Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 259

किसानों के योगदान से ही 2047 में विकसित राष्ट्र बनेगा भारत: धनखड़

0

रुद्रपुर(आरएनएस)। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि कृषकों के योगदान से ही भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को आय बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादों की ब्रॉडिंग और पैकेजिंग कर संगठित बाजार और क्लस्टरों से जुड़ना होगा। जिससे वह अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में किसान अपने को तकनीकी रूप से आगे बढ़ाएं।  गुरुवार को कैंची धाम के दर्शन कर उपराष्ट्रपति पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उत्तराखण्ड के राज्यपाल और जीबी पंत विवि के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। इसके बाद उपराष्ट्रपति राई भवन पहुंचे और पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ चंदन का पौधा का रोपा।
जीबी पंत विवि में मीडिया कर्मियों से बातचीत में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में किसानों को अपना योगदान देना है तो किसानों को तीन बातों के लिए वचनबद्ध होना पड़ेगा। किसानों को कृषि के साथ ही कृषि उद्योगों से जुड़ना होगा। किसान अपना उत्पाद तुरंत बेच देते हैं। इससे उनको उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पता है और उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने इसलिए ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के लिए वेयर हाउसिंग बनाने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि यह देखा जाता है कि किसान दूध और छाछ तक ही सीमित रहता है। अब समय आ गया है कि दूध से आइस क्रीम, पनीर व सभी प्रकार के दुग्ध उत्पाद तैयार कर बाजार में बेचें। उन्होंने कहा कि किसानों को आय बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादों की ब्रॉडिंग, पैकेजिंग कर संगठित बाजार और क्लस्टरों से जुड़ना होगा ताकि वह अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
उप राष्ट्रपति ने नाहेप भवन में लगाए गए कृषि उत्पाद स्टालों का निरीक्षण किया और कृषि संग्रहालय का भ्रमण किया। उनका वैज्ञानिकों के साथ संवाद का कार्यक्रम था, जिसे अंतिम समय में रद्द कर दिया गया। दौरा पूरा होने के बाद वह बरेली केा रवाना हो गए।
कृषि संग्रहालय का भ्रमण किया : उप राष्ट्रपति ने नाहेप भवन में लगाए गए कृषि उत्पाद स्टालों का निरीक्षण किया और कृषि संग्रहालय का भ्रमण किया। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पंतनगर विवि के कृषि संग्रहालय का भ्रमण कर विवि के छह दशक की पूरी गाथा जानी और विवि की स्थापना, हरित क्रांति को इतिहास से जुड़ी तस्वीरों और दस्तावेजों के माध्यम से जाना। कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. शिवेंद्र कुमार ने उप राष्ट्रपति को संग्रहालय की विशेषताएं बताई। संग्रहालय देख उप राष्ट्रपति काफी प्रभावित हुए। उप राष्ट्रपति ने संग्रहालय की तारीफ की।

यह लोग रहे मौजूद:  विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, रविन्द्र जुवांठा, गौरव पांडे, नगर उपायुक्त शिप्रा जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, शोध निदेशक डॉ. अजीत सिंह नैन, सीजीएम फार्म डॉ. जयंत सिंह आदि मौजूद थे।
शोध के बारे में उपराष्ट्रपति को दी जानकारियां: उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी को जीबी पंत विवि के यूनिवर्सिटी सेंटर में निदेशक शोध डा. एएस नैन ने विश्वविद्यालय के शोध केन्द्रों पर चल रहे शोध से प्राप्त विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी। इस दौरान उन्नत बीजों, शहद एवं उनके मूल्यवर्धित उत्पाद, मशरूम तथा अधिष्ठात्री सामुदायिक विज्ञान डा. अल्का गोयल द्वारा बर्नयार्ड मिलेट से बने मूल्यवर्धित उत्पाद और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से निर्मित उत्पाद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध सामग्री से बने उपयोगी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया।
कृषक पुत्र के रूप में निभानी है भूमिका  : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने राज्य सभा में उनको कृषक पुत्र के रूप में पहचान दिलायी और उन्हें कृषक पुत्र के रूप में पूरी भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि किसानों को तकनीकी रूप से आगे बढ़ने की आवश्कता है। किसान के देश की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में और अधिक योगदान देने के लिए किसान को अपने उत्पाद के लिए व्यवसाय के रूप में जुड़ना होगा।
एयरपोर्ट से लेकर विवि तक थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : उपराष्ट्रपति के पंतनगर आमगन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। इस दौरान पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। उपराष्ट्रपति के सुरक्षा घेरे के साथ ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां मौजूद रहे। सुबह से ही उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे। कड़ी सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे।
उप राष्ट्रपति के विश्वविद्यालय के प्रथम भ्रमण को सफल बनाने को सभी को धन्यवाद देता हूं। उपराष्ट्रपति का आगमन विश्वविद्यालय में बहुत ही सुखद है। इससे हमारे वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और हमारे शोध एवं शिक्षण कार्य में वृद्धि होगी।    – डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, कुलपति पंत विश्वविद्यालय
एक वर्ष से कम समय में भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का विश्वविद्यालय में आगमन एक गौरव का विषय है। जो की कुलाधिपति एवं कुलपति के अथक प्रयासों से संभव हो सका है l    -डॉ. जेपी जायसवाल, संचार निदेशक जीबी पंत विश्वविद्यालय

नकली दवा कंपनियों पर ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, 03 साल में 72 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 32 लोगों को भेजा जेल

0

– दिसम्बर 2023 से मार्च 2024 तक अन्य राज्यों की दवाईयों के लिए गए 281 में से 47 सैंपल फेल

– ड्रग विभाग ने किए 04 लाइसेंस निरस्त, 14 निलम्बित और दवाईयों के 63 अनुमोदन निरस्त

-चारधाम यात्रा मार्ग पर मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान जारी, जांच में फेल हुआ पनीर का सैंपल, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी

-कल से प्रदेश में शुरू होगा गहन छापेमारी अभियान, हरिद्वार-श्रषिकेश यात्रा मार्ग पर होगी फलों की जांच

देहरादून। उत्तराखंड में नकली दवाईयों के कारोबारियों के खिलाफ खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का अभियान लगातार जारी है। चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विभाग द्वारा गहन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। यात्रा मार्गों के साथ ही ड्रग विभाग की टीमें पयर्टन स्थलों में स्थित मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी के साथ ही दवा कंपनियों का भी औचक निरीक्षण कर रही हैं। आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग डॉ आर राजेश कुमार पूरे अभियान की लगातार मॉनिटरिंग करने के साथ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं।

अन्य राज्यों की दवाईयों के 281 सैंपल में से 47 सैंपल फेल

अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग व ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिह जग्गी ने बताया कि नकली दवा माफियों के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी है। चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन को देखते हुए गहन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नकली दवा कारोबारियों के खिलाफ ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाईयां की है। रूड़की और उधमसिंहनगर में नकली दवा के ज्यादा मामले सामने आये हैं। पिछले 03 साल में 72 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किये गये हैं और 32 लोगों को जेल जाना पड़ा। इसके साथ ही कुल बेस्ड निरीक्षण के मामले 71, कुल निलम्बित निर्माण लाईसेंस 14, कुल निरस्त निर्माण लाइसेंस 04, कुल निरस्त औषधियों के अनुमोदन 63 के साथ ही निर्माण इकाईयों के सामान्य निरीक्षण 223 किये गए। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2023 से मार्च 2024 तक राज्य में ब्रिकय की जा रही औषधि की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने को लेकर जगह-जगह से 281 सैंपल लिए गये जिनमें से 47 सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे। यह सभी अन्य राज्यों में बनी दवाइयों के थे। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

राज्य की सीमा व अर्न्तराष्ट्रीय सीमाओं पर निगरानी
अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग व ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिह जग्गी ने बताया कि दवा निर्माताओं के साथ ही दवाईयों के थोक व फुटकर विक्रेताओं पर भी कार्यवाही की जा रही है। विभाग दवाईयों पर अनावश्यक छूट देने वाले रिटेलर पर निगरानी रख रहा है। दवाईयों पर अनावश्यक छूट देने वाले रिटेलर पर निगरानी डिस्ट्रीब्यूटर एवं होलसेलर को केवल बिल पर ही दवाईयां विक्रय किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। सूचना, शिक्षा, व जन जागरूकता के माध्यम से जागरूकता बढ़ाये जाने का कार्य किया जा रहा है। राज्य में समस्त रिटेल शॉप पर कैमरे लगाने अनिवार्य किये गये हैं। राज्य में विभिन्न स्तर पर मनः प्रभावी दवाईयों के भण्डारण की सीमा निर्धारित की गयी है। राज्यों की सीमा एवं अर्न्तराष्ट्रीय सीमाओं पर भी विभाग द्वारा दवाईयों की आपूर्ति पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की कमी के कारण सप्लाई चेन पन निगरानी व नियंत्रण रखने में थोड़ा परेशानी आ रही है लेकिन विभाग द्वारा पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।

देहरादून लैब में भी हो रही दवाओं की जांच
अपर आयुक्त खा़़द्य और ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि दवाओं और कास्मेटिक उत्पादों की जांच रुद्रपुर के अलावा देहरादून में की जा रही है। यहां अत्याधुनिक मशीनों से सुविधा युक्त लैब है। इसमें वेट लैब, माइनर और मेजर, कास्मेटिक और माइक्रो लैब की सुविधा मौजूद है। यहां जांच के साथ आनलाइन सर्टिफिकेशन की सुविधा है। अपर आयुक्त के मुताबिक आम लोग भी यहां मिलावट की जांच करा सकते हैं। उन्हें इसके लिए लैब चार्ज देना होगा। यात्रा मार्ग पर स्वच्छता और दवाओं की गुणवत्ता की भी जांच की जा रही है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीमें लगातार सैंपलिंग कर रही हैं। जांच के लिए एक मोबाइल लैब भी बनाई गयी है। अपर खाद्य आयुक्त और ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि यात्रा मार्ग दवाइयों के 156 सैंपल लिए गये जो कि ठीक पाए गये हैं। चारधाम यात्रा मार्ग से एकत्रित किये गये सैंपल की जांच रुद्रपुर लैब में की जा रही है। यह जांच प्राथमिकता से हो रही है।

फूड लाइसेंस पर बनाया जा रहा था मल्टीविटामिन
अपर खा़द्य आयुक्त और ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि कई दवा कंपनी में फूड लाइसेंस पर मल्टीविटामिन बनाए जा रहे थे। छापेमारी में मल्टीविटामिन के कैप्सूल और टेबलेट मिले। सैंपल की जांच में मल्टीविटामिन में दवाओं के सॉल्ट पाए जाने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। कंपनी का सील कर दिया गया। टीम ने फैक्टरी कर्मियों से औषधि निर्माण का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा। कर्मचारियों ने टीम को फूड लाइसेंस दिखाया।

नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं का स्टाक तय
अपर खा़द्य आयुक्त और ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि राज्य सरकार ने नशे के रूप में उपयोग में लाई जाने वाली नारकोटिक और साइकोट्रापिक दवाओं का स्टाक पहले ही तय कर रखा है। अब मेडिकल स्टोर व सप्लायर इन दवाओं की बिक्री मनमाने ढंग से नहीं कर पाएंगे। होलसेलर व रिटेलर को तय मात्रा से अधिक दवा रखने की इजाजत नहीं होगी और उन्हें बिक्री का हिसाब भी रखना होगा।

लाइसेंस निरस्त करने के साथ होगी कार्रवाई
अपर खा़द्य आयुक्त और ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि राज्य में अब कोई भी मेडिकल स्टोर या स्टाकिस्ट तय सीमा से अधिक दवाओं का स्टाक नहीं रख सकता। यदि कोई ऐसा करते हुए पाया गया तो लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही अन्य कार्रवाई भी की जाएंगी।

आदेश में कुल 13 दवाओं का स्टाक तय
ड्रग कंट्रोलर की ओर से जारी आदेश में कुल 13 दवाओं का स्टाक तय किया गया है। इसमें एल्प्राजोलाम, ट्रामाडोल, ट्रामाडोल इंजेशक्शन, कोडीन, पेंसिडिल, डाइजेपाम, डाइजेपाम इंजेक्शन, क्लोनाजेपाम, पेंटाजोनिक, निट्रेजापाम, निट्रेजापाम इंजेक्शन आदि को इस श्रेणी में शामिल किया गया है। इन दवाओं का नया स्टाक तभी मंगाया जा सकेगा जब पहले का उपयोग हो गया हो और उसके उपयोग की पूरी जानकारी दे दी जाए। रिटेल में दवा विक्रेता इन दवाओं की अब 10 से 15 वायल और 20 के करीब स्ट्रिप रख सकेंगे।

फलों की भी होगी जांच
अपर खा़द्य आयुक्त और ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि फलों को लेकर कैलिशियम कार्बोइड के प्रयोग, मिलावट और इंजेक्शन लगाने की शिकायतें मिल रही हैं। इसके मद्देनजर खा़़द्य निरीक्षकों को पूरे यात्रा मार्ग पर भी फलों में मिलावट की जांच के आदेश दिये गये हैं। हरिद्वार, श्रषिकेश में छापेमारी अभियान शुरू होने जा हरा है। 31 मई से यात्रा मार्ग पर गहन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा और फलों की जांच की जाएगी। यात्रा मार्गों से सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे जायेंगे। जांच में दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

विकासनगर में पनीर के सैंपल फेल, होगी कार्रवाई
खा़द्य और औषधि प्रशासन ने हाल में विकासनगर के धर्मावाला में एक पनीर विक्रेता के यहां से पनीर के सैंपल लिए थे। यहां विभाग ने 5 से 6 क्विंटल पनीर बरामद किया था। लैब से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पनीर में मिलावट पाई गयी है। अपर खा़़द्य आयुक्त और ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी का कहना है कि उक्त पनीर संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खा़द्य पदार्थों में मिलावट करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

खनन पट्टे को लेकर सरकार पर जल-जंगल-जमीन को बाहरी कंपनियों को बेचने के आरोप

0

बॉबी पंवार ने चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं को लेकर शासन-प्रशासन को कठघरे में खड़ा

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने प्रेस क्लब में कई जनहित के मुद्दों पर मीडिया को संबोधित किया। बॉबी पंवार ने गतिमान चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं को लेकर तमाम खामियों को उजागर कर शासन-प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया। बॉबी पंवार ने कहा कि सरकार ने यमुनोत्री धाम में धारा 144 लागू करने और छोटे कामगारों से उनका रोजगार छीनने का कार्य किया है। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में यात्रियों को जगह-जगह रोका जा रहा है जिससे वहां के छोटे- बड़े व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बॉबी पंवार ने खनन पट्टे को लेकर भी सरकार पर जल -जंगल-जमीन को बाहरी कंपनियों को बेचने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने हैदराबाद की एक निजी कंपनी (कैलाश रिवर बैड मिनरल्स एलएलपी) को चार जिलों में खनन का जिम्मा देकर बाहरी लोगों को प्रदेश की संपति बेचकर उससे मिलने वाले राजस्व को प्रभावित कर हमारे स्थानीय ठेकेदारों के हाथों से भी काम छीनने का कार्य किया है। खनन का यह अनुबंध खनन निदेशक एसएल पैट्रिक, जो स्वयं भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए हैं, के द्वारा किया गया है।
प्रदेश में खनन का कारोबार हैदराबाद की कंपनी तथा नेशनल हाइवे के काम गाजियाबाद की (आरजीबी) कंपनी को देने के बाद कंपनी ने स्थानीय ठेकेदारों से काम तो करवा लिया परन्तु ठेकेदारों का करोड़ों का भुगतान अभी तक कम्पनी द्वारा नहीं किया गया। ऐसे कम्पनियों को ब्लैकलिस्ट कर इनकी सम्पत्ति कुर्क करके ठेकेदारों का भुगतान होना चाहिए। बॉबी पंवार ने प्रदेश में जगह जगह हो रहे शराब के ठेकों के आवंटन एवं शराब की दुकानों का हो रहे विरोध का भी उल्लेख किया। बॉबी पवार ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में शराब की दुकानें खोलकर वहां के नागरिकों को नशे की तरफ धकेलना चाहती है और यदि हमारी मातृ शक्ति मसूरी में शराब की दुकान बंद कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन करती हैं तो वहां सत्ता के करीबी सुमित कुमार लोहनी जैसे व्यक्ति गैर इरादे से महिलाओं पर मुकदमा दर्ज करा देते हैं । वही हाल चिन्यालीसौड़ का भी है जहां शराब की दुकानों का विरोध हो रहा है मगर शासन-प्रशासन चुप्पी साधे बैठे हैं।
बॉबी पंवार ने श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र में लगातार तेंदुए के शिकार हो रहे बच्चों की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए पौड़ी डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध द्वारा बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह को फोन पर धमकाने वाले वायरल वीडियो को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सरकार का नौकरशाही पर नियंत्रण नहीं है वह जिसे चाहे धमका रहे हैं और जब इसकी शिकायत पुलिस से कर रहे हैं तो वह मुकदमा दर्ज नहीं कर रहे हैं।
बॉबी पंवार ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई सरकारी भर्तियों की वेटिंग लिस्ट तत्काल जारी करने का भी जिक्र किया और कहा कि पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, बंदी रक्षक, सचिवालय रक्षक, कनिष्ठ सहायक तथा स्नातक स्तरीय परीक्षा की वेटिंग लिस्ट का अभ्यार्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं किंतु आयोग इसमें लगातार देरी कर रहे हैं।
बॉबी पंवार ने आयोग एवं प्रशासन द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की शारीरिक दक्षता परीक्षा इस भीषण गर्मी में न कराकर इसे थोड़ी पीछे खिसकाने की भी मांग की। बॉबी पंवार ने कहा कि जब तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस चल रहा हो ऐसे में युवाओं की शारीरिक परीक्षा कराकर युवाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।
इस मौके पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल, सचिव नितिन दत्त, बिट्टू वर्मा , युवराज सिंह, संजय सिंह, विशाल चौहान, जसपाल चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

पत्नी को वापस बुलाने पर जिद अड़ा युवक, विद्युत टावर गया चढ़

0

काशीपुर, पत्नी से हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मची। इसके बावजूद भी पुलिस के समझाने पर व्यक्ति नीचे नहीं उतरा। बुधवार को काशीपुर के खड़गपुर क्षेत्र में 11 बजे करीबन श्मशान घाट के पास हाईटेंशन लाइन के टावर पर एक युवक चढ़ गया, जो अपनी पत्नी को बुलाने की बात कहते हुए कूदने की धमकी देने लगा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन युवक किसी भी बात नहीं माना।
इस दौरान एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी, जिसपर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस के सामने वह अपनी पत्नी को बुलाने की जिद पर अडा। पुलिस ने उससे परेशान होकर पत्नी को मौके पर बुलाया, जिसके बाद वह नीचे उतर आया।
पुलिस के अनुसार पत्नी ने बताया कि वह अक्सर नशे की हालत में घर में लड़ाई झगड़ा करता है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद उसका पुलिस अधिनियम में चालान कर दिया। मंगलवार शाम युवक की सास उनके घर आई थी जिसके साथ उसका विवाद हो गया। इससे नाराज होकर उसकी पत्नी अपनी मां के साथ कहीं चली गई। इस बात से नाराज होकर युवक टावर पर चढ़ गया।

उत्तराखंड़ की बेटी ने विदेश की धरती में रोशन किया देवभूमि का नाम रोशन

0

-यूएई आइकन 2024 में पूजा राणा ने दो खिताब किये अपने नाम
* बेस्ट वॉक टाइटल का खिताब
* फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी

देहरादून, दुबई में आयोजित हुए यूएई आईकन 2024 में देहरादून की पूजा राणा ने दो खिताब अपने नाम किए। पूजा ने पहला बेस्ट वॉक टाइटल का खिताब और दूसरा माडलिंग में फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया |
देहरादून की रहने वाली पूजा राणा उत्तराखंड़ सहित पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व मायानगरी मुंबई में भी अपने हुनर का जलवा दिखा चुकी है, 10 वर्षो से पूजा उत्तराखंड़ इंडस्ट्री में कोरियोग्राफी, एक्टिंग से भी जुड़ी हुई है। मायानगरी मुंबई से ही काम के दौरान पूजा ने बाहर का रुख किया व अन्य देश में जाने के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया और वह सिलेक्ट हुई, फिर अपने सपने को पूरा करने के लिए पूजा कुछ साल पहले दुबई चली गई।
वहां जाकर उन्होंने मॉडलिंग, डांसिंग और एक्टिंग जैसे अपने सपनों को पूरा किया। पूजा का बचपन से ही सपना था कि वह मॉडलिंग के क्षेत्र में नाम कमाए। दुबई जाकर भी उन्होंने ऑडिशन देना बंद नही किया। आगे कुछ अच्छा अवसर मिलेगा इसी को लेकर प्रयास करती गई और सफल हुई।
इसी तरह पूजा आगे बढ़ती रही और यूएई आइकॉन 2024 में प्रतिभा किया। जिसमे कि सभी ने तरह-तरह की श्रेणियां में प्रतिभाग किया साथ ही पूजा ने बेस्ट वॉक टाइटल सहित फर्स्ट रनर अप की ट्रॉफी अपने नाम की व दुबई में उत्तराखंड़ का नाम रोशन किया।

आम जनता के लिए ट्रोल फ्री नंबर 180018042 जारी, खाघ विभाग ने कार्बाइड युक्त फलों को लेकर भी शुरू किया अभियान, फलों के नमूने एकत्र कर उन्हें आवश्यक जांच के लिए भेजा

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारधाम यात्रा मार्गों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ खाघ विभाग का अभियान जारी

खाघ विभाग ने 325 दुकानों का किया निरीक्षण, 155 सैम्पल जांच को भेजे, 6 मिलावटखोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 03 अन्य के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मोबाइल टेस्टिंग वैन से जांचे 500 सैंपल, गंगोत्री-यमुनोत्री में भी मोबाइल वैन चलाने की तैयारी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर विशेष अभियान शुरू कर दिया गया था। यह अभियान वर्तमान में भी लगातार जारी है। उपायुक्त गढ़वाल मंडल राजेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में टीमों का गठन कर यात्रा मार्गों पर होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में बेची जा रही खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच की जा रही है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार की ओर से अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं कि कि अभियान में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश नहीं की जायेगी। आयुक्त के स्पष्ट निर्देश हैं कि चारधाम यात्रा मार्ग पर कोई भी दुकानदार मिलावटी सामान, खाद्य पदार्थ व फलों को नहीं बेच पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये। डॉ आर राजेश कुमार द्वारा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले में अभियान चलाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

325 दुकानों का निरीक्षण, 155 नमूने जांच को भेजे गये
अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार के निर्देशों के अनुक्रम में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। चारधाम यात्रा मार्गों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों पर खास निगरानी रखी जा रही है। मिलावटी या एक्सपायरी डेट के खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त गढ़वाल मंडल राजेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम अब तक 325 दुकानों का निरीक्षण कर चुकी है। इसमें 155 नमूने संदिग्ध पाये गये जिनको जांच के लिए लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मानको के अनुरूप नहीं आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि अभी तक हमने मिलावटी सामान व खाद्य पदार्थ बेचने वाले 6 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। 03 अन्य दुकानदारों के खिलाफ भी मिलावटी सामान बेचने में कार्रवाई गतिमान है। आम जनमानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी चारधाम यात्रा के दौरान विभाग ने अभियान चलाया था।

मोबाइल टेस्टिंग वैन से लिये गये 500 सैंपल
अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि मोबाइल टेस्टिंग वैन की टीम ने पूरे यात्रा मार्ग पर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों के साथ खाद्य पदार्थ की दुकानों का निरीक्षण कर नमूनों की जांच की। इस दौरान 500 से अधिक सैंपल लिये गये। इनमें किसी भी सैंपल में कोई मिलावट नहीं पाई गई। अपर आयुक्त ने बताया कि अभी मोबाइल टेस्टिंग वैन बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सैंपलों के जांच के लिए लगाई गई है। जल्द मोबाइल टेस्टिंग वैन को गंगोत्री-युमनोत्री यात्रा मार्ग पर भी सैंपलों की जांच के लिए भेजा जायेगा। अपर आयुक्त ने बताया कि मोबाइल वैन में नमूनों की जांच के लिए एक डिप्टी कमिशनर व एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी तैनात रहता है।

आईइसी के साथ मिलकर चलाया जागरूकता अभियान
अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही विभाग द्वारा आईइसी के साथ मिलकर मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर जनजागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया था। स्थानीय व्यापारियों, ढाबा संचालकों, फल विक्रेताओं मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठकें कर पूरी गाइडलाइन से अवगत कराया गया। जिसके बाद काफी परिवर्तन यात्रा मार्गों पर देखने को मिल रहा है।

आम जनता के लिए ट्रोल फ्री नंबर
अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि आम जनता के लिए भी ट्रोल फ्री नंबर 180018042 जारी किया गया है। किसी भी व्यकित को किसी भी प्रकार के मिलावट या एक्सपायरी सामान बेचे जाने की जानकारी मिलती है तो वह ट्रेाल फ्री नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

मिलावटी फलों को लेकर अभियान
अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि आयुक्त डॉ आर० राजेश कुमार के निर्देशानुसार प्रतिबंधित कैल्शियम कार्बाइड युक्त फलों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। हमने विभिन्न फलों के नमूने एकत्र कर उन्हें आवश्यक जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। अपर आयुक्त ने बताया कि फलांे को कार्बाेइड से पकाने तथा कलर करने की शिकायत मिलने पर गढ़वाल आयुक्त एफडीए डॉ आर एस रावत के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा निरंजनपुर सब्जी मण्डी, नेहरु कौलोनी सब्जी मंडी, आराघर सब्जी मंडी तथा 6 नम्बर पुलिया सब्जी मण्डी का औचक निरीक्षण किया गया। टीम के द्वारा तरबूज, खरबूज, पतीता, आम, केला के 9 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये हैं। फलों जैसे आम, केले, पपीता आदि को पकाने हेतु प्रतिबंधित कार्बाेइड का प्रयोग करते नहीं पाया गया। मौके पर फलों को पकाने हेतु ऐथेलीन का प्रयोग करते पाया गया। फलो को सेथेलीन से पकाने हेतु भारतीय खाद्य सुरखा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा प्रमाणीकरण किया गया है। फलो में विशेषकर तरबूज, खरबूज आदि में कलर करते नहीं पाया गया। टीम में अभिहित अधिकारी मुख्यालय मनीष समाना, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दे०झ रमेश सिंह, मंडी उप निरीक्षण आदि थे। अपर आयुक्त ने बताया कि मिलावटी फलों को लेकर यह अभियान यात्रा मार्गों के साथ पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।

विकासनगर/चकराता में नष्ट कराया गया एक्सपायरी डेट का सामान
अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि उपायुक्त मुख्यालय जी०सी० कण्डवाल के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम द्वारा यात्रा मार्ग व पर्यटन स्थलों में अभियान चलाया जा रहा है। जनपद देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में यह अभियान जारी है। टीम द्वारा खाद्य पदार्थों के थोक विक्रेताओं, होटल, रेस्टोरेंट, रिजोर्ट आदि प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता तथा किचन, स्टोर का निरीक्षण किया गया। विकासनगर के बरोटीवाला, लांधा रोड़ में स्थित खाद्य निमाताओं/ फुटकर विक्रेताओं का खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्राविधानों के अन्तर्गत निरीक्षण किया गया। संयुक्त टीम द्वारा खाद्य तेल निर्माण ईकाई का भी औचक निरीक्षण कर लाइसेंस, लेबलिंग कंडिशन व भंडारण की जाँच की गई। साथ ही खास आपूर्ति कर रहे वाहनों को भी जांचा गया। इसके बाद टीम द्वारा हरिपुर, कालसी बाजार में आधा दर्जन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। कालसी स्थित डेली नीड्स स्टोर में एक्सपायरी डेट के मसालों, शीतल पेय के लगभग 50 पैकेट व बोतल को मौके पर नष्ट करवाया गया। साथ ही खाद्य कारोबारी को चेतावनी दी गई। टीम द्वारा पर्यटक सीजन के दृष्टिगत पोरवा में लगभग आधा दर्जन रिर्जाट एंव होटल रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया। कुछ जगहों पर खाद्य लाइसेंस नहीं पाया गया व किचन में साफ सफाई व्यवस्था नहीं पायी गई। जिसके लिए 04 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किये गये। टीम द्वारा चकराता बाजार में होलसेल/फुटकर वैर्कस/ रेस्टोरेंट आदि निरीक्षण किया गया। तथा 02 प्रतिष्ठान) से वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी द्वारा 02 नमुने जांच हेतु लिए गये। जिसे जाँच हेतु राजकीय प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजा गया। रिपोर्ट आने के पश्चात दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अभियान के दौरान होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को खुले खाद्य सामग्री विशेषतः, पनीर, मसाले व खाद्य तेल प्रयोग में न लाये जाने व खाद्य सामाग्री के निर्माण में गुणवत्ता परख खाद्य सामाग्री लाने के सख्त निर्देश दिये गये। कार्यवाही टीम में उपायुक्त खाद्य मुख्यालय जीसी कण्डवाल, बरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विकासनगर/चकराता संजय तिवारी एफडीए विजिलेंस से योगेन्द्र सिंह नेगी एंव संजय नेगी मौजूद रहे। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

 

मुख्यमंत्री ने दी हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाये

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सभी मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी हैं। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारिता कि देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, एवं सांस्कृतिक पहलुओं के साथ आम जन की समस्याओं के समाधान में महत्पूर्ण भूमिका रही है।

उन्होने कहा कि हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं का समाज में जन जागरूकता के साथ पत्रकारिता की समृद्ध परम्परा के माध्यम से देश व समाज को आगे बढाने में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भी हिन्दी पत्रकारिता का स्वर्णिम इतिहास रहा है।

सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने भी हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सभी मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी हैं।

 एलटी शिक्षकों के होंगे अंतरमंडलीय तबादले :  शिक्षा मंत्री

0

देहरादून(आरएनएस)। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एलटी संवर्ग वाले शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले के लिए एसओपी बनाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए एलटी शिक्षकों की सेवा नियमावली में संशोधन किया जाएगा। शिक्षकों को सम्पूर्ण सेवाकाल में मात्र एक बार संवर्ग परिवर्तन का मौका मिलेगा। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि एलटी संवर्ग शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग पर विचार करते हुये राज्य कैबिनेट पहले ही उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) (संशोधन) सेवा नियमावली-2024 में संशोधन कर अंतरमंडलीय स्थानांतरण को मंजूरी प्रदान कर चुकी है। सरकार ने इस संशोधन के जरिए एलटी संवर्ग के शिक्षकों को सम्पूर्ण सेवा काल में एक बार मंडल परिवर्तन का मौका दिया है। डा रावत ने बताया कि एलटी शिक्षकों के संवर्ग परिवर्तन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में शीघ्र ही शासन स्तर से एसओपी जारी की जाएगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। विभागीय मंत्री ने बताया कि नए प्राविधानों के तहत ऐसे सहायक अध्यापको को मंडल परिवर्तन का मौका मिलेगा जिन्होंने अपने मूल संवर्ग में न्यूनतम पांच वर्षों की संतोषजनक सेवा पूर्ण कर ली हो। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को मंडल परिवर्तन का लाभ सम्पूर्ण सेवा में मात्र एक बार ही अनुमन्य होगा। एक मंडल से दूसरे मंडल में स्थानांतरित शिक्षक कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नवीन संवर्ग में कनिष्ठतम हो जाएंगे।
डा रावत ने बताया कि मंडल परिवर्तन करते समय सामान्य शाखा में कार्यरत शिक्षकों का स्थानांतरण सामान्य शाखा जबकि महिला शाखा में कार्यरत शिक्षिकाओं का स्थानांतरण महिला शाखा में ही किया जाएगा। दोनों मंडलों में जिस मंडल में विषयवार वास्तविक रिक्तियों की संख्या कम होगी उस विषय में उतनी सीमा तक ही समान श्रेणी के विद्यालयों में शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक शिक्षकों से सम्बंधित मंडल स्तर पर ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। डा. रावत ने बताया कि अंतरमंडलीय स्थानांतरण में पारदर्शिता को लेकर शासन स्तर पर अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है।

नशा कारोबारियों का होगा सामाजिक बहिष्कार : नेगी

0

# नशे ने युवाओं को कर दिया खोखला

# कई-कई मुकदमे दर्ज होने के बाद भी नहीं सुधर रहे

# महिलाओं-बच्चों के इस कारोबार में शामिल होने से बिगड़ रही स्थिति

देहरादून (विकासनगर), ग्राम कुंजा ग्रांट एवं आसपास के इलाकों में नशे के बढ़ते कारोबार एवं युवाओं के नशे की गिरफ्त में आने के चलते ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया।
चौपाल में विशेष तौर पर ग्रामीणों के बीच पहुंचे जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र में नशे का बहुत व्यापक कारोबार चल रहा है तथा इस कारोबार में अधिकतर महिलाओं एवं बच्चों की भागीदारी के चलते अधिकांश युवा नशे की गिरफ्त में आगे गए हैं। प्रदेश की सीमा से लगते हुए जनपदों से बहुत बड़ी मात्रा में नशे की खेप पहुंच रही है, जिस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है। नेगी ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो गांव में सिर्फ मकान ही रह जाएंगे, रहने वाले नहीं। अगर कारोबारी नहीं सुधारते हैं तो पुलिस से और सख्ती बरतने को कहा जाएगा।
नेगी ने ग्रामीणों से इस कारोबार को समाप्त करने का संकल्प लेने एवं शिक्षा पर जोर देने की बात कही। चौपाल के संयोजक एवं वरिष्ठ नेता मोहम्मद आरिफ एवं ग़ालिब प्रधान ने ग्रामीणों के सुझाव पर सर्वसम्मति से नशे के कारोबारियों का सामाजिक बहिष्कार यथा शादी- विवाह, जीने-मरने आदि में शामिल न होने की बात कही।
मुफ्ती मोहम्मद शाहिद ने कहा कि इस्लाम में इस तरह का असामाजिक कृत्य बहुत ही घिनौना काम है, जिसको रोकना हर नागरिक का काम है।
चौपाल में हाजी तासीन, मुफ्ती फारूक, कारी निसार अहमद, कारी शहजाद, कारी शोएब, हाफिज इसरार, नसीम अहमद, सलीम, राकिब, रफीक अहमद, अयूब खान, इम्तियाज, सुलेमान, इसरार, आबिद , रियासत, सुलेमान, फुरकान, गफूर, सरवर, सलीम मास्टर, उस्मान, दिलशाद ,मसूद,नौशाद, अफजल, फरमान अली, शहादत, शाह हुसैन, शेरखान, जीशान आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

कक्षा 10 और 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों को किया गया सम्मानित

0

देहरादून, मंथन वेलफेयर सोसायटी और कुसुम कांता फाउंडेशन की सहयोगी पहल के तहत, आज उत्तराखंड बोर्ड, देहरादून के छात्रों को आंचलिक विज्ञान केंद्र देहरादून में उनके कक्षा 10 और 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। प्रोफेसर दुर्गेश पंत, महानिदेशक, यूकॉस्ट ने छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने छात्र- छात्राओं को विज्ञान के महत्व और वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
इस कार्यक्रम में देहरादून के सरकारी स्कूलों के कक्षा 10 और 12 के 27 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । उन्हें आंचलिक विज्ञान केंद्र, देहरादून की गैलरियों का भ्रमण करने का भी मौका मिला, जहां उन्होंने हैंड्स-ऑन वैज्ञानिक गतिविधियों में भाग लिया ।May be an image of 5 people, people smiling, dais and text
उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद ने इस पहल के लिए एक सकारात्मक मंच प्रदान किया। यूकास्ट छात्र छात्रओं को एक प्रेरणादायक वातावरण में सीखने और विकसित होने का अवसर प्रदान करता है।
मिस पूजा पोखरियाल सचिव, मंथन वेलफेयर सोसायटी और मिस शिवानी गुप्ता, कार्यक्रम निदेशक, कुसुम कांता फाउंडेशन इस समारोह में मौजूद थे, साथ ही मिस मोनिका शर्मा, मिस नूपुर दत्ता, मिस प्रीति बक्शी सनराइज एकेडमी के प्रतिभागी भी उपस्थित थे।
यह पहल पिछले साल भी दोनों संस्थाओं द्वारा शुरू की गई थी, जो विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा में प्रोत्साहन और मार्गदर्शन का कार्य करती है।May be an image of 13 people and text

अमेज़न.इन पर होम, किचन एवं आउटडोरस प्रोडक्टस कैटेगरी में सालाना आधार पर डबल डिजिट ग्रोथ के साथ उत्तराखंड रहा अव्वल

0

● देहरादून में होम, किचन एवं आउटडोरस कारोबार में सालाना आधार पर 30% की ग्रोथ देखने को मिली
● सोलर पावर प्रोडक्ट और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों के मामले में उत्तराखंड सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बाजारों में से एक रहा है

देहरादून,  देहरादून में अमेज़न.इन ने होम, एवं किचन एवं आउटडोरस कारोबार में सालाना आधार पर डबल डिजिट की ग्रोथ दर्ज की है और हैवेल्स, बजाज, अगारो, मिल्टन और प्रेस्टीज सबसे पसंदीदा ब्रांड के रूप में उभरे हैं। इतना ही नहीं, देहरादून और उत्तराखंड में अमेज़न.इन पर नए ग्राहकों की संख्या में 10% की ग्रोथ देखने को मिली है। इन क्षेत्रों में, ग्राहकों का झुकाव सेहतमंद, सुविधाजनक और स्मार्ट जीवनशैली की ओर है। यही कारण है कि यहां रोबोटिक वैक्यूम, जिम फिटनेस एक्सेसरीज, मेटालिक कुकवेयर आदि जैसे प्रोडक्ट की मांग में जोरदार तेजी आई है। भारत के प्रमुख कैंपिंग स्थलों में से एक, उत्तराखंड में स्लीपिंग बैग की मांग में सालाना आधार पर 50% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। देश में हमेशा से क्रिकेट को लेकर दीवानगी देखने को मिली है, इसी के चलते, अमेज़न.इन को क्रिकेट बैट और किट की बिक्री में उत्तराखंड में सालाना आधार पर 100% की, वहीं देहरादून में 130% से अधिक की ग्रोथ देखने को मिली है।

लखनऊ और चंडीगढ़ में होम एंड किचन एक्सपीरियंस एरेना के सफल आयोजन के बाद, अमेज़न.इन को देहरादून में भी दिनभर चले इस कार्यक्रम को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यहां फर्नीचर, होम एसेंशियल, किचन एवं अप्लायंसेस, होम डेकोर एवं लाइटिंग, स्पोर्ट एवं फिटनेस, इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटो एक्सेसरीज़, आउटडोर और बागवानी जैसी विभिन्‍न कैटेगरी में प्रोडक्‍ट पेश किए गए हैं। अपनी तरह के इस खास कार्यक्रम ने मीडिया और हमारे भागीदारों को भी अमेजन इंडिया की लीडिरशिप से बातचीत करने के साथ ही अपने पसंदीदा ब्रांडों और उत्पादों का अनुभव लेने का अवसर प्रदान किया।

इस मौके पर बात करते हुए, के एन श्रीकांत, डायरेक्टर, होम, किचन एवं आउटडोरस, अमेजन इंडिया ने कहा, ‘‘ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए एक मार्केटप्लेस के रूप में, हम अमेजन इंडिया में ‘हर मुस्कान की अपनी दुकान’ की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। उत्तराखंड में होम, किचन एवं आउटडोरस प्रोडक्टस के क्षेत्र में हमें सालाना आधार पर 30% की शानदार ग्रोथ देखने को मिली है। हमारे सम्माननीय ग्राहक जिस प्रकार हम पर लगातार विश्वास बनाए हुए हैं, इसे देखकर हम बेहद रोमांचित हैं। ग्राहकों के शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए, हम लगातार बेहतरीन ग्राहक सेवा प्रदान करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी के साथ ही हम ग्राहकों को सुविधा एवं संतुष्टि प्रदान करते हुए, टॉप ब्रांडों के प्रोडक्ट के विशाल संग्रह उपलब्ध करा रहे हैं।’’

यहां उत्तराखंड और देहरादून में शॉपिंग के कुछ खास ट्रेंड देखने को मिले हैं:

● ग्राहक तेजी से प्रीमियम और स्मार्ट जीवन शैली अपना रहे हैं: हमें सोफा और बेड जैसे प्रोडक्ट की मांग में 65% से ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है, वहीं वार्डरोब की मांग में 80% और डाइनिंग फर्नीचर में 45% से अधिक की ग्रोथ देखने को मिली है। 2024 की बात करें तो, Amazon.in को इंस्टॉलेशन सर्विसेज के ग्राहकों में सालाना आधार पर 1.25 गुनी ग्रोथ देखने को मिली है। लगभग 11,000 ग्राहक इन सेवाओं का लाभ उठा रहे थे। इसके अलावा, इस क्षेत्र में वॉटरप्रूफिंग उत्पादों और पेंट्स के बाजार में 150% से अधिक की ग्रोथ हुई है। इसके अलावा, देहरादून में ग्राहक होम सेफ्टी और स्मार्ट लिविंग प्रोडक्ट जैसे डिजिटल डोर लॉक और वीडियो डोरबेल को खरीदने में प्राथमिकता दे रहे हैं। ग्राहकों की इस पसंद के चलते इन प्रोडक्ट में सालाना आधार पर 65% से अधिक की वृद्धि देखने को मिली है। इसके अलावा, पूरे उत्तराखंड में रोबोटिक वैक्यूम में लगभग 100% की ग्रोथ देखने को मिली है।
● पर्यावरण के अनुकूल प्रोडक्ट की बढ़ती मांग: पूरे उत्तराखंड में ग्राहक तेजी से पर्यावरण के अनुकूल प्रोडक्ट चुन रहे हैं। 2024 में, सोलर पावर प्रोडक्ट की मांग में 175% की ग्रोथ देखने को मिली है। पर्यावरण के अनुकूल यातायात के विकल्पों को लेकर आम लोगों के शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए, अमेजन ने हीरो विडा, चेतक और ओकाया एम्पियर जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के साथ-साथ ग्रीन और कोमाकी इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
● घर पर रहकर फिट रहें और बेहतर जीवनशैली अपनाएं: होम वर्कआउट और जिम फिटनेस एक्सेसरीज की मांग में 50% से अधिक की वृद्धि हुई है। यह बताता है कि उत्तराखंड और देहरादून में ग्राहकों के बीच सेहत और फिटनेस को लेकर रुचि तेजी से बढ़ रही है।
● ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधा और कार्यक्षमता उत्पादों के चयन को कर रही हैं प्रेरित : देहरादून में लोगों के बीच खाना पकाने की कला को लेकर रुचि तेजीसे बढ़ रही है। जिसके चलते यहां कॉफी मशीन के मामले में 40% से अधिक और मिक्सर ग्राइंडर के मामले में 50% से अधिक की ग्रोथ देखने को मिली है। इसके अलावा, मेटालिक कुकवेयर सेट की मांग में 95% और बेकिंग एवं पेस्ट्री टूल्स की मांग में 40% की ग्रोथ हुई है। यह चलन खाना पकाने, बेकिंग और परोसने की गुणवत्ता और कार्यक्षमता पर ज़ोर देता है। यह बदलता रुझान खाना पकाने के प्रति ग्राहकों की बदलती रुचि को प्रदर्शित करता है।

अमेज़न.इन की ग्रोथ में उत्तराखंड के बाजार की महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत का सबसे पसंदीदा मार्केटप्लेस भविष्य में भी राज्य और देश भर में स्थानीय स्टोरों और एमएसएमई के साथ काम करता रहेगा। साथ ही अमेजन नए टूल्स, टेक्नोलॉजी, इनावेशन और नई पहल पेश करता रहेगा। हमारा यह प्रयास भारतीय कारोबारियों की उद्यमशीलता को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित करता है। इसके अलावा, Amazon.in के पास राज्य में 100 से अधिक ‘आई हैव स्पेस’ पाटनर्स के साथ 20 से अधिक ओन्ड एवं पार्टनर डिलीवरी स्टेशन हैं।