Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 318

उक्रांद ने टिहरी लोकसभा सीट पर बॉबी पँवार को दिया समर्थन, उत्तराखंड बेरोजगार संघ में हर्ष की लहर

0

देहरादून, टिहरी लोकसभा मे बॉबी पँवार को निर्दलीय प्रत्याशी रुप मे उक्रांद के समर्थन करने पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ में हर्ष की लहर। बॉबी पँवार ने जताया आभार।

टिहरी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने समर्थन दिया है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने बॉबी पंवार को निर्दलीय प्रत्याशी रुप मे टिहरी लोकसभा सीट पर दल द्वारा जारी समर्थन पत्र भी सौंपा। उक्रांद द्वारा जारी समर्थन पत्र मे बॉबी पँवार के संघर्ष का स्मरण करते हुए उनसे प्रदेश के हितों के संरक्षण करने का विश्वास व्यक्त किया गया है। बॉबी पँवार एवं उनके संगठन उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने उक्रांद के समर्थन को क्षेत्रीय शक्तियों की एकजुटता हेतु एक बडी पहल बताया है। उक्रांद के नेतृत्व के प्रति उन्होंने आभार जताया है और घोषणा की है कि इस बार टिहरी लोकसभा मे नया इतिहास रचा जायेगा।

बॉबी पंवार ने उक्रांद का समर्थन प्राप्त करने के उपरांत बयान जारी कर कहा है कि उक्रांद ने हमारे संघर्ष एवं जनहितों के मुद्दों पर जनभावनाओं एवं बेरोजगारों के संघर्ष का सम्मान किया है। बॉबी पंवार ने कहा कि मैं उत्तराखंड राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली उत्तराखंड राज्य की जननी उत्तराखंड क्रांति दल समेत सर्व राज्य पक्ष की शक्तियों से अनुरोध करता हूँ कि टिहरी लोकसभा में रचे जा रहे इतिहास के प्रत्यक्ष साक्षी व भागीदार बने, इसके साथ ही सरकार की उत्तराखण्ड़ में बेरोजगारों को छलने वाली नीति का विरोध कर निष्पक्ष मतदान की अपील की है |

हाजिर हो..! कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल को इनकम टैक्स का नोटिस

0

देहरादून, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पौड़ी लोक सभा के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अब इस हद तक उतर आई है कि उन्हें पुराने मामलों में इनकम टैक्स के तीन नोटिस मिले हैं। उन्हें 22 तारीख को मुंबई स्थित हेड ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में इतना डर है की उन्हें अलग-अलग तरीकों से परेशान कर रही है।

उन्होंने कहा जब मैं बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का अध्यक्ष था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर में लेजर शो करवा रहे थे और उसी लेजर शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदार धाम की दीवार पर अपने आप को भगवान की तरह दिखने वाले थे।

घोर कलयुग! भाभी से झगड़ा होने पर बुआ ने दो भतीजों की कर दी हत्या परिवार में मचा कोहराम

0

प्रयागराज (आरएनएस)। भाभी से झगड़ा होने पर आक्रोशित होकर महिला ने अपने भाई के दो बेटों को मौत के घाट उतार दिया। महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। उसने दोनों बच्चों के सिर पर पटरे से प्रहार कर दिया। जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। अस्पताल में दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। घटना मेजा थानान्तर्गत हरगढ में मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। बच्चों की मौत अस्पताल में देर रात हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय पुत्र शंकर भारतीय गांव हरगढ़ थाना मेजा के हरगढ़ गांव निवासी संजय के दो बच्चों लकी (5) और अभि (3) वर्ष को मौत के घाट उतार दिया गया। भाभी से संजय की बहन पूजा (35) ने घटना को अंजाम दिया। पूजा करीब वर्ष 10 साल से मानसिक रूप से बीमार है। अपनी भाभी पार्वती से झगड़ा होने पर वह आपा खो बैठी और अपने दोनों भतीजों को पटरी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
परिजन उन्हें लेकर प्रयागराज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई। परिजन मृतक बच्चों को लेकर वापस घर आए। बच्चों के पिता संजय मुंबई में मजदूरी करने गया था। जानकारी पाकर वापस घर आ रहे हैं।
डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय का कहना है कि घटना के बाद से ही बुआ फरार चल रही है।  वह मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है। मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया।

जमीन बेचने की डील कर हड़प लिए साढ़े दस लाख रुपये

0

देहरादून(आरएनएस)।  जमीन बेचने की डील कर बुजुर्ग दंपति से साढ़े दस लाख रुपये हड़प लिए गए। तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुमित्रा भट्ट निवासी मित्रलोक कॉलोनी, बल्लूपुर ने तहरीर दी। कहा कि उनके पति जनार्दन प्रसाद भट्ट ने एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस में एक बीमा पालिसी कराई हुर्ठ थी। वह वर्ष 2018 में बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक अर्पण ममगाईं से मिले। अर्पण ने उनका परिचय सुनील कोटनाला निवासी मोहनपुर, प्रेमनगर से कराया। सुनील कोटनाला ने झांसा दिया कि वह पीड़ित को शीशमबाड़ा में एक जमीन दिला देगा। जमीन दिखाई तो पीड़ित पक्ष को पसंद आ गई। एग्रीमेंट होने पर 10.50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। आरोपी ने एक वर्ष के भीतर रजिस्ट्री कराने को कहा। वह लंबे समय तक पीड़ित पक्ष को चक्कर कटाता रहा। इसके बाद आरोपी अपने फोन नंबर बंद कर पते से फरार हो गया। सुमित्रा ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। एसएसपी के निर्देश पर आरोपी जनार्दन और डील में उसके सहयोगी बाला कोटनाला और उपेंद्र कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड क्रांति दल ने चार सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, इन पर लगाया दांव

0

देहरादून(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने भी कमर कर ली है। पार्टी ने उत्तराखंड की चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गढ़वाल से आशुतोष नेगी हरिद्वार सीट से मोहन असवाल, नैनीताल से शिव सिंह रावत (पूर्व सैनिक) व अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अर्जुन देव को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कठैत ने कहा कि यूकेडी दमदार तरीके से चुनाव लड़ेगी। दल राज्य के स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगा। इसमें रोजगार, पलायन, मूल निवास, भू-कानून के साथ परिजोजनाओं में राज्य की 70 फीसदी हिस्सेदारी प्रमुख है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी स्टेट आइकॉन से मतदाता जन-जागरूक कार्यक्रम

0

देहरादून , मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने बुधवार को सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित राज्य के स्टेट आइकॉन के साथ बैठक की।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी स्टेट आइकॉन से मतदाता जन-जागरूक कार्यक्रम को और भी व्यापक रूप मतदाताओं तक पहुंचाने के अपील की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को प्रदेश में मतदान होना है, ऐसे में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान स्थल तक लाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना होगा। बैठक में पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण, डॉ. कल्याण सिंह रावत, श्रीमती बसंती बिष्ट एवं डॉ. माधुरी बर्थवाल ने अपने अनुभवों को साझा किया।

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रताप शाह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तु दास, सुश्री मुक्ता मिश्रा एवं स्टेट नोडल ऑफिसर (स्वीप) मोहम्मद असलम उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक दिन में ही सामने आए 2290 मामले

0

देहरादून, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि प्रदेश में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 सकुशल और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं मतदाता जागरूकता के संबंध में अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मतदाता जागरूकता के लिए अनेक थीम पर आधारित गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। 83 लाख 21 हजार 207 मतदाताओं को मतदान के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। राज्य में अब तक 34 लाख 94 हजार मतदाता मतदान की शपथ ले चुके हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई थी। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के लिए 13 फरवरी 2024 से एक कलेण्डर भी तैयार किया गया है। मतदाता जागरूकता के लिए मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली, स्लोगन लेखन में अब तक 16 हजार गतिविधियां आयोजित की जा चुकी हैं, जिसमें अभी तक 06 लाख 55 हजार मतदाताओं ने प्रतिभाग किया है। लगभग 5700 मैराथन और रैली का आयोजन भी मतदाता जागरूकता के लिए किया गया है, जिसमें लगभग 72 हजार मतदाताओं ने प्रतिभाग किया है। भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के लिये भी मतदाता जागरूकता के लिए प्रदेश में 25 हजार आयोजन किये जा चुके हैं। जनवरी माह में मतदाता पंजीकरण के लिए मिशन मोड में कैम्प लगाये गये, अब तक मतदाता पंजीकरण के लिए 15 हजार 232 कैम्प लगाये जा चुके हैं। नारी निकेतन, वृद्धाश्रम, शिक्षण संस्थानों में मतदाओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाये गये। राज्य में 18 से 19 वर्ष के 01 लाख 45 हजार फर्स्ट टाईम वोटर्स को जोड़ा गया है, जो प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उनके लिए एपिक कार्ड की डिलीवरी भी कराई जा रही है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल ने जानकारी दी कि लोक सभा चुनाव 2019 में राज्य में मतदान प्रतिशत लगभग 61.5 प्रतिशत था। राज्य में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए बूथ लेवल पर मतदाओं को लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसके लिए बूथ लेवल इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान भी प्रत्येक जनपद में तैयार किया गया है। सभी 11729 बूथों में बूथ लेवल इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है। राज्य में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, इसे कम से कम 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में कल 2290 मामले दर्ज किये गये हैं। अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लगभग 5800 मामले दर्ज हो चुके हैं।

भारी मात्रा में अवैध देसी/अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस ने तीन अभियुक्त किये गिरफ्तार

0

-तस्करी में प्रयुक्त बिना नम्बर की आल्टो कार को किया सीज

देहरादून, थाना रायवाला आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे गये हैं। इसी क्रम में थाना रायवाला पर गठित टीम द्वारा सघन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि तीन पानी पुलिया के अण्डर पास निर्मल अस्पताल से जाने वाली पुरानी रोड रायवाला के पास से बिना नम्बर की आल्टो कार सलेटी कलर सहित 03 अभियुक्तगणो को 35 पेटी देशी शराब जाफरान व 16 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 51 पेटी अवैध शराब) को अवैध रुप से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना रायवाला पर मुअस- 57/24 धारा 60/72 आब. अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तगणों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया कि उक्त शराब को वे लोग चोरी छिपे ऋषिकेश क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे। शराब के इस धन्धे में एक और साथी रिंकू भी शामिल है, जो जेजे ग्लास फैक्ट्री आईडीपीएल ऋषिकेश का रहने वाला है। उसी के द्वारा उन्हें शराब की खेप को ऋषिकेश क्षेत्र में लाने तथा इसमें अच्छा मुनाफा मिलने की बात बतायी थी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :
1- जॉनी कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला जम्मू कालोनी कैम्प जिला यमुनानगर, हरियाणा उम्र 24 वर्ष
2- बासुदेव प्रजापति पुत्र प्रीतम प्रजापति निवासी ग्राम चाँदपुर साताइंगरी तहसील धामपुर थाना चाँदपुर, जिला बिजनौर उम्र 19 वर्ष
3- नेपाल सिंह पुत्र श्री नरेश कुमार निवासी गांव निजामपुर तहसील हल्दौर थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर उम्र 35 वर्ष

बरामदगी विवरण :
1- 35 पेटी देसी शराब जाफरान
2- 09 पेटी अंग्रेजी शराब मैक्डावल्स नं0 1 व्हस्किी
3- 03 पेटी अंग्रेजी शराब पव्रायल ग्रीन व्हस्किी
4- 04 पेटी अंग्रेजी शराब डबल ब्ल्यू व्हस्किी
05: आल्टो कार बिना नम्बर ( सलेटी कलर )
(बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रू0 )

“लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मादक/ नशीले पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने व उनकी बरामदगी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है, चुनाव प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है : एसएसपी”

गौरैया संरक्षण में मुख्य भूमिका निभाने के लिए विनय सेठी सम्मानित

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) गौरैया संरक्षण में मुख्य भूमिका निभाने के लिए विनय सेठी सम्मानित
एस एम जे एन पी जी कालेज द्वारा आज विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर गौरैया संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य करने के लिए उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार के पक्षी वैज्ञानिक डॉ विनय कुमार सेठी,
एस एम जे एन पी जी कॉलेज के पर्यावरणविद डॉ विजय शर्मा तथा गौरव बंसल को सम्मानित किया गया। गौरैया संरक्षण में मुख्य भूमिका निभाने तथा संरक्षण कार्य के सुखद परिणाम मिलने पर कॉलेज परिवार द्वारा विनय सेठी को गौरेया ‘की’ ( गौरेया चाबी) देकर सम्मानित किया गया। डॉ विनय कुमार सेठी लंबे समय से गौरैया संरक्षण के लिए घोंसले बनाकर एक सामाजिक अलख जगाए हुए हैं। वहीं महाविद्यालय का पर्यावरण प्रकोष्ठ भी पिछले तीन वर्षो से निरन्तर गौरेया के लिए घौंसलें बना विभिन्न स्थानों पर लगा कर गौरेया संरक्षण में अपना योगदान दे रहा हैं । इस अवसर पर डॉ विनय सेठी ने कहा कि गौरेया विलुप्त प्रायः सी हो गईं हैं। शहरीकरण एवं पेड़ों के कटने से घरों के आंगन में फुदकने और चहकने वाली गौरेया देखने को नहीं मिल रही है। ऐसी स्थिति में गौरेया-संरक्षण के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने डॉ विनय सेठी तथा कॉलेज परिवार द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ विजय शर्मा तथा पर्यावरण प्रहरी गौरव बंसल द्वारा गौरैया संरक्षण के लिए चलायी जा रहीं इस मुहीम की भूरि भूरि प्रशंसा की । इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि गौरेया एक छोटी चिड़िया मात्र नहीं है अपितु यह हमारे साहित्य, कला व संस्कार में रची बसी है. आज इसकी संख्या समाप्त हो रही है जो मानव समाज विशेषकर पर्यावरण के लिए एक गम्भीर संकट हैं इसके संरक्षण, संवर्धन की जिम्मेदारी प्रत्येक मानव की है । इस के लिए हमें मिल कर संरक्षण-संवर्धन का संकल्प लेंने की आवश्यकता है तभी हम इसके अस्तित्व को बचा सकते हैं। डाॅ बत्रा ने बताया कि पिछले कुछ समय से गौरैया को लेकर लोगों की जागरूकता में इजाफा हुआ है। शहरों में लोग चिड़ियाओं के लिए घोंसले लगा रहे हैं। इससे गौरेया संरक्षण की मुहिम को सम्बल मिला है। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय माहेश्वरी ने गौरैया संरक्षण के इस प्रयास के लिए सभी के प्रयासों की प्रशंसा की।

गायब होती गौरैया ने मल्टीनेशनल कंपनी को दिया नया बाजार

भारतीय संस्कृति को कैसे बचा सकते है कुछ उपाय सुझाएं? - Quora
हल्द्वानी(आरएनएस)। कभी हमारे जीवन और घर-आंगन का अहम हिस्सा रही गौरैया पिछले कुछ वर्षों से हमारे आसपास से गायब होती जा रही है। देश में भी गौरैया की संख्या लगातार कम हो रही है। गौरैया की गिरती संख्या को देखते हुए इनके संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास भी शुरू हुए हैं। इन प्रयासों के बीच मल्टीनेशल कंपनियों को भी बाजार मिल गया है। कंपनियां ऑनलाइन प्लेटफार्म समेत अन्य माध्यमों से घौंसलों का व्यापार कर रही हैं। करीब 12 से ज्यादा कंपनियां गौरैया के घौंसले बनाकर ऑनलाइन बेच रही हैं। इनकी कीमत करीब दो सौ रुपये से लेकर साढ़े पांच हजार रुपये तक है।
दो साल में घट गई 10 फीसदी गौरैया
स्टेट ऑफ इंडियाज बर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक देश में गौरैया की संख्या साल- दर- साल घटती दिख रही है। 2020 से 2022 के बीच में गौरैया की संख्या में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों से गौरैया की संख्या में लगातार गिरावट आई है।
सुप्रभात के संदेश में भी शामिल हुई गौरैया
लोग सुबह एक-दूसरे को सुप्रभात के संदेश भेजते हैं। इन संदेशों की अच्छी बात यह है कि इनमें गौरैया भी शामिल हो गई है। लोग गर्मी के इस मौसम में सुप्रभात के संदेश के साथ गौरैया के लिए छत पर पानी व दाना रखने की भी अपील कर रहे हैं। इसमें गौरैया की चहचहाट के लिए छत पर पानी और दाना रखने की अपील की जा रही है।
डब्ल्यूआईआई बना रहा संरक्षण के लिए योजना
भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून (डब्ल्यूआईआई) ने गौरैया के संरक्षण को लेकर नई योजना बनाई है। जैव विविधता बोर्ड उत्तराखंड के अध्यक्ष और पक्षी वैज्ञानिक डॉ. धनंजय मोहन ने बताया कि प्रोजक्ट का उद्देश्य गौरैया की राज्य में स्थिति, उसके संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है।
हमने ही छीन लिया गौरैया का अशियाना
विशेषज्ञों का कहना है कि गौरैया कि खास बात यह है कि वह आबादी के में रहने वाली चिड़िया है। यह अक्सर पुराने घरों के अंदर, रोशनदान, झोपड़ी में घोंसला बनाकर रहती हैं। अनियंत्रित शहरीकरण, भारी मात्रा में कीटनाशकों के इस्तेमाल ने गौरैया ही नहीं सभी पक्षियों के दाना-पानी पर चोट की है।

संस्थागत व व्यक्तिगत स्तर पर गौरैया के संरक्षण के काम बढ़े हैं। लोगों में गौरैया संरक्षण को लेकर पहले के मुकाबले काफी जागरूकता आयी है। इससे गौरैया के संरक्षण को और मजबूती मिलेगी।   -डॉ. धनंजय मोहन, अध्यक्ष, जैव विविधता बोर्ड उत्तराखंड, पक्षी विशेषज्ञ

गौरैया हमारे घर-आंगन की चिड़िया है। इसकी संख्या में गिरावट आयी थी, लेकिन अब इसे लेकर जागरूकता बढ़ी है। लोग घौंसले खरीदकर अपने घरों में लगा रहे हैं। ताकि गौरैया दोबारा से उनके आंगन का हिस्सा बने।    – डॉ. सौम्या प्रसाद, वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ

कंपनी/ऑनलाइन प्लेटफार्म  घौंसले के दाम
जस्ट क्राफ्ट                       -45
अमेजन                           -189
फ्लिपकार्ट                        -500
जियो मार्ट                        -379
मीसो                               -260
आर्गनिक बाजार               -199
जस्ट 4 पैट स्टोर               -300
नेचर इंडिया                     -765
माई बगीचा                      -3550
वाइल्ड लाइफ क्राफ्ट         -205
ईटीएसवाई                       -5465
नेचर इंडिया नर्सरी              -360

 

स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजनMay be an image of 11 people, childrens toy and text

हरिद्वार ( कुलभूषण) एस.एम.जे.एन.(पी.जी.) काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा विशेष शिविर के पाॅचवें दिन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन एईआरओ प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल, कार्यक्रम सहायिका कु. शाहिन के निर्देशन में किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय एंटी ड्रग्स, मतदाता जागरूकता , नमामि गंगे एवं नारी सशक्तिकरण रखा गया, शिविर के पाॅचवे दिन छात्राओं ने स्लोगन बनाकर कन्या भ्रूण हत्या, आदर्श मतदान एवं पर्यावरण संरक्षण पर स्लोगन प्रतियोगिता की। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा अपने-अपने टीम से सामाजिक मुद्दों एवं सामाजिक समस्याओं से सम्बन्धित अपनी सृजन शक्ति व बौद्धिक स्तर से बेहतर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ करके छात्राओं को सम्बोधित किया कि प्रतियोगिता से आन्तरिक कौशल व क्षमता उजागर होती है, छात्र जीवन कौशल एवं क्षमताओं को उभारने के लिए क्योंकि एक अवसर है एवं इन अवसरों के बेहतर प्रदर्शन से ही राष्ट्रीय सेवा संभव है। विशेष शिविर के पाॅचवें दिवस पर प्रथम स्थान शालिनी बी.ए. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान खुशी ठाकुर बी.ए. द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान आंकाक्षा पाल बी.एस.सी प्रथम वर्ष ने अर्जित किया।

इस अवसर पर दीपांशी बेदी, मुस्कान, सलोनी, आरती, गंगा पाण्डेय, निशि, शालिनी, प्रिया प्रजापति, डोली पाल, निधि कुमारी, ममता रावत, श्वेता निशाद, खुशी, पायल मौर्य, खुशी ठाकुर, मुस्कान ठाकुर, खुशबू भारद्वाज, कशिश ठाकुर, आकांक्षा पाल, सीमा कोरी, चंचल, तनु पाल, ईशा धीमान, ममता मौर्य आदि उपस्थित रहें।

कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओ से किया संवाद

0

हरिद्वार ( कुलभूषण ) भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोकसभा चुनाव के निमित्त भाजपा जिला हरिद्वार के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं की जिला बैठक बंधन पैलेस ज्वालापुर में संपन्न हुई।
स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि हम सभी एक राष्ट्रवादी दल के कार्यकर्ता है और राष्ट्र को आगे बढ़ाने वाली सरकार एवं संगठन के नेतृत्व में काम कर रहे हैं हम सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पूरे मनोयोग से जुट कर कमल खिलाने का काम करें और हमारे प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को 5 लाख से अधिक वोटो से ऐतिहासिक जीत दिलवाकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करें।
बैठक में लोकसभा हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
और बैठक में पहुंचे जिले भर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया बैठक को संबोधित करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यहां बैठा एक-एक कार्यकर्ता अपने आप में नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा पुष्कर सिंह धामी है आज आप जैसे कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है।
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र प्रथम को लेकर काम करने वाली पार्टी है पिछले 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा जिस प्रकार गरीब कल्याण के क्षेत्र से लेकर चंद्रयान तक देश को आगे ले जाने का काम किया है यह ऐतिहासिक है आज भारत की पहचान विश्व पटल पर एक शक्तिशाली देश के रूप में हुई है नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंची हैं और गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे भाई बहनों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का सरकार ने काम किया है।
हमारी मातृशक्ति को सम्मान देते हुए मोदी सरकार के द्वारा अनेको योजनाओं के माध्यम से सशक्त करने का काम किया है बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुए कहा कि अपनी सरकार के किए हुए कामों को जनता के बीच लेकर जाएं और इस लोकसभा को रिकॉर्ड मतों से जीताने का काम करें। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा पार्टी की सरकार कार्यकर्ताओं के त्याग के बाद बनी है। कार्यकर्ताओं से वादा करते हुए कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को कोई दिक्कत परेशानी होगी। तो मैं आगे चलूंगा, कार्यकर्ता पीछे चलेंगे। त्रिवेंद्र ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एनडीए 400 पार का संकल्प दिलाया। वहीं त्रिवेंद्र ने कांग्रेस पर बोलते हुए कहा की कांग्रेस प्रत्याशी ढूंढने के लिए भटक रही है। विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी को वोट डालना है। भाजपा सरकार बना कर सभी को पीएम के 2047 मिशन का हिस्सा बनना है। पीएम के निर्देश है की सबसे पहले गरीब, महिला, युवाओं और किसान की चिंता करनी है। भाजपा कांग्रेस पार्टी के 366 भ्रष्टाचार जनता के बीच गिना कर सत्ता में पहुंची है। इस कारण भाजपा में भ्रष्टाचार को कोई गुंजाइश नहीं है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनी है। पीएम मोदी ने सभी से आह्वान किया है की अबकी बार भाजपा 370 और एनडीए 400 पार। इस दौरान त्रिवेंद्र ने कार्यकर्ताओं को 400 पार का संकल्प दिलाया। वहीं त्रिवेंद्र ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की भाजपा पार्टी सरकार में कार्यकर्ताओं के त्याग से पहुंची है। हमारा प्रथम लक्ष्य राष्ट्र का निर्माण करना है। दावा करते हुए कहा की इस बार भाजपा सभी रिकॉर्ड तोड देंगी।
प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा की धारा 370 हटाई गई, सीएए लागू किया गया। मुस्लिम महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हलाला से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति मिली है। तीन तलाक समाप्त हुआ है। महिलाओं को शीर्ष स्थान पर पहुंचने का काम पीएम ने किया है। मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का हक मिला है। कोरोना में सरकार ने काम किया है। चंद्रमा, समुद्र के नीचे और धरती के चारों तरफ पीएम के नेतृत्व में विकास दिख रहा हैं।
प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की वह चुनाव के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। 26 तारीख को कलेक्ट्रेट पहुंच कर पर्चा जमा करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार ने आगामी 31 तारीख तक संगठन के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी और कहा कि अगले 1 महीने तक सभी कार्यकर्ता संगठन द्वारा दिए गए अपने-अपने दायित्व को गंभीरता से ले एवं अपने-अपने दायित्व के अनुसार जनता के बीच जाकर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करें।
कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने बैठक को संबोधित करते हुए पांचो विधानसभाओ से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं मे जोश भरने का काम किया और बताया कि किस प्रकार मोदी सरकार ने देश में अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक भी लाभ पहुंचाने का कार्य किया है हमें बस संपर्क करने की आवश्यकता है हमारा कार्यकर्ता बूथ तक निकले और संपर्क करने का कार्य करें।
जितने कार्यकर्ता आज हरिद्वार जिले के यहां बैठे हैं इतने कार्यकर्ताओं की टीम तो कांग्रेस के पास लोकसभा में भी नहीं है।
आज आप सब की उपस्थिति यह दर्ज कराती है कि हम सब ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन बहुत मजबूत संगठन है इस संगठन की बदौलत ही हम तीसरी बार कमल खिलाने जा रहे हैं आज से 1 महीने तक हम पूरी मेहनत कर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यहां बैठे सभी कार्यकर्ताओं को मैं नमन करता हूं इन कार्यकर्ताओं के भरोसे आज मैं सम्मानित मंच को आश्वासन देता हूं कि रानीपुर विधानसभा पिछले चुनाव की भांति इस बार भी 40000 से अधिक वोट दिलवाकर बढ़त दिलाने का काम करेगी।
रानीपुर विधानसभा का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां की चर्चा कर भाजपा को वोट दिलाने का काम करेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने मंच को विश्वास दिलाते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र से तो निरंतर वोट पड़ेगा ही पड़ेगा किंतु इस बार गांव की एक-एक गली से कमल खिलाने का काम करेंगे और हरिद्वार में कमल खिलाकर मोदी जी को देने का काम करेंगे।
पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की ज्वालापुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता समर्पित कार्यकर्ता है जो की संगठन को दिन-रात मजबूत करने का काम करने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को निचले स्तर तक ले जाने का निरंतर कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम का समापन जिला संयोजक जयपाल सिंह चौहान ने किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी लोकसभा विस्तारक राजेंद्र व्यास , जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मयंक गुप्ता, राकेश राजपूत, योगेश चौहान, देवी सिंह राणा ,अनिल अरोड़ा, आदेश सैनी, सुशील चौहान ,अमरीश गर्ग, अनु कक्कड़, चंदन चौहान ,संजय सहगल, विकास तिवारी, जितेंद्र चौधरी ,लव शर्मा, रश्मि चौहान ,आभा शर्मा, नकली राम सैनी, डॉ प्रदीप कुमार विक्रम भुल्लर, मनीष कुमार ,राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नायर ,मोहित शर्मा, नागेंद्र राणा, कैलाश भंडारी, सीमा चौहान, अमित राज, रीता सैनी, पवन राठौड़, अरविंद अग्रवाल ,नेपाल सिंह, जितेंद्र सैनी, प्रणव यादव, प्रीति गुप्ता ,शीतल पुंडीर, रजनी वर्मा, आकाश चौहान ,संजीव पुंडीर, अभिनव चौहान, राजवीर कलानिया, प्रिंस लाहोट, निर्मल सिंह, सुनील गुड्डू अभिनंदन गुप्ता ,बीशनपाल कश्यप ,ऋषि पाल सिंह, अमरीश सैनी ,आलोक द्विवेदी, नेत्रपाल चौहान, सचिन शर्मा, मनोज शर्मा, अरुण आर्य, गौरव पुंडीर ,सचिन निश्चित, विकल राठी, सुमित करनवाल, नितिन चौहान ,दीपांशु शर्मा, कमल प्रधान ,विपिन शर्मा ,एजाज अहमद ,सचिन बेनीवाल ,एडवोकेट राजकुमार, चमन चौहान, मनोज पारलिया, हंसराज कटारिया ,संदीप राठी, मनीराम ,दीपिका राठौड़ ,डॉ अश्विनी चौहान, पारुल चौहान, कमला जोशी, कमल जोरा, पूनम चौहान ,अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।