Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 347

युवक की आत्महत्या में उसकी दोस्त और अन्य पर मुकदमा

0

देहरादून(आरएनएस)।  युवक को आत्महत्या के लिए मजबूत करने के आरोप में उसकी महिला दोस्त और बिहार के एसबीआई के सहायक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मृतक के पिता की तरफ से कोर्ट में की गई अपील पर हुए आदेश पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अधिवक्ता बिक्रम पुंडीर और बीना लखेड़ा ने बताया कि उन्होंने हरिकिशन भट्ट निवासी लेन 12 नथुवावाला की तरफ से कोर्ट में अपील की। पीड़ित का आरोप है कि उनका 24 साल का बेटा मुकुल भट्ट बीते 25 नवंबर की रात को किसी काम से दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था। अगले दिन सुबह पिता ने बेटे के नंबर पर फोन किया। तब पता लगा कि उसका फोन नेहरू कॉलोनी थाने वालों ने उठाया। बताया कि उनके बेटे का ट्रेन से एक्सिडेंट हो गया है। वह कोरोनेशन हॉस्पिटल पहुंचे। जहां बताया गया कि मुकुल मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के ट्रेन के नीचे आकर कटा और उसकी मौत हो गई है। पीड़िता का आरोप है कि मौत से पहले मुकुल ने अपने फोन से कुमारी अश्रुति भट्ट उर्फ प्राची निवासी सहस्रधारा रोड और एसबीआई रामपुर के सहायक प्रबंधक पीयूष सिंह निवासी पटना बिहार से फोन पर लंबी बात हुई थी। प्राची को मुकुल ने 25 से अधिक फोन किए हुए थे। उनका आरोप है कि दोनों के उत्पीड़न से बेटे ने आत्महत्या की या उसे मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंका गया। कहा कि उन्होंने मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस से अपील की। बेटे से फोन के जरिए कुछ मजबूत साक्ष्य भी दिए। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य नहीं जुटाए। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है।

प्यारे फाउंडेशन ने गेल इंडिया के सहयोग से किया आठ स्वास्थ्य अनुवर्ती शिविरों का आयोजन

0

रुद्रप्रयाग, प्यारे फाउंडेशन ने गेल (इंडिया) लिमिटेड के सहयोग से “इंटेंसिव केयर फॉर फीमेल हेल्थ कैम्प्स” के अंतर्गत जनवरी माह में चार स्वास्थ्य शिविरों और चार अनुवर्ती शिविरों (कुल 8 स्वास्थ्य शिविरों) का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अग्रणी कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित क्षेत्रों में महिलाओं की विशिष्ट स्वास्थ्य आवश्यकताओं को संबोधित करना, व्यापक देखभाल सुनिश्चित करना और समग्र कल्याण को बढ़ावा देना है। गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा दिए गए समर्थन ने इस प्रभावशाली पहल की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विभिन्न गांवों में रणनीतिक रूप से आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में सामान्य स्वास्थ्य जांच, डॉक्टरों के साथ ऑनलाइन परामर्श और महिला प्रतिभागियों की रक्त जांच सहित कई आवश्यक सेवाएं प्रदान की गईं। शिविरों का उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को सक्रिय रूप से संबोधित करना और निवारक स्वास्थ्य समस्याओं के उपायों को बढ़ावा देना है।
स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन ग्राम गडगू, कालीमठ, उखीमठ, गुप्तकाशी, ग्राम रयारी, जखोली, रुद्रप्रयाग में 17 से 24 जनवरी के बीच किया गया |
इसके साथ ही ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श के अलावा, शिविरों में पूरक और सैनिटरी पैड वितरित करके महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। इन उपायों का उद्देश्य महिलाओं को उनके समग्र कल्याण के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधनों से सशक्त बनाना है। निरंतर देखभाल के महत्व को पहचानते हुए, प्यारे फाउंडेशन ने चार अनुवर्ती शिविरों का आयोजन किया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि प्रारंभिक स्वास्थ्य शिविरों का प्रभाव एक बार के आयोजन से आगे बढ़े। उन्हीं गांवों में आयोजित अनुवर्ती शिविरों में रक्त परीक्षण रिपोर्ट वितरित करने, आगे चिकित्सा मार्गदर्शन प्रदान करने और सप्लीमेंट और सैनिटरी पैड के वितरण को जारी रखने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
अनुवर्ती शिविरों के दौरान, प्रतिभागियों को उनकी रक्त परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य की प्रगति पर नज़र रखने की अनुमति मिली। महिलाओं की समग्र स्वास्थ्य देखभाल के प्रति फाउंडेशन की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए सप्लीमेंट्स और सैनिटरी पैड का वितरण जारी रहा।
महिला स्वास्थ्य के लिए यह व्यापक दृष्टिकोण, आधुनिक तकनीक के साथ पारंपरिक आउटरीच का मिश्रण, सामुदायिक कल्याण और महिला सशक्तिकरण के प्रति प्यारे फाउंडेशन के समर्पण को दर्शाता है। “इंटेंसिव केयर फॉर फीमेल हेल्थ कैम्प्स” कार्यक्रम की सफलता उस सकारात्मक प्रभाव को रेखांकित करती है जो महिला स्वास्थ्य पहल दूरदराज के क्षेत्रों में महिलाओं के जीवन पर प्रभाव डाल सकती है।

मातृशक्ति को सशक्त और स्वावलम्बी बनाने की ओर सरकार उठा रही सार्थक कदम : सौरभ बहुगुणा

0

‘राष्ट्रीय महिला संस्थान एवं नेशनल यूथ फाउंडेशन ने किया समीक्षात्मक बैठक का आयोजन’

देहरादून, राष्ट्रीय महिला संस्थान एवं नेशनल यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला बाल विकास, युवा विकास योजनाओं एवं उनके उद्देश्य एवं उपलब्धि के मध्य दूरी घटाने को लेकर एक सकारात्मक विचार के साथ एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया | स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित इस बैठक में वर्ष 2024 से 2026 तक के एक्शन प्लान पर चर्चा की गयी |
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार मातृ शक्ति को सशक्त और स्वालम्बी बनाने की ओर सार्थक कदम उठा रही है इसके साथ ही राज्य की राजी, थारू, बोक्सा जन जातियों के लिये संचालित योजनाओं को बल दिया जायेगा | पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में समूह बनाकर घरातल पर कार्य कर रही महिलाओं की हर संभव मदद की जायेगी | इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय महिला संस्थान ने एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की, जिसमें मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा और विशिष्ट अतिथि कुसुम कंडवाल रही |
राष्ट्रीय महिला संस्थान के महासचिव आदर्श कुमार ने संस्थान की ओर से दूरस्थ क्षेत्रों के लिये तैयार की गयी योजना का प्रस्ताव प्रदेश के सीएम धामी के समक्ष रखा जायेगा | इसके साथ ही संस्थान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 56 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा, सम्मान समारोह की तिथि जल्द घोषित की जायेगी | इस मौके पर 11 स्वतंत्रता सेनानी, उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी एवं रेडक्रास के सदस्यगणों को माला पहना कर सम्मानित किया गया |
अपने उद्बोधन में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंड़वाल ने मुख्य रुप में आयोग के कानूनी परामर्श केन्द्रों एवं सहायता शिविरों में स्वैच्छिक संगठनों की आवश्यकता पर बल दिया, इस अवसर पर राष्टीय महासचिव आदर्श कुमार, प्रान्तीय समन्वयक राजीव कुमार, महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंड़वाल, अशोक सिंह, जया शुक्ला, विजय लक्ष्मी गुसांई, कमल गुप्ता, पूरवी कुमार, मयंक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे |May be an image of 12 people and text

गणतंत्र दिवस परेड, देहरादून में आकर्षण का केन्द्र होगी सूचना विभाग की झांकी

0

देहरादून(आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का है। देवभूमि उत्तराखण्ड में विकसित भारत के अन्तर्गत कई लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं के कार्य जैसे ऑल वेदर रोड़, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन, होम स्टे, रोप-वे आदि पर तेजी से कार्य किया जा रहा है तथा पारम्परिक अनाजों का भी पर्याप्त मात्रा में उत्पादन किया जा रहा है।
सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सूचना विभाग द्वारा ‘‘विकसित उत्तराखण्ड‘‘ की झांकी का निर्माण किया गया है।
झांकी के अग्र भाग में उत्तराखण्डी महिला को पारम्परिक वेशभूषा में स्वागत करते हुए दिखाया गया है तथा पारम्परिक अनाज मंडूवा, झंगोरा, रामदाना तथा कौंणी की खेती व राज्य पक्षी मोनाल को दिखाया गया है।
झांकी के मध्य भाग में होम स्टे को दिखाया गया है। पहाड़ों में होमस्टे योजना से हजारों ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 में उत्तराखण्ड के सरमोली गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित किया गया है। साथ ही लखपति दीदी योजना से उत्तराखण्ड में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। स्वयं सहायता समूह में कार्य करते हुए स्थानीय महिलाओं व सुदूर पहाडों में सौर ऊर्जा तथा मोबाईल टावर को दिखाया गया है।
झांकी के आखरी भाग में ऑल वेदर रोड़, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, रोप-वे तथा भारत के प्रथम गांव माणा के लिए रोड़ कनेक्टिवी को दर्शाया गया है। इन योजनाओं से उत्तराखण्ड में यात्रियों के लिए आवागमन की सुविधा में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है।
झांकी का डिजाईन एवं कान्सेप्ट व निर्माण विभाग के संयुक्त निदेशक/नोडल अधिकारी के.एस.चौहान के निर्देशन में किया गया है। झांकी के साथ उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए कलाकार होंगे।

कैफे दिल्ली हाइट्स नई पैसिफिक मॉल देहरादून में लॉन्च किया राइस फेस्टिवल

0

देहरादून: चावल के सांस्कृतिक महत्व को दर्शाते हुए, पैसिफिक मॉल देहरादून में स्थित कैफे दिल्ली हाइट्स ने ‘राइस एबव द रेस्ट’ नामक फेस्टिवल की घोषणा करी, जो 26 जनवरी से 16 फरवरी तक आयोजित होने जा रहा है।

इस महोत्सव के लिए विशेष रूप से एक मेन्यू तैयार किया गया है जो भारतीय व बाहर के चावल के विविध सांस्कृतिक और क्षेत्रीय महत्व को दर्शाएगा। दही चावल और हैदराबादी बिरयानी जैसे पारंपरिक पसंदीदा व्यंजनों से लेकर रिसोट्टो और चिपोटले बरिटो बाउल जैसे अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों तक, यह मेनू स्वादों की एक आनंददायक शृंखला प्रदान करने को तैयार है।

कैफे दिल्ली हाइट्स के संस्थापक विक्रांत बत्रा का कहना है कि चावल की बहुमुखी प्रतिभा इसे पूरी दुनिया में सबसे पसंदीदा अनाज बनाती है। खिचड़ी व साधारण पुलाव से लेकर प्रसिद्ध बिरयानी तक, चावल एक ऐसी दावत है जिसकी तुलना नहीं की जा सकती। इसलिए हमने कैफे दिल्ली हाइट्स में इस सुपर फूड का जश्न मनाने के लिए विशेष मेन्यू तैयार करने के बारे में सोचा।

फेस्टिवल के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए, कैफे दिल्ली हाइट्स के कलीनरी डायरेक्टर, शेफ आशीष सिंह ने एक प्रामाणिक और स्वादिष्ट भोजन अनुभव सुनिश्चित करने के लिए चावल की कई किस्मों के सावधानीपूर्वक चयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “चावल के शौक़ीन दून वासियों के लिए यह फेस्टिवल परंपरा और नवीनता दोनों का जश्न मनाते हुए चावल-आधारित व्यंजनों की समृद्ध श्रृंखला में डूबने का एक अनूठा अवसर है। प्रत्येक व्यंजन की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए उचित मसालों और शेफ की पाक कला के साथ हम चावल की विभिन्न किस्में भी लेकर आए हैं, जिनमें सेला बासमती, बंगारू थीगलू, राजभोग अरुआ चावल, देहरादूनी बासमती, इलुपाई पू सांबा, मस्क बुडिज, गोअन शॉर्ट ग्रेन रेड राइस (उकड़ा), अंबे मोहर, जोहा आदि शामिल हैं।”

धामी कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

0

होम स्टे के लिए 100 % अनुदान, खिलाड़ियों को 4 फीसदी आरक्षण;

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने होम स्टे के लिए 100 फीसदी अनुदान देने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को 4 फीसदी आरक्षण का लाभ भी मिलेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
सरकरी नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण देने के लिए विधानसभा में विधेयक पेश किया जाएगा। सीएम धामी सरकार ने गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का फैसला भी लिया है। कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों के सहायक अभियंताओं को 4 हजार रुपये वाहन भत्ते के रूप में भी मिलेगा।
उत्तराखंड में मछली के तालाब 10 साल के लिए नीलाम हों। सीएम धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में ओबीसी आयोग के कार्यकाल को एक साल बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उत्तराखंड में हाउस ऑफ हिमालया के उत्पादों की मॉनिटरिंग के लिए अब कंपनी बनाने का निर्णय भी लिया गया है।
इसके साथ ही इस कैबिनेट में पुराने वाहन भत्ते में संशोधन। अब 1200 से 4000 तक किया। पहले 200 से 2700 तक था। चाइल्ड केअर लीव में पहले 365 तक शत प्रतिशत वेतन था। उसके बाद 80 प्रतिशत था। अब तीसरे साल में भी 100 प्रतिशत मिलेगा। व्यक्तिगत सहायक में पदोन्नति के लिए 4800 का नया ग्रेड होगा। व्यवसाय श्रम विधेयक 2020 में पास हुआ था। इसे केंद्र को भेजा गया था। भारत सरकार ने कहा कि इसे वापस लिया जाए, इसलिए राज्य का वापस होगा। खनन नियमावली में संशोधन। वीडियोग्राफी भी होगी ताकि ज्यादा गहरा खनन न हो। खनन के ढांचे को लेकर सात अतिरिक्त पदों को स्वीकृति मिली। छह डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर और एक डीजी के लिए पीएस का पद। हर जिले में एक ऑफिसर होगा। पुरानी जेल परिसर देहरादून में बार एसोसिएशन को 30 साल के लिए पांच बीघा जमीन दी गई हैं। एक रुपया प्रतिवर्ष पर। चुनाव से पहले एक बच्चा और जीत के बाद जुड़वां होने पर अयोग्य नहीं होगा। परिवहन मंत्रालय का रीजनल ऑफिस बनाने को 0.026 हेक्टेयर जमीन पुलिया नंबर छह पर निशुल्क दी जाएगी। पशु चिकित्सा अधिकारी की नियमावली में संशोधन। जलाशयों की बोली पिछली नियमावली में पांच साल थी, जो अब 10 साल के लिए होगी। मत्स्य पालन के लिए।  खिलाड़ियों के लिए चार क्षैतिज आरक्षण को सरकार विधेयक लाएगी। साहसिक पर्यटन में अहर्ता में शिथिलता। कुछ पदों पर भर्ती आसान। विषय विशेषज्ञ की अहर्ता बदली। उत्तरकाशी में जादों गांव में 1962 कई लड़ाई में आर्मी आई थी। वह वाइब्रेंट विलेज की सूची में भी है। वहां के मूल निवासी के लिए होम स्टे की विशेष योजना। इसमें ज्यादा सरकारी मदद मिलेगी। 100% तक फंडिंग।
-लखवाड़ व्यासी जैसे डैम में अब स्थानीय लोग 10 लाख तक के काम लोकल सोसाइटी बनाकर कर सकते हैं। पहले 5 लाख था। साथ ही कांस्टेबल की सेवा नियमावली में एकरूपता लाई जाएगी। उत्तराखंड में गन्ना मूल्य पिछले साल से 20 रुपये ज्यादा। ओबीसी के एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की समय सीमा 1 जनवरी 2025 तक बढ़ाई गई। हाउस ऑफ हिमालयाज – सरकार भी एक कंपनी बनाएगी। प्राइवेट कंपनी मार्केटिंग करेगी। सरकार अपने काम इस कंपनी से ही करेगी, आदि फैसले भी लिए गये।

 

राज्य के निर्माण में मातृ शक्ति का योगदान कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता : मधु भट्ट

“शक्ति वंदन महिला स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ अभियान कार्यशाला का आयोजन”

हरिद्वार, उपाध्यक्ष संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद उत्तराखंड सरकार व शक्ति वंदन अभियान सह संयोजक मधु भट्ट ने बुधवार को भाजपा द्वारा निष्काम सेवा ट्रस्ट हरिद्वार में आयोजित शक्ति वंदन महिला स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दर्जाधारी राज्य मंत्री श्रीमती मधु भट्ट ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को धरातल पर उतारने का कार्य हो रहा है, वहीं मातृ शक्ति की प्रतिभा और कौशल से देश व दुनिया को परिचित कराने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य के निर्माण में मातृ शक्ति द्वारा दिए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता, मातृ शक्ति के सहयोग के बिना किसी भी समाज या किसी भी राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है। राम मंदिर आंदोलन में भी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया था और आज उनके संघर्ष का ही परिणाम है कि रामलला मर्यादानगरी अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं।

वही कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं के लिए कई विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का सीधा लाभ महिलाओं तक पहुंचे इसके लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है | भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर निकल जा रही न्याय यात्रा को बेवजह बताते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. ऐसा करके कांग्रेस मृतका का अपमान कर रही है |

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, शक्ति वंदन कार्यशाला में केंद्र से श्रीमती लाजवंती झा प्रभारी शक्ति वंदन अभियान, श्री महेंद्र भट्ट जी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, श्री अजय जी महामंत्री संगठन बीजेपी, श्री कुलदीप जी महामंत्री, श्रीमती आशा नोटियाल महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती गीता रावत महा मंत्री महिला मोर्चा, श्री विजय भट्ट प्रदेश संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ सहित कई लोग उपस्थित रहे।

दन्या से गुमशुदा नाबालिग किशोरी को काशीपुर से सकुशल बरामद

0

अल्मोड़ा(आरएनएस)।   दन्या से गुमशुदा नाबालिग को पुलिस ने 15 घंटों के अन्दर काशीपुर क्षेत्र से सकुशल बरामद किया। 21 जनवरी को दन्या निवासी एक महिला ने थाना दन्या में तहरीर दी कि उसकी 17 वर्षीय आज सुबह बिना बताए घर से कहीं चली गई है, जिसकी ढूंढ़खोज करने पर कहीं कुछ पता नही चल पा रहा है। नाबालिग बालिका की गुमशुदगी पर थाना दन्या में तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गई। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष दन्या व सर्विलांस टीम को सक्रियता से गुमशुदा की तलाश कर शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम के सहयोग से गुमशुदा नाबालिग को 22 जनवरी को एफआईआर पंजीकृत होने के 15 घण्टों के अन्दर काशीपुर क्षेत्र, जनपद उधमसिंहनगर से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा को वापस थाना लाकर काउंसलिंग आदि कार्यवाही के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी, महिला कांस्टेबल इमला बोहरा, हैड कांस्टेबल देवराज सिंह, मनोज कोहली साइबर सैल से कांस्टेबल इन्द्र कुमार शामिल रहे।

बिना पानी वाले इलाकों में भी लगा दिए ट्यूबवेल

0

देहरादून(आरएनएस)।  जल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चा ने शहरी विकास की एजेंसी पर बिना पानी वाले शिवालिक चट्टान वाले इलाकों में भी ट्यूबवेल लगाने का आरोप लगाया। मोर्चा के बुधवार से प्रदेश स्तर पर शुरू हुए आंदोलन में पदाधिकारियों ने कहा कि इन स्थानों पर लगाए ट्यूबवेल से पानी नहीं मिल रहा है। ऐसा कर राज्य को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया है।  जल भवन नेहरू कालोनी में दिए गए धरने में संयोजक विजय खाली ने कहा कि एडीबी के पूर्व में कराए गए कार्यों की उच्च स्तरीय जांच बहुत जरूरी हो गई है। एक्सपर्ट इंजीनियरों से काम न कराने का खामियाजा आज पूरा राज्य भुगत रहा है। देहरादून में ऐसे स्थान जहां जमीन के नीचे शिवालिक चट्टान हैं, उन क्षेत्रों में 350 मीटर गहरे ट्यूबवेल खोद दिए गए। जबकि पेयजल एजेंसियां ऐसे क्षेत्रों में ट्यूबवेल नहीं बनाती, क्योंकि यहां पानी नहीं मिलता है। जल निगम 150 मीटर की गहराई पर ट्यूबवेल तैयार करता है। शहरी विकास ने 350 मीटर खुदाई कर करोड़ों का नुकसान पहुंचाया। अब इन ट्यूबवेल से पानी भी नहीं मिलता। जबकि पेयजल एजेंसियां इन क्षेत्रों को ट्यूबवेल निर्माण के लिहाज से पहले ही खारिज कर चुकी थी। संयुक्त मंत्री कमल कुमार ने कहा कि नैनीताल, हल्द्वानी में 17 टैंक बनाए गए, इनमें से आठ लीक कर रहे हैं। अरबों लीटर पानी अभी तक लीक हो चुका है। लाखों की बिजली बिल का नुकसान हुआ। ऐसे में जिस एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया जाना था, उसे ही पूरे पेयजल, सीवरेज के कामों का जिम्मा थमा दिया गया। तत्काल सभी काम शहरी विकास से वापस लेकर पेयजल एजेंसियों को दिए जाएं। पेयजल एजेंसियों का एकीकरण कर उन्हें राजकीय विभाग बनाया जाए। धरने में श्याम सिंह नेगी, गौरव बर्थवाल, अजय चौहान, मनवर बिष्ट, बचन सिंह, लाल सिंह, शिशुपाल रावत, जितेंद्र देव, रमेश बिंजौला, आशीष तिवारी, धन सिंह, संदीप मल्होत्रा, नंद कुमार तिवारी, जगत सिंह, रमेश चंद्र शर्मा, सरिता नेगी, ममता भाकुनी, संतोष पुंडीर, कांता देवी मौजूद रहे।

यूनियन बैंक ने गंगा सभा को उपलब्ध कराया अंतिम यात्रा वाहन

0

हरिद्वार (कुलभूषण)यूनियन बैंक सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हरिद्वार शाखा के द्वारा एक अंतिम यात्रा वाहन हरकीपोड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार को जनसुविधा के लिए प्रदान किया।
यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख लोकनाथ साहू के दिशा निर्देशन में वाहन प्रदान करते हुए उप क्षेत्र प्रमुख अजय कुमार मसन्द ने कहा कि हमारे बैंक के द्वारा अपनी सी एस आर गतिविधियों में समय समय पर जनसुविधार्थ विभिन्न सामाजिक कार्यो में प्रतिभाग किया जाता है। इसी कड़ी में आज एक अंतिम यात्रा वाहन श्री गंगा सभा को हमारे द्वारा प्रदान किया गया है। श्री गंगा सभा जनकल्याण के कार्यो में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहती है। भविष्य में भी हम सभा के साथ मिलकर ओर अन्य कार्यो में भी सहयोग करते रहेंगे।
इस अवसर पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम महामन्त्री तन्मय वशिष्ठ, यूनियन बैंक हरिद्वार शाखा के मुख्य प्रबंधक धीरेन्द कुमार चौधरी,लोन प्रमुख आशीष शर्मा, गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि,समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान एवं सचिव अवधेश पटुवर उपस्थित रहे।

देश भर में कांग्रेस नेताओं के कार्यक्रमों में व्यवधान डाल रही भाजपा सरकारें : धस्माना

0

“भाजपा व केंद्र सरकार के दबाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के लिए परेड ग्राउंड की जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी :धस्माना”

देहरादून, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के आगामी 28 जनवरी 2024 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए परेड ग्राउंड की अनुमति जिला प्रशासन ने भाजपा सरकार के दबाव में देने से इनकार कर दिया है यह आरोप आज एआईसीसी सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जड़ते हुए कहा कि यह अलोकतांत्रिक है व जिस प्रकार से देश भर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रमों में व्यवधान डाला जा रहा है उससे प्रतीत हो रहा है कि देश में अघोषित आपातकाल लगा दिया गया है व आने वाले दिनों में देश तानाशाही की तरफ अग्रसर हो रहा है।

काग्रेस नेता धस्माना ने श्री खड़गे के कार्यक्रम के लिए परेड ग्राउंड की अनुमति न दिए जाने पर उत्तराखंड सरकार व जिला प्रशासन की कड़ी मज़मत्त की। धस्माना ने कहा कि जिला अधिकारी को कार्यक्रम की अनुमति के लिए लिखित आग्रह किया गया जिसपर उन्होंने अनुमति के लिए असमर्थता दर्शाते हुए कहा कि आप सरकार से बात कर लें जिस पर प्रदेश नेतृत्व ने शहरी विकास मंत्री से बात की तो उन्होंने कहा कि वे ऊपर से बात कर के बताएंगे । धस्माना ने कहा कि जब उत्तराखंड में व केंद्र में कांग्रेस की सरकारें थीं तब भाजपा के अनेक कार्यक्रमों के लिए परेड ग्राउंड दिया जाता रहा और हाल फिलहाल पिछले चार महीनों में ही जिला प्रशाशन ने एक दर्जन बार अलग अलग राजनैतिक अराजनीतिक कार्यक्रमों के लिए अनुमति दी तो आज देश की सबसे पुरानी पार्टी कॉंग्रेस को कार्यक्रम करने के लिए जिला प्रशासन कैसे मना कर सकता है। श्री धस्माना ने कहा कि यह भाजपा व भाजपा सरकारों की मोडस ऑपरेंडी का हिस्सा है और जिस तरह श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बाधित किया जा रहा है उसी तर्ज पर अब कांग्रेस के राजनैतिक कार्यक्रमों को बाधित करने के लिए तरह तरह के हथकंडे भाजपा व भाजपा की सरकारें अपना रही हैं।

उन्होंने कहा कि असम में 22 जनवरी को श्री राहुल गांधी को अनुमति होने के बावजूद मंदिर में दर्शनों के लिए नहीं जाने दिया गया, फिर 23 जनवरी को उनके विश्विद्यालय में लगे कार्यक्रम को विवि प्रशासन पर दबाव बना कर निरस्त कर दिया गया और फिर गुहाटी में उनको प्रवेश करने से रोक कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया जिससे यह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है कि भाजपा कांग्रस के प्रति लोगों के बढ़ते समर्थन से घबराई हुई है, श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की इस तानाशाही के आगे झुकने वाली नहीं है और पार्टी आगामी 28 जनवरी व उसके अलावा अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम आयोजित करेगी चाहे हमको सड़क पर बैठ कर अपने कार्यक्रम आयोजित क्यों न करने पढ़ें।
प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता श्रीमती गरिमा दसौनी उपस्थित रहीं।