देहरादून, उत्तराखंड़ सरकार में मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर विजिलेंस जांच मामले में अब पूरे प्रदेश की निगाहें प्रदेश के मुखिया पर टिकी है यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का।
दसौनी ने कहा कि जांच करने से पहले विजिलेंस विभाग धामी कैबिनेट की 3 महीने पहले संस्तुति की मांग कर चुका है, अब मात्र दो दिन बचे हैं ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि जीरो टॉलरेंस भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए मात्र एक नारा है या वाकई उसने उसे आत्मसात भी किया है।गरिमा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब गणेश जोशी पर कोई आरोप लगा हो, इससे पहले भी चाहे उद्यान घोटाला हो जिसमें सीबीआई ने करोड़ों के घोटाला होने का बड़ा खुलासा किया था या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना “सैन्य धाम” के निर्माण में पसरा हुआ भ्रष्टाचार या फिर किसान सम्मान निधि की बंदर बांट.. गणेश जोशी हमेशा विवादों के पर्याय रहे हैं और प्रचंड बहुमत और डबल इंजन की सरकार ने हमेशा गणेश जोशी की ढाल बनने का काम किया है। गरिमा ने कहा की अब पानी सर से ऊपर निकल चुका है, गणेश जोशी की मुश्किलें इतनी आसानी से खत्म नहीं होगी। दसोनी ने यह भी कहा कि अगर गणेश जोशी में जरा भी जमीर और नैतिकता जिंदा है तो उन्हें खुद ही अपने पद से इस्तीफा देते हुए अपने दल और अपनी सरकार को संकट से बाहर निकाल लेना चाहिए। दसौनी ने तर्क देते हुए कहा की इतने महत्वपूर्ण और भारी भरकम पद पर बैठकर जोशी अपने खिलाफ होने वाली जांच को प्रभावित भी कर सकते हैं, इसलिए भी उनका मंत्री पद से त्यागपत्र देना जरूरी हो जाता है ।
दसोनी ने कहा कि प्रदेश में दोहरे मापदंड नहीं हो सकते ,एक तरफ गरीबों पर बुलडोजर,विपक्षी नेताओं के घर ईडी,सीबीआई और इनकम टैक्स की रेड और दूसरी तरफ यदि सत्ता रूढ़ दल के नेता पर गंभीर आरोप लगते है तो उसके लिए सरकार विधिक राय लेने लगती है। दसौनी ने कहा कि साफ परिलक्षित होता है की पूरी सरकार गणेश जोशी को बचाने का भरसक प्रयास कर रही है परंतु अब उत्तराखंड जाग चुका है और उसके सामने भाजपा के मंत्री के कारनामे उजागर हो चुके हैं। ऐसे में जब स्वयं भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री को धर्म का पाठ पढ़ा रहे हैं और अपराध के मामले में अपना पराया न करने की नसीहत दे रहे हैं तो फिर सरकार के सामने कोई दूसरा रास्ता दिखाई नहीं देता। दसोनी ने धामी सरकार से अपेक्षा करते हुए कहा की धामी सरकार अपने जीरो टॉलरेंस के नारे की सार्थकता को बनाए रखते हुए गणेश जोशी पर निष्पक्ष बिना दबाव के जांच को अंजाम देगी इसका पूरे उत्तराखंड को इंतजार रहेगा।
गणेश जोशी प्रकरण में अब सब की निगाहें धामी सरकार पर : गरिमा मेहरा दसौनी
श्रम कानूनों के प्रति जनहित में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए : ऋतु खण्डूड़ी
कोटद्वार, सिडकुल में श्रम विभाग उत्तराखंड के द्वारा आयोजित शिविर में स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा कि श्रम कानूनों के प्रति जनहित में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों का सही ज्ञान और समझ श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रकार के जन जागरण शिविरों के माध्यम से श्रमिकों को उनकी कानूनी स्थिति और अधिकारों के बारे में जानकारी मिल सकती है, जो कि समाज में सामाजिक न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।
विधानसभा अध्यक्ष ने सिडकुल क्षेत्र में श्रमिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए श्रम विभाग के अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सिडकुल के विकास और श्रमिकों की स्थिति में सुधार लाने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान, विधानसभा अध्यक्ष ने श्रम विभाग की पहल की सराहना की और कहा कि यह शिविर श्रमिकों के लिए एक सशक्तिकरण का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को प्रेरित किया कि वे स्थानीय समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
ऋतु खण्डूडी भूषण ने आशा व्यक्त की कि इस जन जागरण शिविर के माध्यम से श्रमिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में पूर्ण जानकारी मिलेगी और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने सभी सहभागियों को धन्यवाद दिया और श्रम विभाग की टीम की मेहनत की सराहना की। विधानसभा अध्यक्ष ने सिडकुल में श्रमिकों को सीधे रूप से लाभ पहुंचाने वाले कार्यक्रमों की अहमियत पर जोर दिया विभागीय अधिकारियों को इन जिम्मेदारीयों गम्भीरता से निभाने के निर्देश भी दिये। कार्यक्रम के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष ने श्रम विभाग की टीम व उनके प्रयासों की सरहाना करी और आशा व्यक्त की कि उनकी सिफारिशों के अनुसार सिडकुल क्षेत्र में सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
इस दौरान हरि सिंह पुंडीर, मनीष भट्ट, रजनी बिष्ट, सौरव नौटियाल, आशा राजेश्वरी, सोहन सिंह सैनी अपर जिलाधिकारी, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर दीपक कुमार व मीनाक्षी भट्ट, लेबर एनफोर्समेंट अधिकारी आर एस तंवर, रीजनल कमिश्नर पीएफ विभाग, डॉ अमित सक्सेना, सी. एम. ओ., अनुज ऋषि, डिप्टी डायरेक्टर ई.एस.आई.सी., शैलेंद्र सिंह रावत, , सुनील गुप्ता, सिडकुल एसोसिएशन कोटद्वार के सदस्य उपस्थित रहे।
केदारनाथ में आपदा से प्रभावित हुए व्यवसायियों के लिए नौ करोड़ की धनराशि की जारी
“टिहरी जिले के 38 प्रभावित परिवारों को दो माह के किराये के लिए 25 लाख रुपये की धनराशि की जारी”
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में पिछले माह आई आपदा से प्रभावित हुए व्यवसायियों को राहत देने के लिए नौ करोड़ की धनराशि जारी की है। इस संबंध में सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली ने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को धनराशि मंजूर किए जाने के संबंध में आदेश पत्र जारी कर दिया है। बता दें कि 31 जुलाई को भारी बारिश से लिनचौली से सोनप्रयाग तक पैदल मार्ग और मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। स्थानीय व्यवसायियों को भी भारी क्षति हुई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद दो बार ग्राउंड जीरो पर जाकर नुकसान का जायजा लिया था। साथ ही यात्रियों और आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचकर उनसे जानकारी ली थी।
इसके बाद उनके निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों के साथ बैठक में सर्वसम्मति से 9.08 करोड़ रुपये की आपदा प्रभावितों को क्षतिपूर्ति देने का निर्णय लिया था। सीएम के निर्देश पर यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत कर दी गई है। आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का भुगतान प्रभावितों का परीक्षण तथा नियमानुसार सत्यापन करने के बाद पूरी तरह से संतुष्ट होने पर किया जाएगा। यह भुगतान ई-बैंकिग या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से होगा।
मुख्यमंत्री राहत कोष से टिहरी जिले के मलेथा, गंगेरी पनेली, जोगियाड़ा, अंकवाणगांव, चक्रगांव, ग्वाणा मल्ला, मेण्डू सिंदवाल व कंडार गांव मल्ला के करीब 38 प्रभावित परिवारों को दो माह के किराये के लिए 25 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है।
अचानक जिला चिकित्सालय पहुँचे जिलाधिकारी, लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, किया निरीक्षण
* जिलाधिकारी सविन बंसल आज प्रातः निजी वाहन से पंहुचे जिला चिकित्साालय, आम नागरिक की भांति लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा
* जांची चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, चिकित्सालय के अधिकारी कार्मिकों को इसकी भनक लगते ही चिकित्सालय में मचा हड़कम
* खामियां मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को समुचित व्यवस्था सुगम बनाने के दिए निर्देश
देहरादून, जिलाधिकारी सविन बंसल शुक्रवार की सुबह 09ः30 बजे निजी वाहन से जिला चिकित्सालय कोरोनेशन पंहुचकर आम नागरिक की तरह लाईन पर लगते हुए अपना ओपीडी पर्चा बनाया तथा ओपीडी व्यवस्था को परखा। इसी तरह निरीक्षण करते हुए उन्होंने चिकित्सालय में आमजनमानस के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई। जैसे ही चिकित्सालय परिवार को जिलाधिकारी के अस्पताल में होने की भनक लगी तो आनन-फानन में सभी सम्बन्धित अधिकारी 10ः00 बजे के करीब चिकित्सालय में पंहुचे। सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने मानक के अनुरूप चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था बनाये रखने तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अस्पताल में आने वाली मरीजों एवं तीमारदरों को किसी भी प्रकार की अुसविधा न हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में दवाई के कांउटर बढाए जाए एवं ओपीडी में चिकिक्सकों के डिस्पले साईनेज इत्यादि व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि चिकित्सालय में सुविधा बढाई जाए तथा इसके लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने चिकित्सालय में स्वच्छ पेयजल तथा शौचालय आदि में सफाई व्यवस्था बढाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं, सुविधाओं का एक-एक कर निरीक्षण किया तथा वार्डो में भर्ती रोगियों के हॉल-चाल पूछा तथा उपलब्ध चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी निक्कू, सामान्य वार्ड, ओ.टी, डेगू वार्ड, आईसीयू, इमरजेंसी, का निरीक्षण किया तथा वार्ड में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों से वार्ता करते हुए उनका हॉलचाल जाना। उन्होंने भर्ती रोगियों को भर्ती के समय, चिकित्सकों की उपस्थिति एवं औषधियां दिए जाने की जानकारी ली तथा मरीजों से पूछा चिकित्सक बाहर से दवाई तो नही लिख रहें, जिस भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों ने बताया कि बाहर से दवाई नही लिखी है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित स्टाफ से उनकी समस्याए भी जानी। ओटी निरीक्षण के दौरान उन्होंने आपरेशन थिएटर में उपकरणों की जानकारी लेते हुए, अतिरिक्त उपकरणों हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को निर्देश दिए चिकित्सालय व्यवस्थाओं को निरंतर मॉनिटिरिगं करते हुए उसमें सुधार किये जाएं। चिकित्सालय में सभी सुविधाएं दुरूस्थ की जाए। आशा हेल्पलाईन डेस्क पर नियमित रूप से कार्मिक की उपस्थिति बनाये रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक वीएस चौहान, सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बी.सी नेगी, पीआरओ कोरोनेशन प्रमोद पंवार आदि उपस्थित रहे।
एक बार फिर उत्तरकाशी में महसूस किये गये भूकंप के झटके
उत्तरकाशी, जनपद उत्तरकाशी के मोरी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि यह हल्के झटके थे जिससे किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.0 रही। जबकि भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी—हिमाचल बॉर्डर बताया गया है। हालांकि इन झटकों से किसी भी प्रकार की हानि की कोई सूचना नहीं है। तहसील/थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गई सूचना के अनुसार जनपद में जिला मुख्यालय व समस्त तहसील/थाना/चौकियों क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए हैं। जिससे किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जिले में सबकुछ सामान्य हैं।
उत्तराखंड में 15 आईपीएस अधिकारियों के हुए स्थानांतरण, डीजीपी के कामकाज में भी फेरबदल
देहरादून। आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों के दायित्व बदल दिए हैं। इसमें पांच जिलों के कप्तान को बदला गया है। पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी अफसरों के दायित्व बदले हैं।
आईपीएस मणिकांत मिश्रा को उधमसिंह नगर का नया कप्तान बनाया गया है। आयुष अग्रवाल को टिहरी जनपद के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। श्वेता चौबे को सेनानायक आईआरबी द्वितीय की दी गई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि अर्पण यदुवंशी को सेनानायक एसडीआरएफ भेजा गया है। विशाखा अशोक भदाने को पुलिस अधीक्षक अपराध( पुलिस मुख्यालय ) बनाया गया है। अक्षय प्रहलाद कांडे को एसपी रुद्रप्रयाग का दायित्व दिया गया है। आईपीएस चंद्रशेखर आर घोडके को बागेश्वर का कप्तान बनाया गया है।
इसके अलावा डीजीपी अभिनव कुमार से अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना को हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। एपी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक को अभिसूचना का दायित्व सौंपा गया है। नीरू गर्ग पुलिस महानिरीक्षक को पीएसी और पुलिस महानिरीक्षक एटीसी की दी गई जिम्मेदारी मिली है। मुख्तार मोहसिन पुलिस महानिरीक्षक को फायर सर्विस की कमान सौंपी गई है।
पुलिस महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी को निदेशक यातायात और चार धाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। मंजूनाथ टीसी पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय की दी गई जिम्मेदारी और नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ का दायित्व दिया गया है।
शिक्षक दिवस पर 54 माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से नवाजा गया।
रुद्रप्रयाग– सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज वेलणी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया, छात्रों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय द्वारा सरकार से निर्धारित 54 मेधावी छात्र/छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरुष्कार से सम्मानित किया गया।
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज बेलनी में छात्रों द्वारा शिक्षकों का सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस दौरान सरकार द्वारा निर्धारित 54 मेधावी भैया/बहिनों की माताओं को कमला नेहरू पुरुस्कार से सम्मानित किया। गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल ने इन भैया/बहिनों और उनके माता-पिता को ढेर सारी बधाई देते हुये इनके उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के शिक्षक रूप सिंह रावत ने जानकारी देते हुये बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा शिक्षक सम्मान कार्यक्म आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश महामंत्री शिक्षाविद्ध पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्र शेखर पुरोहित , पीटीए अध्य्यक्ष श्रीकृष्ण नेगी , विद्मालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गिरीश पुरोहित, अरुण बाजपेई अभिभावक माताएँ, विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।
डकैती के विरोध में कांग्रेस ने रैली निकाल किया विरोध प्रर्दशन
हरिद्वार ( कुलभूषण ) जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा बिगड़ती कानून व्यवस्था, सरेआम लूट डकैती महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग के विरोध में जनाक्रोश रैली पुल जटवाड़ा से बालाजी ज्वैलर्स रानीपुर मोड़ तक किया गया।।
जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस
अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि शहर के बीचोंबीच दिन-दिहाड़े हुई डकैती से व्यापारी भय में हैं और आक्रोशित भी है और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही डकैतों की गिरफ्तारी और शत प्रतिशत रिकवरी नहीं हुई तो कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी,
जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए युवा नेता वरुण बालियान और पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि हरिद्वार में दिनदहाड़े हुई डकैती, चैन स्नैचिंग से व्यापारी और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है,
जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री संतोष चौहान और महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि आए दिन चोर डकैती की घटना से हरिद्वार की जनता में भय व्याप्त है,
जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और महेश प्रताप राणा ने कहा कि जो सरकार भय और भ्रष्टाचार मुक्त शासन का नारा देकर सत्ता में आई उसके राज में चारों ओर भय और डर का माहौल है,
जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में न तो व्यापारी सुरक्षित है न ही महिलाएं सुरक्षित है,युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है ,
जनाक्रोश रैली में चैन स्नैचिंग से पीड़ित महिला दीपिका गुप्ता ने भी रैली में शामिल होकर अपना रोष प्रकट किया और कहा वर्तमान समय में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है,
जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि अगर जल्द ही डकैतों को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत रिकवरी नहीं हुई तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी,
जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और इसरार सलमानी ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में चारों ओर लूट डकैती की घटनाओं से लोगों में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है,
जनाक्रोश रैली में मुख्य रूप से अशोक शर्मा , अरविंद शर्मा, नईम कुरैशी,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा, निवर्तमान पार्षद शहाबुद्दीन अंसारी,रियाज अंसारी,रिषभ वशिष्ठ ,मेहरबान खान,ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा,विमल शर्मा साटू, नितिन यादव, महानगर कांग्रेस महासचिव विजय प्रजापति, लक्ष्य चौहान, पूर्व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन,अजय गिरी, रवि ठाकुर,विकास गुप्ता, मनोज जाटव,ग्रेस कश्यप, सार्थक ठाकुर, धनीराम शर्मा,रिषभ अरोड़ा, अमित चंचल, रोहित कुमार, जावेद खान, अंकित चौधरी,नीतू बिष्ट,अमन गौड़, नकुल माहेश्वरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।
शिक्षक का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य:कुशल पाल
हरिद्वार( कुलभूषण )। भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने शिक्षक दिवस पर आयोजित अपने विशेष सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए कर विभिन्न स्कूलों के चार प्रधानाचार्यो को उनके स्कूलों में जाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में डी ए वी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल, श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य सचिन जोशी, डिवाइन लाइट स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दक्ष कनखल की प्रधानाचार्य सीमा कुकरेजा को उनके शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान हेतु सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में जिला समन्वयक कुशल पाल सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी आज देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मना रहे हैं। हमारे जीवन में एक शिक्षक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसी लिए हम सभी को अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा के सभी सदस्यों को इस महान अलंकरण कार्य के लिए बधाई देते हैं कि आपकी शाखा अपने सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभा रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षक दिवस हम सभी को मनाना चाहिए क्योंकि शिक्षक और शिक्षा के बीच आत्मीयता का सम्बंध होता है। एक गुरु ही हमको ज्ञान, विद्वता, करुणा के साथ- साथ नैतिकता और चरित्र निर्माण का पाठ पढ़ाता है। इसी लिए हमारे जीवन में गुरुजनों की महत्ता बहुत अधिक है। शाखा अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि आज के आधुनिक युग में भी शिक्षा और शिक्षक के बिना जीवन मूल्यों की परिकल्पना करना संभव नहीं है। शिक्षक ही हमको सही मार्ग पर चलना सिखाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूलों की टीचरों को श्रीमती सीमा चौहान और श्रीमती आभा वर्मा की ओर से अल्प उपहार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर शाखा के सचिव सौरभ सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में महिला संयोजिका मिनी पुरी, अवनीश गोयल, उपाध्यक्ष विश्वास सक्सेना व कुशल श्रीवास्तव, सुमित सक्सेना एवं संजय नैथानी आदि मौजूद थे।
शिक्षक ही छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार,। शिक्षक दिवस के अवसर पर महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों में महिला विद्यालय की सेवानिवृत्त प्रोफेसर अरूणा मिश्रा, भल्ला इंटर कालेज के जीव विज्ञान के शिक्षक सुभाषचंद्र शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सेक्टर-1 के भौतिकी विज्ञान के शिक्षक राजेंद्र सिंह, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका अर्चना अवधेश पुरी, श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षक डा.श्याम बिहारी तथा पत्रकार कुणाल दर्गन, जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डा.विशाल गर्ग ने कहा कि शिक्षक ही छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक और शिक्षा के बीच अटूट रिश्ता रहता है। उन्होंने कहा कि स्कूल कालेजों में शिक्षा ग्रहण कर युवा पीढ़ी देश की तरक्की में अपना योगदान देती है। इंजीनियर, डॉक्टर बनकर युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान कर रही है। शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सदैव ही स्मरण किया जाएगा। मुख्य अतिथी डीएवी हरिद्वार की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षक दीपशिखा शर्मा ने कहा कि शिक्षा जीवन के अंधकार को दूर करने में निर्णायक भूमिका निभाती है। शिक्षित समाज ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने में नैतिकता एवं चरित्र निर्माण का पाठ पढ़ाने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस दौरान स्कूल के बच्चों को बिस्कुट, फल आदि भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अमित शर्मा, आशा शर्मा, शक्त्विर्द्धन, नरेश रानी गर्ग, दीपक तालियान, उदय शर्मा आदि मौजूद रहे।
आदर्श शिक्षक देश के भावी पीढ़ी के निर्माता : श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार ( कुलभूषण ) आज एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षको के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी जी महाराज द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री महंत रविंद्रपुरी जी महाराज ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता हैं । जिस देश में आदर्श शिक्षक होते हैं उस देश की आधारशिला भी मजबूत रहती हैं और वह राष्ट्र विश्व का प्रतिनिधित्व करता हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने गुरु शिष्य परंपरा को अंगीकार करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी जी महाराज का स्वागत अभिनंदन किया। प्रो बत्रा ने कॉलेज के प्राध्यापको को शिक्षक दिवस के बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है, शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है, इसलिए प्रत्येक इंसान के जीवन में एक गुरू या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गुरू-शिष्य परम्परा भारत की संस्कृति का अहम और पवित्र हिस्सा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस भारत वर्ष में शिक्षकों और गुरूओं के प्रति अगाध आस्था है, इसलिए शिक्षक दिवस देश में विशेष महत्व का दिन बन जाता है।
इस अवसर पर पंजाबी महासभा हरिद्वार द्वारा प्रोफ़ेसर सुनील कुमार बत्रा उत्तराखंड के बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड दिया गया है इस अवसर पर सुनील कुमार अरोड़ा ,राजकुमार ओबेरॉय और पूर्व पार्षद राजकुमार उपस्थित थे।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने कहाकि शिक्षकों के योगदान से आज हमारा देश तेजी से सफलता के मार्ग पर अग्रसर है। इस अवसर पर डॉ रजनी सिंघल, डॉ रेणु सिंह, डॉ अमिता मल्होत्रा, डॉ मीनाक्षी शर्मा तथा मानसी आदि ने भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रो विनय थपलियाल, डॉ नलिनी जैन, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ पुनीता शर्मा, डॉ विजय शर्मा, विनित सक्सेना, साक्षी गुप्ता,भव्या भगत आदि उपस्थित रहे।