Friday, May 9, 2025
Home Blog Page 182

आदर्श शिक्षक देश के भावी पीढ़ी के निर्माता : श्रीमहंत रविंद्रपुरी

0

हरिद्वार ( कुलभूषण ) आज एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षको के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी जी महाराज द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री महंत रविंद्रपुरी जी महाराज ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता हैं । जिस देश में आदर्श शिक्षक होते हैं उस देश की आधारशिला भी मजबूत रहती हैं और वह राष्ट्र विश्व का प्रतिनिधित्व करता हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने गुरु शिष्य परंपरा को अंगीकार करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी जी महाराज का स्वागत अभिनंदन किया। प्रो बत्रा ने कॉलेज के प्राध्यापको को शिक्षक दिवस के बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है, शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है, इसलिए प्रत्येक इंसान के जीवन में एक गुरू या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गुरू-शिष्य परम्परा भारत की संस्कृति का अहम और पवित्र हिस्सा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस भारत वर्ष में शिक्षकों और गुरूओं के प्रति अगाध आस्था है, इसलिए शिक्षक दिवस देश में विशेष महत्व का दिन बन जाता है।
इस अवसर पर पंजाबी महासभा हरिद्वार द्वारा प्रोफ़ेसर सुनील कुमार बत्रा उत्तराखंड के बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड दिया गया है इस अवसर पर सुनील कुमार अरोड़ा ,राजकुमार ओबेरॉय और पूर्व पार्षद राजकुमार उपस्थित थे।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने कहाकि शिक्षकों के योगदान से आज हमारा देश तेजी से सफलता के मार्ग पर अग्रसर है। इस अवसर पर डॉ रजनी सिंघल, डॉ रेणु सिंह, डॉ अमिता मल्होत्रा, डॉ मीनाक्षी शर्मा तथा मानसी आदि ने भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रो विनय थपलियाल, डॉ नलिनी जैन, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ पुनीता शर्मा, डॉ विजय शर्मा, विनित सक्सेना, साक्षी गुप्ता,भव्या भगत आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड पुलिस कुछ माफियाओं और सफेद पोशो के हाथों में खेल रही है : बॉबी पंवार

0

“प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, एसएसपी, डीजीपी से लेकर सीएम धामी को बॉबी पंवार ने बनाया निशाना”

देहरादून, पूर्व सांसद प्रत्याशी एवं उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े करते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह, कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जमकर घेरा। स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुये बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह धराशायी हो गई है और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्वयं औचक निरीक्षण करने के लिए पुलिस मुख्यालय जाने की नौबत आ रही है तथा पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इस बात की गवाही दे रहे हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। उन्होंने ऋषिकेश में कथित पत्रकार योगेश डिमरी में पर हुए जानलेवा हमले पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए ।
पत्रकार वार्ता में बाॕबी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस कुछ माफियाओं और सफेद पोशो के हाथों में खेल रही है । पुलिस ऋषिकेश में शराब के 250-300 पव्वे बरामद करती है और शराब माफिया थाने से शराब के पव्वे खुलेआम वापस ले जाते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है । वहीं दूसरी ओर देहरादून में एमएलए हॉस्टल में पुरोला से दो युवा स्थानीय विधायक दुर्गेश लाल के पास क्षेत्र की मांगों को लेकर जाते हैं उनको विधायक हॉस्टल में ही पीटा जाता है और जब उक्त दोनों युवा थाने में रिपोर्ट लिखाने जाते हैं तो मित्र पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती है वहीं विधायक दुर्गेश लाल के निजी सचिव उक्त दोनों युवाओं के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कर पुलिस उल्टे उन्हीं युवाओं पर मुकदमा दर्ज कर लेती है। बॉबी पंवार ने पूर्व में राष्ट्रपति & उपराष्ट्रपति के देहरादून दौरे के दौरान देहरादून की वीआईपी रोड राजपुर रोड पर हुई करोड़ों रुपए की लूटपाट पर भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए और डीजीपी से स्थिति स्पष्ट करने को कहा कि बताएं कि अब तक कितने करोड़ रुपए की लूटपाट बरामद की।
बॉबी पंवार ने कार्यवाहक डीजीपी की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए और कहा की जब सरकार द्वारा इस तरह कानून व्यवस्था की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को काम चलाऊ डीजीपी के हाथों में सौंपी जाएगी तो उनसे सकारात्मक परिणाम की अपेक्षा भी नहीं की जा सकती और यदि उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाए जाते हैं तो वह बाहर से कुछ तथाकथित नेताओं को अपना प्रवक्ता बनाकर उल्टे हम पर दोष मढ देते हैं। बॉबी पंवार ने आईएसबीटी बस अड्डे पर हुए किशोरी के साथ गैंगरेप पर भी पुलिस को आड़े हाथों लिया और कहा कि आईएसबीटी के निकट ही पुलिस थाना है लेकिन उस थाने के किसी भी पुलिसकर्मी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । उत्तराखंड पुलिस निर्दोष लोगों पर मुकदमे दर्ज कर डराने का काम कर सकती है किंतु दोषियों पर कार्यवाही करने की हिम्मत उत्तराखंड पुलिस में नजर नहीं आती।
बॉबी पंवार ने कहा कि पुलिस काशीपुर के युवा आयुष रावत ,देहरादून के बिट्टू वर्मा एवं अन्य पर सिर्फ फर्जी मुकदमा कर सकती है किंतु डीएवी कॉलेज में डीजीपी को अपना प्रदेश का बताकर बिट्टू वर्मा से मारपीट करने वाले युवाओं के नाम,पता सबकुछ बताने के बावजूद भी उनके खिलाफ कार्यवाही न होना पुलिस की नाकामी को दर्शाता है। बॉबी पंवार ने आरटीआई विशेषज्ञ रिकेश नेगी को जिला बदर करने पर भी पुलिस को जमकर घेरा ओर कहा कि अगर पुलिस में हिम्मत है तो जो तथ्य रिकेश नेगी ने प्रस्तुत किए हैं उन पर अमल करे और पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की संपत्ति की निष्पक्ष जांच करे ।
बॉबी पंवार ने मुख्यमंत्री को कामचोर बताने वाले काशीपुर के युवा का समर्थन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वाकई कामचोर हैं क्योंकि पूर्व में उनके द्वारा गैरसैंण सदन में युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस करने की बात कही गई थी किंतु उत्तराखंड पुलिस द्वारा विभिन्न पदों पर चयनित हो चुके युवाओं के मुकदमे अभी तक वापस नहीं हुए हैं । बॉबी पंवार ने उत्तराखंड पुलिस पर नकल रोधी कानून का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया और कहा कि जब बिट्टू वर्मा पूरे तथ्यों के आधार पर आरोप लगा रहे हैं तो उन पर मुकदमे लिखे जा रहे हैं जबकि पुलिस एस आई भर्ती परीक्षा में योग्य छात्रों को अयोग्य करार दिए जाने वाले अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने वीडियो प्रस्तुत करते हुए पूर्ण साक्ष्यों के साथ बताया कि कैसे कुलदीप कुमार एवं विपिन गिरी नाम के दो युवाओं को योग्य होने के बावजूद भी अयोग्य करार दिया गया और यदि युवा पुलिस के उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करने जाते हैं तो उन्हें जेल डालने की धमकी दी जाती है।
इस मौके पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश सहसंयोजक सुशील कैंतूरा ,बिट्टू वर्मा, संजय सिंह भी मौजूद रहे।

घायल पत्रकार के मामले में सीएम से मिले भाजपा नेता जुगरान

देहरादून, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रवीन्द्र जुगरान ने ऋषिकेश के पत्रकार योगेश डिमरी के साथ हुई बर्बरता के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की। रवीन्द्र जुगरान ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की पुलिस की उपस्थिति में पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला हुआ और उनका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। रवीन्द्र जुगरान ने मुख्यमंत्री से मांग की जिन पुलिस कर्मियों की उपस्थिती में वारदात हुई उन्हे बर्खास्त किया जाय ऋषिकेश कोतवाल का स्थानांतरण किया जाय योगेश डिमरी पर दायर मुकदमे वापस लिये जायें और अपराघियों के विरुद्ध आईपीसी की सुसंगत धाराओं में सख्त कानूनी कार्यवाही की जाय।
मुख्यमंत्री ने रवीन्द्र जुगरान को आश्वस्त किया की पत्रकार योगेश डिमरी के साथ न्याय होगा और अपराधियों के साथ कानून के अनुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद देहरादून के पुलिस कप्तान को इस संबंध में सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बहन की हत्या करने वाला भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

उधमसिंहनगर, जनपद के यूएस नगर में प्रेम विवाह से नाराज दिन दहाड़े बहन की गोली मारकर हत्या करने वाले सगे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किये गये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 3 सितम्बर को पवन कुमार पुत्र भीमसेन निवासी ग्राम महुवाडाली, पोस्ट ढकिया नं. 1 द्वारा थाना बाजपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि 4 दिसम्बर 2023 को उसका प्रेम विवाह सोनम पुत्री रामचन्दर निवासी ग्राम जगतपुर थाना काशीपुर, जिला ऊधम सिंह नगर के साथ सम्पन्न हुआ था। सोनम का भाई राजीव व परिजन उनकी शादी से खुश नही थे उसकी पत्नी 7 माह की गर्भवती थी। 3 दिसम्बर की दोपहर तीन बजे उसकी पत्नी सोनम शौच के लिये खेत के पास सूखा नाला पर गयी थी तथा उसकी भांजी निशा भी उसके साथ थी। जहंा उसकी पत्नी ने अपने बड़े भाई राजीव तोमर को झाड़ियों में छिपा देखा वह भागकर घर की ओर आने लगी। इस बीच उसके भाई ने उसे रोक कर उसे गोली मार दी और उसे मारने की नियत से घर की ओर आने लगा, यह देखकर वह छुप गया। बताया कि आरोपी ने उसके परिजनों को को धमकी दी कि मैने अपनी बहन को मार दिया है अब मै अन्य लोगों को भी मारूंगा। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजीव तोमर की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किये गये है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैने अपनी बहन सोनम की शादी की बात कही अन्यत्र तय की थी लेकिन जिस दिन लडके वाले मेरी बहन सोनंम को देखने के लिए आने वाले थे उससे दो दिन पूर्व वह रात्रि में घर से पडोस के गांव महुवाडाली के पवन के साथ भाग गयी थी। मैने उसी दिन सोच लिया था कि जब भी सोनम मिलेगी मै उसे जरूर जान से मारूगा तथा जिसके साथ वह गयी है उसे भी मारूगा। तीन सितम्बर को मैने पवन को मारने की नियत से तमंचा लेकर उसके घर आया लेकिन े पवन मुझे नही दिखाई दिया मुझे मेरी बहन सोनम खेत की ओर जाते दिखाई दी तो मैने वहंा पहुंच कर उसे मौत की घाट उतार दिया।

गढ़वाल ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ लाखों के जेवरात व नगदी चोरी

0

रूद्रप्रयाग, मैंदानी जिलों के साथ ही अब उत्तराखण्ड़ के पर्वतीय जिलों में भी अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। बीती रात बदमाशों ने जिले के गढ़वाल ज्वैलर्स की दुकान में हाथ साफ करते हुए लाखोंं के जेवरात और नगदी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। हालांकि सूचना मिलने पर एसपी रूद्रप्रयाग सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित को घटना का जल्द अनावरण करने का आश्वासन दिया गया।
जानकारी के अनुसार अशोक कुमार पुत्र कृष्णा कुमार निवासी गढ़वाल ज्वैलर्स बिष्ट कॉलोनी विजयनगर, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग ने थाना अगस्त्यमुनि पर तहरीर देकर बताया गया कि देर रात्रि को उनकी विजयनगर स्थित गढ़वाल ज्वैलर्स दुकान के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा कुछ गहने व 20 हजार रूपये की चोरी की गई है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे घटनास्थल पर पहुंची और उनके द्वारा इस चोरी की घटना में पीड़ित पक्ष अशोक कुमार से मुलाकात कर आश्वस्त किया गया कि उनकी टीम बहुत जल्द चोरी की घटना का अनावरण करेगी।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने बताया कि गढ़वाल ज्वैलर्स में हुई चोरी की घटना पर पुलिस के स्तर से अभियोग पंजीकृत होने के बाद साइबर व सर्विलांस की टीम व फोरेंसिक टीम व थाना स्तर पर टीमें तैयार कर सभी के द्वारा अपना कार्य प्रारम्भ कर लिया गया है, जो भी इस चोरी की घटना में संलिप्त होगा उसे बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा व चोरी हुए सामान की बरामदगी की जाएगी।

दिल्ली में बीएस-4 वाहनों का प्रवेश अक्टूबर में बंद, परिवहन निगम राज्य के विभिन्न शहरों से दिल्ली के लिए 70 सीएनजी बसें अनुबंध पर करेगा संचालित

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ परिवहन निगम राज्य के विभिन्न शहरों से दिल्ली के लिए 70 सीएनजी बसें अनुबंध पर संचालित करेगा। इसके लिए निगम ने निविदा जारी कर दी है। दिल्ली में बीएस-4 वाहनों का प्रवेश अक्टूबर से बंद होने जा रहा है, जिसके उपाय के तौर पर ये निर्णय लिया गया है। परिवहन निगम के पास बड़ी संख्या में बीएस-4 बसें हैं। चूंकि दिल्ली में इनका प्रवेश बंद हो जाएगा, इसलिए दिल्ली की सेवा प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए ही निगम ने 150 बसें खरीदी थीं, जो कि अगले महीने से मिलनी शुरू हो जाएंगी। अब 70 सीएनजी बसें भी चलाने की योजना बनाई गई है, जिसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। 18 सितंबर तक टेंडर डाला जा सकता है।
अनुबंध की अवधि छह वर्ष होगी, जिसे बाद में एक वर्ष बढ़ाया जा सकेगा। निगम 5.20 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी उपलब्ध कराएगा। निगम के सभी खर्च निकालने के बाद बस संचालन से हुए लाभ में से बस मालिक को 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर सभी खर्च निकालने के बाद हानि होती है तो उसे भी बस मालिक से साझा किया जाएगा।
इतनी बसें होगी संचालित :
देहरादून-दिल्ली 13
हरिद्वार-दिल्ली 07
ऋषिकेश-दिल्ली 06
कोटद्वार-दिल्ली 01
रुड़की-दिल्ली 10
हल्द्वानी-दिल्ली 12
रामनगर-दिल्ली 05
रुद्रपुर-दिल्ली 07
काशीपुर-दिल्ली 05
टनकपुर-दिल्ली 04

शिक्षक दिवस पर वयोवृद्ध शिक्षक डा. आई पी सक्सेना व डा. सचान को किया सम्मानित

0

देहरादून, देश के विद्वान व शिक्षक से देश के राष्ट्रपति पद को सुशोभित करने वाले डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर देश में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट द्वारा गढ़वाल विश्व विद्यालय के कुलपति रहे व डीएवी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. इंदू प्रकाश सक्सैना व डीएवी महाविद्यालय के जीव विज्ञान संकाय के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. एस. एन. सचान समेत उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को गुरूवार करनपुर स्थित दून सोशल कैफे की लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अतिथि शिक्षकों को साधुवाद देते हुए धस्माना ने कहा कि हर मनुष्य के जीवन में शिक्षक की सबसे बड़ी भूमिका होती है और शिक्षक पीढ़ियों के निर्माता होते हैं इसलिए समाज में सबसे बड़ी भूमिका एक शिक्षक की होती है। उन्होने कहा कि कोई भी सड़क, इमारत, गाड़ी, या मशीन खराब बन जाए तो उसे ठीक किया जा सकता है या उसका दोबारा निर्माण किया जा सकता है किंतु अगर आने वाली पीढ़ी खराब हो जाए तो ना ही उसे ठीक किया जा सकता है और ना ही उसका पुनर्मनिर्माण किया जा सकता है इसलिए पीढ़ियों के निर्माताओं का समाज में सबसे बड़ा स्थान और सबसे ज्यादा सम्मान होना चाहिए।
इस अवसर पर डाक्टर आई. पी. सक्सेना ने कहा कि यह उनके लिए व सभी सम्मान पाने वाले शिक्षकों के लिए गर्व की बात है कि जिन विद्यार्थियों को उन्होंने शिक्षा दी वे आज जीवन के अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करते हुए अपने शिक्षकों को ना केवल याद करते हैं बल्कि ऐसे अवसरों पर उनको सम्मानित भी करते हैं। उन्होंने कहा कि श्री सूर्यकांत धस्माना की यह विशेषता है कि वे अपनी व्यस्त जिंदगी व दिनचर्या के बावजूद हमें याद भी करते हैं और आवश्यकता पड़ने पर मदद के लिए खड़े रहते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर एस के सिंह ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य का विषय है कि जब डीएवी महाविद्यालय में उनकी नियुक्ति हुई तब डाक्टर आई पी सक्सेना जी प्राचार्य थे और उनके हाथों ही उनको नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के सचिव डॉक्टर अनिल जग्गी ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर अतुल सिंह, प्रोफेसर विनीत विश्नोई, डाक्टर अंजू बाली पांडे को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य अनुज शर्मा, विकास नेगी, आशुतोष द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

किन्नरों द्वारा ली जाने वाली मनमानी धनराशि पर एसओपी जारी करने की मांग

0

देहरादून, किन्नर समाज की हठधर्मिता पर अब अंकुश लगाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सरकार को भेजा गया, गुरूवार को संयुक्त नागरिक संगठन ने किन्नर समाज द्वारा पारिवारिक मांगलिक कार्यो, त्योहारों, आवास के निर्माण आदि पर अनाधिकृत रूप से नागरिकों को बददुआओं का डर दिखाकर बधाई के रूप में जबरन वसूली के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसमें मांगलिक कार्यो पर किन्नरों द्वारा ली जाने वाली मनमानी धनराशि को निर्धारित करने हेतु एसओपी जारी किए जाने की मांग।
सयुंक्त नागरिक संगठन के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किन्नरों को बधाई के रूप में विवाह हेतु 1001 रुपया, गृह निर्माण पर 1501, पुत्र जन्म पर 2100 तथा त्योहारों पर 101 रुपया की राशि शासन द्वारा एसओपी के माध्यम से सुनिश्चित करने की मांग की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में सरकार द्वारा किन्नरों को निर्धारित पहचान पत्र जारी किए जाने की मांग की गई जिससे अन्यत्र अवांछनीय तत्वों द्वारा स्थानीय किन्नरों का नुकशान ना हो सकें। इससे आम नागरिकों से बधाई के रूप में अवैध रूप से की जाने वसूली पर रोक लगाई जा सकेगी। संगठन ने सरकार से स्थानीय किन्नरों के अधिकार हेतु कुछ सुविधाएं प्रदान किये जाने की मांग की हैं।
ज्ञापन में किन्नरों को बिना अनुमति के जबरन अनाधिकृत गृह प्रवेश ना किया जाय साथ ही ऐसी स्थिति में पुलिस की तत्काल मदद हेतु व्यवस्था बनाई जाय और नेक लिए जाने हेतु , दानदाता से जोर से बोलकर, तालियां, ढोलक आदि बजाकर ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न कर शोर शराबा करके आसपास के निवासियों को एकत्रित कर परिजनों पर अतिरिक्त दबाव ना बनाया जाय ताकि कई परिजन इससे मानसिक रूप से भयभीत अथवा प्रताड़ित महसूस ना करें।
इस मौके पर देवेंद्र पाल सिंह मोंटी, जगमोहन मेहंदीरत्ता, खुशबीर सिंह, दिनेश भंडारी, जीएस जस्सल, ठाकुर शेरसिंह, जयपाल सिंह, चौधरी ओमवीर सिंह, दीपचंद शर्मा, प्रदीप कुकरेती, एसपी डिमरी, प्रकाश नागिया, सुशील त्यागी, इंद्रेश कोहली आदि मौजूद रहे ।

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर शास्त्री नगरवासियों ने की बैठक, उठाई ‘एक वार्ड एक पार्षद’ की मांग

0

देहरादून(सुनील घिल्डियाल), जनपद के शास्त्री नगर में आए दिन हो रही समस्याओं से परेशान होकर क्षेत्रीय लोगों ने शिव मंदिर के मीटिंग हाल में एकत्रित होकर अपनी समस्याओं को लेकर एक साथ आवाज उठाते हुए “एक वार्ड एक पार्षद” की मांग उठाते हुए एकता का प्रमाण प्रस्तुत किया, सभी का मानना है कि अभी तक हमारे क्षेत्र को 4 पार्षदों की झोली में डाल रखा है, हम लोग जब भी कोई समस्या पार्षदों को बताते हैं तो उनका एक ही जवाब होता है कि यह हिस्सा मेरे वार्ड में नहीं आता जिस कारण सही तरह से समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है, बैठक में समस्त क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि इस शास्त्री नगर को अलग कर एक ही वार्ड बनाया जाए ताकि हम एक ही पार्षद को पकड़कर काम करवा सकें, लोगों की यह भी मांग है कि नाले के ऊपर बने स्लैब को तोड़कर उसकी सफाई करते हुए उसे गहरा किया जाए स्लैब ना डालकर लोहे का जाल लगाया जाए ताकि नाले में लोगों द्वारा घर के कपड़े ना डाले जा सकें और सफाई करने में दिक्कत ना हो, जो भी कपड़े कूड़ा-करकट डाले नगर निगम उसका चालान काटे । उपस्थित नारी शक्ति का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गयी तो समस्त शास्त्री नगर आगामी चुनाव का घोर विरोध करेगा।
उपस्थित सभी समाजसेवियों व लोगों द्वारा हस्ताक्षर अभियान कर इस मुहिम को मिलकर आगे बढ़ाने की शपथ ली गई।

हडको द्वारा “चित्र देखो” – उचित शीर्षक व अभिव्यक्ति लिखो प्रतियोगिता का आयोजन

0

देहरादून, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) की दिनांक 20 जून 2024 को हुई बैठक में सदस्य कार्यालयों द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अंतर्गत चित्र देखो एवं निबंध लिखो प्रतियोगिता का आयोजन हडको द्वारा किया जाना प्रस्तावित था।

इसी के मद्देनजर दिनांक 04.09.2024 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) देहरादून के तत्वावधान में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड “हडको” (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा नराकास सदस्य कार्यालयों के प्रतिभागियों के लिए “चित्र देखो” – उचित शीर्षक व अभिव्यक्ति लिखो प्रतियोगिता का आयोजन सीएसआईआर – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान,मोहकमपुर, देहरादून में किया गया। इस प्रतियोगिता में ‘नराकास’ के सदस्यों कार्यालयों के कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेताओं को ‘नराकास’ की आगामी बैठक में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे ।

इस अवसर पर हडको के क्षेत्रीय प्रमुख, श्री आकाश त्यागी, प्रबंधक(आईटी) भी उपस्थित थे. उन्होंने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों तथा नगर स्तर पर सदस्य कार्यालयों में हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन हेतु नराकास के प्रयासों के लिए नराकास के अध्यक्ष और सचिव एवं सदस्य कार्यालयों के प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा इस प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग के लिए भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक का भी आभार व्यक्त किया. डॉ. हरेन्द्र सिंह बिष्ट, निदेशक, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ने इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख, हडको श्री आकाश त्यागी और नराकास प्रतिनिधि श्री राम कुमार को पौधा भेंट किया. उन्होंने कहा कि हमें प्रसन्नता है कि नराकास सदस्य कार्यालयों के इतने प्रतिनिधि इस प्रतियोगिता के लिए आज यहाँ पधारे हैं . भारतीय पेट्रोलियम संस्थान राजभाषा हिन्दी के अधिकाधिक प्रचार- प्रसार और इसमें सहयोग हेतु सदैव तत्पर है. हडको के राजभाषा प्रभारी श्री बलराम सिंह चौहान, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी,श्री सोमेश्वर पाण्डेय जी,तथा हिंदी अनुवादक श्री धीरज झा ने इस प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

पदभार ग्रहण करने के बाद बोले जिलाधिकारी, “जनसमस्याओं को दूर करना होगी प्राथमिकता”

0

देहरादून, जनपद के नव नियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कोषागार डबल लॉक का चार्ज लेने के उपरान्त कचहरी परिसर स्थित संयुक्त कार्यालय एवं प्रोटोकॉल का निरीक्षण करते हुए विभिन्न पटल के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने गुरूवार को यहां कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त प्रेस से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी के रूप प्राथमिकताएं बताई तथा मीडिया के सवालों के जवाब दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि लैंड फ्राड के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा तथा इसमें भूमि धोखाधड़ी में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसेवक के रूप उनका प्रयास रहेगा कि जनसामान्य की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक समयबद्ध पंहुचे।
उन्होंने कहा भ्रष्टाचार एवं अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत् कार्य किया जाएगा। इसके लिए सम्बन्धित विभागों के सहयोग से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जनसंवाद के माध्यमों को और बेहतर बनाया जाएगा, विशेषकर जनता दरबार को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा। तहसील दिवस एंव शिविर के माध्यम से जनमानस की समस्याओं को मौके पर निस्तारण करने का प्रयास रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था, पार्किंग, ड्रनेज कार्य को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कोषागार डबल लॉक का चार्ज लेने के उपरान्त मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिए कि बजुर्ग पेंशनरों को कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी तथा अधिकारियों/कार्मिकों को निर्देश दिए जनसामान्य के साथ सौम्य व्यवहार रखें तथा आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समस्याओें का निराकरण करने की दिशा में नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करें।