Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 201

तिरंगा यात्रा निकालकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायेगें कार्यकर्ता :आशा नौटियाल

0

रुद्रप्रयाग- भाजपा महिला मोर्चा पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है , इस दौरान कार्यकर्ता केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुँचायेगी। जानकारी देते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारी एँव महिला कार्यकर्ता विधानसभा स्तर पर तिरंगा पदयात्रा निकालेंगे।
उन्होने बताया कि 11 से 13 अगस्त तक आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ,वीर सैनिकों को भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी सम्मानित करेंगे। शौर्य स्थल के साथ जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीर सैनिकों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया जाएगा। तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता को भी सुनिश्चित किया जाएगा। मंडल स्तर पर पार्टी में इस तरह से तैयारी की है जिससे लोगों को तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया जा सके।
14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर कैंडल मार्च का भी आयोजन किया जाएगा उनका कहना है कि प्रदेश भर में भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता कैंडल मार्च निकालेंगे कैंडल मार्च पूरी तरह से साइलेंट मार्च होगा। बैनर पोस्टर के साथ सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता विभाजन विभीषिका दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि चार-पांच अगस्त को सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ में बैठक का आयोजन किया जा चुका है। सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मंडल स्तर पर टोली बनाकर यात्रा को सफल बनाएंगे।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी नेहा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को कार्यकर्ता सोशल मीडिया में रील बनाकर अपलोड करेंगे इस दौरान प्रदेश स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के अनुभव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार की जन उपयोगी योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिल रहा है देश प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।

सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच ध्वस्त हुये डेढ सौ मीटर रोड पर पैदल यात्रियों एवं घोड़े-खच्चरों की आवाजाही हुई शुरू

0

रुद्रप्रयाग- 31 जुलाई को केदार घाटी में आई आपदा से यात्रा पड़ावों पर यात्रा मार्ग कई स्थानों पर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिलाधिकारी के निर्देशन में निर्माण एवं मरम्मत कार्य संबंधित विभागों द्वारा त्वरित गति से किए जा रहे हैं ताकि पैदल यात्रा मार्ग को जल्द से जल्द तीर्थ यात्रियों के लिए आवाजाही हेतु सुचारू किया जा सके। इसी क्रम में सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच ध्वस्त हुये सडक मार्ग पर पैदल यात्रियों व घोडे खच्चरों की आवाजाही शुरू करने में सफलता मिली है।
अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग निर्भय सिंह ने अवगत कराया है कि सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग का 150 मीटर हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसमें आवाजाही पूर्णतः बंद थी उसमें आज पैदल यात्रियों एवं घोड़े-खच्चरों के लिए खोल दिया गया है जिससे कि सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड के बीच फंसे घोड़े-खच्चरों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जारी है तथा पोकलैंड मशीन के द्वारा 75 मीटर सड़क की कटिंग कर ली गई है।
अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण ने अवगत कराया है कि यात्रा मार्ग में जो भी क्षतिग्रस्त स्थान हैं उन स्थानों पर मजदूरों द्वारा कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जा रहा है कि यात्रा मार्ग को जल्द से जल्द यात्रियों की आवाजाही हेतु ठीक किया जा सके।
अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई ने अवगत कराया है कि यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर जो पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं उन स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।

कांग्रेस द्वारा किये गये यज्ञ स्थल को भाजपा कार्यकर्ताओ ने गंगाजल से धोया

0

हरिद्वार ( कुलभूषण)    कनखल मंडल के चौक बाजार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर जो झूठ और भ्रम फैलाकर जो भाजपा का बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया उसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी कनखल मंडल के कार्यकर्ताओं और व्यापार मंडल ने एकत्रित होकर भाजपा के कनखल मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गंगाजल से उस स्थान को पवित्र करने का और धोने का काम किया!और वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचारण भी किया गया
इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर हरिद्वार की जनता को धोखे में रखने का काम कर रही है और अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को वापस पाने का प्रयास कर रही है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आज कांग्रेस इस स्तर तक गिर चुकी है कि अपने राजनीतिक लाभ के लिए कॉरिडोर की तोड़ फोड़ के नाम पर हरिद्वार वासियों के अंदर भय और झूठ का माहौल बना रही है जो ठीक नही है
कनखल व्यापार मंडल अध्यक्ष विक्की शर्मा ने कहा कि अभी हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर कोई अधिकृत जानकारी किसी भी व्यापार मंडल के पास नहीं है किसी भी प्रकार के व्यापारियों को कोई नोटिस या अधिसूचना जारी नहीं हुई है फिर भी कांग्रेस नगर निगम चुनाव का लाभ लेने के लिए झूठ की राजनीति कर रही है और हरिद्वार के व्यापारियों को बरगलाने का प्रयास कर रही है जिसे व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने कहा कि हरिद्वार विधायक मदन कौशिक जी ने सभी व्यापारिक संगठनों को आश्वस्त किया है की व्यापारिक हितो के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस जिस प्रकार भय और झूठ का माहौल कनखल के अन्दर बना रही है उसको बिल्कुल कामयाब नही होने दिया जाएगा कांग्रेस अपने निजी हित के लिए इस प्रकार का भ्रम फैला रही है जिसे हर तरीके से बेनकाब किया जाएगा और कांग्रेस के चरित्र को जनता के सामने रखा जाएगा
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार अरोड़ा जी मंडल महामंत्री अनिमेष शर्मा जी कपिल वालयान जी सर्वेश प्रजापति जी धीर सिंह जी अजय राजपूत जी प्रशान्त सैनी जी राधे कृष्ण जी नितिन शुक्ला जी समेत अन्य लोग मौजूद रहे

नवनियुक्त कुलपति का शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने किया स्वागत

0

हरिद्वार( कुलभूषण)  गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहासए संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सभागार कक्ष में शिक्षक संघ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में नवनियुक्त कुलपति प्रो0 हेमलता के एवं निर्वतमान कुलपति प्रो0 अम्बुज कुमार शर्मा का सम्मान एवं स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त कुलपति प्रो0 हेमलता केण् ने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द के दूरदर्शी आदर्शों में गहराई से गुरुकुल कांगड़ी निहत संस्थान है। इसकी विशारदए ज्ञान चरित्रनिर्माण का एक प्रतीक जीवन और समाज को बदलने के लिए शिक्षा की सशक्तिकरण का एक प्रमाण है। उन्होंने समारोह में आह्वान करते हुए कहा कि कर्मचारियों को विश्वविद्यालय के उत्थान को पूरा करने के लिए एकजुट रहना चाहिए। विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता अभूतपूर्ण ऊंचाई तक ले जाना हमारा पुनीत कर्तव्य है। हमें परम्परा और मूल्यों की समृद्धि विरासत में मिली हैए और इसमें नवीनता और प्रकृति के धागे बुनना हमारा पवित्र कर्तव्य है।
निवर्तमान कुलपति प्रो0 अम्बुज कुमार शर्मा ने कहा कि गुरुकुल में लम्बे अर्से तक काम करने के पश्चात् यह पता चला कि यह विश्वविद्यालय संस्कार और संस्कृति से परिपूर्ण है। इसलिए यह संस्थान अनूठा है। संघर्षों के दौर में भी कर्मचारियों ने इस संस्थान को बचाने के लिए संघर्ष करना जारी रखा है। प्रत्येक कर्मचारी और शिक्षक के अन्दर विश्वविद्यालय की आत्मा उनके अन्दर बसती है। जिस कुलपति ने विश्वविद्यालय में सकारात्मक पक्ष मजबूत किया है उस पक्ष को विश्वविद्यालय ने नामचीन अवश्य बनाया है।
विश्वविद्यालय के वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय के कुलपति को यह विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय में पूरी पारदर्शिता के साथ वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्य में सहयोग किया जाएगा।
कार्यक्रम को      आन्तरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो0 विवेक कुमार गुप्ता प्रो0 वी0के0 सिंह प्रो0 ब्रह्मदेव प्रो0 नमिता जोशी प्रो0 एल0पी0 पुरोहित प्रकाश तिवारी ने भी सम्बोध्धित किया।
समारोह के संचालक एवं प्राच्य विद्या संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 प्रभात कुमार ने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द ने एक ऐसे विश्वविद्यालय की कल्पना की है जो न केवल अकादमिक खोज का केन्द्र है बल्कि चरित्र विकास का केन्द्र भी है। इस विश्वविद्यालय में ज्ञान को मूल्यों के साथ सहजता से एकीकृत किया जाता है। जहां छात्रों को समग्र व्यक्तियों के रूप में पल्लवित किया जाता है। शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय शिक्षा का एक मन्दिर है जहां पर आर्य समाज की पद्धति से छात्रों के अन्दर संस्कार गढ़े जाते हैं। संस्था को आगे बढ़ाने के लिए आलोचनाओं से बचना चाहिए। शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालय में जब भी कोई संकट आया है। उस संकट का सामना कर्मचारियों ने सीने में गोली खाकर भी किया है। जब.जब विश्वविद्यालय पर संकट के बादल घिरे है। उनका सामना विश्वविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों ने आपसी सौहार्द के साथ मिलकर किया है। डा0 दीपा गुप्ता एवं डा0 निशान्त ने दोनों कुलपतियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डा0 राकेश कुमार जैन डा0 राजकुमार भाटिया डा0 अरूण कुमार डा0 मनोज कुमार डा0 सुरेखा राणा डा0 बिन्दु अरोड़ा डा0 उधम सिंहए डा0 अनिल धीमानए डा0 चिरंजीव बनर्जी डा0 सुनीता रानीए डा0 मंजुषा कौशिकए डा0 कृष्ण कुमारए मंजीत डा0 रोशन लाल डा0 पंकज कौशिक रमेशचन्द्र उमाशंकर डा0 मनीला डा0 रीतु अरोड़ा अंकित शर्मा विजय प्रताप सिंह अरविन्द कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
फोटो  न0 1 कुलपति का स्वागत करते निवर्तमान कुलपति शिक्षक व  कर्मचारी

व्यापारियों को गुमराह न करें कांग्रेस: कमल बृजवासी

0

हरिद्वार (कुलभूषण )- कॉरिडोर के नाम पर हरिद्वार के व्यापारियों व आमजनमानस को गुमराह व भयभीत करने के कांग्रेस के प्रयास से आक्रोशित व्यापारियों ने व्यापारी नेता शहर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष कमल बृजवासी के नेतृत्व व व्यापारी नेता राहुल शर्मा व विक्की आडवाणी के संयोजन में ललतारौ पुल चौक पर कांग्रेस का पुतला दहन करते हुए कॉरिडोर को पंतद्वीप व रोडीबेलवाला क्षेत्र में विकसित करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शहर विधायक मदन कौशिक का आभार जताया।
व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कमल बृजवासी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार निरन्तर हरिद्वार के विकास को समर्पित हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी हमेशा विकास कार्यों में अड़ंगा लगाने का कार्य करती है। अपने शासन में कांग्रेस ने कभी हरिद्वार का विकास नहीं किया जब भाजपा सरकार ने हरिद्वार को हाईवे, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, भूमिगत बिजली लाईन की सौगात दी है ऐसे में कांग्रेस दुष्प्रचार कर हरिद्वार के व्यापारियों को गुमराह करने का कार्य कर रही है जिसे बर्दाशत नहीं किया जायेगा।
व्यापारी नेता विकास तिवारी व सुनील सेठी ने कहा कि स्थानीय विधायक मदन कौशिक के प्रयास से आज हरिद्वार में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होने के साथ-साथ विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त नगरी बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। अभी किसी प्रकार की डीपीआर भी बनकर सार्वजनिक नहीं हुई है। ऐसे में कांग्रेस व्यापारियों को तोड़भोड़ का भय दिखाकर अपने समाप्त होते राजनीतिक वजूद को बचाने का कार्य कर रही है।
व्यापारी नेता अनिरूद्ध भाटी व प्रदीप कालरा ने कहा कि हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री के समक्ष हरिद्वार के व्यापारियों की आवाज को उठाकर कॉरिडोर के नाम पर बन रहे भय के वातावरण को समाप्त करने का कार्य किया है। हरिद्वार के सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत व विधायक मदन कौशिक कॉरिडोर के मुद्दे पर हरिद्वार के व्यापारियों के भावनाओं के साथ हैं। उन्होंने कहा कि लगातार लोकसभा व विधानसभा चुनावों की पराजय से बौखलाकर कांग्रेस के नेता हरिद्वार के विकास में रोड़े अटकाने का कार्य कर रहे हैं।
व्यापारी नेता राहुल शर्मा व महेश गौड़, तरूण नैयर ने कहा कि हरिद्वार के धर्मशाला सुरक्षा समिति, व्यापार मंडल, ऑटो यूनियन ई-रिक्शा यूनियन व सभी सामाजिक संगठन व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु एकजुट हैं। कॉरिडोर का कार्य हरिद्वार को सुंदर बनाने के लिये होना चाहिए। इसका राजनीतिकरण कर कांग्रेस के लोग हरिद्वार के विकास में बाधक बन रहे हैं। प्रांतीय व्यापारी नेता विजय शर्मा व राजू मनौचा ने कहा कि हरिद्वार का व्यापारी हरिद्वार के पौराणिक स्वरूप को कायम रखते हुए इसके विकास का पक्षधर है। हरिद्वार के विकास कार्यों में प्रदेश सरकार को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से चन्द्रशेखर कुर्ल, दीपांशु विद्यार्थी, विनीत जौली, अनिल वशिष्ठ, कमल वृजवासी, राहुल शर्मा, विक्की आडवाणी, कमल वृजवासी, विजय शर्मा, सुनील सेठी विकास तिवारी, महेश गौड़, अनिरु( भाटी, दीपक शर्मा, अनिल वशिष्ठ, चन्द्रशेखर कुर्ल, राजू मनोचा, प्रतीक शर्मा, राकेश खन्ना, मान सरोवर व्यापार मण्डल अध्यक्ष, तरूण नैययर, भोला शर्मा, मोनू, दीपक कुकरेजा, जौनी अरोड़ा, विनोद कुमार, अमरनाथ, शिवमूर्ति व्यापार मण्डल, अध्यक्ष राजू मनोचा, गौरव भारद्वाज, अनिल पहलवान, सचेन्द्र झा, प्रीत कमल, राम अरोड़ा, नागेश वर्मा, मनोज चौहान, विकास वालियान, अतुल नाथ, गोपाल दास, राजेश अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, सुधीर त्यागी, देवेश ममगाई, बलकेश राजौरिया, बिक्की काण्डपाल, दीपक टंडन, पंकज अरोड़ा, नवीन अग्रवाल, नितीन, आदित्य झा, कुणाल, राजेश खुराना, रवि मित्तल, विष्णु मित्तल, मेहुल सिंघल, विकास तोमर, सूजल अग्रवाल, ज्ञान जी, लव आडवाणी, रोहित ननकानी, अमित ननकानी, करुण मदान ;माटूद्ध, मनोज राणा, रवि चौहान, राणा जी, रोहित शुक्ला, अजय भारद्वाज, प्रशान्त सैनी, रवि सैनी, व्यापारी नेता अनिल प्रजापति, गुलशन अरोड़ा, फूल सिंह, मांगेराम समेत सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

जीवन के यथार्थ को चित्रित करती हैं, ‘ढाई कमरे‘ में संग्रहित लघु कथाएं

0

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से संस्थान के सभागार में सुपरिचित साहित्यकार और शिक्षाविद डॉ. विद्या सिंह के सद्य प्रकाशित लघु कथा संग्रह ढाई कमरे का लोकार्पण किया गया और बाद में उस पर सार्थक चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. सुधारानी पाण्डे ने की।
मंचासीन अतिथि के रूप विख्यात नवगीतकार श्री असीम शुक्ल, पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सविता मोहन मौजूद रहे। जबकि अतिथि वक्ताओं के तौर पर विचारक व राजकीय महाविद्यालय सुद्धोवाला के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र नाथ तिवारी, साहित्यकार और डीएवी कालेज के प्रोफेसर राजेश पाल तथा कवि चन्द्र नाथ मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में लघु कथा संग्रह ढाई कमरे पर सार्थक विमर्श किया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार शिव मोहन सिंह ने किया।
उल्लेखनीय है कि ढाई कमरे कथा संग्रह में डॉ. विद्या सिंह के 100 से अधिक छोटी-छोटी लघु कथाओं का उम्दा संकलन किया गया है। मूल रूप से यह लघु कहानियां समाज में विद्यमान अंधविश्वास, कुरीतियों कुप्रथाओं के साथ ही विषमता, शोषण, क्रूरता, अमानवीयता पर कड़ा प्रहार करती हुई दिखायी देती हैं। यह सभी लघु कथाएं एक तरह से समकालीन समाज के विविध परिवेश और पारिवारिक स्थितियों को साफ तौर पर रेखांकित करती हैं।
कार्यक्रम की कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सुधारानी पाण्डे ने कथाकार को बधाई देते हुए कहा कि डॉ विद्या सिंह के लघु कथा संग्रह ढाई कमरे की कहानियां लघु कथा विधा की श्रेष्ठतम रचनाएं हैं। आकार में लघु होने के बाद भी ये कथाएं अपने समकालीन पाठकों के बहुत नजदीक हैं। डॉ विद्या सिंह की सभी कथाएं समकालीन समाज के विभिन्न चित्रों विशेष रूप से नारी जगत की वर्तमान स्थिति को रेखांकित करती सशक्त कहानियां हैं। सरल सहज भाषा और प्रवाह के साथ जीवन के भोगे हुए यथार्थ की सशक्त कहानियां हैं।
वरिष्ठ साहित्यकार असीम शुक्ल ने कहा कि मूल्यों के समकक्ष मनः चेतना को रखते हैं तो बरबस ही अभिव्यक्ति की आवश्यकता अनुभव होने लगती है और लघुता पूर्वक विराट मूल्य की प्रतिष्ठा की स्थिति का परिवेश बन जाता है, जैसा कि विद्या जी की अनेक लघुकथाओं से परिलक्षित हो रहा है। इसके अतिरिक्त मैं यह आवश्यकता और अनुभव करता हूं कि लघुकथा के माध्यम से मूल्य की प्रतिष्ठा और विस्तार का दायित्व लेखक से अधिक पाठक का हो जाता है।
शिक्षविद डॉ. सविता मोहन ने अपने विचार में कहा कि लेखिका की कथात्मक निष्ठा प्रशंसनीय है। दरअसल लघुकथाएं जीवन के समय, मन की व्यथा व प्रसन्नता के प्रभाव को सूक्ष्म रूप में व्यक्त करती हैं। सशक्त कथातत्व के साथ कम शब्दों में मन पर पड़े प्रभाव को कह देना सशक्त कथाकार ही कर सकता है। ढाई कमरे पुस्तक को पढ़कर यह स्पष्ट है कि डॉ विद्या सिंह एक श्रेष्ठ शब्द शिल्पी हैं। उनके ढाई कमरे की सभी कथाएं स्त्री मन की अलग-अलग तस्वीरें प्रदर्शित करती हैं।
अतिथि वक्ताओं में डॉ. धीरेन्द्र नाथ तिवारी ने ‘ढाई कमरे‘ लघुकथा संग्रह को मध्यवर्गीय जीवन के नाना प्रसंगों को एक आधुनिक नज़रिए से देखने की कोशिश बताया और कहा कि यह कथाएँ, पढ़े लिखे समाज में स्त्रियों और दलितों के प्रति संकीर्ण दृष्टिकोण कोे भी सामने लाती हैं ।
वहीं कवि चन्द्रनाथ मिश्रा ने इन लघु कथाओं को मानव जीवन की उष्मा से ओतप्रोत बताया। कहा कि विभिन्न पात्रों के माध्यम से मानव जीवन की विभिन्न समस्याओं और संवेदनाओं को व्यक्त करती यह लघु कथाए दिलचस्प और पठनीय हैं।
साहित्यकार राजेश पाल ने कहा कि ढाई कमरे की लघु कथाएं संस्मरणात्मक शैली में लिखी गई है जो पाठकों में संवेदनाएं एवं जिज्ञासाये जगाती है। इनमें तार्किकता पर भावनात्मक आदर्शवाद ज्यादा प्रबल दिखाई देता है। ये लघु कथाएं रोजमर्रा के जीवन से अनचिन्हे विषय और संदर्भ उठाती है अत अपनी पठनीयता एवं रोचकता बनाए रखने में सफल है। कुल मिलाकर ये लघु कथाएं सामाजिक विसंगतियों और मानवीय संबंधों के अंतर्द्वंद की परतें खोलती है।
कथा संग्रह की लेखिका विद्या सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के कई दशक बीत जाने पर भी हमारा समाज अंधविश्वासों, कुरीतियों और कुप्रथाओं से ग्रस्त है। साहित्य सदैव इन समस्याओं को अपने लेखन में उजागर करता रहा है। लघु कलेवर और प्रभावात्मकता की वजह से लघुकथाएं मुझे सदैव आकृष्ट करती रहीं, अतः सामाजिक विसंगतियों के प्रति अपना प्रतिरोध दर्ज़ करने के लिए मैंने इस विधा का चयन किया।कार्यक्रम में डॉ. मनोज पंजानी सहित कुछ अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के आरम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉली डबराल, सुरेंद्र सिंह सजवाण, कृष्णा खुराना, डॉ.सत्यानन्द बडोनी, मनमोहन चड्ढा, कुसुम भट्ट, गुरुदीप खुर्राना,डी.एन.भटकोटी, प्रवीन भट्ट, भारती पांडे, कल्पना बहुगुणा, रमाकांत बेंजवाल, सुंदर सिंह बिष्ट, वीरेन्द्र डंगवाल, बीना बेंजवाल, दयानन्द अरोड़ा सहित शहर के अनेक साहित्यकार,लेखक, साहित्य प्रेमी, रंगकर्मी,,पत्रकार, सहित दून पुस्तकालय के युवा पाठक सहित अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

 

परिवहन कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हुई तो होगा प्रदेशव्यापी आन्दोलन

देहरादून (दीपिका गौड़), प्रवर्तन कर्मचारी संगठन परिवहन विभाग उत्तराखण्ड़ एवं उत्तराखण्ड परिवहन मिनिस्ट्रीरिलय कर्मचारी संघ के आह्वान पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों का आन्दोलन आज गुरुवार को जारी रहा।
मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों के कार्यबहिष्कार आन्दोलन के कारण जहां एक ओर प्रदेश के समस्त कार्यालयों में आमजनता का काई भी वाहन एवं लाईसेंस सम्बन्धी कार्य सम्पन्न नहीं हुआ वहीं दूसरी ओर प्रवर्तन कार्मिकों के कार्य बहिष्कार पर होने के कारण प्रदेश का परिवहन सम्बन्धी प्रवर्तन कार्य पूर्णरूप से ठप्प रहा।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय देहरादून में संचालित आज के कार्य बहिष्कार कार्यक्रम में प्रदेश के अधिकांश बड़े कर्मचारी संगठनों के जिलास्तरीय कार्यकारणी द्वारा आन्दोलन को न केवल समर्थन प्रदान किया गया अपितु यह भी आह्वान किया गया कि यदि शीघ्र ही परिवहन कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होती है तो प्रदेश के समस्त कर्मचारी संगठन परिवहन कर्मचारियों के समर्थन में प्रदेश व्यापी आन्दोलन को बाध्य होंगे ।
सम्भागीय परिवहन कार्यालय, देहरादून में परिवहन विभाग द्वारा निलम्बित कर्मचारियों की बहाली हेतु क्रमबद्ध आन्दोलन / कार्य बहिष्कार के पाचवें दिन पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए प्रवर्तन कर्मचारी संगठन एवं मिनिस्ट्रिीयल कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा विभाग के उच्चाधिकारियों को अतिशीघ्र निलम्बन वापसी कर कर्मचारियों की बहाली हेतु मांग की गई, आन्दोलन में प्रवर्तन कर्मचारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज एवं मिनीस्ट्रीयल संघ के प्रदेश महामंत्री बिनोद चमोली द्वारा कार्मिकों द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन की एकता एवं अनुशासन को सराहते हुए यह मांग की गई कि कार्मिकों की बहाली होने तक पूर्ण कार्यबहिष्कार को जारी रखा जाएगा।
मिनिस्ट्रीयल संघ के जिलाध्यक्ष बृज मोहन द्वारा शासन की उदासीनता पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए सभी कार्मिको से एकजुट रहते हुए आन्दोलन को गति प्रदान किये जाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर आन्दोलन को समर्थन प्रदान करने हेतु उपस्थित विभिन्न बड़े संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा शासन-प्रशासन की हठधर्मिता एवं निर्दोष कार्मिकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की निन्दा करते हुए आन्दोलन को तन-मन-धन से पूर्ण समर्थन एवं आवश्यकता होने पर प्रदेशव्यापी पूर्ण कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी गई।

इन्होंने दिया समर्थन :

गुरुवार के कार्यबहिष्कार कार्यक्रम को समर्थन देने वालों में लोक निर्माण विभाग (चीफ) के विकम सिंह रावत, लोक निर्माण विभाग (खण्डीय) के केदार फर्खाण, कलैक्ट्रेट संघ के देहरादून शाखाध्यक्ष एवं पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ, देहरादून के अध्यक्ष आशीष जोशी, कलैक्ट्रेट संघ के देहरादून शाखा संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डे, सचिव उत्तराखण्ड मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संगठन, देहरादून / महामंत्री राजस्व महासंघ के अनुज कुमार प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिनिस्ट्रियल फैडरेशन के प्रदीप सैनी, कलैक्ट्रेट के संयुक्त सचिव, सचिन सिंह, एनसीसी मिनिस्ट्रियल संघ के प्रान्तीय महामंत्री सुखबीर रावत, मिनिस्ट्रियल फैडरेशन जिला शाखा के संगठन सचिव रंजन, एनसीसी निदेशालय के सुकेश अवस्थी एवं जिला सचिव पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ की श्रीमती उर्मिला द्विवेदी के साथ ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

यह रहे उपस्थित :

कार्य बहिष्कार कार्यक्रम में प्रवर्तन संघ के श्री आनन्द रतूड़ी, प्रकाश सेमवाल, कपिल प्रसाद, दीपक नौटियाल, आदर्श, विनोद रावत, जितेन्द्र, आनन्द असवाल, नरेश नेगी, बारूमल, शंकर पुण्डीर, भवान तोमर, लक्ष्मी थापा शूरवीर एवं मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के यशवीर सिंह बिष्ट, भुवनेश गुसोई, अमित गुप्ता, श्रीमती प्रीति, श्रीमती सुरेखा सपालोक एवं कु० निकिता गुसाई व अन्य समस्त कार्मिक सम्मिलित रहे। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवेन्द्र सिंह रावत एवं संचालन श्री मनोज सिंह भण्डारी द्वारा किया गया।

 

 

फ्रैंक एंथोनी अखिल भारतीय अंतर वि़द्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता 12 अगस्त को

देहरादून (के. एस. बिष्ट), द हैरिटेज स्कूल फ्रैंक एंथोनी अखिल भारतीय अंतर वि़द्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 द्वितीय श्रेणी का आयोजन 12 अगस्त को किया जायेगा। इस दौरान देशभर के ग्यारह प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र छात्रायें प्रतिभाग करेंगें।
यहां जानकारी देते हुए द हैरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू त्यागी ने बताया द हैरिटेज स्कूल फ्रैंक एंथोनी अखिल भारतीय अंतर वि़द्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 द्वितीय श्रेणी के साथ ही दसवीं कक्षा और उससे नीचे की कक्षाओं के लिए चरण द्वितीय का आयोजन 12 अगस्त को किया जायेगा। इस दौरान काउंसिल स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को तराशने के लिए यह मंच प्रदान करने पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की मेजबानी मिलने से स्कूल परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का निर्णय शहर के प्रतिष्ठित शिक्षकों के एक पैनल द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता में लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज लखनऊ, सेंट स्टीफन्स स्कूल चंडीगढ़, सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल कानपुर, सेंट कबीर स्कूल हिसार, सेंट पॉल स्कूल राजकोट, सेंट जोजफ्स कॉन्वेंट स्कूल जालंधर, स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल गुरू ग्राम, अतुल वि़द्यालय जिला वलसाड गुजरात, द श्रीराम मिलेनियम स्कूल नोएडा और होली हार्ट प्रेसीडेंसी स्कूल अमृतसर प्रतिभाग कर रहे है।

क्षैतिज आरक्षण और चिन्हीकरण को लेकर आंदोलनकारियों का धरना 8वें दिन भी जारी

0

देहरादून, उत्तराखंड़ राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण और चिन्हीकरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिवस भी जारी रहा। आज यमुना घाटी के वरिष्ठ आंदोलनकारी बाल गोविंद डोभाल व राम चन्द्र नौटियाल शहीद स्मारक पहुंच कर धरने को अपना समर्थन दिया।
वरिष्ठ आंदोलनकारी बाल गोविंद डोभाल ने कहा कि पूरी यमुना घाटी के आंदोलनकारियों में मुख्यमंत्री के झूठे आश्वासनों से हताश का माहौल है। वह समझ नहीं पा रहें हैं कि मुख्यमंत्री के पद पर बैठा व्यक्ति इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है। उन्होंने यमुना घाटी के आंदोलनकारियों से अपील करी की वह तैयार रहें, इस बार बिना एक्ट बने वह वापस नहीं आने वाले। उत्तरकाशी से आये 75 वर्षीय खुशपाल सिंह परमार ने भी हामी भरी कि वह भी देहरादून के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो चुके हैं वह “अब की बार- आर या पार” के मूड से यहाँ पहुंचे हैं।
धरने के संयोजक क्रांति कुकरेती ने बताया कि अन्य जिलों के आंदोलनकारी भी उनके संपर्क में हैं और वह भी जल्द अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने शहीद स्मारक में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उन्होंने सभी आंदोलनकारी साथियों का आह्वान करते हुऐ कहा कि आगामी 10 अगस्त शनिवार को प्रातः 11बजे से एक बैठक शहीद स्मारक में आहूत की जायेगी, जिसमें इस आंदोलन के दूसरे चरण की रूपरेखा तैयार की जायेगी।
आज के धरने में प्रतापनगर से शिवराज सिंह रावत, उत्तरकाशी से खुशपाल सिंह परमार,शैलेंद्र सिंह, क्रांति कुकरेती,सुरेंद्र सिंह पवार,ललित चंद्र जोशी, रामचंद्र भट्ट, क्रांति अभिषेक बिष्ट, खुशपाल सिंह पवार, रामचंद्र नौटियाल, रामचंद्र भट्ट,विनोद असवाल, शैलेंद्र सिंह,कौशल्या देवी, अंबुज शर्मा, पूरन सिंह लिंगवाल, सुधीर नारायण शर्मा, दुर्गा बहादुर क्षेत्री, ललित मोहन गैरोला, सुरेंद्र सिंह रावत, सुनीता ठाकुर, हरीश पंत, बाल गोविंद,ओमी उनियाल,जगदीश चौहान,रेनू नेगी, शेर सिंह रावत, पुष्प राज बहुगुणा, प्रदीप कुकरेती आदि उपस्थित रहे।

साइबर फ्रॉड गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, सामने आया गिरोह का अन्तर्राष्ट्रीय कनेक्शन

0

-8 गिरफ्तार, गिरोह के सभी अभियुक्त महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, गुजरात व बिहार के हैं रहने वाले

-यूएसए में बैठी दूसरी टीम द्वारा किया जा रहा था पॉप अप मैसेज रन

-लोगों से ऑनलाइन स्कैम कर कॉल सेन्टर संचालकों को हवाला के माध्यम से भेजी जाती थी पेमंट

-मौके से पुलिस टीम को 81 लैपटॉप, 42 मोबाइल फोन, 29 डेस्कटॉप, 05 वाई-फाई राऊटर व अन्य उपकरण हुए बरामद

देहरादून, थाना राजपुर क्षेत्र आईटी पार्क के पास स्थित सायनोटेक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर के संचालित होने तथा उक्त कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी लोगों को कॉल कर उनसे ठगी किए जाने की सूचना पर दो अलग-अलग गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध कॉल सेन्टर (ग्लोबल टेक एनर्जी सॉल्यूशन) पर दबिश दी गई।
मौके पर एक बडे हॉल मे लगभग 100 केबिन का एक कॉल सेन्टर का संचालन किया जा रहा था, जहां पर अलग-अलग कैबिनो में बैठे युवक/युवतियो द्वारा सिस्टमो के माध्यम से कॉले अटैण्ड की जा रही थी, जो स्वंय को इंटरनेशनल एंटी हैकिंग डिपार्टमेंट का प्रतिनिधि बताकर लोगो से उनके कम्पयूटर सिस्टम से हैकिंग हटाने के नाम पर उनके बैंक खातो की जानकारी प्राप्त कर रहे थे।
मौके पर पुलिस द्वारा उक्त कॉल सेन्टर संचालित कर रहे 08 लोगो को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम 1- मीहिर आश्विन भाई पटेल पुत्र आश्विन भाई पटेल, 2-ललित उर्फ रोडी पुत्र अशोक कुमार , 3-आमीर सुहेल पुत्र अब्दुल वाहब, 4- मनोज मीरपुरी पुत्र चन्दू, 5- अंकित सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह, 6-कौशिक जाना पुत्र विकास जाना, 7-शिवम दुबे पुत्र अश्विन कुमार दुबे , 8- गोस्वामी हेत भारती पुत्र राजेश भाई बताया।
पूछताछ में मुख्य अभियुक्त मिहिर अश्वनी भाई व ललित उर्फ रोडी द्वारा बताया कि उनके द्वारा उक्त फर्जी कॉल सेन्टर संचालित किया जा रहा है, जिसमें वे लोग यू0एस0ए0 व कनाडा के लोगो को टारगेट करते है, उनके द्वारा लोगों से सम्पर्क कर स्वंय को इंटरनेशनल एन्टी हैकिंग एजेन्सी का अधिकारी बताकर उनके कम्प्यूटर सिस्टम के हैक होने तथा किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा उसका एक्सेस प्राप्त कर इस्तेमाल किये जाने की जानकारी दी जाती है तथा उसे ठीक करने के लिये उन्हें पॉप अप मैसेज के माध्यम से उनके सिस्टमों का एक्सेस प्राप्त किया जाता है तथा उनके सिस्टमों का कन्ट्रोल लेकर उनके बैक खाते से एनटीहैकिग सर्विस के नाम पर स्कैम किया जाता है।
उक्त पॉप अप मैसेजो को उनकी एक अन्य टीम, जो यू0एस0ए0 में है, के द्वारा भेजा जाता है तथा उक्त टीम द्वारा ही पॉप अप कैम्पेन को रन करते हुए पैसो के लेन-देन का हिसाब रखा जाता है तथा धोखाधड़ी से पैसों का लेन देन कर प्राप्त पैसो को हवाला के माध्यम से उन तक पहुंचाया जाता है।
मौके पर पुलिस टीम द्वारा केबिनो मे लगे लैपटॉप तथा डैस्कटॉप को चैक करने पर उनकी स्क्रीन पर EYEBENM एप्प का उपयोग किया जाना तथा मिसड/ डाइल कॉलों में विदेशी नम्बरों का होना पाया गया, साथ ही कुछ लेपटॉपो पर अलग-अलग एप्लीकेशन के माध्यम से पैसो के लेने देने से सम्बन्धित विवरण प्राप्त हुए। मौके पर पुलिस टीम द्वारा सभी उपकरणो को सील करते हुए कॉल सेन्टर संचालित करने वाले सभी 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणों से बरामदगी :

1- लैपटॉप – 81
2- मोबाइल फोन- 42
3- लैपटॉप चार्जर-106
4- माउस-126
5- डेस्कटॉप-29
6- हेडफोन-100
7- कीबोर्ड-32
8- सीपीयू-26
9- वाई-फाई राऊटर -05
10- महिंद्रा थार वाहन संख्या यू0के0-07 एफआर 2833

पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 25000/- रू0 के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली 13 महिलाओं को मिला “राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली” पुरूस्कार

0

देहरादून, तीलू रौतेली की जयंती पर संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में “राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली व आंगनवाड़ी कार्यकत्री पुरूस्कार” ( 2023-24) का वितरण किया गया। गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मलित हुई। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 13 महिलाओं व युवतियों को “राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली” जबकि 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि रेखा आर्या ने कहा कि यह पुरस्कार यह दर्शाता है कि राज्य की मातृशक्ति विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं है। वीरबाला तीलू रौतेली के जन्मदिम पर प्रतिवर्ष 8 अगस्त को यह सम्मान दिया जाता है।इस सम्मान से जहां चयनित महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र में और अधिक मनोयोग के साथ काम करेंगी तो वहीं उनसे प्रेरणा लेते हुए अन्य भी अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करेंगी। साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह पुरस्कार खेल, कला, संस्कृति, पर्यावरण, समाजसेवा आदि के क्षेत्र में दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण ट्रेकर ऐप आने वाले समय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही जनता भी इसको देख सकेगी। मंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार मिलने के बाद जिम्मेदारी दोगुनी बढ़ जाती है। इस पर सभी को खरा उतरना है।
इस दौरान वीरांगना तीलू रौतेली के जीवन पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। उन्होने कहा कि पुरूस्कार प्राप्त करने वाली महिलाएं उत्तराखण्ड के साथ ही देश की महिलाओं के लिए आदर्श उदाहरण है व उत्तराखण्ड सरकार महिला शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।आने वाले समय में खेल जगत में उत्तराखण्ड की महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नये कीर्तिमान स्थापित करेंगीं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए प्रयासरत है।
राज्य में महिलाओं एवं किशोरियों के द्वारा विषम परिस्थितियों शिक्षा, समाज सेवा, साहसिक कार्य, खेल, कला क्राफ्ट, संस्कृति, पर्यावरण एवं कृषि आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला एवं किशोरियों को राज्य स्त्रीशक्ति ’’तीलू रौतेली’’ पुरूस्कार प्रतिवर्ष वीरांगना तीलू रौतेली के जन्म दिवस 08 अगस्त, को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में प्रदान किया जाता है। जबकि राज्य स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकत्री पुरूस्कार हेतु राज्य में न्यूनतम 05 वर्ष से निरन्तर कार्यरत् आंगनवाड़ी कार्यकत्री /मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री जिनके केन्द्र पर ग्रामीण क्षेत्रों में 3 से 6 वर्ष के न्यूनतम 08 बच्चे एवं शहरी क्षेत्रों मे न्यूनतम 18 बच्चें पंजीकृत हो एवं समस्त लाभार्थी पोषण ट्रेकर एप में पंजीकृत हो।
आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन, केन्द्रों में अभिलेखों का उचित रख-रखाव, अनुपूरक पोषाहार का नियमित वितरण एवं जनसमुदाय को योजनाओं के प्रति जागरूक किया हो, कुपोषण उन्मूलन हेतु विशेष प्रयास किया हो एवं वर्ष में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का नियमित आयोजन किया हो, आगंनवाड़ी केन्द्र व केन्द्र के आस-पास की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया हो, उनकी कार्यप्रणाली में बेहतर परिणाम एवं प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से इस पुरूस्कार में कार्यकत्री को रू0 51,000/- की धनराशि आनलाईन, प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह् प्रदान किया जाता है।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल संदेश के माध्यम से समस्त तीलू रौतेली पुरस्कार विजेताओं और पुरस्कृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि राज्य की बालिकायें एवं महिलाएं पुरुस्कार प्राप्त विजेताओं के आदर्शों का अनुकरण करते हुए उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहयोग करेंगी।
उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाएं बड़े सपने देखें व उनको सच करने का प्रयास करें, राज्य सरकार उनके साथ है। कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, उपाध्यक्ष उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद मधु भट्ट, निदेशक प्रशांत आर्य, पद्मश्री माधुरी बर्थवाल, उपनिदेशक विक्रम सिंह, मोहित चौधरी, सहित विभागीय अधिकारी,कर्मचारी,समस्त मातृशक्ति व आंगनवाड़ी बहनें उपस्थित रहीं।

हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन शिवानी बनी विजेता

0

पोखरी- हिमवंत कबि चन्द्र कुंवर महाँ विद्यालय नागनाथ पोखरी में हरियाली तीज धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज शास्त्र विभाग द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 12 छात्रांंओ ने प्रतिभाग किया जिसमें शिवानी बिजेता बनी।
मेहंदी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य डा.संजीव कुमार जुयाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी। कुल 12 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु.शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु. साक्षी द्धितीय एँव बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक की भूमिका महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर डा. एन. के चमोला व डा. शाजिया सिद्धकी ने निभाई। इस अवसर पर डा.अंजली रावत, डा. अंशू सिंह, डा.वर्षा सिंह
डा.रेनू सनवाल, डा.कंचन सहगल, डा.आयुष बर्तवाल ,डा. जगजीत सिंह सहित महाँ विद्यालय के छात्र छात्रायें उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डा. आरती रावत ने किया।May be an image of 10 people and people smiling