Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 190

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव 30 अगस्त को

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए 30 अगस्त को मतदान कराया जाएगा। जिसमें करीब एक हजार अधिवक्ता सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता समेत नौ सहायक चुनाव अधिकारीयों की देखरेख में कराए चुनाव जाएंगे।
बुधवार को बार एसोसिएशन की एक सभा अध्यक्ष विश्वबन्धु बाली व सचिव अनुराग चौधरी के संचालन में आहुत की गई। बैठक में वार्षिक चुनाव 2024-25 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 27 अगस्त 2024 की तारीख तय की गई है। 28 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच व दोपहर दो बजे के बाद नामांकन वापसी हो सकेगी। जबकि आवश्यकता पड़ने पर मतदान 30 अगस्त 2024 मतदान को कराया जाएगा ।बैठक में चुनाव कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता,मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी गण राजेश राठौर व सुरेंद्र शर्मा,सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौहान, योगेश शर्मा,रविंद्र सहगल, मनीष हटवाल, अश्विनी सैनी व रियाजुल हसन को मनोनीत किया गया है।मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता ने बताया कि आज से ही वार्षिक चुनाव कार्यक्रम सुचारू रूप से कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।उन्होंने कहा कि वार्षिक चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से अगस्त्यमुनि में आयोजित रक्षाबंधन एवं जन मिलन कार्यक्रम को किया संबोधित

0

रक्षाबंधन की सभी बहनों को दी शुभकामना। मातृशक्ति से शीघ्र ही रुद्रप्रयाग पहुंचने का किया वादा

रूद्रप्रयाग को दी कई योजनाओं की सौगात

रूद्रप्रयाग, मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में आयोजित रक्षाबंधन एवं जनमिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्मय से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी बहनों को रक्षा बन्धन की शुभकामनायें दी तथा शीघ्र रुद्रप्रयाग पहुंचने का वादा कार्यक्रम में शामिल मातृशक्ति से किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद को आठ घोषणाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने अगस्त्यमुनि नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने, जनपद में तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भणज में आईटीआई खोलने, तुंगनाथ महोत्सव मक्कू को जिला स्तरीय मेला घोषित किये जाने, मयाली बसुकेदार गुप्तकाशी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण-हॉटमिक्स किये जाने, गुप्तकाशी पीएचसी को उच्चीकृत कर सीएचसी बनाये जाने, महर्षि अगस्त्यमुनि मंदिर का सौंदर्यीकरण किये जाने, यात्रा मार्ग पर घोड़े एवं खच्चरों की अचानक मृत्यु होने पर दाह किए जाने एवं दफनाने की व्यवस्था बनाये जाने के साथ ही विजयनगर- पठालीधार मार्ग के हिस्से का पुननिर्माण किये जान हेतु 05 करोड़ की स्वीकृति प्रदान किये जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। विभिन्न जनकल्याणकारी एवं महिला सशक्तिकरण आधारित योजनाओं से हमारा प्रयास महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं, स्वयं को, परिवार एवं राज्य को आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं । राज्य सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में मातृशक्ति सबसे आगे हैं। स्वयं सहायता समूह के उत्पाद, मल्टीनेशनल कंपनी के उत्पादों को भी पीछे छोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के अंतर्गत महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पादों को बेचने के लिए उचित बाजार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में ’हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड’ का शुभारंभ किया गया है। इस ब्रांड के उत्पादों की तेजी से मांग हो रही है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु लखपति दीदी योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ धाम में दूसरी चरण की यात्रा को लेकर पूरी व्यवस्थाएं चाक- चौबंद की जा रही है। यात्रा को और सुगम एवं सुव्यस्थित बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। केदार घाटी आपदा के बाद फिर से पुराने स्वरूप में आये और केदारनाथ की यात्रा फिर से अच्छी तरह से संचालित हो तथा इसमें कोई व्यवधान न हो इसके लिये प्रभावी प्रयास किये जा रहे है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह से कपाट बन्द होने तक चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाईन की व्यवस्था पूर्व की भांति चलती रहेगी एवं जो तीर्थ यात्री उत्तराखण्ड में चारों धामों के दर्शन के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पायेंगे, उन्हें मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की संख्या की बाध्यता नहीं रहेगी। इसके लिए ऑफलाईन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जायेगी। यह व्यवस्था हरिद्वार, ऋषिकेश एवं इसके अतिरिक्त गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ एवं बदरीनाथ के मुख्य पड़ावों पर भी की जायेगी। चारधाम यात्रा के दौरान बैरिकेडिंग एवं चौकिंग की व्यवस्था की समीक्षा कर उसे न्यूनतम किया जायेगा। इस वर्ष की यात्रा पूर्ण होते ही अगले वर्ष की यात्रा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। जल्द यात्रा प्राधिकरण के माध्यम से यात्रा संचालन के प्रयास किये जायेंगे, इसके लिए तेजी से कार्य चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ या किसी दूसरे धाम के नाम पर कहीं भी देश में दूसरा मंदिर नहीं बनेगा। कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारखण्ड के सभी मंदिरों का विकास किया जा रहा है। पर्यटन को बढावा देने के लिये 05 करोड तक की पर्यटन विकास से संबंध्ाित योजनाओं पर 1.50 करोड की सब्सिडी दिये जाने का निर्णय भी राज्य मंत्रिमण्डल द्वारा लिया गया है इससे पर्वतीय क्षेत्रों में होटल, होमस्टे सहित अन्य पर्यटन योजनाओं के विकास में मदद मिलेगी तथा युवाओं के लिये स्वरोजगार के अवसर बढेंगे।

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में अगस्त्यमुनि एवं रिजेंटा रिसोर्ट ऊखीमठ में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने विधायक के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर मुख्यमंत्री को राखियाँ प्रेषित की।

विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी उपस्थित सभी महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को कार्यक्रम में प्रतिभाग करना था, लेकिन पल- पल बदल रहे खराब मौसम के कारण उनका पहुंचना संभव नहीं हो पाया। उन्होंने सभी महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी बहनों की राखियाँ मुख्यमंत्री जी तक सुरक्षित पहुंचा दी जाएंगी। इस अवसर पर उन्होंने केदारनाथ की दिवंगत विधायक शैला रानी रावत के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। साथ ही कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं केदारनाथ क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री केदारनाथ क्षेत्र में आकर स्थानीय महिलाओं एवं ग्रामीणों से रूबरू होंगे।

इस अवसर पर दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल, ने भी महिलाओं को राखी की शुभकामनाएं दी एवं सरकार द्वारा महिलाओं के हित चलाई जा रही योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, एसएसपी लोकेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती सहित बडी संख्या में महिलायें एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

विज्ञान मंथन परीक्षा में हिस्सा लें छात्र: धन सिंह

0

देहरादून(आरएनएस)। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने छात्रों से विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में हिस्सा लेने का आह्वान किया। रावत ने मंगलवार को यमुना कॉलोनी स्थित अपने आवास पर विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा स्मारिका का किया विमोचन किया। मंत्री ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों से विद्यार्थी को हिस्सा लेना चाहिए। वीएम परीक्षा के प्रदेश समन्वयक डा. राम प्रकाश नौटियाल ने कहा परीक्षा देशभर में आयोजित होगी। इसमें स्वदेशी विज्ञान के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी जाती है। बीते वर्ष परीक्षा में उत्तराखंड से लगभग 6000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विज्ञान भारती के सचिव प्रो. हेमवती नंदन ने कहा कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय विज्ञान के प्रति जानकारी का प्रचार-प्रसार करना है। विज्ञान भारती के अध्यक्ष प्रो. केडी पुरोहित ने कहा कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में विज्ञान से संबंधित परीक्षाओं का प्रचार-प्रसार करना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है। मौके पर एरीज के वैज्ञानिक डा. नरेंद्र सिंह, वाडिया संस्थान के पूर्व वैज्ञानिक डा. सूरज कुमार पर्चा, ईएनटी सर्जन प्रो. रविन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

नशाखोर बेटे ने हत्या कर मां का शव बाथरूम में छिपाया, पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी

0

हरिद्वार, जनपद के पथरी थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा में नशे के लिए पैसे न देने पर एक बेटे ने अपनी मां की सिर पर हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने मां के शव को बाथरूम में डालकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्राम धनपुरा में घटित हुई। यहां बीस वर्षीय सावन कुमार ने अपनी मां 50 वर्षीय कमलेश की सिर पर फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। एक पड़ोसी घटना के बाद जब कुछ देर बाद उनके घर में पहुंचा तो कमलेश को खून से लथपथ शव बाथरूम के अंदर पड़ा दिखा |

इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, फेरूपुर चौकी प्रभारी और पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया और मामले की जानकारी जुटाई तो सामने आया कि आरोपी सावन स्मैक का नशा करता है। मंगलवार सुबह जब उसका भाई व पिता काम पर चले गए तो उसने स्मैक के लिए अपनी मां से पैसे मांगे। पैसे न देने पर गुस्सा में आकर मारपीट करने लगा। इसके बाद घर में रखे फावड़े से अपनी मां के सिर पर कई बार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

आईएसबीटी की घटना को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

देहरादून, आईएसबीटी में बस के भीतर किशोरी से सामूहिक बलात्कार के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज फिर से महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला। आईएसबीटी गेट से कैंडल मार्च शुरू करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
गोगी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बस में किशोरी से सामूहिक बलात्कार के अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई में देरी की गई है। गोगी ने कहा कि रोड़वेज पर लोगों का भरोसा हुआ करता था। लोग अपने बच्चों, प्रियजनों को जानबूझकर अन्य बसों की अपेक्षा रोडवेज में यात्रा करने को कहते रहे हैं ताकि उनका सफर सुरक्षित रहे। भाजपा सरकार ने एक तो रोडवेज का भी काफी हद तक निजीकरण कर दिया है दूसरे इसमें अनुबंध पर कई कर्मचारियों से बिना वेरिफिकेशन कराए काम लिया जा रहा है जो रोडवेज प्रबंधन और सरकार की साफ साफ विफलता है।
गोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री बस रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ़्त सफर की रवायती घोषणा कर देते हैं लेकिन ये तो देखें कि बसें उपलब्ध भी है या नहीं, लोगों को सीट भी मिल पा रही है या नहीं और सबसे महत्वपूर्ण कि बहनें इन बसों में सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच पा रही हैं या नहीं। भाजपा सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। उपस्थित नेताओं ने एक सुर से कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित किशोरी को न्याय न मिलने तक मामले को उठाते रहेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, महानगर महिला अध्यक्ष उर्मिला थापा ,अभिनव थापर ,नवीन जोशी ,मोहम्मद वसीम विधानसभा अध्यक्ष धर्मपुर ,मुकीम अहमद पार्षद ,इतात खान पार्षद ,
आबिद अली पार्षद ,ललित भद्री ,अलोक महता ,अनिल शर्मा ,सहजाद अंसारी ,
रईस अहमद ,तौफीक खान, जाहिद अंसारी ,मोहम्मद फारुख, सईद जमाल, नूर हसन प्रधान,पीयूष गॉड ,मनमोहन शर्मा ,सलमान अहमद, तनवीर खान, फैसल ,रियासत अली, सुभाष धीमान आदि उपस्थित थे।

 

सात महीने के बच्चे के पेट में मिला भ्रूण, हिमालयन अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर दिया नया जीवन

देहरादून(डोईवाला), एक सात महीने के बच्चे का डाक्टरों की टीम सफल आपरेशन किया । मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे के लगातार बढ़ रहे पेट को देख परिजन परेशान थे। उन्होंने जब डॉक्टरों को दिखाया तो बच्चे के पेट में भ्रूण होने की बात सामने आई। तब हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन कर नया जीवन दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा जब सिर्फ सात माह का था, जब उसकी मां का ध्यान उसके बढ़ते हुए पेट पर गया। शुरू में उसने इसे नजरअंदाज किया। पर जब पेट निरंतर बढ़ता ही गया तो उसे चिंता हुई। कई जगह चिकित्सकों को दिखाने के बावजूद बच्चे को आराम नहीं मिला |
बच्चे की मां व परिजनों ने हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट में वरिष्ठ बाल शल्य-चिकित्सक डॉ.संतोष सिंह से संपर्क किया। रिंकू की प्राथमिक जांच मे उन्हें पेट मे किसी असामान्य गांठ होने का शक हुआ। जब एक्सरे किया गया तो रिंकू के पेट मे पल रहे एक मानव-भ्रूण होने का पता चला।
डॉ.संतोष सिंह ने बताया कि इसे मेडिकल भाषा में फीटस इन-फीटू कहते हैं। जिसके बाद बच्चे के ऑपरेशन की योजना बनाई गई। पिछले सप्ताह बच्चे का सफल ऑपरेशन किया गया। उसके पेट से भ्रूण को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है। ऑपरेशन के चार दिन बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे को घर भेज दिया गया।
डॉ.संतोष सिंह ने बताया कि फीटस-इन-फीटू मानव भ्रूण-विकास की एक अत्यंत असामान्य घटना है। इसमें भ्रूण विकास के समय किसी अज्ञात वजह से एक भ्रूण दूसरे के अंदर विकसित होने लगता है, बिल्कुल एक परजीवी की तरह। अल्ट्रासाउंड से इसका पता मां के गर्भ में ही लगाया जा सकता है, हालांकि अधिकतर मामलों मे इसका पता जन्म के बाद ही चलता है |
डॉ. ने बताया फीटस-इन-फीटू जैसे केस लगभग पांच लाख में से भी अधिक गर्भावस्थाओं में किसी एक को हो सकता है। आमतौर पर ये एक से दो वर्ष तक की आयु मे शिशु के पेट के असामान्य तरीके से बढ़ने के कारण ही संज्ञान में आता है।

आईएसबीटी गैंगरेप : नई दिल्ली कश्मीरी गेट से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज उठाए

0

–घटना से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण गवाह के न्यायालय के समक्ष दर्ज कराये गये बयान
–सभी महत्पूर्ण कड़ी को साक्ष्य में जोड़ने के लिए एसआईटी कर रही जांच

देहरादून, आईएसबीटी में नाबालिग बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात में देहरादून पुलिस की गठित एसआईटी की टीम में नई दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे पहुंचकर घटना वाली रात के सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिए हैं।
आईएसबीटी में नाबालिग बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना की विवेचना के लिये एसएसपी देहरादून द्वारा एसआईटी का गठन कर घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्र कर अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय में ठोस प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में सर्विलांस टीम को घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेजों को एकत्र करने हेेतु दिल्ली भेजा गया था, जहां टीम द्वारा कश्मीरी गेट बस स्टेशन तथा उसके आस-पास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेजों से घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये हैं।
इसके अतिरिक्त घटना से सम्बन्धित 01 महत्वपूर्ण गवाह के आज न्यायालय के समक्ष बयान अंकित कराये गये, साथ ही पीड़िता के बयान अंकित कराने हेतु एक प्रार्थना पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया।
न्यायालय से पीड़िता के राजकीय बालिका निकेतन में काउन्सलर की उपस्थिति में बयान अंकित कराने का अनुरोध किया गया है, कल पीड़ित बालिका के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान अंकित कराये जायेंगे।

दून पुस्तकालय ने बच्चों के लिए हुई ‘फाइंडिंग निमो’ फिल्म प्रदर्शित

0

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से बाल पुस्तकालय के बच्चों के लिए चर्चित और शानदार फिल्म फाइंडिंग निमो का प्रदर्शन किया गया। फिल्म प्रदर्शन के बाद कहानी लेखन की प्रारम्भिक शुरूआत खुद किस तरह करें इस बारे में भी आधारभूत जानकारी भी दी गई। इस सम्पूर्ण सत्र को गीत-संगीत व फिल्मों के जानकार निकोलस हॉफलैण्ड ने कुशलता के साथ संचालित किया।
फाइंडिंग निमो 2003 में बनी एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें निमो नाम की मछली अपने पिता से बिछड़ जाती है। एक पिता और बेटे के आसपास घूमती ये कहानी पिता-पुत्र के संबंधों को शानदार तरीके से प्रदर्शित करती है। इसके साथ ही फाइंडिंग निमो फिल्म यह सीख देने में सफल दिखती है कि किसी भी संदर्भ को सतही तौर के बजाय अपनी व्यापक सोच से जो कार्य आप करना चाहते हैं, उसे करना चाहिए। इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहेगा, अगर आप खुद पर भरोसा रखते हैं, तो आप अपना मार्ग स्वयं निकाल ही लेंगे।
फाइंडिंग निमो फ़िल्म का निर्माण वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स द्वारा किया गया है। निर्देशन एंड्रयू स्टैंटन ने किया है। पटकथा बॉब पीटरसन और डेविड रेनॉल्ड्स द्वारा स्टैंटन की कहानी पर आधारित है। फिल्म में अल्बर्ट ब्रूक्स,एलेन डीजेनरेस,अलेक्जेंडर गोल्ड ,विलेम डेफो और जेफ्रीरश की आवाजें हैं। यह फिल्म मार्लिन (ब्रूक्स) नाम के एक ओवर प्रोटेक्टिव क्लाउनफ़िश की कहानी बताती है, जो डोरी (डीजेनेरेस) नामक एक भुलक्कड़ रीगल ब्लू टैंग के साथ मिलकर अपने लापता बेटे निमो (गोल्ड) की खोज करता है।
उल्लेखनीय है कि दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के पुस्तकालय में बाल अनुभाग की शुरूआत हो गयी है।बाल अनुभाग बच्चों के लिए अब कार्यक्रम भी करने लगा है। आज का आयोजन इसी श्रंखला का एक भाग है।
यह भी बताते चलें कि इस बाल पुस्तकालय में बच्चों के साहित्य का व्यापक संग्रह किया जा रहा है। वर्तमान में 1000 के करीब हिंदी, अंग्रेजी के अलावा गढ़वाली, कुमाउनी और जौनसारी बोली-भाषा में प्रकाशित बाल साहित्य का संग्रह है। इसके अलावा यह प्रयास भी किया जा रहा है कि बच्चों को किताबों से प्रेम करने के साथ-साथ कहानी सुनाने, फिल्म दिखाने व विविध रचनात्मक गतिविधियों से सीखने की प्रक्रिया को निरंतर बढ़ावा दिया जाय। पिछले सप्ताह में 5 नए बाल सदस्य भी बने हैं और 100 से अधिक बच्चों,शिक्षकों, उनके अभिभावकों व अन्य लोगों ने इसका अवलोकन किया है। पुस्तकालय में बाल सदस्ता के लिए 500 रु. की आधार सुरक्षा जमा राशि के साथ मात्र 100 रु. की वार्षिक सदस्यता निर्धारित है। यह बाल पुस्तकालय सप्ताह में शुक्रवार और शनिवार के दिन खुला रहता है।
इस अवसर पर शहर के प्राथमिक विद्यालय, परेड ग्राउंड, एन आई ओ एस, दून गर्ल्स स्कूल, वेल्हम्स गर्ल्स स्कूल, और आसरा ट्रस्ट के 45 बच्चों सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक साहित्यप्रेेमी व दून पुस्तकालय के बाल व युवा पाठक उपस्थित रहे।

भाजपा नेत्री के बेटे पर घर के बाहर प्राण घातक हमला, पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

रुद्रपुर, जनपद की मेट्रोपोलिस कॉलोनी में भाजपा महिला नेत्री के बेटे को पांच लोगों ने घर में घुसकर डंडे और धारदार हथियारों से बुरी तरह से पीट डाला। मारपीट में घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के बाहर से पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने मेट्रोपोलिस रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (एमआरडब्ल्यूए) के उपाध्यक्ष, मैनेजर सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों को चिह्ति किया जा रहा है।
मिल रही जानकारी के अनुसार भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधु राय अपने परिवार के साथ मेट्रोपोलिस काॅलोनी के बी1 टावर में निवास करती है। भाजपा नेत्री के पति मनमोहन राय ने पंतनगर थाने में दी तहरीर के अनुसार 31 जुलाई को एमआरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला ने उनके बेटे पीयूष भाटिया को काॅलोनीवासियों के सामने जान से मारने की धमकी दी थी।
इसके बाद 18 अगस्त को उनका बेटा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ नैनीताल में था। एमआरडब्ल्यूए के मैनेजर विकास गुप्ता ने फोन कर उसकी लोकेशन पूछी। उसी दिन देर रात पीयूष नैनीताल से वापस घर पहुंचा। इस दौरान पीयूष ने अपने बेटे को कमरे में लिटाया और कार से सामान निकालने के लिए बाहर गया था। तभी घर के सामने एक कार रुकी और उसमें से पांच लोग डंडे और धारदार हथियार लेकर उतरे। मुंह पर कपड़ा बांधे लोगों ने उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें पीयूष घायल हो गया था, बहू नवनीत भाटिया ने घर से बाहर निकल कर हल्ला मचाया तो आरोपी उसे धक्का मारकर भाग गए। आरोप है कि हमला कराने वाले विक्रांत फुटेला, उसका भतीजा अक्षय फुटेला, कपिल हुड़िया, विकास गुप्ता तथा अन्य लोग शामिल हैं। पीयूष का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर, सोमवार की दोपहर मनमोहन राय के घर के पास से पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया है। एसएचओ मनोज रतूड़ी ने बताया कि चार नामजदों पर केस दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों को तस्दीक किया जा रहा है। अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं पुलिस का कहना है कि जल्दी ही सभी हमलावर पुलिस की हिरासत में होंगे।

देहरादून में 22 अगस्त से शुरू होगा तीन दिवसीय स्पिक मैके स्टेट कन्वेंशन

0

 देहरादून: द सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक अमंग यूथ (स्पिक मैके) ने आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पिक मैके स्टेट कन्वेंशन 2024 की घोषणा करी। यह सम्मेलन भारतीय संस्कृति और कला का एक जीवंत उत्सव है जो देहरादून में यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होने जा रहा है।

मीडिया को संबोधित करते हुए स्पिक मैके उत्तराखंड चैप्टर की अध्यक्ष विद्या वासन ने कहा, “तीन दिवसीय कन्वेंशन में कई प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे, जो सभी उपस्थित लोगों के लिए एक समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा। पद्म भूषण विदुषी सुधा रघुनाथन, पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट, डॉ. अर्शिया सेठी, एसएनए पुरस्कार विजेता विदुषी पार्वती बौल और पंडित कुशल दास, और वाईएसएनए पुरस्कार विजेता पंडित ओमकार दादरकर सहित कई अन्य कलाकार अपने प्रदर्शन और अंतर्दृष्टि से कन्वेंशन की शोभा बढ़ाएंगे।”

स्पिक मैके से ललित मोहन पुरोहित ने बताया की, “इस तीन दिवसीय कन्वेंशन में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों के छात्रों के लिए कार्यशालाएँ भी आयोजित होंगी। इन कार्यशालाओं में अकरम खान द्वारा तबला, अनुशुआ चौधरी द्वारा ओडिसी नृत्य, बाबू लाल नामा द्वारा टाई एंड डाई, बप्पा चित्रकार द्वारा पटुआ पेंटिंग, दीपक महाराज द्वारा कथक, दिल्ली आर. श्रीधर द्वारा कर्नाटक गायन, धनी राम द्वारा कांगड़ा पेंटिंग, दिलीप आचार्य द्वारा सरायकेला मास्क मेकिंग, विजया गोडबोले द्वारा हिंदुस्तानी गायन, टी. रेड्डी लक्ष्मी द्वारा कुचिपुड़ी, सयानी चक्रवर्ती द्वारा भरतनाट्यम, संगीता दस्तीदार द्वारा कथक, रूबी देवी द्वारा सिक्की ग्रास क्राफ्ट, रवि टेकाम द्वारा गोंद पेंटिंग, रामचंद्र सिंह द्वारा थिएटर प्ले और ओमकार दादरकर द्वारा हिंदुस्तानी वोकल शामिल हैं।”

आगे बताते हुए विद्या ने कहा, “यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में स्पिक मैके स्टेट कन्वेंशन का उद्देश्य उत्तराखंड के छात्रों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक झलक दिखाना है। प्रसिद्ध कलाकारों और मास्टर शिल्पकारों के मार्गदर्शन में, वे पारंपरिक कला और शिल्प की बारीकियों को समझेंगे, जिससे भारत की सांस्कृतिक विरासत के बारे में उनकी समझ और प्रशंसा बढ़ेगी।”

उन्होंने आगे बताया, “देहरादून और उसके आसपास के कई स्कूल इस कन्वेंशन में भाग ले रहे हैं, जिनमें सनराइज एकेडमी, हिल फाउंडेशन स्कूल, होपटाउन स्कूल, हिमज्योति स्कूल, पीवाईडीएस, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, ओएसिस स्कूल, एड्रोइट प्रोग्रेसिव स्कूल, जीजीआईसी राजपुर रोड, मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, राजहंस पब्लिक स्कूल, दून गर्ल्स स्कूल और यूनिसन वर्ल्ड स्कूल शामिल हैं। कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के लगभग 100 छात्र भी रेसिडेंट डेलीगेट्स के रूप में भाग लेंगे।”

यूनिसन वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. मोना खन्ना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “यूनिसन वर्ल्ड स्कूल बहुत गर्व और उत्साह के साथ भारत की कालातीत सांस्कृतिक धरोहरों के उत्सव स्पिक मैके स्टेट कन्वेंशन को अपने परिसर में आयोजित करने जा रहा है। यह तीन दिवसीय कन्वेंशन संस्कृतियों के एक अद्भुत संगम के रूप में देखने को मिलेगा। हम प्रतिष्ठित कलाकारों और प्रतिभागियों का इस कन्वेंशन में स्वागत करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान, छात्रों और उपस्थित लोगों को भारत के उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा शास्त्रीय प्रस्तुतियों की विविधता देखने, प्रख्यात गुरुओं के साथ गहन प्रशिक्षण लेने, योग तकनीक और विभिन्न कला रूपों को सीखने, ज्ञानवर्धक वार्ता सत्रों का आनंद लेने और प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कार्यशालाओं में भाग लेने का अनूठा अवसर मिलेगा।”

स्पिक मैके कन्वेंशन में प्रवेश केवल इनविटेशन द्वारा ही होगा, और तीन दिवसीय स्टेट कन्वेंशन में भाग लेने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति प्रताप म्यूजिक हाउस, इंग्लिश बुक डिपो, डब्ल्यूआईसी क्लब और दून लाइब्रेरी से इनविटेशन कार्ड प्राप्त कर सकता है।

खराब मौसम ने किया मायूस, रक्षा बंधन एँव जन संवाद कार्यक्रम में नहीं पहुँचे मुख्यमंत्री

0

“अगस्त्यमुनी व ऊखीमठ में आयोजित जन संवाद एँव रक्षा बंधन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया, इस अवसर पर उन्होने छैत्र के लिये आठ घोषणायें की जिसमें अगस्त्यमुनि को नगर पालिका बनाने, भणज में आईटीआई की स्थापना भी शामिल है। मुख्यमंत्री का ऐन वक्त कार्यक्रम स्थगित होने से दूर दराज से पहुँची जनता मायूस दिखी”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ में प्रस्तावित रक्षाबंधन एँव जन संवाद कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उन्होने वर्चुअल माध्मय से कार्यक्रम को संबोधित किया व दूर दराज से आई मातृ शक्ति व जनता से जल्द रुद्रप्रयाग पहुंचने का वादा किया। इस अवसर पर उन्होने जनपद को सौगात देते हुए आठ घोषणाएँ भी की, जिसमें अगस्त्यमुनी को नगर पालिका का दर्जा देने, भणज में आईटीआई की स्थापना, पठालीधार मार्ग में क्षतिग्रस्त 1500 मीटर मार्ग का सुरक्षात्मक एवं पुननिर्माण कार्य करने के लिए 05 करोड़ की धनराशि निर्गत करने ,तुंगनाथ महोत्सव मक्कू को जिला स्तरीय मेले की स्वीकृति, मयाली बसुकेदार गुप्तकाशी मोटर मार्ग का चैड़ीकरण-हाॅटमिक्स गुप्तकाशी पीएचसी को उच्चीकृत कर सीएचसी बनाने महर्षि अगस्त्यमुनि मंदिर का सौंदर्यीकरण , यात्रा मार्ग पर घोड़े एवं खच्चरों की अचानक मृत्यु होने पर दाह किए जाने एवं दफनाने की व्यवस्था करना शामिल है।
वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में शामिल मातृशक्ति एवं जनता को रक्षाबंधन कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में दूसरे चरण की यात्रा को लेकर पूरी व्यवस्थाएं चाक- चौबंद की जा रही है। यात्रा को और सुगम एवं सुव्यस्थित बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। बताया कि चारधाम यात्रा के लिए अब मौके पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं श्रद्धालुओं की संख्या पर कोई बाध्यता भी नहीं होगी। हरिद्वार, ऋषिकेश, चारों धामों सहित हर संभावित स्थान पर पंजीकरण का विकल्प अब मौजूद रहेगा। इस वर्ष की यात्रा पूर्ण होते ही अगले वर्ष की यात्रा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। जल्द यात्रा प्राधिकरण के माध्यम से यात्रा संचालन शुरू होने जा रहा है, इसके लिए तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ या किसी दूसरे धाम के नाम पर कहीं भी देश में दूसरा मंदिर नहीं बनेगा। इसके लिए सरकार ने तुरंत मंत्री मंडल में प्रस्ताव लाकर निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि केदार घाटी के विकास के लिए राज्य सरकार पूरी तरह समर्पित है।May be an image of 3 people, people smiling, temple and text
कार्यक्रम में दूर दराज छैत्रों से पहुँची मातृ शक्ति ने मुख्य मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर मुख्यमंत्री को राखियाँ प्रेषित की। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चैधरी ने उपस्थित सभी महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को कार्यक्रम में प्रतिभाग करना था, लेकिन पल- पल बदल रहे खराब मौसम के कारण उनका पहुंचना संभव नहीं हो पाया। उन्होंने सभी महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी बहनों की राखियाँ मुख्यमंत्री जी तक सुरक्षित पहुंचा दी जाएंगी। इस अवसर पर उन्होंने केदारनाथ की दिवंगत विधायक शैला रानी रावत के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। साथ ही कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं केदारनाथ क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री केदारनाथ क्षेत्र में आकर स्थानीय महिलाओं एवं ग्रामीणों से रूबरू होंगे।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी महिलाओं का आभार जताया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट ने किया।
कार्क्रम में रीप के माध्यम से मधु गंगा एवं जय दुर्गा स्वयं सहायता समूहों ने रिंगाल की राखियां सहित अन्य उत्पादों का स्टॉल भी लगाया था।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल, ऐश्वर्या रावत, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, ओएसडी मुख्यमंत्री दलवीर सिंह दानू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, कुलदीप सिंह रावत, पंकज भट्ट ने भी रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल महिलाओं एवं जनता को संबोधित करते हुए राखी की शुभकामनाएं दी एवं सरकार द्वारा महिलाओं के हित चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, एसएसपी पौड़ी लोकेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, ऊखीमठ अनिल शुक्ला, सीओ प्रबोध घिल्डियाल, डीपीओ अखिलेश मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी परमेंद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार ऊखीमठ प्रदीप नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।May be an image of 2 people, temple and dais

व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच सुबह-सवेरे उपाध्यक्ष ने शहर में पौधरोपण कार्यों का किया निरीक्षण

0

*उपाध्यक्ष महोदय ने शहर में पौधरोपण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण*

*-उद्यान विभाग के अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश*

देहरादून, एमडीडीए उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी ने मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर गतिमान पौधरोपण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को उपाध्यक्ष महोदय सबसे पहले हरिद्वार बायपास रोड पर पहुँचे जहां उन्होंने सड़क किनारे चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधों को लगाया जाए। इसके बाद हरिद्वार रोड एवं जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नजदीक भी यहां चल रहे पौधरोपण कार्यों का निरीक्षण किया। उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि इस वर्ष देहरादून में मई-जून के माह में तापमान काफी ज्यादा रहा। ऐसे में जरूरत है कि शहर में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएं। उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि हमारा अधिक से अधिक फोकस ग्रीन कवर बढ़ाने पर होना चाहिए। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा किया जाएगा।