देहरादून(केएस बिष्ट), द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में अंतर सदनीय सीनियर एवं जूनियर ब्वॉयज बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया और सीनियर वर्ग में मंदाकिनी सदन एवं जूनियर वर्ग में सागवान सदन के खिलाड़ियों ने बाजी मारते हुए खिताब पर कब्जा किया।
यहां द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में अंतर सदनीय सीनियर एवं जूनियर ब्वॉयज बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इस दौरान प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सागवान सदन एवं मंदाकिनी सदन के बीच फाइनल मैच खेला गया। मैच में मंदाकिनी सदन के खिलाड़ी शुरूआती दौर से ही सागवान सदन पर हावी रहे और मैच को लगातार दो सेटों में 2-0 से जीत दर्ज करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया।
इस दौरान जूनियर वर्ग का फाइनल मैच सागवान सदन एवं मंदाकिनी सदन के बीच खेला गया और मैच में सागवान सदन के खिलाड़ी ने मैच के आरंभ से ही विपक्षी खिलाड़ी पर दवाब बनाते हुए अंक हासिल किये और मैच को सागवान सदन ने लगातार दो सेटों में 2-0 से जीत हासिल करते हुए विजेता रहे।
इस अवसर पर विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को शिक्षिका मुनेश कहर ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंदाकिनी व सागवान सदन का खिताब पर कब्जा
स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की लंबित मांगों का निस्तारण 15 दिन के अंदर करना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी : मुख्य सचिव
देहरादून, प्रदेश की प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी के साथ स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठनों एक बैठक हुई, यह बैठक संगठनों के विभिन्न पदाधिकारी एवं विभागीय सचिव और वर्चुअल स्तर पर प्रत्येक जिले के जिला अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई | बैठक में उत्तराखंड़ प्रदेश कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रांतीय महामंत्री अवधेश पंत ने राज्य की सांस्कृतिक पहचान एपण कलाकृति भेंट कर प्रमुख सचिव का स्वागत किया । उक्त महत्वपूर्ण बैठक में सेनानी परिवारों के प्रमुख मांगों पर गहन चर्चा एवं पूर्व में लगभग 2016 से लंबित मांगों को प्रमुखता से उठाया गया, पंत ने प्रमुख रूप से प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के नाम से विभिन्न जिलों में संपर्क मार्ग एवं विद्यालयों के नामकरण का मुद्दा और देहरादून में आवंटित उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी सदन एवं भव्य स्मारक के लिए 5 करोड रुपए अभिलंब मुक्त करने का आग्रह सरकार से किया, पंत ने भूमि आवंटन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सभी सेनानी परिवारों की की तरफ से धन्यवाद अदा किया । प्रमुख सचिव द्वारा जिलाधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देशित किया गया कि स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की लंबित मांगों का निस्तारण 15 दिन की अवधि के अंदर करना सुनिश्चित करें ।
मुख्य सचिव के साथ हुई इस बैठक में स्वतंत्रता सेनानी आनन्द सिंह बिष्ट और जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कंडारी व प्रांतीय महामंत्री महिपाल सिंह रावत एवं सभी सदस्यों ने भाग लिया ।
आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा : राज्य सरकार आपदा प्रबंधन में गंभीर नहीं- यशपाल आर्य
टिहरी (घनसाली), राज्य के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने घनसाली के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के ग्राम भिगुन के तिनगढ, तोली और बुढाकेदार का सघन दौरा किया। नेता विपक्ष ने सबसे पहले राहत शिविर इंटर कॉलेज विनियखाल मे सभी माता ,बहनों और भाइयों से मुलाकात कर उनका दु:ख दर्द साझा किया।
राहत शिविर मे आपदा से पीड़ित श्रीमती नागी देवी, श्रीमती कीड़ी देवी, पुन्हा देवी,शिवा जो कि निराश्रित परीवार है, इन्होंने नेता विपक्ष को आपबीती सुनाई। नेता प्रतिपक्ष ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इसके बाद नेता विपक्ष ने तिनगढ़ के क्षतिग्रस्त घरों और पूरे इलाके का दौरा किया, ग्राम तोली मे जहां विरेन्द्र शाह की पत्नि श्रीमती सरिता देवी और बेटी अंकिता की मलवे मे दब कर दुखद मृत्यु हों गई थी। वहा जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। आर्य ने कहा कि तोली ग्राम के ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि तिनगढ़ के ऊपर की बासर नहर भी क्षति का एक का कारण हो सकता है। सरकार को इस पर समय रहते ध्यान देना चाहिए था और उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल आपदा के मानकों मे परिवर्तन करना होगा, और तिनगढ़, तोली के पूर्ण विस्थापन के लिय काम करना होगा, सरकार आपदा प्रबंधन मे गम्भीर नही है।
आर्य ने कहा कि प्रशासन को अभी तत्कालिक रूप से आपदा ग्रस्त घरो से उनके जरूरी सामानों को शिफ्ट करने मे मदद करनी चाहिए, चुकीं अभी लोग सदमे में है, इसलिए उनकी पूर्ण रूप से मदद करनी चाहिए। पहाड़ों मे घर 1.30लाख मे नही बनता है, और 10हजार मे एक एकड़ कृषि भूमि की क्षतिपूर्ति भी पर्याप्त नहीं है, सरकार मृतको के परिवार को शीघ्र विशेष सहायता प्रदान करे। उनके घरों, पशुओं, कृषि भूमि, जो क्षतिग्रस्त हुए है, उनको आपदा मे संशोधित राशि प्रदान करे। नेता प्रतिपक्ष नेे कहायह क्षेत्र आपदा से अति संवेदन शील है और सरकार को इस क्षेत्र के लिए दीर्घ कालिक प्लान तैयार करना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष यषपाल आर्य के साथ विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व प्रमुख भिलंगना विजय गुनसोला, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट , पूर्व प्रमुख धनी लाल शाह, डॉ राकेश लाल षाह, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, ब्लॉक बाल गंगा अध्यक्ष जसवीर सिंह नेगी, गबर सिंह नेगी, दिनेश लाल, मुरारी लाल खंडवाल खुशी लाल ,राकेश थलवाल, श्याम लाल साह, बाल कृष्ण नौटियाल, हिम्मत रौतेला, कैलाशी देवी, हुकम सिंह रावत, कुंवर सिंह रावत, बच्चन सिंह रावत, सतीश जोशी, बावन सिंह बिष्ट, संतोष रतूड़ी, बसंत लाल, हुकम सिंह रावत, कुंवर सिंह रावत आदि रहे।
ईट राइट इंडिया अभियान से जुडेंगे शिक्षण संस्थानः डॉ. धन सिंह रावत
देहरादून, प्रदेशभर के राजकीय शिक्षण संस्थानों को ईट राइट इंडिया अभियान से जोड़ा जायेगा। अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में संचालित कैंटीनों में हाईजीनिक फूड प्रणाली विकसित की जायेगी। इसके लिये विभाग द्वारा प्रशिक्षण की ठोस कार्ययोजना तैयार कर कैंटीन संचालकों का प्रशिक्षण कराया जायेगा। इसके अलावा हेल्दी एंड हाइजिनिक फूड स्ट्रीट प्रोग्राम के तहत प्रथम चरण में प्रदेश के चार नगर निगम क्षेत्रों में फूड स्ट्रीट विकसित की जायेगी, जिसमें मिलेट्स से निर्मित खाद्य उत्पादों को प्रोत्साहित किया जायेगा।
सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित ईट राइट अभियान से प्रदेश के समस्त सरकारी शिक्षण संस्थानों को जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों, आवासीय विद्यालयों तथा डायटों आदि में संचालित कैंटीनों में हाईजीनिक फूड प्रणाली को विकसित किया जायेगा ताकि यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षुकों को स्वस्थ व स्वच्छ भोजन परोसा जा सके। इसके लिये उन्होंने विभागीय अधिकारियों को एक माह के भीतर प्रशिक्षण की ठोस कार्ययोजना तैयार कर कैंटीन संचालकों एवं भोजनमाताओं को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। विभागीय मंत्री ने कहा कि हेल्दी एंड हाईजिनिक फूड स्ट्रीट्स कार्यक्रम के तहत प्रदेश के चार निगर निगमों देहरादून (तरला नागल), रूद्रपुर (मुख्य बाजार), नैनीताल (तिकोनिया चौराहा) तथा हरिद्वार (मायापुर) में फूड स्ट्रीट विकसित की जायेंगी। जिसमें स्थानीय मोटे अनाजों से तैयार भोजन को प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके लिये भारत सरकार द्वारा एक-एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने राज्य में जनऔषिधि केन्द्रों को बढ़ावा देने के साथ ही मेडिकल स्टोंरों पर फार्मासिस्टों की तैनाती सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही राज्य में फार्मा इंडस्ट्री को बढ़ावा के लिये नई कंपनियों की स्थापना के लिये सिंगल विडो सुविधा प्रदान करने को कहा।
समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का पावर प्वाइंट के द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में अबतक ड्रग्स के 313 सैम्पल लिये गये, जिसमें से 252 मानकों पर खरे पाये गये। जबकि 64 सैम्पल मानकों से निम्न पाये गये। जिसके तहत विभाग द्वारा 6 फर्मों के विरूद्ध डी एंड सी एक्ट तथा 8 फर्मां के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई, जबकि 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2023-24 में खाद्य संरक्षा के तहत 1603 खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये गये, जिसमें से 28 सैम्पल असुरक्षित पाये गये। इसी प्रकार विभाग द्वारा चार धाम यात्रा मार्गों पर चलाये गये अभियान के तहत विभिन्न खाद्य पदार्थों के 601 सैम्पल की जांच की गई। जिसमें 529 असुरक्षित पाये गये जबकि 72 नॉन कंफर्म पाये गये।
बैठक में अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ताजबर सिंह जग्गी, संयुक्त निदेशक खाद्य डॉ. आर.के. सिंह, उपायुक्त एफडीए जी.सी. कंडवाल, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. नीरज कुमार, जिला अभिहित अधिकारी पी.सी जोशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे जबकि सभी जनपदों के जिला अभिहित अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का किया स्वागत
हरिद्वार (कुलभूषण) । भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिव भक्ति कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि देश दुनिया की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा हमारी सनातन संस्कृति को दर्शाने का माध्यम है। देश के विभिन्न राज्यों से शिव भक्त कावड़िएं अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के उद्देश्य से कावड़ में जल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होते हैं। विशाल गर्ग ने कहा कि कांवड़ यात्रा सेवा का अवसर है। सभी को शिव भक्त कावड़ियों की सेवा में योगदान करना चाहिए। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी व भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल ने कहा कि सरकार की और से शिवभक्तों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता को भी कांवड़ियों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक वासु पाराशर ने कहा कि कावड़ यात्रा हिंदु संस्कृति को दर्शाती है। भगवान शिव के लाखों करोड़ों आस्थावान भक्ति धर्म नगरी में प्रतिवर्ष पहुंचते हैं। सभी को कावड़ियों की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान वासु पाराशर, दीपक टंडन, भोला शर्मा, ऋषभ शर्मा, मोहित जोशी, विनय कुमार आदि ने जल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
“कांवड मेले के चिकित्सा शिविरों का मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण”
हरिद्वार (कुलभूषण) , कांवड मेले के दौरान स्थाई चिकित्सालयों के साथ-साथ अस्थाई चिकित्सा शिविरों के माध्यम से शिव भक्त कावड़ियों, श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की प्रतिदिन चिकित्सा की जा रही है । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo मनीष दत्त ने सेक्टर प्रभारी डॉo नरेश चौधरी के साथ नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के अस्थाई चिकित्सा शिविरों शंकराचार्य चौक, बैरागी कैंप, चंडी चौक, चंडीघाट, पंतदीप, चमगादड़ टापू, रोड़ी बेलवाला, मनसा देवी मध्य मार्ग, हरकी पैड़ी का निरीक्षण किया तथा वहां उपचार कर रहे शिव भक्त कावड़ियों से हाल-चाल जानकर फीडबैक लिया। साथ ही साथ चिकित्सा शिविरों में चिकित्सा सेवा दे रहे चिकित्सक रेडक्रॉस स्वयंसेवकों, पैरामेडिकल स्टाफ का हौसला अफजाई भी किया एवं नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के चिकित्सा शिविरों के सेक्टर प्रभारी डॉo नरेश चौधरी को निर्देशित किया कि चिकित्सा शिविरों पर सेवा देने वाले चिकित्सकों कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, यदि उनकी कोई समस्या आती है तो उसको तुरंत निस्तारित किया जाए तथा आवश्यक दवाइयां की आपूर्ति भी समय से होती रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo मनीष दत्त ने कहा कि कांवड मेले में अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना भी एक सच्ची मानव सेवा है, जिसका पुण्य सेवा करने वाले को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से अवश्य मिलता है और जो आत्म संतुष्टि मिलती है वह अतुलनीय है। तथा जीवन की सबसे बड़ी समाज सेवा है। सेक्टर प्रभारी डॉo नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल के निर्देशन में एवं विशेष पहल पर इंडियन रेडक्रॉस द्वारा सभी चिकित्सा शिविरों पर चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ विशेष समर्पित सहयोग किया जा रहा है। निरीक्षक के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉo तरुण, सेक्टर प्रभारी डॉo नरेश चौधरी, डॉo हेमंत, वीo के o के गुप्ता, व्यवस्था प्रभारी अवनीश कुमार उपस्थित थे।
पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू
रुद्रप्रयाग- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और राजस्व ग्रामों के आंकलन एवं निर्वाचन क्षेत्रों के विभाजन के शासन स्तर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति जनपद में यह प्रक्रिया पूर्ण कर पंचायतीराज निदेशालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी। समिति सभी जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और राजस्व ग्रामों में जनसंख्या एवं अन्य मानकों के आधार पर सीटों का विभाजन करेगी। पुनर्गठन एवं परिसीमन प्रक्रिया जुलाई से सितंबर माह तक चलेगी जिसमें सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले आपत्ति दर्ज करवाने एवं सुनवाई का मौका भी मिलेगा।
पुनर्गठन एवं परिसीमन कार्यक्रम का कार्यक्रम जारी करते हुए जिला मजिस्ट्रेट सौरभ गहरवार ने अवगत कराया कि राजस्व ग्रामों की सूची प्राप्त करने के लिए 29 जुलाई जबकि पुनर्गठन प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए 30 जुलाई से 07 अगस्त तक का समय दिया गया है। प्रस्तावित पुनर्गठन प्रस्तावों का परीक्षण एवं सूची तैयार करने के लिए 08 अगस्त से 12 अगस्त तक का समय रहेगा। पुनर्गठन प्रस्तावों का अनंतिम प्रकाशन 13 अगस्त को होगा। पुनर्गठन प्रस्तावों पर आपत्तियों आमंत्रित करने के लिए 14 से 16 अगस्त तक का समय रहेगा। जबकि आपत्तियों के निस्तारण के लिए 17 से 21 सितंबर का समय दिया गया है। अंतिम प्रस्तावों का प्रकाशन एवं निदेशालय को भेजने के लिए 22 एवं 23 अगस्त का समय दिया गया है।
नवगठित एवं उससे प्रभावित अन्य ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन प्रस्ताव तैयार करने के लिए 27 से 30 अगस्त समय दिया गया है। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अनंतिम प्रकाशन 31 अगस्त को किया जाएगा। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रस्तावों पर आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए 02 से 04 सितंबर का समय दिया गया है। आपत्तियों का निस्तारण 05 से 08 सितंबर को होगा। वहीं परिसीमन प्रस्तावों का अनंतिम प्रकाशन 09 सितंबर को करना होगा। वहीं प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियां 10 सितंबर तक पंचायती राज निदेशालय को उपलब्ध करवानी होगी।
क्षेत्र पंचायतों/ जिला पंचायतों में 13 सितंबर से शुरू होगी प्रक्रिया।
क्षेत्र पंचायतों / जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुर्नपरिसीमन हेतु प्रस्तावों की तैयारी के लिए 13 से 17 सितंबर का समय दिया गया है। निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अनंतिम प्रकाशन 18 सितंबर को होगा। प्रस्तावों पर आपत्तियाँ दर्ज कराने के लिए 19 से 23 सितंबर का समय रहेगा। जबकि आपत्तियों के निस्तारण के लिए 24 एवं 25 सितंबर का समय दिया गया है। अंतिम प्रकाशन 26 सितंबर को होगा। वहीं 27 सितंबर तक सभी निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियां निदेशालय को उपलब्ध करवानी होंगी।
पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला पहला मेडल, मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक
नई दिल्ली, पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिला है। रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत की मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में देश नाम रौशन किया। मनु भाकर ने 22 शॉट्स के बाद अपना रन पूरा किया और 221.7 का स्कोर किया। वह श्रृंखला में दूसरे स्थान पर मौजूद येजी किम को पछाड़ने से केवल 0.1 से पीछे रह गईं। वह शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। मेडल जीतने के बाद मनु ने कहा कि गीता से उन्हें धैर्य रखने की प्रेऱणा मिली। 22 वर्षीय भाकर ने निशानेबाजी में भारत के 12 साल के ओलंपिक पदक के सूखे को तोड़ दिया है। भाकर ने श्रृंखला की शुरुआत की और अपने पांच शॉट्स में 50.2 का मजबूत स्कोर बनाया। उन्होंने अपना संयम बनाए रखा। सीरीज़ 2 में 50.1 का स्कोर किया और कुल 100.3 का स्कोर बनाया। अभी भाकर के 2 इवेंट और हैं और वह अधिक पदक भी जीत सकती हैं। मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं जिन्होंने अंतत: 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता। किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक के फाइनल के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है।
मृतक रणबीर सिंह के परिजन सचिवालय पर करेंगे प्रदर्शन, सीएम से लगायेंगे न्याय की गुहार
देहरादून, पुलिस अभिरक्षा में गम्भीर रूप से घायल रणबीर सिंह की सुद्धोवाला जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच की मांग को लेकर जनसंगठनों एवं राजनैतिक दलों तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता सोमवार 29 जुलाई को सचिवालय पर प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे । इस प्रदर्शन में मृतक की पत्नी भाई तथा बच्चे तथा परिजन शामिल होकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगायेंगे ।
सचिवालय में होने वाले प्रदर्शन के माध्यम से निम्न मांगों को प्रमुखता से उठाया जाऐगा ।
विभिन्न संगठनों एवं राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ अनन्त आकाश सचिव सीपीएम, नवनीत गुंसाई अध्यक्ष आयूपी, प्रमिला रावत यूकेडी ने एक बयान जारी कर प्रदेश सरकार निम्न मांग की है |
-रणबीरसिंह की अभिरक्षा में हुई संदिग्ध मृत्यु कि हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायधीश से जांच करवाई जाय ।
-सम्भव हो सके तो इस संदिग्ध मृत्यु कि जांच स सिबिआई से करवाई जाये ।
-जांच के दायरे में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ,क्षेत्राधिकारी पुलिस ऋषिकेश ,चिकित्साधिकारी राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ,बरिष्ठ जेल अधीक्षक जिला कारागार एवं उसे जुड़े स्टाफ ,दून अस्पताल के चिकित्सक तथा पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों तथा ऋषिकेश एजेएम कोर्ट प्रक्रिया को शामिल किया जाये ।
-मामले से जुड़े सभी के खिलाफ निलम्बन तथा स्थान्तरण कि कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।
-मृतक के परिजनों की जानमाल की सुरक्षा की जाये ।
-रणबीरसिंह कि विधवा तथा तीन बच्चों के भरण पोषण के लिऐ सरकार समुचित दे ।
आयोजकों ने रणबीरसिंह को न्याय दिलाने के लिऐ सभी राजनैतिक सामाजिक संगठनों तथा समाज में सक्रिय समूहों से अपील भी की है कि वे भी इस न्याय की लडा़ई में शामिल होकर एकजुटता के साथ आगे आयें ।
श्रवण बाधित दिव्यांगों के लिए हुई कार्यशाला, एलईडी बल्ब बनाने और रिपेयरिंग की सिखाई विधि
देहरादून, श्रवण बाधित दिव्यांगों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें एलईडी बल्ब बनाने और रिपेयरिंग की विधि सिखाई गई। इस कार्यशाला का आयोजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, स्पेक्स, स्पीकिंग क्यूब ऑन लाइन मैंटल हैल्थ कंसल्टिंग फाउंडेशन की ओर से किया गया। इन संस्थाओं ने तकनीकी सहयोग भी दिया।
कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक राम तीरथ मोर्या ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को एलईडी बल्ब को बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्यशाला में सात व नौ वॉट के बल्ब बनाने व उनको ठीक करने की तकनीकी से दिव्यांग जनों को परिचित कराया। कार्यशाला में नीरज उनियाल ने अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अनंत मेहरा द्वारा इस कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि स्पेक्स व स्पीकिंग क्यूब ऑन लाइन मैंटल हैल्थ कंसल्टिंग फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से आज हम एलईडी बल्ब बनाने और उसकी रिपेयरिंग के लिए कार्यशाला का आयोजन कर रहे हैं। इस कार्यशाला के बाद आप सभी अपने लिए एक रोजगार का रास्ता चुन सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल होगी कि हम जैसे लोगों को कोई संस्था तकनीकी से जोड़ कर एक जीवन कौशल का अवसर हमारे लिए लेकर आई है। हम आगे भी स्पेक्स सोसायटी से चाहेंगे की स्पेक्स हमारे लिए कुछ अन्य तकनीकी सहयोग प्रदान कर हमारे जैसे लोगों को आत्म निर्भर बनाने का पुनीत कार्य करती रहेगी |
इस मौके पर स्पेक्स सोसायटी के अध्यक्ष डॉ बृजमोहन शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला संभवत देहरादून में श्रवण बाधित दिव्यांग जनों के लिए पहली बार आयोजित हो रही है। यह कार्यशाला आप सभी के लिए एक विशेष अनुभव वाली है। इससे आप कौशल विकास के साथ तकनीकी व रोजगार भी प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर डॉ मधु शर्मा, अंजू शर्मा, निरुपमा सूद, उमेश ग्रोवर, क्षमा गर्ग, मोनिका के साथ ही यूपीईएस के इंटर्न उपस्थित रहे।
त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग : अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन हुआ प्रारंभ
देहरादून, त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग को लेकर चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत संगठन का पंचायती राज निदेशालय में चल रहा धरना प्रदर्शन रविवार को 13 वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को गांधी पार्क में ग्राम स्वराज प्रेणता शांति दूत राष्ट पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष त्रिस्तरीय पंचायत संगठन द्वारा प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक भूख हड़ताल के पश्चात सीटी मजिस्ट्रेट देहरादून को ज्ञापन दिया जायेगा, वहीं 28 जुलाई 2024 से धरना प्रदर्शन स्थल पर अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन भी प्रारंभ किया गया।
भूख हड़ताल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल ,संयोजक जगत मार्तोलिया रघुवीर सिंह सजवान (जिला पंचायत सदस्य ) प्रदेश प्रमुख अध्यक्ष डॉक्टर दर्शन सिंह दानू,प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य संघठन डॉक्टर प्रदीप भट्ट, दुगड्डा ब्लॉक प्रमुख रुचि केंतुरा, ब्लॉक प्रमुख भिलंघना वसुमति घनाता,जिला अध्यक्ष प्रधान संग रुद्र प्रयाग देवेंद्र भंडारी, नवीन सिंह भंडारी ,सीमा गौड़, बबिता जोशी , पुष्पेंद्र सिंह कैंतुरा देवेंद्र सिंह नेगी छींका ,शुशील रतूड़ी,दिनेश भजनियाल अध्यक्ष प्रधान संघठन भिलंघना,धर्म दत्त डिमरी, भारती रावत हरेंद्र जग्गी,निर्मला नेगी राठौर कालसी,विनोद बिजल्वाण, विनोद सिंह राणा खटीमा, उषा देवी,द्रोपति देवी खटीमा,महेश कुकरेती मीनू छेत्री,राजेन्द्र रावत इत्यादि उपस्थित रहे।
हर कदम पर अडिग : डॉ. कुनियाल, मीनल सिंह और मेघना जोशी की सफलता से गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड़
देहरादून, उत्तराखंड़ के वैज्ञानिक और होनहार बेटियां आज देश विदेश में हर कदम पर अपनी सफलता के परिचय दे रहे हैं। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है जिनके वह वास्तव में हकदार हैं, और जिनकी सफलता कहीं न कहीं समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं। चलिये मिलते हैं पहाड़ की तरह अडिग इरादे वाले इन पहाड़ियों से, जिनकी सफलता से उत्तराखण्ड़ गौरवान्वित हुआ |
डॉ. जेसी कुनियाल :
गोविंद बल्लभपंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान अल्मोड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक और केंद्र प्रमुख डॉ. जेसी कुनियाल को पर्यावरण, विज्ञान, वन और जलवायु परिवर्तन, जीव विज्ञान और भूगोल के क्षेत्र में उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों और विश्वविद्यालय के प्रति उनके समर्पण के लिए बाथ स्पा विश्वविद्यालय लंदन द्वारा मानद फेलोशिप प्रदान की गई है।
डॉ. जेसी कुनियाल संस्थान के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास की संभावनाओं को खोजने में जुटे हैं। वे विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू और स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रमों पर भी कार्य कर रहे हैं जिससे पर्यावरण संरक्षण में सहायता मिल सके। डा. कुनियाल ने कहा कि जीबी पंत संस्थान वर्षों से हिमालय को बचाने के लिए काम कर रहा है। इसके लिए वह अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों के साथ मिलकर भी कार्य कर रहे हैं। डॉ. जेसी कुनियाल ने इस उपाधि के लिए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील नौटियाल और पूर्व निदेशक स्वर्गीय डॉ. आरएस रावल को भी श्रेय दिया।
मीनल सिंह :
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर की मृदा विज्ञान की पीएचडी छात्रा मीनल सिंह को वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया के साथ दोहरे डॉक्टरेट कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है।
मीनल पंतनगर विश्वविद्यालय की पहली छात्रा हैं जिनका चयन दोहरे डीडीपी यानी डुअल डिग्री प्रोग्राम के लिए हुआ है। उनकी माता चंपा सोरागी गृहणी हैं और उनके पिता स्व. हुकुम सिंह विकास भवन भीमताल में आर्थिक और सांख्यिकी अधिकारी थे। मीनल अपनी इस सफलता का श्रेय अपने भाई आशुतोष सिंह और अपने गुरुजनों को देती हैं। मीनल को दोनों विश्वविद्यालयों से एक साथ दो डॉक्टरेट डिग्री दी जाएंगी और वह पंद्रह महीने तक डब्ल्यूएसयू में रहेंगी।
मीनल को इस अवधि में सिडनी यूनिवर्सिटी से प्रति वर्ष 32,192 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की छात्रवृत्ति और अनुसंधान के लिए 6,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे।
मेघना बल्लभ जोशी :
इसी माह 20 जुलाई को यूके के जीवंत शहर लंदन मेंमतीसरा एनआरआई एचीवर्स अवार्ड का आयोजित किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड़ की मेघना बल्लभ जोशी को परोपकार और बाल संरक्षण के क्षेत्र में उनके सकारात्मक कार्य के लिये सम्मानित किया गया |
दून निवासी मेघना बच्चों के अधिकारों की सशक्त समर्थक रही हैं और कई गैर-लाभकारी संगठनों के साथ मिलकर बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है। वह अमेरिका में अपनी स्वयं की गैर-लाभकारी संस्था, Beyond Creation, चलाती हैं, जो विशेष जरूरत वाले बच्चों को समर्थन और संसाधन प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करती है। मेघना ने अपनी अडिग समर्पण और प्रभावशाली काम के माध्यम से हमारे उत्तराखंड को गर्वित किया है। उनके परोपकारी प्रयासों के अतिरिक्त, मेघना अमेरिका के एक बड़े बैंक में एक सफल नेता हैं, एक मैराथन धावक हैं और एक उत्साही पर्वतारोही हैं जिन्होंने माउंट किलिमंजारो पर चढ़ाई की है। वह दो बच्चों की समर्पित माँ, एक कुशल बेकिंग विशेषज्ञ, थिएटर आर्टिस्ट और नर्तकी भी हैं। मेघना ने न्यूयॉर्क और पेरिस फैशन वीक में मॉडलिंग की है और विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं। मेघना के परिवार में पिताचांद बल्लभ और माता राधा बल्लभ और एक छोटा भाई भी है, उनका परिवार देहरादून के नेहरू कालौनी में निवास करता है |
रेलयात्री ध्यान दें..29-31 जुलाई तक नहीं चलेंगी कई ट्रेनें, रेलवे ने रद्द की 62 गाडिय़ां
नईदिल्ली,। अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं या आने वाले एक दो दिन में ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. क्योंकि रेलवे में आने वाले तीन दिनों तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसके चलते आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, मध्य रेलवे ने पुणे डिवीजन के दौंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन दिवसीय ब्लॉक का ऐलान किया है. जिसके चलते 29 से 31 जुलाई (सोमवार से बुधवार) तक कई ट्रेन पर इसका असर पड़ेगा. रेलवे ने 29 जुलाई को 15 ट्रेनें, 30 जुलाई को 23 ट्रेनें और 31 जुलाई को 24 ट्रेनों को रद्द किया है.
इनके अलावा कई अन्य ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जाएगा. जिन ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा उनमें पुणे-मिराज-कुर्दुवाड़ी, गुंतकल-बेलारी-हुबली-मिराज-पुणे और मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-कर्
कल यानी सोमवार (29 जुलाई) को ट्रेन संख्या 12169/12170 पुणे-सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 12025/12026 पुणे-सिकंदराबाद-पुणे शताब्दी एक्सप्रेस, 01532 बारामती-दौंड डीएमयू,, 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01511 /01512 पुणे-बारामती-पुणे डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे डीएमयू, 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे एक्सप्रेस, 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01461/01462 सोलापुर-दौंड-सोलापुर डीएमयू, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 01533 पुणे और दौंड डीएमयू ट्रेनें रद्द रहेंगी.
जबकि मंगलवार यानी 30 जुलाई को गाड़ी संख्या 01521 पुणे-दौंड डीएमयू, 01523 दौंड-बारामती डीएमयू, 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11422 सोलापुर-पुणे डीएमयू, 11421 हडपसर-सोलापुर डीएमयू, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 12169/12170 पुणे-सोलापुर -पुणे एक्सप्रेस, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे स्पेशल, 11406 अमरावती-पुणे, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01522 हडपसर-दौंड डीएमयू, 01526 बारामती-पुणे डीएमयू, 01511 पुणे-बारामती डीएमयू , 1417 पुणे-सोलापुर एक्सप्रेस, 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01512 बारामती-दौंड डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे, 01462/01461 दौंड-सोलापुर-दौंड डीएमयू, 01533 पुणे-दौंड डीएमयू और 01532 बारामती-दौंड डीएमयू शामिल है.
वहीं बुधवार यानी 31 जुलाई को भी कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें 01525 पुणे-दौंड मेमू पैसेंजर, 01522 हडपसर-दौंड डीएमयू, 01511 पुणे-बारामती डीएमयू, 11422 सोलापुर-पुणे डीएमयू, 12169/12170 पुणे-सोलापुर -पुणे एक्सप्रेस, 01512 बारामती-दौंड डीएमयू, 17614 हजूर साहिब नांदेड़-पनवेल एक्सप्रेस, 17613 पनवेल-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 11421 हडपसर-सोलापुर डीएमयू, 01487/01488 पुणे-हरंगुल-पुणे स्पेशल, 11406 अमरावती-पुणे, 11409 दौंड-निजामाबाद डीएमयू, 01533 पुणे-दौंड डीएमयू , 11418 सोलापुर-पुणे एक्सप्रेस, 01521 पुणे-दौंड डीएमयू, 11417 पुणे-सोलापुर एक्सप्रेस, 01523 दौंड-बारामती डीएमयू, 01526 बारामती-पुणे डीएमयू, 01527 दौंड-बारामती डीएमयू, 01529/01530 पुणे-दौंड-पुणे, 01528 बारामती-पुणे डीएमयू, 01462/01461 दौंड-सोलापुर-दौंड डीएमयू और 01532 बारामती-दौंड डीएमयू ट्रेन शामिल है.
००
त्रिवेणी घाट पर डूब रहे कांवड़ियों को किया सकुशल रेस्क्यू
ॠषिकेश, त्रिवेणी घाट की तेज धारा में बहने वाले, मध्यप्रदेश निवासी 24 वर्षीय युवक को जल पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कांवड़ ड्यूटी में तैनात एसओजी कर्मी को एक व्यक्ति गंगा की तेज धारा में बहता हुआ दिखाई दिया, जिस पर उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना जल पुलिस को दी गयी, घाट में ड्यूटी पर नियुक्त जल पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए बिना समय गवाये नदी के तेज बहाव से डूबते हुए कांवडियों को बचाने हेतु गंगा की तेज धारा में छलांग लगाई तथा नदी के तेज बहाव में उक्त व्यक्ति का पीछा करते हुए उसे 72 सीडी के पास गंगा की तेज धारा में पकड़ कर किनारे लाया गया, उक्त स्थान पर तत्काल सीढ़ी की व्यवस्था न होने तथा नदी के जलस्तर के बढ़ने के दृष्टिगत जल पुलिस एवं एस.ओ.जी के कर्मचारीयों द्वारा रस्सी की सहायता से उक्त व्यत्तिQ को आस्था पथ पर सकुशल बाहर निकाला गया, बचाए गए व्यक्ति गणेश कुमार, जो कि मध्य प्रदेश का निवासी है तथा उसके साथियों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।