Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 206

के.के डेंटल केयर एंड इंप्लांट सेंटर पॉली क्लिनिक ने सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं और विशेष ऑफर दिए

0

विशेष पेशकशों के साथ भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाएं!

देहरादून। 15 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक निःशुल्क दंत परीक्षण जैसा कि भारत 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है, के.के. डेंटल केयर और इम्प्लांट सेंटर पॉली क्लिनिक इस महत्वपूर्ण अवसर का सम्मान करने में देश के साथ शामिल होने पर गर्व महसूस करता है। हम सभी भारतीयों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं क्योंकि हम इस दिन स्वतंत्रता, एकता और देशभक्ति की भावना का प्रतीक हैं। दांतों को लंबे वक्त तक मजबूत और सुरक्षित रखना है जिनकी देखभाल का खास ख्याल रखना पड़ता है,  लेकिन अगर शुरुआत से ही दांतों की देखभाल की जाए तो ऐसी परेशानियों से बचा जा सकता है. कई बार दांतों में सेंसिटिविटी बढ़ जाती है जिसकी वजह से कुछ भी मीठा खाते हुए दांतों में तेज झनझनाहट और दर्द की शिकायत होने लगती है.

इस ऐतिहासिक दिन को चिह्नित करने के लिए, हमारा क्लिनिक विशेष रूप से हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिए विशेष ऑफ़र की घोषणा करने के लिए उत्साहित है। ये ऑफर हमारे ग्राहकों द्वारा वर्षों से हमें दिए गए समर्थन और विश्वास के प्रति आभार व्यक्त करने का हमारा तरीका है।

*प्रस्ताव की मुख्य बातें:*
15 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक निःशुल्क दंत परीक्षण
इलाज पर 20% तक की छूट

डॉ अमन झा और डॉ निवेदिता झा ने कहा, “हम अपने साथी भारतीयों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए रोमांचित हैं।” “यह दिन हमारे राष्ट्र की ताकत और लचीलेपन का प्रतिनिधित्व करता है, और हम इन विशेष प्रस्तावों के साथ उत्सव में योगदान करने के लिए सम्मानित महसूस करते हैं। यह उस समुदाय को वापस देने का हमारा छोटा सा तरीका है जिसने हमारी पूरी यात्रा में हमारा समर्थन किया है।”

ग्राहक 15 अगस्त से 30 अगस्त तक इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।May be an image of 2 people and hospital

उस आज़ादी का जश्न मनाने में हमारे साथ शामिल हों जो हम सभी को एकजुट करती है। हमारे स्वतंत्रता दिवस ऑफ़र के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे के.के.डेंटल केयर एंड इम्प्लांट सेंटर पॉली क्लिनिक के बारे में देहरादून में 15 वर्षों का अनुभव

व्यक्ति का स्वैच्छिक रक्तदान करना अत्यंत सुखद अनुभूति : डॉ. तारा आर्या

0

जिंदगी में कड़वाहट के बावजूद मानवता की निस्वार्थ सेवा करें : डाॅ.एम.एस.अंसारी

देहरादून, जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून एवं देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्कूल ऑफ़ फार्मेसी एंड रिसर्च व देवभूमि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सहयोग से एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड की महानिदेशक डॉ. तारा आर्या ने युवाओं से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए अपील की और नशे की आदत से दूर रहने का आग्रह किया और संदेश दिया कि ” न खुद पीयेंगे, ना किसी को पिलाएंगे ” ऐसा प्रयास सभी को करना होगा क्योंकि आप युवा ही इस राष्ट्र का भविष्य हैं।
जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून के चेयरमैन व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त डॉ. एम. एस. अंसारी ने कहा कि रेडक्रॉस के सात सिद्धांतों पर चलते हुए मानवता की निस्वार्थ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी युवक एवं युवतियों को बधाई दी एवं दूसरों के लिए कल्याणकारी कार्य करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि देवभूमि यूनिवर्सिटी में यूथ रेडक्रॉस की इकाई को सक्रिय किया जाएगा और उसके माध्यम से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल उत्तराखंड के निदेशक डॉ.एस.एस. कंडारी ने बताया कि 18 से 65 साल की अवस्था में स्त्री या पुरुष स्वैच्छिक रक्तदान कर सकते हैं पुरुषों द्वारा वर्ष में चार बार रक्तदान किया जा सकता है एवं महिलाओं द्वारा वर्ष में तीन बार रक्तदान किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान करने वालों में हार्ट अटैक पढ़ने की संभावना अन्य लोगों से 5% कम होती है इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के एक यूनिट रक्तदान करने से वह तीन लोगों की जान बचा सकता है। अर्थात वह तीन लोगों के काम आता है। इसके अतिरिक्त भी उन्होंने बहुत सारी जानकारियां युवाओं को जागरूक करने हेतु दी।
इस अवसर यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) प्रीति कोठियाल, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं रेडक्रॉस राज्य कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, प्रबंध समिति सदस्य एवं सेंचुरियन ब्लड डोनर योगेश अग्रवाल, रेडक्रॉस सदस्य डॉ. शिफाअत अली, डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया, जाहिद हुसैन, अनामिका सोनी गुप्ता, हुकम सिंह चौहान, दिगंबर सिंह पंवार एवं रक्तदान शिविर के आयोजन सचिव कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस भूपेंद्र कुमार इत्यादि ने शिविर में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सुभारती हॉस्पिटल ब्लड बैंक, मान्या चैरिटेबल ब्लड सेंटर, दून हॉस्पिटल ब्लड बैंक एवं इंद्रेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम द्वारा 200 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मास्टर करतार सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ “वो यादगार लम्हे” कार्यक्रम

0

देहरादून, समाज में व्याप्त अव्यवस्थाओं, भ्रष्टाचार, अत्याचार, शोषण, असमानताओं, माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले भी देशभक्त हैं इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सौहार्द, पारस्परिक एकजुटता, भाईचारे को मजबूत बनाने में सक्रिय समाजसेवी भी इसी श्रेणी में आते हैं और यह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। यह उद्गार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कामरेड मास्टर करतार सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित “वो यादगार लम्हे” नामक कार्यक्रम में उनके पुत्र सुशील त्यागी ने व्यक्त किये।
इस अवसर पर सेनानी के सामाजिक, राजनीतिक,भारत सोवियत मैत्री में योगदान से संबंधित इनके पौत्र विकास त्यागी द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फिल्म “श्रद्धांजलि” का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा साम्यवादी विचारों के दिवंगत सेनानी ने जहां ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ किए गए आंदोलन में कारावासों की सजायें भुक्ति वहीं आजादी के बाद इन्होंने आखिरी सांस तक सेनानियों को एकजुट करते हुए समाज में देश प्रेम, समाजवाद की लौ जलाए रखने का प्रयास किया। इनमें शहीद भगत सिंह, हकीकत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, समाधि जैसी देशभक्ति की फिल्मों का सार्वजनिक प्रसारण शामिल था।भावनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से श्रद्धासुमन व्यक्त करने वाले वक्ताओं में आर एस कैनथुरा, एडवोकेट रवि सिंह नेगी, अवधेश पंत, मधु त्यागी, कल्पना बहुगुणा, जगमोहन मेहंदीरत्ता, विशंभरनाथ बजाज, कर्नल विक्रमसिंह थापा, ब्रिगेडियर केजी बहल, मुकेश नारायण शर्मा, सुशील त्यागी, विनोद नौटियाल, जीएस जस्सल, प्रदीप कुकरेती, पदम सिंह थापा, आरपीएस रावत, रूची त्यागी, शेरिंग लयुडिंग आदि शामिल थे।
सेनानी के चित्र पर पुषपांजली के साथ नमन् कर सम्मान व्यक्त करने वालों में उषा कोठारी, ऋषिका चौहान, प्रेमखन्ना, सत्यप्रकाश चौहान, आशा टम्टा, अंकितानेगी,एमएल टम्टा, दीपचंद शर्मा, गिरीशचंद्र भट्ट, सुशील भंडारी,पदमाशाही, शक्तिप्रसाद डिमरी, श्याम राणा, नंदकिशोर त्रिपाठी, ठाकुर शेरसिंह, पूर्णिमा,गीता बिष्ट,जितेंद्र डडोना,चंदनसिंह नेगी, मनमोहन गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, कर्नल वाईएस थापा, उपेंद्र बिजलवान, प्रमोद उप्रेती,प्रकाश नागिया,बीनाशर्मा, भरतसिंह नेगी, महेश बंसल, सुशील सैनी,मधु गोयल, हर्षनिधि शर्मा, अवधेश शर्मा, आदि शामिल थे।
कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से राज्य अतिथि गृह में किया गया कार्यक्रम का संचालन अवधेश शर्मा ने किया।

उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू कश्मीर में शहीद, सीएम धामी ने जताया शोक

0

देहरादून, स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड़ के लिए दुखद खबर आ रही है जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलो और आतंकियों के बीच गोलीबारी में उत्तराखंड का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, इस मूठ भेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के समूह नाश के लिए सुरक्षा कर्मियों का पहाड़ों -घाटियों और कई अलग-अलग स्थानों पर सर्च अभियान जारी है।
इस क्रम में बुधवार को डोडा के अस्सार इलाके में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। आतंकी मुठभेड़ में देहरादून निवासी 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह का बलिदान हो गया है।
कैप्टन दीपक का परिवार दून के रेसकोर्स में रहता है। कैप्टन दीपक 13 जून 2020 को सेवा में कमीशन हुए थे।गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर दून लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक :

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैप्टन दीपक सिंह की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य भूमि उत्तराखंड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी को कोटिश: नमन।
मां भारती की सेवा में आपका यह बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा।
ईश्वर से प्रार्थना है की पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
।। ओम शांति

भूस्खलन की चपेट में आने से  16 कमरों का भवन जमींदोज

0

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।   उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।  रुद्रप्रयाग जिले में भी बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया।  यहां बांगर पट्टी के धारकुड़ी में 16 कमरों का भवन भूस्खलन की चपेट में आने से जमींदोज हो गया।  बताया जा रहा कि भूस्खलन के कारण पूरा मकान लस्तर नदी में समा गया।  घटना सोमवार 12 अगस्त देर रात की है।  रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन को मामले की जानकारी मंगलवार सुबह 13 अगस्त को मिली है, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।    भूस्खलन की वजह से हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार जखोली ब्लॉक की बांगर पट्टी के धारकुड़ी में मयाली-रणधार मोटर मार्ग पर बना लंबा सा भवन बीती रात भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में ध्वस्त हो गया।  बताया जा रहा है कि भवन में कुछ दुकानें और कुछ आवासीय कमरे थे।  16 कमरों के इस भवन के ध्वस्त होने से भवन स्वामी खासे चिंतित हैं।
भवन में कई दुकाने भी थी: जमींदोज हुए भवन में मकान सिंह पंवार के 11 कमरे, सज्जन सिंह मेंगवाल के तीन कमरे व कुलदीप भारती के दो कमरे ध्वस्त थे।  जिसमें कुछ आवासीय व कुछ दुकानें बताई जा रही हैं।  प्रभावित सज्जन सिंह मेंगवाल ने बताया कि उनके तीन मंजिला मकान में दुकान भी शामिल थी, जिसमें कम्प्यूटर, प्रिंटर मशीन सहित अन्य करीब पांच लाख का सामन पूरी तरह से बर्बाद हो गया।
भूस्खलन के कारण मकान में कुल मिलाकर 16 कमरे पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गए हैं।  यह भवन सड़क पर मौजूद था, लेकिन बीती रात हुई भारी बारिश के चलते पूरा भवन भूस्खलन की चपेट में आ गया।  वहीं मंगलवार को एसडीएम जखोली भगत सिंह फोनिया, तहसीलदार बीएल आर्य व राजस्व उप निरीक्षक ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया।  एसडीएम ने बताया कि दुकानों के मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा जा रहा है।

रुड़की में भी निकाली गयी हर घर तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री

0

-रुड़की में नेहरू स्टेडियम से शताब्दी द्वार आई आई टी तक संचालित हुई तिरंगा बाइक रैली।
-मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का किया आह्वान।

रुड़की(आरएनएस)।    भारतीय जनता पार्टी रुड़की ने मंगलवार को रुड़की में भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में तिरंगा बाइक रैली निकाली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेहरू स्टेडियम से रैली को हरी झंडी दिखाते हुए बाइक चलाई। उन्होंने कहा कि इस रैली का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए आम नागरिकों में जागरूकता को बढ़ाना है। भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि इस रैली के माध्यम से भाजपा ने यह संदेश दिया कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमे एक साथ खड़े रहना होगा। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस रैली के द्वारा लोगों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और एकता के साथ खड़े रहने के लिए प्रेरित किया गया। रैली में युवाओं को लीड करते युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने और साथ में प्रतिभाग करने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के आने से युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। रैली नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए नगर निगम रुड़की के सामने से होते हुए चंद्रशेखर चौक से मोड़ लेते हुए सिविल लाइन होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर सपन्न हुई।
रैली के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई। रैली में भाग लेने वालों में पूर्व मंत्री कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिला प्रभारी आदित्य चौहान, जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम, मयंक गुप्ता, सुशील त्यागी, राकेश गिरी, पवन तोमर, नीतू सिंह ,गोविंद पाल ,मोहित राष्ट्रवादी ,सागर गोयल, राजकमल पुंडीर , भीम सिंह, चतरसेन, सूर्यवीर मलिक, सोनू धीमान, सावित्री मंगला, प्रदीप पाल,सतीश सैनी, गीता कार्की, नितिन गोयल, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, विकास प्रजापति, सुशील रावत, विभोर सेठी, दीपक पांडे, धीर सिंह, तरुण शर्मा, सुमित चौहान, कुशाग्र गर्ग, आदित्य सैनी, हिमांशु शर्मा, प्रदीप त्यागी, विवेक कंबोज, आदेश सैनी ,एडवोकेट नवीन जैन, आशीष पंडित, आकाश जैन,अनुज सैनी आदि मौजूद रहे।
बंग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार बंद करो के लगे नारे
नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर किए जा रहे अत्याचार बंद करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ जो कुछ हो रहा है ठीक नहीं हो रहा है। तत्काल हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगने के साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।

मनु भाकर और नीरज चोपड़ा करेंगे शादी? शूटर के पिता ने कर दिया साफ

0

नईदिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के लिए मेडल जीतकर आए नीरज चोपड़ा और मनु भाकर के एक वीडियो ने हर तरफ तहलका मचा रखा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स इनकी जोड़ी बनाने लगे हैं और अफवाहों के बाजार से शादी की खबरें भी आने लगी हैं.
मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मनु और नीरज एक-दूसरे से नजरें बिना मिलाए, बात कर रहे हैं. इसपर यूजर्स ने उनकी लव स्टोरी के कयास लगाने शुरू कर दिए.
वहीं, जब मनु की मां सुमेधा भाकर का नीरज के साथ वीडियो आया, तब तो यूजर्स मनु और नीरज की शादी तक पहुंच गए, क्योंकि वीडियो में मनु की मां नीरज का सिर अपने हाथ पर रखकर उन्हें कसम देती नजर आ रही हैं.
नीरज चोपड़ा के साथ बेटी मनु की शादी की खबरें आने के बाद अब पिता राम किशन भाकर का बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है. एक इंटरव्यू में मनु के पिता ने कहा, मनु अभी बहुत छोटी है. उसकी शादी की उम्र भी नहीं हुई है. अभी तो इसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं.वहीं उन्होंने अपनी पत्नी और नीरज चोपड़ा के वायरल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, मनु की मां नीरज को अपने बेटे की तरह मानती हैं.
००

बीकेटीसी सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा शुरू

0

देहरादून, उत्तराखंड शासन द्वारा श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) में प्रतिनियुक्त किए गए नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विजय प्रसाद थपलियाल ने कार्यभार संभालते ही यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तुरंत ही श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम की मूलभूत सुविधाओं तथा श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी।
मंगलवार प्रात: विजय प्रसाद थपलियाल ने ऋषिकेश स्थित चेलाचेत राम यात्री विश्राम गृह और चंद्रभागा यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने विश्राम गृहों की व्यवस्थाओं, रख-रखाव और यात्री सुविधाओं को सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली और मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ भी उनके साथ थे।
इसके पश्चात, उन्होंने देवप्रयाग स्थिति विश्राम गृह, श्रीनगर डालमिया धर्मशाला, और रुद्रप्रयाग यात्री विश्राम गृह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रा सुविधाओं को सुधारने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नंदप्रयाग और चमोली के विश्राम गृहों का भी अवलोकन किया और मंदिर समिति की परिसंपत्तियों के बारे में विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल से जानकारी प्राप्त की।
बुधवार 14 अगस्त को विजय प्रसाद थपलियाल श्री नृसिंह मन्दिर जोशीमठ के दर्शन और पूजा के बाद मंदिर समिति कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद, वे श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा करेंगे और वहां दर्शन, पूजा-अर्चना के साथ-साथ परिसंपत्तियों एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वे श्री बदरीनाथ धाम में झण्डा रोहण कार्यक्रम में भाग लेंगे और मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।
16 अगस्त शुक्रवार को, सीईओ श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से श्री केदारनाथ पहुंचेंगे। वहां, वे मंदिर के दर्शन, पूजा और धाम में मंदिर समिति की परिसंपत्तियों एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी आवश्यक सूचनाओं के साथ अपने पटलों में उपस्थित रहेंगे। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि सीईओ का यह निरीक्षण कार्यक्रम यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है और उनकी निगरानी से यात्रा अनुभव को और अधिक सुगम बनाया जाएगा।

बालगंगा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर लगाया जाम

0

नई टिहरी, अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के छात्र छात्राओं ने चमियाला घनसाली मोटर मार्ग पर कॉलेज गेट के बाहर सांकेतिक जाम लागकर नारेबाजी की, मोके पर पहुंचे तहसीलदार टिहरी सदर के आश्वासन पर छात्रों ने आधा घंटे बाद जाम खोला, मंगलवार को छात्र संघठन एनएस यूआई के बैनर तले पूर्व छात्र नेता नरेंद्र रावत के नेतृत्व में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग सेंदुल कॉलेज गेट पर सांकेतिक जाम लगाया, छात्रों की मांग थी की कॉलेज परिसर में संचार सुविधा उपलब्ध ही नहीं हैं, जबकि कई बार टावर लगवाने को लेकर प्रशासन से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि आश्वासन दे रहें हैँ लेकिन आजतक कॉलेज नेटवर्क से नहीं जुड़ पाया, कॉलेज में एम ए, व एमएसी की कक्षाएं संचालित की जाये साथ ही वर्षों से चमियाला घनसाली मोटर मार्ग पर दो-दो नगर पंचयतों का कूड़ा डंपिंग जोन बनाया गया हैं, जिससे आने जाने वाले छात्र छात्राओं को गंदी बदबू का सामना करना पड़ रहा हैं। वंही टीएचडीसी द्वारा भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया, छात्रों ने कहा की अगर जल्द शासन और प्रशासन कोई ठोस करवाई नहीं करता तो छात्र छात्राओं द्वारा और उग्र आंदोलन किया जायेगा। वहीं छात्र छात्राओं के आंदोलन में पहुंचे पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने भी सरकार से छात्रों की पांच सूत्रीय मांगों पर अमल करने की मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो 17 अगस्त को भारी उग्र आंदोलन किया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्षोें, एआईसीसी महासचिवों एवं प्रदेश प्रभारियों की बैठक आयोजित

0

देहरादून, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता तथा लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्षोें, एआईसीसी महासचिवों एवं प्रदेश प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी की भविष्य की रणनीति पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने पार्टी द्वारा आगामी समय में किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। उन्होंने संसद में उठाये जाने वाली निम्न तीन मांगों को प्रमुखता से रखते हुए इस पर पार्टी की रणनीति क्या होनी चाहिए इस पर सभी को दिशा-निर्देश दिये।
* अडानी महाघोटाले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन किया जाए, क्यूंकि इसमें प्रधान मंत्री पूरी तरह से शामिल हैं और इसमें वित्तीय बाजार नियामक द्वारा भी गंभीर रूप से समझौता किए जाने की जानकारी मिली है।

* केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना कराई जाए।

* भारत के संविधान के प्रति पूरी और सच्ची सम्मान की भावना – विशेष रूप से इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के प्रावधानों के संदर्भ में – शाब्दिक और वास्तविक रूप से होनी चाहिए।

* अगले कुछ हफ्तों में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश भर में इन तीनों मुद्दों पर जन आंदोलन अभियान चलाएगी।

* बैठक में भारत सरकार से बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों पर लक्षित हमलों को रोकने और उन्हें सुरक्षा, सम्मान और सद्भाव का जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने का आह्वान किया गया।

* बैठक में वायनाड में हुए विनाशकारी भूस्खलन त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया गया तथा अपनी संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में इस घटना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की श्री राहुल गांधी जी की मांग को पुन: दोहराया गया।

उपरोक्त जानकारी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने देते हुए बताया कि बैठक में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा सहित सभी प्रदेश अध्यक्षगण, महासचिव एवं प्रभारीगण उपस्थित थे।