Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 310

मंगला देवी इंटर कालेज में दी गयी प्रधानाचार्य गायत्री रावत को भावपूर्ण विदाई

0

स्कूल के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ द्वारा आयोजित सम्मान व विदाई समारोह में बोले धस्माना- “शिक्षक होते हैं पीढ़ियों के निर्माता”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), अगर बिल्डिंग को बनाने वाला राज मिस्त्री बिल्डिंग खराब बना दे तो वह बिल्डिंग तोड़ कर नई बिल्डिंग बनाई जा सकती है, कल कारखाने में बनने वाली कोई वस्तु खराब बन जाये तो वह वस्तु दोबारा बनाई जा सकती है किंतु अगर आने वाली पीढ़ी खराब बन जाए तो वह पीढ़ी दोबारा नहीं बन सकती और पीढ़ी के निर्माता शिक्षक होते हैं इसलिए समाज में शिक्षक की जिम्मेदारी सबसे बड़ी होती है यह बात आज मंगला देवी इंटर कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पैंतीस वर्षों तक प्रवक्ता व प्रधानाचार्य के रूप में शिक्षा विभाग में अपना अमूल्य योगदान देने वाली मंगला देवी इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती गायत्री रावत व 30 वर्षों तक मंगला देवी जूनियर हाई स्कूल की सह अध्यापिका श्रीमती ज्योत्स्ना जोशी के सेवानिवृत्त होने पर आज मंगला देवी इंटर कालेज प्रबंध समिति व स्कूल के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ द्वारा आयोजित सम्मान व विदाई समारोह में अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि एक शिक्षिका के व प्रधानाचार्य के रूप में जो सेवाएं श्रीमती गायत्री रावत ने स्कूल को दी हैं वो बहुत सराहनीय हैं व उनकी सेवानिवृत्त होने के बाद भी स्कूल हमेशा न केवल उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा बल्कि उनकी सेवाएं एक मार्गदर्शक के रूप में लेता रहेगा। जूनियर है स्कूल की सह अध्यापिका श्रीमती जोशी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल में प्रबंध समिति की विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उनकी सेवाएं ली जाएंगी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में देहरादून के मुख्य शोक्षा अधिकारी श्री प्रदीप रावत ने श्रीमती गायत्री रावत को व श्रीमती ज्योत्स्ना जोशी को नई पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री लोकेश बहुगुणा, समिति के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने भी सेवानिवृत्त श्रीमती गायत्री रावत व श्रीमती ज्योत्स्ना जोशी को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गायत्री रावत व श्रीमती ज्योत्सना जोशी ने अपने संबोधन में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रबंधक लोकेश बहुगुणा, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल व सभी स्टाफ के सहयोगियों व कर्मचारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया |

खनन वाहनों की निकासी को लेकर हुई फायरिंग, पथराव और मारपीट, तीन घायल

0

काशीपुर, खनन वाहनों की निकासी को लेकर गांव पिपलिया में जमकर फायरिंग, पथराव और मारपीट हो गई। आरोप है कि माईनिंग चेकपोस्ट पर मौजूद दबंगों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
खनन वाहनों की रॉयल्टी चेक करने के लिए कैलाश रिवर बैड मिनरल को सरकार की ओर से स्वीकृति मिली है। आरोप है कि रॉयल्टी चेक करने की आढ़ में ये लोग अवैध वसूली कर रहे हैं तथा चालकों से मारपीट कर रहे हैं। आरोप ये भी है कि इनकी चेकपोस्ट छोई मोड़ पर है, लेकिन ये लोग रविवार की रात करीब 12.30 बजे पिपलिया मोढ़ पर नियमों को ताक पर रखकर चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से पट्टी निवासी माजिद का खाली डंपर डीजल डलवाकर आ रहा था, जिसको इन्होंने रोका और उससे अवैध वसूली करनी चाही। इसपर वहां विवाद हो गया। इसके बाद डंपर स्वामी माजिद अपने दोस्त मोहित के साथ मौके पर पहुंचा था।
आरोप है कि इसी बीच चेक पोस्ट कर्मियों ने पथराव कर दिया। इसमें मोहित और फरमान घायल हो गए। इस घटना से नाराज लोग बड़ी संख्या में एकजुट हो गए और दोनों ओर से गाली गलौच होने लगा। आरोप है कि चेक पोस्ट कर्मी घर का चैनल गेट बंद कर छत पर चढ़ गए और वहां से 8 से 10 राउंड फायर कर दिए,
इससे अफरा-तफरी मच गई।
यादमारपीट फायरिंग की सूचना के बाद सीओ अन्न राम आर्य, कोतवाल मनोज रतूढ़ी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने नाराज लोगों को शांत करते हुए चेक पोस्ट कर्मियों के पास से एक लाईसेंसी पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया |
वहीं पुलिस ने कंपनी के कर्मी विनय कुमार अहलूवालिया की तहरीर पर 6 अज्ञात और अन्य लोगों पर मुकद्मा दर्ज कर लिया। वहीं दूसरे पक्ष के माजिद हुसैन की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

“गांव पिपलिया में मारपीट और फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर मुकद्मा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
-अभय सिंह, एएसपी काशीपुर।”

 

“कैलाश रिवर बैड मिनरल को चयनित चेकपोस्ट पर ही रॉयल्टी चेक करने का अधिकार मिला है। इनपर आरोप लगा है कि कर्मियों ने छोई मोड़ के स्थान पर गांव पिपलिया में बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग की है जो कि नियम विरुद्ध है। इसी को लेकर वहां मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसपर पुलिस जांच कर रही है। वहीं कंपनी से पूछा जाएगा कि इन्होंने चेकपोस्ट के स्थान पर दूसरी जगह चेकिंग किस अधिकार से की है।
-राकेश तिवारी, एसडीएम बाजपुर।”

पीएम मोदी की रैली : सीएम धामी बोले, रैली के बाद भाजपामय होगा उत्तराखण्ड

0

रूद्रपुर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार को होने जा रही रैली ऐतिहासिक होगी। रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। यह रैली इस चुनाव में उत्तराखण्ड को कांग्रेस मुक्त करने में अहम भूमिका निभायेगी।

सीएम धामी सोमवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली के सम्बंध में कहा कि हालाकि इस रैली की तैयारी के लिए पार्टी को बहुत कम समय मिला है इसके बावजूद यह रैली ऐतिहासिक होगी। रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। स्टार प्रचारकों में उत्तराखण्ड को सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली मिलना हमारे के लिए गर्व की बात है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बाद कांग्रेस पूरा उत्तराखण्ड भाजपामय होने वाला है। इससे विपक्षी दलों की बेचैनी बढ़ गयी है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम धामी ने कहा जिन्होंने लंबे समय प्रचंड बहुमत से देश पर राज किया, लेकिन कभी उत्तराखंड की पीड़ा को महसूस नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई जी ने इस दर्द को महसूस किया और पूर्ण बहुमत नहीं होने के बावजूद राज्य का निर्माण किया। इतना ही नही, कांग्रेस को भी डबल इंजन की सरकार चलाने का मौका भी मिला लेकिन कभी राज्य के विकास के लिए कोई बड़ी योजना या आर्थिक मदद देने का कभी प्रयास नही किया। और तो और अटल जी द्वारा दिए विशेष राज्य का दर्जा और औद्योगिक पैकेज को भी वापिस लेनें का पाप किया गया। कांग्रेस ने दोनों ही पैकेज समाप्त कर दिये। नतीजा यह हुआ राज्य मे औद्योगिक तथा अन्य क्षेत्रों मे विकास की गति रुक गयी। यूपीए की सरकार मे राज्य के साथ हुए सौतेले व्यवहार पर कांग्रेसी चुप रहे। केदारनाथ आपदा के समय भी कांग्रेस ने कंजूसी दिखाई, दूसरे प्रदेशों से मदद करने वालों को भी कांग्रेस राजनैतिक चश्मे से देखती रही? महिला शसक्तिकरण का ढिंडोरा पीटने वाली कांग्रेस राज्य की 5 सीटों में एक महिला को भी टिकट नहीं दे पायी। सीएम धामी ने कहा कि हरीश रावत उत्तराखण्ड में कांग्रेस की परिवारवाद की बेल को उत्तराखंड में सींच रहे हैं। देवभूमि की जनता इस बार भी इस सोच को नकारने वाली है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दिल में उत्तराखंड बसता है और प्रत्येक उत्तराखंडवासी उन्हे अपना स्वाभाविक अभिभावक मानता है और उनसे बहुत प्यार करता है । कुछ जनकल्याणकारी योजनाओं के आंकड़ों को ही देखें तो डबल इंजन सरकार का दम देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना इसके अंतर्गत उत्तराखंड में अब तक 55.03 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और इसमें कुल 270 अस्पतालों को सम्मलित किया गया है इस योजना में अब तक 7 लाख से अधिक मरीज निःशुल्क उपचार करा चुके हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के उपचार पर अब तक 12 हजार करोड़ रूपये खर्च किये गये। पीएम आवास योजना राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 51,097 गरीब परिवारों को घर मुहैया करवाया गया है जिसमे 780.55 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं।

सीएम धामी ने कहा कि पीएम किसान समृघ्द्धि योजना उत्तराखंड के 9.53 लाख से ज्यादा किसानों को किसान समृद्धि योजना के तहत कुल 2224.36 करोड़ की धनराशि निर्गत की जा चुकी है इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपए की धनराशि प्राप्त हो रही हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना इस योजना के तहत उत्तराखंड में कुल 5,25,768 मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे गए है। इसके साथ ही इन परिवारों को गैस सिलेंडर भरवाने पर 300 रूपए की सब्सिडी मिल रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों के 1 लाख 94 हजार पात्र व्यक्तियों को मुफ्त राशन की आपूर्ति की जा रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर एवं विकास की योजनाओं की बात की जाए तो एक छोटा प्रदेश होने के बावजूद रिकॉर्ड 2 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएं संचालित हो रही हैं ।

हमारी डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड आज विकास के हाइवे पर दौड़ रही है। जल्द ही देवभिमिवासी पहाड़ पर रेल को चढ़ते देखेंगे। चार धाम ऑल वेदर रोड, बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, माँ पूर्णागिरी शक्तिपीठ रोप वे, वन्दे भारत सहित नई ट्रेने, सीमान्त ग्रामों का विकास डबल इंजन की बड़ी उपलब्धियां हैं। इसी तरह टनकपुर-पिथौरागढ़-आदि कैलाश तक ऑल वेदर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग का नवनिर्माण। पंतनगर से दिल्ली, पिथौरागढ़ से देहरादून एयर हैली कनेक्टिविटी हल्घ्द्वानी-पिथौरागढ़-मुनस्यारी, हल्द्वानी-चम्पावत, देहरादून- गौचर, देहरादून-चिन्यालीसौड़ नई हवाई उड़ानें शुरू की गयी है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग और टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन, पंतनगर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मानसखंड मंदिर माला मिशन, डेस्टिनेशन वेडिंग नीति, दशकों से लंबित जमरानी, लखवाड़ व्यासी और किसाऊ बांध परियोजना की स्वीकृति देकर एक पीढ़ी का ताउम्र इंतजार समाप्त किया। सीएम धामी ने कहा कि मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में सरकार ऐतिहासिक और शानदार काम कर रही है।

यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनना उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है । ये कानून माताओं बहिनों को धार्मिक सामाजिक कुरूतियो से आजादी दिलाने वाला है, समान आर्थिक और कानूनी अधिकार दिलाने वाला है, युवाओं बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा देने वाला है, भविष्य के एक भारत श्रेष्ठ और समान भारत की नींव रखने वाला है । हमारी सरकार युवाओं के सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए कठोरतम नकल कानून लेकर आई है। इस कानून ने कांग्रेस की सरकारों में पनपाए और सींचे गए भ्रष्टाचार के वट वृक्ष को जड़ से उखाड़ने का काम किया है । नकल माफिया और नियुक्ति प्रक्रिया के भ्रष्टाचारी तंत्र आज सलाखों के पीछे अपनी सजा का इंतजार कर रहे हैं। ईमानदार, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से हो रही भर्तियों से हजारों युवक युवतियां ने रोजगार प्राप्त किया है, जिसमे अनेकों प्रतिभागी एक साथ 3-3 परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं धार्मिक पहचान संरक्षित रखने के लिए हम पूर्ण रूप से कटिबद्ध हैं, जिसके लिए हमारी सरकार सख्त धर्मांतरण कानून लेकर आई । सीएए लागू करने से उत्तराखंड में भी हजारों शरणार्थी भाई बहिनों को भी नागरिकता प्राप्त हो रही है, जिसके लिए आजादी की हमारी पीढ़ी ने वादे किए थे । माताओं बहिनों को राज्य की सेवाओं में 30 फीसदी अवसर प्रदान हमने किया। डबल इंजन की सरकार की ये उपलब्धियां इस चुनाव में भाजपा की हैट्रिक बनाने में मददगार साबित होंगी।

प्रेस वार्ता में उत्तराखण्ड प्रभारी दुष्यंत गौतम, सांसद प्रत्याशी अल्मोड़ा अजय टम्टा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, लोकसभा संयोजक विवेक सक्सेना, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,लोकसभा मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, ललित मिगलानी, भारत भूषण चुघ, मयंक कक्कड़ आदि मौजूद थे।

 

पीएम मोदी ने अपने चमत्कारिक कार्यों से 10 वर्षों में देश की छवि बदलने का काम किया है : निशंक

-मोदी के नेतृत्व मे देश आज रामराज की ओर अग्रसर: निशंक

-धामी ने पूरे किये चुनाव घोषणा पत्र के अधिकांश संकल्प

 

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), पूर्व सीएम डा रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश रामराज की तरफ अग्रसर है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ भ्रष्टाचारियों और परिवारवाद को बचाने वाले हैं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद मिटाने वाले पीएम मोदी हैं ।

पत्रकारों से रूबरू होते हुए डॉ. निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चमत्कारिक कार्यों से इन 10 वर्षों में देश की छवि बदलने का काम किया है । उनका नाम पीएम के लिए सामने आने के साथ ही 2014 में जनता उत्साह से भर गई थी । उन्होंने सबका साथ, सबका विकास के साथ 5 वर्ष काम किया, जिसके बाद उसे आगे बढ़ाते हुए सबका प्रयास और सबका विश्वास को भी हम अमल पर लाए। आज विकास, जनकल्याण और देश की साख को लेकर जमीन आसमान का अंतर आ गया है, जितना काम 50 साल में कांग्रेस सरकारों ने किया उससे कई अधिक काम हमारी सरकार ने 10 साल में किए हैं ।
उन्होंने कहा कि जिस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाले हम पहला राज्य बने हैं वह स्वर्णिम भारत की आधारशिला रखने वाली होगी। देश ने कांग्रेस का वो दौर भी देखा है, जिसमे भारत और उसके पीएम को दुनिया गंभीरता से नहीं लेती थी । वहीं आज दुनिया के प्रत्येक महत्वपूर्ण निर्णय पर मोदी जी और भारत की राय बेहद अहम होती है । आज दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाली भारतीय पूरी तरह सुरक्षित है, साथ हमने अपने ही नही दूसरे देशों के नागरिकों को भी बचाने का काम किया है ।
उन्होंने 108 का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी इस शुरुआत को देश दुनिया ने अपनाया। इसी तरह आयुष्मान योजना 8 लाख से अधिक लोगों का जीवन बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जल, जमीन ओर आसमान में हमें दूरियों को कम करने का काम किया बल्कि चांद पर भी छलांग लगाने का काम किया है ।
डा. निशंक ने कहा कि आज देश में 80 करोड़ गरीबों के भोजन की चिंता पीएम मोदी कर रहे हैं। अनाज को पकाने के लिए उज्ज्वला योजना से मुफ्त सिलेंडर की व्यवस्था कराने, सिर ढकने के लिए आवास की व्यवस्था, बिजली पानी मुफ़्त उपलब्ध कराने, पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया, मुद्रा लोन संधि योजना, रोजगार योजनाओं के माध्यम से उसकी आय की चिंता, स्वास्थ्य के लिए अटल आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई। रामराज का इससे बेहतरीन माहौल और नही हो सकता।
डॉ. निशंक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्हे ही घोषणा पत्र बनाने का जिम्मा दिया गया था, लेकिन आज यह बताते हुए खुशी होती है कि अधिकांश संकल्पों को युवा मुख्यमंत्री धामी ने पूरा करने का काम किया है । चाहे वह मुफ्त तीन सिलेंडर देने की बात हो, युवाओं को पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से रिकॉर्ड रोजगार देने, मोदी जी के नेतृत्व में ही प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर को लेकर 500 वर्ष का इंतजार समाप्त हुआ है। हमने मंदिर वहां बनाने की कसम भी खाई, तिथि भी बताई और भव्य मंदिर भी बनाकर दिखाए। भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सैकड़ों बलिदानियों के सिद्धांत को श्रद्धांजलि देते हुए कश्मीर से धारा 370 को हटाया। विपक्ष की हर आशंका निर्मूल साबित हुई।
उन्होंने दिल्ली में हुई इंडी गठबंधन की रैली को जलसा बताते हुए कहा कि एक तरफ मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश से भ्रष्टाचार और परिवारवाद हटाने के लिए आगे बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचारियों एवं परिवारवाद को बचाने वाले लोग एकत्र हो रहे हैं। आज कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार और गलत कामों के लिए न्यायालय का सामना करने वाले लोग लोकतंत्र हनन का आरोप लगा रही है । ये वही लोग हैं जिन्होंने देश पर आपातकाल थोप कर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया था। एक बात बिल्कुल स्पष्ट है यदि कुछ गलत नहीं किया तो जांच से डर कैसा? बेकसूर होने के सबूत हैं तो न्यायालय से उनको जमानत क्यों नहीं मिल रही है । देश देख रहा है कि विपक्ष की ना नीति है ना विजन है और सिर्फ स्वजन और स्वजनों के पाप ढो रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित बनने के सफर पर निकल चला है।
उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा इस बार भी देवभूमि की जनता ने पांचो सीटों पर 5 लाख के अंतर से कमल खिलाने का मन बनाया हुआ है। आज सभी पार्टियों खाली हो रही हैं और समाज का प्रत्येक वर्ग भाजपा से जुड़ना चाहता है क्योंकि विकसित भारत के मिशन में सहयोग के लिए सभी आगे आना चाहते हैं।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, कैंट विधायक सविता कपूर, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, मानिक निधि शर्मा, संजीव वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

पुष्प वर्षा के साथ नगर परिक्रमा में गूंजे श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे

0

-ऐतिहासिक नगर परिक्रमा में दूनवासियों ने गुरु की संगत का किया जोरदार स्वागत

-श्री गुरु महाराज जी की प्यारी संगतों के साथ नगर परिक्रमा में शामिल हुए दूनवासी

-25,000 (पच्चीस हज़ार) संगतें शामिल हुई नगर परिक्रमा में

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), श्री दरबार साहिब, देहरादून के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में सोमवार को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा निकली।
फूल बरसांदी जांवा राह तेरे फुल बरसांदी जांवा……., किवें करां, किवें करा तेरी सेवा मालका किवें करां…..जे बाबा मैं खुद ही आंवा, जे बाबा मैं खुद ही आंवा मैं किस्मद दा माडा मालका किवें करां… जैसे गुरु भक्ति के भजनों से नगर परिक्रमां में संगत रमी रही। जहां-जहां से नगर परिक्रमा निकली दूनवासियों ने तहेदिल से संगतों का स्वागत किया। नगर परिक्रमा के दौरान रास्ते भर दूनवासी श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जयकारे लगाते रहे। श्री गुरु राम राय जी महाराज के जन्मदिवस (श्री झण्डे जी आरोहण के तीसरे दिन) के तीसरे दिन आयोजित होने वाली एतिहासिक नगर परिक्रमा का स्वागत करने के लिए दूनवासी साल भर इंतजार करते हैं। नगर परिक्रमा के रूट पर हर जगह संगत का ज़ोरदार स्वागत किया गया। भजन कीर्तन के बीच श्रद्धालुओं को श्री दरबार साहिब के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने आशीर्वाद दिया। दूनवासियों ने ऐतहासिक नगर परिक्रमा के रूट पर जगह जगह लंगर व खान-पान की समुचित व्यवस्था सहित आकर्षक स्वागत व्यवस्था की।
श्री दरबार साहिब परिसर से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर ऐतिहासिक नगर परिक्रमा शुरू हुई। नगर परिक्रमा कांवली रोड होते हुए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल पहुंची। यहां संगत को चने, मुरमुरे व गुड़ का प्रसाद वितरित किया गया। यहां से नगर परिक्रमा तिलक रोड, टैगोर विला, घण्टाघर पर पहुंची। नगर परिक्रमा के घण्टाघर पहुंचने पर कुछ समय के लिए मानो सबकुछ थम सा गया। ढोल की थाप पर दूनवासियों ने पूरे स्नेहपूर्वक बाहें फैलाकर गुरु संगत का पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया।
संगत श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे लगाती व दून के श्रद्धालु उन पर फूलों की बारिश कर देते। इस नज़ारे का साक्षी बनने के लिए हजारों की तादाद में श्ऱद्धालु घण्टाघर व आसपास के क्षेत्र में डटे रहे।
घण्टाघर से पल्टन बाजार होते हुए नगर परिक्रमा लक्खीबाग पुलिस चैकी के सामने से होते हुए रीठा मण्डी में प्रवेश किया, यहां से नगर परिक्रमा में शामिल संगतें व दूनवासी श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बाॅम्बे बाग पहुंचे, यहां पर संगतों को गन्ने का प्रसाद बांटा गया। नगर परिक्रमा में 25 हजार से अधिक संगत शामिल रहीं। इसके बाद नगर परिक्रमा की संगत समाधि स्थल श्रीमहंत साहिबान पर माथा टेकेने क लिए पहुंची। दोपहर 11ः45 बजे नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब पहुंचकर सम्पन्न हुई। स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा नगर परिक्रमा के सम्पूर्ण रूट के दौरान शहर भर में भव्य स्वागत, लंगर व जलपान की व्यवस्था की गई। नगर परिक्रमा के दौरान शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों, विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के विधायकों, पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर संगत का स्वागत किया। श्री दरबार साहिब में अपराह्न 5 बजे मसंदों व संगत की विदाई हुई। शाम 6 बजे खुशी का प्रसाद वितरित किया गया।

अतिथि देवो भवा के भाव से विभोर हुई संगतें : श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज

श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि ऐतिहासिक नगर परिक्रमा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से संगतें देहरादून पहुंचती हैं। दूनवासियों ने अतिथि देवो भवः के भाव को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चरितार्थ किया इसके लिए संगतों ने दूनवासियों का विशेष आभार जताया है। हर साल दूनवासियों की ओर से संगत का जिस स्नेह व अपनेपन के साथ स्वागत किया जाता है उस प्रेम को पाने के लिए संगत हर साल भारी संख्या में दून पहुंचती है। उन्होंने श्री झण्डे जी मेले के सफल आयोजन व गुरु संगत को दिए गए स्नेह व सम्मान के प्रति समस्त दूनवासियों का हार्दिक आभार जताया। श्री महाराज जी ने मेले के सफल आयोजन में सहयोग के लिए पुलिस, प्रशासन, मीडियाकर्मियों, नगर निगम प्रशासन सहित सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया, उन्हें धन्यवाद दिया। उन्हांने अपने संदेश में कहा कि श्री गुरु राम राय जी महाराज का आशीर्वाद व कृपा आप सभी पर बनी रहे।

अन्य राज्यों से आई अधिकांश संगतें वापिस लौटीं :

दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज में खुशी का प्रसाद वितरित होने के बाद सोमवार को अन्य राज्यों से आई अधिकांश संगतें अपने ग्रह जनपदों के लिए लौट गईं।
गुरु के रंग में रंगी रहीं संगत
लाई-लाई-लाई-लाई-लाई बाबे ने फुलां दी बरखा लाई………….,आज दी घड़ी बाबा जी रोज़-रोज़ आवे…………., मेला खुशियां दां आंदा है हर साल मेला खुशियां दा…………. फुल बरसांदी जांवा राह तेरे फुल बरसांदी जांवा, फड लै मेरियां बांवा दातया फुल बरसांदी जांवा…………., हर इक दी ओ सुणदां, ऐसे दाता मेहर लगाई, जिन्नी करई ओनी थोडी मेरे साहिब दी बढ़याई ऐ-मेरे साहिब दी वढेआई ए …………., फुल बरसे फुल बरसे सारे राह बाबा जी तेरे फुल बरसे……. जैसे भजनों पर संगतों ने जमकर नृत्य किया।
नगर परिक्रमा के दौरान पूरी हर्ष-उल्लास व उमंग के साथ संगत गुरु के रंग में रंगी दिखी। इस दौरान संगतों में भारी उत्साह देखा गया। ढोल की थाप पर संगतों ने नृत्य किया व श्री गुरु महाराज के सिमरन में भेंटें गाई।

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना आवश्यक : पूनम चमोली

0

देहरादून, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत् बढाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा वृहद स्तर पर स्वीप गतिविधि आयोजित करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक/प्रेरित किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज नाला पानी रोड तपोवन देहरादून स्थित कृपा की माता कॉलोनी (कुष्ठ बस्ती) में मतदान के संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी के समन्वय से जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 50 से अधिक दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री पूनम चमोली ने बताया कि हमें अपने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना है आप सभी का मतदान लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम है, कोई भी मतदाता मतदान करने से न छूटे आप सभी ऐसे मतदाता जो मतदान बूथ तक पहुंचने में असमर्थ हैं उन सभी के लिए मतदान बूथ तक परिवहन की सुविधा दी जाएगी तथा इसके अतिरिक्त मतदान बूथ पर सुगम्य व्यवस्था के अंतर्गत व्हीलचेयर आदि सहायक उपकरण उपलब्ध करायें जायेंगे। निर्वाचन का मुख्य उद्देश्य आप सभी दिव्यांगजनों को मतदान हेतु सुगम्यता प्रदान करना है ऐसे में आप सभी द्वारा मतदान किया जाना नितांत आवश्यक है कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल अधिकारी अनंत मेहरा ने सभी दिव्यांगजनों को आह्वान किया की देश की सुदृढ़ता में प्रत्येक दिव्यांगजन का मतदान महत्वपूर्ण योगदान रखता है आप सभी का मतदान लोकतंत्र को मजबूत करने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है अतः सभी को मतदान अवश्य करना है और सक्षम ऐप पर पंजीकरण कर अपने लिए सुविधा भी मांगनी है। सुविधा मांगने के क्रम में सभी कुष्ठ बाधित दिव्यांग जनों ने मतदान बूथ तक जाने के लिए परिवहन की सुविधा मांगी तथा पांच दिव्यांगजन ने व्हीलचेयर की सुविधा के लिए भी आग्रह किया।
इसी प्रकार बूथ जागरूकता सप्ताह मनाए जाने हेतु आज तृतीय दिवस पर लक्षित समूह दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने उन्हें सक्षम एप डाउनलोड करवाने तथा फार्म 12डी भरने में सहयोग करने हेतु जनपद में घर घर जाकर मतदाता प्रेरक वाहिनी, बीएलओ, वोटर सखी विभिन स्वयं सहायता समूहों द्वारा अभियान चलाया गए।

 

चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन ने आयोजित किया दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर

देहरादून, चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन, चेयरमैन डॉ. नरेश मेहरा के नेतृत्व में शिक्षक कॉलोनी, चौढमारी डोईवाला में दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस शिविर का आयोजन 30 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक हुआ और स्थानीय निवासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी गई।

मेगा स्वास्थ्य शिविर की मुख्य बातें :

व्यापक जांचें शिविर में रक्तचाप मापन, आंखों की जांच और ACONTU (शायद किसी विशेष परीक्षण या सेवा का नाम) जैसी व्यापक स्वास्थ्य जांचें उपलब्ध थी।
बच्चों के स्वास्थ्य सेवाएं फाउंडेशन ने बच्चों के लिए मुफ्त टीकाकरण प्रदान किया और सामान्य पेडियैट्रिक स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया।
महिलाओं के स्वास्थ्य महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध थीं। इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्राची राज, डॉक्टर शिवा गुप्ता, मोहित कुमार, रवि , सुरज, नैना की देखरेख में 146 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं प्राकृतिक चिकित्सा की जागरूकता शिविर ने “चिरिता” के माध्यम से प्राकृतिक चिकित्सा को प्रोत्साहित किया, जिसमें समग्र कल्याण को महत्व दिया गया समुदाय स्वास्थ्य को प्रेरित करना चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन का उद्देश्य संस्था द्वारा जरूर लोगों को दवाइयां वितरित की जाती है । यहां शिविर पांच वर्षों से आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के निवासियों को उनके स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने की है। इस अवसर पर डॉक्टर सुरेंद्र मेहरा, रूप सिंह, गीता मेहरा सुरेश चौहान, मौजूद थे।

 

कूड़े के ढेर व गंदगी को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को समिति ने दिया पत्र

उत्तरकाशी (मोहन राणा), बाडाहाट नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को श्री आदर्श रामलीला समिति ने पत्र लिखकर रामलीला मंच के समीप कूड़े के जमाव की शिकायत की है।
नगर पालिका को ज्ञापन देने में समिति के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बडोला अध्यक्ष गजेंद्र राणा, कोषाध्यक्ष अरविंद राणा, विजय भट्ट, रमेश चोहान इत्यादि सभी लोग सम्मिलित थे।
समिति ने अपने पत्र में बताया कि भगवान श्री राम जी के मंचन का स्थान और रामलीला मंच के समीप काफी समय से कूड़ा पड़ा हुआ है, तथा मैदान के गेट पर भी कूड़ा पड़ा हुआ है।
रामलीला समिति द्वारा इस संदर्भ में 31 मार्च 2024 को एक बैठक आहुत की गई जिसमें समस्त पदाधिकारियों ने रामलीला मंच के आस-पास कूड़े की गन्दगी जमा होने पर काफी आक्रोश व्यक्त किया।
समिति ने नगर पालिका परिषद से अनुरोध किया है कि वे रामलीला मंच के समीप पड़े कूड़े को त्वरित साफ करें और दोबारा वहां कूड़ा न डालें। उन्होंने यह भी कहा कि श्री राम जी के मंच और मंच के आस-पास की गन्दगी को हटाकर मंच को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर पालिका परिषद अपना योगदान दें।
श्री आदर्श रामलीला समिति ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि उक्त कूड़ा नगर पालिका परिषद के द्वारा डाला गया है, जो एक खेद का विषय है। उन्होंने इसे एक गंभीर समस्या बताया है जिसे तत्काल हल करने की आवश्यकता है।
समिति ने नगर पालिका परिषद से अनुरोध किया है कि वे रामलीला मंच के समीप पड़े कूड़े को त्वरित साफ करें और दोबारा वहां कूड़ा न डालें। उन्होंने यह भी कहा कि श्री राम जी के मंच और मंच के आस-पास की गन्दगी को हटाकर मंच को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर पालिका परिषद सहयोग करें।
इस घटना के पश्चात, श्री आदर्श रामलीला समिति और नगर पालिका परिषद के बीच संवाद की आवश्यकता है। यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा जो सुनिश्चित करेगा कि ऐसी समस्याएं भविष्य में न हों। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सभी स्थानीय निवासी और समुदाय के सदस्य इस प्रक्रिया में शामिल हों, ताकि वे अपने आप को सुरक्षित और स्वच्छ महसूस कर सकें।
इस घटना के बाद, नगर पालिका परिषद की कार्रवाई का इंतजार करते हुए, श्री आदर्श रामलीला समिति ने अपनी आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि नगर पालिका परिषद उनकी शिकायत को गंभीरता से लेगी और जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी।

 

राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी यूनियन (सीटू) की बैठक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यशाला में संपन्न हुई

देहरादून, राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी यूनियन संबंध (सीटू) की एक आवश्यक बैठक राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सेवानिवृत्ति व सेवारत कर्मचारियों ने भाग लिया बैठक में यूनियन के प्रांतीय महामंत्री दया किशन पाठक ने कहा कि परिवहन निगम में 11-11 2020 को एक आदेश जारी किया गया था कि परिवार निगम में कार्य कर रहे तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पूर्व में गलत भुगतान किया गया पत्र संख्या 164 दिनांक 11. 11 2020 का आदेश जारी कर कर्मचारियों के वेतन से कटौती के आदेश पर कटौती करनी शुरू कर दी यह सभी परिवहन निगम के चालक परिचालक के पद पर नियोजित थे । वर्षों से चालकों व परिचालकों के वेतनमान का निर्धारण करने के लिए पांच सक्षम अधिकारियों की कमेटी होती है और उनके द्वारा चालक एवं परिचालकों के वेतन का निर्धारण किया गया था ।कमेटी द्वारा वेतन का गलत निर्धारण करने के परिणाम स्वरूप आज कर्मचारियों के वेतन एवं उनके विधिक देयो को से कटौती किया जाना सरासर अनुचित व विधि के विरुद्ध है । क्योंकि इसमें चालक एवं परिचालकों का किसी प्रकार का लेश मात्र दोष नहीं है पूर्व के वेतन निर्धारण के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे हैं । चालक एवं परिचालक उस वेतन पर हर वर्ष आयकर का भुगतान भी कर रहे हैं निगम के कुछ आला अधिकारियों के गलत आदेश के बाद सेवा कर रहे हैं व सेवानिवृत कर्मचारियों की ग्रज्युएटी (उपादान) धनराशि से एक मुस्त कटौती की जा रही है जो सरासर नियम के विरोध है जिस पर मान्य उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल द्वारा दिनांक 9 .3 .2022 व दिनांक 12 .1. 2024 के निर्णय में कर्मचारियों से इस कटौती को किये जाने को गलत ठहरा है किंतु निगम प्रबंधन द्वारा मान्य उच्च न्यायालय उत्तराखंड के पारित निर्णय का भी उल्लंघन किया जा रहा है और सेवारत कर्मचारियों के वेतन से निरन्तर कटौती की जा रही है।
बैठक में बलवीर सिंह रावत ने कहा कि परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा मान्य उच्च न्यायालय उत्तराखंड के निर्णय को भी अनदेखा पर उल्लंघन कर रही है निगम ने जिन कर्मचारियों की कटौती की गई है उसको तुरंत निरस्त कर कटौती की गई धनराशि का तत्काल भुगतान कर्मचारियों को किया जाए और निगम के छवि को धूमिल करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध निगम नियमावली के तहत अनुशासनिक कार्रवाई की जाए बैठक में उदय वीर सिंह मंगल सिंह, महेश कुमार ,श्याम सिंह ,अशोक शर्मा , शुशील शर्मा , रमेश सिंह , प्रदीप , सुरेश कुमार , हरेंद्र कुमार , भुवन चंद , सुखबीर सिंह , रविन्द्र कुमार , देश राज , आदि उपस्तिथ थे ।

केजरीवाल को तिहाड़ की जेल नंबर 2 में रखा जायेगा, अलग लॉकअप में रहेंगे अकेले

0

नई दिल्ली, आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल की जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। उन्हें अलग लॉकअप में अकेले रखा जाएगा जो 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में रहेगा। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह भी इसी जेल में बंद थे, हालांकि, हाल ही में उन्हें जेल नंबर 5 में स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे पहले दिन में, दिल्ली की एक अदालत ने केजरीवाल को उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया।
ईडी ने केजरीवाल की 15 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए कहा था कि वह “पूरी तरह से असहयोगी” हैं। अदालत में प्रवेश करने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए आप नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री जो कुछ भी कर रहे हैं (अपनी गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए) वह देश के लिए अच्छा नहीं है।” आप मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल अदालत में मौजूद थे। संघीय जांच एजेंसी ने मामले के सिलसिले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। अगले दिन, विशेष न्यायाधीश बवेजा ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। इसके बाद, अदालत ने ईडी की याचिका को 1 अप्रैल तक चार दिनों के लिए हिरासत में पूछताछ बढ़ाने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।
इस बीच केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोमवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि उसका एक ही मकसद है – लोकसभा चुनाव के दौरान उनके पति को जेल में डालना। “उनसे 11 दिनों तक पूछताछ की गई, पूछताछ पूरी हो गई है। अदालत ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है। उन्हें जेल में क्यों रखा गया है ?” राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर निकलते समय सुनीता केजरीवाल ने संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा, “उनका (भाजपा) एक ही उद्देश्य है – लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें जेल में डालना। देश की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी।” यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की उत्पाद शुल्क नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था।

केंद्र सरकार की पीएलआई पहल लाई रंग, एप्पल ने 1.5 लाख से अधिक लोगों को दिया रोजगार

0

नई दिल्ली, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि 2021 में उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी मिलने के बाद से एप्‍पल ने 1,50,000 से अधिक लोगों को सीधे रोजगार दिया है, जिससे यह देश का सबसे बड़ा ब्लू-कॉलर जॉब क्रिएटर बन गया है। तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार और मोदी सरकार में राज्य मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तनकारी पीएलआई नीतियों के कारण कुल 4 लाख से अधिक नई नौकरियों के साथ लगभग 3 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आईफोन फैक्ट्रियां जून-सितंबर के बीच 10,000 से अधिक लोगों को सीधे तौर पर नौकरियां देने के लिए तैयार हैं। वित्त वर्ष 24 में आईफोन का उत्पादन फरवरी के एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जिसमें 70 प्रतिशत निर्यात और कुल बाजार मूल्य 1.6 लाख करोड़ रुपये था। केंद्रीय मंत्री ने बताया, आईओएस ऐप डेवलपमेंट अब 1 मिलियन से अधिक नौकरियों का समर्थन करता है। एप्‍पल ने अपने 50 मिलियन डॉलर के आपूर्तिकर्ता कर्मचारी विकास कोष के हिस्से के रूप में महिलाओं के स्वास्थ्य पर एक शिक्षा पहल शुरू की है।
भारत में एप्‍पल का राजस्व वित्त वर्ष 2023 में लगभग 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, बिक्री 48 प्रतिशत बढ़कर 49,321 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 76 प्रतिशत बढ़कर 2,229 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले पांच वर्षों में भारत में एप्‍पल के शुद्ध लाभ की सबसे बड़ी बढ़त है।
शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग निकाय इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने पिछले महीने कहा था, भारत पिछले 10 वर्षों में 20 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के करीब है, जबकि यह चालू वित्त वर्ष में 1.20 लाख करोड़ रुपये के फोन निर्यात को पार कर गया है, जो एक दशक में निर्यात में 7,500 प्रतिशत की भारी वृद्धि है।

कांग्रेस को मिली राहत : अब लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक कोई एक्शन नहीं लेगा आयकर विभाग

0

नई दिल्ली, आयकर विभाग ने जिस 3500 करोड़ रुपये की वसूली के नोटिस पर राजनीति गरमाई हुई है उसी पर आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में अहम बात कही है। आज अदालत में आयकर विभाग ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पर कोई सख्त एक्शन नहीं लेगा। यही नहीं विभाग ने अदालत से कहा कि इस मामले को जून तक के लिए स्थगित कर दिया जाए और चुनाव के बाद ही सुनवाई हो। आयकर विभाग की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ‘हम नहीं चाहते कि चुनाव के दौरान किसी राजनीतिक पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करें।’ आयकर विभाग के नोटिस के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के सामने आयकर विभाग की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपना बयान दर्ज कराया।

कांग्रेस को बड़ी राहत देते हुए आयकर विभाग ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह अपनी कर मांगों को लेकर 24 जुलाई तक पार्टी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगा। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग का इस्तेमाल कर पार्टी को कमजोर करना चाहती है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि चूंकि चुनाव चल रहे हैं, इसलिए विभाग नहीं चाहता कि किसी भी पार्टी को कोई परेशानी हो।
कोर्ट ने 2016 के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा दायर एक आवेदन पर सुनवाई करते हुए बयान दर्ज किया, जिसने आईटी विभाग के लिए कर मांग बढ़ाने का आधार बनाया। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को करेगा। रविवार को कांग्रेस को ₹1745 करोड़ से अधिक की टैक्स मांग के नए नोटिस मिले। वे विभाग द्वारा पार्टी को करों में ₹1823 करोड़ का भुगतान करने के लिए कहने के कुछ दिनों बाद आए। कुल मिलाकर, आयकर कार्यालय ने कांग्रेस पार्टी से 3,567 करोड़ रुपये का कर मांगा है।
कांग्रेस ने रविवार को कहा था कि उसे आयकर विभाग से एक बार फिर नया नोटिस मिला, जिसके जरिये आकलन वर्ष 2014-15 से 2016-17 तक के लिए 1,745 करोड़ रुपये के कर की मांग की गई है। आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस से अब तक कुल 3,567 करोड़ रुपये के कर की मांग की जा चुकी है। पार्टी ने शुक्रवार को कहा था कि उसे आयकर विभाग से नोटिस मिला है, जिसमें करीब 1,823 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है। कर अधिकारियों ने पिछले वर्षों से संबंधित कर मांग के लिए पार्टी के खातों से 135 करोड़ रुपये पहले ही निकाल लिये हैं।

युवा बनाएगा उत्तराखंड को सर्वाधिक प्रतिशत मतदान वाला राज्य : श्रीमहंत रविन्द्र पुरी

0

हरिद्वार (कुलभूषण) आज एस एम जे एन पीजी कॉलेज हरिद्वार में मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) के माध्यम से वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के मतदाता साक्षरता क्लब, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज द्वारा की गई। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने अपने संबोधन में कहा कि, केवल लोकतंत्र ही ऐसी शासन व्यवस्था है जिसमें वोट का समान अधिकार प्रत्येक व्यक्ति को मिला हुआ है अतः यह हमारा दायित्व बनता है कि हम इस समान वोट के अधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करें और भारत को एक सहभागी एवं सशक्त लोकतंत्र बनाने में सहयोग प्रदान करें। श्री महंत ने कहा कि आज उत्तराखंड का युवा मतदान के प्रति जागरूक हैं और युवाओं के मतदान से उत्तराखंड सर्वाधिक प्रतिशत मतदान वाला राज्य बनेगा। श्रीमहंत रविंद्र पूरी महाराज ने कहा कि 19 अप्रैल के दिन बूथों पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर नव मतदाता छात्र छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम में एईआरओ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि एक जीवंत लोकतंत्र का मूल आधार मतदाता द्वारा प्रयुक्त वोट का अधिकार ही है। उन्होंने युवा नव मतदाताओं से आग्रह किया कि वह न केवल स्वयं वोट डालें बल्कि अपने अभिभावकों को भी शत प्रतिशत, निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने मंच से कैंपस एंबेसडर अर्शिका और भावेश पवार, मतदाता साक्षरता क्लब समन्वयक श्री विनय थपलियाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय माहेश्वरी, तथा संपूर्ण इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब की भूरि भूरि प्रशंसा की।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर संजय कुमार माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के लोकतंत्र ने जब एक व्यक्ति एक वोट का सिद्धांत अपनाया तभी भारत ने एक सुदृढ़ लोकतंत्र की नींव रख दी थी। कार्यक्रम का संचालन डा संजय माहेश्वरी ने किया। उन्होंने स्वीप के कार्यक्रम और ईएलसी के कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाविद्यालय मतदाता जागरूकता के लक्ष्य के प्रति कटिबद्ध है। कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लक्सर के डॉ संतोष चमोला ने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रतिबद्ध युवाओं से ही यह देश प्रगति के मार्ग पर बढ़ सकेगा उन्होंने एस एम जे एन कालेज के मतदाता साक्षरता पर किये जा रहे कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की । अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, रूड़की के ललित मोहन जोशी ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों से युवाओं का उत्साह मतदान के प्रति बढ़ता है अतः ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए। इस अवसर पर गोविन्द कुर्ल तथा डॉ अनीता नेगी ने भी अपने विचारो से युवाओ को मतदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में संगीत विभाग की शिक्षिका डॉ अमिता मल्होत्रा ने भी मतदाता जागरूकता के गीत की प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त गौरव बंसल,मनीषा, मानसी, आरती, इशिका, शालिनी, चारु आदि ने नृत्य नाटिका के द्वारा मतदान के प्रति सभी को जागरूक किया।

पहली बार मतदान को उत्साहित हैं जनपद के युवा

0

रुद्रप्रयाग, देश में 18 वीं लोकसभा गठित होने जा रही है और इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया होगी। जनपद में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। जनपद के स्कूलों, कॉलेज, नगर पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के तहत लोकतांत्रिक मूल्यों की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही जागरूक मतदाता बनने की शपथ भी लोगों को दिलाई जा रही है।

अभियान के दौरान पहली बार मतदान करने जा रहे युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं का कहना है कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में वो अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी ओर से आहुति डालना चाहते हैं। युवाओं ने सभी अन्य मतदाताओं को भी 19 अप्रैल को अपने बूथ पर पहुँच कर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान देने की अपील की। बता दें कि जनपद में कुल 195623 मतदाता हैं जिसमें 97250 पुरुष, 98373 महिला एवं 18 से 19 वर्ष वाले 5295 युवा मतदाता हैं। वहीं 5309 सेवायोजित, 2311 दिव्यांग एवं 1563 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है।

क्या कहते हैं युवा:-

इस वर्ष मुझे पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिल रहा है। मेरे लिए यह बेहद शानदार अनुभव होगा कि देश के लोकतंत्र को मजबूत करने में मेरा भी योगदान रहेगा। आप सभी लोग भी अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
अंकित बुटोला, फर्स्ट टाइम वोटर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्सुक हूँ। एक सशक्त लोकतंत्र एवं मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग सभी को करना चाहिए। जनपद के सभी युवाओं से अपील है 19 अप्रैल को अपने बूथ पर पहुँच कर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
लखबीर सिंह, फर्स्ट टाइम वोटर यह चुनाव का पर्व देश का गर्व है। देश की लोकतांत्रिक मजबूती एवं एक सशक्त सरकार के गठन के लिए हर व्यक्ति का वोट महत्पूर्ण है। मैं 19 अप्रैल को सबसे पहले मतदान करने जाऊँगी उसके बाद दूसरे काम करूंगी। आप सभी से भी अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
अंकिता रावत, फर्स्ट टाइम वोटर यह लोकतंत्र की खूबसूरती ही है कि मुझे और 18 वर्ष के ऊपर के सभी मतदाताओं को अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है। चुनाव के इस महापर्व में सभी की भागीदारी जरूरी है। लोकतंत्र एवं राष्ट्र की मजबूती के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
शिवानी, फर्स्ट टाइम वोटर पहली बार मतदान करने जा रही हूँ, एक जिम्मेदारी का एहसास हो रहा है। उम्मीद है सभी मतदाता अपनी इस जिम्मेदारी को समझेंगे और 19 अप्रैल को अपने बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
अंजली रावत, फर्स्ट टाइम वोटर