हरिद्वार( कुलभूषण)। जिला कारागार रोशनाबाद में आयोजित शिव महापुराण कथा के नौंवे दिन की कथा श्रवण कराते हुए कथाव्यास सूर्यकांत बलूनी ने कहा कि सदाचार ही परम धर्म है। इससे ही मन बुद्धि सधती है। यह आचरण तीन प्रकार से लाभ देता है। गुरुपरंपरा, शास्त्र, कुलपरंपरा। यही त्रिवेणी देह को प्रयागराज बना देती है। जीव त्रिविध रूप-अज्ञानता, अकर्मण्यता, कुसंग से मनसा, वाचा, कर्मणा मनमाने कर्मवशीभूत आत्मज्ञान से वंचित रह जाता है। शिव तीनों को रांधकर शुद्ध कर देते हैं। यही शिवरात्रि है। इसलिये शिव पूजन, ध्यान, स्तुति, कथा श्रवण आदि करते रहना चाहिये। कथाव्यास ने कहा कि सत्संग रहित ब्यक्तित्व भी अभिमान में विद्या आदि का उचित उपयोग नहीं कर पाता। सनतकुमार को नंदीश्वर ने आत्मज्ञान सिखाया व जीवन में उतारकर जीवहित की सलाह दी। लेकिन सनत्कुमार तर्क दिया कि आत्मज्ञानी जीव और संसार के प्रपंच में क्यों पड़े। तो नंदीश्वर ने उन्हें ऊंट की योनि में जन्म लेने का दंड दिया। लेकिन सनत कुमार को आत्मज्ञान तब आया जब वे ऊंट योनि में ही शिव याने कल्याणकारी चिंतन मनन करने लगे। तब ऊंट योनि से उनका उद्धार हुआ तो उन्होंने अपने साथ कई साधकों को तार दिया। इस दौरान श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, जेल अधीक्षक मनोज आर्य, प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा,शिवालिक नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा,आर्चाय गिरीश मिश्रा,संगीता प्रजापति,मंजू,अनूप सिंह, प्रवीण झा, अखाड़े के विद्यार्थी जलज कौशिक, सत्यम शर्मा, अश्मित कौशिक आदि ने व्यास पूजन, नवग्रह पूजन और रुद्राभिषेक किया। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने से मन में सात्विक विचारों को उदय होता है। कथा श्रवण से कैदियों को भी लाभ होगा। उनके जीवन की दशा बदलेगी। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि अखाड़े द्वारा समय-समय धार्मिक आयोजन कर धर्म और राष्ट्र के प्रति अपने भाव प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाता है। सभी सामाजिक संगठनों को मिलजुल कर धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेना चाहिए और राष्ट्र के प्रति सच्चे मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर चमन गिरी, संजय कुमार, भोलू कुमार, हिमांशु छलिया, आचार्य विष्णु शर्मा, अनिल तिवारी, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, कुलदीप शर्मा, सोमपाल कश्यप, राकेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
जल पुलिस की टीम को 89 कांवड़ियों को डूबने से बचाने पर मिला सम्मान
हरिद्वार(कुलभूषण) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, अखिल भारतीय सनातन परिषद, एवं माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने ऐतिहासिक कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में लगी प्रशासनिक टीम एवं अन्य सहयोगी अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोभाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रशासनिक टीम ने बड़ी कुशलता दिखाते हुए ऐतिहाासिक विशाल कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराया है, जिसके लिए समस्त प्रशासनिक टीम एवं सहयोगी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र सावन मास में देशभर से बड़ी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार पहुंचते हैं, ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था, शिवभक्तों के लिए सहायता, सफाई व्यवस्था आदि कार्यों को जिला प्रशासन की टीम ने अपनी पूरी निष्ठा से निभाया है। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने से प्रशासनिक टीम को पुण्य फल प्राप्त हुआ है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने जिला अधिकारी मा. धीराज सिंह गर्ब्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मा. प्रमेन्द्र डोभाल को विशेष रुप से साधुवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पूरी टीम ने आपसी समन्वय बनाते हुए कावड़ मेले को सुचारू रुप से सम्पन्न कराया। इसके लिए सभी सहयोगी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र सावन मास में कांवड़ यात्रा प्रकृति, शिव और समाज से जोड़ती है। श्री महन्त रविन्द्र पुरी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, उप जिला अधिकारी पी.एल. शाह, एस डी एम अजय वीर सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तरूण मिश्रा, तहसीलदार हरिद्वार श्रीमती प्रियंका रानी, एस.पी. यातायात पंकज गैरोला, सीओ निहारिका सिंह, जितेंद्र मेहरा आई पी एस, सीओ यातायात सुश्री नताशा, उप निरीक्षक सुश्री प्रीति, थाना प्रभारी सुश्री भावना कैंथोला, डॉ नरेश चौधरी, नगर निगम के सुपरवाईजर व इंस्टपेक्टर, जल पुलिस, सीपीयू, पर्यावरण पर्यवेक्षक के अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भारत माता मन्दिर के श्री महन्त महामण्लेश्वर स्वामी श्री ललितानंद गिरी जी महाराज ने अपने सम्बोधन में जनपद हरिद्वार की समस्त प्रशासन टीम को साधुवाद एवं आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एस.एम.जे.एन. काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में श्री महन्त दर्शन भारती, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नीतिन गौतम, डाॅ. विशाल गर्ग, पुरूषोत्तम शर्मा, भोला शर्मा, सुधांशु वत्स, मानवेंद्र सिहं, नवीन अग्रवाल, विकास शर्मा, एस.आई. पवन नौटियाल, एस.आई. मनोहर सिंह एस.आई. विनोद चौहान, एस.आई. नीरज मेहरा, जल पुलिस के सन्नी कुमार, गौरव शर्मा, प्रवीण शर्मा, चिराग अरोड़ा, विक्रम सिंह बिष्ट, संजय शर्मा, श्रीकान्त, विकास छाछर, सुनील मलिक, सुनील राठौर, विकास चैधरी, लक्ष्मीचन्द, अशोक छाछर, संजय विकल, बंटी, सुनीला, शिवकुमार, राजेश खैरवाल आदि का विशेष सहयोग व उपस्थित रहे।
कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक कर जनता की राय ले सरकार-रवि बहादुर
हरिद्वार(कुलभूषण) । प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस ने जन जागगरण अभियान चलाने का ऐलान किया है। 9 अगस्त से शुरू किए जा रहे जन जागरण अभियान से पूर्व 8 अगस्त को कनखल में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ भी किया जाएगा। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि कॉरिडोर को लेकर हरिद्वार के लोगों में भ्रम और भय का वातावरण बना हुआ है। सरकार और प्रशासन को डीपीआर को सार्वजनिक कर जनता की राय लेनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। जो काम सरकार को करना चाहिए था। उसे अब कांग्रेस करेगी। 9 अगस्त से 14 अगस्त तक कॉरिडोर के मुद्दे पर जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाकर लोगों की राय ली जाएगी और जनता जो राय व्यक्त करेगी। उसकी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री के बीच समन्वय नहीं है। विधायक कॉरिडोर को रोड़ी बेलवाला से हरकी पैड़ी तक बनाने और हरिद्वार को हेरिटेज सिटी घोषित करने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस पर सहमत है तो विधायक सरकार से आदेश जारी कराएं। जहां तक हरिद्वार को हेरिटेज सिटी घोषित करने की बात है तो किसी भी स्थान को हेरिटेज घोषित करना यूनेस्को का काम है। जिसकी एक लंबी प्रक्रिया है। पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि कॉरिडोर को लेकर जो भय और भ्रम का वातावरण बना हुआ है। सरकार को सच्चाई सामने लाकर उसे दूर करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नगर निगम चुनाव निकालना चाहती है। इसीलिए सरकार और स्थानीय विधायक कॉरिडोर को लेकर भ्रमित करने वाले बयान दे रहे हैं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि हेरिटेज और कॉरिडोर परस्पर विरोधाभासी हैं। हरिद्वार को धार्मिक स्थल ही रहने दिया जाए, पर्यटन स्थल ना बनाया जाए। प्रैसवार्ता के दौरान पूर्व सभासद अशोक शर्मा, अनिल भास्कर, पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, रविश भटीजा, महिला कांग्रेस नेत्री विमला पांडेय, हरद्वारी लाल, रकित वालिया, रविबाबू शर्मा, शुभम अग्रवाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कल से पुनः शुरू होगी केदारनाथ यात्रा, हर यात्री और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता- मुख्यमंत्री
“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर केदार घाटी में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों मे राहत एँव बचाव कार्यो का जायजा लिया। सरकार व प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद अब हैली सेवाओं के माध्यम से केदारनाथ यात्रा को हरी झंडी मिली है। सरकार ने हेली सेवाओं में Skirt टिकट 25 फीसदी छूट देना का फैसला किया है। सरकार ने मौसम ठीक होते ही हैली कंपनियों को यात्रा शुरू करवाने के निर्देश दिये है”।
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- केदारघाटी में अतिवृष्टि के चलते हुए नुकसान, रेस्क्यू एव बचाव कार्यों, यात्रा को दोबारा शुरू करने को चल रही तैयारियों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रभावित छैत्रों का दौरा कर प्रभावितों से मिले व अधिकारियों को शीघ्र यात्रा संचालित करने के निर्देश दिये।
केदार घाटी पंहुचे मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि को लेकर संबंधित आधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इससे पहले उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने बताया कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को पुनः संचालित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बताया कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा बुधवार से हैली के माध्यम से पुनः संचालित हो जाएगी। हैली सेवा के माध्यम से केदारनाथ दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किराए में 25 प्रतिशत छूट देने की घोषणा करते हुए कहा कि इसका वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान यात्रा मार्ग से जुड़े सभी विभागों की समीक्षा करते हुए बारिश के चलते हुई क्षति की जानकारी ली। वहीं सभी विभागों को यात्रा शुरू करने के लिए उनके स्तर से किए जा रहे प्रयासों एव तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि से 29 स्थानों पर भू-स्खलन की चपेट में आने से पैदल एव सड़क मार्ग कट हुआ है। इसके अतिरिक्त पेयजल व विद्युत की लाइनों सहित बड़ी मात्रा में सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा । कुछ स्थानों पर दूरसंचार की सेवाएं भी बाधित हुई हैं। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि की घटना के बाद से ही जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन तथा एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित अन्य संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों, पंडा समाज, तीर्थ पुरोहित, धार्मिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े संगठनों ने मिलकर इस आपदा में पूरे मनोयोग से अनुकरणीय प्रयास करते हुए इस रेस्क्यू अभियान में फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने यात्रा शुरू करने के लिए स्थानीय लोगों के सुझाव एव सहायता लेने को जिलाधिकारी को निर्देश दिए।
*मुख्यमंत्री ने किया अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण।*
*अधिकारियों को जल्द जनजीवन सामान्य बनाने के दिए निर्देश।*
*श्री केदारनाथ पैदलयात्रा मार्ग शीघ्र शुरू किए जाने के दिए निर्देश।*
*श्री केदारनाथ के लिए हेली सेवा से यात्रा पर टिकटों में 25 फीसदी छूट देगी राज्य सरकार।*
मुख्यमंत्री ने कहा कि रिकॉर्ड समय में 12 हजार से अधिक यात्री एँव स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया गया है। रेस्क्यू अभियान लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके बाद सरकार व जिला प्रशासन का मुख्य ध्यान अतिवृष्टि से प्रभावित हुए जनजीवन व प्रभावित क्षेत्र तथा भू-स्खलन की चपेट में आए सड़क मार्ग को दुरुस्त करने पर है। इसके साथ-साथ वैकल्पिक मार्गों पर भी फोकस किया जा रहा है। राज्य सरकार भी पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर रखे हुए है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रामपुर जीएमवीएन में स्थानीय लोगों से संवाद के दौरान कठिन परिस्थितियों में प्रशासन और सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर रेस्क्यू अभियान में योगदान देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। वहीं चौमासी प्रधान मुलायम सिंह सहित रुद्रप्रयाग प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुभाष रावत, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित राहत कार्यों में सहयोग देने वाले अन्य लोगों का विशेष धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रभावितों की सारी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
उन्होने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि अतिवृष्टि के बाद से ही केंद्रीय सरकार द्वारा चिनूक व एमआई हैलीकॉप्टर सहित हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा केदारघाटी में आई अतिवृष्टि के बाद राज्य सरकार द्वारा भी हर तरह से राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जिला प्रशासन को तत्परता से सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने जनपद प्रभारी मंत्री सहित स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधियों एवं सभी विभागीय अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि आपदा के बाद सामान्य जनजीवन के लिए सभी को आगे आकर सामूहिक योगदान देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडेय, सचिव आपदा विनोद सुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत चौधरी, राज्यमंत्री श्री चंडी प्रसाद भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा आशा नौटियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर पंवार, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे, कमांडेंट एनडीआरएफ सुदेश कुमार, कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
संस्कृत शिक्षण से ही संस्कार सन्निवेश संभव – बसंती खंपा
देहरादून , पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून में नव नियुक्त प्रशिक्षित स्नातक संस्कृत शिक्षकों के लिए आभासीय माध्यम से दो दिवसीय प्रेरण पाठ्यक्रम प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ सोमवार को हुआ। संसाधक श्री अनुज कुमार ने बताया कि इस प्रेरण पाठ्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन के मुंबई , पटना , रायपुर और भुवनेश्वर संभागों के विभिन्न विद्यालयों के 60 से अधिक नवनियुक्त प्रशिक्षित स्नातक संस्कृत शिक्षक भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में सारस्वत अतिथि एवं पाठ्यक्रम निदेशिका श्रीमती बसंती खंपा ने कहा कि
समस्त प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाएं इस कार्यशाला के विविध सत्रों में संसाधकों द्वारा प्रवाहित की जाने वाली अजस्र ज्ञान गंगा से लाभान्वित होंगे , निश्चय ही संस्कृत भाषा से ही संस्कार सन्निवेश संभव है।
पहले दिन पतंजलि एवं कणाद गण के प्रतिनिधि शिक्षकों द्वारा प्रार्थना सभा के समस्त कार्यक्रम संस्कृत माध्यम में प्रस्तुत किए गए। पाठ्यक्रम निदेशिका श्रीमती बसंती खंपा द्वारा राजभाषा हिंदी एवं तिमाही हिंदी रिपोर्ट विषयक व्याख्यान द्वारा प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया। पाठ्यक्रम सह निदेशक श्री जितेन्द्र शर्मा द्वारा संस्कृत पाठने नूतन गतिविधय: एवं वाच्यत्रयम् विषय पर भावप्रवण चर्चा सत्र आयोजित किया गया, समस्त प्रतिभागियों द्वारा सोत्साह भाग ग्रहण किया गया। संसाधक श्री जानकीरमण झा द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिकोण से सीखने के प्रतिफल संबंधी योग्यता आधारित शिक्षा विषय पर व्याख्यान किया गया । संसाधिका श्रीमती अनुपमा सेमवाल द्वारा जीवन एवं सहज जीवन में संतुलन विषय पर मर्मस्पर्शी वार्ता की गई। संसाधक श्री अनुज कुमार एवं श्री विकास द्वारा कला केंद्रित परियोजना कार्य विषय पर
व्याख्यान देकर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया गया। पांच गणों के प्रतिनिधि शिक्षकों द्वारा गूगल मीट एप के माध्यम से पाठन कार्य भी संपन्न किया गया।
गौरतलब है कि इस पाठ्यक्रम का आवासीय शिविर जून मास में 19 से 23 जून तक आयोजित किया गया था। �
जंगली मशरूम की सब्जी खाने से एक की मौत एक गंभीर हालत में भर्ती
उत्तरकाशी (डॉ उनियाल ) आजकल जंगलों में बरसात के चलते जंगली मशरूम जगह पर उगी हुई है है इनमें कौन विषैली है कौन साधारण यह पता लगाना सब के बस का नहीं है, इसी क्रम में चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के जोगतमल्ला मे अलग-अलग परिवार की दो महिलाओं की जंगली मशरूम खाने से तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया जहां एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, दूसरी महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में रेफर कर दिया गया है l
मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं जंगल में लकड़ी लेने गई थी, दोनों ने जंगली मशरूम घर में लाकर उन्होंने बना कर खाई तो दोनों की तबीयत बिगड़ गई,जिनमे वृंदा देवी जिसकी उम्र 60 वर्ष पत्नी वेद प्रकाश घर में अकेली रहती थी, तथा दूसरी ममता देवी 40 पत्नी स्व कन्हैया लाल के साथ उसका एक बेटा रहता था, गनीमत यह रही की बेटे ने मशरूम नहीं खाई l जब उन दोनों महिलाओं की तबीयत बिगड़ी तो पड़ोसियों ने दोनों को सी एच सी चिन्यालीसौड़ मैं पहुंच कर इलाज प्रारंभ किया इलाज के दौरान विंदा देवी की मौत हो गई, ममता देवी की तबीयत की गंभीरता को देखकर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है l
कर्मचारियों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार से किया जायेगा- डा सिंह
हरिद्वार ( कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद हरिद्वार ने नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर के सिंह को प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र तेश्वर, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भंवर ने बुके देकर स्वागत किया और आशा की उनके नेतृत्व में जनपद हरिद्वारस्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत प्रथम स्थान पर होगा और कर्मचारीयों के कार्य प्राथमिकता से होंगे।
नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर के सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार से किया जायेगा कोई कार्य नहीं रुकेगा किंतु करमचारियों से भी अपेक्षा है कि वो अपना कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें और कोई लापरवाही नही होनी चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रवक्ता राजेंद्र तेश्वर, ऑडिटर महेश कुमार जिला मंत्री राकेश भंवर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर के सिंह से अपनी मांगों के बारे में विस्तार से चर्चा की जिसमे सर्वप्रथम कांवड़ मेला भत्ता/मानदेय सभी कर्मचारियों और अधिकारी को दिया जाए चाहे वो मेला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय रुड़की और जिनकी ड्यूटी कावड़ मेले में लगी सभी को भत्ता, मानदेय दिया जाए, कमचारियों के योग्य आश्रित को नियुक्ति के समय प्राथमिकता दी जाए। जिसके लिए उनके द्वारा सहमति जताई गई ओर उनके द्वारा बताया गया कि हम अगले कावड़ मेले में सभी कावड़ ड्यूटी करने वालो का बीमा कवर 15दिवस के लिए कराने जा रहे हैं जिसके लिए फाइल तैयार करनी शुरू कर दी गई है भविष्य में जिस तरह एक चिकित्सक जो संविदा पर कार्यरत थे उनकी मृत्यु कावड़ मेले में हुई वह कावड़ मेले में ड्यूटी कर रहे थे इसलिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का बीमा कवर कराया जायेगा जिससे कर्मचारी विशेषकर संविदा कर्मचारी और राज्य कर्मचारी का बीमा होना चाहिए।
सभी कर्मचारियों ने आभार और धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दीं बुके देने वालों में सर्व श्री दिनेश लखेड़ा, राजेंद्र तेश्वर, महेश कुमार, राकेश भंवर, कमल कुमार, दुर्गा प्रसाद, पंकज कुमार, राकेश कामेंद्र, इत्यादि उपस्थित थे,
पं अधीर कौशिक के साथ फिल्म गोधरा टीम ने किया गंगा पूजन, की संतो से मुलाकात
हरिद्वार ( कुलभूषण) धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे फिल्म गोधरा के निर्माता निर्देशक व टीम ने आज श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के साथ गंगा पूजन किया और संतो से आशीर्वाद लिया , आपको बता दे फिल्म गोधरा, गोधरा कांड पर बनी फिल्म है जिसमे राष्ट्र प्रेम और राष्ट्भक्ति को सर्वोपरि रखा गया है । इस फिल्म की टीम ने आज हरिद्वार पहुंचने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी व अन्य संतों से मुलाकात कर फिल्म के बारे में बताया और फिल्म के सफल होने की लिए आशीर्वाद भी लिया। इस बीच श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक भी उनके साथ रहे , पुरी फिल्म टीम ने संतों से आशीर्वाद लेने के बाद मां गंगा का पूजन भी किया और मां गंगा से फिल्म की सफलता की कामना की। आपको बता दें आज फिल्म गोधरा की टीम निरंजनी अखाड़े पहुंची जहां उन्होंने महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी, स्वामी दर्शन भारती व रविंद्र पुरी से मुलाकात की ।फिल्म टीम के साथ दिल्ली से आए सुदर्शन न्यूज़ के राष्ट्रीय समन्वयक अमित चौहान ने बताया के सच को दर्शाती ये गोधरा फ़िल्म एक कारसेवको के बलिदान की मार्मिक गाथा है, चलचित्र किसी भी समाज मे बदलाव का एक बड़ा माध्यम होता है आज भारतीय सिनेमा में ऐसी फिल्में आना भविष्य के लिए एक सुखद सन्देश है । उन्होंने अधीर कौशिक जी का धन्यवाद अदा किया।उन्होंने कहा देवभूमि की ये यात्रा एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी फ़िल्म निर्माता अक्षिता व निर्देशक एम के शिवाक्ष ने भी अधीर कौशिक का धन्यवाद करते हुए कहा अधीर जैसे महापुरुष ही हमारे लिए शक्तिपुंज है ,आज उनके द्वारा में जो आशीर्वाद हमे मिला है ये हमारे लिए किसी संजीवनी से कम नही फ़िल्म की टीम ने अधीर कौशिक जी को मुंबई का निमंत्रण दे उनका सम्मान किया । इस बीच पं अधीर कौशिक द्वारा टीम के उज्ज्वल भविष्य और फिल्म की सफलता की कामना की गई । वही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने ने भी फिल्म की सफलता की कामना करते हुए कहा कि उनके द्वारा तमाम साधु संतो को यह फिल्म दिखाई जायेगी और वह लोगो से इस फिल्म को देखने की अपील भी करेंगे ।
सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल
नईदिल्ली,। भारतीय शेयर बाजार में भले ही आज (सोमवार) को भारी गिरावट देखने को मिल रही हो लेकिन सर्राफा बाजार में उल्टी गंगा बह रही है. दरअसल, शेयर बाजार के इतर सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले ही दिन उछाल बना हुआ है. इससे पहले बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ और सोना 70 हजार के पार चला गया, हालांकि इसमें 11 बजे के बाद थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गई.
वहीं शुरुआती बाजार में चांदी के दाम भी 83 हजार के ऊपर चले गए. इसके बाद चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली. सुबह 11.30 बजे सोने का भाव 210 रुपये चढक़र 22 कैरेट सोने का भाव 64,222 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 70,060 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव इस समय 60 रुपये गिरकर 82,750 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया.
सुबह साढ़े ग्यारह बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.30 प्रतिशत यानी 212 रुपये गिरकर 70,001 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.01 फीसदी यानी 7 रुपये गिरकर 82,486 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने-चांदी का भाव बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. फिलहार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.36 प्रतिशत यानी 8.90 डॉलर चढक़र 2,478.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी के दाम 0.06 फीसदी यानी 0.02 डॉलर चढक़र 28.41 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
राजधानी दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 63,901 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 69,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 82,240 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है. मुंबई में 22 कैरटे सोने का भाव 63,983 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं चांदी का भाव मायानगरी में 82,430 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए आधुनिक तकनीक का पूर्ण उपयोग किया जाए : मुख्यमंत्री
-पत्रकारों कल्याण कोष के लिए कॉरपस फंड की धनराशि 05 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ की जायेगी: सीएम
-सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदों का नोडल बनाया जाए।
-सचिव सूचना विभागीय कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा करेंगे।
-रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में 05 घण्टे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री ने दिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश।
देहरादून(आरएनएस)। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक प्रभावी माध्यम से पंहुचाने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए। आधुनिक तकनीक के प्रयोग के साथ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के साथ ही सोशल मीडिया और यूट्यूब माध्यमों का भी अधिकाधिक प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। कार्यों में तेजी लाने के लिए सूचना विभाग द्वारा ई-फाइलिंग प्रणाली का पूर्ण उपयोग किया जाए। जनपदों में सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सूचना तंत्र राज्य के पर्वतीय जनपदों में भी मजबूत हो। इसके लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदों का नोडल अधिकारी बनाया जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिंग रोड स्थित सूचना भवन में सूचना विभाग की लगभग 05 घण्टे की समीक्षा के दौरान दिये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग के विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि पत्रकार कल्याण कोष के लिए कॉरपस फंड की धनराशि 05 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ की जायेगी। पत्रकारों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस लागू करने के सबंध में उन्होंने विभाग को परीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। तहसील स्तर तक पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने के लिए भी व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार और जनता के बीच समन्वय बनाने के लिए सरकार के चेहरे के रूप में सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि मीडिया और विभिन्न प्रचार माध्यमों से जनता को सरल भाषा में सरकार के कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी जाए।
जनहित में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यों की सक्सेस स्टोरी नियमित प्रकाशित की जाए। मुख्यमंत्री ने सचिव सूचना को निर्देश दिये कि विभाग के कार्यों में और तेजी लाने और विभिन्न व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रत्येक 15 दिनों में विभाग की समीक्षा की जाए। सूचना विभाग द्वारा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों को मीडिया के माध्यम से जन सामान्य तक पहुंचाया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि विकास पुस्तिका डिजिटल रूप में भी प्रस्तुत की जाए। फिल्म निर्माताओं को राज्य में फिल्म निर्माण के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जाए और उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इससे स्थानीय स्तर पर लोगों की आजीविका में भी वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में हो रहे विभिन्न घटनाक्रमों की भी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। जिला सूचना अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि जनपदों में मीडिया के साथ बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। जिलाधिकारी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से निरंतर समन्वय बनाते हुए सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद स्तर पर सूचना तंत्र को और मजबूत बनाने के लिए मानव संसाधन के साथ आधुनिक तकनीक पर विशेष बल दिया जाए।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मुख्यमंत्री को विभागीय क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में प्रिंट मीडिया में 1572 सूचना पत्र/पत्रिकाएं सूचीबद्ध हैं, जबकि 41 इलेक्ट्रॉनिक चैनल सूचीबद्ध हैं। सोशल मीडिया में 615 वेब पोर्टल व 13 कम्युनिटी रेडियो सूचीबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि विभाग में कार्मिकों के काफी पद रिक्त चल रहे हैं। सूचना अधिकारी और अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है।
बैठक में विधायक उमेश शर्मा काऊ, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर। के। सुधांशु, सचिव आर। मीनाक्षी सुंदरम, सचिव सूचना शैलेश बगोली, अपर निदेशक सूचना आशिष त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक के। एस। चौहान, डॉ। नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ वित्त अधिकारी शशि सिंह, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव और रवि बिजारनियां उपस्थित थे।
यात्रा मार्ग पर फंसे हुए घायल, बुजुर्ग एव दिव्यांगों को ट्रॉली से किया जा रहा रेस्क्यू
रुद्रप्रयाग, श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए शासन प्रशासन लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एव पुलिस अधीक्षक विशाखा मौके से लगातार सभी कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिला प्रशासन सहित, सेना, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एव पुलिस के जवान पूरे रेस्क्यू में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 6 ग्रेनेडियर यूनिट सीओ कर्नल हितेश वशिष्ठ के नेतृत्व में सेना रास्तों को पुनर्स्थापित करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच वाश आउट हुए मार्ग पर पैदल पुल बनाने के लिए सेना एव अन्य सुरक्षा बल तत्परता से कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा गौरीकुंड की ओर फंसे घायल, बुजुर्ग एव दिव्यांगों को रेस्क्यू करने के लिए सेना ने एक ट्रॉली स्थापित कर दी है। रविवार को चलने में असमर्थ लोगों के अलावा कई बुजुर्ग एव घायलों को इससे रेस्क्यू किया गया। इसके अलावा सेना के कुछ जवान भीमबली के समीप वाश आउट हुए रास्तों का मुआयना भी कर चुके हैं। इन रास्तों को पुनर्स्थापित करने की योजना तैयार की जा रही है। वहीं डॉग टीम स्निफर डॉग की मदद से सर्च अभियान भी शुरू कर चुकी है।जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को वाश आउट क्षेत्रों में सुरक्षा दीवार एव पुश्तों का निर्माण जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग को सभी स्थानों पर फूड पैकेट्स, पानी एव भोजन व्यवस्था निरंतर करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा कमांडेंट एनडीआरएफ सुदेश कुमार, एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा पूरे रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं।