Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार : डॉ. निशंक ने परखे हरकी पौड़ी के पुर्नरूद्धार कार्य, समय...

हरिद्वार : डॉ. निशंक ने परखे हरकी पौड़ी के पुर्नरूद्धार कार्य, समय पर पूरा करने के अधिकारियों को दिये निर्देश

हरिद्वार। केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार स्थित हरकी पौड़ी में चल रहे पुर्नरूद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों को समय पर पूरा किया जाए।
डॉ.निशंक ने शुक्रवार को विभिन्न अधिकारियों को साथ लेकर हरकी पौड़ी का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुनरुद्धार कार्यों को किसी भी तरह समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हरकी पौड़ी करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र है। यह भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। पुनरुद्धार से इसके सौंदर्य में निखार आएगा। इसके पुनरुद्धार कार्य के कारण करोड़ों लोग खुश हैं। हरिद्वार में तीर्थयात्रियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम कृत-संकल्प हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments