Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 206

जनप्रतिनिधियों के सुझावों से होता है सुनियोजित विकासः मुख्यमंत्री

0

आपदा के दृष्टिगत हर समय सचेत और सतर्क रहें अधिकारी

नैनीताल, जनप्रतिनिधियो ंके सुझावों से क्षेत्र का सुनियोजित विकास होता है इसलिए अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनायें ताकि प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो। यह बात मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिह धामी ने सर्किट हाउस काठगोदाम में अधिकारियों की बैठक लेते हुये कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून की तैयारियां समानान्तर चले नालों, नहरों की नियमित सफाई की जाए। उन्होंने कहा मानसून का अभी एक माह का समय है आपदा को ध्यान में रखकर पूर्ण तैयारी करना सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा जनपद टिहरी के तोला गांव में 50 परिवारों के 300 लोगो को रेक्स्यू कर बचाया गया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन की सराहना की और कहा कि समय रहते पूरा गांव खाली नही किया जाता तो काफी जनहानि होती।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आपदा के दृष्टिगत मिशन के तहत कार्य को अंजाम देना होगा, मानसून सीजन समाप्त होने के बाद हम समस्याओं को भूले नहीं बल्कि भविष्य में आने वाली समस्याओं के लिए हमें जागरूक होकर कार्य करना होगा। उन्होने कहा जिन योजनाओं का शिलान्यास हो गया है उन योजनाओं का लोकार्पण भी अवश्य हो ताकि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को समय से मिल सके।

उन्होने सडक की खराब हालत पर लोनिवि के मुख्य अभियंता को निर्देश दिये वर्षाकाल का सीजन चला रहा है अस्थाई तौर पर सडके गडडा मुक्त हों और टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर 15 सितम्बर से सडकों का कार्य प्रारम्भ करना 15 अक्टूबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जहां-जहां मार्गों पर जेसीबी लगी है उन जेसीबी मे जीपीएस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगा हो यह भी सुनिश्चित किया जाय।

जनपद में जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यों पर मुख्यमंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और जेजेएम के मुख्य अभियंता को निर्देश दिये कि आगामी दिनों मे सभी व्यवस्थायें ठीक कर ली जांए शिकायत आने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होने कहा जिन क्षेत्रों मे पाइप लाईन डालने हेतु खुदाई की गई है वहां के गडडे एक सप्ताह में भर दिये जाए तथा जिन क्षेत्रों जेजेएम के तहत लाईने डाली गई है यह भी सुनिश्चित कर लें उन लाईनों मे सुचारू पेयजल आम जनता को उपलब्ध हो। इसलिए अधिकारी प्लानिंग के तहत कार्य कर समस्याओं का निदान करें। विधायक लालकुआ डा0 मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि उनके क्षेत्र के साथ ही जनपद में जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण नही हुये केवल 40 से 50 प्रतिशत कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री ने नोडल अधिकारी जेजेएम को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने विद्युत बिलों में आ रही शिकायतों के समाधान के लिए जिन क्षेत्रों की शिकायत है वहा कैम्प लगाकर लोगों के बिलों मे त्रुटियों को सही करने के निर्देश दिये उन्होंने मुख्य अभियंता विद्युत को स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा इस सीजन गर्मी में शहरी क्षेत्र में विद्युत की आपूति प्रभावित हुई इसके लिए शहर में तीन विद्युत स्टेशन स्वीकृत हो चुके है जिन पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में पेयजल संकट के समाधान के लिये शीशमहल प्लांट की क्षमता बढाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। आने वाले गर्मी के मौसम से पहले यह कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्हांने कहा कि गौशालाओ हेतु भी धनराशि स्वीकृत कर दी गई है उनके शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ कर गौशालाओं को संचालित किया जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने वन महकमे के अधिकारियों को निर्देश कि जिन क्षे़त्रों में जीर्णशीर्ण व सूखे पेड है जिससे जनहानि हो सकती है, उन पेडों को शीघ्र हटाया जाय। लोगों द्वारा बार-बार शिकायत की जाती है जो अनुचित है। भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो। तथा जन शिकायतों का त्वरीत संज्ञान लिया जाये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही खेल विश्वविद्यालय का एक्ट लाने जा रही है इससे हमारे प्रदेश के प्रतिभावान खिलाडियों को राष्टीय एवं अन्तर्राष्टीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बेहतर अवसर उपलब्ध होगें।

आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि मण्डल में जागेश्वर मार्ग भूस्खलन से बन्द है सोमवार तक उसे खोल दिया जायेगा तथा मण्डल के सभी एनएच आवागमन हेतु खुले है कुछ ग्रामीण सडकें बन्द है उन सडकों पर कार्य प्रगति पर है शीघ्र खोल दिया जायेगा। उन्हांने कहा मण्डल के आपदाग्रस्त 20 हजार परिवारों को आर्थिक सहायता राशि मुहैया करा दी गई है।

जिलाधिकारी वंदना ने कहा शहर में स्थायी गौशाला का निर्माण 3 करोड की लागत से 64 बीघा मे निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी क्षमता दो से ढाई हजार होगी। उन्होने बताया कि कैंची धाम बाईपास जो 64 करोड की लागत से बनना है उसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जून 2025 से पहले कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, विधायक बंशीधर भगत, रामसिंह कैडा, सरिता आर्या, डा0 मोहन सिंह बिष्ट,जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री गोविन्द सिह बिष्ट, डा0 अनिल कपूर डब्बू, मजहर नईम नवाब,सुरेश भटट, निवर्तमान मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह, दिनेश आर्य के साथ ही आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी डा0 योगेन्द्र रावत, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी पीएन मीणा, डीएफओ सीएस जोशी, कुन्दन कुमार के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सरकार व जिला प्रशासन पर बरसे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, कहा अनुभवी व पहाड़ की परिस्थितियों को समझने वाले अधिकारी हो जिले में तैनात

0

रुद्रप्रयाग- पूर्व कबीना मंत्री व काँग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने केदारनाथ आपदा को लेकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को आडे हाथ लिया। गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाऊस में पत्रकार वार्ता में उन्होने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को रोका नहीं जा सकता पर आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है। जिसमें प्रदेश सरकार नाकाम रही 2013 की आपदा के बाद भी सरकार ने सबक नहीं लिया जिसका नतीजा फिर केदार नाथ यात्रा मार्ग में देखने को मिला। सरकार व जिला प्रशासन को आडे हाथ लेते हुए उन्होने कहा कि आपदा के तीन दिन बाद भी कोई स्पष्ट जानकारी साझा करने को तैयार नहीं है। जबकि कई स्थानीय लोगों व यात्रियों का परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया। उन्होने इस जल प्रलय में भारी जानमाल की आशंका जतायी है।
पूर्व कैविनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आपदा को लेकर सरकार को कठगरे में खडा करते हुये कहा कि उत्तराखंड मे आपदाओं की संवेदनशीलता को देखते हुये उनके आपदा प्रबंधन मंत्री रहते हुये जिला स्तर पर आपदा प्रबधन केन्द्र की स्थापना की गयी थी । लेकिन आज तक सरकार उसके ढांचे में कोई सुधार नहीं कर पाई। उन्होने कहा की आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जिलों में प्रशिक्षित व दक्ष आपदा राहत दलों की तैनाती की जानी आवश्यक है।
उन्होने कहा कि स्थानीय लोगों से मिलकर पता चला की उनके परिजन चार दिनो से ला पता है उनकी कोई जानकारी नही मिल पा रही है लेकिन अभी तक लापता लोगों व मवेशियों की हानि की कोई जानकारी स्पष्ट नहीं की जा रही है। उन्होने कहा कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जनपद रुद्रप्रयाग मे विशेष प्रशिक्षित टीम तैनात की जानी अति आवश्यक है क्योंकि यहाँ केदार धाम में लाखों की संख्या मे लोग आते है इसको देखते हुए जनपद में ऐसे अधिकारियों की तैनाती की जानी चाहिये जो पर्वतीय छैत्र की भौगोलिक परिस्थियों से अवगत हो, ओर जो पहाड की चुनौतियों का सामना कर सके। उन्होने
जिला प्रशासन पर आपदा की स्थिति स्पष्ट न करने का आरोप लगाया ओर कहा कि जिला प्रशासन को आपदा पर पत्रकारों से स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। केदार नाथ मंदिर मे सोना गायब होने व दिल्ली में केदा धाम से मंदिर निर्माण पर उन्होने कहा कि केदार बाबा के साथ ठगी करोगे तो त्रासदी होगी उन्होने कहा कि सरकार के पापो का खामियाजा उत्तराखंड वासियों को भुगतना पड रहा है।
जिला प्रशासन की निगरानी में आज भी जारी रहा रेसक्यू कार्य।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जुलाई 2024 की रात्रि को केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग अतिवृष्टि के चलते हुए भूस्खलन के कारण पैदल मार्ग काफी स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। काफी लोगों का बारिश के चलते व नेटवर्क न रहने के कारण उनके परिजनो से सम्पर्क नहीं हो पा रहा था, इनमें से रेस्क्यू के उपरान्त काफी लोगों का उनके परिजनो से सम्पर्क हो गया है और अधिकांश लोग अपने घर सकुशल पहुंच भी गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कतिपय माध्यमों से ऐसी भी सूचनाएं चल रही हैं “कि इस पूरे घटनाक्रम में बड़ी संख्या लोग लापता हैं”। उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों की सूचना पुलिस के पास है, लगभग सभी अपने घरों को पहुंच गए हैं। किसी भी तरह से अगर कोई भ्रामक सूचनाएं फैलाता है तो उस पर विश्वास न करें। अगर आपका परिजनो से सम्पर्क नहीं हो रहा है तो पुलिस से जरूर सम्पर्क करें।
जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन रुद्रप्रयाग में आपके सहयोग के लिए है। परिवार जनों से सम्पर्क न हो पाने का कारण यह है कि मौसम खराब होने व नेटवर्क की समस्या के चलते यह समस्या बनी हुई है। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचें।
जिला पुलिस व जिला प्रशासन के स्तर से जारी हेल्पलाइन नम्बर का विवरण
01364-233727, 2331077, 297878, 297879, 233387, 7579257572, 8958757335, 8078687829, 7579104738।
क्या कहा सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने।
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन के अनुसार 31 जुलाई को अतिवृष्टि के चलते केदारनाथ तथा केदारनाथ मार्ग में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें मार्ग में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। दिनांक 02 अगस्त 2024 तक कुल 7234 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है। वहीं दिनांक 03 अगस्त 2024 को 1865 यात्रियों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। दिनांक 03 अगस्त तक कुल 9099 यात्रियों का रेस्क्यू किया जा चुका है। करीब 1000 यात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए अभियान जारी है। मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी रेस्क्यू अभियान की स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं। यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 02 अगस्त 2024 तक 15 यात्री केदारनाथ से एयरलिफ्ट किए गए। लिंचौली और भीमबली से 1354 यात्रियों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। भीमबलीध्लिंचौली से पैदल 365 यात्री चौमासी-कालीमठ पहुंचे तथा गौरीकुंड से सोनप्रयाग पैदल पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 5500 रही।
दिनांक 03 अगस्त को केदारनाथ से 43 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया। लिंचौली और भीमबली से कुल 495 यात्री एयरलिफ्ट किए गए। वहीं 90 यात्री भीमबलीध्लिंचौली से पैदल चौमासी-कालीमठ सुरक्षित पहुंचे। गौरीकुंड से सोनप्रयाग आने वाले यात्रियों की संख्या 1162 रही। चीड़बासा ;गौरीकुंडद्ध से 75 तीर्थयात्रियों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वहीं विभिन्न स्थानों पर फंसे करीब 1000 यात्रियों को सुरक्षित निकालने की कार्रवाई गतिमान है।
वहीं 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के कारण 15 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 01 अगस्त को देहरादून के सहसत्रधारा में स्नान करते समय पैर फिसलने से 02 लोगों की मौत हुई, जो मानवीय भूल की श्रेणी में दर्ज है। इस प्रकार कुल 17 यात्रियों की मृत्यु हुई है। वहीं अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में 10 लोग घायल हुए और 01 व्यक्ति अभी लापता है। जिलावार टिहरी में 03, हरिद्वार में 04, देहरादून में 06, चमोली में 01, रुद्रप्रयाग में 03 लोगों की मृत्यु हुई है।
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही वायुसेना के चिनूक तथा एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ के 83 जवान, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ तथा पीआरडी के 168 जवान, पुलिस विभाग के 126, अग्निशमन के 35 कार्मिक अलग-अलग स्थानों पर तैनात हैं। 35 आपदा मित्रों के साथ ही लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कार्यरत 150 मजदूर अवरुद्ध मार्गों को खोलने में लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के 12 डाक्टरों के नेतृत्व में 32 कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राजस्व विभाग के 57, जीएमवीएन के 68, खाद्य विभाग के 27 कर्मचारी संबंधित व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में जुटे हैं। इस प्रकार कुल कुल 882 जवानध्कार्मिक युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं।
बता दें कि जैसे ही मा0 मुख्यमंत्री को केदारनाथ यात्रा मार्ग में यात्रियों के रुके होने की सूचना मिली, उन्होंने भारत सरकार से वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मांग की। भारत सरकार ने तुरंत 01 चिनूक तथा 01 एमआई-17 हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए। मा0 मुख्यमंत्री के निर्देश पर नागरिग उड्डयन विभाग ने भी 05 अन्य हेलीकॉप्टर यात्रियों के रेस्क्यू हेतु उपलब्ध कराए। मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जो यात्री अभी भी रुके हैं, जिला प्रशासन की टीमों ने उनके रहने और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की है। उनकी जरूरतों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से पूरे रेस्क्यू अभियान की सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। मौसम की वजह से कुछ दिक्कतें रेस्क्यू अभियान में आ रही हैं, मौसम जैसे-जैसे साफ हो रहा है, वैसे-वैसे यात्रियों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

सीएम धामी की कोई मजबूरी होगी अन्यथा वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं कि बेवज़ह कोई कार्य को रोकें : विवेकानंद खंडूरी

0

“आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ाने शेर-ए-पहाड़ पहुंचे धरना स्थल”

देहरादून,  उत्तराखंड़ राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण और चिन्हीकरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।
शनिवार को धरनास्थल पर पहुंचे शेर-ए-पहाड़ विवेकानंद खंडूरी ने कहा कि आज आंदोलनकारी राजनीतिक खेमों में बंट चुका है। वह इस प्रदेश की बेहतरी के सवालों को अपनी पार्टी के चश्मे से देख रहा है, जिसका खामियाजा पूरा प्रदेश भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सीएम धामी की कोई मजबूरी होगी अन्यथा वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं कि बेवज़ह कोई कार्य को रोकें। साथ ही वह यह कहने से भी नहीं चूके कि हो सकता है इस देरी के पीछे अपना ही कोई महानुभाव हो, अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह स्व. एच. एन. बहुगुणा ने यहां के जनमानस को गढ़वाल विश्वविद्यालय की सौगात दी थी अब उन्हीं का पोता सौरभ बहुगुणा आंदोलनकारी की इन मांगों को कैसे पूर्ण करवा पाते हैं शक्तियों से अपील की कि एकजुट होकर रहें तभी कुछ सुनवाई होगी नहीं तो यहाँ किसके पास समय है किसी की सुनने के लिए।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी शांति शर्मा ने कहा कि कई बार दस्तावेज जमा करवाने के बाद भी चिन्हीकरण नहीं किया गया। दूसरी तरफ़ गुपचुप तरीके से पार्टी से जुड़े लोगों के चिन्हीकरण कर दिए गए अब सरकार या तो बचे हुए लोगों का भी चिन्हीकरण कर दे या वह साफ़ मना कर दे कि वह कुछ नहीं करेगी।

आज धरने पर बैठने वाले में
क्रांति कुकरेती, रोशनी देवी ,सुरेंद्र सिंह, रामकिशन, क्रांति अभिषेक बिष्ट,विकास रावत, अंबुज शर्मा,दिनेश भारद्वाज, सुनीता ठाकुर ,जबर सिंह पावेल आदि रहे, इस अवसर पर जितेंद्र चौहान,ओमी उनियाल, हरि ओम,ललित चंद्र जोशी, माया खत्री, माहेश्वरी कंडारी, निर्मला जोशी, शांति शर्मा, अभय कुकरेती, शिवराज सिंह रावत
चमन सिंह पवार,शैलेश सेमवाल, धर्मेंद्र सिंह नेगी, अमर सिंह,विवेकानंद खंडूरी, जगदीश चौहान देवेश्वरी रावत, पुष्पा देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

आई हब डीआईटी यूनिवर्सिटी द्वारा केंद्रीय विद्यालय में युवाओं के लिए कार्यशाला का किया आयोजनस्टार्टअप संस्कृति और ड्रोन प्रौद्योगिकी पर कार्यशाला का आयोजन | Udaipur  Kiran in

देहरादून, युवाओं में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए, आई हब दिव्यसंपर्क, आईआईटी रूड़की द्वारा समर्थित आई हब डीआईटी विश्वविद्यालय ने केंद्रीय विद्यालय हाथी बरकला No. II के 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्टार्टअप संस्कृति और ड्रोन प्रौद्योगिकी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को साइबर फिजिकल सिस्टम (सीपीएस) स्टार्टअप विकसित करने के लिए जागरूकता पैदा करना और प्रेरित करना था जो पहाड़ी क्षेत्रों में चुनौतियों का समाधान कर सके।
कार्यशाला में व्यवसाय शुरू करने के मूल सिद्धांतों, नवाचार के महत्व और सीपीएस में नवीनतम प्रगति, वास्तविक समाधानों में उनके संभावित अनुप्रयोगों पर विशेषज्ञ डॉ. नफीस अहमद (एचओडी, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग) डीआईटी विश्वविद्यालय के नेतृत्व में इंटरैक्टिव सत्र आयोजित कियागया।
डीआईटी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. प्रभा शंकर शर्मा ने ड्रोन में नवीनतम प्रगति, विभिन्न उद्योगों में उनके अनुप्रयोगों और इस क्षेत्र में संभावित कैरियर के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान की।
छात्रों ने व्यावहारिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया जिससे उन्हें ड्रोन के यांत्रिकी और परिचालन पहलुओं को समझने का मौका मिला। इस कार्यक्रम में रचनात्मकता, समस्या-समाधान और दृढ़ता के महत्व पर जोर देते हुए नवीन विचारों को सफल स्टार्टअप में कैसे बदला जाए, इस पर भी चर्चा शामिल थी।
केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, श्री विजय नैथानी ने इस पहल के लिए अपनी सराहना व्यक्त करते हुए कहा, “इस कार्यशाला ने हमारे छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक और उद्यमशीलता कौशल का पता लगाने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया है, जो निस्संदेह उन्हें रचनात्मक और नवीन रूप से सोचने के लिए प्रेरित करेगा।” ।
कार्यशाला को छात्रों और शिक्षकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने अकादमिक ज्ञान और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के बीच अंतर को पाटने में पहल की भूमिका की सराहना की। यह आयोजन तकनीक-प्रेमी उद्यमियों और नवप्रवर्तकों की अगली पीढ़ी के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ ने दी मुख्यमंत्री आवास कूच करने की चेतावनी

देहरादून, योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ उत्तराखण्ड़ ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को पत्र प्रेषित कर शीघ्र नियुक्ति न मिलने पर मुख्यमंत्री आवास कूच करने की चेतावनी दी है।
महासंघ ने निर्णय लिया है कि यदि प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय परिसरों एवं राजकीय इण्टर कॉलेजों में दिनांक 18 अगस्त 2024 तक योग प्रशिक्षकों की तैनाती नहीं की जाती है तो प्रदेश भर के योग प्रशिक्षित बेरोजगार दिनांक 24 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे और आगामी निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे।
खास बात यह है कि 2 बार माननीय मंत्री मण्डल की बैठक में प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय परिसरों एवं राजकीय इंटर कॉलेजों में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया था किन्तु ढाई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी नियुक्ति नहीं मिली जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश के 65 हजार से अधिक योग प्रशिक्षित बेरोजगार दुखी और निराश हैं।
जबकि योग प्रशिक्षित बेरोजगार
पिछले 18 वर्षों से नियुक्ति की मॉंग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षित बेरोजगार नौकरी की अधिकतम उम्र सीमा को भी पार कर चुके हैं किन्तु सरकार सुनने को भी तैयार नहीं है।
विचारणीय है कि प्रदेश के 95% योग प्रशिक्षित बेरोजगार गरीब, मजदूर एवं किसान परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। माता पिता ने खेती-बाड़ी, ध्याड़ी मजदूरी और गाय भैंस पालकर अपने बच्चों को योग में डिप्लोमा डिग्री इस उम्मीद के साथ कराया था कि नौकरी लगने के बाद बुढ़ापे का सहारा बनेंगे, किन्तु बेरोजगारी ने उनकी इस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया है जिसके परिणामस्वरूप हजारों योग प्रशिक्षित बेरोजगारों के परिजन भी दुखी होकर अब सरकार से आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।

 

दून मेडिकल कॉलेज को मिली तीन फैकल्टी, दो मेडिकल ऑफिसर भी हुये नियुक्त

देहरादून, हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बाद अब राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में भी विभिन्न संकायों की तीन फैकल्टी तथा दो मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। कॉलेज में मेडिकल फैकल्टी व मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति से चिकित्सा शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन संबंधी गतिविधियों में तेजी आयेगी साथ ही मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा।
प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी को दूर करने के प्रयास राज्य सरकार द्वारा लगातार किये जा रहे हैं। जिसके तहत राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में विभिन्न संकायों में रिक्त पदो के सापेक्ष तीन असिस्टेंट प्रोफेसर तथा दो मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति को राज्य सरकार ने मंजूरीप्रदान की है। जिसमें एनाटॉमी विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉ. राजेश कुमार मौर्य, एनेस्थिसियालॉजी में डॉ. गुंजन विश्नोई तथा ऑब्स एंड गायनी में डॉ. शैलजा निमेश्वरी शामिल है। इसी प्रकार बर्न यूनिट में मेडिकल ऑफिसर के पद पर डॉ. मनीष कुमार तथा डॉ. रिशा भारती शामिल है। सभी अभ्यथियों का चयन हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में गठित साक्षात्कार समिति ने वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को संविदा के आधार पर मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति प्रदान की गई है। चयनित फैकल्टी तथा मेडिकल ऑफिसर को तीन वर्ष अथवा उक्त पदों पर नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो के लिये नियुक्त किया गया है। मेडिकल फैकल्टी व मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति से दून मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक कार्यक्रमों को गति मिलेगी साथ ही सम्बद्ध चिकित्सालय में मरीजों को भी बेहतर उपचार मिल सकेगा।
इससे पहले सरकार द्वारा हल्द्वानी मेडिल कॉलेज में एक दर्जन फैकल्टी *तथा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में चार मेडिकल फैकल्टी तथा दो कैज्युअल्टी मेडिकल ऑफिसर को नियुक्ति दी गई।

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिली चार फैकल्टी – Rajkaj Live News
“राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर करने के क्रम में दून मेडिकल कॉलेज में भी संकाय सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। जिसका लाभ मेडिकल छात्र-छात्राओं सहित अस्पताल में आने वाले मरीजों को अवश्य मिलेगा। – डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार।”*

 

एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज ट्रांसकैवल टावर करने वाला देश का पहला मेडिकल काॅलेज बनाSGRR मेडिकल काॅलेज ट्रांसकैवल टावर करने वाला देश का पहला मेडिकल काॅलेज बना  – Rajkaj Live News

देहरादून, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ ट्रांसकैवल टावर करने वाला देश का पहला मेडिकल काॅलेज बना। काबिलेगौर है कि देश भर में किसी मेडिकल काॅलेज में इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाला एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज पहला मेडिकल काॅलेज है। जिसमें एम्स, पीजीआई, सीएमसी वैल्लोर मेडिकल काॅलेज भी शामिल हैं।
टावर तकनीक हृदय रोगियों के उपचार की तकनीकों में उपयोग की जाने वाली विश्व की सबसे अत्याधुनिक तकीनीकों में से एक है। अति गम्भीर ह्दय रोगियों के उपचार में टीएवीआर तकनीक सबसे अधिक विश्वसनीय मानी जाती है। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता ने दी। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ साहिल महाजन, डाॅ अभिषेक मित्तल व उनकी पूरी टीम को ट्रांसकैवल टीएवीआर तकनीक से किये गए सफल प्रासीजर की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
बंशी राम निवासी पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड को लंबे समय से ह्दय रोग सम्बन्धित बीमारी की शिकायत थी। बीमारी की वजह से इन्हें सांस फूलना, चलने में परेशानी, हल्की खांसी, सीने में भारीपन व बैठे बैठे अचानक बेहोशी की शिकायत थी। मेडिकल साइंस में इस बीमारी को एओआरटिक सिनोसिस (महाधमनी में अवरोध की शिकायत) कहा जाता है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ साहिल महाजन ने इनका प्रारम्भिक परीक्षण किया व जॉचें करवाई। जॉचों में एओआरटिक सिनोसिस (महाधमनी में अवरोध की शिकायत) की पुष्टि हुई।
काॅर्डियोलाॅजी विभाग के ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. साहिल महाजन, डाॅ. अभिषेक मित्तल व सीटीवीएस के वरिष्ठ ओपन हार्ट सर्जन डाॅ. अशोक जयंत ने टीएवीआर तकनीक से उपचार का फैसला लिया। मरीज बंशी राम की भी यही इच्छा थी कि बिना चीरा उनका हार्ट प्रोसीजर किया जाए। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की आधुनिक कैथ लैब में डेढ़ घण्टे तक चले प्रोसीजर मंे मरीज का सफल उपचार किया गया। सफल प्रोसीजर के बाद मरीज स्वस्थ्य हैं व उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गई है।
ट्रांसकैवल टावर तकनीक
आमतौर पर ह्दय रोगी का उपचार धमनियों के द्वारा किया जाता है। ट्रांसकैवल तकनीक में हृदय की बंद धमनियों के बजाय नसों के रास्ते उपचार किया जाता है। इस तकनीक से किया जाने वाला प्रोसीजर एम्स दिल्ली, पीजीआई चण्डीगढ़, सीएमसी वैल्लोर व अन्य प्राईवेट व सरकारी अस्पतालों के राज्यों को पीछे छोडते हुए श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ट्रांसकैवल टावर प्रोसीजर करने वाला पहला स्थान हासिल कर चुका है।

एसटीएफ और वन प्रभाग की कार्रवाई : वन्य जीव तस्कर को लेपर्ड की दो खाल के साथ किया गिरफ्तार

0

देहरादून, एसटीएफ और चम्पावत वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने चंपावत जिले की देवीधुरा रेंज से एक वन्य जीव तस्कर को लेपर्ड की दो खाल के साथ गिरफ्तार किया है। एसटीएफ व वन प्रभाग की टीमें आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है। एसटीएफ को तस्करी में अन्य कई और लोगों के भी शामिल होने की आशंका है। उत्तराखण्ड एसटीएफ की वन्य जीव तस्करों के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। एक सप्ताह पूर्व भी एसटीएफ ने 3 वन्य जीव तस्करों को गिरप्तार कर उनके कब्जे से 02 हाथी दांत बरामद किए थे।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ तथा चम्पावत वन प्रभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक ज्वांइट ऑपरेशन में कल शाम कनवाड बैंड देवीधुरा वन रेंज क्षेत्र से वन्यजीव तस्कर आनंद गिरि पुत्र महेश गिरी निवासी सूनकोट सेलाखेत थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल को लेपर्ड की 02 खाल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगों की तस्करी में लिप्त था। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी गोविन्द बिष्ट की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि वन्यजीव तस्करों का लम्बे समय से चम्पावत क्षेत्र से वन्यजीव अंगों की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ के पास आया था, जिस पर एसटीएफ की उक टीम को गोपनीय रुप से इस पर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया था। कल जब ये तस्कर खालों को किसी बाहर की पार्टी को बेचने के लिए निकला तो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध देवीधुरा फॉरेस्ट रेंज में वन्यजीव अधि० (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चन्द्र काण्डपाल ने बताया कि अभी प्रारम्भिक पूछताछ में इसके और भी साथियों की भूमिका सामने आयी है जिस पर आगे कार्यवाही की जायेगी। खालें 2-3 वर्ष पुरानी लग रही हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम :
उत्तराखण्ड एसटीएफ के SI बृजभूषण गुरुरानी, ASI प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह बिष्ट, मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह, आरक्षी दीपक भट्ट और देवीधुरा वन प्रभाग के कैलाश चंद्र गुणवंत, वन क्षेत्राधिकारी देवीधूरा, किशोरी लाल वन बीट अधिकारी, गोविंद साहू-वन बीट अधिकारी, रेनू बिष्ट-वन बीट अधिकारी, यामिनी पुनेठा-वन बीट अधिकारी रहे।

मानवीय संवेदनाओं के मर्मस्पर्शी प्रकृटीकरण पर भट्ट जी खरे उतरते हैं : सोमवारी लाल उनियाल ‘प्रदीप‘

0

-कविता संग्रह ‘मैं देख रहा हूँ‘ का हुआ लोकार्पण
-‘कमल‘ की कविताओं में सामाजिक संवेदनशीलता हुई मुखरित

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से शनिवार को कवि हर्ष मणि भट्ट ‘कमल’ के कविता संग्रह ‘मैं देख रहा हूँ‘ का लोकार्पण और उसके बाद उस पर चर्चा का एक कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि, साहित्यकार व पत्रकार सोमवारी लाल उनियाल ‘प्रदीप‘ ने की और उत्राखण्ड भाषा संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. मुनिराम सकलानी, जनकवि डॉ. अतुल शर्मा और कवि व साहित्यकार राजेन्द्र ‘निर्मल‘ इस कार्यक्रम के अतिथि वक्ता थे। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि व पत्रकार वीरेन्द्र डंगवाल ‘पार्थ‘ ने किया। वक्ताओं ने हर्ष मणि भट्ट ‘कमल’ के कविता संग्रह के कविताओं और उसके विविध पक्षों पर प्रकाश डालते हुए उस पर बातचीत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोमवारी लाल उनियाल ‘प्रदीप‘ ने कहा कि एक मध्यम वर्गीय आदमी के अनुभूत सत्य को खूबसूरती के साथ कवि ने यथार्थता के साथ सरल शब्दों में कविताएं पेश की हैं। मानवीय संवेदनाओं के मर्मस्पर्शी प्रकृटीकरण पर भट्ट जी खरे उतरते हैं। आज के मूल्यहीन माहौल में जब शोषण, भ्रष्टाचार और एकाधिकार की आसुरी प्रवृत्तियां प्रबल हैं ऐसे में कवि कर्म अत्यंत कठिन चुनौती भरा मार्ग है, और कमल ने अपनी धारदार लेखनी चलायी है।
जनकवि डॉ. अतुल शर्मा ने कहा कि इन कविताओं में सामाजिक संदर्भ और संवेदनशीलता दृष्टव्य है। सच कहने की क्षमता और साहस इन कविताओं में नजर आती है। भाषा में सरलता व मौलिकता है। कविता क्रांति हो या परिस्थिति और पोस्ट कार्ड इन सभी मंे समकालीन जीवन दृष्टि मुखरित है।
डॉ.मुनिराम सकलानी ने कविता संग्रह में निहित कविताओं को रचनाधर्मिता और सर्जनशीलता के बहुआयामी धरातल को छूने वाली बताया। कहा कि इनकी कविताओं में सुकोमल हृदय की प्यास और कहीं -कहीं वेदना के स्वर भी उभरे हैं। इन्होंने प्राकृतिक बिम्बों की मनमोहक सृष्टि कर कविताओं को कलात्मक अभिव्यक्ति प्रदान की है।
राजेंद्र निर्मल ने कवि का परिचय और उनकी काव्ययात्रा पर चर्चा करते हुए बताया कि उनके दो काव्य संग्रह कुरेडी का बीच एवं अमर पथ वर्ष 1978 व 1987 में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ भट्ट के शोध प्रबंध का विषय छायावाद के संदर्भ में कवि चंद्रकुंवर बर्तवाल के काव्य का मूल्यांकन है। कवि विगत 50 वर्षों से अधिक समय से साहित्यिक कार्य में सक्रिय हैं। उनकी कविताएं मौलिक, संवेदनशील व अनुभूतियों से ओतप्रोत हैं।
डॉ. हर्षमणि भट्ट ‘कमल‘ ने अपने संग्रह पर बात रखते हुए कहा कि पर्वतीय जन जाग उठा कविता ने अपनी पचास वर्ष की काव्ययात्रा पूरी कर ली है। जबकि पावस मास इसी स्वतंत्रता दिवस पर अपनी 50 वर्षीय यात्रा पूरी करने जा रही है। सुधी पाठक कविता का जो मूल्यांकन करेंगे वही कविता का सही मूल्यांकन होगा।
समारोह का संचालन करते हुए कवि व गीतकार वीरेन्द्र डंगवाल ‘पार्थ‘ ने कहा कि डॉ हर्षमणी भट्ट के काव्य संग्रह में आधी सदी के समय की यात्रा निहित है। कवि के जीवन अनुभव से उपजी एक-एक रचना पाठक की अपनी कविता है। यह काव्य संग्रह विशुद्ध रूप से साहित्यिक है जिसे पाठक अपना स्नेह देंगे।
उल्लेखनीय है कि इस काव्य संग्रह में डॉ. हर्षमणि भट्ट ‘कमल‘ की विभिन्न पृष्ठभूमि एवं संदर्भ की 57 कविताएं समाहित हैं। पहली कविता बच्चा में मां और बच्चे की ममता, दशा एवं दिशा का मार्मिक एवं हृदयस्पर्शी चित्र प्रस्तुत हुआ है। बच्चे को मेरे देश का देवता और बच्चे के घर को मेरे देश का मंदिर बताया गया है। प्रमुख तौर पर महंगाई, बरबादी, मैं देख रहा हूं, अध्यात्म और विज्ञान, परिस्थिति, नेक सलाह, पोस्टकार्ड, महामूर्ख बन गया हूं, श्रद्धा सुमन सर्वेश्वर जी को, एक टुकड़ा जिंदगी, भाव भूमि, शब्दों का स्वभाव, राजनीति, भाषा जनजन की आशा, संत रोजी की आत्मकथा, पावस मास, सूना प्रदेश और पर्वतीय जन जाग उठा है महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम के आरम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चन्द्रशेखर तिवारी ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार केशव दत्त चंदोला, निशा रस्तोगी, प्रेम पंचोली , पी. एस. नेगी, दर्द गढ़वाली, पुष्पलता ममगाईं, विनोद सकलानी, डॉ. मनोज, शांति प्रकाश जिज्ञासु,सुरेन्द्र सिंह सजवान व सुंदर सिंह बिष्ट सहित शहर के अनेक रंगकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक ,पत्रकार, साहित्यकार सहित दून पुस्तकालय के युवा पाठक उपस्थित रहे।

हिमश्री फिल्म्स द्वारा निर्मित धारावाहिक ‘लाइफ हिल गई’ 9 अगस्त को होगी रिलीज

0

देहरादून, हिमश्री फिल्म्स द्वारा डिज्नी हॉट स्टार के सहयोग से निर्मित बहुचर्चित धारावाहिक श्रृंखला ‘लाइफ हिल गई’ आगामी 9 अगस्त को रिलीज होगी।
दून के होटल में हिमश्री फिल्म्स की संस्थापक प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं निर्माता-निर्देशक आरुषि निशंक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दो साल की कठिन मेहनत और समर्पण द्वारा इस श्रृंखला में उत्तराखंड की सरलता और अद्भुत सौंदर्य के साथ ही यहां के परिवेश एवं रीति- रिवाज को बहुत ही बेहतरीन तरीके से फिल्माकर देश और दुनिया के सामने लाने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला की सौ प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में ही की गई है। ‘लाइफ हिल गई’ धारावाहिक में यहां की खूबसूरत वादियों को सुन्दर और दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ फिल्माया गया है।
निर्मात्री आरुषि ने कहा कि पिछले दिनों ही इस धारावाहिक श्रृंखला का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसने काफी चर्चा बटोरी। अब तक ट्रेलर को 7 करोड़ से अधिक लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं। इससे हिमश्री फिल्म्स काफी उत्साहित है। आरुषि निशंक द्वारा स्थापित हिमश्री फिल्म्स सशक्त कहानी, नैसर्गिक और अद्भुत दृश्यों के माध्यम से दर्शकों के साथ गहरी जुड़ा वाली सामग्री बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हिमश्री फिल्म्स का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक समृद्धि, एकता, अनोखी विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य पर ध्यान केंद्रित करती हुई संबंधित कथाओं को प्रामाणिक रूप से देश और दुनिया के सामने लाना है। आरुषि निशंक कहा कि इस धारावाहिक में हिंदी फिल्मों और धारावाहिकों के अनेक प्रमुख अभिनेताओं अभिनेत्रियों द्वारा किरदार निभाए गए हैं।
निर्मात्री आरुषि निशंक ने कहा कि निश्चित रूप से धारावाहिक को भी दर्शकों का भरपूर प्यार और स्नेह प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस धारावाहिक की प्रसारण से उत्तराखंड भविष्य में निर्माता और निर्देशक निर्देशकों की पहली पसंद बनता जाएगा। इससे यहां के फिल्म उद्योग, कलाकारों को अवसर, पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

 

रोचकता भरी है धारावाहिक की कहानी :

‘लाइफ हिल गई’ धारावाहिक की कहानी एक परिवार के बीच आपसी प्रेम, सौहार्द के साथ ही कटुता, स्पर्धा और व्यक्तिगत विकास भावना को जीवंत करती है। जिसमें कुशा कपिला और दिव्येंदु इस श्रृंखला में स्क्रीन सजा कर रहे हैं। यह हॉटस्टार ओरिजिनल अपने दादा (कबीर बेदी द्वारा अभिनीत) की विरासत के लिए दो भाई- बहनों के बीच टकराव की कहानी है, जिसमें उनके दादा लंबे समय से वीरान पड़े एक होटल को बहाल करने की चुनौती देते हैं और कहते हैं कि जो इसमें सफल होगा इस पूरी विरासत मिलेगी। दोनों भाई-बहन इसके लिए अपना पूरा प्रयास करते हैं, लेकिन तभी होटल की भूतिया होने की खबर फैलती है। सस्पेंस, थ्रिल, हॉरर, प्यार और प्रतिस्पर्धा जैसे अनेक नाटकीय घटनाओं के साथ किसको दादा जी की विरासत मिलती है, यह विषय दर्शकों में रोमांच और जिज्ञासा बनाये रखता है।

इन कलाकारों ने किया अभिनय :

‘लाइफ हिल गई’ धारावाहिक श्रृंखला की मुख्य भूमिका में मिर्जापुर फेम (मुन्ना भैया) देवेंद्र शर्मा, मुक्ति मोहन, कबीर बेदी, विनय पाठक, हेमंत पांडे, भाग्यश्री और कुशा सहित अनेक नामी कलाकारों ने अभिनय किया है।

फाइन डाइन रेस्टोरेंट ‘टुकड़ा’ देहरादून में हुआ लॉन्च

0

देहरादून,  हाउस ऑफ यूजी के तहत फाइन डाइन रेस्टोरेंट ‘टुकड़ा’ ने आज देहरादून में अपना पहला आउटलेट लॉन्च किया। सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स के सामने राजपुर रोड स्थित इस रेस्टोरेंट का उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों के व्यंजनों के साथ दून वासियों को बेहतरीन भोजन का अनुभव प्रदान करना है।

शहर के बीचों-बीच स्थित, टुकड़ा में आरामदायक, अद्वितीय और शाही अंदाज़ वाला माहौल देखने को मिलेगा जो ग्राहकों को एक अद्भुत भोजन का अनुभव प्रदान करेगा। अपने विस्तृत मेन्यू के अलावा, रेस्टोरेंट में बेहतरीन कॉकटेल और ड्रिंक्स भी उपलब्ध हैं जो विविध स्वादों के पूरक हैं।

ग्राहक टुकड़ा में कई शेफ-स्पेशल व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं, जिनमें सिंधी कढ़ाई पनीर टाकोस, पुल मी अप – बनारसी टमाटर की चाट, उत्तर प्रदेश वाला आम पापड़ पनीर, हज़रतगंज की मटन शामी, चिकन चेट्टीनाड टाकोस, पारमेसान मलाई चिकन, मटियामहल की नल्ली निहारी, और रबड़ी टार्ट विद 24 कैरेट गोल्ड लीफ़ शामिल हैं।

टुकड़ा के लॉन्च पर अपने विचार साझा करते हुए, टुकड़ा के मालिक उमंग गर्ग ने कहा, “हम हमेशा से देहरादून में एक अनूठा पाक अनुभव लाना चाहते थे, जो भारत के समृद्ध और विविध स्वादों को बखूबी दर्शाये। टुकड़ा सिर्फ़ एक रेस्टोरेंट ही नहीं है; यह भारतीय व्यंजनों की विविधता और समृद्ध विरासत के माध्यम से एक बेहतरीन अनुभव है। हम दून वासियों का तहे दिल से स्वागत करते हैं कि वे आएं और हमारे द्वारा ख़ासतौर से तैयार किए गए कुछ अनूठे व्यंजनों का स्वाद लें।”

आगे बताते हुए उमंग ने कहा, “हमने अपने रेस्टोरेंट का नाम ‘टुकड़ा’ इसलिए रखा है क्योंकि यह भारत की पाक विरासत के बेहतरीन टुकड़ों को एक छत के नीचे लाने के हमारे समर्पण को दर्शाता है। हमारे मेन्यू में प्रत्येक व्यंजन विशेष रूप से तैयार की गई उत्कृष्ट कृति है जो अलग-अलग क्षेत्र, परंपरा और स्वाद की कहानी बताती है, साथ ही परिष्कार और लालित्य का माहौल भी प्रदान करती है।”

 

राशन कार्ड सत्यापन के साथ ही यूनिट के सत्यापन की भी होगी कार्रवाई

0

बागेश्वर(आरएनएस)।  मुफ्त का राशन डकारने वालों पर अब पूर्ति विभाग नकेल कसने जा रहा है। इसके लिए सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान पहले नगर पलिका क्षेत्र और फिर ग्रामीण क्षेत्र में चलाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने रोस्टर जारी कर दिया है। यदि अपात्र लोग पाए गए तो उनसे बाजार भाव में राशन के दाम भी वसूले जाएंगे। गत दिनों जिलाधिकारी व सीडीओ को शिकायत मिली कि जिले में कई अपात्र मुफ्त का राशन ले रहे हैं, जबकि पात्र लोगों को योजना से बाहर किया है। डीएम ने शिकायत के बाद टीम गठित की। अब पूर्ति विभाग राशन कार्डों का सत्यापन करेगा। विभाग ने ब्लॉक स्तर पर रोस्टर जारी किया है। शिविर लगाकर कार्डों का सत्यापन किया जाएगा। यदि जांच में अपात्र लोग पाए गए तो उनसे अब तक लिया गया मुफ्त के राशन की वूसली बाजार भाव से की जाएगी। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया कि अभियान नगर पालिका क्षेत्र से शुरू होगा।

वैकल्पिक मार्ग बनाकर यात्रियों को सुरक्षित निकाल रही एसडीआरएफ टीम

0

टिहरी, घनसाली क्षेत्र के घनसाली–केदारनाथ मोटरमार्ग पर मुयालगांव के समीप मोटर पुल के ध्वस्त होने के कारण, SDRF टीम द्वारा घनसाली ने ग्रामीणों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया है।
SDRF टीम ने लगभग 1,00 से अधिक यात्रियों और ग्रामीणों को रोप की सहायता से सुरक्षित पार कराया। इसके साथ ही, एक स्थानीय नागरिक, जिनकी स्वास्थ्य स्थिति अत्यधिक खराब थी, उन्हें स्ट्रेचर के माध्यम से लाया गया और एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।
कमांडेंट एसडीआरएफ श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर रेस्क्यू दल का राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है, और वे स्थिति को संभालने और प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए तत्पर हैं। वहीं श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से भीमबली के बीच पैदल मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर वैकल्पिक मार्ग बनाकर यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाला जा रहा है।

रेस्क्यू कार्य में जुटी एसडीआरएफ :

राज्य में हुई भारी बारिश के दौरान SDRF उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा निम्नवत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाये गए एवं अनेक स्थानों पर टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है l निर्देशानुसार सेनानायक एसडीआरएफ श्री मणिकांत मिश्रा सभी एसडीआरएफ टीमों को High अलर्ट मोड पर रखा गया है :
-सतपुली: इंटर कॉलेज के पास मुख्य मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।
-डीसीआर पौड़ी गढ़वाल: चीला बीन नदी में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया, कोई जनहानि नहीं।
-घनसाली: मुख्य मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।
-घनसाली: गांव में बादल फटने से दो मृतक, एक घायल; टीम मौके पर।
-गोचर: बेल चोरी में मकान गिरा, एक महिला का शव बरामद।
-सरियापानी: चौखटिया द्वाराहाट में नदी का जलस्तर सामान्य, हल्की बारिश।
-सहस्त्रधारा: रायपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति के बहाने की सूचना पर सर्च आभियान
-बूढ़ा केदार: थाती गांव से टीम सकुशल वापस, 3 घर खाली कराए गए।
-लैंचोली: बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटना; टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी।
-देहरादून: भोगपुर सोडा सरोली में गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।
-उजेली: बोन क्षेत्र में बाढ़, कोई जनहानि नहीं; स्थिति सामान्य।
-देहरादून: जूडो के पास लैंडस्लाइड, एंबुलेंस फंसी; मार्ग खुला, एक घायल।
-धुमाकोट: जाति गांव बाजरो में जलभराव, टीम रवाना।
-केदारनाथ: जंगल चट्टी में फंसे लोग; टीम घटनास्थल हेतु रवाना।
-मोरी: इंटर कॉलेज के पास गिरे पेड़ की सूचना पर टीम रवाना।
-01 टीम केदारनाथ पोस्ट ओर 01 टीम लिनचौली से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए नीचे की ओर आ रही है, जबकि 01 एसडीआरएफ टीम सोनप्रयाग से पहाड़ी रास्तों से होते हुए ऊपर की ओर रेस्क्यू करने जा रही है।

राज्य में निराश्रित गोवंशीय पशुओं को गोद लेने वाले लोगों को एक निश्चित मानदेय देने के योजना की शुरुआत की तैयारियां आरम्भ

0

देहरादून(आरएनएस)।   राज्य में निराश्रित गोवंशीय पशुओं को गोद लेने वाले लोगो को एक निश्चित मानदेय देने के योजना को जल्द आरम्भ करने की दिशा में मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने  पशुपालन विभाग इस सम्बन्ध में तत्काल गाइडलाइन्स बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की सड़कों पर एक भी निराश्रित पशु न दिखे इसके लिए प्रशासन व आमजन को मिलजुल कर पूरी संवेदनशीलता व मानवीयता से कार्य करना होगा।  सीएस  रतूड़ी ने राज्यभर में गोदसदनों के निर्माण के लिए मिसिंग लिंक के माध्यम से जारी 10 करोड़ की धनराशि को उपयोग करने के लिए पंचायती राज्य विभाग को जल्द से जल्द इस सम्बन्ध में वित्तीय मद खोलने का प्रस्ताव वित्त विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गोसदनों व सड़कों में निराश्रित गोवंशीय पशुओं की व्यवस्था व स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए एक कमेटी के गठन के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने लोगों व ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों द्वारा पाले जाने वाले गोवंशीय पशुओं की अनिवार्य ईयरटैंगिग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि  आवारा व निराश्रित गोवंशीय के मालिकों की टै्रकिंग की जा सके। उन्होंने इस सम्बन्ध में जन जागरूकता बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने राज्य में निराश्रित गोवंशीय पशुओं के लिए गौ सदनों के निर्माण हेतु सीएसआर के माध्यम से भी धन जुटाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने सचिवालय में राज्य में गोसदनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में उत्तराखण्ड पशु कल्याण बोर्ड ने जानकारी दी कि वर्तमान में में राज्य में कुल पंजीकृत 60 गोसदन हैं। पंजीकृत गौ सदनों में शरणागत गोवंशीय पशुओं की संख्या लगभग 14000 है। वर्तमान में निराश्रित पशुओं की संख्या 20687 है। जनपद पौड़ी गढ़वाल में सर्वाधिक 5525 निराश्रित गौवंशीय पशु हैं। ऊधमसिंह नगर में 4955, देहरादून में 2050, नैनीताल में 2155 व टिहरी में 2259 निराश्रित पशु हैं। राज्य में सभी जनपदों में 54 स्थानों पर भूमि चिन्हित कर सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गोवंशीय पशुओं को शरण दिए जाने हेतु गोसदनों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है। इस काय्र को तीव्रता से कराये जाने हेतु 25 स्थानों पर मिसिंग लिंक के माध्यम से 10 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित है। गोसदनों के निर्माण में जनपद टिहरी में सबसे बेहतरीन कार्य किए गए हैं।
बैठक में सचिव  बीवीआरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव  सी रविशंकर,  नितिन सिंह भदौरिया सहित पशुपालन व पंचायती राज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।