Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1785

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न

0

हरिद्वार  (कुल भूषण शर्मा) सुश्री शिवानी पसबोला, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की अध्यक्षता में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के सभागार में मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड द्वारा कुम्भ मेला-2021 के सन्दर्भ में दिये गये निर्देशों के क्रम में   बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में कोविड-19 के दृष्टिगत कुम्भ के स्वरूप, कितने श्रद्धालुओं के आने की संभावना, होटल, धर्मशालाओं आदि में ठहरने की क्षमता, कितने फ्लाई ओवर व सड़कें बन गयी हैं, पानी-बिजली की क्या व्यवस्था है, स्थायी व अस्थायी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधायें व मानव संसाधन, कुम्भ के दृष्टिगत संक्रमण रोकने के उपाय, बाॅर्डर एण्ट्री प्वाइण्ट की व्यवस्थायें, कोविड-19 गाइड लाइन का पालन, पुलिस फोर्स की व्यवस्था, मुख्य-मुख्य स्नान पर्वों आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार ने अधिकारियों को आज तक कितनी तैयारी कर ली गयी है, तथा कितनी करनी है, के सम्बन्ध में प्लान आॅफ एक्शन यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में बी0के0 मिश्रा, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0), शैलेन्द्र सिंह नेगी, प्र0अ0/डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार(नामित प्रतिनिधि जिला मजिस्ट्रेट) डाॅ0 एस0के0 झा, मुख्य चिकित्साधिकारी, सुश्री मनीषा जोशी, एडिशनल एस0पी0, डाॅ0 रामजी एस. शर्मा, ए0एम0ओ0, डाॅ0 संजय जैन, ए0एम0ओ0(स्वास्थ्य)डाॅ0 अर्जुन सेंगर, मेलाधिकारी(स्वास्थ्य) सहित आदि अधिकारी उपस्थित थे।

कोरोना ब्रैकिंग : दून में कोरोना विस्फोट, मिले 239 संक्रमित, 10 की हुई मौत

0

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण अब फिर धीरे धीरे बढ़ रहा है, आज शुक्रवार 04 दिसंबर कोरोना के 618 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा76893 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी तक 69831 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं । इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट पहुँचा 90.82 प्रतिशत |

प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 4994 एक्टिव केस। आज 10 की हुई मौत | राज्य में अभी तक 1273 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी तक 1319438 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, 16946 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जबकि आज 15401 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव। आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 14358 सैम्पल। हेल्थ रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ों का विवरण

देहरादून – 239, नैनीताल – 93, हरिद्वार – 48. चमोली – 40, अल्मोड़ा – 39, पौड़ी – 34, पिथौरागढ़ – 33
यूएस नगर – 21, टिहरी – 20, उत्तराकाशी – 18, रुद्रप्रयाग – 13, बागेश्वर – 13,चंपावत – 07

प्रदेश के युवाओं की आवाज बनेगा भाजयुमो : लटवाल

0

हरिद्वार  (कुल भूषण शर्मा)  हरिद्वार में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन सिंह लटवाल का नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ के नेतृत्व एवं भाजपा युवा नेता विदित शर्मा, दीपांशु विधार्थी, रितेश वशिष्ठ के संयोजन में स्वागत समारोह जगदीश स्वरूप आश्रम में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन सिंह लटवाल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार युवाओं के उत्थान व विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। भाजयुमो प्रदेश की युवाओं की आवाज बनेगा। उन्हांेने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चे की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कुंदन सिंह लटवाल व हरजीत सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो प्रदेश की युवा शक्ति को संगठित करने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा ने कहा कि जो भी कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व जारी करेगा उसे हरिद्वार जनपद में जोरशोर से क्रियान्वित किया जायेगा।
इस अवसर पर मुकेश पुरी, सीताराम बडोनी, सूर्यकान्त शर्मा, दीपक चौहान, आयुष सती, संजू प्रजापति, डॉ. नीरज पंत, प्रदीप त्यागी, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, संजय वर्मा, नामदेव, गगन नामदेव, अमित शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

केन्द्रीय मंत्री डा0 निशंक ने किया हरकी पौड़ी पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण

0

हरिद्वार  (कुल भूषण शर्मा) केन्द्रीय शिक्षामंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार सबेरे हर की पैड़ी तथा आस्था पथ रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में कुम्भ 2021 को लेकर चल रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया।         डा.निशंक शुक्रवार को सवेरे करीब 10बजे अचानक हर की पैड़ी पहुच गए। यहां उन्होने इण्डियन आॅयल कम्पनी द्वारा हर की पैड़ी के सौन्दर्यकरण तथा विस्तारीकरण के लिए की गयी लगभग 55करोड़ की धनराशि जो कि उनके प्रयासों से मिली थी,से चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।

लेकिन जो कार्य वहा किए जा रहे थे,उससे बेहद नाराज नजर आए। मौके पर माॅजूद अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह तथा उपमेलाधिकारी दयानंद सरस्वती से गहरी नाराजगी प्रकट कि उन्होने कहा उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था कि हर की पैड़ी का इस प्रकार विस्तार किया जाए ताकि लगभग एक लाख श्रद्वालु विश्व प्रसिद्व गंगा आरती का दर्शन कर सके तथा उसमें भाग ले सके। डा.निशंक ने कहा कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व उन्होने कार्यदायी संस्था वेबकाम तथा हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण को इसके लिए कार्ययोजना बनाने को कहा था। लेकिन उन्हे इस सन्दर्भ में कोई जानकारी नही दी गई और न ही मानचित्र दिखाया गया।

डा.निशंक ने मौके पर ही वेबकाॅम के निदेशक बी शर्मा से फोन पर वार्ता कर फटकार लगायी और अगामी कार्ययोजना स्पष्ट करने को लिए तलब किया। उन्होने इस कार्य की देखरेख कर रही गंगासभा के पदाधिकारी से भी नाराजगी प्रकट करते हुए पूरी योजना पर पुर्नविचार करने को कहा। उन्होने बताया वह चाहते थे कि सौउण्ड एंड लाईट के माध्यम से गंगा अवतरण व गंगा आरती तथा गंगा से सम्बन्धित आख्यानों को लाईव प्रसारण हो,जिसे देश-विदेश में देखा जा सके। लेकिन इस दिशा में कभी कोई कार्य नही हुआ है।

उन्होने शीघ्र ही सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों की बैठक बुलाए जाने के निर्देश दिए । डा.निशंक ने कुम्भ मेला निधि से बनाए जा रहे आस्था पथ का भी निरीक्षण किया,वहा चल रहे निर्माण कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। निमार्णाधीन फलाईओवर,राजमार्ग तथा अन्य निर्माण कार्यो के दिसम्बर के अंत तक पूर्ण हो जायेंगे। इन स्थायी निर्माण कार्यो से हरिद्वार की जनता को भी लाभ मिलेगा। बड़े स्नान पर्वो पर जुटने वाली लाखों की भीड़ को भी नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी। निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि,पूर्व राज्यमंत्री पंकज संहगल,भाजपा नेता गौतम,संजय चैपड़ा,आशु शर्मा आदि मौजूद थे।

हरिद्वार : डॉ. निशंक ने परखे हरकी पौड़ी के पुर्नरूद्धार कार्य, समय पर पूरा करने के अधिकारियों को दिये निर्देश

0

हरिद्वार। केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार स्थित हरकी पौड़ी में चल रहे पुर्नरूद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों को समय पर पूरा किया जाए।
डॉ.निशंक ने शुक्रवार को विभिन्न अधिकारियों को साथ लेकर हरकी पौड़ी का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुनरुद्धार कार्यों को किसी भी तरह समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हरकी पौड़ी करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र है। यह भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। पुनरुद्धार से इसके सौंदर्य में निखार आएगा। इसके पुनरुद्धार कार्य के कारण करोड़ों लोग खुश हैं। हरिद्वार में तीर्थयात्रियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम कृत-संकल्प हैं।

नाबालिग के अपहरण-सामूहिक दुष्कर्म मामले में 3 के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज

0

-डीएम के निर्देशों पर रात्रि में सक्रिय हुई राजस्व पुलिस ने रात्रि दो बजे कराया पीड़िता का मेडिकल, आरोपियों के भी नाबालिग होने की संभावना ।
-प्रमाण पत्रों में नाबालिग साबित होने के बाद चिक दस्तंदा जी पॉक्सो न्यायालय हल्द्वानी में पेश की, मामला नियमानुसार सिविल पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए भी लिखा ।

(चंदन बिष्ट)नैनीताल बेतालघाट,
नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ दाडिमा गांव में 14 वर्षीय नाबालिग बालिका का गांव के ही तीन नाबालिग प्रवासी किशोरों के द्वारा अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के उपरांत उसे सड़क पर फेंक दिए जाने के मामले में राजस्व पुलिस ने बेहद सक्रिय भूमिका निभाई। डीएम सविन बंसल के निर्देशों पर रात्रि में सक्रिय हुई राजस्व पुलिस ने पीड़िता का बृहस्पतिवार रात्रि दो बजे मेडिकल कराया और आयु संबंधी प्रमाण पत्रों में उसके नाबालिग साबित होने के बाद दो नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। साथ ही चिक दस्तंदाजी पॉक्सो न्यायालय हल्द्वानी में पेश कर दी है, और मामला नियमानुसार सिविल पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए एसडीएम को भी लिख दिया है। इसके बाद माना जा रहा है कि जनपद के एसएसपी किसी महिला सब इंस्पेक्टर से मामले की जांच करवाएंगे।
इससे पूर्व डीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह ह्यांकी रात्रि में ही जिला मुख्यालय पहुंचे और पीड़िता के पिता से तहरीर प्राप्त की तथा स्थानीय राजस्व अधिकारियों के साथ बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में रात्रि दो बजे पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया।

इसके साथ ही पीड़िता के पिता से पीड़िता के आयु संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत मामले को पोक्सो के अंतर्गत दर्ज कर लिया गया। क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह ह्यांकी ने बताया कि पीड़िता के पिता ने तहरीर में अपने बेटी के हवाले से बताया है कि तीन लोग शाम को उसे जबरन अपने साथ ले गए और तीनों ने जंगल में उसके साथ ‘गलत काम’ किया। इनमें से दो को वह जानती है, जबकि एक अज्ञात है।

एसडीएम ह्यांकी ने बताया कि उन्होंने मामले की चिक दस्तंदाजी हल्द्वानी स्थित पॉक्सो न्यायालय में पेश कर दी है। साथ ही जांच को सिविल पुलिस को स्थानांतरित करने के लिए एसडीएम को अपनी रिपोर्ट दे दी है। मुकदमा निकटवर्ती तल्ला गांव निवासी दो लोगों के खिलाफ नामजद एवं एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। पीड़िता की जन्मतिथि 2006 की है, यानी वह 14 वर्ष की ही है। वहीं आरोपितों के नाबालिग होने की भी संभावना है, हालांकि इस बारे में सही स्थिति जांच के बाद ही पता चलेगी।

रुद्रप्रयाग : स्टैंडर्ड फॉरमेट पर निर्माणदायी संस्थायें दे निर्माण कार्यो की प्रगति : जिलाधिकारी

0

रुद्रप्रयाग , निर्माणदायीं संस्थाओं की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि विकास कार्यों की समस्याओं को निस्तारित करने में व्यक्तिगत रूप से पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके लिए निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को लंबित मुद्दों को निस्तारित करने के साथ ही विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि विभाग निर्माण कार्यों में तेजी के लिए समय समय पर स्वयं विभागीय समीक्षा भी करें।

स्टैंडर्ड फॉरमेट पर निर्माणदाई संस्थाये निर्माण कार्यों की प्रगति दे।
निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को जनहित का विशेष ध्यान रखने व पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्माणदायी संस्थाओं की योजनावार मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए। निर्माणदायीं संस्थाओं की रिपोर्ट एक ही प्रारूप पर आए, इसके लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को सभी विभागों को स्टैण्डर्ड फॉर्मेट तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही संख्या अधिकारी को विभागों से प्राप्त रिपोर्ट को संकलित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यविकास अधिकारी भरत चन्द्र भट्ट, ई ई लोनिवि इंद्रजीत बोस, ऊखीमठ मनोज भट्ट, जल निगम नवल किशोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

निर्वाचक नामावली में आ रही दिक्कतों को लेकर अपर जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

0

रुद्रप्रयाग, निर्वाचक नामावली में दिव्यांगों का पंजीकरण सहित निर्वाचन प्रक्रिया में आने वाली कठिनाइयों व उनके समाधान को लेकर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में अर्ह दिव्यांग नागरिकों का निर्वाचक नामावली में पंजीकरण, ई.आर.ओ. नेट में फ्लेगिंग, मतदेय स्थल में अपेक्षित सुधार आदि के संबंध में चर्चा की गयी। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि ई.आर.ओ. नेट में अभी तक जनपद के कुल 1254 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्ह्ति किया गया है।

बैठक में मतदेय स्थलों में मार्ग, मतदेय स्थल परिसर के आंतरित मार्गों, समतल धरातल, रैम्प, पृथक एवं उपयुक्त प्रवेश एवं निकास द्वार, पृथक सुगम्य शौचालय, पेयजल एवं प्रकाश स्रोत, प्रतीक्षा कक्ष/शेड, रिजर्व पार्किंग मार्ग संकेत आदि सहित दिव्यांग मतदाताओं विशेष रूप से लकवाग्रस्त को मतदेय स्थल लाने-ले जाने हेतु व्यवस्था एवं व्यय आंकलन, मूक-बघिर दिव्यांग हेतु व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने संबंधी समुचित व्यवस्था एवं सुझाव, दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि का ज्ञान एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था, चलने-फिरने में असमर्थ मतदाताओं को डाक मतपत्र की व्यवस्था संबंधी सुझाव, दिव्यांग मतदाताओं को मानवीय सहायता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से स्वयं सेवकों की तैनाती व उचित मानदेय के संबंध में सुझाव आदि विषयों पर चर्चा की गयी।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व 19 फरवरी, 2020 को जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी जिसमें पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाणाधार को चिन्ह्ति किया गया है। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीवन प्रसाद डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानंद काला, समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीमा रावत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

बीएस नेगी पॉलीटैक्निक ने शुरू की अनोखी पहल, निर्धन और गरीब छात्राओं को मिलेगी फीस में 50 प्रतिशत की छूट

0

देहरादून, बीएस नेगी महिला पॉलीटैक्निक की स्थापना ओएनजीसी महिला समिति के बैनर तले श्रीमती शोभना वाही द्वारा 1987 में ओएनजीसी परिसर में की गयी थी, वर्तमान समय में पॉलीटैक्निक ओएनजीसी परिसर से ही संचालित होता हैं। जून 2020 में ओएनजीसी व पॉलीटैक्निक के मध्य लीज एग्रीमेंट साइन किया गया है। वर्तमान में पॉलीटैक्निक पूर्ण रूप से स्वावित्त पोषित संस्थान है व पिछले 33 वर्षो से यह संस्थान महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने में अपना योगदान दे रहा है। यहॉ से उर्त्तीण छात्रायें देश-विदेश में पॉलीटैक्निक का नाम रोशन कर रही है।

महिला सशक्तिकरण एवं महिला स्वावलम्बन के उद्देश्य को साकार करते हुए पॉलीटैक्निक कोविड-19 के दौरान भी अपने इस उद्देश्य को कायम रखने हेतु एक अनोखी पहल करने जा रहा हैं।
इस अनोखी पहल को पत्रकारों से सांझा करते हुए संस्थान अध्यक्ष हर्षमणि व्यास ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 के कारण चल रही आर्थिक मंदी के कारण ऐसी छात्रायें जो तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चहती है पर आर्थिक मंदी के कारण नहीं कर पा रही है ऐसी छात्राओं हेतु पॉलीटैक्निक द्वारा कई आर्कषक योजनाओं को आरम्भ किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सत्र 2020-21 हेतु विशेष डिस्कांउट एवं ऋण की सुविधा देकर उत्तराखंड की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया जा रहा हैं। श्री व्यास ने कहा कि यह सुनहरा मौका पहले आओ पहले पाओं के सिद्धांत पर हैं। इन योजनाओं में मुख्यतः प्रथम वर्ष की फीस में 50 प्रतिशत डिस्कांउट है। इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा अन्य योजनाओं का भी प्रावधान किया गया है ताकि छात्रायें अपना सपना पूरा कर सकें।
संस्थान मे मार्डन आफिस मैनेजमेंट एवं पोस्ट ग्रेज्युएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी हेतु संस्थान की वैबसाइड bsnegimhilapolytechnic.co.in व फेसबुक पर देखी जा सकती है एवं संस्थान के निम्न नंबरों 9634611907 व 9719035717 पर संपर्क किया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने की सुविधा भी उपलब्ध है।

आत्मनिर्भर भारत मिशन एवं महिला सशक्तिकरण के अपने मिशन को आगे ले जाने में संस्थान ने सदैव योगदान किया हैं, और आगे भी करता रहेगा।
इस अवसर पर श्री हरि शंकर जोशी , अनुपमा उनियाल, बीना रायकवार, इंद्रजीत कौर, सीमा खुराना जीत, कमलजीत चावला , नुपूर जौली, प्रेमलता बजाज ,संध्या लिम्बू , रश्मि जिंदल , सोनिया भनोत, आरपी तिवारी, विल्सन राबर्ट आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यों मे तेजी लाये कार्यदायी संस्था:जिलाधिकारी

0

रुद्रप्रयाग – जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-107 पर रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने एन.एच. व कार्यदायी संस्था को कार्य में गति लाने तथा एक सप्ताह अंतर्गत प्रगति रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग जवाडी बायपास, भटवाडी सैण, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, कुंड आदि स्थानों में रुकते हुए एन.एच.के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। तिलवाड़ा व्यापार संघ व नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को तिलवाड़ा में शापिंग कांप्लेक्स बनाने तथा कुंड के सेमी-भैंसारी के ग्रामीणों ने सिंकिंग जोन से गांव को खतरा होने की संभावना से अवगत कराया, वहीं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुंवरी बत्र्वाल ने ग्रामीणों की ओर से जिलाधिकारी का स्वागत किया। साथ ही गांव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उधर व्यूंग गाड़ के ग्रामीणों ने एन.एच.के कार्य से प्रभावित हुए पैदल मार्ग, पेयजल लाइन की शिकायत की।

इसके बाद जिलाधिकारी ने सोनप्रयाग पार्किंग, गौरीकुंड, गौरी मंदिर, तप्त कुंड और घोड़ा-पड़ाव का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। कहा कि उनका यह पहला निरीक्षण था, जिसमें उनके द्वारा सभी महत्वपूर्ण विन्दुओं को नोट कर लिया गया है। साथ ही चैड़ीकरण सहित निर्मित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा काल को सुगम बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे।