्वारा प्रस्तुति।
30 दिसम्बर 2023 को प्रातः 09 बजे चार दुकान से सिस्टर बाजार तक ट्रेकिंग/बर्ड वाचिंग,
प्रातः 10 बजे से साईकिल रिले देहरादून से मूसरी, प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक जार्ज एवरेस्ट म्यूजियम विजिट।
गांधी चौक पर प्रातः 11 बजे फ्यूजन बैण्ड प्रस्तुति, अपरान्ह 12 बजे मनोज सागर गु्रप द्वारा रामछोल प्रस्तुति, अपरान्ह 01 बजे द स्टेज इज ऑल योरर्स,
गढवाल टैरेस में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, रात्रि 08 बजे स्टॉर गेजिंग,
शहीद स्थल पर अपरान्ह 01 बजे से गढवाल सभा मसूरी द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति, अपरान्ह 02 बजे प्रदीप भण्डारी ग्रुप द्वारा जीतू बग्ढवाल कार्यक्रम की प्रस्तुति, सांय 04 बजे समापन एवं अभिनंदन समारोह।
टाउन हॉल नगर पालिका परिषद मसूरी में सांय 07 बजे से फ्यूजन बैण्ड पांडवास द्वारा प्रस्तुति तथा रात्रि 09 बजे से रैप नाईट में यूके रैप बॉय द्वारा प्रस्तुति।

 

14वें एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड्स : पशुपालन के क्षेत्र में उत्तराखंड़ को मिला “सर्वश्रेष्ठ राज्य” अवार्ड

देहरादून, 14वें एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड्स 2023 में उत्तराखण्ड को पशुपालन के क्षेत्र में “सर्वश्रेष्ठ राज्य” के अवार्ड से नवाजा गया है। दिल्ली में टूडे एग्रीकल्चर ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम “एग्रीकल्चर लीडरशिप काॅनक्लेव” में उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अवार्ड प्राप्त किया और सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। यह अवार्ड 2008 से प्रत्येक वर्ष इंडियन एग्रीकल्चर संबंधित ग्रामीण समृद्धि के लिए व्यक्तिगत एवं संगठात्मक रुप में किए गए उत्कृष्ट कार्यो को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदान किया जाता है।
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पी .साथशिवम की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय अवार्ड कमेटी द्वारा “बेस्ट स्टेट इन एनिमल हसबेंडरी अवार्ड 2023″ का अवार्ड उत्तराखंड पशुपालन विभाग को प्रदान करने का निर्णय लिया था। उत्तराखंड पशुपालन विभाग द्वारा छोटे और बड़े पशुपालकों और अन्य हितधारकों के लिए नए कार्यक्रमों और नीतियों को शुरू कर सकारात्मक रूप से लाभान्वित किए जाने जैसे उत्कृष्ट कार्यों के लिए इस वर्ष का अवार्ड उत्तराखंड राज्य के पशुपालन विभाग को प्रदान किया गया है।
राष्ट्रीय अवार्ड कमेटी काॅनक्लेव” में सभी राज्यों के पशुपालकों के अलावा हितधारकों ने प्रतिभाग किया।

 

 

पीएमईजीपी, एमएसवाई नेनो, की न्यून प्रगति पर नाराजगी, सीडीओ ने प्रगति बढाने के दिये निर्देश

‘विकास भवन में सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षण समिति की हुई बैठक’

देहरादून, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा वार्षिक ऋण योजना 2023-24 प्राथमिकता क्षेत्र के लिए वर्तमान लक्ष्य 7481.20 करोड़ के सापेक्ष वर्ष 2024-25 हेतु 13.51 प्रतिशत बढोतरी करते हुए 8492.09 करोड़ किये जाने का अनुमोदन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकों, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन विभागों से समन्वय करते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिए। सरकारी योजनाओं में कम तथा शून्य प्रगति वाले बैंकों तथा 40 प्रतिशत् से कम सीडी रेशियो वाले बैंकों को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना में 31 दिसम्बर तक लक्ष्य पूर्ण करते हुए पोर्टल में अद्यतन करें। उन्होंने बैंकों के प्रबन्धकों को निर्देश दिए कि जरूरत वाले क्षेत्रों में एटीएम खुलवाएं तथा बीसी बढाएं जाएं। उन्होंने एनपीए की समीक्षा करते हुए प्रत्येक माह आरसी का मिलान करें तथा राजस्व विभाग से समन्वय करते हुए रिकवरी रेट बढाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं के आवेदनों को बैंक एवं विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हूए आच्छादित करें तथा बैंक आवेदनों को रद्द करने से पूर्व विभागों से समन्वय करें ताकि आवेदनों में अभिलेखीय कमियों को दूर किया जा सके। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के आवदेनों की कम स्वीकृति पर क्षेत्रीय प्रबन्धक अग्रीणीय बैंक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पीएमईजीपी, एमएसवाई नेनो, की न्यून प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि एमएसवाई एवं एमएसवाई नेनो के कार्यों की जनवरी 2024 से प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 7481.20 करोड़ के सापेक्ष माह सितम्बर 2023 तक 5234.45 करोड़ उपलब्धि रही, जिसमें कृषि क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य 1085.02 सापेक्ष प्रगति 441.31 (40.67 प्रतिशत्), एमएसएमई में वार्षिक लक्ष्य 5450.06 के सापेक्ष प्रगति 4504.77 (82.66 प्रतिशत्), शिक्षा ऋण 155.54 के सापेक्ष 26.09 (16.77 प्रतिशत्), अन्य प्राथमिक क्षेत्र 790.58 लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति 262.28 (69.97 प्रतिशत्) रही। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक अग्रणीय बैंक संजय भाटिया, डीडीएम नाबार्ड पुनीत कुमार, एलडीओ आरबीआई रजनीश कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी, खादी ग्राम उद्योग से डॉ अल्का पाण्डेय सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मूल निवास स्वाभिमान रैली: बढ़ी राजनीतिक हलचल, फिर एक बार सड़कों पर उतरने आह्वान

0

देहरादून, उत्तराखंड़ राज्य बने दो दशक हो गये लेकिन पहाड़ की समस्यायें आज भी जस की तस है, वहीं मूल निवास कानून को लेकर सरकार की नीयत साफ नहीं है, पहाड़ी जनमानस एक बार फिर आंदोलित है और पहाड़ के लोकप्रिय गायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने भी अपने गीत के माध्यम से फिर एक अलख जगाकर रविवार 24 दिसम्बर को होने वाली रैली में पहुंचने का आह्वान किया है, दूसरी तरफ मूल निवास को लेकर सरकार के आदेश को मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने आंखों में धूल झोंकने वाला करार दिया है और 24 दिसंबर को दून में होने वाली मूल निवास स्वाभिमान महारैली में लोगों से पहुंचने की अपील की है। संघर्ष समिति के‌ संयोजक मोहित डिमरी और समेत सभी सदस्यों ने साफ किया है कि सरकार साजिश के तहत आंदोलन खत्म कराने के मूड में है लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। पूरा मामला अब जनता के बीच है और जनता को ही फैसला करना है, संघर्ष समिति का रुख साफ
आगामी 24 दिसंबर को होने वाली उत्तराखण्ड मूल निवास स्वाभिमान महारैली को लेकर मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन के मद्देनजर राज्य सरकार सक्रिय हो गई है। सरकार की तरफ से आन्दोलन के प्रमुख साथियों (मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति) से संपर्क किया जा रहा है। हम सरकार की इस पहल और सक्रियता का सम्मान करते हुए स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह जन आन्दोलन है, जिसका नेतृत्व उत्तराखण्ड की आम जनता कर रही है। इसलिए इस आंदोलन से सम्बंधित कोई भी फैसला आम जनता के बीच से ही निकलेगा। एक या दो साथियों से वार्ता करने से कोई हल नहीं निकलेगा। उत्तराखंड की जनता अपनी अस्मिता और अधिकारों को लेकर अब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हो चुकी है।

संघर्ष समिति का कहना है कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि आन्दोलन संचालन समिति की तरफ से कोई भी साथी 24 तारीख से पहले सरकार से वार्ता करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। हम सरकार के प्रस्ताव को विनम्रता पूर्वक अस्वीकार कर रहे हैं। आगामी 24 दिसंबर की ‘उत्तराखण्ड मूल निवास स्वाभिमान महारैली’ पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगी। हमारा मानना है कि इस विषय पर वार्ता करने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है। सरकार अपनी तरफ से निर्णय लेने के लिए सक्षम है। अतः हमारा निवेदन है कि हमारी निम्न मांगों पर सरकार स्पष्ट आदेश जारी करे।

https://www.facebook.com/share/v/UohHnwiA81hYTT7o/?mibextid=5SVze0

 

https://fb.watch/p5ZYQ7Zj00/

 

प्रमुख मांगें :
1– मूल निवास कानून लागू हो। मूल निवास की कट ऑफ डेट की तारीख 26 जनवरी 1950 घोषित की जाय।

2– ठोस भू कानून लागू हो। शहरी क्षेत्र में 250 मीटर भूमि खरीदने की सीमा लागू हो। ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि ब्रिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगे। गैर कृषक द्वारा कृषि भूमि खरीदने पर रोक लगे। पर्वतीय क्षेत्र में गैर पर्वतीय मूल के निवासियों के भूमि खरीदने पर तत्काल रोक लगे।

3– राज्य गठन के बाद से वर्तमान तिथि तक सरकार द्वारा विभिन्न व्यक्तियों, संस्थानों, कंपनियों आदि को दान तथा लीज पर दी गई भूमि का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए।

4- प्रदेश में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्र में लगने वाले जिन भी उद्यमों, परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण या खरीदने की अनिवार्यता है या भविष्य में होगी, उन सभी में स्थानीय ग्राम निवासी का 25% तथा जिले के मूल निवासी का 25 प्रतिशत हिस्सा अवश्य सुनिश्चित किया जाए। ऐसे सभी उद्यमों में 80 प्रतिशत रोजगार स्थानीय व्यक्ति को सुनिश्चित किया जाये।

संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ ही निर्धन कन्याओं का विवाह कार्यक्रम शुरू : राजस्थानी ग्रुप, बैंड और ढोल नगाड़े के साथ निकलेगी 52 दूल्हों की सामूहिक बारात

0

देहरादून, श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से हर बार की तरह इस वर्ष भी निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। इन 52 निर्धन कन्याओं के विवाह को लेकर शुक्रवार से भव्य आयोजन शुरू हो गए हैं। इसके तहत पहले दिन संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ किया गया। जिसका श्रद्धालुओं ने पूरा आनन्द लिया और हर कोई भक्तिमय माहौल में खो गया।

श्री श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि पहली बार समिति की ओर से दूल्हों की घुड़ चढ़ी एक दिन पहले करवा दी जाएगी। यही नही इनके साथ राजस्थानी ग्रुप, बैंड और ढोल नगाड़े भी होंगे। बारात के रात्रि विश्राम की पूरी व्यवस्था समिति की ओर से होगी। इस क्रम में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत पहले दिन यानी शुक्रवार को हनुमंत कृपा पात्र रसराज महाराज दिल्ली से और पूजा शर्मा रुड़की से पहुंचे, जिन्होंने संगीतमय सुंदरकांड पाठ प्रस्तुत कर पूरा माहौल ही भक्तिमय कर दिया। समिति के मुख्य संरक्षक श्रवण वर्मा ने बताया कि 23 दिसम्बर को बारात की घुड़चढ़ी होगी और बारात फिर शिवाजी धर्मशाला में ठहरेगी। 24 दिसम्बर को स्वागत बारात, मांगल गीत, राजस्थानी नृत्य के साथ ही 52 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न होगा। इस मौके पर रामकुमार गुप्ता, सचिन गुप्ता, ओपी गुप्ता, संजय अग्रवाल, चंद्रेश अरोड़ा, मनोज खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।

गुरूकुल कांगड़ी विवि में तीन दिवसीय वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ का आयोजन

0

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

हरिद्वार, (कुलभूषण )। महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती एवं स्वामी श्रद्धानन्द के 75वें बलिदान दिवस के अवसर पर गुरूकुल कांगड़ी विवि में तीन दिवसीय वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। विवि में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए विवि के कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शतांशु एवं वेद विज्ञान एवं कार्यक्रम संयोजक प्रो.प्रभात कुमार ने बताया कि 23 से 25 दिसम्बर तक आयोजित किए जा रहे वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ का उद्घाटन मुख्य अतिथी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफिट्नेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, योगगुरू स्वामी रामदेव भी उपस्थित रहेंगे। वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुम्भ के संरक्षक सांसद डा.सत्यपाल सिंह उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि, शांतिकुंज प्रमुख डा.प्रणव पण्डया, सांसद रमेश पोखरियाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। कुलपति प्रो.सोमदेव शतांशु ने बताया कि भारतीय ज्ञान परम्परा और वैदिक ज्ञान विज्ञान को अकादमिक विमर्श और अनुप्रयोग का अनिवार्य अंग बनाने के उद्देश्य से महाकुंभ में त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें देश विदेश के वैदिक विद्वान, वैज्ञानिक, शोधकर्ता और अकादमिक जगत के विद्वान शामिल होंगे।

विधायक ने किया क्षेत्र का दौरा, गांव गांव जाकर सुनी लोगों की समस्याएं

0

रुद्रप्रयाग, भाजपा के सबका साथ सबका विकास की सार्थकता को लेकर क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने शुक्रवार को रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र गांव थलासू गांव का दौरा किया | इस दौरान ग्रामवासियों ने विद्युत की समस्या पर बात रखी है जिससे विधायक ने आमजन से रूबरू होते हुए कहा कि, वे क्षेत्र के विकास के लिए वह कटिबद्ध हैं तथा हर समस्या के निदान का प्रयास भी किया जाता है, इसके साथ ही विधायक चौधरी ने 10 सोलर लाइट और 2 लाख रुपये विकास हेतु स्वीकृत किये जिससे जल्द ही क्षेत्र में विकास की योजनाएं धरातल पर होती हुई दिखेंगी | उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, वे आमजन की समस्याओं का निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमिक स्तर पर करें, जिससे जनसुनवाई के दौरान उन्हें बार-बार परेशान न होना पड़े |

 

एआरटीओ का भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा गया, रजिस्ट्रेशन कराने के लिये मांगे थे 2200 रुपये

0

रामनगर, वैसे तो उत्तराखंड़ के किसी संभागीय परिवहन कार्यालय में बिना लिये दिये कार्य करवाना बड़ी दूर की कौड़ी नजर आती है, शुक्रवार को जनपद के एआरटीओ कार्यालय में उस समय बाद हड़कंप मच गया, जब ​विजीलैंस की टीम ने एआरटीओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने करीब तीन घंटे एआरटीओ कार्यालय में जांच पड़ताल की। जिसके चलते यहां अफरातफरी का माहौल बना रहा। मामले की गंभीरता इसी से समझी जा सकती है कि छापेमारी के बाद खुद एआरटीओ का मोबाइल स्विच हो गया।
जानकारी के मुताबिक एआरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि बिना दलाल अथवा भेंट पूजा के कोई भी काम संभव नहीं है। ऐसे में एक ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में 2200 रुपये रिश्वत मांगने पर ई रिक्शा संचालक ने रिश्वतखोर प्रशासनिक अ​धिकारी ललित मोहन आर्या को रिश्वत नहीं देना चाहता था। शिकायकर्ता ने रिश्वतखोर प्रशासनिक अधिकारी ललित मोहन आर्या को सबक सिखाने की ठानते हुए भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के ​खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मंशा से सर्तकता अ​धिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी में इसकी शिकायत कर दी। जहां गोपनीय जांच किये जाने पर प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। विजीलैंस की टीम सीओ अनिल मनराल के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर को एक ​शिकायत पर एआरटीओ कार्यालय पहुंची। जहां टीम ने मौके पर प्रशासनिक अ​धिकारी ललित मोहन आर्या को ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में प्रति फाइल 22 सौ रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
विजीलैंस टीम की छापेमारी के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। एआरटीओ कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी मची रही है। वहीं एआरटीओ के दलाल काम बंद कर भागते हुए दिखाई दिये। दूसरी ओर इस मामले में एआरटीओ संदीप वर्मा से संपर्क कर उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उनका मोबाइल बंद था। इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अ​धिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू हो गई है। निदेशक सतर्कता ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

बता दें कि एआरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर बीते दिनों खुद मुख्यमंत्री धामी ने इस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। लेकिन खुद सीएम के दिलचस्पी लिए जाने के बाद भी इस विभाग के अधिकारियों के हौंसले इतने बुलंद थे कि खुलेआम रिश्वत की मांग की जा रही थी।

विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच, हल्की नोंक झोंक के बीच कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

0

“प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सड़क पर लेटे तो पूर्व सीएम हरीश रावत भी कुर्सी डालकर सड़क पर बैठे”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस ने आज राजभवन कूच किया। कांग्रेस मुख्यालय से निकाले गये जलूस को हाथीबड़कला बैरियर पर पुलिस ने रोक दिया, इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू किया तो कार्यकर्ता पुलिस वाहनों के आगे लेट गए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कूच में शामिल वाम दलों और सपा नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए। जिन्हें शाम को छोड़ दिया गया।May be an image of 1 person, crowd and text
राजभवन कूच के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता सुबह से जुटने शुरू हो गए थे। दोपहर में 11 बजे पार्टी मुख्यालय से राजभवन कूच शुरू हुआ तो जुलूस में समाजवादी पार्टी और वाम दलों के नेता भी शामिल हो गए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में जुलूस हाथीबड़कला पहुंचा तो पुलिस ने डबल बैरकेडिंग लगाकर राजभवन कूच को रोक दिया। इससे आक्रोशित कार्यकर्ता पुलिस से उलझने लगे और वह बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं को भी बैरिकेडिंग पर चढ़ा दिया। यहां करीब डेढ़ घंटे तक कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पुलिस नेताओं को बैरिकेडिंग से उतार कर हटाने लगी तो तीखी नोंक-झोंक शुरू हो गई। खुद करन माहरा सड़क पर लेट गए। पूर्व सीएम हरीश रावत भी कुर्सी डालकर सड़क पर बैठ गए। बाद में पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू कर नेताओं को वाहन में बैठाना शुरू किया तो कार्यकर्ता पुलिस वाहनों के आगे लेट गए। पुलिस उन्हें भी उठाकर वाहनों में ले गई। कांग्रेस के प्रमुख नेताओं समेत 70 से अधिक गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ता पुलिस लाइन ले जाए गए। जिन्हें शाम को छोड़ दिया गया।May be an image of one or more people, flag, crowd and text
वहीं ॠषिकेश के कांग्रेसियों ने सांसदों को निलंबित किए जाने पर नाराजगी जताई। निलंबन के विरोध में ऋषिकेश से देहरादून राजभवन कूच करने से पहले प्रदर्शन किया। शुक्रवार को दून मार्ग पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार संसद की सुरक्षा के सवाल पर जवाब देने से डर रही है। संसद में सवाल करने वाले विपक्षी सांसदों को निलंबित किया जा रहा है। जिस सांसद ने संसद में घुसे लोगों को पास दिये, उस सांसद पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसे सरकार की तानाशाही करार दिया। सेवादल नेता चंदन पंवार ने कहा कि संसद से निलंबित किए गए सांसदों के समर्थन और केंद्र सरकार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में राजभवन का घेराव किया जा रहा है।May be an image of 1 person and crowd

May be an image of 7 people, crowd and text that says 'TATA'

गीता जयंती के अवसर पर पूज्यश्री मोरारी बापू ने सभी से भगवद गीता पढ़ने का आग्रह किया

0

नई दिल्ली-प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और रामचरितमानस के प्रतीपादक पूज्य श्री मोरारी बापू ने गीता जयंती समारोह के लिए गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंदजी महाराज द्वारा की गई अपील को अपना समर्थन देने का वचन दिया है। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों से भगवद गीता के पवित्र श्लोकों का पठन करने की अपील की है।

गीता जयंती 5000 वर्ष पहले कुरूक्षेत्र में महाभारत युद्ध के दौरान भगवान कृष्ण द्वारा भगवद गीता प्रदान करने की वर्षगांठ के रूप में मनाई जाती है। अध्यात्म में इस अवसर का बहुत महत्व है।

इस शुभ अवसर की तैयारी करते हुए पूज्य मोरारी बापू ने गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के प्रयासों को अपना समर्थन दिया है, जिन्होंने भगवद गीता के उपदेशों का प्रसार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।

पूज्य मोरारी बापू ने कहा कि, “भगवद गीता युगों-युगों तक ज्ञान और बुद्धि से भरपूर एक सार्वभौमिक ग्रंथ है। गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने गीता जयंती समारोह के दौरान हर घर एवं सभी से भगवद गीता पढ़ने की अपील की है। मैं इस अपील से बहुत प्रसन्न हूं और सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि, उनके नेतृत्व में इस दिव्य कार्यक्रम को मनाने में भक्तिभाव से भाग लें।”

GIEO गीता ( ग्लोबल इंस्पीरेशन एंड एन्लाइटमेन्ट ऑर्गनाइजेशन ऑफ भगवत गीता – भगवद गीता की वैश्विक प्रेरणा और ज्ञानोदय संगठन) और गीता ज्ञान संस्थानम, कुरुक्षेत्र के संस्थापक, आदरणीय गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने अपना जीवन भगवद गीता के कालातीत उपदेशों के प्रसार के लिए समर्पित कर दिया है।