Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 317

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने किया नामांकन, जुलूस में उमड़े लोग, गूंजे रणसिंग्हा

0

देहरादून, उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने शुक्रवार को टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। उन्हें यूकेडी का भी समर्थन हासिल है। परेड ग्राउंड से कलक्ट्रेट तक निकले नामांकन जुलूस में बड़ी संख्या युवा शामिल हुए। नामांकन जुलूस में उक्रांद के झंडे भी लहराए।
बॉबी पंवार के नामांकन से पहले शुक्रवार सुबह 9 बजे से लोग परेड ग्राउंड में जुटने शुरू हो गए थे। जौनसारी महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। उन्होंने जौनसार के लोकगीत गाए और रणसिंग्हा की आवाज के बीच तांदी नृत्य किया। परेड ग्राउंउ में 11 बजे जैसे ही बॉबी पंवार पहुंचे भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद बॉबी पंवार खुली जीप पर सवार होकर जुलूस के साथ परेड ग्राउंड से एस्लेहॉल, राजपुर रोड, गांधी पार्क, घंटाघर होते हुए कलक्ट्रेट में नामांकन के लिए पहुंचे, वहीं उक्रांद के केंद्रीय कार्यालय से काफी संख्या में दल के कार्यकर्ता झंडे लेकर जुलूस में शामिल हुए। पुलिस ने कलक्ट्रेट से पहले बैरिकेडिंग लगाकर जुलूस को रोक दिया। दोपहर डेढ़ बजे बॉबी पंवार ने नामांकन कराया।
पेपर लीक आंदोलन से सुर्खियों में आए बॉबी पंवार ने टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनावी ताल ठोकी है, बॉबी पंवार बेरोजगार संघ के अध्यक्ष भी हैं. बॉबी पंवार ने ही यूकेएसएसएससी यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में धांधली का खुलासा किया था | उन्होंने पेपर लीक मामले में सीएम धामी से मुलाकात कर जांच की मांग उठाई थी, जिसके बाद सीएम धामी के निर्देश पर एसटीएफ ने पूरे मामले की जांच की और आरोपियों की गिरफ्तारियां शुरू की | बॉबी पंवार पिछले कई सालों से बेरोजगार युवकों की आवाज उठाने का काम कर रहे हैं, पिछले साल भी बॉबी पंवार के नेतृत्व में गांधी पार्क पर हजारों की संख्या युवक-युवतियों ने धरना दिया था और जिसके बाद पथराव और लाठीचार्ज की घटना होने के बाद बॉबी पंवार की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही बॉबी पंवार की जमानत हो गई थी, लेकिन आज जिस तरह नामांकन के दौरान जनसैलाब आया, उससे साबित होता है कि टिहरी लोकसभा सीट के लोग बदलाव चाहते हैं, वहीं अब बॉबी पंवार चुनावी दंगल में उतर कर बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला को टक्कर दे रहे हैं |

बॉबी पंवार का कहना है कि टिहरी संसदीय क्षेत्र काफी बड़ा है, इस संसदीय क्षेत्र में कई समस्याएं हैं, जो लंबे समय से देखने को मिल रही है, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की जाएगी और जल, जंगल और जमीन बचाने की कोशिश की जाएगी, प्रदेश में बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा है और रोजगार के युवा दर-दर भटक रहा है, पहाड़ों की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हालत में है |

टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने किया नामांकन, युवाओं की उमड़ी भीड़ - Bobby Panwar Filed Nomination

वेबाक बात : हौंसलों का सड़कों पर जन सैलाब, और निकल पड़ा बाॕबी नामांकन करने…!

(एल मोहन लखेड़ा)

 

“ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के, अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गांव के” कवि बल्ली सिंह चीमा की यह कविता आज दून में उस समय चरितार्थ हो गयी जब एक युवा निकल पड़ा लोकसभा की टिहरी सीट नामांकन करने, उम्र भले ही अभी कम हो, लेकिन राजनीतिक परिपक्वता बड़े-बड़े नेताओं से कम बिल्कुल भी नहीं है। उनकी सोच भी पूरी तरह से साफ है। लक्ष्य तय है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो युद्ध शुरू किया है, उस लड़ाई को और मजबूत करेंगे। लेकिन, एक सवाल है, जो जौनसार-बावर क्षेत्र में राजनीति करने वालों को परेशान कर रहा है। चितां केवल आज की नहीं, 2027 की भी है। यह चिंता कितनी जायज है, यह हम आपको बताएंगे।

दरअसल, बॉबी पंवार बेरोजगारों के नेता के तौर पर बड़ी पहचान रखते हैं। उनमें भविष्य का नेता बनने की काबलियत भी नजर आती है। बॉबी अपनी बात को हमेशा ही बेबाकी और मजबूती से रखते हैं। यही बेबाकी बॉबी को औरों से अलग करती है। बॉबी केवल जौनसार-बावर के नेता नहीं। बॉबी पंवार की पहचान पूरे उत्तराखंड में हैं। खास बात यह है कि उनको भाजपा- कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के युवा कार्यकर्ता पसंद करते हैं।
टिहरी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक चुके बॉबी पंवार आज नामांकन के लिए परेड ग्राउंड से निकले, बॉबी के समर्थन में हजारों युवा पहुंचे तो वही महिलाओं, बुजुर्गों सहित सेना के रिटायर्ड जवान भी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे।

परेड ग्राउंड से कचहरी नामांकन के लिए निकले बॉबी पंवार का काफ़िला जैसे जैसे आगे बड़ा उतनी ही संख्या बढ़ती नज़र आई, युवाओं का बॉबी के प्रति जुनून देखने लायक था, लगातार काफिले से “देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया” “युवाओं का सांसद कैसा हो, बॉबी पंवार जैसा हो का उद्घोष सुनाई दे रहा था”।

जितनी संख्या में बॉबी के समर्थक नामांकन रैली में पहुंचें इसे देख अब कहीं ना कहीं भाजपा कांग्रेस की चिंता ज़रूर बड़ेगी, टिहरी की जनता रानी राज्य लक्ष्मी शाह को 5 सालों में अपने बीच उपस्थित न पाकर पहले से ही खफा हैं सिर्फ मोदी के नाम पर इन्हें वोट पड़ता आया हैं, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला की पहुंच भी जनता के बीच कम हैं।
लेकिन क्या ऐसा हो पायेगा, यह प्रश्न आज सब के बीच मुंह बायें खड़ा, आंदोलनों से उपजा बाॕबी जैसा संघर्षशील व्यक्तित्व जिसने आज टिहरी लोक सभा के साथ उत्तराखण्ड़ का राजनैतिक माहौल को सोचने के लिये मजबूर कर दिया | राज्य के दोनों बड़े दलों के माथे पर लकीर पड़ना स्वाभाविक है, अगर भीड़ का यही हजूम मतदान के दिन भी अपनी दस्तक दे देता है तो कमोवेश राज्य को एक युवा सांसद मिल जायेगा, अब प्रश्न यह है कि धन बल के आगे बाॕबी को उसकी मेहनत ही आगे ले जायेगा, वहीं क्षेत्रीय दल यूकेडी के समर्थन के बाद राज्य आंदोलनकारी शक्तियों का मन भी उत्साहित है और इसी उत्साहित मन को वोट में परिवर्तित करने की कला माहिर अब बाॕबी पंवार को बनना है |
ऐसे में जितना युवा बॉबी के साथ हैं यदि उनके अभिभावक भी बॉबी को वोट करते हैं तो कहा जा सकता हैं राजशाही लोकसभा सीट इस बार कुछ न कुछ इतिहास ज़रूर लिखेगी।

टपकेश्वर महादेव मंदिर में कुमाऊनी खड़ी होली धूमधाम से खेली गई

0

देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में 30 वीं कुमाऊनी खड़ी होली का कार्यक्रम हमारी पहचान रंगमंच के होल्यारों द्वारा ढोल, दमाऊ और हुडके की थाप और मशकबीन की धुन पर शिव के मन माही बसे काशी…….. ब्रज में होली केसे खेलू मैं बिन सावारियां के संग…….. अम्बा के भवन में विराजे होली…… जैसी प्रसिद्ध कुमाऊनी खड़ी होलियों के साथ रंग जमा दिया। राधा कृष्ण बने पात्रों के साथ होल्यारो ने जमकर फूल की होली खेली माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव के संस्थापक आचार्य डॉ बिपिन जोशी ने कहा देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति, संस्कार और रीति रिवाज सम्पूर्ण विश्व को मार्ग दिखाते हैं, होली का भी हमारा वैभवशाली और गोरवशाली अतीत रहा है वर्तमान में नई पीढ़ी को इस प्रकार के कार्यक्रमों से मार्गदर्शन मिलता है आचार्य जोशी ने सभी होल्यारों को अबीर गुलाल लगाया और अंग वस्त्र पहनाकर गुड का प्रसाद भेंट किया, और पारंपरिक आलू के गुटके और पहाड़ी चटनी के साथ चाय का आनंद होल्यारों ने लिया इस अवसर पर डॉ मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, हमारी पहचान रंगमंच के अध्यक्ष कैलाश पाठक, महामंत्री बबिता साह लोहनी, मदन जोशी, कुर्मांचल सास्कृतिक और कल्याण परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार, गीता जोशी, आचार्य खीमानंद भट्ट, पंडित कमल जोशी आदि मौजूद रहे।

दोहरे हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, बोला-भाई साजिद ने हत्या, उसने कुछ नहीं किया..!

0

बरेली/बदायूं, दोहरे हत्याकांड का आरोपी बरेली के सेटेलाइट पहुंच गया। जहां उसने बताया कि दिल्ली से वह बरेली आया और यहां से लखीमपुर खीरी जाने की फिराक में था।

बरेली सेटेलाइट से उसने अपना वीडियो बनाया और लोगों से कहा कि वह बदायूं वाला जावेद है। उसे पुलिस के पास ले चलो। लोगों के पूछने पर उसने कहा कि उसके भाई साजिद ने हत्या की थी जबकि उसने कुछ नहीं किया। वह डर की वजह से घर से भाग गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जावेद को रात 2 बजे गिरफ्तार कर लिया।

सिविल लाइन क्षेत्र की बाबा कॉलोनी नई बस्ती निवासी विनोद कुमार के दो बेटे आयुष और आहान उर्फ हन्नू की निर्दयतापूर्वक गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक हत्यारोपी साजिद को मार गिराया जबकि दूसरे हत्यारोपी उसके भाई जावेद की तलाश में टीमें लगाई गई थीं। बुधवार देर शाम पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। गुरुवार तड़के जावेद एक ऑटो पर बैठा।

ऑटो चालक से कहा कि वह बदायूं वाला जावेद है और अपनी वीडियो बनाने लगा। जिसमें उसने अपना आधार कार्ड भी दिखाया। ऑटो चालक ने रिक्शा रोक लिया। आसपास मौजूद लोगों के पूछने पर उसने कहा कि वह बेकसूर है। उसके भाई ने बच्चों को मारा था। उसका इसमें कोई हाथ नहीं है। लोगों से कहा जल्दी पुलिस के पास ले चलो। जिसके बाद पुलिस ने उसे रात 2 बजे गिरफ्तार कर लिया। वहीं सूचना पर पहुंची बदायूं पुलिस आरोपी जावेद को लेकर रवाना हो गई।

सरकार सजा पूरी कर चुके कैदियों को शुक्रवार शाम तक रिहा करे : उत्तराखंड उच्च न्यायालय

0

नैनीताल, उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह शुक्रवार शाम तक अपनी सजा काट चुके सभी कैदियों को कारागारों से रिहा करे। जेल अधिकारियों द्वारा अदालत को मुहैया कराई गई सूची के मुताबिक ऐसे कैदियों की संख्या 167 है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने 14 साल से अधिक समय से राज्य की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों से संबंधित एक जनहित याचिका पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किया। मुख्य न्यायाधीश ने हाल में हल्द्वानी की जिला जेल और सितारगंज की संपूर्णानंद खुली जेल का दौरा किया था।
मुख्य न्यायाधीश ने कैदियों के मानवाधिकारों को ध्यान में रखते हुए जेल प्रबंधन से ऐसे कैदियों की सूची मांगी थी जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं किंतु अभी तक जेल में बंद हैं। अधिकारियों ने ऐसे 167 कैदियों की सूची दी थी। उच्च न्यायालय ने कहा, मुख्य सचिव मौजूदा कानूनों से अवगत हैं और उन्हें उनका पालन करना चाहिए।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सरकार के फैसले से शुक्रवार पूर्वाह्न 10:30 बजे तक सूचित किया जाए और ऐसे सभी कैदियों को शुक्रवार शाम तक रिहा कर दिया जाना चाहिए। सुनवाई के दौरान नवनियुक्त गृह सचिव दिलीप जावलकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को निर्णय लेने के लिए अधिक समय दिया जाना चाहिए क्योंकि सरकारी मशीनरी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है। हालांकि, अदालत ने कहा कि किसी भी बहाने के लिए कोई स्थान नहीं है।

 

पुलिस ने चाय के खोखे से पकड़ी दस पेटी शराब, दुकानदार गिरफ्तार

बागेश्वर, शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। कोतवाली पुलिस ने दस पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि बुधवार की शाम पुलिस शांति व्यवस्था को लेकर गश्त कर रही थी।
इसी बीच गाड़गाव मार्ग कांडा रोड पर चाय के खोखे से नवीन चंद्र निवासी ग्राम नायल दफौट क्षेत्र निवासी के पास से दस पेटी शराब बरामद हुई है।
आरोपी को पुलिस टीम द्वारा मौके से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 60 आबकारी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

उत्तराखंड लोक सभा चुनाव : निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भरा पर्चा

0

हरिद्वार, उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की तारीख के दूसरे दिन आज निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर हरिद्वार सीट से नामांकन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे। भाजपा से इस सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मैदान में हैं।
वहीं, कांग्रेस ने अभी इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। यहां से पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके बेटे का नाम चर्चा में है। बता दें कि विधानसभा के चुनाव में उमेश कुमार ने भाजपा के गढ़ में खानपुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत दर्ज की थी। अब उनके लोकसभा से नामांकन करने के बाद इस सीट पर चुनाव दिलचस्प होगा।
नामांकन के बाद उमेश कुमार ने कहा कि यह हरिद्वार के मान सम्मान की लड़ाई है।यहां के बेरोजगारों को सुरक्षित करने की लड़ाई है। हरिद्वार के हर ब्लॉक और मुख्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर विभाग में घूसखोरी हो रही है। किसानों की दुर्गती हो ही है। सभी सरकारें हमें गुलाम बनाना चाहती हैं।
उन्होंने तंज कसते हएु कहा कि ‘सबसे पहले उन प्रवासी पक्षियों को खदेड़ना है जो यहां आते हैं, दाना चुगते हैं वो फिर वापस दिल्ली चले जाते हैं, पांच साल यहां दिखते नहीं है।’ कहा कि हरीश रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक, सभी प्रवासी हैं।
कहा कि बीजेपी को अपना 10 साल का सांसद जीता हुआ क्यों बदलना पड़ा ? क्या कारण रहे कुछ तो कारण रहे होंगे बदलने के। कहा कि अगर सांसद ने काम किया होता उन्होंने लोगों के बीच में रहकर सब कुछ किया होता तो बदलना नहीं पड़ता।

 

तीन वामपंथी पार्टियों की राज्य स्तरीय संयुक्त बैठक सम्पन्न : राज्य में वामदल इंडिया गठबंधन का करेंगे समर्थन

हल्द्वानी, भाकपा (माले), भाकपा, माकपा तीन वामपंथी पार्टियों की राज्य स्तरीय संयुक्त बैठक देहरादून में संपन्न हुई। बैठक में नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से माले नेताओं डा कैलाश पाण्डेय और के के बोरा ने भागीदारी की। बैठक से लौटकर माले नेताओं ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तीनों वामपंथी पार्टियों ने तय किया कि उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन जिस पार्टी के जिन भी उम्मीदवारों को खड़ा करेगा उनके पक्ष में संयुक्त अभियान चलाया जाएगा।
वामपंथी पार्टियों के नेताओं ने कहा कि, मोदी सरकार देश की जनता के लिए आपदा बन चुकी है इसलिए इस लोकसभा चुनाव में इस सरकार का जाना बेहद जरूरी है। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का कार्यभार इस लोकसभा चुनाव का प्रमुख कार्यभार है जिसको इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने अंगीकार किया है।
माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, “न खाऊंगा और न खाने दूंगा के मोदी जुमले की पोल चुनावी बॉन्ड योजना के महा भ्रष्टाचार ने खोल कर रख दी है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली मोदी सरकार ने बड़ी कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए घूस के रूप में अरबों रुपए का चंदा लिया यह बात पूरी तरह उजागर हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश को परिवार बताने वाले प्रधानमंत्री का परिवार उनके कुछ चहेते पूंजीपति हैं यह बात जनता के सामने आ चुकी है। देश की जनता चुनावी बॉन्ड के इस महा भ्रष्टाचार के लिए मोदी और भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी और लोकसभा चुनाव में इसके लिए करारा जवाब देगी।
माले राज्य कमेटी सदस्य के के बोरा ने उत्तराखंड की बेहतरी के लिए संघर्षरत सभी लोकतांत्रिक संगठनों, क्षेत्रीय दलों, समूह, व्यक्तियों, संगठनों से भारतीय संविधान और लोकतंत्र को बचाने हेतु इंडिया गठबंधन में शामिल होने व उत्तराखण्ड विरोधी बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए एकताबद्ध रूप में मोर्चाबंद संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।
वामपंथी पार्टियों की देहरादून में हुई संयुक्त बैठक में भाकपा माले राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी, माकपा राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी, भाकपा राज्य सचिव जगदीश कुलियाल, भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य समर भण्डारी, माले नेता डा कैलाश पाण्डेय, के के बोरा, माकपा के वरिष्ठ नेता गंगाधर नौटियाल, राजेन्द्र पुरोहित आदि शामिल रहे।

ब्रेकिंग : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार

0

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो घंटे की पूछताछ के बाद उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। आज दोपहर बाद ईडी की टीम मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची थी। इस बीच दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि अगर सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी होती है तो जेल से सरकार चलाई जाएगी। सीएम अपना इस्तीफा नहीं देंगे।
उधर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। यदि आवश्यक हुआ तो सरकार जेल से ही चलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारे अधिवक्ताओं की टीम सुप्रीम कोर्अ गई है। उन्होंने देश की सर्वोच्च अदालत पर पूरा विश्वास है।

 

गिरफ्तारी से सुरक्षा देने की मांग वाली केजरीवाल की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की खारिज

दिल्ली, दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब नीति मामले में गुरुवार को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने की मांग वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। ईडी ने सीएम अरविन्द केजरीवाल को नौवां समन भेजा था, जिसमें उन्हें गुरुवार को ईडी के समक्ष पेश होना था, लेकिन केजरीवाल इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट चले गए।

सुनवाई के बाद कोर्ट ने राहत देने से इनकार करते हुए कहा, हम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कोई अंतरिम सुरक्षा नहीं दे सकते। इससे पहले केजरीवाल ने कोर्ट से कहा था कि वो ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें भरोसा दिया जाए कि जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को जवाब देने और नई अंतरिम याचिका दायर करने के लिए भी कहा है।

मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी। केजरीवाल को ईडी नौ समन भेज चुकी है। केजरीवाल को 17 मार्च को 9वां समन भेजा गया था। 19 मार्च को समन के खिलाफ केजरीवाल हाईकोर्ट पहुंच गए थे। उनकी याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने बार-बार समन भेजने को लेकर ईडी को भी तलब किया था।

कोकीन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार छह दिन होटल में ठहरी

0

देहरादून।  कोकीन के साथ गिरफ्तार विदेशी महिला छह दिन त्यागी रोड स्थित होटल इनविटेशन में ठहरी थी, लेकिन होटल संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। इस मामले में होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
12 मार्च को राजपुर थाना पुलिस ने युगांडा निवासी सन्यू दियानाह को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जब विदेशी महिला का ट्रैक रिकॉर्ड देखा तो पता चला कि वह छह मार्च से होटल इनविटेशन में ठहरी थी।
नियमानुसार यदि कोई विदेशी किसी होटल में ठहरता है तो इसकी सूचना 24 घण्टे के अंदर पुलिस को देनी जरूरी है। शहर कोतवाल केसी भट्ट ने बताया ने होटल संचालक कुलदीप आहूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

समर्थकों के साथ पूर्व विधायक रांगड़ की हुई घर वापसी, बढ़ता जा रहा बीजेपी का कुनबा

0

देहरादून, लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आना जाना आजकल चल रहा है, आज भी धनोल्टी के पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़ ने भाजपा में की घर वापसी, लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का कुनबा बढ़ता जा रहा है । बीजेपी से धनोल्टी के पूर्व विधायक रहे महावीर सिंह रांगड़ ने एक बार फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है, उन्होंने 2022 में पार्टी द्वारा टिकट ना दिए जाने के चलते नाराजगी जाहिर करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में धनोल्टी से विधानसभा चुनाव लड़ा था, वहीं आज सभी मनमुटाओं को दूर करते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे महावीर सिंह रांगड़ ने कहा कि पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने फिर से बीजेपी की सदस्यता ली है।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि हमारे बहुत सारे कार्यकर्ता थे जो पिछले विधानसभा में भूलवश पार्टी से अलग हो गए थे किन्हीं कारणों की वजह से उन्होंने निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था परंतु आज उनकी घर वापसी हुई है और आगामी लोकसभा चुनाव में इन सभी लोगों के साथ बीजेपी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का काम करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।

“कलाश्रय’ का 5वां “सरस्वती साधना सम्मान“ 23 मार्च को होगा आयोजित

0

देहरादून, राष्ट्रीय सांस्कृतिक सामाजिक संस्था ‘कलाश्रय’ द्वारा 5वें “सरस्वती साधना सम्मान“ कार्यक्रम का आयोजन 23 मार्च शनिवार को आईआरडीटी सभागार सर्वे चौक पर किया जा रहा है।
स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलाश्रय के अध्यक्ष हिमांशु दरमोड़ा ने कहा कि इस कार्यक्रम विश्वविख्यात शास्त्रीय गायिका पद्मविभूषण किशोरी अमोनकर की स्मृति में कई वर्षों से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात लोककला, साहित्य, संगीत,
शिक्षण एवं सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। जिसमें मुख्यतः प्रख्यात गीतकार प्रसून जोशी, पद्म विभूषण डा. सोनल मानसिंह, डा. डी. आर. पुरोहित, मंजु नारायण, डा. योगी एरोन, रुचिरा केदार, असग़र हुसैन, स्मिता बहुगुणा को यह प्रदान किया जाएगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा सांगितिक प्रस्तुतियां भी होगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सूर्यकांत धस्माना एवं वरिष्ठ आईएएस भास्कर खुल्बे बतौर अतिथि आमंत्रित हैं।

संस्था अध्यक्ष हिमांशु दरमोड़ा, कार्यकारिणी सदस्य राम चक्रवर्ती, श्लोक गेरा एवं पीयूष निगम ने सभी को इस विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। विशेष तौर पर युवा पीढ़ी को ऐसे कार्यक्रमों में आने का खुला निमंत्रण दिया है जो आने वाले समय में हमारी देश की पारम्परिक धरोहर एवं संस्कृति को आगे लेकर जाएंगे |

प्रतीक की पुस्तक “Accept Allow Release” का हुआ सफल विमोचन

0

ॠषिकेश, तीर्थ नगरी ॠषिकेश में प्रतीक पाठक की पुस्तक ‘Accept Allow Release’ का गुरुवार को सफल विमोचन किया गया, इस अवसर पर वी के माहेश्वरी भूतपूर्व रजिस्ट्रार जनरल हाई कोर्ट उत्तराखंड, डॉ. जौहरी लाल सेवानिवृत डायरेक्टर ओएनजीसी, जवाहरलाल बंसल, वित्त सलाहकार, मेधी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑयल इंडिया लिमिटेड आदि उपस्थित रहे | वहीं इस पुस्तक का फॉरवर्ड प्रोफेसर डॉ. अफशार आलम वॉइस चांसलर जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी ने लिखा, पुस्तक विमोचन के अवसर पर प्रतीक ने बताया कि यह पिछले 15 वर्षों के पठन पाठन प्रशिक्षण आदि के फल स्वरुप संकलित की गई, यद्दपि पुस्तक का विषय थोड़ा गंभीर है, लेकिन प्रतीक ने उसको सरल भाषा में प्रस्तुत करने का प्रयास किया | पुस्तक में अभ्यास भी दिए गए हैं, जिससे समझने में अधिक सहयता मिलेगी, प्रतीक पिछले कई वर्षों से विभिन्न संस्थाओं में विशेष कर एनटीपीसी,आईओसी, सेल, पावर ग्रिड, मारुति, ओएनजीसी, एसटीसी, एनएचपीसी, गेल आदि संस्थाओं में विभिन्न विषय पर प्रशिक्षण देते आ रहे हैं और प्रशिक्षण के अतिरिक्त वह व्यक्तिगत समस्याओं का निराकरण काउंसलिंग द्वारा करते आ रहे है वहीं हीलिंग के द्वारा भी शारीरिक व मानसिक लाभ पहुंचाते हैं |

“प्रतीक जीवन में मानसिक आघात और भावनात्मक असफलताओं से पीड़ित रोगियों का भी इलाज कर रहे थे, जिसके लिए उन्होंने विश्व प्रसिद्ध मास्टर्स से उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम लिया था। अधिकांश लोग मनोवैज्ञानिक विकार से पीड़ित होते हैं, जिससे अवसाद होता है और इस प्रकार उनकी मानसिक शांति खराब हो जाती है, जो अंततः पारिवारिक अशांति और कलह का कारण बनती है। यह पुस्तक मूल रूप से मन की खुशी और शांति लाने और सकारात्मक दृष्टिकोण लाने के लिए है।”

उन्होंने बताया कि इस पुस्तक के पठन पाठन से पाठकों को मानसिक समस्याओं व रोगों से बहुत सहायता मिलेगी और अपना दृष्टिकोण सकारात्मक करने में बहुत बड़ा सहयोग मिलेगा | यह पुस्तक अमेजॉन पर भी उपलब्ध है, समारोह में उपस्थित अतिथियों ने पुस्तक की सफलता के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किये | इस अवसर पर गेल इंडिया लिमिटेड, एनएचपीसी ,ऑयल इंडिया लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, सेल आदि के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे |