Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 315

भाजपा सोशल मीडिया पदाधिकारियों के सम्मेलन दिव्य प्रेम सेवा मिशन, का हुआ आयोजन

0

हरिद्वार  (कुलभूषण )लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी सोशल मीडिया टीम को सक्रिय कर दिया है। इसके लिए भाजपा ने आज हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी के साथ सोशल मीडिया से जुड़े पदाधिकारियों की कार्यशाला और सम्मेलन दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार में आयोजित किया। सोशल मीडिया सम्मेलन में भाजपा के कई सोशल मीडिया एक्टिविस्ट मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सोशल मिडिया के प्रयोग के मूलमंत्र प्रदान किए। आपने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से विकास की बात कैंपेन से जुड़ने के लिए क्यू आर कोड के माध्यम से फेसबुक पेज को लॉन्च किया। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी कुलदीप कुमार ने सभी को सोशल मीडिया की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। संगठन महामंत्री अजय कुमार बताया कि चुनाव की दृष्टि से भाजपा के संगठन की रीति नीति के साथ हम सबको सोशल मीडिया का उपयोग करना है। प्रदेश संयोजक नवीन ठाकुर ने सोशल मीडिया के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए सबको सोशल मीडिया के सदुपयोग के बारे में बताया और कहा कि सोशल मीडिया दोधारी तलवार की तरह है जिसे बहुत सोच समझ के शालीनता के साथ करना है। नमो ऐप के प्रदेश संयोजक अनूप सिंह रावत ने नमो ऐप के बारे सबको जानकारी देते हुए बताया कि नमो ऐप नरेंद्र मोदी जी का एक आधिकारिक ऐप है जिसके माध्यम से मोदी जी के बारे में सारे अपडेट मिलते हैं। कार्यक्रम का संचालन हरिद्वार लोकसभा सोशल मीडिया संयोजक आशीष कुमार झा ने किया। उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर प्रचंड बहुमत से जितने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे उनके द्वारा सभी सोशल मीडिया पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन करने के लिए सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए थे। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सोशल मीडिया के उपयोग और दुर्पयोग के बारे में बताया। इस अवसर पर लोकसभा सह प्रभारी मयंक गुप्ता और आई टी सेल प्रदेश संयोजक अजीत नेगी भी मंच पर उपस्थित रहे। जिला संयोजक मनोज शर्मा, विकास प्रजापति, जयंत शर्मा के साथ लोकसभा की सभी विधान सभाओं और मंडलों के संयोजक, सह संयोजक और सदस्य भी उपस्थित रहे। प्रदेश महिला मोर्चा सोशल मीडिया संयोजक रंजना चतुर्वेदी, प्रदेश सदस्य प्रशांत चमोली, लोकसभा सह संयोजक भुवनेश कुकरेती, लोकसभा सदस्य उमेश पाठक, गौरव पुंडीर, सूरज नेगी, पी एन डिमरी, अंजू बघवार, नीति शर्मा, अमिता गुप्ता, आरती बहुखंडी, नीरज रंधावा, विकास गोयल, आलोक गौतम, विनय तिवारी, तरुण कुमार शुक्ला, शिव शंकर पांडेय, दिनेश पाल, अंश मल्होत्रा, अरुण आर्य, अनुज चौहान, रवीश सैनी, भोला शर्मा, नमन गोस्वामी, अजय कुमार, अरविंद गोयल, संजय गौड़, मोनिका गर्ग, निशा सिंह आदि उपस्थित रहे।

पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने किया अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को नमन

पुण्य तिथी पर पत्रकारों ने अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को किया नमन... -  shouryagatha

हरिद्वार (कुलभूषण )निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के प्रतीक अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्य तिथी पर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकार थे। कानपुर से प्रकाशित ‘प्रताप‘ के संपादक गणेश शंकर विद्यार्थी ने न सिर्फ पत्रकारिता के नए मानक प्रस्तुत किए और भारतीय समाज में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए निरंतर सक्रिय रहे। 25 मार्च 1931 को कानपुर में संपादायिक दंगे को शांत करने की कोशिश में वे शहीद हो गए थे। एनयूजे अध्यक्ष आदेश त्यागी और वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि अपनी लेखनी से पत्रकारिता के उच्च मुकाम स्थापित करने के साथ लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण अभियान में स्व.गणेश शंकर विद्यार्थी का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर शिवा अग्रवाल, राहुल वर्मा, मुकेश वर्मा, शिवकुमार शर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, संजय रावल, अमित शर्मा, विकास तिवारी, तनवीर अली, धर्मेन्द्र चैधरी, अमरीश कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

देसंविवि व शांतिकुंज में उत्साहपूर्वक मनाई गयी होली

0

हरिद्वार  (कुलभूषण) देवसंस्कृति विश्वविद्यालय तथा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में रंग, गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करते हुए होली के प्रेरणा गीतों के साथ रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शांतिकुंज के श्रीरामपुरम के मैदान में होलिका जलाई गयी। जिसमें सैकड़ों लोगों के प्रतिनिधि के रूप में गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या व शैलदीदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होली पर्व का पूजन सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि जाति, वर्ग भेद के उन्मूलन का महापर्व है- होली। होली के अवसर पर दुर्भावों को मिटाने के लिए आगे आने की जरुरत है। डॉ. पण्ड्या ने कहा कि समाज की ऊर्जा को कुयोग से बचाकर सुयोग में लगाने को विचार क्रांति अभियान का एक महत्त्वपूर्ण चरण मानकर इसे व्यापक रूप दिया जाना चाहिए। वहीं शांतिकुंंज अधिष्ठात्री स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी ने शांतिकुंज के अंतेवासी, देवसंस्कृति विवि परिवार, ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान के वैज्ञानिक व परिवार सहित देश-विदेश से आये हजारों लोगों को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी।
इसके बाद श्रीरामपुरम् मैदान में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में होली का उत्सव मनाया गया। जहाँ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या की अगुवाई में गुलाल, अबीर एक दूसरे को लगाये और संगीत विभाग के भाइयों ने प्रेरणागीत प्रस्तुत कर उत्साह को दोगुना कर दिया। होली आई आई रे, गुझिया लाई लाई रे, रंग बसंती प्रभा केसरी जैसे अनेक प्रेरणाप्रद गीतों में लोग झूमे। देसंविवि के विद्यार्थियों के साथ विदेशी मेहमान भी अबीर गुलाल के साथ होली के रंग में रंगे दिखाई दिये। पश्चात शांतिकुंज कार्यकर्ता एक-दूसरे के घर पहुंचे और गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। बधाई देने का क्रम देर शाम तक जारी रहा।
शांतिकुंज मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार गायत्री चेतना केन्द्र पिस्कॉटवे, न्यूजर्सी, अमेरिका सहित देश विदेश में फैले प्रज्ञा संस्थानों में करोड़ों गायत्री परिवार ने अश्लीलता निवारण होली मनाई।

आठ अप्रैल से ही प्रारंभ हो जाएगा घर पर वोट के जरिए मतदान

0

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड में यूं तो मतदान 19 अप्रैल को सम्पन्न होना है, लेकिन घर पर वोट के जरिए मतदान आठ अप्रैल से ही प्रारंभ हो जाएगा। इस बार कुल 15690 मतदाताओं ने घर पर वोट देने के लिए आवेदन किया है।   अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस बार 85 साल से अधिक उम्र वाले और दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं को घर पर मतदान का मौका दिया है। इसी क्रम में सीनियर सिटिजन श्रेणी में 65177 मतदाताओं में से 10390 और दिव्यांग श्रेणी के 30170 मतदाताओं में से 5576 ने घर पर मतदान के लिए आवेदन किया है। इसके लिए आवेदन की अंतिम समय सीमा 25 मार्च को समाप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस श्रेणी के मतदाताओं से दो चरणों में घर पर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाएगा। पहला चरण आठ से 10 अप्रैल और दूसरा चरण 10 से 12 अप्रैल के बीच होगा। यदि कोई मतदाता इस दौरान घर पर उपलब्ध नहीं हुआ तो फिर उन्हें तीसरा मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग ने इस श्रेणी के वोटर के लिए सक्षम एप भी जारी किया है, जिसमें मतदाता अपने बूथ पर मतदान के लिए डोली, व्हील चेयर, सहायक की मदद मांग सकते हैं।
इसी क्रम में अब तक 1524 ने व्हील चेयर, 994 ने डोली और 5910 ने सहायक के लिए आवेदन किया है। साथ ही नेत्रहीन श्रेणी के मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में भी बैलेट पेपर प्रकाशित किए जा रहे हैं। जोगदंडे ने बताया कि इस बार सरकार ने मतदान ड्यूटी के लिए उत्तराखंड आने वाले अन्य राज्यों के कार्मिकों को भी आयुष्कान के तहत कैशलेस इलाज देने की घोषणा की है। उन्हेांने बताया कि अब तक सी विजिल एप पर 9318 शिकायत दर्ज की जा चुकी ळे, जिसमें से 8930 का निस्तारण किया जा चुका है।

नामांकन के बाद बोले त्रिवेंद्र लक्ष्य 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार

0

-गंगा पूजन कर त्रिवेंद्र ने किया ऑफलाइन नामांकन

-22 मार्च को भाजपा प्रत्याशी ने किया था ऑनलाइन नामांकन

हरिद्वार, राज्य की हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को यहां रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में पहुंच कर ऑफलाइन नामांकन भी कर दिया। इससे पहले, रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के नारे 22 मार्च को ऑनलाइन नामांकन भी किया था।
आज सुबह हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंच कर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सबसे पहले परिवार सहित मां गंगा का पूजन किया और आशीर्वाद लिया। इसके बाद, उन्होंने भाजपा के चुनिंदा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ रोशनाबाद कलेक्ट्रेट पहुंच कर सादगी से ऑफ लाइन नामांकन भी कर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रावत ने चार सैट में नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले, 22 मार्च को ऑनलाइन नामांकन करने के बाद रावत ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के नारे से प्रभावित होकर ऑनलाइन नामांकन किया। उन्होंने तब ये जानकारी भी दी थी कि 26 मार्च को सादगी के साथ ऑफलाइन नामांकन भी किया जाएगा। आज नामांकन के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, राज्य सभा सदस्य कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, बृजभूषण गैरोला, आदेश चौहान. प्रदीप बत्रा पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, संजय गुप्ता, कुंवर प्रणव चैंपियन, स्वामी यतीस्वरानंद, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सादाब शम्स, भाजपा नेत्री रानी देवयानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रावतों की नहीं, विचारधारा की है ये लड़ाई :

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि यह लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है, ये रावतोंं की लड़ाई नहीं है। मैदान में भाजपा और कांग्रेस है। एक तरफ भाजपा की विचारधारा है, जो देश की मिट्टी से निकली हुई है और दूसरी विचारधारा कांग्रेस की है, जो पश्चिम से निकली है। सब जानते हैं कि कांग्रेस के संस्थापक अंग्रेज थे। रावत ने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का देश संकल्प ले चुकी है। आज दुनिया की सबसे पार्टी के कार्यकर्ता के साथ ही जनता भी मोदी जी के 400 पार के संकल्प को सिद्धि तक पहुँचाने जा रही है। चार जून को इसका पता लग जाएगा।

लोकसभा चुनाव : गढ़वाल सीट से भाजपा के अनिल बलूनी, टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस के जोतसिंह गुनसोला ने किया नामांकन

0

(एल मोहन लखेड़ा)

देहरादून/पौड़ी, गढ़वाल व टिहरी लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने धूम धाम के साथ अपने नामांकन पत्र जमा करा दिए हैं। भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह लक्ष्मी और गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी नामांकन लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा ने नामांकन रैली का आयोजन कर अपनी दम दिखाया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे।
उधर टिहरी सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने अपना पर्चा दाखिल कया उनके समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई कांग्रेसी नेता पहुंचे।May be an image of 5 people and text

लोकसभा चुनाव में उतरे भाजपा व कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया। टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह लक्ष्मी और गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के साथ ही कांग्रेस के टिहरी लोकसभा से जोत सिंह गुनसोला ने अपना नामांकन किया। कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई नेता भी मौजूद रहे।
पौड़ी के रांसी पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने स्वागत किया। यहां भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मुख्यालय पहुंचे थे।
बलूनी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, गढ़वाल सांसद तीरथ रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित कई भाजपा नेता नामांकन में पहुंचे।

माला राज्य लक्ष्मी शाह के नामांकन रैली में कार्यकर्ताओं का रहा समागम :

May be an image of one or more people, temple, crowd and text

दूसरी तरफ देहरादून कलेक्ट्रेट में आज टिहरी लोकसभा की प्रत्याशी एवं सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह जी के द्वारा विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया |
दून में मंगलवार को नामांकन कार्यक्रम में महानगर कार्यालय एवं टिहरी लोकसभा कार्यालय पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहभाग किया।

भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय एवं टिहरी लोकसभा कार्यालय पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए |

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी लोकसभा के सांसद एवं प्रत्यासी माला राज्य लक्ष्मी शाह जी को नामांकन की शुभकामनाओं के साथ जीत की अग्रिम बधाई दी। कार्यकर्ताओं का जिस प्रकार का उत्साह और टिहरी लोकसभा के सभी जनपदों एवं विधानसभा के द्वारा बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का इस नामांकन रैली में समागम रहा।

इस दौरान राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा नरेश बंसल ,उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, टिहरी लोकसभा का प्रभारी विनय रोहिल्ला, सह प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, लोकसभा प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, सह मीडिया प्रभारी मानिक निधि शर्मा , संयोजक रमेश चौहान, देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, टिहरी जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, उत्तरकाशी अध्यक्ष सत्येंद्र राणा ,महानगर ग्रामीण अध्यक्ष मीता सिंह, देहरादून निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा , राजपुर विधायक खजानदास, रायपुर विधायक उमेश शर्मा, कैंट विधायक सविता कपूर , सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ,पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ,टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय सभी ने टिहरी लोकसभा की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह जी को नामांकन की शुभकामनाएं दी।May be an image of text

इस अवसर पर नामांकन में महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों सुनील शर्मा संतोष सेमवाल संध्या थापा महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा विजेंद्र थपलियाल मंत्री संदीप मुखर्जी देवेंद्र पाल मोटी संकेत नौटियाल उमा नरेश तिवारी प्रदीप कुमार अक्षर जैन सभी जनपदों के मोर्चा के अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।No photo description available.

नामांकन में कांग्रेस ने भी दिखाया दम, कई ने ली पार्टी की सदस्यता :

टिहरी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला आज अपना नामांकन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की उपस्थिति में दाखिल किया। वहीं गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा-पिथौरागढ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रकाश जोशी एवं हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत कल 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा कल 27 मार्च को जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के नामांकन में प्रतिभाग करेंगे।
आज टिहरी लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन से पूर्व हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में एकत्र हुए जहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा एवं लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं का हजूम सड़कों पर उतरा और जलूस के रूप में नारेबाजी और पार्टी के झंड़ों को लहराते नामांकन स्थल डीएम कार्यालय कचहरी पहुंचा ।
इस अवसर पर टिहरी लोकसभा क्षेत्र के धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र से बडी संख्या में विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा एवं प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की रीति-नीतियों में आस्था प्रकट करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला पंचायत क्षेत्र बिष्टोंसी के सदस्य रहे अमेन्द्र सिंह बिष्ट, आम आदमी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश तोमर ने अपने साथियों जिनमें गुलशन कवि ग्राम प्रधान, अनिल दत्त पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, किशन नौटियाल पूर्व प्रधान, रोशन लाल अध्यक्ष वन पंचायत, अनिल कंडारी, एडवोकेट विपिन सिंह पंवार, आशीष कुमार, दिनेश रतूड़ी पूर्व प्रधान, मुकेश रतूड़ी, नरेश हनुमंती, सुशील डोभाल, सोबत सिंह चौहान पूर्व प्रधान, विनोद निराला आदि दर्जनों लोग शामिल थे। इसके अलावा अनेक लोग धनोल्टी विधानसभा मे होने वाली पार्टी की बैठकों में शामिल होंगे।

होली की मस्ती एवं रंगों में रंगे अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रेस प्रतिनिधि

0

“जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जनपद में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली के पावन पर्व पर जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जनपद वासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार खुशी का त्योहार है तथा सभी को आपसी भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है तथा सभी को आपसी भाईचारे और मेल-मिलाप के साथ अपने त्योहारों को मनाना चाहिए।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में लोकसभा सामान्य निर्वाचन का महापर्व है तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी जनपद वासियों ने जो मतमदान करने की शपथ ली है तथा सभी को 19 अप्रैल के दिन अपने मतदान का अवश्य प्रयोग करें जिससे कि हमारा जनपद मतदान प्रतिशत में आगे रहे, इसके लिए उन्होंने सभी से अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही पत्रकारों सहित आम जनमानस ने होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा सभी ने हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ होली का त्योहार मनाया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी की धर्मपत्नी डाॅ. सोनालिनी, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, हर्षवर्धनी सुमन, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, वैयक्तिक अधिकारी ओमप्रकाश सिंह बिष्ट, तहसीलदार राम किशोर ध्यानी, अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रेस प्रतिनिधि मौजूद रहे।

मतदाता जागरूकता को लेकर जिले में स्वीप कार्यक्रम आयोजित

0

उत्तरकाशी, (मोहन राणा) मतदाता जागरूकता को लेकर जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदान करने की अपील की जा रही है। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती गांवों तक विभिन्न स्तरों पर बहुआयामी प्रयास कर मतदाताओं के प्रेरित करने की इस मुहिम में गांव के बीएलओ से लेकर जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी तक जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर अबकी फिर से गढवाली बोली में वीडियो संदेश जारी कर लोक सभा चुनाव के लिए आगामी 19 अप्रैल में को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। इसी तर्ज पर जिले के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने भी आज मतदाताओं के नाम अपील जारी की। गौरतलब है कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी इससे पहले भी मतदाताओं के नाम गढ़वाली बोली में अपील जारी कर चुके हैं। जिसे लोगों के द्वारा काफी सराहा गया था।
स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में बीएलओ एवं ग्राम स्तरीय कार्मिकों के साथ ही विभिन्न संगठनों, कलाकारों, शिक्षण संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं से मतदान के प्रति संकल्पबद्ध होने का आह्वान किया जा रहा है। जिले में अब तक मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली से लेकर राफि्ंटग, मैराथन से लेकर माउंटेन बाईकिंग, दिव्यांगों जनों की क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ ही गांवों-कस्बों, विद्यालयों, कार्यालयों से लेकर विभिन्न जगहों मतदान शपथ व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोकतंत्र के चुनावी पर्व में स्थानीय लोगों से भागीदारी करने का आग्रह किया जा रहा है। इस अभियान में जिले का सांस्कृतिक वैविध्य भी अपने पूरे शबाब में नजर आता है। दूर-दराज के गांवों में हर कहीं सामूहिक मतदान शपथ हेतु पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी महिलाओं का जुटान लोकतंत्र के इस महापर्व को अनूठा रंग प्रदान करता है। जिले में अभियान के दौरान अभी तक लगभग सात गाने तैयार हो चुके हैं। संस्कृतिकर्मियों के इस महत्वपूर्ण योगदान में गढवाली एवं रवांई की बोलियों के गाने भी सम्मिलित हैं। सोशल मीडिया में भी स्वीप का अभियान नियमित रूप से जारी है और जिले में मतदाता जागरूकता एवं इससे जुड़े प्रयासों को लेकर रोज करीब दो दर्जन से अधिक पोस्ट्स प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल्स पर डाली जा रही है।

आगामी साल से नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी में सरकार

0

नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश में न्यूनतम वेतन यानी मिनिमम वेज (Minimum Wage) की व्यवस्था खत्म करने की तैयारी में है। इसकी जगह अगले साल से देश में जीवनयापन वेतन यानी लिविंग वेज (Living Wage) की व्यवस्था लागू करने का प्लान है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इस व्यवस्था की रूपरेखा बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) से तकनीकी सहायता मांगी है। लिविंग वेज वह न्यूनतम आय होती है जिससे कोई मजदूर अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकता है। इसमें आवास, भोजन, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और कपड़ें शामिल हैं। आईएलओ ने इसी महीने की शुरुआत में इसे मंजूरी दी थी। सरकार का दावा है कि यह बुनियादी न्यूनतम वेतन से अधिक होगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने ईटी को बताया कि हम एक साल में न्यूनतम वेतन से आगे जा सकते हैं।
आईएलओ के गवर्निंग बॉडी की 14 मार्च को जिनेवा में संपन्न हुई 350वीं बैठक में न्यूनतम वेतन से जुड़े सुधारों को मंजूरी दी गई। भारत में 50 करोड़ से वर्कर हैं और उनमें से 90% असंगठित क्षेत्र में हैं। उन्हें रोजाना कम से कम 176 रुपये या उससे अधिक मजदूरी मिलती है। यह इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस राज्य में काम कर रहे हैं। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम वेतन में 2017 से कोई संशोधन नहीं किया गया है। यह राज्यों के लिए बाध्यकारी नहीं है और इसलिए कुछ राज्यों में इससे भी कम मजदूरी मिल रही है। साल 2019 में पारित वेतन संहिता को अभी लागू किया जाना बाकी है। इसमें एक वेज फ्लोर का प्रस्ताव है जो सभी राज्यों पर बाध्यकारी होगा।
भारत आईएलओ का संस्थापक सदस्य है और 1922 से इसके गवर्निंग बॉडी का स्थायी सदस्य है। अधिकारियों ने कहा कि सरकार 2030 तक सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) को हासिल करने की दिशा में काम कर रही है। एक धारणा यह है कि न्यूनतम वेतन को जीवनयापन वेतन से बदलने से लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के भारत के प्रयासों को गति मिल सकती है। अधिकारी ने कहा, ‘हमने लिविंग वेज के कार्यान्वयन से होने वाले सकारात्मक आर्थिक परिणामों के लिए क्षमता निर्माण, डेटा के व्यवस्थित संग्रह और साक्ष्य के लिए आईएलओ से मदद मांगी है।’

मुख्यमंत्री आवास पर रही होली की धूम, ढोल-दमाऊ की थाप पर जमकर थिरके सीएम

0

देहरादून(आरएनएस)।  देश भर में आज छोटी होली का त्यौहार मनाया जा रहा है।   उत्तराखंड में भी होली के त्यौहार पर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग हर साल की तरह इस बार भी होली के लिए काफी पहले से ही तैयारी में जुट गए थे।   मुख्यमंत्री आवास पर भी आज होली की धूम दिखाई दी।   एक तरफ जहां होली के त्यौहार के लिए बधाई देने वालों का मुख्यमंत्री आवास में तांता लगा रहा तो वहीं मुख्यमंत्री भी अपने पूरे परिवार के साथ छोटी होली मनाते हुए दिखाई दिए।   वहीं होली में सीएम धामी के साथ कई नेता और कार्यकर्ता थिरकते नजर आए।
होली के त्यौहार पर सभी लोग रंगों के साथ इस पर्व को मना रहे हैं।   मुख्यमंत्री आवास पर भी यह त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।   इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्यौहार पर अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए त्यौहार की बधाई दी।   इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पर भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही तमाम नेता और आमजन भी होली मनाने के लिए पहुंचे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा उनकी पत्नी और बच्चे भी आवास पर पहुंचने वालों को बधाई देते हुए दिखाई दिए।   गुलाल के रंगों के साथ हर कोई एक दूसरे को इस त्यौहार की शुभकामनाएं दे रहा था।   इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गीतों का आनंद लेते हुए भी नजर आए।   मुख्यमंत्री कार्यालय पर तमाम विधायक और कैबिनेट मंत्री और सांसद भी पहुंचे।   मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को भी छोटी होली के त्यौहार पर शुभकामनाएं दी।   इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ढोल और ढपली बजाकर होली के गीतों पर आनंद लिया।   वहीं होली में सीएम धामी के साथ कई नेता और कार्यकर्ता थिरकते नजर आए।

नारी सशक्तिकरण एवं नारी को समान अधिकार के बिना सभ्य समाज की कल्पना नहीं: सीए गीरीश मोहन

0

आईसीएआई, हरिद्वार ब्रांच द्वारा नारी सशक्तिकरण सेमिनार व होली मिलन समारोह आयोजित

हरिद्वार  (कुलभूषण )  । सीए गिरीश मोहन ने कहा कि किसी भी समाज को सभ्य समाज का दर्जा तब तक नहीं प्राप्त होता जब तक उस समाज की नारी का सशक्तिकरण न हो एवं उसे समान अधिकार न मिले।
बताते चलें कि आईसीएआई, हरिद्वार ब्रांच के तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण पर एक सेमिनार एवं होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को आईसीएआई हरिद्वार ब्रांच में आयोजित किया गया | इस मौके पर रूड़की से आई सीए डा. समीक्षा जैन व हरिद्वार की सीए हिमानी जैसल ने अपने विचार रखे। मंच का सञ्चालन मोहिनी मोहन और अक्षिता बंसल ने किया। इसके बाद उपस्थित सीए सदस्य व उनके परिवार ने फूलों की होली खेली व एक दूसरे को होली की बधाई दी। सीए गिरीश मोहन ने बताया कि प्रेम भाईचारे व सौहार्द के इस पर्व को हम सब को मिलजुल कर मनाना चाहिए।कार्यक्रम को सफल बनाने में सीए प्रबोध जैन व सीए अर्पित वर्मा का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में सीए अनिल जैन , सीए विकास बंसल , सीए अनिल वर्मा , सीए अतुल जिंदल , सीए राकेश तनेजा , सीए अंकुर , सीए अंकित वर्मा , सीए पंकज गर्ग , सीए वासु अग्रवाल, सीए अमन भारद्वाज, सीए विष्णु , सीए शालिनी , सीए सुमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।