देहरादून (आरएनएस)। विधानसभा मानसून सत्र के दौरान प्राकृतिक आपदा के मुद्दे पर सदन में चर्चा के दौरान विपक्ष को बोलने के लिए जो समय मिला था, उसमें बोलने का अवसर न मिलने पर विपक्ष के विधायक हरीश धामी ने विपक्ष के प्रति नाराजगी व्यक्त की। विधायक हरीश धामी ने गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में सत्रावसान के बाद विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उनके समक्ष अपनी पीड़ा रखी। उन्होंने कहा आपदा की दृष्टि से सबसे संवेदनशील राज्य के पर्वतीय क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा कि आपदा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उन्हीं की पार्टी के सदस्यों ने उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस समय उत्तराखंड के कई इलाके आपदाग्रस्त हैं। ऐसे में इस गंभीर विषय पर चर्चा बहुत आवश्यक थी। मुख्यमंत्री ने विधायक हरीश धामी की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनकर उन्हें आश्वसत किया कि उनके क्षेत्र सहित अन्य स्थानों में आपदा से संबंधित जो भी प्रकरण हैं, उनको प्राथमिकता पर लिया जाएगा। उन्होंने प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु और सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाएं सामान्य करने के लिए जिलाधिकारियों से निरंतर समन्वय बनाए रखें। विधायक धारचूला द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्या बताने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु को निर्देश दिए कि सचिव आपदा प्रबंधन और जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के साथ बैठक कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाए। आपदा कि दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों के विस्थापन की आवश्यकता है तो, किए जाय।
काम की खबर : आरबीआई की नए फ्रॉड को लेकर यूजर्स को चेतावनी, बताए हैकर्स से बचने के उपाय
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में यूजर्स को एक नए फ्रॉड के बारे में चेतावनी दी है जिसमें साइबर अपराधी कुरियर के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। आरबीआई ने एसएमएस के जरिए लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी व वित्तीय जानकारी किसी से साझा न करें।
आरबीआई के अनुसार, अपराधी फर्जी कॉल, मेल या एसएमएस के माध्यम से गैरकानूनी वस्तुओं के बारे में जानकारी मांगते हैं और लोगों को भ्रमित करते हैं। ऐसे मामलों में घबराने की आवश्यकता नहीं है और किसी भी संदेहास्पद लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।
इंडिया पोस्ट और दूरसंचार विभाग ने भी इस फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरूक किया है। इंडिया पोस्ट ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक फर्जी मैसेज का स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें एक धोखाधड़ी लिंक शामिल है। इंडिया पोस्ट ने ऐसे किसी भी अनजान मैसेज या लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है और इन मामलों को भारत सरकार के संचार साथी पोर्टल पर रिपोर्ट करने की अपील की है।
हैकर्स से बचने के उपाय
किसी भी अज्ञात नंबर से भेजे गए एसएमएस लिंक को खोलने से बचें।
इंडिया पोस्ट कभी भी कुरियर डिलीवरी के लिए पैसे नहीं मांगता है।
अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।
अगर कोई फर्जी एसएमएस या कॉल प्राप्त होती है, तो उसे तुरंत संचार साथी पोर्टल पर रिपोर्ट करें।
स्कैम से बचने के लिए सतर्क रहना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
बाजार में ए1 और ए2 के नाम से अब नहीं बिकेगा दूध, घी और मक्खन, एफएसएसएआई ने लगाई रोक
नई दिल्ली ,। अब बाजार में कंपनियां ए1 और ए2 के नाम से दूध, घी और मक्खन नहीं बेच सकेंगी। दरअसल, खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई ने गुरुवार को ई-कामर्स कंपनियों सहित सभी खाद्य कारोबारियों को पैकेजिंग के ऊपर से ए1 और ए2 प्रकार के दूध और दूध उत्पादों के दावों को हटाने का निर्देश दिया है।
एफएसएसएआई ने कहा कि उसने ए1 और ए2 संबंधी दावों के मुद्दों की जांच की और पाया कि ए1 और ए2 दूध में अंतर बीटा कैसिन प्रोटीन की संरचना से जुड़ा है, जो गाय की नस्ल के आधार पर भिन्न होता है। नियामक ने कहा कि वर्तमान में जो नियम हैं, वह इस अंतर को मान्यता नहीं देते हैं।
नियामक ने कहा, उसने दूध का व्यवसाय करने वाली कंपनियों से अपने उत्पादों से ऐसे दावों को हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही ई-कामर्स प्लेटफार्म को भी अपने उत्पादों और वेबसाइटों से इन दावों को तुरंत हटाने के लिए कहा गया है। कंपनियों को पहले से ही मुद्रित पैकेजिंग को खत्म करने के लिए छह महीने का समय दिया गया है और भविष्य में इस समयसीमा को नहीं बढ़ाया जाएगा।
नियामक ने इस निर्देश का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया है। आदेश का स्वागत करते हुए पराग मिल्क फूड्स के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने कहा कि एफएसएसएआइ का आदेश सही दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि ए1 और ए2 दावे मार्केटिंग रणनीति के तहत गढ़े गए शब्द हैं। यह जरूरी है कि उपभोक्ताओं को गलत जानकारी देने वाले भ्रामक दावों को हम खत्म करें। उन्होंने कहा कि ए1 या ए2 दूध उत्पाद श्रेणी कभी अस्तित्व में नहीं थी और वैश्विक स्तर पर भी यह प्रवृत्ति खत्म हो रही है।
ए1-यूरोप, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से आने वाली विदेशी गायों का दूध ए1 होता है। ए1 बीटा कैसिन में पेप्टाइड्स को अमीनो एसिड्स में ब्रेक नहीं किया जा सकता। इसी कारण से ये पचाने योग्य नहीं होता है, जो कई तरह के रोगों को जन्म देता है।ए2-ए2 बीटा कैसिन भारत की गायों से मिलने वाला दूध है। दरअसल, दूध में जो प्रोटीन होता है, वह पेप्टाइड्स में तब्दील होता है। बाद में यह अमीनो एसिड्स का स्वरूप लेता है। इस तरह का दूध पचाने में आसान रहता है।
00
टिहरी झील टेंडर मामले पर बोले महाराज, अपने पुत्र से आवेदन वापस लेने का करूंगा आग्रह
देहरादून, टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण द्वारा टिहरी बांध जलाशय में क्रूज बोट संचालन हेतु आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 25 लोगों द्वारा आवेदन किया गया और जांच के उपरांत 6 लोगों ने इसमें क्वालीफाई किया। जिसमें मेरा पुत्र सुयश रावत भी है। प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता अपनाई गई लेकिन इसके बावजूद भी अनावश्यक विवाद पैदा करने की कोशिश की गई। यदि किसी को मेरे पुत्र के आवेदन करने पर आपत्ति है तो मैं उनसे अपना आवेदन वापस लेने का आग्रह करूंगा। उक्त बात मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेस को जारी अपने एक बयान में कही है।
उन्होंने कहा कि टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण द्वारा टिहरी बांध जलाशय में क्रूज बोट संचालन हेतु खुले रूप से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें कि पूरी पारदर्शिता अपनाई गई। क्रूज बोर्ड संचालन हेतु कुल 25 लोगों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए थे जिनमें से 6 लोगों ने क्वालीफाई किया। इनमें मेरा पुत्र सुयश रावत भी शामिल है। विवाद खड़ा करने वालों को यह पता होना चाहिए कि अभी यह केवल आवेदन ही था। किसी को भी क्रूज बोट संचालन की कोई स्वीकृति नहीं मिली थी। कुछ राजनीतिक लोगों ने इसे टेन्डर बताकर भ्रम फैलाने का तथाकथित प्रयास किया है। जबकि इस प्रक्रिया में सरकार की ओर से किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लगना था इसमें हमने ही निवेश करना था।
महाराज ने कहा कि उनका बेटा चाहता था कि वह उत्तराखंड में निवेश करे और यहां के लोगों को रोजगार दे। लेकिन इसे लेकर कुछ लोगों द्वारा अनर्गल विवाद पैदा किया गया। मेरा राजनीतिक जीवन हमेशा से बेदाग रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने हमें सिखाया है कि हमें कमल की तरह रहना चाहिए, राजनीति में स्वच्छता एवं सुचिता होनी चाहिए। इसलिए इन तमाम बातों को देखते हुए मैं अपने पुत्र से आग्रह करुंगा कि वह अपना आवेदन वापस ले लें ताकि किसी को भी अनावश्यक विवाद पैदा करने का मौका न मिले।
आज देश अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत का शीर्ष स्थान पर है – प्रो. हेमलता
हरिद्वार (कुलभूषण ) गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस पर छात्रों ने लाइव स्ट्रीमिंग में प्रतिभाग किया। डीन, छात्र कल्याण द्वारा इतिहास विभाग सभागार में विश्वविद्यालय के छात्रों को राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस के अवसर पर इसरो द्वारा आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। भारत सरकार द्वारा चंद्रयान-3 मिशन के सफल होने के एक वर्ष पर 23 अगस्त को पहली बार राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस के रूप में मनाया गया तथा यूजीसी के दिशा-निर्देशों पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस आयोजन से ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा गया।
इतिहास विभाग सभागार में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्रों ने इसरो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चंद्रयान-3 मिशन से जुड़े वैज्ञानिक डाटा को साझा करने का सजीव प्रसारण देखा तथा इस मिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर ज्ञान संवर्द्धन किया।
राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. हेमलता ने कहा कि आज देश अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत का शीर्ष स्थान पर है और शोध और नैतिकता के कारण ही भारत विज्ञान जगत में यह उपलब्धि हासिल की है। प्रो. हेमलता ने कहा कि आज का दिन प्रेरणा लेने का दिन है। प्रत्येक विद्यार्थी एक अंदर एक भावी वैज्ञानिक छुपा हो सकता है विश्वविद्यालय का मंच आपको अपनी प्रतिभा को पहचानने और उसका उपयोग राष्ट्रसेवा के लिए है सभी को इसका उत्साह से और इच्छाशक्ति से उपयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय वैज्ञानिक चेतना के प्रसार के लिए जाना जाता रहा है सभी छात्रों को अपने विषयगत अध्ययन से इतर शैक्षणिक भ्रमण आदि के माध्यम से शीर्षस्थ वैज्ञानिक संस्थानों को जानना और समझना चाहिए। प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षक की भूमिका मार्गदर्शक की होती है परंतु प्रयास और पहल विद्यार्थी को ही करनी होती है।
डीन, छात्र कल्याण डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा में विचार,विजन और परिश्रम ही हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचाता है और भारत का अन्तरिक्ष विकास कार्यक्रम इसका प्रबल उदाहरण है कि हमने सीमिति संसाधनों में विकसित देशों की पंक्ति में अपना स्थान सुरक्षित कर एक नूतन कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस अवसर पर प्रो. एल. पी. पुरोहित, प्रो. नवनीत ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बबलू वेदालंकार ने किया।
इस कार्यकम में वित्ताधिकारी प्रो. देवेन्द्र गुप्ता, डॉ. दिलीप कुशवाह, डॉ. विपुल भट्ट, डॉ. अजित तोमर, डॉ. सुनील, डॉ. वेदव्रत, डॉ. दीपक, डॉ. हिमांशु पंडित और डॉ. मनोज समेत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी नरेश शर्मा का कार्य सराहनीय:- डॉ नेहा मिश्रा
हरिद्वार (कुलभूषण ) वरिष्ठ समाजसेवी नरेश शर्मा के प्रतिदिन एक पेड़ और 365 वृक्ष लगाने के संकल्प को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, पर्यावरण प्रेमीयों का अपार जन समर्थन मिल रहा है। लगातार 40 वें दिन बिगड़ते मौसम के बावजूद भी उनके हौसले में कोई कमी नहीं आई है। देहरादून की जीएसटी डिप्टी कमिश्नर श्रीमती डॉक्टर नेहा मिश्रा देहरादून से उनका हौसला बढांने आई और अपने साथ 30 पेड़ लेकर आई और नरेश शर्मा को सुपुर्द किए । इस अवसर पर डॉक्टर नेहा मिश्रा ने कहा की पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। वह काफी लंबे समय से नरेश शर्मा को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रही है। उनके कार्यों से प्रभावित होकर आज वह स्वयं चलकर आई और उनके द्वारा लगाए गए पेड़ों को देखा। सभी को मिलकर नरेश शर्मा का सहयोग करना चाहिए। नरेश शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने पहला पेड़ लगाया था और 365 पेड़ लगाने का संकल्प लिया था तब उन्हें शुरुआती दौर में महसूस हुआ कि शायद यह नामुमकिन होगा परंतु सोशल मीडिया में मिल रहे अपार समर्थन से उनका मनोबल बड़ा है और उन्होंने महसूस किया है की पेड़ो को लगाने से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं। अब तो नित्य दिनचर्या में सुबह शाम जाकर अपने लगाए हुए वृक्षों को देखते हैं और उनका संरक्षण करते हैं उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं को पर्यावरण प्रेमियों को साथ आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की उत्तराखंड प्रदेश हरित प्रदेश है, जल जंगल जमीन हमारी धरोहर है और इसकी रक्षा और संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है।
चन्द्रयान तीन की सफलता के एक वर्ष पूर्ण होने पर वैज्ञानिकों पर गर्व की अनुभूति : एकता सूरी
हरिद्वार (कुलभूषण ) आज एस. एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोजेक्ट गौरव के अंतर्गत आयजित की जा रही चार दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन के तकनीकी सत्र में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं, इक्विटी लिंक्ड योजना, प्रारंभिक निवेश, सेबी स्कोर सहित वित्तीय साक्षरता के अनेक विषयों को विस्तार से समझाया गया। इस तकनीकी सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से आए मेंटर डॉ अंकुर भटनागर ने बताया कि सही समय पर किया गया कम मूल्य का निवेश भी देरी से किए गए अधिक मूल्य के निवेश से अधिक लाभ पहुंचाने की क्षमता रखता हैं। उन्होंने कहा कि अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए युवाओं को अभी से बचत और निवेश को अपनाना होगा। डॉ भटनागर ने विद्यार्थियों को नियम 72 के विषय में भी जागरूक किया। तकनीकी सत्र के अंतिम चरण में प्रतिभागियों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स को पूर्ण करने हेतु अनिवार्य परीक्षा का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एकता सूरी ने कार्यशाला में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए देश के वैज्ञानिकों को आज के दिन चन्द्र यान 3 की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अन्तरिक्ष के क्षेत्र में भी युवा भी आगे आयें।
तकनीकी सत्र के पश्चात समापन सत्र में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने उत्तराखंड सरकार तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की। प्रो. बत्रा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रोजेक्ट गौरव योजना वित्तीय साक्षरता में उत्तराखण्ड राज्य के आर्थिक उन्नयन के लिए आधारशिला का कार्य करेगी । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक कालेज में छात्र छात्राओं को इस प्रोजेक्ट गौरव के माध्यम से वित्तीय साक्षर बनाया जाये। इसके लिए उन्होंने उच्च शिक्षा मन्त्री डॉ धनसिंह रावत की भूरि भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, कार्यक्रम संयोजक कमेटी तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में डॉ शिवकुमार चौहान, रिचा मिनोचा, रिंकल गोयल तथा अन्य शिक्षको के साथ अर्जुन झा, पुष्पेश पांडे, वंश धीमान, अनुभव यादव, काजल, अनमोल, अर्शिका वर्मा, राज केशरी, निकिता राणा, श्रृष्टि गिरि, कशिश ठाकुर आदि विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
प्रकृति संरक्षण के प्रति मातृशक्ति होती है संवेदनशील – ग्रीनमैन विजयपाल बघेल
हरिद्वार,। भारतीय वृक्ष न्यास (ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया) द्वारा पिछले माह 6 जुलाई से उत्तराखंड के हरेला लोकपर्व को जनांदोलन का स्वरूप देने के लिए वृक्ष दिवस अभियान संचालित किया जा रहा है, अभियान के तहत नियमित वृक्षारोपण से संबंधित जन सहभागिता और जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पीएमश्री जीजीआईसी ज्वालापुर हरिद्वार में हरेला संगोष्ठी के बीच विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम राणा के साथ अन्य चार अध्यापिकाएं डा सुषमा दास, योगिता नेगी, संध्या कर्नवाल तथा शालिनी भैसोड़ा को भी इस हरित अभियान की सफलता में योगदान देने पर सम्मानित किया। संगोष्ठी में भारतीय वृक्ष न्यास के संस्थापक अध्यक्ष ग्रीनमैन विजयपाल बघेल मुख्यवक्ता के रूप में शामिल हुए और उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि प्रकृति संरक्षण के प्रति मातृशक्ति ही अत्यंत संवदेनशील होती है। हरिद्वार की अधिकतर मातृशक्ति इसी विद्यालय की शिक्षार्थी रही है जो प्रकृति के साथ सद्भाव पैदा करने की सीख प्रदान करता है। संगोष्ठी की अध्यक्षता टीटीआई के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा और संचालन डा सुषमा दास ने किया।
ग्रीनमैन बघेल उत्तराखंड की उन वृक्षमाताओं का वंदन करते हुए उनके बलिदान को याद किया जिन्होंने चिपको आन्दोलन के माध्यम से पेड़ के महत्व को आज से पचास वर्ष पूर्व दुनिया को समझाया, माता गौरादेवी की प्रेरणा से ही यह वृक्ष दिवस अभियान गति पकड़ कर देश दुनिया तक अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति के सहयोग से ही हरित क्रांति संभव है। अपने अध्यक्षीय भाषण में जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार से पूरी दुनिया को लोक कल्याण का संदेश दिया जाता रहा है और अब ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की वैश्विक समस्या की चिंता एक अभियान के रूप में यहीं से संचालित हो रही है जो कि आधी आबादी के माध्यम से ही सशक्त हो रही है। प्रिंसिपल पूनम राणा ने बताया कि पीएमश्री जीजीआईसी विद्यालय में किताबी शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकारों और नैतिक मूल्यों को संरक्षित करने की सीख दी जाती है, समाज कल्याण से जुड़े सभी पहलुओं पर आधारित गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जाता है। प्रमाण पत्र, शोल्ड, अंगवस्त्र और प्रधानमंत्री का प्रेरणादाई चित्र देकर सभी को सम्मानित किया। संगोष्ठी का शुभारंभ सहजन का पौधा रोपकर किया गया।
पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
हरिद्वार ( कुलभूषण) पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज द्वारा श्यामपुर कांगडी जनपद हरिद्वार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी द्वारा ग्राम वासियों को कानून व्यवस्था के बारे मैं अवगत कराया गया। साथ विभिन्न विषयों पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने जानकारी दी। शिविर में आदित्य मोहन, सौरभ, श्वेता , शिवम त्यागी, रिंकी, शिवम पाल, और आशीष कालेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
कालेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा की इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण परिवेश मे रह रहे लोगों को कानूनी जानकारी व अपने अधिकारो के प्रति जागरूक करना है। जिससे की वह अपने अधिकारों के प्रति सजग व जागरूक रहे। उन्होंने कहा की आने वाले समय मे अन्य ग्रामीण क्षेत्रों मे भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जीआरडी वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बच्चों ने प्रस्तुति देकर लोगों का मोहा मन
देहरादून, पूरे देश मे श्री कृष्णा जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही है। बाजार भी सब भगवान श्री कृष्ण की व राधा की ड्रसो से सज गए है। वहीं जीआर डी वर्ल्ड स्कूल भाऊवाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम भी हुए जिसमे में पी.जी कक्षा से कक्षा बारहवीं तक के छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल अंतर्विधालयी प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रमुख चार सदनों ने कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सुंदर प्रस्तुति दी। जिसमें सभी सदनों द्वारा कृष्ण के जीवन की अलग- अलग घटनाओं पर जीवंत प्रस्तुति दी गई | विद्यालय समिति प्रबन्धन समिति के प्रमुख अध्यक्ष नविन्दर सिंह आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जुझार सदन द्वारा कृष्ण जन्म की प्रस्तुति दी गयी तत्पश्चात् फतेह सदन द्वारा “कालिया नाग मर्दन एवं “कृष्ण सुदामा मित्रता” पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया उसके बाद जोरावर सदन दवारा श्री कृष्ण की रासलीला का जीवंत नाटकीय मंचन किया गया।
तदुपरांत विद्यालय के छात्रों द्वारा मटकी-फोड़ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई , अभिभावकों के लिए विद्यालय द्वारा (रैम्प वॉक) कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी अभिभावकों ने सुंदर परिधानों के साथ मनमोहक रैम्प वॉक किया, मुख्य अतिथि नविन्दर सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के अंत में छात्रों को पुरुस्कृत किया गया। अंतर्विधालयी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फतेह सदन द्वितीय स्थान – जोरावर सदन को तथा तृतीय स्थान जुझार सदन को प्राप्त हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक सारस्वत जी तथा मुख्य अतिथि नविंदर सिंह वह स्कूल के प्रिंसिपल दीपक सारस्वत द्वारा संयुक्त रुप से प्रतिभागियों को विजेता ट्राफी दी गई। एवं छात्रों का पुरुस्कृत किया गया। जिसमे नविंदर सिंह निर्देशक,
दीपक सारस्वत प्राचार्य,
निशि शर्मा प्रधानाध्यापिका व स्कूल के सभी अध्यापक व अध्यापिका, कर्मचारीगण उपस्थित रहें |
कांग्रेस ने विशाल विरोध-प्रदर्शन के साथ किया ईडी कार्यालय घेराव
देहरादून, केन्द्र की मोदी सरकार पर अपने पूंजीपति साथी अडानी को संरक्षण दिये जाने एवं विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ केन्द्रीय जांच ऐजेंसियों (ईडी, सीबीआई, आइटी, आदि) का लगातार दुरूपयोग किये जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज पूरे देश में धरना-प्रदर्शन आयोजित किये गये।
इसी कार्यक्रम के तहत आज उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से क्रास रोड़ स्थित ईडी कार्यालय तक विशाल विरोध-प्रदर्शन के साथ जुलूस निकालते हुए ईडी कार्यालय घेराव किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में कंाग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज प्रातः 11ः00 बजे हजारों की संख्या में प्रदेशभर से आये कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एकत्र हुए जहां से जुलूस के साथ नारेबाजी करते हुए एस्लेहॉल चौक, गांधी पार्क, घंटाघर, दर्शन लाल चौक होते हुए ईडी कार्यालय पहुंचे जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन के साथ ईडी कार्यालय का घेराव किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अपने पूंजीपति सहयोगी अडानी एवं सेबी के साथ मिलकर किये गये देश की जनता की गाडी कमाई के अरबों रूपये के घोटाले का हिंडनबर्ग ने चौकाने वाला खुलाया किया है उससे मोदी-अडानी गठजोड़ का भंडा फोड हो चुका है। कांग्रेस पार्टी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जनता के पैसे को अपने पूंजीपति साथियों पर लुटाये जाने का पुरजोर विरेाध करती है तथा मांग करती है कि मोदी-सेबी-अडानी घोटाले की जांच के लिए जे.पी.सी. का गठन किया जाय।
उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करने पर केन्द्रीय जांच ऐजेंसियों का दुरूपयोग विपक्षी दल के नेताओं के परेशान करने के लिए किया जा रहा है उससे इन जांच ऐजेंसियों की निष्पक्षता एवं कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार द्वारा अपने सहयोगी पूंजीपतियों को दिये जा रहे संरक्षण एवं केन्द्रीय जांच ऐजेंसियों के विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ किये जा रहे लगातार दुरूपयोग की कांग्रेस पार्टी कठोर शब्दों में निन्दा करती है।
करन माहरा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में जिस प्रकार देश की जनता को अपनी हिटलरशाही से प्रताडित किया उसका जवाब देशवासियों ने देशभर में भाजपा के खिलाफ मतदान के रूप में दिया। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकालों से महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर रही है। आम जरूरत की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं तथा आम आदमी को दो जून की रोटी के लिए संघर्ष करना पड रहा है। देश में बेरोजगारों की फौज दिन प्रति दिन बढती जा रही है। अग्निवीर जैसी योजना लागू कर देश के नौजवानों का भविष्य चौपट करने का काम किया है। देश के किसानों को अपनी जायज मांगों के लिए खेती का काम छोड कर सडकों पर उतरना पड़ रहा है किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम नहीं मिलने के कारण कर्ज में डूबा किसान आत्म हत्या को मजबूर हो रहा है।
वहीं दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों का हजारों करोड़ रूपये मॉफ कर इसका बोझ देश की आम जनता पर डालने का काम कर रही है जिसका जीता-जागता उदाहरण हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में हुए हजारोड़ रूपये के घोटाले से
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल मे महिलाओं के साथ हो रही सामूहिक बलात्कार, हत्या की घटनाओं ने पूरी मानवजाति को शर्मसार किया है। अंकिता भण्डारी हत्याकांड, कोलकत्ता में महिला चिकित्सक के साथ भीवत्स बलात्कार व हत्या की घटना, उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में महिला नर्स की बलात्कार के बाद नृसंस हत्या, देहरादून के आइएसबीटी में पंजाब से आई युवती के साथ बलात्कार जैसी रोज घट रही घटनाओं से मोदी सरकार का बेटी पढाओ-बेटी बचाओ का नारा जुमला साबित हो रहा है।
महिलाओं पर रोज-रोज बढते अत्याचार एवं सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाओं से महिलायें अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। किसान अपनी जायज मांगों के लिए आन्दोलन कर रहा है तथा उसे कीलों पर चलाया जा रहा है। बेरोजगार नौजवान रोजगार की मांग कर रहा है परन्तु केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा धर्म एवं जाति के नाम पर जनता को भ्रमित कर केवल अपने पूंजीपति साथियों का पोषण किया जा रहा है।
ईडी कार्यालय में घेराव एवं प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में सामूहिक गिरफतारी दी जिसके उपरान्त सभी कांग्रेसजनों को गिरफतार कर पुलिस लाईन ले जाया गया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, डॉ0 हरक सिंह रावत, नवप्रभात, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, महेन्द्र सिंह पाल, पूर्व विधायक राणजीत सिंह रावत, जोत सिंह गुनसोला, राजकुमार, महामंत्री विजय सारस्वत,मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, राजेन्द्र शाह, नवीन जोशी, लालचन्द शर्मा, ललित फर्स्वाण, राजपाल बिष्ट, जयेन्द्र रमोला, राजवीर सिंह, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला,महिला उपाध्यक्ष पायल बहल, युवा अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, याकूब सिद्धिकी, गोदावरी थापली, जिला एवं महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, मोहित उनियाल, अमन गर्ग, राजेन्द्र चौधरी, राजीव चौधरी, मनीष राणा, दिनेश चौहान, भूपेन्द्र भोज, दीपक किरोला, भगत सिंह डसीला, मुकेश नेगी, राहुल छिमवाल, गोविन्द सिंह बिष्ट, उत्तम असवाल, विनोद नेगी, विनोद डबराल, कुंवर सजवाण, दीपक लुंठी, राकेश राणा, मुशर्रफ हुसैन, सी.पी. शर्मा, हिमांशु गाबा, लालचन्द शर्मा, डॉ0 प्रतिमा सिंह,पार्षद कोमल वोहरा, सुनीता प्रकाश, अरूण कुमार शर्मा, बीना जोशी, सोनिया आनन्द, गरिमा दसौनी, रामबाबू मिश्रा, शेखर जोशी, अनुपम शर्मा, संदीप सहगल, राजकुमार शर्मा, सुनित राठौर, संदीप चमोली, राजेश चमोली, गिरीश पपनै, नवनीत सती, दर्शन लाल, शीशपाल सिंह बिष्ट, अमरजीत सिंह, अवधेश पंत, महेन्द्र सिंह नेगी, पिया थापा, हेमा पुरोहित, आशीष नौटियाल, विनय सारस्वत, मोहन काला, पुष्पा पंवार, चन्द्रकला नेगी, उर्मिला थापा, अनुराधा तिवारी, अनिल नेगी, संजय कद्दू, धनीलाल शाह, अभिनव थापर, विशाल मौर्य, मामोहन मल्ल, दीप बोहरा, डॉ0 प्रदीप जोशी, आनन्द बहुगुणा, राजवीर खत्री, सुलेमान अली,प्रदेश सचिव आई टी विकास नेगी,नवीन रमोला, सलीम खान, विरेन्द्र पंवार, अर्जुन पासी, मो0 फारूख, आलोक मेहता, सज्जाद अंसारी, रॉबिन त्यागी, अनूप कपूर, सुशील राठी, अनुराग मित्तल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भगवान से मिलन की इच्छा भक्ति और जीव से मिलने की इच्छा काम है : आचार्य ममगांई
देहरादून, जहां प्रेम वहीं भगवान हैं वृन्दावन में प्रेम है तो मथुरा में ऐश्वर्य गोपियों का प्रेम अन्योन्याश्रित है जिसने उद्धव जी का ज्ञान गर्व समाप्त किया, जीव से मिलने की इच्छा काम तो भगवान से मिलने की इच्छा भोग है यह बात ढीला-ढाला में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के छटवें दिन प्रसिद्ध कथावाच आचार्य शिवप्रसाद ममगांई ज्योतिष्पीठ बद्रिकाश्रम व्यासपीठालंकृत ने कही |
उन्होने कहा इस संसार में
हमारा क्या अस्तित्व है?
कुछ भी तो नहीं !
यहां करोड़ों लोग आये, जीये, चले गए। ऐसे ही हम भी चले जाएंगे। हम क्या साबित करने जा रहे हैं ? मैं कुछ हूँ.. मैं करके दिखाऊँगा। किसको क्या दिखाना चाहते हैं हम ?
यह जो मन में भाव उठता है न,
कि हम कुछ हैं, यही मूल कारण है दुःख का। सहज हो जाएँ, सबसे प्रेम से मिलें। कुछ साबित करने की कोशिश न करें। तभी हमारे जीवन में आनन्द घटेगा।
उन्होने कहा की भागवत कलयुग का अमृत है सद्बुद्धि सदभाव को अमरता के साथ खुशहाली को देने वाला जीवन शुद्धि का अमृत है जिसमे अठारह हज़ार श्लोक है इसका मतलब आठ और एक नौ होता है जो पूर्णांक है जिसके श्रवनामृत से जीवन मे पूर्णता आती है भव बंधन से छुड़ाने वाला यह ग्रंथ देवताओं को भी देखना श्रवण करना मुश्किल हो गया था अपूर्ण देवता ब्रह्मा जी से कहते हैं की सुखदेव जी ने हमे बैठने का अवसर नही दिया तो ब्रह्मा जी ने कहा की मै परिक्षित के सात दिन बाद ही आपको कुछ कह सकूंगा जबकि सातवे दिन परिक्षित स्वर्ग को जाने लगे तो तराजू में श्रीमद्भागवत को पलड़े मे एक तरफ और एक तरफ सारे मुक्ति के साधन रखे जो अपनी महता के कारण भागवत रूपी पलड़ा भारी पड़ा और अन्य साधन रूपी पलड़ा हलका रहा तब देवताओं को यह स्वीकार हुआ देवत्व व भोग को प्रधान देने वाले देवताओं के भी नसीब मे भागवत नही है धरा पर सतकर्म करने वालो को भागवत सुनने का अवसर मिलता है जो करवाते है वह भाग्यशाली है जो संसार के भव रोग को दूर करने वाला परम शांति के निधान परमानन्द स्वरूप बाल कृष्ण की वांगमय मूर्ति जो कल्पना जैसे करता है उसी प्रकार की कामनाएं भागवत के सामने बैठकर पूर्ण होती है सात दिन श्रवण करने से काम क्रोध लोभ मोह मद मत्सर अबिद्या रूपी ग्रंथि टूटने पर जीव मुक्त होता है यही भागवत की महिमा है आदि प्रसंगो आज कथा के छटवें दिवस पर रुक्मणी प्रणय विशेस मार्मिक रहा ।।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रेम जुगरान, राहुल जुगरान महापौर सुनील उनियाल गामा श्रीमती सोभा उनियाल, सिम्पल जुगरान, शिवांग जुगरान, गौरांग जुगरान, शंभु प्रसाद जुगरान, आशुतोष जुगरान, अरुण मनीष आशीष जोशी, श्रीमती सेफाली जोशी, बिवांशु ढौंड़ियाल, दीपाली ढौंड़ियाल, प्रकाश बहुगुणा, सुषमा बहुगुणा, राजेश बहुगुणा, ममता बहुगुणा, शंभु सेमवाल, रंजना पुनीत मेहता, दामोदर लखेड़ा, सीता पांथरी, प्रेमा ममगांई, आचार्य मंत्री थपलियाल, आचार्य सन्दीप बहुगुणा, आचार्य दिवाकर भट्ट, आचार्य हिमाशु मैंठानी, आचार्य अंकित केमनी अनिल चमोली, अंजना नौटियाल, शकुंतला नेगी शिवचरण नेगी आदि भक्त गण भारी संख्या में उपस्थित रहे।।
फाटा के पास मलबे में दबने से चार नेपाली मजदूरों की मौत, मृतकों को मलबे से निकाला गया
रूद्रप्रयाग- जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि बीती रात्रि फाटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास 4 लोगों की मालवे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल पर पहुँची राहत एवं बचाव दल द्बारा मौके पर पहुंच कर मलवे में दबे हुए लोगों को निकालने का कार्य किया गया।
उन्होंने अवगत कराया कि मलवे में दबे लोगों को रेस्क्यू टीम द्बारा निकाल लिया गया है जो मृतक पाये गये। सभी लोग नेपाल के है, जिनमें तुल बहादुर,पूरना नेपाली, किशना परिहार एवं दीपक बुरा शामिल है। जिनके शव को डीडीआर एफ की टीम द्बारा रूद्रप्रयाग लाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पुलिस एवं डीडीआर एफ के जवान शामिल थे।
बता दें कि घटना बीती रात्रि लगभग 1:20 बजे की है। फाटा हैली पैड के पास खाट गदेरे में चार लोगों के दबने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही राहत एँव बचाव दल ने मौके पर जाकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।