Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 194

महिलाओं की व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन के लिए 15 करोड़ 40 हजार रु. की स्वीकृति

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आज मुख्यमंत्री आवास में ’मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ एवं मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चार जनपदों से आए प्रतिभागियों में से 10 सहायता समूह को रिवॉल्विंग फण्ड के रूप में 25-25 हजार रु., 10 समूह को सीआईएफ के रूप में 75-75 हजार रु. एवं सीसीएल के रूप में ₹1.50 लाख की धनराशि के चेक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधा तथा उनकी दीर्घायु की कामना की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें हमारे सामाजिक कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान एवं कल्याण के लिए संकल्पित है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश के विकास में हर कदम पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लक्ष्य लिया है कि वर्ष 2025 तक अपनी डेढ़ लाख बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। यह लक्ष्य जब हमने लिया था, तब लगता था यह बड़ा लक्ष्य है पर आप लोगों ने अपनी मेहनत और लगन से लक्ष्य को बहुत पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत वर्ष 30 नवंबर से उन्होंने सभी जिलों में बहनों के बीच जाकर ’मातृशक्ति वंदन’ के कार्यक्रम किए। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची और एक से बढ़कर एक उत्पाद हमारी बहनों द्वारा बनाए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री केदारनाथ में कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा, उसे पूरा करने में हमारी बहनें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
आज हमारी बहनें अपने सपनों को साकार कर रही हैं। वे अन्य बहनों को भी रोजगार प्रदान कर उन्हें भी सशक्त बना रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में महिलाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। 2022 में ’मुख्यमंत्री स्वयं सहायता समूह योजना’ के अंतर्गत ₹84 करोड़ से अधिक का सहयोग किया गया। ब्याज प्रतिपूर्ति के रूप में करीब ₹25 करोड़ की छूट प्रदान की गई। 67 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह में 5 लाख से अधिक महिलाओं को जोड़ा गया। 53 हजार रु. से अधिक समूह को रिवॉल्विंग फण्ड, 37 हजार रु. से अधिक समूह को सामूहिक निवेश नीति भी दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला समूह द्वारा उत्पादों को बनाने के बाद उनकी पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए 24 ग्रोथ सेंटर की स्थापना की गई है। 13 जनपदों में नैनो पैकेजिंग यूनिट व 17 सरस सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर उत्तरा आउटलेट भी स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल जब प्रधानमंत्री देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने आए तो उन्होंने राज्य के ’हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड’ का शुभारंभ कराया। आज इस ब्रांड के उत्पादों की तेजी से मांग हो रही है। जल्द ही यहां एक सीईओ की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्पादों की पैकेजिंग और मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से जनपदों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, कार्यशालाओं हेतु मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता सशक्तिकरण योजना अंतर्गत ₹2.30 करोड़ की धनराशि, क्लस्टर स्तरीय संगठन के अंतर्गत महिलाओं की व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन के लिए 15 करोड़ 40 हजार रु. की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा लखपति दीदी बनाए जाने के उद्देश्य से जो रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर हैं आरबीआई के माध्यम से मार्केटिंग प्रोडक्ट, डेवलपमेंट एंड क्वालिटी कंट्रोल सेंटर हेतु अल्मोड़ा के हवालबाग व जनपद पौड़ी के कोटद्वार में स्थापित प्रत्येक सेंटर के लिए ₹25 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की।
डिजिटल एमआईएस हेतु ई-बुक कीपरों हेतु प्रथम चरण में 140 मॉडल क्लस्टर के 500 ई-बुक कीपरों हेतु टैबलेट प्रदान करने के लिए ₹75 लाख की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। राष्ट्रीय स्तर के राज्य में आयोजित होने वाले 2 सरस मेलों के लिए मैचिंग ग्रांट में प्रति मेला ₹11.12 लाख की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री विनोद चमोली, श्रीमती सविता कपूर, श्री खजान दास, सचिव श्रीमती राधिका झा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी आदि उपस्थित रहे।

बाथरूम में कैमरा छिपाकर वीडियो बनाने के अपराधी के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई, मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

0

“होटलों, रेस्टोरेंट्स व मॉल के मालिकों का फर्ज, समय-समय पर करे अपने संस्थानों में वॉशरूम या चेंजिंग रूम की जांच”

देहरादून, राजधानी देहरादून में गुरुवार की शाम एक शर्मनाक व निंदनीय घटना जिसमें एक नामी रेस्टोरेंट के महिला बाथरूम में मोबाइल को हिडन कैमरे के रूप में उपयोग कर महिलाओं का वीडियो बनाने का गम्भीर मामला सामने आने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया है एवं संबंधित थाना क्षेत्र के एसओ से वार्ता की।
उन्होंने कहा की शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान में इस प्रकार की घटना का होना अत्यंत संवेदनशील है। मामले में सख्ताई से जांच हो इसके लिए आयोग भी मामले में नजर रखे हुए है। उन्होंने घटनास्थल पर प्रतिष्ठान के मालिक व एसओ कैन्ट से वार्ता की और निर्देश दिए है कि इस मामले में आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने इस मामले में एसओ को निर्देश देते हुए कहा कि आरोपी के फोन व उसके सोशियल मीडिया की गंभीर व गहनता से जांच की जानी चाहिए ताकि पता लग सके कि आरोपी कब से इस प्रकार से इस घटना को अंजाम दे रहा था कहि उक्त आरोपी द्वारा पहले भी किसी महिला का वीडियो कहीं वायरल तो नही किया है।
इस मामले में एसओ ने जानकारी देते हुए बताया की बाथरूम में मोबाइल को छुपाकर उससे वीडियो बनाई जा रही थी जांच में मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ुटेज भी बरामद हुई हैं।
मामले में झारखण्ड निवासी आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। वही रेस्टोरेंट के बाथरूम में छुपाये गए रिकॉर्डिंग मोबाइल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
इस प्रकरण के संज्ञान में आने पर आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने महिला अपराध व सुरक्षा से जुड़े इस मामलें में एसएसपी देहरादून को पारदर्शी तरीके से जांच-विवेचना व कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।
वहीं आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी व्यापारियों व होटलों, रेस्टोरेंट्स व मॉल के मालिकों को भी संदेश देते हुए कहा कि यह आप सभी का फर्ज है की समय-समय पर अपने संस्थानों के वॉशरूम या चेंजिंग रूम की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की घटना न होने पाए।
आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वह जब भी जरूरत पड़ने पर पब्लिक वाशरूम और चेंजिंग रूम का इस्तेमाल करती हैं तो सतर्क होकर करें और आसपास जांच ले कहीं कोई हिडन कैमरा तो नही लगा है। यदि कोई भी कैमरा पाया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

 

रेस्ट्रोरेंट के वाशरूम में मोबाइल/डिवाइस लगाकर महिलाओं की आपत्तिजनक क्लिप बनाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Big breaking :-रेस्टोरेंट के महिला टॉयलेट में मोबाइल इस्तेमाल कर वीडियो  बनाने का हुआ खुलासा आरोपी हिरासत में - News Height

 

देहरादून, जनपद के आनंदम रेस्टोरेंट के बाथरूम में मोबाइल के जरिए वीडियो बनाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना है कि बाथरूम में ऊपर मोबाइल से वीडियो बनाने की बात सामने आई है।आरोपी विनोद मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ में पता चला है कि वह मोबाइल से दो या तीन वीडियो बना चुका है। उसे वीडियो को खुद तक सीमित रखा था कहीं वायरल नहीं किया था। बाथरूम में वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले की एक महिला ने शिकायत की थी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है | दिनांक 15 अगस्त 2024 की रात्रि में कन्ट्रोल रूम को एक महिला द्वारा फोन कर सूचना दी गई कि चकराता रोड स्थित आनन्दम रेस्ट्रोरेंट के महिला वाशरूम में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल छिपाकर रिकॉर्डिंग की जा रही थी , जिसे रेस्ट्रोरेंट में आयी कुछ महिलाओ द्वारा वाशरूम का इस्तेमाल करने के दौरान देखा गया था, उनके द्वारा इसकी सूचना रेस्ट्रोरेंट सचांलक को दी गई तथा उन्हें लेकर दोबारा वाशरूम में गये तो उक्त डिवाईस/मोबाइल वाशरूम से गायब मिले।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कैंट मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटना के सम्बंध में उपस्थित महिलाओ से जानकारी ली गई, घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये गये, जिस पर थाना कैंट पर रेस्ट्रोरेंट पर आयी महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल रेस्ट्रोरेंट संचालक व अन्य के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के सम्बन्ध में रेस्टोरेंट के संचालक व रेस्टोरेंट में नियुक्त सभी कर्मियों से गहनता से पूछताछ करने पर रेस्ट्रोरेंट में हाउसकीपिंग का कार्य करने वाले एक कर्मचारी की बातों पर सदेंह होने पर पुलिस द्वारा उसे मौके से हिरासत में लिया गया, जिसे थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा महिला वाशरूम में मोबाइल छुपाकर रखना स्वीकार किया गया तथा बताया कि वह रेस्टोरेंट में बने तीनो महिला वाशरूम में सफाई का काम करता है, इस दौरान उसके द्वारा महिला वाश रूम में मोबाइल/डिवाइस छिपाकर रख दिया था तथा महिलाओ को जब वाशरूम में मोबाइल रखे होने की जानकारी हुई तथा वे लोग जब इसकी शिकायत रेस्ट्रोरेंट संचालक से करने के लिये गये, उसी दौरान अभियुक्त द्वारा वाशरूम से मोबाइल को हटाकर उसमे से उक्त सभी वीडियो क्लिपो को डिलीट कर दिया।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से उसका मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा।

नाम/पता अभियुक्त :
विनोद पुत्र परमेशवर मंडल, निवासी चरककुटीर, थाना मनिहारी, धनबाद, झारखंड,

महिला सुरक्षा मामलों में अपनी सरकारों के लिए भी यही तेवर बरकरार रखें भाजपा प्रवक्ता : दसौनी

0

देहरादून, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के रेप और हत्याकांड पर की गई प्रेस वार्ता पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने पलटवार किया है। दसौनी ने कहा कि आज कोलकाता में ममता बनर्जी की सरकार है और वहां महिला सुरक्षा में चूक हुई है तो उस पर सवाल करना बिल्कुल वाजिब है परंतु भाजपा के यही राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता जहां उनकी खुद की सरकार है उन प्रदेशों में महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों, गैंग रेप और निर्मम हत्याओं पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए चुप्पी साध लेते हैं जो की बहुत ही निंदनीय है।
दसौनी ने कहा कि कोलकाता की ही तर्ज पर बीते रोज उधम सिंह नगर में एक महिला नर्स के साथ दुष्कर्म और हत्या करके उसका शव जंगल में फेंक दिया गया उस पर भी काश भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शोक प्रकट करते, हरिद्वार के बहादराबाद में 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ भाजपा के ओबीसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने गैंग रेप कर निर्मम हत्या कर दी भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता को उस पर भी संवेदनाओं के दो शब्द बोलने चाहिए थे। गरिमा ने भाजपा को याद दिलाते हुए कहा की हाथरस, उन्नाव ,कठुआ, कर्नाटक के प्रज्वल रवन्ना के कुकर्म और उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के साथ जो कुछ भी हुआ उसमें भी मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी के नेता और उसके पुत्र पर प्रवक्ताओं की चुप्पी क्या बतलाती है? दसौनी ने कहा कि हाथरस में तो रात की अंधेरे में 3:00 बजे पीड़िता की लाश को बिना उसके माता-पिता को बताएं दाह संस्कार कर दिया गया तब यह प्रवक्ता कहां थे ?दसौनी ने कहा की अंकिtar भंडारी हत्याकांड में उत्तराखंड की जनता सीबीआई जांच की मांग करती रही लेकिन उत्तराखंड सरकार ने कोई पहल नहीं दिखाई और आज कोलकाता कांड में 3 दिन के अंदर ही सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी गई है।
गरिमा ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को 2 साल होने को है लेकिन वीआईपी कौन था जिसे अंकिता को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए मजबूर किया जा रहा था और न देने पर हत्या कर दी गई उस वीआईपी के नाम का खुलासा आज तक नहीं हुआ? यमकेश्वर की भाजपा विधायक जिसने रात के अंधेरे में वनंतरा रिजॉर्ट से साक्ष्य और सबूत मिटाने के लिए बुलडोजर चलवा दिया वह आज भी अपने पद पर बनी हुई है और खुला घूम रही है? दसौनी ने कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है इस पर विमर्श होना ही चाहिए परंतु यह विमर्श दलगत राजनीति से ऊपर उठकर होना चाहिए, आरोप प्रत्यारोप या एक दूसरे के ऊपर कीचड़ उछालने से बेहतर पीड़िता को न्याय दिलाना और ऐसे विकृत मानसिकता के अपराधियों को सख्त से सख्त सजा की मांग करना ही समाज का दायित्व होना चाहिए।
दसौनी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अपने सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर, हरियाणा के पूर्व मंत्री संदीप सिंह सैनी, पूर्व सांसद चिन्मयानंद ,भाजपा नेता कन्हैया लाल मिश्रा, भाजपा नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकीत आर्य , बी एच यू यौन उत्पीड़न कांड के अपराधी भाजपा आईटी सेल के सक्षम पटेल,भाजपा नेता पदमाराजन ,
रामदुलार गौर ,रमेश जर्किहोली, कुलदीप सिंह सेंगर पर तो भाजपा प्रवक्ताओं के लिए तेवर कहीं दिखाई नहीं दिए और आज यह सब बरसाती मेंढको की तरह अपने बिलों से बाहर निकल आए हैं। गरिमा ने कहा कि महिला सुरक्षा का मुद्दा एक बहुत ही गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है यह कोई फुटबॉल की गेंद नहीं जिसे विपक्षियों के पाले में डालकर भारतीय जनता पार्टी अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ ले ।

सीएम धामी ने 236 सहायक अध्यापकों को बाटे नियुक्ति पत्र, शिक्षा मंत्री भी रहे मौजूद

0

देहरादून, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत चयनित 236 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रथम चरण की काउंसलिंग में 473 सहायक अध्यापकों का चयन किया गया है, शेष अभ्यर्थियों को संबंधित जनपदों से नियुक्ति दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खराब स्थिति वाले स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए आवश्यक धनराशि का प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाए, इसके लिए जितनी धनराशि की आवश्यकता होगी दी जायेगी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते यह उनका सौभाग्य है कि जिन शिक्षकों के ऊपर राज्य के नौनिहालों के भविष्य का निर्माण करने की बड़ी जिम्मेदारी है, उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक की समाज में अहम भूमिका होती है। बच्चों के भविष्य के निर्माण की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होती है। अच्छी शिक्षा से एक बच्चा देश और समाज के लिए अनमोल धरोहर साबित होता है। बेहतर शिक्षा जीवन का सबसे मजबूत आधार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक और नवाचार हो रहे है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नव चयनित शिक्षक जिन स्कूलों में जायेंगे उनकी ओनरशिप लेंगे और नवाचार के कार्य करेंगे। नये शिक्षकों के आने से स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में नई आशाएं जगेगीं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास, ई-लर्निंग और डिजिटल शिक्षा, शिक्षा के महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि शिक्षण कार्य केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रहे, व्यक्तित्व निर्माण और नैतिक शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। जीवन का लक्ष्य तय और दिशा स्पष्ट होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को पहचानना भी शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है। बच्चों को उनकी प्रतिभाओं के आधार पर तैयार करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य सरकार द्वारा 16 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में सेवायोजित किया गया है। गैर सरकारी क्षेत्रों में भी रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रारंभिग शिक्षा में 2906 पदों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया गतिमान है। इसके तहत पहले चरण में 473 सहायक अध्यापकों को आज नियुक्ति मिली है। अब स्कूलों में शिक्षकों की संख्या काफी अच्छी हो गई है। जिन स्कूलों में दस से कम छात्र हैं, वहां एक शिक्षक रहेगा, जहां 10 से ज्यादा छात्र हैं वहां दो, जहां 40 से ज्यादा छात्र हैं वहां 3, जहां 70 से ज्यादा छात्र हैं वहां पर 4 एवं जहां 100 से ज्यादा छात्र हैं वहां 5 शिक्षक दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां एक शिक्षक है और अगर वह अवकाश पर जाता है तो नजदीकी विद्यालय जहां दो शिक्षक हैं, वहां से एक को उक्त विद्यालय में भेजा जाएगा। यह पूरी व्यवस्था बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा में कक्षा 1 से 12 तक त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाई जा रही है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार स्थानांतरण नीति के अंतर्गत लगभग 6 हजार से ज्यादा शिक्षकों के स्थानांतरण हुए। स्थानांतरण में काउंसलिंग व्यवस्था का असर यह रहा कि जिनका ट्रांसफर हुआ वे तो खुश हैं, जिनका ट्रांसफर नहीं हुआ वो भी खुश हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री एवं सम्पूर्ण कैबिनेट का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पात्र शिक्षकों की शीघ्र पदोन्नति के लिए भी सरकार कोई न कोई रास्ता निकालने जा रही है। गेस्ट फैकल्टी कि मांगों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि उनको अपना जनपद मिल जाए। इनकी वेतन वृद्धि से जुड़ी मांग पर भी विचार किया जा रहा है।
इस अवसर पर सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, अपर सचिव रंजना राजगुरु, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक विद्यालयी शिक्षा अजय कुमार नौडियाल एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

वृद्ध महिला को सड़क पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौके फर हुई मौत

0

देहरादून, शुक्रवार की सुबह 112 कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थानो रोड जंगलात बैरियर के पास एक एक्सीडेंट हुआ है।
सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल घटनास्थल जंगलात बैरियर के पास पहुंचे तो घायल महिला की पहचान श्रीमती निर्मला देवी पत्नी श्री बलदेव सिंह, उम्र- 63 वर्ष, निवासी भोपाल पानी थाना- रायपुर के रूप में हुई। घटनास्थल से उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी रायपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ चिक्तिसकों द्वारा उपरोक्त घायल महिला को मृत घोषित किया गया।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला सोडा सरोली से बड़ासी की तरफ मॉर्निंग वॉक के लिए जा रही थी, जिन्हे जंगलात बैरियर के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी गयी तथा वाहन रायपुर की तरफ भाग गया।
मृतका का पुत्र मौके पर मौजूद था। मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

बढ़ने लगी कोरोना की हलचल, देश में 28 दिन में 908 नए केस आए सामने, दो की मौत

0

नई दिल्ली, देश में एकबार फिर कोरोना की हलचल बढ़ने लगी, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 24 जून से 21 जुलाई के बीच भारत में कोविड-19 के 908 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई। डब्ल्यूएचओ के नवीनतम कोविड महामारी विज्ञान अपडेट से पता चला है कि 24 जून से 21 जुलाई के बीच, 85 देशों में हर सप्ताह कोरोना वायरस-2 के लिए औसतन 17,358 नमूनों का परीक्षण किया गया।

इस दौरान पिछले 28 दिन (27 मई से 23 जून) की तुलना में दुनिया भर में नए मामलों में 30 प्रतिशत और मौतों में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि 96 देशों में 1,86,000 से अधिक नए मामले सामने आए और 35 देशों में 2,800 से अधिक मौतें हुईं।

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कहा गया कि महामारी की शुरुआत से लेकर 21 जुलाई तक दुनिया भर में 77.5 करोड़ से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और 70 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड के कारण सबसे अधिक अस्पताल में भर्ती होने और आईसीयू में भर्ती होने की सूचना अमेरिका और यूरोपीय क्षेत्र के देशों से मिली है।

दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की बात करें तो थाईलैंड (6,704 नए मामले और 35 मौतें) में संक्रमण का असर सबसे ज्‍यादा है। उसके बाद भारत (908 नए मामले और दो मौतें) और बांग्लादेश (372 नए मामले और एक मौत) का स्थान रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर जेएन.1 के मामले सबसे अधिक आए हैं। इस वेरिएंट के मामले 135 देशों में पाए गए हैं। सार्स कोव-2 के वेरिएंट केपी.3.1.1 और एलबी.1, जो कि जेएन.1 के वंशज हैं, वैश्विक स्तर पर उनके मामले बढ़ रहे हैं।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, भारत के कई राज्यों में कोविड के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, महाराष्ट्र, मेघालय, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में पांच प्रतिशत से ज्यादा की पॉजिटिविटी रेट देखी जा रही है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के अनुसार, अत्यधिक संक्रामक केपी.1 और केपी.2 स्ट्रेन हैं जो जेएन.1 ओमिक्रॉन वैरिएंट से विकसित हुए हैं। ये भारत में भी कोविड मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने इस महीने की शुरुआत में संसद को सूचित किया कि अभी तक अस्पताल में भर्ती होने या बीमारी की गंभीरता में कोई वृद्धि नहीं हुई है। नड्डा ने बताया कि 5 अगस्त तक कोविड के केपी म्यूटेंट स्ट्रेन के 824 मामले दर्ज किए गए थे। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 417 मामले थे, उसके बाद पश्चिम बंगाल में 157 और उत्तराखंड में 64 मामले थे।

शहर के प्रतिष्ठित रेस्तरां के वाशरूम में मिला हिडन कैमरा, गुस्साये लोगों ने किया हंगामा

0

देहरादून, शहर के एक प्रतिष्ठित दुकान के वाशरूम में हिंडन कैमरा मिलने से हडकंप मच गया, मामला रेस्तरां और स्वीट्स की चेन संचालित करने वाले आनंदम से जुड़ा है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चकराता रोड स्थित आनंदम रेस्तरां में तब हंगामा मच गया जब रेस्तरां के महिला वाशरूम (टॉयलेट) में एक हिडन कैमरा पाया गया है। कैमरा मिलने से गुस्साई महिलाओं और अन्य व्यक्तियों ने जमकर हंगामा किया। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने रेस्तरां के एक कार्मिक को हिरासत में लिया है। साथ ही कैमरा लगाने के आरोप में संबंधित कर्मी और संचालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना बीती रात की है। कैमरा पाए जाने के बाद रेस्तरां में पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया। जिसके वायरल वीडियो के मुताबिक एक महिला कह रही है कि जहां पर कैमरा/मोबाइल फिट किया गया था। वहां की टाइल टूटी पाई गई है।वहीं कैमरा लगाने का आरोप रेस्तरां के एक कर्मचारी पर है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कैमरे को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई शिकायत में यह कहा गया है कि संबंधित स्टाफ महिलाओं के वाशरूम इस्तेमाल करने के दौरान रिकॉर्डिंग करता था। हालांकि, अभी पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस कैमरे से क्या क्या रिकॉर्ड किया गया है।
फिलहाल, आरोपी स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, मुकदमा पंजीकृत कर रेस्तरां संचालक की भूमिका की जांच भी की जाएगी, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

स्वतंत्रता दिवस पर मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

0

रुद्रप्रयाग- राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्सोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं दिल्ली सरकार द्वारा शंकर सम्मान से सम्मानित लाल बहादुर शास्त्री केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली के सेवा निवृत्त सांख्य दर्शन एवं योग दर्शन के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर महेश प्रसाद सिलोड़ी द्वारा अपने स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में विद्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में परिषदीय परीक्षाओं के साथ ही कक्षा 8 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो छात्र-छात्राओं को “विद्या सम्मान” प्रमाण पत्र के साथ ही स्मृति चिन्ह एवं प्रोत्साहन के रूप में धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रोफेसर सिलोड़ी ने स्वतंत्रता आंदोलन पर गहन प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं से आजादी के मूल्य साझा करते हुए कहा कि नैतिक रूप से समृद्ध समाज की स्थापना के लिए त्याग की भावना आवश्यक है ।उन्होंने देशकाल और परिस्थितियों के अनुरूप हर स्तर पर प्रतिस्पर्धा और चुनौतियों को देखते हुए छात्र-छात्राओं से नैतिक रूप से अधिक सबल बनने पर जोर दिया ।इस अवसर पर पत्रकार श्यामलाल सुंदरियाल ने कहा कि प्रोफेसर सिलोडी जी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शैक्षिणिक उपलब्धि पर सम्मान की यह परम्परा ,विद्यालय के विकास और छत्र छात्राओं के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एस भंडारी ने प्रोफेसर सिलोड़ी द्वारा द्वारा छात्र छात्राओं के हित में शुरू की गई प्रोत्साहन की पहल पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होगी और छात्र हित एवम विद्यालय प्रगति में यह पहल दूरगामी साबित होगी। कार्यक्रम में इस अवसर पर परंपरागत रूप से प्रति वर्ष छात्र छात्राओं को प्रदान की जाने वाली स्वर्गीय योगेश्वर प्रसाद थपलियाल एवं स्वर्गीय बसंती देवी थपलियाल छात्र सम्मान निधि भी वितरित की गई ।इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष कीरत कप्रवाण, प्रेमचंद सिलोड़ी ,गिरीश चंद थपलियाल ,भगवती प्रसाद थपलियाल, ललित थपलियाल, एवं विशंभर थपलियाल व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राओं के साथ ही भारी संख्या में अभिभावकों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

बीएस नेगी महिला पॉलीटेक्निक में हर्षोउल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

0

देहरादून , बीएस नेगी महिला पॉलीटेक्निक, ओएनजीसी कैंपस में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गवर्निंग बॉडी के सदस्य श्री हरिशंकर जोशी जी द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी तथा सामूहिक राष्ट्रीय गान गाया गया।

समारोह में बोलते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता ममगाई ने कहा कि हमें हिन्दुस्तानी होने पर गर्व होना चाहिए। आजादी को पाने में जिन वीरों ने अपने प्राणों की आहूति दी उनका हमेसा स्मरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबकी ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने देश की प्रगति और उत्थान में अपना सकारात्मक योगदान दें। छात्राओं द्वारा “हर घर तिरंगा “कार्यक्रम में भाग लेते हुए सेल्फी ली गई तथा इसे संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड किया गया एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।

ओएनजीसी द्वारा अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संस्थान की छात्राओं ने भाग लेते हुए शानदार परेड का प्रर्दशन किया तथा बेस्ट परेड की ट्राफी अपने नाम की।

सोते हुए काटा छोटे भाई ने बड़े भाई का गला, आरोपी ने गढ़ी डाली आत्महत्या की कहानी

0

देहरादून, जनपद के कालसी थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतक का छोटा भाई ही हत्यारा पाया गया है। आरोपी ने इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी।
इसी माह 9 अगस्त की रात को कोतवाली विकासनगर से थानाध्यक्ष कालसी को यह सूचना प्राप्त हुई कि लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर में एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कालसी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान हृदय प्रकाश निवासी भराया धनपोऊ खत लखवाड़ के रूप में की गई। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। परिजनों ने दावा किया कि हृदय प्रकाश ने कमरे में कुंडी लगाकर आत्महत्या की।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जब मौत संदिग्ध प्रतीत हुई, तो थानाध्यक्ष ने अगले दिन सुबह फॉरेंसिक टीम के साथ भराया का दौरा किया। घटना के बाद कमरे को धोने की जानकारी भी मिली जिससे संदेह हुआ और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। 11 अगस्त को मृतक के पुत्र दिनेश प्रकाश ने पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया। परिजनों के बयान से यह सामने आया कि घटना के दिन मृतक के छोटे भाई लूदर प्रकाश घर पर मौजूद थे। मंगलवार को लूदर प्रकाश को पूछताछ के लिए थाना कालसी बुलाया गया। शुरू में उसने इधर-उधर की बातें की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

चापड़ से काटा था बड़े भाई का गला :
पुलिस ने बताया कि लूदर प्रकाश ने स्वीकार किया कि उसने अपने बड़े भाई हृदय प्रकाश की चापड़ से गला काटकर हत्या की। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चापड़ को बरामद कर लिया है। हत्या के समय आरोपी ने अपने कपड़े छुपा दिए थे। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी और उसके बड़े भाई के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होते रहते थे। 9 अगस्त को भी दोनों भाइयों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ जिससे गुस्से में आकर लूदर प्रकाश ने घर में रखी चापड़ से अपने सोते हुए भाई का गला काट दिया। हत्या के बाद आरोपी ने घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका।

 

निजी अस्पताल की नर्स के साथ दुष्कर्म व हत्या का खुलासा, पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

यूएसनगर, उत्तराखंड के यूएसनगर से एक ऐसा क्रूरता भरा मामला सामने आया है। यहां जनपद के रुद्रपुर स्थित अस्पताल में काम करने वाली 33 वर्षीय नर्स की रेप के बाद हुई हत्या के मामले ने सभी को झकझोर दिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद उधम सिंह नगर के रूद्रपुर स्थित निजी अस्पताल में काम करने वाली 33 वर्षीय महिला नर्स की गुमशुदगी की सूचना बिलासपुर, डिबडिबा, यूपी निवासी नर्स की बहन ने 30 जुलाई को ऊधम सिंह नगर पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर छानबीन में जुटी पुलिस को सीसीटीवी तलाशने पर नर्स उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित अस्पताल से ड्यूटी खत्म होने के बाद बार्डर से सटे उत्तर प्रदेश के बिलासपुर डिबडिबा स्थित अपने घर की तरफ जाती हुई दिखाई दी।
मामले की जांच कर रही ऊधम सिंह नगर पुलिस को 8 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई की बिलासपुर की झाड़ियां में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। महिला की शिनाख्त 33 वर्षीय नर्स के रूप में हुई, जो 30 जुलाई से अपने घर लौटते वक्त लापता हो गई थी। महिला का फोन, गहने और पर्स से कुछ रूपए भी गायब थे। जिस पर पुलिस ने हत्यारे की तलाश शुरू कर दी गयी। महिला के फोन की लोकेशन ट्रेस करने पर राजस्थान दिखाई दी। जांच में पता चला कि हत्या का आरोपी धर्मेंद्र कुमार पुत्र पूर्ण लाल निवासी दुरसा पटृी, शाही साही, बरेली का है। जो जगह—जगह ठिकाने बदल रहा है और वह वर्तमान में रुद्रपुर तथा बिलासपुर क्षेत्र में भूसा एवं लकड़ी के काम में मजदूरी करता है। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सीसीटीवी वी टेक्निकल टीम की मदद के आधार पर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी ने मीडिया को बताया कि सड़क पर अकेली जाती महिला को देखकर हत्यारोपी धर्मेंद्र ने महिला का पीछा किया और सुनसान जगह देखकर झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया तथा उसके स्कार्फ से ही उसकी गला दबाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी का महिला से कोई भी संबंध या पूर्व में कोई जान पहचान नहीं थी और वह नशे का आदी था। सड़क पर अकेली जाती महिला को देखकर उसने उसे हवस का शिकार बनाया और नशे की आदत पूरी करने के लिए हत्या के बाद किमती सामान लेकर वहां से फरार हो गया।