Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 258

दुम्मर के टॉपर्स को मिला जिपंस पुरस्कार, सामुदायिक पुस्तकालय ने किया समारोह आयोजित

0

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), सामुदायिक पुस्तकालय द्वारा शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुम्मर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में दोनों विद्यालयों के अपनी कक्षाओं में टॉपर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों से बच्चों की नियमित दिनचर्या बनाए जाने के लिए टाइम टेबल आदि नवाचार किए जाने पर बातचीत की गई।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदीश सिंह बृजवाल के द्वारा सम्मान समारोह के आयोजन पर सामुदायिक पुस्तकालय का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कक्षा 8 के कार्तिक बृजवाल, कक्षा 7 की कुमारी जिया मेहता, कक्षा 6 की कुमारी भूमिका भंडारी, कक्षा 5 की कुमारी बबिता आर्या, कक्षा 4 की हर्षित भंडारी, कक्षा 3 की कुमारी निधि बृजवाल, कक्षा 2 की शौर्य नित्वाल, कक्षा 1 के दिव्यांशी नित्वाल, को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2024 के रूप में डिक्शनरी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि सामुदायिक पुस्तकालय द्वारा प्रत्येक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में सुधार करते हुए उनके खान-पान तथा निर्मित दिनचर्या पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय करें और अभिभावक उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी भूमिका अदा करे। इस मौके पर विभिन्न कक्षाओं में टॉपर्स रहे विद्यार्थियों के द्वारा अपने टॉपर्स रहने की सफलता की कहानी को सभी के सम्मुख सांझा किया। विद्यार्थियों ने अपने जीवन के लक्ष्य को भी सबके सम्मुख रखा।
इस अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष विमला देवी, ललिता देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवंती देवी, विद्यालय के शिक्षक हीरा सिंह घींघा, वीना पांगती, शशि रावत, पुष्कर सिंह बरफाल आदि मौजूद रहे।

केदारधाम पहुंची ‘थार’ एसयूवी, बुजुर्ग और बीमार तीर्थयात्री व अति विशिष्ट अतिथि कर सकेंगे इस्तेमाल

0

“ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने को व्यापारियों का प्रदर्शन”

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड़ चारधाम यात्रा के शुभारंभ होने के साथ ही तीर्थ यात्री भारी संख्या में दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। बदरीनाथ, यमुनोत्री-गंगोत्री चारधाम यात्रा रूट पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इन सबके बीच केदारनाथ धाम से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।
केदारनाथ धाम में भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से ‘थार’ एसयूवी पहुंचा दी गई है। पर्यटन विभाग से स्वीकृत यह थार पीडब्ल्यूडी की इलेक्ट्रॉनिक एंड मैकेनिकल यूनिट द्वारा खरीदी गई है। दूसरी तरफ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने को लेकर व्यापारियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया |
एक तरफ सरकार ने शुक्रवार सुबह एयरफोर्स के चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से थार एसयूवी को सुरक्षित केदारनाथ धाम हेलीपैड पर पहुंचा दिया गया है। हेलीपैड पर पहुंचने के बाद थार को चालक द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। दूसरी तरफ स्थानीय व्यापारी प्रदर्शन कर रहे, ऐसे में तीर्थ यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सरकार ने एक यात्रियों की मदद के लिये ‘थार’ गाड़ी केदारधाम भेजी है जिसकी कीमत करीब 12 लाख से अधिक बताई गई है। लोक निर्माण विभाग डीडीएमए के अधिशासी अभियंता विनय झिंकवाण ने बताया कि चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से थार को केदारनाथ धाम पहुंचा दिया गया है। बताया कि एक और थार जल्द ही चिनूक की मदद से केदारनाथ पहुंचा दिया जाएगा। इस तरह केदारनाथ में अब दो थार उपलब्ध रहेंगी। जो बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों के साथ ही मेडिकल इमरजेंसी में मददगार साबित होगी।

केदॎरधाम भक्तों को मिलेगी ये सुविधाएं

‘थार’ एसयूवी को भक्तों की मदद के लिए केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है। इस गाड़ी की मदद से केदारनाथ धाम में मेडिकल इमरजेंसी के अलावा अत्यधिक बुजुर्ग एवं बीमार तीर्थ यात्रियों को धाम तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा, अति विशिष्ट अतिथि भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। केदारनाथ हेलीपैड से मंदिर और मंदिर से हेलीपैड तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने को व्यापारियों का प्रदर्शन :

चारधाम यात्रा में उत्तराखंड सरकार द्वारा आफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद करने और रास्ते में अनावश्यक बैरियर लगाए जाने के विरोध में केदारघाटी होटल एसोसिएशन शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। श्री केदारधाम होटल ऑनर्स एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी के नेतृत्व में केदारघाटी के समस्त होटल लॉज, ढाबा, जीप टैक्सी यूनियन सहित यात्रा पर आश्रित समस्त व्यवसायियों ने आज जुलूस प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया।
केदारघाटी के समस्त व्यवसाई प्रात: दस बजे सीतापुर स्थित पाटी गाड़ पुल पर एकत्रित हुए। व्यवसाइयों ने पाटीगाड़ पुल से अशोका पैलेस तक जुलूस निकाला जिसमें सरकार की चारधाम विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
उसके पश्चात बायपास तिराहे पर प्रदेश सरकार की यात्रा विरोधी गलत नीतियों का पुतला दहन किया गया। विरोध प्रदर्शन में होटल एसोसिएशन को व्यापार संघ एवं जीप टैक्सी यूनियन गुप्तकाशी का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ।

रक्तदान शिविर में 57 युवाओं ने किया रक्तदान, अनिल वर्मा को रक्तवीर महादानी अवार्ड से किया गया सम्मानित

0

देहरादून, सामाजिक सरोकार, युवाओं के व्यक्तित्व विकास, नशामुक्ति एवं पुनर्वास को समर्पित संस्था विकसित जीवन द्वारा यूथ रेडक्रास सोसायटी व श्री महन्त इंद्रेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से रायपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 57 ग्रामीण युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रेडक्रास के अनिल वर्मा को “रक्तवीर महादानी अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि 155 बार रक्तदान कर चुके यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भाजपा महानगर अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथियों उपाध्यक्ष डॉ. बबीता सहोत्रा, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, ब्लड बैंक के को-ऑर्डिनेटर मोहित चावला ,काउंसलर दामिनी राणा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ० चेतना खत्री, विकसित जीवन संस्था के निदेशक आकाश थाॅमस तथा केंद्र प्रभारी नवीन सहोत्रा ने फीता काट कर किया।
युवाओं को संबोधित करते हुए बतौर रक्तदाता प्रेरक अनिल वर्मा ने कहा कि रक्तदान परोपकार का सर्वोत्तम माध्यम है। अपना थोड़ा सा रक्त और थोड़ा सा वक्त देकर हम किसी मृतप्राय व्यक्ति का जीवन बचा सकते हैं।
पहले एक द्वारा दिए गए रक्त को पूरा का पूरा बीमार व्यक्ति को चढ़ाया जाता था परन्तु अब ब्लड कंपोनेंट थेरेपी से हमारे द्वारा एक बार किये गये मात्र 350 मिली रक्त से कम से कम तीन मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है।
डॉ. कार्ल लैण्डस्टीनर अवाॅर्डी, वर्मा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हमेशा बनी रहती है, क्योंकि रक्त की मांग की तुलना में इसकी आपूर्ति आज भी बहुत कम है। प्रतिवर्ष अनेक लोग वक्त पर रक्त नहीं मिल पाने की वजह से मौत के गाल में समा जाते हैं। अतः प्रत्येक युवा को स्वेच्छा से प्रत्येक तीन माह बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
आनुवांशिक गंभीर रक्त रोग थैलीसीमिया के प्रति जागरूक करते हुए श्री वर्मा ने युवाओं से विवाह करने से पूर्व लड़के – लड़की की जन्म कुंडली का मिलान करने की बजाय रक्त की कुंडली मिलाने की सलाह दी ताकि शादी के बाद होने वाला बच्चा थैलीसीमिया मुक्त पैदा हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करने के संबंध में अनेक भ्रांतियां आज भी समाज में मौजूद हैं , जो सब बेबुनियाद हैं। रक्तदान करने से न तो शरीर में रक्त की कमी होती है और न ही किसी प्रकार की कोई बीमारी लगती है। बल्कि नियमित रक्तदान करते रहने से शरीर अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा रहता है।
प्रत्येक 18 से 65 साल तक का स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह बाद यानी वर्ष में चार बार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान की सराहना की।
संस्था के अध्यक्ष आकाश थाॅमस ने कहा कि आजकल युवाओं में फास्ट फूड खाने तथा शराब ,सिगरेट पीने सहित अन्य नशीले पदार्थों आदि के सेवन का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। कुछ इसे शारीरिक, मानसिक तनाव दूर करने का साधन समझने की भूल करते तो कुछ इसे स्टेटस सिंबल समझ समझने की। इसकी लत् पड़ जाने पर वे गंभीर बीमारियों का शिकार होकर अपने व परिवार के जीवन को जीवन को नर्क बना बना देते हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि सादा जीवन – उच्च विचार व स्वच्छ पौष्टिक आहार ही स्वस्थ, सुखी एवं सफल जीवन का आधार है।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भाजपा महानगर अध्यक्ष, महासचिव सुरेन्द्र राणा, रक्तदान शिविर संयोजक व संस्था के निदेशक थाॅमस तथा केंद्र प्रभारी नवीन सहोत्रा द्वारा “विकसित जीवन” संस्था की ओर से यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा को शाल ओढ़ाकर व “रक्तवीर महादानी अवार्ड ” प्रदान करके सम्मानित किया गया।
यूथ रेडक्रास कमेटी की तरफ से चेयरमैन अनिल वर्मा ने शिविर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भाजपा महानगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष डॉ० बबीता सहोत्रा, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत , नशामुक्ति काउंसलर दामिनी राणा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ० चेतना खत्री, संस्था के निदेशक थाॅमस, प्रभारी नवीन सहोत्रा, ब्लड बैंक कोआर्डिनेटर मोहित चावला को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान शिविर के कुशल संचालन में श्री महंत इंद्रेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक को-आर्डिनेटर मोहित चावला, तकनीशियन सचिन टिचकुले, विकास सिंह, शक्ति सेमवाल तथा विकसित जीवन संस्था के धनवीर रावत, ईश्वर, अभिषेक यादव, अवनीश कुमार, अतुल कुमार तथा अमित सिंह ने विशेष सहयोग प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संचालक विवेक सिंह ने किया।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस में जन जागरण रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन

0

हरिद्वार, 31 मई ( कुलभूषण ) जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनीष दत्त एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सी . पी. त्रिपाठी के मुख्य संयोजन तथा तथा इंडियन रेड क्रॉस सचिव डॉ नरेश चौधरी के संयोजन में स्वास्थ्य विभाग एवं इंडियन रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर एक विशाल जन जागरण रैली तथा संगोष्ठी का आयोजन ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में हुआ। जन जागरण रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनीष दत्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सी.पी त्रिपाठी एवं इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ नरेश चौधरी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर के छात्र-छात्राओं ने सुसज्जित बैंड से मधुर धुन बजाते हुए तथा सभी छात्र-छात्राओं ने तंबाकू निषेध के विभिन्न स्लोगन की लिखे हुए बैनर्स एवं पेंटिंग दर्शकों का मुख्य आकर्षण बने हुए थे रैली ऋषिकुल से प्रारंभ होकर अपर रोड ,शिव मूर्ति ,तुलसी चौक एवं देवपुरा चौक होते हुए ऋषिकुल के सभागार में संपन्न हुई। रैली में नुक्कड़ नाटिका का प्रदर्शन भी जनमानस को विशेष रूप से जागरूक कर रहा था ।रैली के समापन के बाद ऋषिकुल के सभागार में तंबाकू निषेध विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस तंबाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के विषय में जागरूकता बढ़ाने और खपत को कम करने के लिए प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है तंबाकू न केवल खाने वाले की सेहत पर बुरा असर डालता है बल्कि यह जानलेवा बीमारियों से भी ग्रसित करता है। अतः हमें मिलकर संपूर्ण जनमानस को तंबाकू सेवन नहीं करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता से जागरूक करना चाहिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त ने अपने छात्र जीवन के साथियों जो कि तंबाकू सेवन के आदि थे किस प्रकार उनको तंबाकू से छुटकारा दिलाया गया जैसे संस्मरण सुनाए। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सी.पी. त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा की नई पीढ़ी ही जनमानस को जनसमाज में तंबाकू निषेध पर अलख जगा कर संपूर्ण विश्व में एक सच्ची क्रांति ला सकती है। जिसकी वर्तमान परिपेक्ष में सर्वोच्च प्राथमिकता से जरूरत है ।इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ नरेश चौधरी ने कहा जन जागरण अभियान केवल विश्व दिवसों पर ही नहीं अपितु समय-समय पर चलते रहना चाहिए, तथा समाज के प्रत्येक नागरिकों को इसमें अग्रणीय सक्रिय सहभागिता का निर्वहण करना चाहिए ।रैली एवं संगोष्ठी में डी . ए. वी. पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर, एच. ई. सी डिग्री कॉलेज ,शांतिकुंज एवं ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विशेष रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में आई एम ए की पदाधिकारी समाजसेवी डॉ संध्या शर्मा ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पंकज जैन ,डॉ अनिल वर्मा ,सुनील राणा ,सुमित सक्सेना ,दिनेश लखेड़ा , ममता थापा ,जमालपुर स्कूल के प्रधानाध्यापक रविंद्र रोड, डी ए वी से अमीता चौधरी आदि ने सक्रिय सहभागिता की ।अंत में सभी प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।आयोजन को उत्कृष्ट रूप से संयोजन के लिए डॉ नरेश चौधरी को मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनीष दत्त, एवं मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सी.पी त्रिपाठी ने विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने की बात कर विपक्ष फैला रहा भ्रम-आलोक कुमार

0

हरिद्वार, ( कुलभूषण ) विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में संविधान बदलने का जो मुद्दा विपक्ष द्वारा उठाया जा रहा है। वह पूरी तरह झूठ है। संविधान बदलने जैसी कोई बात नहीं है। इससे बड़ा कोई झूठ नहीं है। गुरूकुल महाविद्यालय में आयोजित बजरंग दल के प्रशिक्षण वर्ग के समापन के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए आलोक कुमार ने कहा कि संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने जैसे मुद्दे उठाकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है और समाज को बांटने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि विहिप का स्पष्ट मत है कि आरक्षण तब तक चलना चाहिए। जब तक समाज में समानता नहीं आ जाती। जब अनुसूचित समाज स्वयं कहे कि समाज में व्याप्त असमानता समाप्त हो चुकी है तो इस पर विचार किया जाना चाहिए।

अयोध्या राममंदिर के संबंध में विहिप अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर की पहली मंजिल पर महर्षि वाल्मीकि, माता शबरी, जटायु, वशिष्ठ और विश्वामित्र की मूर्तियां स्थापना करने का काम चल रहा है। जो कि इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। काशी मथुरा के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार पक्ष में है। इसलिए किसी आंदोलन की जरूरत नहीं है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। हमारे तथ्य और तर्क मजबूत हैं। फैसला हिंदू समाज के पक्ष में आने की पूरी उम्मीद है। हाल ही में आयी देश में मुस्लिम आबादी बढ़ने और हिंदू आबादी घटने की रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि जनसांख्यिकी संतुलन बनाए जाने की आवश्यकता है। हिंदू समाज को कम से कम दो बच्चे पैदा करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

विश्व हिन्दू परिषद प्रचार प्रसार विभाग के प्रांत प्रमुख पंकज चौहान ने बताया कि 24 मई से शुरू हुए बजरंग दल के प्रशिक्षण वर्ग में 23 सांगठनिक जिलों के 122 प्रशिक्षणार्थियों को संगठन की रीति नीतियों का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, स्वामी आर्षदेव, योगी सोमनाथ, विहिप प्रांत मंत्री धीरेंद्र शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, बजरंग दल प्रांत संयोजक अनुज वालिया, विहिप प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख पंकज चौहान, मोहित प्रधान, नवीन तेश्वर, भूपेंद्र सैनी, अमित मुल्तानिया, रोहित शास्त्री, अक्षय शर्मा, अमित कुमार, कुलदीप कुमार, शिवम सिंह बिष्ट, जिवेंद्र तोमर, भूपेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास आग लगने से चट्टान गिरी , सुरक्षित स्थान पर यातायात को रोक दिया गया

0

उत्तरकाशी (मोहन सिंह राणा) शुक्रवार को को समय करीब 12.59 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाडी में आग लगने से चट्टान गिरने के कारण कुछ लोगों के दबने की सूचना प्राप्त हुयी, सूचना पर पुलिस,SDRF,NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी है, अभी तक 1 मृतक, 5 घायल ( पुरुष, 2 महिला एवं 1 बालिका ) का रेस्क्यू किया जा चुका है, घायलों को उपचार हेतु हर्षिल भेज दिया गया है, पहाडी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं, रेक्स्यू कार्य जारी है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है, गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुये हैं, मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य किया जा रहा है, मार्ग पूर्णतः सुरक्षित होने के उपरांत ही वाहनों को छोडा जायेगा

मलिन बस्तीवासियों के नोटिस निरस्त करने को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन

0

देहरादून, मलिन बस्तीवासियों को दिये गये नोटिसों को निरस्त किये जाने को लेकर कांग्रेसियों एवं बस्तीवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया और कहा कि जल्द ही कार्यवाही न होने पर व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।
पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसजन एवं बस्तीवासी जोरदार नारेबाजी के बीच आज गुरुवार को नगर निगम से जिलाधिकारी पहुंचे और वहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान को कार्यवाही करने की मांग की गई है।
इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि दून में मलिन बस्तियों में अतिक्रमण के नाम से नगर निगम ने कई बस्तीवासियों को नोटिस गये है और जबकि मलिन बस्ती के निवासी तीस से चालीस वर्षों से अपने छोटे बडे भवन बनाकर रह रहे है और उनको नोटिस के माध्यम से कहा गया है कि आज की तिथि तक अपने भवन को खाली कर दें अन्यथा उनके भवनों को तोड़ दिया जायेगा और उसमें होने वाले व्यय को भी मलिन बस्तीवासियों से ही वसूल किया जायेगा।
ज्ञापन में कहा गया कि इन सभी बस्तीवासियों के पास पानी, बिजली के बिल भी है और सभी के पास घरों में रहने के प्रमाण पत्र है जिनको देखे बिना नगर निगम कार्यवाही करने को तैयार है और इन सभी बस्तीवासियोें को हटाया जाना पूर्ण रूप से चिंताजनक है।
इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि इन सभी बस्तियो में सांसद, विधायक, पार्षद, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई विभाग, एमडीडीए ने अनेकों विकास कार्य किये है और भवनों पर हाउस टैक्स नगर निगम द्वारा लगवाया गया है और सभी बस्तियों में करोडों रूपये के निर्माण के कार्य हो रखे है इसलिए सभी नोटिसों को निरस्त किये जाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने सभी बस्तियों को 2016 की नीति के अनुसार मालिकाना हक दिया जाये और उसके अनुरूप ही राज्य सरकार को कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए और पूर्व में तैयार की गई नीति को लागू किया जाये। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यवाही न की गई तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, निवर्तमान पार्षद निखिल कुमार, सोमप्रकाश वाल्मीकि, अर्जुन सोनकर, उर्मिला थापा, मालती सिंह, प्रकाश नेगी, दीप चैहान, जहांगीर खान, कुलदीप कोहली, दीप वोहरा, दीपा चैहान, इमराना प्रवीन, आशू रतूडी सहित अनेकों बस्तीवासी शामिल रहे।

 

राजधानी में बिजली पानी गायब : पूरे प्रदेश में बिजली-पानी का संकट सरकार चुनाव प्रचार में मस्त : धस्माना

देहरादून, उत्तराखंड राज्य भर में भयंकर पानी बिजली का संकट है और राज्य सरकार के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रीगण अन्य प्रदेशों में जा कर चुनाव प्रचार में मस्त हैं यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
प्रदेश सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून में आज हर इलाके में बिजली हर आधे एक घंटे में गुल हो रही और पूरे महानगर समेत ग्रामीण इलाकों में भी पीने का पानी का संकट गहराता जा रहा है और सरकार या तो अन्य प्रदेशों में चुनाव प्रचार में मस्त है या केवल बैठकें कर औपचारिकता पूरी कर रही है। श्री धस्माना ने कहा कि अभी तक जंगलों में लगी आग पर काबू नहीं पाया गया और जिस तरह से लगातार तापमान बढ़ रहा है उससे आने वाले दिनों में बिजली पानी का संकट विकराल रूप ले सकता है।
धस्माना ने कहा कि बांदल नदी , बीजापुर व मासिफाल से पानी आधे से कम हो गया है जहां से देहरादून की जलापूर्ति होती है और इसका प्रमुख कारण पेड़ों का अंधाधुंध कटान और अनियोजित निर्माण है जिसके लिए पूरी तरह से सरकार की विकास एजेंसियां हैं।
धस्माना ने कहा कि आज राज्य के सभी पर्वतीय जिले गंभीर पानी व बिजली का संकट झेल रहे हैं और इसकी जिम्मेदार भाजपा की डबल इंजिन सरकार है जिसने समय रहते इन संभावित संकटों से निपटने की कोई योजना नहीं बनाई।

 

पंतनगर विश्वविद्यालय के दैनिक मज़दूरों के वेतन में वृद्धि, कृषि मंत्री का विधायक बेहड़ ने प्रकट किया आभार

देहरादून, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय पंतनगर में कार्यरत दैनिक वेतन मज़दूरों द्वारा अपना वेतन बढ़ाये जाने के संबंध में पिछले कई वर्षों से माँग की जा रही थी।
मीडिया को जारी बयान में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि इस समस्या का निराकरण कर दिया गया है और अब हजारों दैनिक वेतन मज़दूरों को इसका लाभ मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय प्रशासन को लगभग 2600 दैनिक मज़दूरो पर 37 लाख रूपये प्रतिमाह का अतिरिक्त खर्च उठाना होगा। श्रमिक, हेल्पर, चौकीदार की श्रेणी में 381 रुपए से बढ़कर 476 रुपये, वायरमैन, डाक वितरण, कुक की श्रेणी में ₹392 से बढ़कर ₹490, वाहन चालक, प्रयोगशाला सहायक की श्रेणी में 403 रुपए से बढ़कर ₹504, लिपिकीय कार्य करने वालों को 420 से बढ़कर 525, इसी प्रकार कनिष्ठ आश्रम सहायक, वरिष्ठ लेखाकार एवं अन्य श्रेणियां में ₹455 से बढ़कर ₹570 किया गया है।
वीरवार को पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने कृषि एवं कृषि शिक्षा मंत्री गणेश जोशी से मुलाक़ात कर सभी दैनिक मज़दूरों की तरफ़ से कृषि मंत्री सहित सरकार का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से सभी के परिवारों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है और सभी लोगो ने सरकार के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने वेतन वृद्धि के लिए कृषि मंत्री का विशेष आभार प्रकट किया।

 

अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकरिणी की बैठक सम्पन्न

‘संघ ने अशासकीय विद्यालयों एवं शिक्षकों की लगातार उपेक्षा करने का शिक्षा विभाग पर लगाया आरोप

 

देहरादून, अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकरिणी की बैठक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण की अध्यक्षता में श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज मोथरोवाला देहरादून में सम्पन्न हुई ।
अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण ने कहा कि संगठन निरन्तर शिक्षकों की समस्याओं के लिए प्रयासरत है लेकिन विभाग अशासकीय विद्यालयों एवं शिक्षकों की लगातार उपेक्षा कर रहा है जिस कारण से शिक्षकों की जायज मांगे भी निस्तारित नहीं हो पा रही हैं ।
संघ के प्रांतीय महामन्त्री महादेव मैठाणी ने कहा कि प्रदेश में अलग अलग जनपदों में भिन्न भिन्न व्यवस्थाएं चल रही हैं उच्च न्यायालय के निर्देशों के बावजूद भी विभाग शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं कर रहा है विभागीय लापरवाही के कारण कई जनपदों में शिक्षकों का चार चार महीनों से बजट उपलब्ध होने के बावजूद वेतन नहीं निकल पाया है वर्षों से जी पी एफ कटौती होने के बाद अब शिक्षकों को एन पी एस कटौती के लिए जबर्दस्ती मजबूर किया जा रहा है वित्त विहीन की अनुमोदित सेवाओं एवँ तदर्थ की सेवाओं का लाभ चयन ,प्रोन्नत एवँ जी पी एफ में नहीँ दिया जा रहा है मानदेय प्राप्त पी टी ए शिक्षकों को तदर्थ एवँ तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण नहीं किया जा रहा है वर्षों से कई शिक्षक शिक्षिकाएं बिना मानदेय की सेवा कर रहे हैं लेकिन उन्हें मानदेय की परिधि में नहीं लाया जा रहा है ।
अशासकीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को जूते एवं बैग ,साईकल आदि की धनराशि दी जा रही है लेकिन गणवेश नहीं दिया जा रहा है परिषदीय परीक्षा में मेधावी छात्रों को सुपर 100 योजना से वँचित रखा जा रहा है । 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन में सम्मिलित नहीं किया जा रहा है जबकि संगठन निरंतर अधिकारियों से मिलकर इन समस्याओं के निस्तारण की माँग करता आ रहा है जिससे शिक्षक कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है औऱ अब शिक्षक आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है ।
संघ के प्रान्तीय सरंक्षक पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष राजे सिंह नेगी एवँ चिंता मणि सेमवाल ने कहा कि यदि विभाग मांगो की अनदेखी कर रहा है तो संगठन को धरना प्रदर्शन का निर्णय लेकर आंदोलन करना चाहिए। सभी जनपदों के अध्यक्ष मंत्रियों के द्वारा अपने अपने जनपदों में सदस्यता अभियान चलाया जाना चाहिए निससे संगठन को और मजबूती मिल सके ।
सरंक्षक पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष जय प्रकाश बहुगुणा एवँ पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह नेगी , रोशन लाल उनियाल ने कहा कि अब संगठन को आंदोलन का कार्यक्रम तैयार कर विभाग को दे देना चाहिए और एक बार विभागीय अधिकारियों से मिलकर माँग पत्र सहित आंदोलन का अल्टीमेटम दे देना चाहिए ।
बैठक में सर्व सम्मति से आंदोलन का निर्णय लिया है औऱ यह निर्णय लिया है कि इसी सप्ताह में महानिदेशक शिक्षा से उक्त मांगो के सम्बंध में वार्ता की जाएगी और संतोषजनक कार्यवाही न होने पर चरणबद्ध तरीके से 15 जून के बाद चरणबध्द रूप से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी ।
बैठक को प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेश जोशी , प्रांतीय मंत्री कपूर सिंह पंवार ,सुनील धस्माना, महावीर प्रसाद भट्ट प्रधानाचार्य ,जिलाध्यक्ष देहरादून अनिल नौटियाल ,जिलाध्यक्ष चमोली नरेंद्र सिंह रावत,ज़िला मंत्री दीप चंद्र सती, रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण, ज़िला मंत्री टिहरी गढ़वाल शिव सिंह रावत, जिलाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल मनमोहन सिंह रौतेला जिलामंत्री पौड़ी गढ़वाल मुकेश भूषण सारँग ,जिलाध्यक्ष हरिद्वार अरविंद कुमार सैनी,मंडलीय महामन्त्री बाल मनोज रावत, चन्द्र मणि लखेड़ा, नीरज कुमार आदि कई शिक्षकों ने बैठक को सम्बोधित किया ।
बैठक में श्री गुरु राम राय दरबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री चंद्रमोहन सिंह पायल ने भी संबोधित किया तथा उन्हें अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के द्वारा बैठक में सम्मानित भी किया गया ।
बैठक के अंत में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के सरंक्षक एवँ पूर्व जिलाध्यक्ष टिहरी गढ़वाल स्वर्गीय सुरेंद्र दत्त भट्ट जी के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा की गई ।
बैठक में ज़िला मंत्री देहरादून विजय पाल सिंह जगवाण, कोषाध्यक्ष ललित मोहन सकलानी , प्रवीण रमोला , प्रधानाचार्य दिनेश डोबरियाल ,आर सी शर्मा ,श्री निवास उनियाल ,सुनील पैन्यूली, देबेन्द्र कुमार, धनंजय उनियाल, गिरीश सेमवाल ,संजीव रावत, योगेश मिश्रा ,नरेश कोटनाला,वीना देवी, आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर, लू की चपेट में आने से अब तक 51 लोगों की मौत

0

लखनऊ, (आरएनएस)। उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से में इनदिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. गर्मी की आलम ये है कि अब इससे मौत होने की खबरें भी सामने आने लगी हैं. उत्तर प्रदेश में भी गर्मी तांडव मचा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बुंदेलखंड में लू की चपेट में आने से बुधवार को 31 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा लोगों की जान महोबा में हुई. जहां आठ लोग लू लगने से काल के गाल में समा गए. इसके बाद हमीरपुर में सात तो चित्रकूट में 6 लोगों की मौत लू की चपेट में आने से हुई है.
वहीं फतेहपुर में पांच, बांदा में तीन और जालौन में लोगों की मौत लू लगने से हुई है. बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर लोग किसी काम के चलते घर से बाहर निकले थे और रास्ते में अचेत होकर गिर गए. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
वहीं बहराइच में लू लगने से नानपारा और कैसरगंज इलाके में दो लोगों की मौत की खबर है. वहीं प्रयागराज में लू की चपेट में आने से एक दरोगा समेत चार लोगों की मौत हुई है. वहीं दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में मेरठ के रहने वाले एक बुजुर्ग की लू लगने से मौत हो गई. इसके अलावा बलिया में एक महिला की जान गई है तो वहीं वाराणसी में छह, मिर्जापुर में तीन, आजमगढ़, जौनपुर और सोनभद्र में एक-एक की मौत लू की चपेट में आने से हुई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन सभी लोगों की मौत लू लगने से हुई है. हालांकि, मौत की पुष्टि के लिए सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. जिसेस मरने की सही वजह सामने आ सके.
बुधवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में लू चली. वहीं जिन इलाकों में लू नहीं रही. वहीं गर्मी हवाओं ने लोगों को लू का एहसास कराया. कल यानी बुधवार को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जबकि कानपुर में पारा 48.4 डिग्री दर्ज किया गया. आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार को भीषण गर्मी के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक रहा. जबकि रात में तापमान सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के तीन शहरों कानपुर, सुल्तानपुर और फुरसतगंज में मई के महीने में इतनी गर्मी कभी नहीं पड़ी. फुरसतगंज में पारा कभी 47 डिग्री नहीं पहुंचा. जो इस बार 47.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को कानपुर में तापमान 48.4 और सुल्तानपुर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वित्त वर्ष 2024-25 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान, आरबीआई ने जारी की वार्षिक रिपोर्ट

0

मुंबई, । भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। केंद्रीय बैंक (आरबीआई) ने अप्रैल से शुरू होने वाले चालू वित्त वर्ष (2024-25) में भारतीय अर्थव्यवस्था के 7 प्रतिशत की दर से बढऩे की संभावना जताई है।  आरबीआई ने 30 मई को जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि मुद्रास्फीति के निर्धारित स्तर की ओर बढऩे से खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोग मांग में तेजी आएगी।
रिपोर्ट के अनुसार बाह्य क्षेत्र की मजबूती और विदेशी मुद्रा भंडार, घरेलू आर्थिक गतिविधियों को वैश्विक प्रभावों से बचाएंगे। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि भू-राजनीतिक तनाव, वैश्विक जिंस मूल्य में उतार-चढ़ाव, अनिश्चित मौसमी घटनाक्रम वृद्धि की संभावनाओं के लिए नकारात्मक जोखिम उत्पन्न करते हैं।
केंद्रीय बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को एआई/एमएल प्रौद्योगिकियों को तेजी से अपनाने और बार-बार आने वाले जलवायु संबंधी झटकों से उत्पन्न चुनौतियों से निपटना होगा।
आरबीआई के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था अगले दशक में व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के परिदृश्य में वृद्धि की गति को बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में है। आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि बैंकों और कॉरपोरेट जगत की मजबूत बैलेंस शीट से समर्थित ठोस निवेश मांग के दम पर जीडीपी वृद्धि मजबूत है।

क्रेडिट कार्ड से 75 हजार रुपये हड़पे

0

देहरादून(आरएनएस)।  दून निवासी महिला का फोन हैक कर साइबर ठग ने उनके क्रेडिट कार्ड से 75 हजार रुपये का लेनदेन कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर कैलाश चंद्र भट्ट के अनुसार मंजू निवासी हरिद्वार रोड ने तहरीर दी कि चार मार्च को उन्हें एक व्यक्ति का कॉल आया था। आरोपी ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया। उसने महिला से कुछ जानकारी मांगी और इसके बाद उनका फोन हैक हो गया। महिला का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसके क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन 75 हजार रुपये का लेनदेन किया। उन्होंने बताया कि चार मार्च को ही इस संबंध में उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकातय दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक उनकी धनराशि वापस नहीं मिली है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।