Monday, May 20, 2024
HomeTechnologyअनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, वाहन में...

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, वाहन में सवार थे 13 लोग

टिहरी, जनपद टिहरी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां गज तहसील में एक टाटा सूमो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा है इस दुःखद हादसे में दो लोगों के दर्दनाक मौत हुई है और 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं |
टिहरी जिला आपदा अधिकारी ब्रिजेश भट्ट के मुताबिक, टिहरी के गजा तहसील के डुवाकोटी के पास यह हादसा हुआ है, जहां टाटा सूमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि यह वाहन गजा से चंबा जा रहा था. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 13 लोग घायल हो गए. जिन्हें खाई से रेस्क्यू कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में भर्ती कराया गया |

वहीं, सीएचसी गजा से गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है. जबकि, 4 घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में चल रहा है, इससे पहले घटना स्थल से ही गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया जा चुका है | जिनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है. मृतकों की संख्या भी बढ़ने की आशंका है, उधर, हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए हैं. जबकि, मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है |

 

इस हादसे में धर्मवीर असवाल पुत्र कर्म सिंह असवाल (उम्र 45 वर्ष), निवासी- कठूड़, टिहरी, और रितिका पुत्री दीपा सिंह (उम्र 21 वर्ष), निवासी- अम सारी, टिहरी की मौत हो गई। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें विकास पांडे पुत्र सत्य प्रसाद (उम्र 35 वर्ष), निवासी-मटियाली, टिहरी, साक्षी पुत्री खुशीराम जखमोला (उम्र 19 वर्ष), निवासी- पाली, टिहरी, कलावती पत्नी स्व. सुभाष (उम्र 60 वर्ष), निवासी- उत्तरकाशी, वीरेंद्र सिंह पुंडीर पुत्र शंकर सिंह (उम्र 52 वर्ष), निवासी- फलसरी (चालक), सृष्टि पुत्री अनिल (उम्र 11 वर्ष), निवासी- खांड तल्ला, टिहरी, पूजा पुत्री खुशीराम (उम्र 22 वर्ष), निवासी- पाली, टिहरी, वंश पुत्र सुभाष (उम्र 8 वर्ष), निवासी- खांड तल्ला, टिहरी, गौतम पुत्र सुभाष (उम्र 19 वर्ष), निवासी- उत्तरकाशी, दीपा देवी पत्नी कुंदन लाल (उम्र 65 वर्ष), निवासी- पलोगी, टिहरी, प्रवासी पत्नी अनिल सजवाण (उम्र 35 वर्ष), निवासी- खांड तल्ला, टिहरी और अदिति पुत्री विकास पांडे (डेढ़ वर्ष), निवासी- मटियाली, टिहरी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments