Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 353

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को लेकर कांग्रेस ने निकाली ‘न्याय यात्रा’

0

अल्मोड़ा, अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को लेकर अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने अंकिता भंडारी न्याय यात्रा निकाल कर बीजेपी नेताओं की संलिप्तता को निशाना बनाते हुए सरकार से न्याय की मांग की |

बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने अल्मोड़ा चौघानपाटा में एकत्रित होकर न्याय यात्रा आयोजित कर अंकिता हत्याकांड को लेकर सरकार को कोसते हुए नारेबाजी की, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आज तक अंकिता भंडारी के माता पिता की भावनाओं को नहीं समझा है, अंकिता के माता पिता ने खुलेआम बीजेपी के संगठन महामंत्री का नाम वीआईपी के तौर पर लिया है, पर सरकार में इसके बाद खामोशी छा गई है और वे इस मामले को दबाने में लगे हैं, अंकिता हत्याकांड से जुड़े वकीलों के परिवारों को प्रताड़ित करने से लेकर तथाकथित वीआईपी को बचाने में धामी सरकार मुस्तैद नजर आ रही है |

कांग्रेस हत्याकांड को केंद्र में रख कर न्याय की मांग करती रहेगी :

जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी जी इस मामले का व्यक्तिगत तौर पर संज्ञान ले रहे हैं, और इसको लेकर न्याय यात्रा आयोजित करने को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं, ऐसे में हम कांग्रेसजन इस मामले को जोर शोर से उठाकर अंकिता को न्याय मिलने तक आंदोलनरत रहेंगे |
पदयात्रा में जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती राधा बिष्ट, नगर महिला अध्यक्ष दीपा साह, प्रदेश महिला सेवा दल अध्यक्ष शोभा जोशी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, युवा कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष ललित सतवाल, जिला महामंत्री गीता मेहरा, जिला अध्यक्ष ओबीसी गौरव वर्मा , जिला महामंत्री मीडिया प्रभारी दिनेश पिलख्वाल, जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, डॉक्टर मनोज कुमार जोशी, पूर्व नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, जिला महामंत्री त्रिलोचन जोशी, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष लता तिवारी, जिला मंत्री रोहित रौतेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य परितोष जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र बोरा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव, अमन अंसारी, अंबीराम आर्य, एन डी पांडे, सोशल मीडिया कन्वेनर शरद चंद्र साह, सभासद हेम चन्द्र तिवारी, अवनी कुमार अवस्थी, मनोज वर्मा, मणिराज मटेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य शेखर पांडे, अमर बिष्ट, अब्दुल निजाम कुरैशी,अनुज साह, सूरज वाणी, रोहन कुमार, आशीष भारती,वैभव तिवारी, छात्र संघ उपसचिव गौरव सतवाल, अभिषेक तिवारी, नगर व्यापार मण्डल कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, सुमित कुमार, सभासद सचिन आर्या, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र बिष्ट डिंपल, सुनील जोशी, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, अमित बिष्ट, नितिन रावत, दानिश खान, अरविंद रौतेला, वीरेंद्र रौतेला, वैभव पांडे, कमल कोरंगा, हेमा पांडे, तारा तिवारी, धीरा तिवारी, जया जोशी, तारा भंडारी, विपुल कार्की, नवल बिष्ट आदि मौजूद रहे |

राम मंदिर आन्दोलन के बलिदानियों को हमेशा देश याद रखेगा : पंड़ित अधीर कौशिक

0

हरिद्वार, (कुलभूषण)। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंड़ित अधीर कौशिक के संयोजन मंे अग्रसेन घाट पर राम मंदिर आन्दोलन में संघर्ष करने वाले बलिदानियों को नमन करते हुए गंगा में दीपदान किया। इस दौरान महाराज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर सभी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंड़ित अधीर कौशिक ने कहा कि अनेकों बलिदानों के बाद भव्य, दिव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या में होने जा रही है। उन्होंने कहा कि अनेकों बलिदानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। देशवासियों को हमेशा उन्हें याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों के तप, बल एवं आशीर्वाद से ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो पाया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या आन्दोलन में प्राण गंवाने वाले बलिदानियों को हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाएं। इस दिन प्रत्येक परिवार अपने घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाएं। गंगा घाट पर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
दीपदान करने वालों में मुख्य रूप से स्वामी रुद्रानंद सरस्वती, भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, बाबा अमृतानंद, सुनील प्रजापति, विनोद मिश्रा, कुलदीप शर्मा, पंडित गणेश कोठारी, विष्णु गौड, निखिल कश्यप, अध्ययन शर्मा, अर्नव शर्मा, मन्नू शर्मा, पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा, राजीव शर्मा, स्वामी रामानंद, स्वामी परमानंद, स्वामी हारस्वरूप, स्वामी ब्रह्मानंद समेत सैकड़ों भक्त शामिल रहे।

उत्तराखंड में रहेगा 22 जनवरी को शैक्षणिक संस्थानों का अवकाश

0

सरकारी कार्यालयों को मिला आधे दिन का अवकाश*

देहरादून , अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले श्री राम जन्म भूमि में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर, उत्तरखंड में सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, बैंकों, कोषागारों और उप कोषागारों को आधे दिन (अपराह्न 2.30 बजे तक) के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिससे सम्पूर्ण राज्य को धार्मिक आनंद और उत्साह का मौका मिलेगा।

सरकारी कार्यालयों के बंद होने के साथ ही, सभी शैक्षणिक संस्थानें, जैसे कि स्कूल और कॉलेज, भी इस दिन बंद रहेंगे। इससे शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक श्रीराम जन्मोत्सव के आत्मीय और महत्वपूर्ण मौके का आनंद लेंगे।

यह निर्णय सभी स्थानीय समुदायों, विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं, और नागरिकों के बीच एकता और समरसता की भावना को बढ़ावा देने का भी एक हिस्सा बनेगा। इस मौके पर श्रीराम जन्मोत्सव के आयोजन में सहयोग करने के लिए सभी नागरिकों से अपील है कि वे धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को महत्वपूर्ण बनाए रखें और इस अद्वितीय पर्व पर हर घर दीप जलाकर इस दिन को यादगार बनाएं।

इस अवसर पर, उत्तराखंड में अनेक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे नागरिकों को एक-दूसरे के साथ मिलकर इस आनंदमय और शुभ अवसर का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

समाजसेवी लीलानंद लखेड़ा स्मृति वालीबाल प्रतियोगिता 26 एवं 27 जनवरी को

0

पौड़ी गढ़वाल, रिखणीखाल त्रयोदशी समाजसेवी लीलानंद लखेड़ा स्मृति वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 26 एवं 27 जनवरी को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज सिद्धखाल के प्रांगण में होगा , जिसमें क्षेत्र की 12 से अधिक टीम भाग लेंगी , पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में आकर्षक पुरुष्कार विजेताओं को प्रदान किये जायेंगे ! समाजसेवी लीलानंद लखेड़ा स्मृति जनकल्याण समति कलीगाड द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है ताकि इस क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के खेल कौशल को निखारा जा सके !
प्रतियोगिता के संयोजक दीनबंधु बलोधी ने बताया कि इस दौरान छात्र छत्राओं के बौद्धिक परीक्षण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा साथ ही दिव्यांगजनो को उपकरण भेंट किये जायेंगे !
समिति के अध्यक्ष राकेश देवरानी उपाध्यक्ष जयकृष्ण लखेड़ा एवं सचिव महिमानंद ध्यानी ने बताया प्रतियोगिता की मुख्यअतिथि माननीय विधानसभा अध्यक्षा श्रीमती ऋतु खंडूड़ी होंगी एवं इस दौरान लैंसडौन के विद्यायक महन्त दलीप रावत एवं जिला पंचायत सदस्य शालिनी बलोधी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे !

सिटी ब्यूटी कॉम्पिटिशन में दून नगर निगम ने की 11 प्रविष्टियां अपलोड, अच्छी रैंकिंग आने की उम्मीद

0

देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोेनिका अवगत कराया कि केंद्र सरकार ने शहरी स्थानीय निकायों को शहरों के सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में सुधार के आधार पर मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रमुख पहल की है। बताया कि सिटी ब्यूटी कॉम्पिटिशन को आवास और शहरी विकास मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया। सिटी ब्यूटी कॉम्पिटिशन का उद्देश्य सुंदर, अभिनव और समावेशी सार्वजनिक स्थान बनाने के लिए भारत में शहरों और वार्डो द्वारा किए गए परिवर्तनकारी प्रयासों को पहचानना और प्रोत्साहित करना है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले वार्डों और शहरों का मूल्यांकन पांच मापदंडों के आधार पर किया जाएगा (1) पहुंच (2) सुविधाएं (3) गतिविधियाँ (4) सौंदर्यशास्त्र (5) पारिस्थितिकी।

ऐसे स्थान बनाने के लिए असाधारण कार्य करने वाले चयनित वार्डों और शहरों को शहर और राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वाटरफ्रंट, हरित स्थान, पर्यटक/विरासत स्थान और बाजार/वाणिज्यिक स्थान सहित चार श्रेणियों के तहत बनाए गए सबसे खूबसूरत सार्वजनिक स्थानों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट की गई प्रविष्टियों को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों पर विचार के लिए भेजा जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्थानीय निकायों को फोटो, वीडियो, प्रेजेंटेशन और स्व-रिपोर्ट की गई आधारभूत जानकारी सहित डेटा/दस्तावेज जमा किए जाने हैं।
प्रशासक/ जिलाधिकारी के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की ख्याति रखने वाले देहरादून शहर के लिए भी नगर निगम देहरादून द्वारा 11 प्रविष्टियां भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड की गई है, जिनमें गांधी पार्क, परेड ग्राउण्ड, दून क्लब, एमकेपी वार्ड, झण्डा दरबार साहिब, वसंत विहार वार्ड, फारेस्ट रिसर्च वार्ड, रोबर्स कैव, देहरादून जू, पैसिफिक मॉल, खलंगा को शामिल किया गया है।
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रायिकता के लिए थर्ड पार्टी से व्यापक स्तर पर परीक्षण कराया जा रहा है जिसके परिणाम शीघ्र ही घोषित किए जाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी/प्रशासक नगर निगम देहरादून द्वारा बताया कि देहरादून शहर को इस प्रतियोगिता में अच्छी रैंकिंग आने की संभावना है। जिससे विश्व में एवं देश में इस शहर को और ज्यादा नाम मिलेगा , और पर्यटन के क्षेत्र में व्यापक वृद्धि होगी।

 

 

रिस्पना एवं बिन्दाल नदियों के किनारे एलिवेटेड रोड़ संरेखणों का सचिव लोनिवि ने किया स्थलीय निरीक्षण

देहरादून, जनपद देहरादून की अति विशिष्ट एवं महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत रिस्पना एवं बिन्दाल नदियों के along चार लेन ऐलिवेटेड मार्गो के निर्माण के प्रस्तावित संरेखणों का आज  गुरूवार को डा. पंकज कुमार पाण्डेय, सचिव, लोक निर्माण विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा लोनिवि के वरिष्ठ अभियन्ताओं एवं कन्सलटेंसी फर्म के विषेषज्ञों के साथ गहन स्थलीय निरीक्षण किया गया। एलिवेटेड रोड परियोजना के अन्तर्गत रिस्पना एलिवेटेड रोड़ 11.00 कि0मी0 एवं बिंदाल एलिवेटेड रोड़ 15.00 किमी लंबी है, जो चार लेन में बनायी जानी प्रस्तावित हैं।
रिस्पना नदी के along ऐलिवेटेड मार्ग विधान सभा के समीप रिस्पना पुल से प्रारम्भ होकर राजपुर-सहस्त्रधारा मार्ग पर नागल सेतु पर जुड़ता है, जो कि सहस्त्रधारा क्रासिंग के समीप सेतु एवं धोरण पुल के पास दो स्थलों पर संलग्न मुख्य मार्गो से भी जुड़ेगा। बिन्दाल नदी के along ऐलिवेटेड मार्ग हरिद्वार बाईपास (NH -72) पर कारगी के समीप बिन्दाल सेतु से प्रारम्भ होकर राजपुर रोड पर डाईवर्जन से आगे सांई मन्दिर पर जुड़ता है जोकि सहारनपुर रोड़ पर लाल पुल एवं चकराता रोड़ पर बिन्दाल पुल पर भी यातायात को संयोजकता प्रदान करेगा।
सचिव, लोनिवि डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा दोनों ऐलीवेटेड रोड परियोजना के प्रारंम्भ बिन्दु, अंतिम बिन्दु , समस्त क्रासिंग के अलावा अन्य संवेदनषील स्थानों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और तकनीकी बिन्दुओं के साथ व्यवहारिक पक्षों पर भी चर्चा की। डॉ. पाण्डेय, सचिव के द्वारा निर्देश दिये गये कि राष्ट्रीय राजमार्ग, एनएचएआई के अधिकारियों से समन्वय बनाकर रिंग रोड एवं जोगीवाला फ्लाई ओवर के संरेखण का भी संज्ञान लेते हुये आवश्यकतानुसार संशाोधन कर लिया जाय। इसके साथ ही मुख्य अभियंता, लोनिवि को निर्देश दिये कि आराघर से रिस्पना पुल को भी अलग फ्लाई ओवर से जोड़ने की फिजिबिलिटी स्टडी करा ली जाय।
सचिव लोनिवि डॉ. पाण्डेय द्वारा निर्देष दिये गये कि दोनों संरेखणों में पड़ने वाले समस्त यूटिलिटी से सम्बन्धित विभागों PITCUL, UPCL, जल संस्थान एवं पेयजल निगम से समन्वय बनाकर उनकी प्रभावित सेवाओं के शिफ्टिंग हेतु वास्तविक आंकलन के आधार पर आगणन प्राप्त कर लिया जाय।
सचिव महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं कसंलटेंट को निर्देश दिये हैं कि दोनों नदियों की वर्तमान स्थिति एवं प्रस्तावित/ऐलिवेटेड मार्गो के डिजाईन की चौड़ाई के सापेक्ष प्रभावित भूमि/संरचना की स्पष्ट स्थिति के साथ तकनीकी बिन्दुओं पर आवष्यक संषोधन करते हुये एक सप्ताह के अन्दर उनके संज्ञान में लायेंगे। निरीक्षण के समय मुख्य अभियंता लोनिवि एनपी सिंह, अधीक्षण अभियन्ता रणजीत सिंह, अधिशासी अभियन्ता  जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, कन्सलटेंट इत्यादि उपस्थित थे

 

अतिक्रमण मुक्त अभियान, नगर निगम ने किये 75 चालान, वसूला 82 हजार अर्थदंड

देहरादून, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। आज घंटाघर से प्रेमनगर, शिमला बाईपास रोड से मेहूवाला तेलपुर चौक, आराघर से छ नम्बर पुलिया आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान अवैध होर्डिंग्स भी हटाये गए।
नगर निगम ने 75 चालान करते हुए रुपए 82400 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई, पुलिस द्वारा लगभग 73 चालान करते हुए, रुपए 34250 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 35 चालान करते हुए रुपए 17500 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे।

 

प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के 14वें लकी ड्रॉ की घोषणा

देहरादून, वित्त मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा 01 सितम्बर 2022 से शुरू की गई “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के 14वें लकी ड्रॉ की घोषणा विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में ऑनलाईन माध्यम से की गई जिसमें दिसम्बर 2023 में उपभोक्ताओं द्वारा अपलोड किये गये बिलों को शामिल किया गया।
मंत्री ने कहा कि आज का समारोह 14वें मासिक लकी ड्रॉ के ऐसे विजेताओं का चयन किये जाने के लिए आयोजित किया गया है, जिनके द्वारा पंजीकृत व्यापारियों से की गयी खरीद पर प्राप्त बिल को ठस्प्च्न्ज्ञ ।चच पर अपलोड किया गया है। उन्होंन कहा कि आज के मासिक लकी ड्रॉ में 01 दिसम्बर, 2023 से 31 दिसम्बर, 2023 तक की अवधि में की गयी खरीद पर अपलोड किये गए कुल 78,106 बिलों को शामिल किया गया है।
मंत्री ने कहा कि “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के अन्तर्गत अब तक लगभग 72,969 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं, जिनके द्वारा लगभग रु0 207.20 करोड़ मूल्य के 4,41,820 बिल अपलोड किये गये हैं। उन्होंने कहा कि योजना की लोकप्रियता को देखते हुए योजना के अंतर्गत मासिक पुरस्कार दिए जाने की अवधि को दिनांक 30 नवम्बर, 2023 से बढ़ाकर दिनांक 31 मार्च, 2024 तक किया गया है। मंत्री ने कहा कि योजना की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि अन्य राज्यों द्वारा भी इस योजना का अनुसरण किया जा रहा है वहीं केन्द्र सरकार द्वारा भी इस तरह की योजना लांच की गई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि ग्राहकों को मासिक पुरस्कार के अंतर्गत 1500 पुरस्कार दिए जा रहे हैं। आज के पश्चात भी प्रत्येक माह 31 मार्च, 2024 तक उपभोक्ताओं के पास बिल अपलोड करने पर मासिक पुरस्कार के रूप में 500 मोबाईल फोन, 500 स्मार्ट वॉच तथा 500 ईयर फोन को जीतने का अवसर होगा।
वित्त मंत्री द्वारा लकी ड्रॉ की घोषणा करते हुए समस्त जनता से प्रत्येक खरीद पर बिल प्राप्त करने की अपील की गयी तथा समस्त विजेताओं का आभार व्यक्त किया गया। मंत्री द्वारा यह अवगत कराया गया कि गत वर्ष 2022-23 (माह दिसम्बर तक) रु0 5596 करोड़ राजस्व की तुलना में संगत वर्ष 2023-24 (माह दिसम्बर तक) में रु0 6122 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया है, जो कि लगभग 9 प्रतिशत अधिक है। माह दिसम्बर, 2022 में प्राप्त राजस्व रु0 573 करोड़ की तुलना में माह दिसम्बर, 2023 में प्राप्त राजस्व रु0 684 करोड़ है, जो कि लगभग 19 प्रतिशत अधिक है।

राज्य को केन्द्रीय पूल के कोयला आधारित संयंत्रों से 400 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत आवंटित किये जाने का भी किया अनुरोध

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से की शिष्टाचार भेंट  
– मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के लिए 01 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करने का किया अनुरोध
-मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड को वेडिंग डेस्टिनेशन बताये जाने के प्रति किया आभार व्यक्त

देहरादून(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से  शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बागेश्वर में बने ताम्र शिल्प पर आधारित उत्पाद तथा उत्तराखण्ड की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार की गई सामग्री भेंट की। प्रधानमंत्री ने राज्य की महिलाओं के परिश्रम की सराहना की तथा उनका  आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड को वेडिंग डेस्टिनेशन बताये जाने के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री की अपील के बाद उत्तराखण्ड में शादियों के लिये देश विदेश से बडी संख्या में लोगों द्वारा बुकिंग की जा रही है, इससे राज्य के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उत्तराखण्ड में वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित किये जाने के लिए 150 करोड़ रूपये के निवेश भी प्राप्त हुये हैं। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग में सीमा सड़क संगठन द्वारा  किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने, पर्यटन और सैन्य आवगमन तथा आम जनमानस के लिए अत्यन्त उपयोगी 189 कि0 काठगोदाम-भीमताल, ध्यानाचुली-मोरनोला-खेतीखान- लोहाघाट-पंचेश्चर मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने एवं  मानसखण्ड मन्दिर माला परियोजना के अन्तर्गत मानसखण्ड मन्दिरों को जोड़ने वाले 20 मार्गों हेतु 01 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों एवं पर्यटकों को मानसखण्ड मन्दिर माला के दर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गढ़वाल तथा कुमायूं को जोड़ने वाले मार्गों का उच्चीकरण किया जाना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के अन्तर्गत चिन्हित 48 पौराणिक मन्दिरों में से 16 मन्दिरों में अवस्थापना विकास के कार्य शुरू हो चुके हैं। जागेश्वर धाम हेतु 150 करोड़ रूपये का मास्टर प्लान बनाया गया है। मानसखण्ड मन्दिरों के प्रचार-प्रसार हेतु ‘भारत गौरव मानसखण्ड एक्सप्रेस’’ ट्रेन देश के विभिन्न स्थानों से उत्तराखण्ड के काठगोदाम, टनकपुर रेलवे स्टेशनों के लिये संचालित किये जाने का अनुरोध किया।  मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के अन्तर्गत कुमाऊँ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पूर्णागिरी धाम को विकसित करने के लिये शारदा कॉरिडोर के विकास की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। मानसखण्ड माला मिशन के अन्तर्गत कुमाऊँ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम के विकास हेतु मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। पिथौरागढ़ स्थित सीमान्त गांव गुंजी (आदि कैलाश क्षेत्र) को अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। गुंजी को’’शिव नगरी’’थीम के आधार पर विकसित किये जाने हेतु छः घटक  कला संस्कृति, कौशल, ज्ञान, ध्यान, विज्ञान तथा विश्राम, में विभाजित किया गया है। प्रथम चरण में स्वदेश दर्शन योजना-2.0 के अन्तर्गत गुंजी में साधना केन्द्र, ईको ट्रेल, संसाधन केन्द्र, हेरिटेज ग्राम विकसित करना और साहसिक गतिविधियां प्रस्तावित हैं। राज्य सरकार द्वारा गुंजी तथा आदि कैलाश एवं ओम पर्वत के लिये हेली सेवाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु सर्वे कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी-विश्वनाथ की तर्ज पर हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर विकसित करने का कार्य नव गठित उत्तराखण्ड निवेश एवं आधारिक संरचना बोर्ड (यू.आई.आई.डी.बी) द्वारा किया जायेगा। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पी0पी0पी0 मोड में सात हेलीपोर्ट तैयार करने का प्रस्ताव है जिसमें से दो हेलीपोर्ट हेतु भूमि चिन्हित कर ली गयी है। प्रारम्भिक चरण में हरिद्वार एवं देहरादून में हेलीपोर्ट तैयार किये जाने प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्थानीय उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग के लिए अम्ब्रेला ब्रांड के रूप में हाउस ऑफ हिमालयाज का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के बाद राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों द्वारा हाउस ऑफ हिमालयाज से जुडने के लिए उत्साह दिखाया गया है। प्रथम चरण में मिलेटस, राजमा, पर्वतीय दालें, लाल चावल, हल्द्वी, पहाड़ी नमक, शहद, एरोमेटिक एण्ड हर्बल टी, नैनीताल मोमबत्ती, ऐपण, पिछौड़ा को शार्टलिस्ट किया गया है। राज्य के सभी जी0आई0 उत्पादों को हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रान्ड में विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के त्वरित विकास के रोडमैप में आगामी पाँच वर्षों में राज्य की जी०एस०डी०पी० को दोगुना किया जाना लक्ष्यान्वित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त किये जाने हेतु राज्य के आधारभूत ढाँचे में व्यापक वृद्धि प्रस्तावित की गयी है जिससे राज्य में औद्योगिकीकरण, सेवा क्षेत्र जिसमें पर्यटन से जुड़ा आधारभूत ढाँचा मुख्य है, कृषि एवं वानिकी तथा शिक्षा आदि क्षेत्रों में मुख्य रूप से निवेश आकर्षित किया जाना प्रस्तावित है, जिस कारण निकट भविष्य में विद्युत की मांग में तेज वृद्धि आशान्वित है। राज्य में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में पर्यावरणीय कारणों से हो रहे विलम्ब के फलस्वरूप, राज्य में विद्युत की मांग के सापेक्ष विद्युत/ उपलब्धता में अन्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसका अन्तर उपरोक्त कारणों से भविष्य में और अधिक हो जायेंगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य को केन्द्रीय पूल के कोयला आधारित संयंत्रों से 400 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत स्थायी रूप से आवंटित किये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ क्षेत्र की धौलीगंगा तथा गौरी गंगा क्षेत्र में बहने वाली नदियां राज्य के अन्तर्गत बहने वाली गंगा एवं उसकी सहायक नदियों से इतर हैं। उक्त क्षेत्र की जल विद्युत परियोजनाओं बौकांग बेलिंग (330 मेगावाट) एवं सेलाउर्थिग (202 मेगावाट) की स्वीकृतियां प्रदान किये जाने का भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी अवगत कराया कि उत्तराखण्ड राज्य में जून 2013 में आयी आपदा के पश्चात मा० सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 13.08.2013 को पारित ओदश एवं जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा दिये गये निर्णय के कारण गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में प्रस्तावित 44 जल विद्युत परियोजनाओं कुल क्षमता लगभग 4800 मे0वा0 का विकास एवं निर्माण स्थगित है। राज्य की विद्युत ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उत्तराखण्ड को खुले बाजार से प्रतिवर्ष लगभग 1000 करोड़ की ऊर्जा क्रय करनी पडती है, जो कि पर्वतीय राज्य के वित्तीय संसाधनों पर अतिरिक्त बोझ डालता है। अतः राज्य की बढती जरूरतों को पूरा करने के लिये तत्काल चरणबद्ध रूप से अन्य नदी घाटियों में प्रस्तावित परियोजनाओं के निर्माण हेतु सकारात्मक कार्यवाही करना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से उत्तराखण्ड राज्य में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के अतिरिक्त अन्य नदी घाटियों पर स्थित परियोजनाओं के त्वरित विकास एवं निर्माण के अनुमति प्रदान किये जाने हेतु जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार को यथोचित निर्देश देने का भी अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि राज्य में हो रहे शहरीकरण के दृष्टिगत ‘‘चार नई टाउनशिप’’ विकसित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें दो पर्वतीय क्षेत्रों में और दो मैदानी क्षेत्रों में बनाने की योजना है। राज्य की आयुष नीति-2023 के अन्तर्गत विभिन्न सेक्टरों के निवेश पर टॉप-अप के रूप में 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत की सब्सिडी अतिरिक्त रूप से प्रदान की जा रही है। राज्य पर्यटन नीति, 2023 के माध्यम से वेलनेस रिसोर्ट/आयुर्वेद/योग/नेचुरोपैथी रिसोर्ट को 50 प्रतिशत तक की पूंजीगत सहायता तथा श्रेणी बी और श्रेणी सी क्षेत्रों में स्थापित होने वाले वेलनेस केन्द्र/आयुर्वेद/योग/नेचुरोपैथी रिसोर्ट को 5 प्रतिशत की अतिरिक्त पूंजीगत सहायता प्रदान की जा रही है। ‘‘उत्तराखण्ड स्टेट मिलेट मिशन’’ वर्ष 2023-24 से वर्ष 2027-28 (05 वर्षों) के लिए लागू किया गया है। ‘‘राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना’’ के तहत प्रदेश में सहकारी संस्थाओं के माध्यम से संयुक्त सहकारी खेती, साईलेज, पोल्ट्री वैली, गोट वैली, दुग्ध उत्पादन, ट्राउट फार्मिंग, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी उत्पादन इत्यादि पर सफलतापूर्वक कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में उत्तराखण्ड राज्य ईज ऑफ डुईंग बिजनेस, निवेश प्रोत्साहन तथा स्टार्ट अप क्षेत्र में निरंतर विकास कर रहा है और भारत सरकार द्वारा निर्गत की जाने वाली रैंकिंग में लगातार उत्तम श्रेणी प्राप्त कर रहा है। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत एक पंचकोणीय औद्योगिक/व्यवसायिक गलियारे की स्थापना की जा रही है। जिसका उद्देश्य भारत वर्ष में औद्योगिक विनिर्माण एवं सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) की क्षमता को बढ़ाते हुए देश में त्वरित व समावेशी विकास और लाभकारी रोजगार प्राप्त करना है। जिसके कम मे भारत सरकार व राज्य सरकार उत्तराखण्ड के संयुक्त प्रयासों से 1002 एकड़ भूमि पर एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर खुरपिया आई.एम.सी. खुरपिया का निर्माण 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी के अन्तर्गत किया जा रहा है। उक्त परियोजना लगभग रू0 1100 करोड़ की लागत से की जा रही है, जिसमें राज्य द्वारा उपलब्ध करायी गयी भूमि का मूल्य रू0 410 करोड़ है। उत्तराखण्ड राज्य में उक्त परियोजना के माध्यम से लगभग ₹15000 करोड़ का निवेश आने की प्रबल समभावनाएँ है और साथ ही लगभग 50000 युवाओं को प्रत्यक्ष रुप से रोजगार प्राप्त होने की भी सम्भावनाएँ है। उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित किये जा रहे आई.एम.सी. खुरपिया जिला उधमसिंह नगर की परियोजना का अनुमोदन देने का भी अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी अवगत कराया कि इन्वेस्टर समिट में हुए करारों को ग्राउंड करने के लिए राज्य की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। एम०ओ०यू० की मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है। राज्य में तीन फूड पार्क के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। देहरादून में आईटी पार्क 2 स्थापित किया जा रहा है। एयरपोर्ट के नजदीक आई.टी. टावर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। उद्योगों को भूमि उपलब्ध कराने के लिए सिडकुल द्वारा काशीपुर, सितारगंज, रुद्रपुर, हरिद्वार तथा देहरादून में नए औद्योगिक आस्थान विकसित किये जा रहे हैं। देहरादून में छरबा को एजुकेशन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है जबकि ऊधमसिंह नगर जनपद में नॉलेज पार्क विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता से जुड़े सदस्यों की आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में उनके परिवारजनों को सामाजिक सुरक्षा जैसे सेवाओं का लाभ पहुँचाने के दृष्टिगत् “सहकारी किसान समृद्धि कार्ड योजना’ प्रारम्भ की जाएगी, जिसके अन्तर्गत वितरित होने वाले कार्ड का नाम “नमो सहकारी कवच कार्ड“ किया जाना प्रस्तावित है।

दून में फिर चला अतिक्रमण अभियान, सीएम के निर्देश पर जिलाधिकारी ने की कार्रवाई

0

(एल मोहन लखेड़ा)

देहरादून, सीएम धामी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। आज आराघर से नेहरूकालोनी धर्मपुर, सहस्त्रधारा आईटी पार्क, जीएमएस रोड, चकराता रोड-बल्लुपुर, जीएमएस रोड आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान अवैध होर्डिंग्स भी हटाये गए।

नगर निगम ने 93 चालान करते हुए रुपए 84800 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई, पुलिस द्वारा लगभग 61चालान करते हुए, रुपए 29750 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 26 चालान करते हुए रुपए 13000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे |

एक सवाल यह भी…?

लेकिन सबसे वाजिब सावल यह है कि हर बार नगर निगम अतिक्रमण हटाता है और फिर कुछ दिन बाद फिर अतिक्रमण हो जाता, यह दुकानदारों और अतिक्रमण करने वालों और जिला प्रशासन के बीच लुका छिपी का खेल चलता रहता है, दून शहर की हालत यह है कि लोगों के लिये चलने वाले फुटफाथ पर व्यापारी वर्ग अपना कब्जा कर लेता है, शहर का यह नजारा प्रशासन के अधिकारी भी आये दिन देखते रहते हैं फिर एक स्थाई समाधान क्यों नहीं निकाला जाता है, कहीं न कहीं इसमें सरकार की लचर व्यवस्था का कसूर है | देशवासियों का तो यहां कहना है कि यह तो एक तरह की मात्र खानापूर्ति है और बार बार सरकारी मशीनरी का भी दुरूपयोग है | सवाल यह है कि सालभर नगर निगम और जिला प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही करता है और कुछ अर्थदंड़ वसूल कर कार्य की इतिश्री कर देता है और फिर शहर की स्थिति फिर जस की तस हो जाती है | लोगों का तो यहां तक कहना है कि अतिक्रमण वालों के आगे प्रशासन पंगु साबित हो रहा और खानापूर्ति के नाम पर पीला पंजा शहर धुमाया और सड़कों कुछ अतिक्रमण हटाया और पहुँच रखने वाले पास जाते है पीला पंजा हाॕफने लग जाता है, ऐसे में जिला प्रशासन और अतिक्रमण करने वालों के बीच चुहा बिल्ली का खेल चलता रहता है | यहीं खेल राज्य दो दशक से चल रहा है और अभी भी अतिक्रमण का सफाया नहीं हो पाया | ऐसे में सवाल किसके फेलियर का है सरकार का या जिला प्रशासन का, यह प्रश्न आज भी मुंहबायें खड़ा है ? अब अगर सरकार के निर्देश की जवाब देही को अगर अधिकारी न माने तो किसको दोष दें | उधर अतिक्रमण करने वालों के पक्ष में भी एक जमात आये दिन खड़ी हो जाती है | वैसे तो दून शहर की दीवारों पर रंगीन चित्रों को उकेर कर सुन्दरता का रूप दिया गया लेकिन सड़कों के किनारे आये दिन हो रही खुदाई के गड्ढ़े से जहां शहर की सुन्दरता में दाग लग रहा है |
वैसे तो शहर में जब भी कोई वीआईपी का आगमन अथवा कोई बड़ा आयोजन सरकार द्वारा किया जाता है तो जिले के हर विभाग की चांदी बन जाती है | अब देखने की बात यह है घंटाघर से चार दिशाओं में फैला देहरादून शहर में सड़कों के बीच में हर बार नये सजावटी पेड़ लगाये जाते है और कहीं कहीं पर तो गमलों सहित पेड़ नर्सरी से लाकर रख दिये जाते है और स्वच्छ दून सुन्दर दून का नारा बुलंद किया जाता है | अरे भाई कितने बार इन सड़कों पर प्लांट लगाओगे और उनके रखरखाव के नाम पर कितनी बार बंदर बांट करोगे, कोई देखने सुनने वाला नहीं, एक विभाग दूसरे विभाग पर दोषारोपण कर अपने कार्यो की इतिश्री कर देता |

डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक छात्रा को मिलेगी 2850 की धनराशि

0

देहरादून, विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौ की करीब 50 हजार छात्राओं को मुफ्त साइकिल दी जायेगी। जिसके लिये शिक्षा निदेशालय ने ‘बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना’ के तहत सभी 13 जिलों को 14 करोड से अधिक़ की धनराशि जारी कर दी है। इस योजना के तहत प्रत्येक छात्रा के खाते में डीबीटी के माध्यम से साइकिल क्रय हेतु रूपये 2850 दिये जायेंगे।

सूबे में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के दृष्टिगत राज्य सरकार ने बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू की है, जिसके तहत प्रदेशभर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा नौ में प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओं को मुफ्त साइकिल योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक छात्रा के खाते में साइकिल क्रय हेतु रूपये 2850 की धनराशि संबंधित जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से डीबीटी के माध्यम से जमा कराई जायेगी। इस योजना की खास बात यह है कि मैदानी क्षेत्रों के विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौ की सभी छात्राओं को अनिवार्य रूप से साइकिल क्रय करनी होगी जबकि पर्वतीय क्षेत्रों की बालिकाओं को मुफ्त साइकिल क्रय करने अथवा किसी अधिकृत बैंक व डाकघार में चार वर्षीय एफडी जमा करने का विकल्प दिया गया है। जिस योजना का लाभ प्रदेश की करीब 50 हजार छात्राओं को मिलेगा जिस हेतु शिक्षा विभाग ने 14 करोड़ से अधिक की धनराशि जारी कर दी है। जिसमें जनपद अल्मोड़ा में 3492 बालिकाओं हेतु एक करोड़, बागेश्वर में 1595 हेतु 45 लाख, चमोली 2533 हेतु 72 लाख, चम्पावत 1677 के लिये 47 लाख, देहरादून 5615 हेतु 1 करोड़ 60 लाख, पौड़ी 3284 हेतु 94 लाख, हरिद्वार 7075 बालिकाओं हेतु 2 करोड़, नैनीताल 5021हेतु एक करोड़ 43 लाख, पिथौरागढ़ 2635 के लिये 75 लाख, रूद्रप्रयाग 1736 बालिकाओं के लिये 50 लाख, टिहरी 3780 हेतु एक करोड़ आठ लाख, उत्तरकाशी 2258 छात्राओं हेतु 64 लाख तथा ऊधमसिंह नगर 8429 छात्राओं के लिये 2 करोड़ 40 लाख की धनराशि आवंटित की गई है।

योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये संबंधित जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, वित्त अधिकारी एवं जनपद के वरिष्ठतम प्रधानाचार्य की चार सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो रैण्डम रूप से ब्लॉक स्तर पर 20 प्रतिशत लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करेगी इसके अलावा समिति को मैदानी जनपदों में साइकिल क्रय व पर्वतीय जनपदों में एफडी का भौतिक सत्यापन कर निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट निदेशालय को भेजनी होगी।

बयान
राज्य में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिये सरकार ने शासकीय व अशासकीय विद्यालायों में अध्ययनरत कक्षा नौ की छात्रों को मुफ्त साइकिल देने का निर्णय लिया है। जिसका लाभ प्रदेशभर की 50 हजार छात्राओं को मिलेगा। जिस हेतु विभाग द्वारा 14 करोड़ से अधिक की धनराशि जनपदों को आवंटित कर दी गई है।- डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार।

रामजन्म भूमि के अग्रणीय नेताओं में थे स्वामी जगदीश मुनि राममुनि

0

लालकृष्ण आडवाणी अशोक सिंघल व राजामाता सिंधिया के साथ आन्दोलन में सक्रिय भाग लिया

हरिद्वार ( कुलभूषण) राम जन्म भूूमि आन्दोलन में अग्रणीय पंक्ति के आन्दोलनकारियो में ब्रहमलीन स्वामी जगदीश मुनि का नाम शामिल है। रामजन्म भूमि मन्दिर आन्दोलन में सक्रिय भूमिका का निर्वाहन करने वाले संतो की प्रथम पंक्ति में रहे स्वामी जगदीश मुनि का आश्रम आन्दोलन के समय प्रमुख पक्ति के नेताओ का केन्द्र बिन्दु था।
खडखडी क्षेत्र स्थित स्वामी जगदीश मुनि द्वारा स्थापित संत मण्डल आश्रम के परमाध्यक्ष व स्वामी जगदीश मुनि के शिष्य स्वामी राम मुनि महाराज अपने गुरू महाराज को नमन करते हुए कहते है। कि आज उनके सदगुरू महाराज द्वारा देखा गया स्वप्न राममन्दिर निर्माण का कार्य पूर्ण हो मूर्त रूपलेने जा रहा है। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि हम सभी भगवान राम की अनुकम्पा से इसके साक्षी बनने जा रहे है।
श्राममुनि महाराज ने कहा की वह अपने अनुयायियो के साथ शनिवार को हरकी पौडी से पवित्र गंगा जल लेकर आयोध्या के लिए रवाना होगे। तथा 22 जनवरी को होने वाले भव्य आयोजन में भाग ले भगवान राम के दर्शन कर हरिद्वार लौटेगें।
उन्होने बताया की उनके गुरूदेव स्वामी जगदीश मुनि महाराज घीसा पंथी सम्प्रदाय के योगी संत थे। 1974 में उन्होने हरिद्वार में संत मण्डल आश्रम की स्थापना कर हरिद्वार को अपनी कर्मभूमि बनाया। रामजन्मभूमि मंन्दिर आन्दोलन के शुरूवाती दिनों से ही वह इस आन्दोलन से प्रमुखता से जुडे जिसके चलते इस आन्दोलन के प्रमुख रहे लालकृष्ण आडवाणी अशोक सिंघल तथा राजमाता सिंधिया के साथ उन्होने रामजन्मभूमि आन्दोलन में सक्रिय भूमिका का निर्वाहन किया। स्वामी जगदीश मुनि इस आन्दोलन के प्रवर्तक रहे।
इस आन्दोलन के दौरान उन्होने देश में कई कडे आन्दोलनो में लालकृष्ण आडवाणी तथा अशोक सिंघल के साथ भाग लेकर आन्दोलनों को सम्बोधित किया। वह तत्कालीन उत्तर प्रदेश में हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष रहे जिसके अन्तर्गत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 28 जिले आते थे। राम जन्मभूमि आन्दोलन में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले स्वामी जगदीश मुनि का जन्म 1942 में हरियाणा के हिसार जिले के मुगलपुरा में हुआ था। रामजन्म भूमि आन्दोलन के दौरान जगदीश मुनि महाराज ने हरिद्वार से अखण्ड ज्योति पद यात्रा भी आयोजित की थी। जो हरिद्वार से शुरू होकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भ्रमण के लिए गई थी । स्वामी जगदीश मुनि ंमहाराज तत्कालीन उत्तर प्रदेश में हरिद्वार विद्यान सभा से 1991 से 1996 तक दो बार भाजपा के टिकट जीतकर उत्तर प्रदेश विद्यान सभा के लिए विद्यायक चुने गये जिसके चलते उन्होने उत्तर प्रदेश विद्यान सभा में तीर्थ नगरी हरिद्वार व संतो का प्रतिनिधित्व किया 22 फरवरी 2011 को स्वामी जगदीश मुनि का निधन हुआ। वह आजीवन भारतीय संस्कृति व स्नातन धर्म के प्रचार प्रसार में लगे रहे। उनकी इस परम्परा को वर्तमान में उनके उत्तराधिकारी व संत मंण्डल आश्रम के परमाध्यक्ष राममुनि महाराज आगे बढा रहे है।

भगवान राम के चरित्र का करें अनुसरण राम मुनि

0

हरिद्वार( कुलभूषण ) 22जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में संत मंडल आश्रम खडखड़ी के परमाध्यक्ष स्वामी राममुनि महाराज के सानिध्य में कलश शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। कलश शोभायात्रा भीमगोड़ा से होते हुए हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड से गंगा जल लेकर संत मंडल आश्रम पर संपन्न हुई। इस मौके पर संत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महंत राममुनि महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम सभी लोगो के आराध्या हैं हमारे गुरुदेव ब्रह्मलीन पूर्व विधायक जगदीश मुनि का सपना था की अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होकर भगवान को मंदिर में स्थापित किया जाए।उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम सनातन के मूल हैं राम मुनि महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम के भव्य मंदिर से देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा और विश्वगुरु बनेगा उन्होंने कहा कि हमें भगवान राम के जीवन चरित्र को अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भगवान राम के बारे में बताना चाहिए जिससे भारत में राम राज्य के स्थापना पूर्ण रूप से हो सके। इस अवसर पर कलश शोभायात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप बलकेश राजोरिय सुनील सेठीओम प्रकाश जमदग्नि जगदीश लाल पाहवा विकास तिवारी लव शर्मा अनिरुद्ध भाटी तरुण नैयर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा अजय अरोड़ा डा प्रेमप्रकाश सतलेवाल पूर्वमेयर मनोज गर्ग तथा विभिन्न संतो व भक्तो ने प्रतिभाग किया।