Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 311

प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती थी शाहनूर, शक में कर डाली हत्या, शव को सूटकेस में रख जंगल में दिया था फेंक

0

देहरादून, देहरादून की पटेल नगर पुलिस ने गुमशुदा युवती की हत्या का खुलासा कर दिया है, बता दें कि प्रेमी युवक गुमशुदा युवती का हत्यारा निकला। अवैध सम्बन्धों के शक के चलते प्रेमी ने लिव इन में रह रही युवती की हत्या की थी और शव को सूटकेस के अन्दर बन्द कर आशारोडी से आगे सुनसान जंगल में ठिकाने‌ लगाकर आया था। अभियुक्त की निशानदेही पर सूटकेस के अन्दर से युवती का सडा-गला शव पुलिस ने बरामद किया।
बता दें कि कोतवाली पटेलनगर में 29 जनवरी‌ 2024 को वादिनी शहरुल जहाँ पत्नी जहीर हसन निवासी जमालपुर कला, थाना कनखल, हरिद्वार ने तहरीर दी कि उनकी 24 साल की बेटी गुमशुदा है। वादी ने बताया कि उनकी पुत्री शाहनूर देहरादून में संस्कृति विहार कालोनी मे रहकर ब्यूटी पॉर्लर का काम करती थी जो 26 दिसम्बर 2023 से लापता है, जिससे सम्पर्क करने और ढूंढने का उनके द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन उसके सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल थाना पटेलनगर पर युवती की गुमशुदगी दर्ज की गई।
देहरादून एसएसपी ने युवती की बरामदगी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिस पर थाना पटेलनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने गुमशुदा की तलाश के लिए मुखबीर तंत्र को भी सक्रिय किया।
तलाश पुलिस टीम को जानकारी मिली कि गुमशुदा शहनूर देहरादून में संस्कृति लोक कालोनी में राशिद नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप मे रहती थी, जो युवती के गुम होने के बाद से ही देहरादून से फरार चल रहा है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा राशिद उपरोक्त की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। 30 मार्च 2024 को मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को जानकारी मिली कि राशिद संस्कृति विहार कालोनी में अपने किराये के कमरे के आस-पास घूम रहा है, जो सम्भवत: कमरे से अपना सामान लेने के लिये देहरादून आया है, इस पर पुलिस ने तत्काल संस्कृति विहार कालोनी पहुँचकर राशिद उपरोक्त से मौके पर गुमशुदा शहनूर के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो वह पहले कोई जानकारी न होने की बात कहने लगा, संदिग्धता प्रतीत होने पर पुलिस ने राशिद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जहां उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूला।

आरोपी प्रेमी ने कुबूला अपना जुर्म :
आरोपी ने पुलिस को 27 दिसंबर 23 को गुमशुदा शहनूर की गला दबाकर हत्या करना और शव को सूटकेस में बदं कर आशारोडी से आगे जगंल में ठिकाने लगाने की बात बताई गई, जिस पर पुलिस ने आरोपीको साथ ले जाकर आशारोडी से करीब 5-6 किलोमीटर सहारनपुर की ओर सडक किनारे खाई के पास पडे एक सूटकेस के अन्दर से गुमशुदा शहनूर के शव के कंकाल को सडी-गली अवस्था मे बरामद किया गया, अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिसे समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे :
पूछताछ में आरोपी राशिद ने बताया कि वो अपने गांव बागोवाली में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का कार्य करता था, वर्ष 2017-18 में उसकी पहचान मोबाइल फोन के माध्यम से शहनूर से हुई थी। उसके बाद से ही वे लगातार एक दूसरे के सम्पर्क में थे। सितम्बर 2023 में वह शहनूर से मिलने देहरादून आया तथा उसके बाद संस्कृति लोक कॉलोनी आईएसबीटी के पास एक कमरा किराए पर लेकर शहनूर के साथ रहने लगा । शहनूर से उसके काम के बारे में पूछने पर उसके द्वारा पार्लर में काम करना बताया जाता था, पर पार्लर का पता पूछने पर वो हमेशा बात टाल देती थी। शहनूर हमेशा रात में देरी से और कई बार अगले दिन सुबह कमरे पर आती थी और वजह पूछने पर हमेशा बातों को टाल देती थी।

प्रेमिका पर आरोपी को था शक :

आरोपी को शक था कि शहनूर किसी प्रकार के गलत कामों में लिप्त है। 26 दिसम्बर 2023 को भी आरोपी देर रात तक कमरे में शहनूर का इन्तेजार करता रहा पर शहनूर 27 दिसम्बर.2023 की सुबह करीब 02 बजे कमरे पर आई। इस बात को लेकर आरोपी का शहनूर से झगडा हो गया और देरी से आने की वजह पूछने पर शहनूर द्वारा उससे अपने काम से काम रखने और उस पर नजर न रखने की बात कही। आरोपी के मुंह पर थप्पड मार दिया, जिस पर गुस्से में आकर आरोपी ने शहनूर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद अगले दिन अभियुक्त शहनूर की स्कूटी को लेकर पटेल नगर लालपुल की तरफ गया, जहाँ उसने शहनूर के एटीएम कार्ड से 17,000 रुपये कैश निकाले और उसके पश्चात लालपुल स्थित विशाल मेगा मॉर्ट से एक लाल रंग का बडा सूटकेस तथा मुस्कान चौक पर हार्डवेयर की दुकान से रस्सी खरीदी और अपने कमरे पर वापस आ गया।
कमरे पर आरोपी द्वारा शहनूर के शव को लाल सूटकेस के अन्दर बंद किया और दोपहर के समय उक्त सूटकेस को शहनूर की स्कूटी की पिछली सीट बांधकर उसे आशारोडी के आगे सुनसान जगंल में एक खाई में फेंक दिया।
इसके पश्चात आरोपी पकडे जाने के डर से शहनूर की स्कूटी लेकर अपने गाँव बागोवाली मुजफ्फरनगर चला गया और कुछ दिन वहां रहने के बाद अपनी बहन के घर कलाआम रोड विद्यानंद कॉलोनी पानीपत चला गया, जहाँ पर अभियुक्त पिकअप गाड़ी में हेल्पर का काम कर रहा था। आरोपी 30 मार्च 24 की रात में संस्कृति लोक कालोनी में स्थित किराये के कमरे से अपना सामान लेने के लिये देहरादून आया था, पूछताछ में अभियुक्त द्वारा मृतका शहनूर की स्कूटी, मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड का अपनी बहन के घर कलाआम रोड विद्यानंद कॉलोनी पानीपत में रखा जाना बताया गया।

नाम पता अभियुक्त :

राशिद पुत्र मुर्सलीन निवासी बागोवाली थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष ।

 

पुलिस टीम :

1- नि0 कमल कुमार लुन्ठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर
2- उ0नि0 मनमोहन सिह नेगी, व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर
3- उ0नि0 विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
4- महिला उ0नि0 सीमा ठाकुर
5- हेड कानि0 अनूप मिश्रा,
6- कानि0 सोनी कुमार,
7- कानि0 सूर्यप्रकाश,
8- कानि0 हितेश कुमार,
9- कानि0 पंकज मलासी,
10- कानि0 ललित कुमार,
11- कानि0 संजीव कुमार
12- हे0कां0 किरन कुमार, (एसओजी देहरादून)

 

बुक बैंक के स्थापना दिवस पर निःशुल्क स्टेशनरी पाकर खिले बच्चों के चेहरे

देहरादून, एनएपीएसआर द्वारा बुक बैंक के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर सौ से अधिक निर्धन व जरूरतमन्द बच्चों को स्टेशनरी स्कूल ड्रेस व किताबें बांटी गई, इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों बुक बैंक संचालित करने वालों एवं बुक बैंक को किताबें डोनेट करने वालों को भी सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता आरिफ खान व संचालन एडवोकेट सुदेश उनियाल ने किया, संस्था के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि अपने बेटे की चार किताबों और एक टेबल से शुरू किया गया बुक बैंक आज दस शाखाओं के साथ उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों मे पांच शाखाओं के माध्यम से सेवाएं दे रहा है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे इंडिया ऑप्टल लिमिटेड की जनरल मैनेजर शमिष्टा कॉल के साथ मुख्य रूप से ब्रिगेडियर के. जी. बहल, सरदार जी. एस. जस्सल,श्रीमती मधु मारवाह,तारा फाउंडेशन की संस्थापिका शेरिंग लुडिंग, मस्तीजादे फाउंडेशन की सीमा कटारिया, आर०पी० फाउंडेशन से डॉ०के०एम अग्रवाल, जसविंदर कौर इत्यादि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम में सीमा नरूला, शाहीन सिद्दीकी,मीनाक्षी सिंह,बीना शर्मा,कविता खान,सुबनित यादव,अमरीश नाथ,रजनीश गोकुला,शीला रावत,दीपा बछेती, विभा नौडियाल,रजत पिपलानी,
इत्यादि शामिल रहे ।

भाजपा ने किया चुनावी अभियान का आगाज : मेरठ की यह धरती क्रांति और क्रांति वीरों की धरती है : पीएम मोदी

0

मेरठ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में रविवार को एक चुनावी रैली संबोधित कर उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस रैली में नेताओं ने मेरठ बल्ला, किसान का हल और लकड़ी से बना राम मंदिर देकर पीएम मोदी का मंच पर स्वागत किया। इसके बाद महिला शक्ति ने पीएम मोदी को फूलमाला पहनाई। रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी के अलावा मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अभिनेता अरुण गोविल भी मौजूद रहे। बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के साथ यह बीजेपी की पहली साझा चुनावी रैली है।
अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मेरठ की यह धरती क्रांति और क्रांति वीरों की धरती है। इस धरती पर बाबा अवघड़ धाम का आशीर्वाद है। इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं। हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है। मैं उन्हें आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। 2024 का चुनाव… विकसित भारत बनाने के लिए है। 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है। हम आने वाले पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं। पहले 100 दिनों में हमें कौन-कौन से बड़े फैसले लेने हैं, इस पर तेजी से काम चल रहा है। बीते 10 वर्षों में तो आपने विकास का ट्रेलर ही देखा है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत का समय आ गया है, भारत चल पड़ा है। आज भारत में तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है। आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निवेश कर रहा है। आज हर सेक्टर में नौजवानों के लिए नए अवसर बन रहे हैं। आज देश की नारीशक्ति, नए संकल्पों के साथ आगे आ रही है। आज भारत की साख नई ऊंचाई पर है, पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘ये मोदी गरीबी से तप कर आज यहां पहुंचा है और इसलिए हर गरीब का दुख, हर गरीब की पीड़ा, हर गरीब की तकलीफ… मोदी भली-भांति समझता है। इसलिए मैंने गरीब की हर चिंता को दूर करने के लिए योजनाएं बनाईं। हमने गरीब को सिर्फ सशक्त ही नहीं किया है, बल्कि हमने गरीब को उसका स्वाभिमान लौटाया है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘इन लोगों ने मिलकर एक INDI गठबंधन बनाया है। इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है। मैं अपने देश को भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं। इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं। सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही है। भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, मोदी पर चाहे जितने भी हमले करो, ये मोदी है, रुकने वाला नहीं है। भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक्शन होगा और जरूर होगा। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा। ये मोदी की गारंटी है।’
कच्चातिवु द्वीप का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निधाना साधते हुए कहा, ‘आज कांग्रेस का एक और देश विरोधी कारनामा देश के सामने आया है। तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर, श्रीलंका और ​तमिलनाडु के बीच में एक द्वीप है कच्छतीवु। देश आजाद हुआ तब ये द्वीप हमारे पास था, लेकिन कांग्रेस ने 4-5 दशक पहले मां भारती का एक अंग काट दिया और भारत से अलग कर दिया। कांग्रेस सरकार के कुकर्मों की सजा भारत आज भी भुगत रहा है।’
प्रधानमंत्री की मेरठ रैली में मेरठ के अलावा बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए। प्रदेश की 80 सीट पर सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं, जिसकी शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होगी। मोदी की रैली में जिन क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे उनमें से बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

शिकारियों ने लक्सर में किसानों पर की फायरिंग

0

रुड़की(आरएनएस)। खानपुर के जंगलों में हथियारबंद शिकारियों को किसानों ने रोका, तो उन्होंने मारपीट कर एक का हाथ तोड़ दिया। बाद में ग्रामीण इकट्ठा हुए तो शिकारियों ने फायरिंग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो शिकारियों को चाकू, तमंचे संग पकड़ा है, जबकि उनके बाकी साथी फरार हो गए हैं। मौके से ट्रैक्टर और बाइक बरामद हुई है। इदरीसपुर (खानपुर) के प्रियांश पुत्र सत्यपाल, अंकित पुत्र राकेश और वंश पुत्र पदम सिंह गांव से थोड़ी दूर गेहूं के खेतों की रखवाली करने गए थे। इस दौरान उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली से कुछ अज्ञात लोग खेतों से आगे वन क्षेत्र में जाते दिखे। ट्रैक्टर पर बाइक भी लदी थी। उनके शिकारी होने का शक होने पर युवकों ने उनसे पूछताछ करने की कोशिश की, तो उन्होंने दोनों से मारपीट कर दी। मारपीट में सरिए की चोट से अंकित के हाथ की हड्डी टूट गई। इस पर युवकों ने फोन से घटना की सूचना परिवार को पहुंचा दी। इसके बाद पचास से ज्यादा ग्रामीणों ने शिकारियों को घेरा, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। तभी खानपुर पुलिस के दरोगा उपेंद्र सिंह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रुड़की कोतवाली के जलालपुर निवासी शाहनवाज पुत्र शहीद और मंगलौर कोतवाली के गाधारोणा निवासी शाकिर पुत्र नूरहसन को पकड़ लिया। जबकि उनके पांच-छह साथी भाग गए। तलाशी पर एक 12 बोर का तमंचा, 1 जिंदा कारतूस और एक चाकू मिला। एसओ मनोहर सिंह रावत ने बताया कि प्रियांश की तहरीर पर दो नामजद व कुछ अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

रिक्रूट आरक्षियों को अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा ने दिलाई शपथ

0

-एसडीआरएफ मुख्यालय में हुआ
पासिंग आउट परेड का आयोजन

-आरक्षी अमन बने आरटीसी के बेस्ट कैडेट

-शस्त्र प्रशिक्षण में आरक्षी सुमित सिंह रहे अव्वल

 

देहरादून, एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में उत्तराखंड पुलिस के नवनियुक्त रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत गहन प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन किया गया।
दीक्षान्त परेड के मुख्य अतिथि अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के आगमन के उपरांत दीक्षान्त परेड के परेड कमांडर की अगुवाई में महोदय को सलामी व मान प्रणाम दिया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मान प्रणाम ग्रहण करने के उपरांत दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया गया।

मुख्य अतिथि अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन ने नव-प्रशिक्षित आरक्षियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी नौकरियों में पुलिस की नौकरी सबसे अलग होती है, उन्होंने बताया कि पुलिस की वर्दी को पहनना गौरव की बात है, उन्होंने विशेष रूप से कहा कि आरक्षी पुलिस विभाग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसकी कार्यप्रणाली से पुलिस की सकारात्मक छवि देश-प्रदेश एवं समाज में प्रदर्शित होती है। उन्होंने आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद में प्रतिभाग कर वें अपने स्वास्थ्य को भी ठीक रख सकते है, अंत में उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि इस आधारभूत प्रशिक्षण के बाद आप पुलिस विभाग में उन तकनीकों से रूबरू होंगे और पुलिस की छवि को नए स्तर पर ले जाएंगे।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि के परेड निरीक्षण के उपरांत परेड कमांडर आरक्षी विकास सिंह के नेतृत्व में परेड की 06 टुकड़ियों द्वारा सधे हुए कदमों, जोश व उमंग के साथ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मार्च पास्ट करते हुए भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया । मार्च पास्ट के उपरांत मणिकांत मिश्रा, सेनानायक, एसडीआरएफ द्वारा प्रशिक्षण की प्रशासनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि प्रथम बार एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रांट में नवनियुक्त आरक्षी, नागरिक पुलिस के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षी (नागरिक पुलिस) को पुलिस प्रशिक्षण की समस्त विधाओं में पारंगत किया गया है। इसके अंतर्गत ड्रिल प्रशिक्षण, यातायात नियंत्रण, भीड़ नियंत्रण, शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग, आपदा प्रबंधन के बारे में गहन अभ्यास कराया गया है। इसके साथ ही रिक्रूट आरक्षियों को सीसीटीएनएस, ड्रोन तकनीक, सीसीटीवी फुटेज एनालिसिस, फोरेंसिक साइंस एवं साइबर अपराध जैसे विषयों में तकनीकी रूप से दक्ष किया गया ।

कार्यक्रम के आगे बढ़ते हुए क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विषयों में किये गए सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए चयनित प्रशिक्षुओं को विभिन्न पुरस्कारों से अलंकृत किया गया । ड्रिल प्रशिक्षण के लिए आरक्षी मयंक तिवारी, पुलिस प्रशिक्षण में आरक्षी प्रियांशु रहे अव्वल, वही फील्ड क्राफ्ट के लिए आरक्षी गौरव रावत, शस्त्र प्रशिक्षण के लिए आरक्षी सुमित सिंह, फायरिंग में आरक्षी अमन को पुरस्कृत किया गया । शारारिक प्रशिक्षण की परीक्षा में आरक्षी ललित मोहन, आउटडोर में आरक्षी मयंक तिवारी अव्वल रहे, इंडोर टॉपर के लिए आरक्षी मानवेंद्र शाह को चुना गया। परेड के नेत्रत्व के लिये परेड कमांडर आरक्षी विकास सिंह एवं अनुशासन के लिए आरक्षी संदीप पटवाल को सम्मानित किया गया। बेस्ट टीचर के लिए एसआई प्रेमा कांडपाल, बेस्ट ड्रिल टीचर के लिए आरक्षी अरविंद सिंह, बेस्ट पीटी टीचर के लिए आरक्षी राहुल शर्मा, मेजर मैनेजमेंट के लिए मुख्य आरक्षी विजय कोठियाल एवं सम्पूर्ण प्रशिक्षण के लिए निरीक्षक प्रशिक्षण श्री प्रमोद रावत को पुरस्कृत किया गया ।

पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ श्रीमती रिधिम अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । उन्होंने कहा कि आपदा राहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ साथ रिक्रूट आरक्षियों के आधारभूत प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संचालित कराना एसडीआरएफ की टीम के लिए सम्मान का विषय है। उन्होंने प्रशिक्षण अवधि के दौरान महत्वपूर्ण कांवड़ मेला ड्यूटी में रिक्रूट आरक्षियों के द्वारा किये गये सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्यों की सराहना की ।
इसके साथ ही उन्होंने समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथिगण, महानुभावों, मीडिया बंधु इत्यादि को भी उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद किया। महानिरीक्षक, एसडीआरएफ द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को भव्य परेड के लिए बधाई देते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। उनके द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम व दीक्षान्त समारोह को कुशलतापूर्वक संचालित करवाने के लिए सेनानायक, एसडीआरएफ, क्वार्टर मास्टर व प्रशिक्षण स्टॉफ की सराहना की गई । इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ श्रीमती रिधिम अग्रवाल द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि को स्मृति भेंट किया गया।
दीक्षांत परेड समारोह के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा नवप्रशिक्षित रिक्रूट आरक्षियों को भारत के कानून द्वारा स्थापित, भारतीय संविधान के प्रति विश्वास एवं सच्ची निष्ठा रखने व पुलिसजन के कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण सेवा भाव, निष्ठा, अनुशासन व उत्तरदायित्व के साथ करने की शपथ दिलाई गई ।
इस मौके पर डीआईजी आरटीसी राजकुमार नेगी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय श्वेता चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय चक्रधर अंथवाल एवं सीओ डोईवाला अभिनव चौधरी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।

उत्तराखंड़ की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने फिर झटका गोल्ड मेडल

0

-हिमांचल में हुई नेशनल स्कीइंग माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता

-दो माह में तीसरी बार सफल हुई इस जीत से उत्तराखंड में खुशी का माहौल

पिथौरागढ़, उत्तराखंड़ की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ओपन नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का नाम फिर रोशन कर दिया है।
उन्होंने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मेनका के इस प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड में खुशी की लहर व्याप्त है।
दो माह के भीतर तीसरी सफलता प्राप्त करने वाली मेनका गुंज्याल उत्तराखंड ही नहीं हिमालयी राज्यों की पहले स्केयर बन गई है।
उनके इस उपलब्धि पर उत्तराखंड में खुशी की लहर व्याप्त है।
हिमांचल सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा 29-30 मार्च को हिमाचल प्रदेश में आयोजित नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटी मेनका गुंज्याल ने अपना जलवा दिखाया।
हिमाचल प्रदेश के जीभि/जलोरी पास घाटी में आयोजित ओपन नेशनल स्की चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विकास खंड के ग्राम पंचायत गूंजी निवासी मेनका गुंज्याल ने वर्टिकल रेस में स्वर्ण पदक जीता।
इसका आयोजन जीभि वेली पर्यटन विभाग ने हिमांचल सरकार के सहयोग से किया है। मेनका गुंज्याल ने इससे पूर्व 8- 9 मार्च को विंटर गेम्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओली में हुए नेशनल स्कीइंग माउंटेनिंग प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था।
इसी वर्ष 22 से 25 फरवरी को भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित चतुर्थ खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित नेशनल स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में गोल्ड पदक प्राप्त किया था।
इसी प्रतियोगिता में उन्होंने स्कीइंग पर्वतारोहण वर्ट रेसिंग में रजक पदक प्राप्त किया था। दो माह के भीतर तीन नेशनल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने के बाद मेनका गुंजल का इस क्षेत्र में कद बढ़ गया है। आज इसकी सूचना मिलते ही तो उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सीमांत वासी अपनी बेटी के प्रदर्शन पर बेहद प्रसन्नचित है।. जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को इस होनहार इस स्कीयर को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से सीमांत की जनता गदगद है। वह उम्मीद करती है कि ओलंपिक में भी वह भारत का नाम रोशन करके उत्तराखंड का मान बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद पूर्व में घोषित स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल के नागरिक अभिनंदन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में वह सीमांत जनपद की बालिकाओं के साथ संवाद करेंगी ताकि क्षेत्र की बालिकाएं भी लीक से हटकर अपना लक्ष्य तय करे और उसे पाने के लिए पूर्ण योग से अनुशासित होकर तैयारी करे।

गौ मांस का व्यापार करने वाली बीफ कम्पनियों से चंदा लेने का महापाप भाजपा ने क्यों किया : धस्माना

0

देश में चुनाव लोकतंत्र बनाम भाजपा हो गया है: सूर्यकांत धस्माना

देहरादून, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने चारों पीठों के शंकराचार्यों व देश के सनातन धर्म के सभी प्रमुख धर्माचार्यों से आग्रह किया है कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से व भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से सीधा सवाल करें कि गौ मांस का उत्पादन व व्यापार करने वाली बीफ कम्पनियों से इलेक्टोरल बांड के माध्यम से चंदा लेने का महापाप भाजपा ने क्यों किया।
अपने कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए धस्माना ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में गौ माता को विश्व की माता “गावो विश्वस्य मात्रा” कहा गया है और यह मान्यता है कि गाय में तैतीस करोड़ देवी देवता वास करते हैं तो ऐसे में गौ मांस का व्यापार करने वाली बीफ कम्पनियों से चंदा लेने का महापाप भाजपा ने क्यों किया?

धस्माना ने कहा कि यह कोई राजनैतिक आरोप नहीं है बल्कि यह अफसोसनाक और अविश्वसनीय सत्य हाल ही में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दी गयी जानकारी में स्पष्ट हुआ तथ्य है जिसे कोई नकार नहीं सकता। धस्माना ने कहा कि गाय, राम व सनातन धर्म का नाम ले कर वोट व सत्ता हथियाने वाली भाजपा के इस कुकृत्य से न केवल भारत के बल्कि पूरे विश्व के सनातनियों की भावनाएं आहत हुई हैं और इसका स्पष्टीकरण देश व दुनिया के सनातनियों कि गौ भक्तों का नेतृत्व करने वाले आदि गुरु शंकराचार्य की परंपरा वाले चारों पीठों के शंकराचार्य व या गौ महिमा पर धेनुमानस ग्रंथ के रचयिता पूज्य संत गोपालमणि जी व अन्य धर्म गुरु ही भाजपा से मांग सकते हैं।
धस्माना ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी व मोदी सरकार के इशारों पर इनकम टैक्स, ईडी व सीबीआई विपक्षी दलों के नेताओं पर कार्यवाही का डर दिखा कर उनको साफ संदेश दे रही है कि या तो भाजपा में जा कर अपनी धुलाई करवा कर साफ सुथरे हो जाओ नहीं तो जेल की हवा खाओ और जिस प्रकार से इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस के खातों को फ्रीज किया है व पेनाल्टी लगाई है उससे साफ हो गया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव लोकतंत्र बनाम भाजपा हो गया ही और भारत की जनता लोकतंत्र को हारने नहीं देगी।

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, वाहन में सवार थे 13 लोग

0

टिहरी, जनपद टिहरी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां गज तहसील में एक टाटा सूमो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा है इस दुःखद हादसे में दो लोगों के दर्दनाक मौत हुई है और 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं |
टिहरी जिला आपदा अधिकारी ब्रिजेश भट्ट के मुताबिक, टिहरी के गजा तहसील के डुवाकोटी के पास यह हादसा हुआ है, जहां टाटा सूमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि यह वाहन गजा से चंबा जा रहा था. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 13 लोग घायल हो गए. जिन्हें खाई से रेस्क्यू कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में भर्ती कराया गया |

वहीं, सीएचसी गजा से गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है. जबकि, 4 घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में चल रहा है, इससे पहले घटना स्थल से ही गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया जा चुका है | जिनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है. मृतकों की संख्या भी बढ़ने की आशंका है, उधर, हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए हैं. जबकि, मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है |

 

इस हादसे में धर्मवीर असवाल पुत्र कर्म सिंह असवाल (उम्र 45 वर्ष), निवासी- कठूड़, टिहरी, और रितिका पुत्री दीपा सिंह (उम्र 21 वर्ष), निवासी- अम सारी, टिहरी की मौत हो गई। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें विकास पांडे पुत्र सत्य प्रसाद (उम्र 35 वर्ष), निवासी-मटियाली, टिहरी, साक्षी पुत्री खुशीराम जखमोला (उम्र 19 वर्ष), निवासी- पाली, टिहरी, कलावती पत्नी स्व. सुभाष (उम्र 60 वर्ष), निवासी- उत्तरकाशी, वीरेंद्र सिंह पुंडीर पुत्र शंकर सिंह (उम्र 52 वर्ष), निवासी- फलसरी (चालक), सृष्टि पुत्री अनिल (उम्र 11 वर्ष), निवासी- खांड तल्ला, टिहरी, पूजा पुत्री खुशीराम (उम्र 22 वर्ष), निवासी- पाली, टिहरी, वंश पुत्र सुभाष (उम्र 8 वर्ष), निवासी- खांड तल्ला, टिहरी, गौतम पुत्र सुभाष (उम्र 19 वर्ष), निवासी- उत्तरकाशी, दीपा देवी पत्नी कुंदन लाल (उम्र 65 वर्ष), निवासी- पलोगी, टिहरी, प्रवासी पत्नी अनिल सजवाण (उम्र 35 वर्ष), निवासी- खांड तल्ला, टिहरी और अदिति पुत्री विकास पांडे (डेढ़ वर्ष), निवासी- मटियाली, टिहरी शामिल हैं।

संदिग्ध हालात में महिला की मौत, हत्या का केस

0

देहरादून (आरएनएस)। रायपुर क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके भाई की तहरीर पर पति, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। रायपुर थानध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि सुरेंद्र सिंह निवासी रिंगालगढ़ पट्टी सकलाना, टिहरी गढ़वाल ने तहरीर दी कि उनकी बहन कविता की शादी एक साल पहले शोभित थापा निवासी लाडपुर रायपुर से हुई थी। शुक्रवार को ससुरालियों ने उन्हें फोन से कविता की मौत की सूचना दी। बताया गया कि उसने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि जब वो बहन के ससुराल पहुंचे तो शव बिस्तर पर पड़ा था। ससुरालियों का कहना था कि कविता ने पंखे से लटककर खुदकुशी की, जबकि पुलिस के आने से पहले ही शव नीचे उतारा जा चुका था, दरवाजे खुले थे और कमरे में समान व्यवस्थित था। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से कविता को प्रताड़ित किया जा रहा था। उसके साथ मारपीट की जाती थी, पूर्व में दहेज के लिए उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। तीन दिन पहले कविता ने खुद घर पर फोन कर सास, पति और ससुर का नाम लेते हुए जान का खतरा बताया था। कुंदन राम ने बताया कि घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह पता चलेगी। फिलहाल, पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

बम की तरह फटा गैस सिलेंडर.. चाय बना रही महिला और 3 बच्चो की दर्दनाक मौत

0

देवरिया, (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के देवरिया के भलुअनी कस्बे के पास डुमरी गांव में शनिवार सुबह करीब छह बजे गैस सिलेंडर फटने से महिला और तीन बच्चों की मृत्यु हो गई है। धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता, महिला और उसके तीनों बच्चे पूरी तरह जल चुके थे। महिला अपने पति के लिए चाय बनाने गई थी। पति कमरे के बाहर था, जिसकी वजह से बच गया।
चाय बनाने के दौरान हुआ हादसा...
डुमरी गांव के रहने वाले शिव शंकर गुप्ता की 35 वर्षीय पत्नी आरती देवी ने शनिवार सुबह सोकर उठने के बाद चूल्हे पर चाय का पैन रखकर जैसे ही गैस जलाया रेगुलेटर में आग लग गई। उसने शोर मचाया, लेकिन तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे घर में आग लग गई। आग घर के दूसरे कमरे तक पहुंच गई, जिससे कमरे में सो रही 14 वर्षीय आंचल, 12 साल का कुंदन और 11 वर्षीय सृष्टि आग की चपेट में आ गए।सभी की कमरे में ही जलकर मृत्यु हो गई। उन्हें बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला।

काम की खबर : धमकी देने वाली कॉल के संबंध में दूरसंचार विभाग ने जारी की एडवाइजरी

0

नई दिल्ली , । दूरसंचार विभाग ने लोगों को मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देने वाली कॉल के बारे में एक एडवाइजरी जारी की। नागरिकों को दूरसंचार विभाग के नाम पर कॉल करने वाले धमकी दे रहे हैं कि उनके सभी मोबाइल नंबर काट दिए जाएंगे या उनके मोबाइल नंबरों का किसी गैरकानूनी गतिविधियों में दुरुपयोग किया जा रहा है।
दूरसंचार विभाग ने विदेशी मूल के मोबाइल नंबरों (जैसे +92) से अपने आप को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाले व्हाट्सएप कॉल के बारे में भी एक एडवाइजरी जारी की है। दूरसंचार विभाग ने कहा, साइबर अपराधी ऐसी कॉल के माध्यम से साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं।
दूरसंचार विभाग ने कहा कि वह अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है। विभाग ने लोगों को ऐसी कॉल प्राप्त होने पर कोई भी जानकारी साझा नहीं करने की सलाह दी है। सरकार ने नागरिकों को संचार साथी पोर्टल ‘चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस’ सुविधा पर इस तरह की धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने को कहा है।
इसके अलावा नागरिक संचार साथी पोर्टल ‘अपने मोबाइल कनेक्शन जानें’ सुविधा पर अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन की जांच कर सकते हैं और किसी भी मोबाइल कनेक्शन की रिपोर्ट कर सकते हैं।