हरिद्वार, कांवड़ मेेले के दौरान कैब ड्राइवर की गोली मारकर की गयी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर व क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी कैब की चाबी, हजारों की नगदी व घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया है। आरोपियों द्वारा कैब लूटने के उद्देश्य से कैब ड्राइवर की हत्या की गयी थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 21 जुलाई की सुबह कोतवाली मंगलौर को सुबह 3 बजे सूचना मिली कि लंढौरा क्षेत्रांर्तगत थिथौला में सड़क किनारे गन्ने के खेत में किसी अज्ञात व्यत्तिQ का शव पड़ा हुआ है जिसे संभवतः गोली मारी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल में मौजूद साक्ष्यों को संग्रहित किया गया। कुछ समय पश्चात ही कस्बा मंगलोर में एक गाड़ी टैक्सी नंबर स्विफ्ट लावारिस हालत में खड़ी होने की सूचना प्राप्त हुई जिसका बारीकी से निरीक्षण किया गया। मृतक के पास से प्राप्त मोबाइल से संपर्क करने पर परिजनों से जानकारी मिली कि उक्त मृतक नाम चंद्रपाल था, ओला कैब चलाने का कार्य करता था तथा उसकी कार को दो व्यक्तियों द्वारा बुक किया गया था। इस पर पुलिस ने उन सवारियों की तलाश शुरू कर दी गयी। जिन्हे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बीते रोज देवबंद रोड से दबोच लिया। जिनके कब्जे से कैब की चाबी, हजारों की नगदी व घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि पेशे से ट्रक चालक शोरभ हाईस्कूल पास है व क्लीनर सन्नी पांचवीं तक पढ़ा है। इन्होंने लूट के उद्देश्य से मेरठ से हरिद्वार के लिए ओला कैब बुक कराया। इस सफर के दौरान लंढौरा क्षेत्र में सुनसान स्थान देखकर आरोपियों ने गाड़ी लूटने की कोशिश की। इस दौरान गाड़ी चालक मृतक चंद्रपाल द्वारा विरोध करने पर एक आरोपी ने मृतक को पकड़ लिया और दूसरे ने उसे गोली मार दी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने मृतक के पास रखे 2400 रूपये निकाल लिये और कार ले जाकर कस्बा मंगलोर में पेट्रोल पंप में खड़ी कर दी ताकि एक—दो दिन बाद जब मामला शांत हो तो गाड़ी को चुपके से अपने साथ ले जाएं।
संगठन के कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच जाए पार्षद : संदीप गोयल
हरिद्वार ( कुलभूषण ) भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर नगर निगम हरिद्वार के निवर्तमान पार्षद दल की एक बैठक जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की अध्यक्षता व जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा के संचालन में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विगत लोकसभा चुनाव में क्षेत्र में हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र से अभूतपूर्व मतों से लोकसभा चुनाव जीती है जिसके लिए नगर निगम क्षेत्र हरिद्वार के सभी पार्षदों का महत्वपूर्ण योगदान रहा यह पार्षद ही भारतीय जनता पार्टी का चेहरा बनाकर जनता के सुख दुख में जनता के सुख-दुख में भागीदारी करते हैं।ऐसे में संगठन एवं जनप्रतिनिधियों का समन्वय भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाता है। उन्होंने सभी बैठक में उपस्थित ने वर्तमान पार्षदों से आवाहन किया कि वर्तमान में संगठन द्वारा चलाए जा विभिन्न कार्यक्रमों विशेष रूप से पेड़ मां के नाम को लेकर सभी ने निवर्तमान पार्षद अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पहुंच कर इस अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से पाषर्दगण आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारी भी अपने-अपने क्षेत्र में प्रारंभ कर दें। बैठक में जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा बनाकर सेवा कार्यों में लगा रहता है यही वजह है कि केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का रिकॉर्ड भाजपा ने स्थापित किया है। और इस बार आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा का मेयर और बोर्ड दोनों ही भारी मतों से चुनकर आने वाले हैं। जिला महामंत्री आशु चौधरी ने कहा कि हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण का एक अद्भुत महत्वपूर्ण अभियान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठी पहल करते हुए एक पेड़ मां के नाम जैसा महत्वपूर्ण अभियान जैसे पर्यावरण सुरक्षा के सामाजिक विषय को जन-जन की भावना से जोड़ने का कार्य किया है। जिसे सफल बनाने हेतु भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कृत संकल्प है। नगर निगम निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम का प्रत्येक ने निवर्तमान पार्षद संगठन के कार्यों को बूथ स्तर तक पहुंचाने का संकल्प लेकर इस बैठक से जाएगा। बैठक में उत्तराखंड सरकार द्वारा श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड का सदस्य मनोनीत होने पर आशुतोष शर्मा का भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने अंग वस्त्र पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे नगर निगम के उप नेता अनिरुद्ध भाटी, पिंकी चौधरी सपना शर्मा, रेनू अरोरा निशा नौटियाल, मोनिका सैनी, अनुज सिंह, विनित जोली, अनिल वशिष्ठ, विपिन शर्मा, सुनील पांडे, निशाकांत शुक्ला, विनीत चौहान, हितेश चौधरी, परविंदर गिल, ललित रावत, मनोज पारलिया लोकेश पाल, मयंक गुप्ता दीपांशु विद्यार्थी प्रशांत सैनी शुभम मंडोला, नगर निगम क्षेत्र के पांचो मंडल अध्यक्ष, राजेश शर्मा, नागेंद्र राणा, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नायर, मोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ
हरिद्वार(कुलभूषण ) । वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर आश्रम स्थित अग्रसेन घाट पर कांग्रेस की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। इस दौरान डा.विशाल गर्ग ने आरोप लगाया कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ धाम को लेकर भ्रम फैला रही है। जबकि राज्य कैबिनेट में उत्तराखंड के चारों धाम के नाम पर अन्यंत्र कहीं भी मंदिर या ट्रस्ट आदि बनाए जाने के खिलाफ कड़ा कानून लाने का प्रस्ताव पारित हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं भी इस संबंध में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए इसे लेकर लोगों के बीच भ्रम और झूठ फैला रही है। लेकिन जनता सब समझती है और कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं है। विशाल गर्ग ने कहा कि कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर राजनीतिक कर रही है। बाबा केदारनाथ कांग्रेस को सद्बुद्धि दे। प्रदीप मेहता, दीपक टंडन, शिवम बंधु गुप्ता ने कहा कि मुद्दा विहीन हो चुकी कांग्रेस बाबा केदारनाथ धाम के प्रति भ्रम और झूठ फैलाकर लोगों की भावनाओं को आहत करने का काम कर रही है। इस अवसर पर आदित्य बंसल, रामबाबू बंसल, विक्रम सिंह नाचीज, अनिल कुमार, परमेंद्र, उज्जवल ठाकुर, प्रदीप मेहता, दीपक टंडन, शिवम बंधु आदि ने यज्ञ में हिस्सा लिया।
श्रीदेव सुमन की 80वीं पुण्य तिथि : शहादत पर प्रतिरोध की कविताओं का हुआ सार्थक आयोजन
देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), दूून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से आज अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी 80 वीं पुण्य तिथि के मौके पर उनकी शहादत को याद किया गया।
टिहरी रियासत के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उनके संघर्ष तथा राजशाही की तरफ से उन पर हुए अत्याचारों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए प्रतिरोध की कविताओं पर एक काव्य पाठ का आयोजन किया गया। इसमें जनकवि डाॅ. अतुल शर्मा, विनीत पंछी, डाॅ. राजेश पाल, शादाब अली मशहदी, दर्द गढ़वाली और नीरज नैथानी ने अपनी शानदार कविताओं का सस्वर पाठ किया।
कार्यक्रम के आरम्भ में सुमन सुधा पत्रिका के 2024 के वार्षिक अंक का अनावरण भी किया गया जिसे श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर हर साल प्रकाशित किया जाता है। इसके सम्पादक साहित्यकार डाॅ. मुनिराम सकलानी ने श्रीदेव सुमन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें स्वाधीनता आन्दोलन के दौर में टिहरी रियासत की जनता में राजशाही की दमनकारी नीतियों, जबरन थोपे गए टैक्स बेगार प्रथा और नई वन व्यवस्था का प्रतिरोध करने वाला एक महान क्रान्तिकारी बताया।
सामन्ती व्यवस्था के खिलाफ थे श्रीदेव सुमन :
उल्लेखनीय है कि मात्र चौदह साल की उम्र में ही सुमन के अन्दर देश-प्रेम का जज्बा पैदा हो गया था। कई बार गिरफ्तार होकर जेल में गये। रिहाई होने पर उनका मन टिहरी रियासत की सामन्ती व्यवस्था से जनता को मुक्त करने के लिए आकुल हो उठा। टिहरी जाते वक्त पुलिस अधिकारी ने उनके सर से टोपी उतारकर धमकी दी और कहा कि आगे बढे तो गोली मार देंगे। उन्हें टिहरी जेल में ठूँस दिया। भूखा-प्यासा रखकर डरा धमकाकर जबरन माफी मांगने का दबाव बनाया गया। जेल अधिकारियों ने खिन्न होकर उनके कपड़े फाड़ डाले और कोड़े बरसाकर पांवों में पैंतीस सेर की बेडियां डाल दी गई। राजद्रोह का केस चलाकर उन्हें कैद की सजा हुई। सुमन ने जेल कर्मचारियों के व्यवहार के खिलाफ अनशन करना प्रारम्भ कर दिया। कठोरतम यातनाएं देकर उन्हें अनशन तुडवाने के प्रयास किये गये। लेकिन स्वाभिमानी दिल वाले सुमन ने हार न मानी, अन्ततः चौरासी दिनों के आमरण अनशन से सुमन की हालत बहुत बिगड़ गई और अंत में अपनी शहादत देकर वे सदा के लिए अमर हो गए।
कवियों ने सुनाई प्रतिरोध की कवितायें :
काव्य पाठ सत्र में आमंत्रित कवियों में दर्द गढ़वाली ने श्री देव सुमन के स्वाभिमानता पर अपनी रचना सुनाते हुए कहा “आजादी का मतवाला था श्रीदेव सुमन भी आला था। तारा मां की कोख से जन्मा टिहरी का राजदुलारा था। दम तोड़ दिया उसने लेकिन झुके नहीं राजा के द्वार। वीर सुमन तुमको नमन जन-जन करे बारंबार।” जन कवि और आन्दोलनों में अपने गीत मुखरित करने वाले डाॅ. अतुल शर्मा ने अपनी चिर परिचित ओजपूर्ण स्वर में इस कविता को सुनाकर श्रोताओं में जोश भर दिया। “एक उठता हुआ बस चरण चाहिए, जयगीतों का वातावरण चाहिए। ये कला ही उठाती है आवाज को, आसमां को झुकाने का दम चाहिए। ये रसोई भी रोई है सदियों तलक, शब्द के बर्तनों में वजन चाहिए”।
साहित्यकार डाॅ. राजेश पाल ने अपनी कविता ‘पानी हूँ’ की पंक्तियां इस तरह सुनाईं “पानी हूँ,आग लग जाती है मेरे भी भीतर, मेरी धार पत्थर को काटती है। पानी हूँ मुझमें खेलो पर मुझसे मत करो खिलवाड़ मेरी धार पत्थर को काटती है।” इस कविता का आशय है कि व्यवस्था में चीजे सतही तौर पर पानी जैसी कोमल और सरल दिखाई देती है वे प्रतिरोध के लिए अपने आंतरिक गुणधर्म में विरोधी भी हो जाती है।
उर्दू के सुपरिचित रचनाकार शादाब मशहदी ने अपनी रचना सुनाते हुए कहा “नदियों की अविरल धारा को दुलराया, मैंने तटबंधों का गीत नहीं गाया,जिनसे होती हों स्वतंत्रताएं बाधित ऐसे प्रतिबंधों को मैंने ठुकराया। दरबारी शायर बनकर कुछ दिन खुस हो जाओ लेकिन, तुम पर भी हथियार किसी दिन ये दरबार उठाएगा। जुल्म अगर बढ़ जाएगा तो इन्कलाब की आवाजें, एक नहीं दो चार नहीं सारा संसार उठाएगा।” सुपरिचित यायावर और कवि नीरज नैथानी ने अपनी कविता सुनाते हुए कहा कि ‘लिखूंगा बेशक बदस्तूर बेइंतहा बेहिसाब लिखूंगा मैं,नश्तर नोक,नमक,तेजाब लिखूंगा। वो समझते हैं हौंसले पस्त हैं मेरे, मैं हूं सिपाही कलम का रोज इंकलाब लिखूंगा।” इसके बाद अपनी चुटीले अन्दाज में कवि विनीत पंछी ने ‘जहां दिल में कोई डर न हो, जहां झुका कोई सर हो, जोशपूर्ण कविता सुनाकर श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी।
काव्य पाठ के बाद 15 मिनट की अवधि की फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन निकोलस हॉफलैण्ड ने किया।
इस अवसर पर सभागार में कई फिल्म प्रेमी रंगकर्मी बुद्धिजीवी व साहित्य प्रेमी,रंगकर्मी, पुस्तकालय सदस्य और साहित्यकार व युवा पाठक और डॉ.नंद किशोर हटवाल, रविन्द्र जुगरान, शिव मोहन सिंह, शैलेंद्र नौटियाल, शिव जोशी, अम्मार नक़वी, गणनाथ मनोडी, डॉली डबराल, कल्पना बहुगुणा, सत्यानन्द बडोनी और सुंदर सिंह बिष्ट ,राकेश कुमार व अवतार सिंह आदि उपस्थित रहे।
लिलप्रो स्कूल के छात्रों ने नाटक के माध्यम से दी श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि
देहरादून, जनपद के लिलप्रो विद्यालय में श्री देव सुमन जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मैती आंदोलन के संस्थापक पद्माश्री कल्याण सिंह रावत ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में श्रीदेव सुमन के त्याग और बलिदान की भावना को लिलप्रो स्कूल के छात्रों द्वारा नाटक माध्यम से बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया । जिसमें छात्रों ने समूह गान, नृत्य, जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों के प्रदर्शन से कार्यक्रम के अतिथि कल्याण सिंह रावत बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने श्रीदेव सुमन के त्याग और बलिदान की कहानी अथवा पेड़ों का हमारे जीवन में महत्व के बारे में अत्यधिक महत्वपूर्ण जानकारी देकर छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर कल्याण सिंह रावत द्वारा विद्यालय के उन छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने शैक्षणिक अथवा अन्य कला के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों द्वारा किये गये कार्यक्रमों की बहुत सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका रुचिका राणा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कल्याण सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का अंत विद्यालय के मुख्य अतिथि कल्याण सिंह रावत, विद्यालय की प्रबंधिका रुचिका राणा तथा विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस पूजा राणा द्वारा वृक्षारोपण के साथ किया गया।
स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 26 जुलाई को रहेंगे बन्द
देहरादून, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एनडीएमए के सचेत National Disaster Alert Portal द्वारा 25 जुलाई, 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 26 जुलाई, 2024 को जनपद देहरादून में भारी वर्षा एवं कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का अलर्ट जारी किया गया है।
वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत सवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 26.07.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।
स्पिक मैके ने पंडित अजय शंकर प्रसन्ना द्वारा बांसुरी वादन किया आयोजित
देहरादून: स्पिक मैके ने आज कसिगा स्कूल में प्रसिद्ध पंडित अजय शंकर प्रसन्ना द्वारा बांसुरी वादन का एक मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किया। प्रस्तुति के दौरान उनके साथ तबले पर उजित उदय कुमार उपस्थित रहे।
पंडित अजय शंकर प्रसन्ना तीन बार ग्रैमी-नामांकित कलाकार और आकाशवाणी दूरदर्शन के शीर्ष-श्रेणी के कलाकार हैं। वह गायकी और तंत्रकारी दोनों शैलियों को कुशलता से बजाने वाले सबसे कम उम्र के ऐसे एकमात्र बांसुरी वादक हैं। भारतीय शास्त्रीय संगीत में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति, पंडित प्रसन्ना शास्त्रीय संगीतकारों के वंश से आते हैं और उन्होंने अपने पिता और गुरु बनारस घराने के पंडित भोलानाथ प्रसन्ना से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनके पिता महान पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के गुरु भी रहे हैं।
प्रस्तुति के दौरान, पंडित अजय शंकर प्रसन्ना ने शास्त्रीय रागों और रचनाओं सहित विविध प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें गायकी और तंत्रकारी दोनों शैलियों की जटिल बारीकियों को उजागर किया गया। प्रदर्शन में राग मेघ में एक आकर्षक रचना शामिल रही, जिसने बारिश के मौसम की भावना को बखूबी दर्शाया।
पंडित अजय शंकर प्रसन्ना ने देहरादून में प्रस्तुति और स्पिक मैके की भूमिका पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “देहरादून में प्रस्तुति देना हमेशा ही एक सुखद अनुभव रहा है। इस शहर का जीवंत सांस्कृतिक माहौल और युवा दर्शकों का उत्साह इसे हर बार खास बना देता है। स्पिक मैके युवाओं के बीच कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में सराहनीय कार्य कर रहा है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी समृद्ध विरासत की सराहना की जाए और इसे भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जाए।”
दर्शकों में मौजूद छात्रों और शिक्षकों को इस संगीत प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध कर दिया। बांसुरी और तबले के बीच सूक्ष्म अंतरक्रिया ने दर्शकों को विस्मित कर दिया, और पंडित प्रसन्ना द्वारा प्रदर्शित की गई सूक्ष्म बारीकियों और तकनीकी कौशल की सभी ने बहुत सराहना की।
छात्रों में से एक ने प्रदर्शन के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा, “पंडित अजय शंकर प्रसन्ना को सुनना एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव रहा। बांसुरी पर उनकी महारत और संगीत के माध्यम से भावनाओं को व्यक्त करने का उनका तरीका वास्तव में प्रेरणादायक था। ऐसे महान कलाकार को लाइव देखना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात थी।”
इससे पहले, पंडित अजय शंकर प्रसन्ना ने जसवंत मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुरकुल यूथ डेवलपमेंट सोसाइटी और ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में प्रस्तुति दी। वह कल एमकेपी इंटर कॉलेज और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में प्रदर्शन के साथ अपने दौरे का समापन करेंगे।
आरएलजी सिस्टम्स इंडिया और पॉलिसी टाइम्स चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ‘सस्टेनेबल ट्रांसफॉर्मेशन’ के लिए ईएसजी शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन किया
नई दिल्ली, – आरएलजी सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पॉलिसी टाइम्स चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से आयोजित ईएसजी शिखर सम्मेलन 24 जुलाई 2024 को सिल्वर ओक हॉल, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ईएसजी (एनवायर्नमेंटल, सोशल, गवर्नेंस) ढांचे के अभिसरण और कार्यान्वयन को संबोधित करना था, और इसमें नीति निर्माताओं, स्थिरता अधिकारियों, सीएसआर प्रमुखों, रिसाइकिलर्स, आपूर्ति श्रृंखला प्रमुखों, प्रौद्योगिकी नेताओं, वित्त नेताओं, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं सहित 150 से अधिक प्रतिष्ठित प्रतिभागियों ने भाग लिया। उद्योग विशेषज्ञों ने ईएसजी ढांचे, बीआरएस रिपोर्टिंग, जोखिम प्रबंधन, ईएसजी के माध्यम से व्यापार विकास और पर्यावरणीय प्रभाव आकलन सहित महत्वपूर्ण ईएसजी मुद्दों और रुझानों पर चर्चा की।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री सुजीत कुमार बाजपेयी ने शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया और सतत विकास को आगे बढ़ाने में ईएसजी अभिसरण के महत्व पर जोर दिया।
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के पूर्व वरिष्ठ निदेशक डॉ. संदीप चटर्जी, रीकोनॉमी ग्रुप में कम्प्लाई डिविजन के सीईओ श्री पैट्रिक विडेमैन और वैलपैक के नीति प्रमुख श्री जॉर्ज एटकिंसन ने ‘ग्लोबल लर्निंग्स’ साझा की और ईएसजी अभिसरण के महत्व पर जोर दिया।
‘सस्टेनेबल लिविंग’ के लिए ‘पंचामृत लक्ष्यों’ की पृष्ठभूमि में संकल्पित यह शिखर सम्मेलन पॉलिसी टाइम्स चैंबर ऑफ कॉमर्स और आरएलजी सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड द्वारा 2024 के लिए आयोजित ‘सस्टेनेबिलिटी सीरीज’ का चौथा आयोजन है। मई 2021 से शीर्ष 1000 सूचीबद्ध कंपनियों के लिए ‘पंचामृत लक्ष्यों’और सेबी की बीआरएस रिपोर्टिंग ने आगे विचार-विमर्श के लिए मंच तैयार किया था, शिखर सम्मेलन का उद्देश्य रूपरेखा कार्यान्वयन के संबंध में विभिन्न हितधारकों के बीच अभिसरण के दायरे पर संवाद और अंतर्दृष्टि के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना था। चर्चाओं में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि अकेले सर्कुलरिटी आने वाले दशकों में $624 बिलियन बचा सकती है, जबकि ईएसजी निवेश $40 ट्रिलियन वैश्विक विकास अवसर प्रस्तुत करते हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की वस्त्र आयुक्त श्रीमती रूप राशि ने कहा कि भारत में 165 बिलियन डॉलर का विशाल कपड़ा उद्योग है, जिसके 2030 तक 300 बिलियन डॉलर तक पहुँचने की उम्मीद है। वस्त्र उद्योग में टिकाऊ प्रथाओं में भारत के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्होंने श्रोताओं को बताया कि भारत दुनिया का केवल 8.5% कपड़ा अपशिष्ट पैदा करता है, जबकि दुनिया की 17% आबादी यहीं रहती है, जो भारत की जिम्मेदार औद्योगिक प्रथाओं का स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि खपत को रोकने की अवधारणा के बजाय जिम्मेदार कपड़ा उत्पादन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
इस अवसर पर रेकोनॉमी ग्रुप के सीईओ-कम्प्लाई डिविजन, श्री पैट्रिक विडेमैन ने कहा, “आज, पर्यावरण, सामाजिक और शासन संबंधी विचार केवल अनुपालन आवश्यकताओं से कहीं अधिक हैं, ये व्यवसाय की सफलता के लिए रणनीतिक अनिवार्यताएं हैं। ईएसजी समिट 2024 ने स्थिरता के क्षेत्र में मूल्यवान संवाद और कार्यवाही के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया है। मुझे विश्वास है कि ईएसजी समिट 2024 जैसे आयोजन और उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं और अन्य हितधारकों के सामूहिक प्रयास एक स्थायी भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगे”। उन्होंने आगे कहा, “हम रेकोनॉमी और आरएलजी में पिछले सौ वर्षों से वैश्विक स्तर पर आपूर्ति श्रृंखलाओं को पेशेवर बनाने वाली एक रैखिक अर्थव्यवस्था पर दक्षता के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और अब हम उस अवधारणा को एक सरक्युलर सेटअप में फिर से पेश करने जा रहे हैं”।
आरएलजी सिस्टम्स इंडिया की एमडी सुश्री राधिका कालिया ने एक स्थायी भविष्य की उम्मीद जताते हुए कहा, “ईएसजी समिट 2024 के माध्यम से सस्टेनेबल ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा बनकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। यह कार्यक्रम हमारे संचालन के मूल में और उससे परे पर्यावरण, सामाजिक और शासन सिद्धांतों को शामिल करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। आज यहां उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं और स्थिरता अधिवक्ताओं की सम्मानित सभा ने मेरे भीतर यह मजबूत उम्मीद जगाई है कि एक समुदाय के रूप में हम वास्तव में एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रहे हैं जो संवाद, अंतर्दृष्टि और कार्यवाही को प्रोत्साहित करता है। इस तरह के सहयोगी प्रयास हमारी आपूर्ति श्रृंखलाओं को फिर से परिभाषित करेंगे, सर्कुलर अर्थव्यवस्था सिद्धांतों का लाभ प्रदान करेंगे और ईएसजी निवेश की क्षमता को अनलॉक करेंगे। मुझे विश्वास है कि सतत निष्ठापूर्ण प्रयास और इरादे के माध्यम से, हम भारत और दुनिया के लिए एक सस्टेनेबल भविष्य बनाने के अपने लक्ष्य को साकार करेंगे।”
वैलपैक के नीति प्रमुख श्री जॉर्ज एटकिंसन ने कहा, “ईएसजी शिखर सम्मेलन 2024 अनुस्मारक है कि हम अपनी स्थिरता प्रतिबद्धताओं को मूर्त कार्यों में बदलें। यद्यपि हम ईएसजी निवेशों में महत्वपूर्ण अवसर देखते हैं, तथापि यह आवश्यक है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्थिर भविष्य बनाने के लिए इस क्षमता का दोहन करें। ईएसजी ढांचे के अभिसरण पर चर्चा ने हमारी आर्थिक आकांक्षाओं को पर्यावरणीय प्रबंधन के साथ संरेखित करने और यह सुनिश्चित करने के महत्व पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला है कि हमारी प्रगति टिकाऊ और समावेशी हो। ईपीआर के सफल कार्यान्वयन के लिए कई देशों में जिन मुख्य प्रयासों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए उनमें नीति की निरंतरता और उपभोक्ताओं के साथ संचार शामिल है। मजबूत प्रवर्तन अत्यंत आवश्यक है”।
अधिवक्ता विकेश नेगी को दून पुलिस ने किया जिलाबदर, भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई थी आवाज
-ढोल-नगाडों के साथ मुनादी करते हुए जनपद की सीमा से बाहर जनपद टिहरी की सीमा में छोड़ा गया।
-जिलाधिकारी देहरादून के आदेश पर छह माह के लिये किया गया जिले की सीमा से बाहर।
-आरटीआई तथा वकालत की आड में जमीनों पर अवैध कब्जा तथा धोखाधडी जैसे अपराधों में लिप्त रहने का है आरोप।
-बलवा करने, जान से मारने की धमकी, भूमि पर अवैध कब्जा तथा जमीनी धोखाधडी के अपराधों के कई अभियोग हैं पंजीकृत ।
-निर्धारित अवधी तक जनपद की सीमा में प्रवेश न करने की दी स्पष्ट हिदायत।
देहरादून, उत्तराखंड़ पुलिस ने ढोल नगाडों के साथ गुण्डा एक्ट में अधिवक्ता विकेश नेगी को किया जिलाबदर, कई मामलों में नेगी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आरटीआई के माध्यम आवाज उठाई थी, वहीं पुलिस के मुताबिक जमीनों पर अवैध कब्जा, धोखाधडी तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्त विकेश नेगी के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आदतन अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।
जिसके क्रम में थाना नेहरू कालोनी पुलिस द्वारा अभियुक्त विकेश नेगी पुत्र सोबत सिंह निवासी: 350 वीर चन्द्र सिंह गढवाली मार्ग, धर्मपुर देहरादून, जो कि एक आदतन तथा शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध बलवा, जान से मारने की धमकी, अवैध रूप से भूमि पर कब्जा तथा धोखाधडी से सम्बन्धित कई अभियोग पंजीकृत हैं, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट के तहत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित की गई थी। जिलाधिकारी देहरादून द्वारा उक्त रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगो के आधार पर अभियुक्त विकेश नेगी को 06 माह के लिये जिला बदर किये जाने के आदेश दिये गये। जिसके अनुपालन में आज दिनांक: 25-07-24 को थाना नेहरू कालोनी पुलिस द्वारा अभियुक्त विकेश नेगी को ढोल-नगाडों के साथ मुनादी करते हुए जनपद की सीमा से बाहर जनपद टिहरी की सीमा में छोड़ा गया साथ ही छह माह की निर्धारित अवधि तक जनपद की सीमा में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी गई।
विवरण अभियुक्त :-विकेश नेगी पुत्र सोबत सिंह निवासी: 350 वीर चन्द्र सिंह गढवाली मार्ग, धर्मपुर देहरादून
आपराधिक इतिहास :
मु0अ0सं0: 18/22 धारा: 447, 353, 186, 504, 506, भादवि थाना नेहरू कालोनी, देहरादून 2- मु0अ0सं0: 173/22 धारा: 147, 504, 506, 427 भादवि थाना नेहरू कालोनी देहरादून 3- मु0अ0सं0: 211/22 धारा: 147, 504, 506, 427 भादवि थाना नेहरू कालोनी देहरादून 4- मु0अ0सं0: 78/24 धारा: 420, 406, 120 बी भादवि थाना डोईवाला देहरादून 5- मु0अ0सं0: 139/24 धारा: 420, 467, 468, 471, 504, 506, 120 बी भादवि थाना रायपुर देहरादून ।
फर्जी आईएएस युवक कारनामा : पहले रहा किराएदार, फिर 22 लाख की चपत लगाकर हुआ फरार
देहरादून, जनपद के कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंर्तगत एक युवक फर्जी आईएएस बनकर किराए पर रहा और दंपति के लाखों रुपए लेकर कर चंपत हो गया। इतना ही नहीं रुपए के साथ घर में रखे लाखों रुपए के गहने भी चोरी करके फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कारोबारी ग्रांट निवासी संतोष शर्मा ने एसएसपी को शिकायत दी है कि उनके पड़ोस में उनकी मौसी का परिवार रहता है। 20 अगस्त 2023 को मौसी की लड़की अपने एक दोस्त हिमांशु जुयाल निवासी गाजियाबाद को किराए पर रहने के लिए अपने साथ लेकर आई थी। लड़की ने उसका परिचय आईएएस अधिकारी के रूप में दिया। लड़की ने बताया कि हिमांशु वर्तमान में स्टडी लीव पर चल रहा है।
हिमांशु ने बताया कि वह पीएचडी कर रहा है। उसकी नियुक्ति एफसीआई बलरामपुर में है। साथ ही उसने अपना आई कार्ड भी एलबीएस अकादमी मसूरी का दिखाया था। इस पर संतोष शर्मा को हिमांशु पर विश्वास हो गया। मौसी की लड़की के कहने पर उसे अपने यहां किराए पर रख लिया। एक दिन हिमांशु ने कहा कि ताऊ बीरेन्द्र जुयाल अखिल भारतीय बागवानी में निदेशक हैं और उनसे वह कोई भी बड़ा काम आसानी से करवा सकता है। पीड़ित की एफसीआई में नौकरी लगवा सकता है।
हिमांशु को रहते हुए करीब 06 महीने हो गए और एक दिन हिमांशु ने कहा कि गाजियाबाद में उसका मकान बन रहा है, इसके लिए मदद चाहिए। पीड़ित ने विश्वास में आकर हिमांशु को 6 लाख 23 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद वह अपने घर गाजियाबाद चला गया। जब वह वहां से नहीं वापस आया तो पीड़ित ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह हर बार टालमटोल करने लगा। पीड़ित में अपनी पत्नी से पूछा तो पता चला कि वह साढ़े आठ लाख रुपए उनकी पत्नी से भी ले गया है।
इसके बाद उन्होंने अपने घर में देखा तो पता चला कि उनकी पत्नी के सात लाख रुपए के गहने भी गायब हैं। इतना ही नहीं हिमांशु ने सवा लाख रुपए का फोन भी पीड़ित के नाम से खरीदा, जिसकी वह किस्त अदा कर रहे हैं। आरोप है कि अब वो पैसे वापसी के नाम पर टालमटोल कर रहा है। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया है कि पीड़ित संतोष शर्मा की तहरीर के आधार पर आरोपी हिमांशु जुयाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।
माँ दक्षिणकाली देवरा यात्रा की तैयारियाँ जोरो पर, फहली गाँव से शुरु होगी 18 दिवसीय भब्य यात्रा
रुद्रप्रयाग- केदारघाटी के फहली गाँव की अधिष्ठात्री देवी माँ दक्षिण काली एँव बजरंगबली की देवरा यात्रा की तैयारियाँ जोरों पर चल रही है। 7 अगस्त से शुरू होने वाली इस देवरा यात्रा को लेकर ग्रामीण उत्साहित है। 18 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा छैत्र के विभिन्न गाँवों से होकर केदारनाथ एँव बद्रीनाथ सहित कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेगी।
माँ दक्षिण काली सेवा समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र शुक्ला व महामंत्री जगदीश शुक्ला ने बताया कि छैत्र की खुशहाली एँव सुख समृद्धि का कामना के लिये फहली गाँव की कुलदेवी दक्षिणकाली एँव हनुमान जी की देवरा यात्रा 18 दिनो तक चलेगी। 7 अगस्त को पूजा अर्चना के बाद 8 अगस्त को माता देवरा यात्रा शुरू होगी इस दौरान देवरा यात्रा विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से होते हुये गौरीकुण्ड, केदारनाथ धाम , कालीमठ होते हुये बद्रीनाथ धाम को प्रस्थान करेगी। बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद धाम में भ्रमण करेगी, इस दौरान माता यात्रा मार्ग में विभिन्न गाँवो से गुजरेगी व भक्तों को दर्शन देगी। 23 अगस्त को माता की डोली वापस फहली गाँव अपने मूल स्थान पहुँचेगी।
दक्षिण काली सेवा समिति के कोषाध्यक्ष एँव पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख विष्णुकान्त शुक्ला ने बताया कि 24 अगस्त को हवन यज्ञ के बाद पूर्णाहुति होगी। उन्होने सभी भक्तजनों व सनातन धर्मावलम्बियों से अधिक से अधिक संख्या में माता के दर्शनों को पहुँच कर माता का आशीर्वाद एँव प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया।