Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 349

पीएम मोदी के नौ संकल्पों को धरातल पर उतारने की कवायद तेज की जाय

0

‘सीएम ने सशक्त नेतृत्व, समृद्ध उत्तराखण्ड , कैलेंडर का विमोचन किया’

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के वार्षिक कैलेंडर ‘‘सशक्त नेतृत्व, समृद्ध उत्तराखण्ड’’ का विमोचन किया। इस वार्षिक कैलेंडर के माध्यम से उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपदों के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों, स्थानीय उत्पादों, प्राकृतिक सौन्दर्य, पौराणिक स्थलों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। राज्य की पर्यटन नीति, सौर ऊर्जा नीति, सशक्त महिला समृद्ध प्रदेश, युवाओं के प्रति संवेदनशीलता एवं निवेश-रोजगार-समृद्धि के लिए सरकार द्वारा किये गये कार्यों की ओर लोगों के ध्यान आकर्षण के प्रयास किये गये।
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 संकल्पों को राज्य स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए कार्यों में तेजी लाई जाए। जल संरक्षण की दिशा में लगातार प्रयास किए जाएं और इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। डिजिटल लेन-देन के लिए लोगों को जागरूक करने एवं स्वच्छता अभियान नियमित रूप से चलाने के भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वोकल फॉर लोकल को तेजी से बढ़ावा दिया जाए। देश में बने उत्पादों के अधिकतम इस्तेमाल करने का भी उन्होंने लोगों से आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि इससे देश की आर्थिकी तेजी से बढ़ेगी। राज्य में पर्यटन को और तेजी से बढ़ावा देने और प्राकृतिक खेती को और बढ़ावा देने के निरंतर कार्य करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। श्रीअन्न और खेलों को नियमित अपनी दिनचर्या में शामिल करने और ड्रग और नशे की लत से दूर रहने के लिए समय- समय पर जागरूकता अभियान चलाने को कहा।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, एडीजी ए.पी. अंशुमन और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर महिला आर्य समाज ने किया यज्ञ का आयोजन

0

देहरादून, अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्मस्थली पर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में महिला आर्य समाज करनपुर द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के उपरांत मुख्य वक्ता रमेश चंद्र अग्रवाल द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी के प्रेरक प्रसंग एवं उनके आदर्शों पर चलने के लिए सबका आह्वान किया। कार्यक्रम में कवयित्री निशा अतुल्य ने राम के कण कण में समाये होने को लेकर बताया हमारी पीढ़ी वो सौभाग्यशाली पीढ़ी है जिसने अनन्त में व्याप्त निर्गुण रूप राम के प्राकट्य को समझा व सगुण रूप में पूज कर प्राण प्रतिष्ठा कर विराजित किया। वो इतिहास जो काले साये की तरह हिन्दू समाज पर कलंक बन कर समाया था उसने आज चेतना जागृत कर अपने वैभव को प्राप्त किया, ये बहुत बड़ी बात है। इस मौके पर सजाई प्रेम रंगोली गीत के साथ निरंजना, ललिता व अन्य बहनों ने ‘मेरे घर राम आएंगे’ गीत को मधुर स्वर दिया।
महिला आर्य समाज प्रधान श्रीमती सुख वर्षा ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया व आह्वान किया कि हमें साप्ताहिक यज्ञ में भी ऐसी ही उपस्थिति रखनी चाहिए।
मंत्री संगीता आर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया। कोषाध्यक्ष पूजा सेठी, उप प्रधान शारदा त्रिपाठी, उषा त्यागी, निरंजना, ललिता, सुनीता नागपाल, निमिषा, मंजू, किरण आदि ने सुंदर भजन एवं अपने प्रवचनों में आज के दिन के महत्व के बारे में चर्चा की। आज के कार्यक्रम में रामबाबू सैनी का विशेष योगदान रहा।

खास खबर : त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की महापंचायत 24 को अल्मोड़ा, 29 को देहरादून में होगी

0

“त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने सहित पांच मुद्दों पर होगी बहस आवश्यकता हुई तो होगा राज्यव्यापी आंदोलन”

पिथौरागढ़, उत्तराखंड के 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाए जाने की मांग सहित पांच सूत्रीय मांगों पर कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा में 24 जनवरी को तथा गढ़वाल मंडल के देहरादून में 29 जनवरी को महा पंचायत आयोजित की जा रही है। इस महापंचायत में मंडलों के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, तथा जिला पंचायत संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे। महापंचायत अपनी मांगों के समर्थन में राज्यव्यापी आंदोलन का रणनीति तैयार करेगा। जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा पंचायत मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात के बाद सार्वजनिक किया जाएगा।
महापंचायत के संयोजक तथा पिथौरागढ़ के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि
महापंचायत में त्रिस्तरीय पंचायतों के समस्त संगठनों के पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों के अलावा इच्छुक सदस्य भी इस महापंचायत में भाग ले सकते है।
अल्मोड़ा तथा देहरादून के जिला पंचायत सभागारों में महापंचायत रखी गई है। उन्होंने बताया कि महापंचायत में उत्तराखंड के 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाए जाने,उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत को मिलने वाले राज्य वित्त तथा 15वें वित्त का भुगतान पूर्व की भांति किए जाने, उत्तराखंड में सुस्पष्ट पंचायत एक्ट तैयार करने, उत्तराखंड में त्रिस्तरी पंचायतों को 29 विषय तत्काल स्थानांतरित करने, उत्तराखंड में पंचायत विभाग का ढांचा पुनर्गठित करने की मांग पर महापंचायत में विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महापंचायत में शामिल होने वाले सदस्यों की राय पर पांच सूत्री मांगों में अन्य मांगों को भी जोड़ा जा सकता है।
देहरादून की महापंचायत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा पंचायती राज मंत्री के साथ संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। प्रदेश के मुखिया तथा पंचायती राज मंत्री से मुलाकात होने के बाद आगे का कार्यक्रम सार्वजनिक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 में पंचायतों की गतिविधि ठप रहने तथा हरिद्वार जिले का चुनाव उत्तराखंड के शेष जनपदों के साथ कराए जाने का मजबूत आधार से 2 वर्ष का कार्यकाल बढ़ा सकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय त्रिस्तरी पंचायत अपनी बैठक नहीं कर पाई। इसलिए उसे कालखंड को पंचायत के कार्यकाल से नहीं जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि महापंचायत उक्त मांगों के पूर्ण होने तक अपनी गतिविधियों को जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में राज्यव्यापी आंदोलन करने की आवश्यकता होगी तो वह भी किया जाएगा।
उन्होंने तीनों पंचायतों के संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से महापंचायत में उपस्थित होने की अपील की है।

परीक्षा पे चर्चा जिला स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में कल

0

देहरादून , राष्ट्रीय स्तर पर 29 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा से पूर्व एक जिला स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर के प्रांगण मंगलवार 23 तारीख को सम्पन्न होगा !
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बच्चों को परीक्षा के भय से मुक्त करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के तहत कला प्रतियोगिता में बच्चे विकसित भारत , प्रधानमंत्री के मंत्र एवं चंद्रयान 2 सहित देश को मिली विशेष उपलब्धियों पर पेंटिंग एवं स्लोगन बनाकर परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से अन्य बच्चों को संदेश देंगे !
विद्यालय की प्राचार्या बसन्ती खम्पा ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्र-छात्रायें भाग लेंगे !
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी छात्रों को परीक्षा योद्धा पुस्तक भेंट की जाएगी एवं प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को पुरष्कार प्रदान किये जायेंगे !
कला प्रतियोगिता का उदघाटन विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष 69 माउन्ट ब्रिगेड के ब्रेगेडियर धीरज थापा करेंगे

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड ने बोनस इश्यू के लिए 1 फरवरी की तिथि तय की

0

देहरादून:-सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड लार्ज और हैवी स्टील स्ट्रक्चर्स के निर्माण में लगी हुई है और टेलीकॉम, पावर, रेलवे और अन्य सहित विभिन्न प्रकार की इंडस्ट्रीज़ को कस्टमाइज़ स्टील स्ट्रक्चर्स और ईपीसी सॉल्यूशंस देती है। इसके बोर्ड ने बोनस शेयर्स की हकदारी के लिए शेयरधारकों की पात्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 01 फरवरी, 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है, जो डाक मतपत्र नोटिस के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी प्राप्त करने के अधीन है।

कंपनी बोर्ड ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर इश्यू करने की सिफारिश की है, अर्थात प्रत्येक 1 रुपये के इग्ज़िस्टिंग फुली पैड-अप इक्विटी शेयर के लिए 1 रुपये के 4 नए फुली पैड-अप बोनस इक्विटी शेयर, जो कंपनी के प्रत्येक मेंबर के पास रिकॉर्ड डेट पर शेयरहोल्डर्स और अन्य स्टेट्यूटरी अप्रूवल (वैधानिक अनुमोदनों) के अधीन होंगे।

इससे पहले, कंपनी को एक कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, जिसकी कीमत 3,640 मिलियन रुपये थी। यह कॉन्ट्रैक्ट टर्नकी मोड में लॉस रिडक्शन कार्य के एग्जीक्यूशन पर आधारित है। यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसमें तमिलनाडु के इरोड जिले में पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए व्यापक कार्य शामिल है। अनुबंध के तहत, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसटीईएल) को फेडर सेग्रीगेशन, हाई वोल्टेज डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, डबल डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर को अलग करने और 33 केवी लाइन्स के संवर्द्धन की आपूर्ति, निर्माण और स्थापना का काम सौंपा गया है। उपरोक्त अनुबंध ऑर्डर बुक को और मज़बूत करता है और 36 महीनों के भीतर इसके पूरा होने की उम्मीद है, जिससे भारी एबिटा मार्जिन प्राप्त होगा। ।

ऑर्डर की जीत पर कमेन्ट करते हुए, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड की प्रबंधन टीम ने कहा कि, “हमें एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और कटिंग एज इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस देने में हमारी क्षमताओं को रेखांकित करती है।

पूज्य मोरारी बापू राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में रहे उपस्थित

0

अयोध्या : जानेमाने आध्यात्मिक गुरु और रामचरितमानस के प्रचारक पूज्य श्री मोरारी बापू सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित रहे। संपूर्ण विश्व में रामकथा गायन करने वाले मोरारी बापू इस भव्य एवं ऐतिहासिक प्रसंग में शामिल हुए।

यह ऐतिहासिक समारोह भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत में महत्वपूर्ण सीमाचिह्नरुप हैं, पवित्र नगरी अयोध्या लंबे समय से प्रतीक्षित सपने के साकार होने का साक्षी बना।

आज आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इससे पहले रामलला की मूर्ति पर दूध का अभिषेक समेत कई अनुष्ठान किए गए.

यह कार्यक्रम 16 जनवरी को शुरू हुआ और आज दोपहर 12.15 से 12.45 के बीच ‘प्राण प्रतिष्ठा’ हुई। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से बडी संख्या में संतों, राजनेताओं, फिल्मी हस्तियों, उद्योगपतियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया गया। फिर मूर्ति के सामने एक दर्पण रखा गया और मूर्ति की आँखों पर काजल लगाया गया।

पूज्य मोरारी बापू ने जीवन के 64 वर्ष भगवान राम और रामायण की शिक्षाओं के प्रसार के लिए समर्पित किए हैं और दुनिया भर में 930 रामकथाओं का संचालन किया है। वे इस महत्वपूर्ण शुभ समारोह में सत्य, प्रेम तथा करुणा का संदेश लेकर आए थे।

मोरारी बापू ने इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनने पर अत्यंत सुखद और सम्मान की भावना व्यक्त की और भगवान राम के प्रतीक प्रेम, करुणा और धार्मिकता के सार्वभौमिक मूल्यों पर जोर दिया।

इससे पहले मोरारी बापू ने कहा था कि, श्री चित्रकूटधाम तलगाजरडा और दुनिया भर में राम कथा श्रोताओं के प्रतिनिधि के रूप में वे राम मंदिर के भव्य उद्घाटन में भाग लेंगे।

मीडिया से बात करते हुए मोरारी बापू ने कहा था कि, आज का कार्यक्रम एक शुभ शुरुआत है और वे भारत के उज्ज्वल भविष्य की कल्पना करते हैं, वे इसे दुनिया के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में देखते हैं। उन्होंने इस प्राण प्रतिष्ठा को पूरी दुनिया के लिए ‘त्रेतायुग’ का सूचक बताया।

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में रामकथा के समापन के बाद मोरारी बापू रविवार दोपहर अयोध्या पहुंचे थे। वे राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संगठन राम जन्मभूमि न्यास के निमंत्रण पर 24 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक अयोध्या में अपनी आगामी रामकथा में “मानस राम मंदिर” शीर्षक पर संवाद करेंगे।

ऐतिहासिक पल : आ गये श्रीराम, खत्म हुआ 500 वर्षों का इंतजार, ठाठ से भव्य मंदिर में हुये विराजमान

0

अयोध्या, आज देश जिस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, उस क्षण का देश ने लगभग 500 वर्षों का इंतजार किया था, आखिर वह दिन आ ही गया। रामलला टाट से निकलकर ठाठ पर महल में विराजमान हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य यजमान के रूप में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया। इस दौरान उनके ठीक बगल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। रामलला प्राण प्रतिष्ठा साधु संतों और देश के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हुई। रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए फिल्मी जगत, व्यापार जगत, खेल जगत और राजनीति के क्षेत्र के दिग्गज पधारे थे। यह 500 वर्षों का तपस्या है जो आज पूरा हुआ है। प्रभु राम ठाठ से विराजमान हुए हैं।

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टरों से पुष्पों की वारिस की गई। इस दौरान देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि आज भगवान राम आए हैं। 22 जनवरी को पूरे देश में राम दीपावली है। इस दौरान प्रसिद्ध गायक सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल, शंकर महादेवन ने अयोध्या में राम भजन प्रस्तुत किया। राम मंदिर को भव्य तरीके से फूलों से सजाया गया था।

आईएमए देहरादून के डॉ. पुनीत ओहरी अध्यक्ष, डॉ. सिद्धार्थ खन्ना सचिव बने

0

देहरादून(आरएनएस)।   इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की देहरादून इकाई का शनिवार को अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया।इसमें डा पुनीत ओहरी ने अध्यक्ष, डा सिद्धार्थ खन्ना ने सचिव, डा अभिनय सिंह ने कोषाध्यक्ष और डा कनिका दत्ता पराशर ने बतौर संयुक्त सचिव पदभार ग्रहण किया। राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में आयोजित समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी,उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के डिप्टी रजिस्ट्रार डा. डीडी चौधरी व आइएमए उत्तराखंड के सचिव डा अजय खन्ना ने की। आइएमए प्रार्थना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ।पूर्व अध्यक्ष डा संजय उप्रेती ने नई कार्यकारिणी का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।पूर्व सचिव डा अंकित पराशर ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की।नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा पुनीत ओहरी ने पूर्व कार्यकारिणी के कार्यों की सराहना करते हुए इन्हें आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कहा कि उनकी टीम चिकित्सकों के हित के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी।चिकित्सकों के मुद्दों को प्रमुखता से सरकार के समक्ष रखा जाएगा।साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने की बात भी उन्होंने कही। निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर संजय उप्रेती, निवर्तमान सचिव डॉक्टर अंकित पराशर ने सभी का आभार जताया। इस दौरान देहरादून आईएमए के पूर्व कोषाध्यक्ष डा दिव्य छाबड़ा, पूर्व संयुक्त सचिव डा प्रीति शर्मा,डा महेश कुड़ियाल, डा हरीश कोहली,डा आरएन सिंह,डा अमित सिंह, डा एसडी जोशी, डा प्रवीण जिंदल, डॉक्टर जया नवानी, डॉक्टर आलोक सेमवाल, डॉक्टर रूपा हंसपाल, डॉक्टर शशि उप्रेती, डा आलोक जैन, डॉक्टर निखिल, डा रचित गर्ग, डॉक्टर मारीशा पंवार गर्ग आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में परेड ग्राउंड देहरादून में 1.5 लाख से अधिक दीप किए प्रज्वलित

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को परेड ग्राउंड देहरादून में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री की मौजूदगी में परेड ग्राउंड में 1.5 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए। मुख्यमंत्री ने स्वयं भी लोगों के बीच पहुंचकर दीप जलाए एवं सभी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने राम भक्ति में लीन होकर श्री राम भजन भी गाया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर हम सबको देखने को मिल रहा है। सौभाग्य भरे क्षण के हम सभी साक्षी होंगे। उन्होंने कहा बड़ी संख्या में माताओ बहनों ने दीपोत्सव कार्यक्रम में आकर भगवान श्री राम के प्रति अपनी आस्था दिखाई है। जन-जन के सहयोग एवं भक्ति के कारण 1.5 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राम की कृपा से इस भव्य दीपोत्सव में आए हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राम मंदिर बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। आज उन्हीं के नेतृत्व में हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

इस दौरान कार्यक्रम में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, भाजपा संगठन महामंत्री अजेय कुमार, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

 

सीएम  धामी ने किया पिपलेश्वर मंदिर, क्लेमेनटाउन में आयोजित भव्य शोभायात्रा में प्रतिभाग 

देहरादून(आरएनएस)।    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिपलेश्वर मंदिर, क्लेमेनटाउन देहरादून में आयोजित भव्य शोभा यात्रा में प्रतिभाग करते हुए राम धुन- श्रीराम, जय राम, जय जय राम का उद्घोष किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे संघर्ष और इन्तजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना साकार होने जा रहा है। कल अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के हम सब साक्षी बनेंगे। हजारों साधु संतों राम भक्तों, सनातन प्रेमियों के बलिदान के उपरांत इस पुण्य दिन के हम सब साक्षी बनेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सबकी साधना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखंड से भगवान श्रीराम  का भी विशेष नाता है। देवप्रयाग में भगवान श्रीराम  को समर्पित रघुनाथ मंदिर एवं बागेश्वर जनपद में निर्मल बहती सरयू नदी है। मां सरयू का उद्गम स्थल हमारे उत्तराखंड में है एवं सरयू किनारे ही अयोध्या धाम में श्रीराम  विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के लोग राम भक्त भी हैं और राष्ट्र भक्त भी हैं। जब से राज्य में इस पखवाड़े की शुरूआत हुई, तब से पूरा प्रदेश राममय हो गया है। प्रदेशभर में 14 जनवरी से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के अंदर सांस्कृतिक महोत्सव के तहत विभिन्न मंदिरों घाटों में सफाई अभियान एवं भजन कीर्तन चल रहे हैं। उन्होंने कहा प्रभु श्रीराम  की कृपा से ही उत्तराखंड निरंतर आगे बढ़ रहा है। अयोध्या में भव्य और विशाल राम मंदिर दुनिया का बड़ा केन्द्र बनने जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, पार्षद राकेश जुयाल, ममराज अग्रवाल, राजेश मित्तल एवं शोभायात्रा में प्रतिभाग कर रहे लोग मौजूद थे।

सीएम धामी ने किया  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत  उधमसिंह नगर के लाभार्थियों संग वर्चुअल संवाद

0

देहरादून(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को जनपद उधम सिंह नगर के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद किया। मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी   कमला ने कहा कि उन्होंने एन.आर.एल.एम के तहत पहले एक लाख रूपये और उसके बाद दो लाख रूपये का सीसीएल लिया। उनके समूह से 10 महिलाएं जुड़ी हैं, कोरोना काल में सरकार द्वारा समूह को दो बार 06-06 हजार रूपये की धनराशि दी गई।   कमला ने कहा कि उनकी मासिक 20 से 25 हजार रूपये की बचत हो जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी विक्की सिंह ने बताया कि पहले वे टूटी-फूटी झोपड़ी में रहते थे। उन्हें पीएम आवास योजना के लाभ मिला और घर में बर्तन खरीदने के लिए राज्य सरकार की ओर से भी 05 हजार रूपये मिले। इसके अलावा उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ लिया है। तपन मजूमदार ने कहा कि उन्हें नजूल नीति का लाभ मिला। इसका लाभ लेने के लिए उन्हें किसी भी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़े। इसकी सभी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण हुई।   कविता तिवारी ने कहा कि उन्होंने 10 लाख रुपये के कृषि यंत्र लिये, जिसमें उन्हें 08 लाख रुपये की सब्सिडी मिली। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रक्रिया शुरू करने के बाद सब्सिडी का लाभ बहुत जल्दी मिल गया था। उधम सिंह नगर के सलमान और   हिना ने उनके बच्चे का निःशुल्क ईलाज होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य मुख्य सेवक होने के नाते वे लोगों से विभिन्न योजनाओं का निरंतर फीडबैक लेते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया था। उनके विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। महज कुछ ही दिनों में इस यात्रा ने लाखों गांवों की यात्रा तय की है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े 9 वर्षों में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों, दूरदर्शी सोच एवं योजनाओं से हर वर्ग को लाभान्वित किया है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाएं लोगों के लिए काफी सहायक सिद्ध हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज किसी को भी सरकार के पीछे भागने की आवश्यकता नहीं है, सरकार स्वयं आगे बढ़कर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों से आह्वाहन किया कि सभी पात्र लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले, इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक किया जाए। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हम सबको अपना योगदान देना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य का हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। सड़क, रेल, रोपवे और हवाई कनेक्टिविटी का राज्य में तेजी से विस्तार हुआ है।
इस अवसर पर अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, आनन्द स्वरूप, वर्चुअल माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर विशाल मिश्रा एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित थे।