Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 346

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की राज्योें के प्रभारियों की सूची

0

देहरादून/नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 23 राज्यों के चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। उत्तराखंड की जिम्मेदारी दुष्यंत कुमार गौतम को दी गई है। उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी बैजयंत पांडा व बिहार का जिम्मा विनोद तावड़े के पास ही रहेगा।
बीजेपी ने उत्तराखंड की कमान दुष्यंत कुमार गौतम को दी हैं।

Lok Sabha Elections 2024: BJP ने किया लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारियों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट...

 

भाजपा महानगर के कैंप कार्यालय का परमाध्यक्ष शारदा पीठाधीश्वर अनंन्तश्री जगगुरू शंकराचार्य स्वामी ने किया उद्धाटन

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी महानगर के कैंप कार्यालय कांवली रोड का परमाध्यक्ष शारदा पीठाधीश्वर अनंन्तश्री जगगुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य ने महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल को अनंत हार्दिक शुभकामनाओं के साथ स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि जैसे भाजपा दिन प्रतिदिन उन्नति के मार्ग प्रशस्त कर रही है उसी प्रकार आप भी सदैव निष्ठा एवं समर्पण के भाव के साथ पार्टी संगठन में नित नए आयामों को प्राप्त करेंगे यह मेरा आशीर्वाद आपके साथ एवं भाजपा परिवार के साथ रहा है व सदैव रहेगा।
भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून कैंप कार्यालय के उद्घाटन के शुभ अवसर पर प्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने भी महानगर अध्यक्ष को शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए कहा कि सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में महानगर देहरादून का कैंप कार्यालय खोलने पर मैं इनको साधुवाद देता हूं इनको एवं इनकी टीम को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं प्रदान करता हूं। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी राजपुर विधानसभा के विधायक खजान दास, धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली कैंट विधायक सविता कपूर एवं ज्योति प्रसाद गैरोला ने इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएँ व आशीर्वाद प्रदान किया।
महानगर के सभी मंडल अध्यक्ष एवं सैकड़ो की संख्या में पार्टी के जयेष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता व्यापरीगण एवं भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के कैंप कार्यालय की उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होकर उनको शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

अनुष्का मर्तोलिया ने की राष्ट्रीय पात्रता (नेट) की परीक्षा पास

0

पिथौरागढ, जनपद तहसील मुनस्यारी के ग्राम पंचायत सुरिंग निवासी अनुष्का मर्तोलिया ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता (नेट) की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय से (जेआरएफ)उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है।
इससे पूर्व भी स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में (नेट) परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है। बचपन से ही मेधावी रहे अनुष्का ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून से उत्तीर्ण की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री इसी वर्ष प्राप्त किया है।
अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता भगत सिंह मर्तोलिया व माता उषा मर्तोलिया एवं गुरुजनों को दिया है।
ग्राम पंचायत सुरिंग की प्रधान ललिता मर्तोलिया, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि अन्य बेटियों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

 

 

श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाई गई गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ

देहरादून, भारतीय गणतंत्र कि 75वीं वर्षगांठ श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाई गयी, इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये, मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र जैन ने ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान के बाद बच्चों ने डंबल पीटी का सुंदर प्रस्तुति की इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जिसमें ए मेरे वतन के लोगों वंदना आदि गीतों की प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों ने की ।
प्रधानाचार्या डा. शुभि गुप्ता द्वारा विभाग से दिया गया गणतंत्र दिवस संदेश पढा और बच्चों को इस दिवस के बारे में अवगत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र जैन द्वारा प्रतिभागों को पुरस्कार तथा एनएसएस की विशेष शिविर के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन मठपाल और अंतर सदनीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीनिवास रामानुजन सदन को सम्मानित किया गया | तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को अपना आशीर्वाद व प्रेरणादाई शब्दों से अच्छे नागरिक बनने की सीख दी गयी |
अंत में विद्यालय के अध्यक्ष श्री मनीष जैन जी द्वारा कार्यक्रम से धन्यवाद संबोधन दिया गया कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के समस्त सदस्य व सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी कर्मी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी, पांच फरवरी से होगा शुरू

0

देहरादून, विधानसभा सचिवालय ने उत्तराखंड विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। पांच फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू होगा। जारी अधिसूचना के अनुसार, पांच फरवरी को सुबह 11बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। बता दें कि आठ सितंबर 2023 को अनिश्चितकाल के लिए उत्तराखंड विधानसभा का सत्र स्थगित हुआ था। सत्र में प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने से संबंधित विधेयक लाया जा सकता है। समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल शासन ने 15 दिन के लिए बढ़ा दिया है। शासन ने समिति से अपेक्षा की है कि वह जल्द से जल्द अपनी संस्तुति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उपलब्ध कराए।

सूत्रों के अनुसार दो फरवरी को विशेषज्ञ समिति मुख्यमंत्री को यह ड्राफ्ट सौंप देगी। सेवानिवृत्त जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल 26 जनवरी, यानी शुक्रवार को समाप्त हो रहा था। समिति ने ड्राफ्ट तैयार तो कर लिया है लेकिन मुख्यमंत्री को सौंपा नहीं है। मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि ड्राफ्ट मिलने के तुरंत बाद विधानसभा सत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने से संबंधित विधेयक पारित कराया जाएगा। समिति का कार्यकाल केवल 15 दिन बढ़ाने से यह तय माना जा रहा है कि समिति इस अवधि में सरकार को ड्राफ्ट सौंप देगी।

ऐसे में फरवरी के पहले पखवाड़े में विधानसभा सत्र बुलाया जा सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने ड्राफ्ट का कार्य पूरा कर लिया है। ड्राफ्ट मिलते ही सरकार जल्द से जल्द विधानसभा सत्र बुलाकर समान नागरिक संहिता को पूरे प्रदेश में लागू करेगी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में सख्त नकलरोधी कानून लागू किया गया है। जनसेवा से संबंधित अधिकांश सेवाएं आनलाइन कर दी गई हैं।

उत्सव के रूप में मनाया जायेगा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रमः डॉ. धन सिंह रावत

0

देहरादून, सूबे में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। जिसका सजीव प्रसारण प्रदेश के सभी विद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में किया जायेगा। जहां पर छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बोर्ड परीक्षाओं को लेकर इस विशेष कार्यक्रम को लाइव देखेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करेंगे। इसके अलावा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गये हैं जहां पर छात्र-छात्राएं अपनी सेल्फी ले सकेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों को समुचित निर्देश दे दिये गये हैं।

सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेशभर में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा, जिसकी तैयारियों में विभाग पूरे जोर-शोर से जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि आगामी 29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के 7वें संस्करण के माध्यम से देशभर के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगें और बच्चों को बोर्ड परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्त रहने के खास टिप्स देंगे। प्रधानमंत्री की इस मास्टर क्लास का प्रदेश के सभी राजकीय, अशासकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों, छात्रावासों, डायट, एससीईआरटी एवं विभागीय कार्यालयों में लाइव प्रसारण देखा जायेगा। जहां पर छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।
डॉ. रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस देशव्यापी कार्यक्रम में सूबे के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वह स्वयं भी विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ायेंगे। इस दौरान राज्यपाल के साथ विभागीय सचिव, मुख्यमंत्री के साथ महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा तथा विभागीय मंत्री के साथ अपर सचिव व निदेशक विद्यालयी शिक्षा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सांसद, क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, ब्लॉक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी अपने निकटतम स्कूलों में जाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। डॉ. रावत ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की जानकारी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आम जनमानस तक अधिक से अधिक पहुंचे इसके लिये हरिद्वार, देहरादून एवं ऊधमसिंह नगर जनपद के सर्वाधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय में सेल्फी प्वाइंट बनाये जायेंगे। विभागीय मंत्री ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं।

गुरुकुल पब्लिक स्कूल भृगुखाल ने 75वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षॉल्लास के साथ मनाया गया

0

भृगुखाल,  75वा गणतंत्र दिवस गुरुकुल पब्लिक स्कूल भृगुखाल में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधालय अभिभावक समिति के अध्यक्ष श्रीमती रचना नेगी जी ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों सहित श्रीराम दरबार का भव्य आयोजन भी किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक श्री धीरज सिंह जी को माल्या अपर्ण एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।May be an image of 7 people

कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक श्री कपिल रतूड़ी जी, अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री अमरदेव भट्ट जी, सुनील कांत बडोनी जी, श्रीमती ममता रावत जी, श्री आलोक बिष्ट जी, श्रीमती प्रतिमा रावत,श्रीमती मंजू भट्ट, अंकिता बिष्ट , श्री धीरज सिंह खत्री जी सहित अन्य अभिभावक गण उपस्थित थे।

May be an image of 5 people, temple and text

May be an image of 6 people and text

गणतंत्र दिवस परेड, देहरादून में सूचना विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

0

देहरादून, गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रदर्शित की गई जिसमें सूचना विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला है। यह पुरस्कार राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु द्वारा प्रदान किया गया जिसे महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी व संयुक्त निदेशक/नोडल अधिकारी श्री के.एस. चौहान ने प्राप्त किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का है। देवभूमि उत्तराखण्ड में विकसित भारत के अन्तर्गत कई लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं के कार्य जैसे ऑल वेदर रोड़, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन, होम स्टे, रोप-वे आदि पर तेजी से कार्य किया जा रहा है तथा पारम्परिक अनाजों का भी पर्याप्त मात्रा में उत्पादन किया जा रहा है।

सूचना विभाग के महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सूचना विभाग द्वारा ‘‘विकसित उत्तराखण्ड‘‘ की झांकी का निर्माण किया गया है।

झांकी के अग्र भाग में उत्तराखण्डी महिला को पारम्परिक वेशभूषा में स्वागत करते हुए दिखाया गया है तथा पारम्परिक अनाज मंडूवा, झंगोरा, रामदाना तथा कौंणी की खेती व राज्य पक्षी मोनाल को दिखाया गया है।

झांकी के मध्य भाग में होम स्टे को दिखाया गया है। पहाड़ों में होमस्टे योजना से हजारों ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 में उत्तराखण्ड के सरमोली गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित किया गया है। साथ ही लखपति दीदी योजना से उत्तराखण्ड में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। स्वयं सहायता समूह में कार्य करते हुए स्थानीय महिलाओं व सुदूर पहाडों में सौर ऊर्जा तथा मोबाईल टावर को दिखाया गया है।
झांकी के आखरी भाग में ऑल वेदर रोड़, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, रोप-वे तथा भारत के प्रथम गांव माणा के लिए रोड़ कनेक्टिवी को दर्शाया गया है। इन योजनाओं से उत्तराखण्ड में यात्रियों के लिए आवागमन की सुविधा में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है।

झांकी का डिजाईन एवं कान्सेप्ट व निर्माण विभाग के संयुक्त निदेशक/नोडल अधिकारी श्री के.एस.चौहान के निर्देशन में किया गया है। झांकी के साथ उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए कलाकार थे।

फायर स्टेशन मायापुर( जनपद हरिद्वार) बना उत्तराखंड का पहला सर्वश्रेष्ठ फायर स्टेशन

0

हरिद्वार (कुलभूषण) फायर सर्विस मुख्यालय देहरादून द्वारा विभिन्न मानकों की जांच करने के उपरांत संपूर्ण राज्य उत्तराखंड में बेस्ट फायर स्टेशन का चुनाव किया गया, वर्ष 2023 के लिए मायापुर फायर स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ पाया गया इसके उपरांत परम आदरणीय पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा आज 26 जनवरी 2024 को ₹20000 का नगद ईनाम एवं एक ट्रॉफी अग्निशमन केंद्र मायापुर के इंचार्ज को भेंट की गई| मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार श्री अभिनव त्यागी द्वारा अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र मायापुर के संपूर्ण कर्मचारियों की ओर से आदरणीय पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा महोदया एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा महोदया एवं उपनिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखंड महोदय का यह नई प्रक्रिया शुरू करने हेतु आभार व्यक्त किया गया और बताया गया कि इस तरह के पुरस्कार पाकर कर्मचारियों का हौसला बढ़ता है |

उन्होंने श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन को इस सफलता का श्रेय दिया साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में उन्हें अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र मायापुर के कर्मचारियों से और बेहतर कार्य की अपेक्षा रहेगी तथा उन्हें आशा है अगले वर्ष भी अपने उच्च कोटि के श्रमदान से दोबारा वह इस खिताब को अपने नाम करेंगे उन्होंने अग्निशमन केंद्र मायापुर के इंचार्ज एवं अन्य सभी कर्मचारियों को बधाई दी |

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर : शौर्य दीवार पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया तिरंगे को नमन

0

ज्ञान व चेतना के प्रकाश से भारत को आलोकित करें युवा : प्रोफेसर चन्द्र दत्त सूंठा उच्च शिक्षा निदेशक

हरिद्वार (कुलभूषण ), एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में गणतंत्र दिवस आज बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम इस अवसर पर काॅलेज के समुन्नायक प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी एवं समस्त प्राध्यापक साथियों, छात्र छात्राओं के द्वारा काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर देश के अमर शहीदों को पुष्पाजंली अर्पित की गयी एवं एक तिरंगा रैली भी कालेज प्रांगण से निकाली गई। तदुपरांत प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया गया
इस अवसर पर डाॅ बत्रा ने अपने संदेश में सभी राष्ट्रवासियों , प्राध्यापक साथियों,शिक्षणेतर कर्मचारी साथियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमें भारतवर्ष को आजाद कराने में हुए शहीदों के सपनों का भारत बनाने का प्रण लेना चाहिए।
आज राष्ट्रीय एकता का प्रतीक तिरंगा सम्पूर्ण विश्व में सर्वोच्च स्थान पर गर्व के साथ फहरा रहा है। हमें अपने देश की एकता व अखण्डता पर गर्व करना चाहिए। हमें गणतंत्र को स्वाभिमान का प्रतीक बना कर विश्व में एकता एवं अखण्डता का संदेश देना है ।
निदेशक, उच्च शिक्षा हल्द्वानी प्रोफेसर डाॅ चन्द्र दत्त सूंठा का शुभकामना संदेश भी प्रोफेसर डाॅ सुनील कुमार बत्रा द्वारा पढ़ कर सुनाया गया । उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर डाॅ चन्द्र दत्त सूंठा ने अपने शुभकामना संदेश में उच्च शिक्षा में अध्ययन-अध्यापन करने वाले सभी हितधारकों का आह्वान किया कि हम सब मिलकर समाज में प्रचलित कुरीतियों, अंधविश्वासोें व सामाजिक विकृतियों के अंधकार को दूर कर ज्ञान व चेतना के प्रकाश से युवा पीढ़ी भारत को आलोकित करें। इस पुनीत अवसर पर संविधान द्वारा प्रदत्त एकता, सम्प्रभुता, समानता, धर्मनिरपेक्षता तथा भाईचारे की शपथ लेते हुए प्रत्येक नागरिक को नैतिक रुप से सुदृढ़ तथा आर्थिक रुप से विकसित भारत के निर्माण में योगदान देना है। प्रोफेसर सूंठा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के दृष्टिगत वर्तमान में शासन के सहयोग से सभी महाविद्यालयों तथा पांचों विश्वविद्यालयों में इण्टरनेट कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है जिसके माध्यम से शिक्षण कार्यों एवं प्रबंधन में कार्यकुशलता के उच्चतम स्तर को प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि वो अनुशासित रहते हुए नियमित रूप से कक्षाओं में पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करें।इसके पश्चात प्रांगण में स्थित शिक्षा की आराध्या देवी माँ सरस्वती माँ की आराधना की गयी इस अवसर पर कालेज के सभागार में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं कार्यक्रम छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। अर्शिका वर्मा द्वारा गणतन्त्र दिवस पर अपने विचार रखें गए। कु अपराजिता द्वारा अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया गया। कु इशिका द्वारा गीत ओ देश मेरे, डॉ अमिता मल्होत्रा द्वारा ऐ मेरे प्यारे वतन, कु आरती असवाल द्वारा सन्देशें आतें हैं, आमिर खान द्वारा देशभक्ति का गीत, एवं कु साक्षी द्वारा ए वतन वतन मेरे गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त एक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति कु इशिका, मानसी, वैष्णवीं, आयुषी, रिया, कामक्षा, रिया कपरवाल, तृप्ति द्वारा दी गई।
तत्पश्चात् सभी को लड्डू प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ संजय माहेश्वरी छात्र कल्याण अधिष्ठाता द्वारा किया गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ संजय माहेश्वरी, विनय थपलियाल, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ सुषमा नयाल, . जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ शिव कुमार चौहान, डाॅ आशा शर्मा, डाॅ. आराधना सक्सैना, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मोना शर्मा, डॉ सुगन्धा वर्मा, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, आस्था आनंद, रिचा मिनोचा, डॉ रजनी सिधंल, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पदमावती तनेजा, विनीत सक्सेना, डाॅ. पुनीता शर्मा, पल्लवी, शाहीन, प्रिंस श्रेात्रिय, डाॅ. सरोज शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, डॉ विजय शर्मा, दिव्यांश शर्मा, वैभव बत्रा, रूचिता सक्सेना, योगेश्वरी, वंदना, अंकित बंसल , अर्शिका , गौरव, मनोज मलिक, गौरव बंसल,मोहन चन्द्र पाण्डेय, मनोज शर्मा समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों आदि सहित काॅलेज के छात्र छात्राओं ने गणतंत्र दिवस मनाया ।

एसीएस राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई  भू कानून से सम्बन्धित प्रारूप समिति की बैठक

0

देहरादून(आरएनएस)।   अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को पिछले दस वर्षों में डीएम स्तर से कृषि एवं औद्यानिकी हेतु अनुमति प्राप्त भूमि की जानकारी शीघ्र राजस्व विभाग को भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एसीएस राधा रतूड़ी ने स्पष्ट किया है कि प्रस्तावित भू कानून के सम्बन्ध में सरकार का मुख्य उद्देश्य  उत्तराखण्ड के मूल निवासियों के हितों का संरक्षण तथा उन्हें न्याय दिलाना है। इसके साथ ही इस कानून का लक्ष्य उत्तराखण्ड में निवेश एवं रोजगार सृजित करने वाले विश्वसनीय निवेशकों को प्रोत्साहित करना तथा निवेश की प्रक्रिया को सरल करना है। राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया है कि अस्थायी रूप से कृषि एवं हॉर्टीकल्चर हेतु भूमि की अनुमति पर रोक से सम्बन्धित कानून का उद्देश्य भूमि के दुरूपयोग को रोकना, भू कानून को और भी अधिक तर्कसंगत एवं न्यायपूर्ण बनाना है। इसका लक्ष्य औद्योगिक गतिविधियों एव निवेश को हतोत्साहित करना नही है। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निवेशकों में अस्थायी रूप से कृषि एवं हॉर्टीकल्चर हेतु भूमि की अनुमति पर रोक से सम्बन्धित कानून के सम्बन्ध में फैली विभिन्न भ्रान्तियों या संशयों को विभिन्न माध्यमों से तत्काल दूर किया जाय।
बैठक के दौरान एसीएस रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि राज्य में निवेश के आवेदकों का सत्यापन सम्बन्धित विभागों द्वारा पूरी तत्परता से सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। सम्बन्धित विभागों द्वारा निवेशकों की विश्वसनीयता की जांच के साथ ही पूरी व्यवस्था द्वारा निवेश की प्रक्रिया को सरल किया जाना जरूरी है ताकि अधिक से अधिक निवेशक राज्य में उद्यम स्थापित करने एवं रोजगार सृजन हेतु प्रोत्साहित हो सके।
बैठक में डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, विनय शंकर पाण्डेय, दीपेन्द्र कुमार चौधरी,  वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

समान नागरिक संहिता के लिए गठित कमेटी की ड्राफ्ट रिपोर्ट जल्द मिलेगी

0

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें  

-मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द ही समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के लिए विधानसभा सत्र बुलाया जायेगा।

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं और राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान निर्माण का एक पर्व है।  हमारा यह विशिष्ट संविधान हमारे राष्ट्र का निरंतर मार्गदर्शन करता आ रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण भी कराता है। यह अवसर हमें देशभक्तों के सपनों को साकार करने और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने का संकल्प लेने की भी प्रेरणा देता है। संविधान के अंतर्गत ही हम सभी की जिम्मेदारी यह भी है कि हम न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता के लिए बनाई गई 5 सदस्यों की कमेटी ने ड्राफ्ट पूरा कर लिया है। ड्राफ्ट मिलते ही जल्दी विधानसभा का सत्र बुलाकर विधानसभा में समान नागरिक संहिता का कानून पूरे उत्तराखण्ड में लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय की भावना के साथ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के विकास, कल्याण और उन्नति हेतु संकल्पबद्ध है। जीरो टॉलरेंस आन करप्शन की नीति का अनुसरण कर राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। जनसेवा से संबंधित अधिकांश सेवाएं ऑनलाईन की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मागदर्शन में उत्तराखण्ड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों के श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के सहयोग से इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए 3.56 लाख करोड़ के करारों को धरातल पर उतारने के लिए तेजी से कार्यवाही गतिमान है। राज्य में निवेश के लिए निवेशकों ने जो उत्साह दिखाया है, आने वाले समय में इससे स्थानीय स्तर पर लोगों के रोजगार के संसाधन तेजी से बढ़ेंगे और पलायन पर भी नियंत्रण होगा। राज्य में धार्मिक पर्यटन के साथ ही पर्यटन की अन्य गतिविधियों पर भी तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। राज्य में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। कुमांऊ मण्डल में धार्मिक पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत तेजी से कार्य किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की मातृशक्ति का सम्मान भी हमारे लिए सर्वोपरि है। राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने का प्राविधान किया है। राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत राज्य की 1.25 लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया।