देहरादून, सूबे के जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर की सफाई एवं सुगम व्यवस्था को गम्भीरता से लेते हुए निर्देश दिये कि कूडा निस्तारण में प्रगति न लाने वाली कम्पनियों के लाईसेंस निरस्त किये जायेंगे।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार देर रात्रि में नगर निगम के कंट्रोलरूम का औचक निरीक्षण किया। इसके उपरान्त उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के साथ नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण एवं पार्किंग व्यवस्था, नगर निगम से सम्बन्धित अन्य समस्याओं की समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कूड़ा निस्तारण की समस्या को ठोस कार्ययोजना के तहत् सम्पादित करने हेतु कन्ट्रोलरूम स्थापित करते हुए नम्बर जारी किये। नगर निगम से संबंधित शिकायत के लिए लैंडलाइन नंबर 0135 2652571, मोबाइल नंबर 9084677355, 9259412340 पर संपर्क किया जा सकता है, सभी शिकायतों कम्प्यूट्रीकृत होंगी। प्राप्त शिकायतों का जिलाधिकारी एवं मुख्य नगर आयुक्त मानिटिरिंग करेंगे। जिलाधिकारी ने मानसून हेतु स्थापित कंट्रोलरूम को नगर निगम से विभिन्न शिकायतों हेतु निरंतर संचालित करने के निर्देश दिए, कंट्रोल रूम पर सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, स्ट्रीट लाइट, नगर निगम से संबंधित शिकायतें की जा सकेंगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, फागिंग, लार्वी साइडिल का छिड़काव, गार्वेज वनरेबल प्वांईट पर कूड़ा उठान की स्थिति आदि के संबंध में प्रातः 06 बजे अथवा रात्रि 10 बजे से आवंटित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस हेतु उप नगर आयुक्त एवं सहायक नगर आयुक्त सहित कुल 8 अधिकारियों की पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है। जिलाधिकारी ने कूड़ा उठान हेतु अनुबन्धित ऐजेंसी को 45 दिन की मोहलत देते हुए निर्देश दिए कि रूटवार एवं डोर—टू—डोर कूड़ा उठान कवरेज व्यवस्था में सुधार किया जाए। प्रत्येक 15 दिन में इसकी समीक्षा की जाएगी। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाली तथा कार्य प्रणाली में सुधार न लाने वाली कम्पनियों के विरूद्ध लाईसेंस निरस्तीरकण की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदयाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना सहित सहायक नगर आयुक्त सहित नगर निगम के संबंधित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
कूड़ा निस्तारण में प्रगति न लाने वाली कम्पनियों के होंगे लाईसेंस निरस्त : जिलाधिकारी
स्विगी के पूर्व कर्मचारी ने किया 33 करोड़ का घोटाला, कंपनी ने लिया बड़ा एक्शन!
नई दिल्ली , । ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपने एक पूर्व कर्मचारी पर 33 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस जूनियर कर्मचारी ने पिछले सालों में यह गबन किया। कंपनी की वित्त वर्ष 2024 की सालाना रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। बता दें कि स्विगी अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में है। स्विगी ने इस मामले की जांच के लिए एक बाहरी टीम को नियुक्त किया और उस कर्मचारी के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज करवाई गई है।
कंपनी ने 4 सितंबर को जारी अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा, मौजूदा साल के दौरान ग्रुप को अपनी एक सब्सडियरी कंपनी में करीब 32.67 रुपये के गबन का पता चला है। इस राशि को एक पूर्व जूनियर कर्मचारी ने पिछले सालों में गबन किया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है, जांच के दौरान मिले तथ्यों की समीक्षा करने के बाद, ग्रुप ने 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान उपर्युक्त राशि खर्च के रूप में दर्ज किया है।
बता दें कि स्2द्बद्दद्द4 ने इस साल 26 अप्रैल को गोपनीय मार्ग के जरिए अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराए थे। मनीकंट्रोल ने इस बारे में सबसे पहले खबर दी थी। स्विगी ने अपने इस आईपीओ के जरिए करीब 10,414 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें से 3,750 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। वहीं करीब 6,664 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल लाया जाएगा।
एमकेपी कॉलेज कैंपस में छात्रा ने खाई चूहे मारने की दवा
देहरादून, एमकेपीजी कॉलेज के कैंपस में एक छात्रा ने जहर खा लिया। युवती को दून अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा है। दोपहर में उसने कालेज में चूहे मारने वाली दवा खा ली और मैदान में पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई। बेहोशी आने पर अन्य छात्राओं ने प्रबन्धन को जानकारी दी।
कालेज की ओर से पुलिस को सूचित किया गया। उसे दून अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिजनों को मौके पर बुला लिया गया है। छात्रा सिंघल मंडी की रहने वाली है।
यौन उत्पीड़न का मामला : पीड़ित ने पांच आरोपियों के नाम बताये
देहरादून, असम के एक पूर्व पुलिस अफसर के बेटे की रैगिंग व सीनियर छात्रों द्वारा यौन शोषण किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए दून पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि दून के एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में असम के पूर्व अफसर द्वारा अपने बेटे का दाखिला कराया गया था, जहां उसके सीनियर छात्रों द्वारा उसकी रैगिंग की गई तथा यौन उत्पीड़न किया गया। इसका खुलासा उस समय हुआ जब छात्र के परिजन उसे मिलने दून आए थे। अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से की गई मगर उन्होंने कुछ नहीं किया तो वह छात्र की टीसी कटवा कर उसे अपने साथ ले गए और असम में इसकी जीरो एफआईआर दर्ज कराई जिसकी जांच अब डालनवाला पुलिस कर रही है।
पुलिस द्वारा बीते कल स्कूल जाकर पूछताछ की गई थी। पुलिस द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पीड़ित छात्र से भी वार्ता की गई है। जानकारी मिली है कि छात्र द्वारा पांच छात्रों के नाम बताए गए हैं। पुलिस द्वारा अब इन पांच छात्रों के बारे में जानकारी जुटा जा रही है तथा पुलिस का कहना है कि पीड़ित छात्र को जल्द ही मेडिकल जांच व मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज करने के लिए दून बुलाया जाएगा और आरोपी छात्रों की शिनाख्त कराई जाएगी।
इस मामले से स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से किनारा कर रहा है। स्कूल के प्राचार्या का कहना है कि स्कूल की तरफ से कराई गई जांच में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। छात्र के साथ हुई दुराचार की घटना को लेकर पुलिस जरूर आरोपियों तक पहुंचने और इस मामले में दूध का दूध व पानी का पानी करने में जुटी हुई है।
वहीं घटना के खुलासे से छात्र संगठनों व अन्य छात्रों मेंं गुस्सा व आक्रोश जरूर है। वही पुलिस स्कूल प्रशासन से भी गहन पूछताछ करने जा रहा है, देखना यह होगा कि पुलिस की जांच से क्या खुलासा होगा ।
दुष्कर्म के मामले में दस हजार के जुर्माने के साथ बीस साल की सजा
देहरादून, नाबालिग से दुष्कर्म के मामलेे में दोष सिद्ध होने पर न्यायालय ने बीस साल की सजा व दस हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनायी साथ ही राज्य सरकार से पीडिता को पांच लाख रूपये दिलाने के निर्देश दिये।
अभियोजन पक्ष के अनुसार दिल्ली निवासी नाबालिग ने 20 फरवरी 2023 को ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह 17 फरवरी को अपने घर दिल्ली से अकेले घर से बिना बताये ऋषिकेश के लिए चली थी। 18 फरवरी 2023 को ऋषिकेश में घूम रही थी। वह अपने ठहरने के लिए होटल में गयी। होटल के अधिक रेट होने के कारण सस्ते होटल की तलाश कर रही थी। वह होटल दीपमय में गयी। जिन्होंने उसे कमरे का रेट 500 रूपये बताया।
वह सस्ता समझकर होटल में रूक गयी। वहां पर रात को लगभग 11 बजे के आसपास होटल के कमरे में मैनेजर मानसिंह आया और उसके साथ उसकी मर्जी के बिना उसके साथ दुष्कर्म किया। और किसी को बताने से मना किया और किसी को बतायेगी तो जान से मार दूंगा की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। न्यायालय में केस विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष ने ठोस साक्ष्य व गवाह पेश किये। साक्ष्योें व गवाहों के चलते आरोपी पर दोष सिद्ध होने पर विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अर्चना सागर की न्यायालय ने 20 साल के सश्रम कारावास व दस हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनायी साथ ही आदेश दिये कि पीडित को प्रतिकर की धनराशि पांच लाख रूपये राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित योजना से दिलाया जाना सुनिश्चित करें।
स्थानीय उत्पाद आधारित उद्यमों को बढावा देने में आजीविका व स्वयं सहायता समूहों की महत्वपूर्ण भूमिका- आशा नौटियाल
रुद्रप्रयाग– विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत तुंगेश्वर महादेव आजीविका स्वायत सहकारिता मलौं चोपता में, ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल ने शिरकत की। इस दौरान उन्होने उपस्थित महिलाओं को समूहों से जुडने का आवाह्न करते हुये कहा कि स्थानीय उत्पादों व उद्यमों को बढावा देने के लिये आजीविका व स्वयं सहायता समूहों की महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल ने, छैत्र के विभिन्न गाँवो से भारी संख्या में पहुँची महिलाओं का स्वागत किया व समूहों से जुडकर स्व रोजगार के अवसर पैदा करने के लिये उनका आभार प्रकट किया। उन्होने कहा कि आजीविका से लाभ विकास हेतु, सरकार भी अपने स्तर से प्रयासरत है। इस अवसर पर आजीविका स्वायत सहकारिता चोपता की अध्यक्ष दुर्गा करासी ने अवगत कराया कि इस क्षेत्र से पन्द्रह सोलह गावों की महिलाओं को इस समूह से जोड़ा गया है सभी महिलाएं अपना घरेलू कार्य निपटाकर समूह के लिए कार्य करती हैं अवगत कराया कि पिछले साल ही केदारनाथ मंदिर के लिए पांच हजार चौलाई लड्डू के पैकेट निर्मित किये गये इसके अलावा जूट के बैग व मंडुवा आधारित उद्यम पर भी कार्य किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय स्टेट बैंक चोपता के शाखा प्रबंधक देवेंद्र चौधरी ने बैंक से संबंधित जानकारी देते हुए बताया महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ग्राम विकास विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करती है इसमें समूह की महिलाओं को उनके रोजगार या अन्य जरूरत के लिए बैंक से समूह को ऋण भी दिया जाता है, शाखा प्रबंधक ने जीवन बीमा पॉलिसीयों के बारे में भी जानकारी दी।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा इस कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी हुई महिलाओं को भाजपा संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024 के निमित्त सदस्यता भी दिलाई गयी।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा रुद्रप्रयाग उपाध्यक्ष सुमन जमलोकी,जिला पंचायत सदस्य चोपता वार्ड से सुनीता बर्त्वाल, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष व सारी से जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी, जिला पंचायत सदस्य शीला रावत, सतेराखाल चोपता भाजपा मंडल के अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन नेगी माईकोटी के प्रधान अमित प्रदाली,स्वयं सहायता समूह चोपता की अध्यक्ष दुर्गा करासी, कोषाध्यक्ष रश्मि देवी, सचिव संतोषी देवी, सदस्य अंजना सजवाण, अनीता देवी, पार्वती देवी, अर्चना देवी ,ममता देवी, आरती देवी, मनवर सजवाण, लक्ष्मण बर्त्वाल, मनेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
योगेश डिमरी पर हमला करने वाले अन्य आरोपियों की भी हो शीघ्र गिरफ्तारी : साहनी
“देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति ने की एसएसपी से मांग”
देहरादून, देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति ने आज यहां योगेश डिमरी के मामले को लेकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी तथा मामले में दर्ज किए गए झूठे मामलों के भी अतिशीघ्र निस्तारण की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है I
समिति के अध्यक्ष राधेश्याम साहनी ने शुक्रवार को यहां उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि योगेश डिमरी पर हमला करने वाले सुनील उर्फ गंजे को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया है जो कि सराहनीय है, लेकिन अन्य आरोपियों अथवा हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं की गई है I उन सबकी गिरफ्तारी भी अति शीघ्र होनी चाहिए I देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति ने योगेश डिमरी पर किए गए हमले के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना व प्रशंसा की है और कहा कि हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ गंजे की संपत्ति की जांच भी होनी चाहिए I इसके अलावा गैंगस्टर की तर्ज पर उनके साथियों के खिलाफ जांच कार्यवाही होनी अनिवार्य है I पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए समिति के अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि ऋषिकेश एक तीर्थ नगरी है, लेकिन यहां पर जिस तरह से नशे का कारोबार चल रहा है उससे तीर्थ नगरी बदनाम हो रही है I समिति ने कहा कि ऋषिकेश तीर्थ नगरी है, न कि पर्यटन नगरी I हम इसे पर्यटन नगरी नहीं बनने देंगे I इसलिए समिति द्वारा ऋषिकेश में नशा मुक्त अभियान निरंतर चलाते हुए प्रदेश सरकार एवं पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जा रहा है I पत्रकार वार्ता में समिति के अन्य पदाधिकारी अरविंद हटवाल, वीरेंद्र बिष्ट, श्रीमती उषा चौहान, सुरेंद्र नेगी, संदीप भंडारी, अमित चौहान उपस्थित रहे I
उत्तराखंड में गेस्ट टीचरों को धामी सरकार का तोहफा, अतिथि शिक्षिकाओं को भी 180 दिन का मातृत्व अवकाश
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश की सुविधा उपलब्ध कराये जाने को महिला कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण के साथ शिक्षिकाओं के व्यापक हित में बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षिकाओं की इससे संबंधित मांग पर कैबिनेट द्वारा निर्णय लेकर अब इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी इसे अतिथि शिक्षिकाओं के हित में लिया गया निर्णय बताया है।
अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश की सुविधा प्रदान किये जाने के संबंध में सचिव शिक्षा श्री रविनाथ रमन द्वारा आदेश जारी किया गया है। महानिदेशक शिक्षा को संबोधित पत्र में सचिव शिक्षा द्वारा स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार के नियत्रणाधीन विभागों / सस्थानों में विभागीय / बाह्य स्रोत के माध्यम से संविदा/तदर्थ/नियत वेतन पर नियोजित महिला सेवकों को प्रसूति अवकाश अनुमन्य किये जाने के सम्बन्ध में माध्यनिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत नियत वेतन पर कार्ययोजित अतिथि शिक्षिकाओं को 180 दिनों का प्रतुति अवकाश अनुमन्य किये जाने की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गयी है।
सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को “श्रीगणेश चतुर्थ” के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को “श्रीगणेश चतुर्थी“ के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सनातन परम्परा में किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व सर्वप्रथम भगवान गणेशजी के आह्वान का विधान है। भगवान गणेश को प्रथम आराध्य एवं विघ्नहर्ता बताते हुए इस पावन पर्व पर मुख्यमंत्री ने सभी के जीवन में सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता की कामना की है।
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी
– मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई: डा. आर. राजेश कुमार, आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन
-एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी
देहरादून। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने आज देहरादून के विभिन्न इलाकों में स्थित नामी खाद्य पदार्थों के आउटलेट और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। टीम ने एक नामी शैक्षणिक संस्था के मैस में भी खाद्य सुरक्षा मानकों की जांच की और वहां से खाद्य सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए लैब भेजे हैं। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा के मानकों की अनदेखी करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन प्रदेश भर में खाद्य सुरक्षा के मानकों के अनुपालन के लिए अभियान चला रहा है। इसके तहत चारधाम यात्रा मार्ग समेत विभिन्न स्थानों पर होटल, रेस्तरां, आउटलेट और शिक्षण संस्थानों के किचन से भी सैंपलों की जांच की जा रही है। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त डा. आर राजेश कुमार के अनुसार यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आम जनता और तीर्थयात्रियों को स्वच्छ भोजन और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ मिलें।
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डा. आर. राजेश कुमार और अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी के निर्देशानुसार शुक्रवार को देहरादून के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की।
उपायुक्त खाद्य संरक्षा गढ़वाल आरएस रावत, देहरादून के अभिहित अधिकारी मनीष सयाना के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम क्षेत्र रमेश सिंह और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी के साथ ही एसआई जगदीश रतूडी भी शामिल थे। इस टीम ने मसूरी रोड स्थित एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन में छापेमारी की। यहां की छात्राओं ने खाद्य पदार्थों की शिकायत की। टीम ने छात्राओं का पक्ष भी लिया। उपायुक्त गढवाल मंडल ने किचन की सफाई एवं खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता के लिए दिशा निर्देश जारी किये। इसके अलावा सभी किचन कर्मचारियो ंको फॉस्टेग प्रशिक्षण करने के निर्देश दिये।, शिकायत एवं मिलावट के संदेह के आधार पर संस्था के किचन से नमूना एकत्र कर खाद्य विश्लेषणशाला को जांच के लिए भेजा गया तथा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता व साफ-सफाई न होने पर संस्थान को नोटिस जारी किया गया है।
इसके बाद खाद्य सुरक्षा जनपद देहरादून की टीम ने हरिद्वार रोड स्थित एक मॉल के फूड कोर्ट मे स्थित नामी प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की और उनके किचन में स्वच्छता और खाद्य मानकों की जांच की। टीम ने इन प्रतिष्ठानों को गुणवत्तापूर्ण भोजन और स्वच्छता के लिए निर्देश दिये। टीम ने यहां उपयोग किये जा चुके कुकिंग आयल में टोटल पोलर कंपाउंड की जांच की तो यह मानकों के अनुरूप् पाया गया। अभिहित अधिकारी देहरादून मनीष सयाना ने कहा है कि पूरे जनपद में खाद्य सुरक्षा के मानकों के अनुपालन के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
बिना अवकाश लिए डिग्री कोर्स करने वालों पर सवाल उठाए
देहरादून(आरएनएस)। पेयजल निगम में नौकरी में रहते हुए डिग्र्री कोर्स करने और एएमआईई कोटे को सवाल खड़े हो रहे हैं। खुद जल निगम के डिप्लोमा इंजीनियरों ने अध्यक्ष जल निगम को पत्र लिख कर बिना अवकाश लिए डिग्री कोर्स करने वालों पर सवाल उठाए। जल निगम में भी अन्य विभागों की तरह एएमआईई कोटे को समाप्त किए जाने की मांग की। अध्यक्ष को भेजे ज्ञापन में डिप्लोमा इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि देहरादून में कार्यरत कई अभियंता बिना स्टडी लीव लिए ही सेवा में रहते हुए विभिन्न संस्थाओं से रेगुलर डिग्री ले रहे हैं। जो नियम विरुद्ध हैं। ये हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ है। केंद्र सरकार की ओर से नियुक्ति के पांच साल बाद भी उच्च शिक्षा को अनुमति देने का प्राविधान है। इसका जल निगम में अनुसरण नहीं किया गया। एएमआईई कोटे में पात्र अभियंता न होने की दशा में उक्त पद डिप्लोमा इंजीनियर्स से भरे जाने का प्राविधान है। इस कारण निगम की ओर से उक्त प्रस्ताव को रखने से पूर्व प्रभावित डिप्लोमा इंजीनियर्स से विचार विमर्श किया जाना चाहिए था, जो नहीं किया गया। देहरादून, हरिद्वार में ही प्राइवेट डिग्री कॉलेज हैं। इस कारण देहरादून, हरिद्वार में कार्यरत अभियंता ही इसका लाभ ले सकेंगे। जो दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में कार्य कर रहे अभियंताओं के साथ अन्याय है। एएमआईई कोटे में सिर्फ एएमआईई किए अभियंता को ही इसका लाभ दिया जाए। इस कोटे में किसी भी संस्था से डिग्री किए अभियंता को पदोन्नति न दी जाए। ताकि दूरस्थ पहाडी क्षेत्र में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स को भी समान अवसर प्राप्त हो सके। वर्तमान में 2005 एवं 2007 में नियुक्त डिप्लोमा इंजिनियर्स का अभी तक प्रमोशन नहीं हुआ है। ऐसे में एएमआईई कोटे में 10 वर्ष की सीमा विलुप्त करने से 2005 एवं 2007 में नियुक्त अभियंताओं के साथ अन्याय होना स्वाभाविक है। कहा कि 10 वर्ष की सेवा के बाद डिग्री किए अभियंता को एएमआईई कोटे का लाभ देने से डिग्री किए व्यक्ति को पदोत्रति के दोहरे अवसर प्राप्त होंगे। दूसरी ओर डिप्लोमा किए व्यक्ति को एक ही अवसर प्राप्त होगा। जो अनुचित है। राज्य सरकार के अन्य विभागों में एएमआईई कोटा नहीं है। इसे समाप्त किया जाए।
10 सितंबर से दून में छह दिवसीय सिल्क एक्सपो
देहरादून(आरएनएस)। देहरादून में 10 सितंबर से छह दिवसीय सिल्क एक्सपो का शुभारंभ होने जा रहा है। इसमें देश के 15 राज्यों के हथकरघा बुनकर अपने उत्पादों के साथ शामिल होंगे। कृषि मंत्री गणेश जोशी एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय रेशम बोर्ड और उत्तराखंड रेशम विभाग, उत्तराखंड कॉपरेटिव रेशम फेडरेशन की ओर से सिल्क मार्क एक्सपो 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस साल एक्सपो में 15 से अधिक राज्यों के 50 रेशम हथकरघा बुनकर भाग लेंगे। 10 से 15 सितंबर तक देहरादून में होटल मधुबन में एक्सपो आयोजित होगा।
रेशम फेडरेशन उत्तराखंड के प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ल ने बताया कि इस एक्सपो के जरिए बुनकरो को एक बड़ा मंच मिलता है। उपभोक्ताओं को भी एक स्थान पर देश भर के उत्पाद मिल पाते हैं। उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर गुणवत्ता युक्त सामान उपलब्ध हो पाता है। बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी समेत देश के विभिन्न हिस्सों से रेशम के उत्पाद पहुंचेंगे।
वैश्य समाज ने ज्वेलर्स पर हुई लूट का खुलासा किये जाने को लेकर एसपी सीटी को दिया ज्ञापन
हरिद्वार( कुलभूषण )। वैश्य समाज पंचपुरी हरिद्वार की सामाजिक इकाइयों द्वारा डीजीपी उत्तराखण्ड को मांग पत्र एसपी सिटी हरिद्वार द्वारा दिया गया प्रस्तुत पत्र का विषय श्री बालाजी ज्वेलर्स पर हुई लूट की घटना के संबंध में दोषी लोगो को अविलंब पकड़ कर क़ानूनी कार्यवाही किए जाने व लूट के सामान को दोषी लोगो से बरामदगी कराकर श्री बालाजी ज्वेलर्स को दिलाये जाने व शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की रोक थाम हेतु मांग पत्र दिया गया ।शहर में घटित सब घटनाओं से समाज व व्यापारी वर्ग में भय का माहौल कायम हो गया है। जिससे व्यापारी वर्ग व समस्त जन अपने आपको भयभीत व असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन से सामाजिक लोगो ने माँग रखी कि श्री बालाजी ज्वेलर्स पर घटित घटना का जल्द खुलासा हो और पीड़ित ज्वेलर्स को उसके समान की जल्द वापसी हो। सामाजिक लोगों ने दिन प्रतिदिन जो शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए,समाज आपसे उक्त विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही की आशा करता है।उक्त घटनाओं के संदर्भ में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के नाम एस पी सिटी को ज्ञापन सौंपा गया।जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार द्वारा उपस्थित समाज के समस्त लोगो को आसवासन दिया गया कि बहुत जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा और पुलिस कार्यवाही से पीड़ित ज्वेलर्स व सामाजिक व व्यापारी वर्ग संतुष्ट होंगे व इस संदर्भ में डी जी पी उत्तराखंड एवं पुलिस कप्तान एवं स्वयं एसपी सीटी हम सब लोग वार्ता कर कड़ीं क़ानूनी कार्यवाही में लगे हुए है। पुलिस कार्यवाही से आगे और आपराधिक घटनाओं को रोकने में कड़े कदम उठाये जा रहे है इस संदर्भ में पूरा प्राशसन अलर्ट है अपराधियों को बिलकुल बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस प्रशासन अपने कार्य में लगे हैं जो अभी सब सार्वजनिक नहीं किया जा सकता पर जल्दी ही सब सामाजिक लोग और व्यापारी वर्ग पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट होंगे,उन्होंने उक्त आसवासन समाज के लोगो को दिया। समाज के लोगो ने एसपी सीटी को ज्ञापन दिया ज्ञापन हितेश अग्रवाल ने पढ़कर सुनाया। इस मौके पर वैश्य समाज के ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ व्यापारी नेता डा.विशाल गर्ग,पराग गुप्ता,अरविंद अग्रवाल , हितेश अग्रवाल,सुयश अग्रवाल,प्रदीप गोयल , अनुज गोयल,नीरज मित्तल,अशोक अग्रवाल , विनीत अग्रवाल,विजय बंसल,गगन गुप्ता , अवनीश गोयल, मनीष गुप्ता , प्रदीप मेहता,अंकुर गोयल , माधवीक मित्तल , अजय मित्तल , शरद अग्रवाल , विजय बंसल ( लिबास ) सुनील अग्रवाल ,मुदित तायल , विवेक अग्रवाल , महावीर प्रसाद मित्तल , अरुण अग्रवाल मूर्ति वाले , सुनील गुप्ता , प्रशांत मेहता , शुभम् अग्रवाल , नवीन अग्रवाल , अनिल अग्रवाल , संजय अग्रवाल , राम बाबू बंसल , आदि उपस्थित रहे।
श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता व दिशा.निर्देशन में श्रद्धांजलि सभा व भंडारे का आयोजन हुआः श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज
हरिद्वार( कुलभूषण ) ब्रहमलीन अनंत श्री विभूषित श्रोत्रिय बहमनिष्ठ परिब्राजाकाचार्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज की श्रद्धांजलि सभा व षोडशी भंडारा शुक्रवार को जगजीतपुर कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम में हुआ। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता व दिशा-निर्देशन में हुए श्रद्धांजलि सभा व भंडारे में देश-विदेश से हजारों संत व भक्त शामिल हुए। मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़े के सचिवए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज रहे। शुक्रवार को प्रातः 7 बजे सबसे पहले आचार्य महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज की समाधि पूजन व अभिषेक हुआ। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़े के सचिवए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा स्वामी सोमनाथ गिरी महाराज का जीवन हमेशा भक्तों को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा। उन जैसा सच्चा संत व योगी ही सनातन धर्म को मजबूत कर सकता है। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि पायलट बाबा ऐसे सच्चे संत व योगी थेए जो समाज व देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। सन्यासी बनने से पूर्व पायलट बाबा ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के रूप में 1962ए 1965 व 1971 के युद्ध में लेकर अपनी वीरता व शौर्यता से दुश्मन को भागने पर मजबूर दिया था। जूना अखाड़े के विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने हमेशा अखाड़े की उन्नतिए प्रगति व विकास के लिए कार्य किया। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा कि महायोगी पायलट बाबा के जीवन से प्रेरणा लेकर ही सनातन धर्म को मजबूत किया जा सकता है और देश को पुनः विश्व गुरू बनाया जा सकता है। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि पाकिस्तान को 2 युद्धों में धूल चटाने वाली भारतीय वायु सेना का हिस्सा रहे पायलट बाबा भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, मगर वे अपने भक्तों व हम सभी के दिलों में हमेशा रहेंगे। आज सनातन धर्म व देश को उन जैसे ही संत, योगी व तपस्वी की जरूरत है। महायोगी पायलट बाबा ने हिंदू सनातन धर्म का परचम देश-विदेश में फहराया। उनसे प्रभावित होकर ही विश्व भर के लोगों ने सनातन धर्म को ग्रहण किया। आज उनके दुनिया के 100 से भी अधिक देशों में भक्त हैं। महायोगी पायलट बाबा आश्रम की महामंत्री पायलट बाबा की परम शिष्या व उनकी उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज ने अंतिम समय तक उनकी सेवा की। महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज तथा आश्रम की अध्यक्ष अनंत श्री विभूषित श्रोत्रिय बहमनिष्ठ परिब्राजाकाचार्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर विश्व शांति अभियानकी अध्यक्ष कैला गिरी महाराज योगमाता केको आइकावा अपने गुरू महायोगी पायलट बाबा के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज, देश व धर्म की सेवा कर रही हैं। दक्ष प्रजपति मंदिर के अध्यक्ष व महानिर्वाणी अखाडे के सचिव रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि महायोगी पायलट बाबा का जीवन हम सबको प्रेरित करता रहेगा। उदासीन बडा अखाडे के महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद गिरी महाराज ने कहा कि आज समाज व देश को महायोगी पायलट बाबा जैसे संतों की ही आवश्यकता है, जिनके लिए धर्म, समाज व देश ही सर्वोपरि होता है। महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज व महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज तथा आश्रम की अध्यक्ष अनंत श्री विभूषित श्रोत्रिय बहमनिष्ठ परिब्राजाकाचार्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर योगमाता केको आइकावा ने अपने गुरू को श्रद्धांजलि अर्पित कर सदैव उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया। जूना अखाड़े के पूर्व सभापति उमाशंकर पुरी महाराज उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती महाराज, सचिव श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी महाराज, श्रीमहंत मोहन भारती महाराज, श्रीमहंत मनोहर गिरी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर अरूण गिरी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर तपेश्वर गिरी महाराज हाथरस, महाकाल काल गिरी महाराज, श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती महाराज, थानापति मंहत आदित्य गिरी महाराज, थानापति गुप्त गिरी महाराज, श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती महाराज, महामंत्री केदार पुरी, महंत गिरीशानंद गिरी महाराज, महंत आनंदेश्वरानंद गिरी महाराज मोती बाग दिल्ली, श्रीमहंत किशन गिरि महाराज, अष्टकौशल महंत योगेशवरानंद गिरी महाराज, वृंदावन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महेशानंद गिरी महाराज, जूना अखाडे के श्रीमहंत रामचंद्र गिरी महाराज, जूना अखाडा रमते राम पंच के श्रीमहंत मोहन गिरी महाराज, वैष्णव अखाडे के महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर यतेंद्रानंद गिरी महाराज
महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी महाराज, चेतन गिरी महाराज, सहदेवानंद गिरी महाराज कर्नाटक, महंत वशिष्ट गिरी महाराज कानपुर, सचिव पशुपति गिरी महाराज, सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी महाराज, नैनीताल उद्यम सिंह नगर से सांसद पूर्व केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री तथा महायोगी पायलट बाबा के शिष्य अजय भटट आदि ने महायोगी पायलट बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहरी विकास मंत्री ने किया प्राधिकरण क्रिकेट स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण
खेलनगरी के तौर पर पहचान बनाएगी धर्मनगरी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने एचआरडीए के स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स को सराहा
शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे भल्ला क्रिकेट स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एचआरडीए के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हरिद्वार अब धर्मनगरी के साथ—साथ खेलनगरी के तौर पर पहचान बनाएगी। प्रदेश सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रही है और खिलाडियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने प्रशंसनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार में आने वाले दिनों में अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने प्राधिकरण से स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में वॉलीबॉल के लिए भी व्यवस्था की जानी चाहिए।
वहीं इस दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स पर करीब 17 करोड़ रुपए की लागत से कार्य किए गए हैं। इसमें राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड जिसमें इंटरनेशनल स्तर की क्रिकेट पिचें तैयार की गई है। वहीं बैडमिंटन कोर्ट को और ज्यादा सुविधाजनक बनाया गया है। साथ ही लॉन टेनिस कोर्ट, स्कैवश कोर्ट, जिम, फुटबॉल सेल, कैफिटेरिया बनाया गया है। साथ ही साथ इंडोर क्रिकेट बॉक्स भी बनाया गया है ताकि खिलाडी प्रेक्टिस कर सके। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अच्छे कोच भी मुहैया कराए जाएंगे। इसके लिए पूरे देश से बेहतर से बेहतर कोच की व्यवस्था प्राधिकरण अपने खर्चे से कराएगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का मकसद हरिद्वार के प्रतिभावन खिलाडियों को बेहतर सुविधाओं के साथ—साथ अच्छे कोच कराना उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इसमें वॉलीबॉल के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।
युवा धर्म संसद युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार( कुलभूषण )। सेवाज्ञ संस्थानम् के द्वारा दो दिवसीय युवा धर्म संसद पतंजलि योगपीठ से आयोजित करने जा रहा है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान कमांडर आमोद कुमार चौधरी ने कहा कि युवा धर्म संसद युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी। देश भर से 24 राज्यों से 2200 युवा धर्म संसद में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य संवाद स्थापित होंगे। देश भर से पहुंचे युवाओं के अंदर उठ रहे कोलाहल को शांत करने एवं उनको कर्तव्य परायण बनाने के उद्देश्य से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के आचार्य, कुलपति, शिक्षाविद, शिक्षक, विद्यार्थी, सामाजिक चिंतक संतों का सानिध्य भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन जरूरी है। युवा दुर्व्यसनों से बचें। नशे के दुष्परिणामों को समझे। लैंिगक स्वतंत्रता के उत्तरदायित्व को पहचाने। संरक्षक मंडल के प्रमुख सदस्य समाजसेवी डा.विशाल गर्ग एवं जगदीशलाल पाहवा ने कहा कि युवा पीढी ही देश को मजबूती प्रदान करने में अपनी निर्णायक भूमिका निभा सकती है। भारतीय विचार को युवाओं के लिए स्पष्ट करने का युवा धर्म संसद निर्णायक भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि डिप्रेशन और अपने भविष्य को लेकर चिंतित युवा पीढ़ी से संवाद बहुत जरूरी है। युवाओं के समक्ष अनेकों प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं। उनका निदान भी निश्चिततौर से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवाज्ञ संस्थानम द्वारा युवा धर्म संसद अवश्य ही युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी।