Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 1785

रुद्रप्रयाग : स्टैंडर्ड फॉरमेट पर निर्माणदायी संस्थायें दे निर्माण कार्यो की प्रगति : जिलाधिकारी

0

रुद्रप्रयाग , निर्माणदायीं संस्थाओं की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि विकास कार्यों की समस्याओं को निस्तारित करने में व्यक्तिगत रूप से पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके लिए निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को लंबित मुद्दों को निस्तारित करने के साथ ही विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि विभाग निर्माण कार्यों में तेजी के लिए समय समय पर स्वयं विभागीय समीक्षा भी करें।

स्टैंडर्ड फॉरमेट पर निर्माणदाई संस्थाये निर्माण कार्यों की प्रगति दे।
निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को जनहित का विशेष ध्यान रखने व पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्माणदायी संस्थाओं की योजनावार मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए। निर्माणदायीं संस्थाओं की रिपोर्ट एक ही प्रारूप पर आए, इसके लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को सभी विभागों को स्टैण्डर्ड फॉर्मेट तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही संख्या अधिकारी को विभागों से प्राप्त रिपोर्ट को संकलित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यविकास अधिकारी भरत चन्द्र भट्ट, ई ई लोनिवि इंद्रजीत बोस, ऊखीमठ मनोज भट्ट, जल निगम नवल किशोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

निर्वाचक नामावली में आ रही दिक्कतों को लेकर अपर जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

0

रुद्रप्रयाग, निर्वाचक नामावली में दिव्यांगों का पंजीकरण सहित निर्वाचन प्रक्रिया में आने वाली कठिनाइयों व उनके समाधान को लेकर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में अर्ह दिव्यांग नागरिकों का निर्वाचक नामावली में पंजीकरण, ई.आर.ओ. नेट में फ्लेगिंग, मतदेय स्थल में अपेक्षित सुधार आदि के संबंध में चर्चा की गयी। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि ई.आर.ओ. नेट में अभी तक जनपद के कुल 1254 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्ह्ति किया गया है।

बैठक में मतदेय स्थलों में मार्ग, मतदेय स्थल परिसर के आंतरित मार्गों, समतल धरातल, रैम्प, पृथक एवं उपयुक्त प्रवेश एवं निकास द्वार, पृथक सुगम्य शौचालय, पेयजल एवं प्रकाश स्रोत, प्रतीक्षा कक्ष/शेड, रिजर्व पार्किंग मार्ग संकेत आदि सहित दिव्यांग मतदाताओं विशेष रूप से लकवाग्रस्त को मतदेय स्थल लाने-ले जाने हेतु व्यवस्था एवं व्यय आंकलन, मूक-बघिर दिव्यांग हेतु व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने संबंधी समुचित व्यवस्था एवं सुझाव, दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि का ज्ञान एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था, चलने-फिरने में असमर्थ मतदाताओं को डाक मतपत्र की व्यवस्था संबंधी सुझाव, दिव्यांग मतदाताओं को मानवीय सहायता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से स्वयं सेवकों की तैनाती व उचित मानदेय के संबंध में सुझाव आदि विषयों पर चर्चा की गयी।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व 19 फरवरी, 2020 को जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी जिसमें पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाणाधार को चिन्ह्ति किया गया है। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीवन प्रसाद डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानंद काला, समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीमा रावत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

बीएस नेगी पॉलीटैक्निक ने शुरू की अनोखी पहल, निर्धन और गरीब छात्राओं को मिलेगी फीस में 50 प्रतिशत की छूट

0

देहरादून, बीएस नेगी महिला पॉलीटैक्निक की स्थापना ओएनजीसी महिला समिति के बैनर तले श्रीमती शोभना वाही द्वारा 1987 में ओएनजीसी परिसर में की गयी थी, वर्तमान समय में पॉलीटैक्निक ओएनजीसी परिसर से ही संचालित होता हैं। जून 2020 में ओएनजीसी व पॉलीटैक्निक के मध्य लीज एग्रीमेंट साइन किया गया है। वर्तमान में पॉलीटैक्निक पूर्ण रूप से स्वावित्त पोषित संस्थान है व पिछले 33 वर्षो से यह संस्थान महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने में अपना योगदान दे रहा है। यहॉ से उर्त्तीण छात्रायें देश-विदेश में पॉलीटैक्निक का नाम रोशन कर रही है।

महिला सशक्तिकरण एवं महिला स्वावलम्बन के उद्देश्य को साकार करते हुए पॉलीटैक्निक कोविड-19 के दौरान भी अपने इस उद्देश्य को कायम रखने हेतु एक अनोखी पहल करने जा रहा हैं।
इस अनोखी पहल को पत्रकारों से सांझा करते हुए संस्थान अध्यक्ष हर्षमणि व्यास ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 के कारण चल रही आर्थिक मंदी के कारण ऐसी छात्रायें जो तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चहती है पर आर्थिक मंदी के कारण नहीं कर पा रही है ऐसी छात्राओं हेतु पॉलीटैक्निक द्वारा कई आर्कषक योजनाओं को आरम्भ किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सत्र 2020-21 हेतु विशेष डिस्कांउट एवं ऋण की सुविधा देकर उत्तराखंड की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया जा रहा हैं। श्री व्यास ने कहा कि यह सुनहरा मौका पहले आओ पहले पाओं के सिद्धांत पर हैं। इन योजनाओं में मुख्यतः प्रथम वर्ष की फीस में 50 प्रतिशत डिस्कांउट है। इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा अन्य योजनाओं का भी प्रावधान किया गया है ताकि छात्रायें अपना सपना पूरा कर सकें।
संस्थान मे मार्डन आफिस मैनेजमेंट एवं पोस्ट ग्रेज्युएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी हेतु संस्थान की वैबसाइड bsnegimhilapolytechnic.co.in व फेसबुक पर देखी जा सकती है एवं संस्थान के निम्न नंबरों 9634611907 व 9719035717 पर संपर्क किया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने की सुविधा भी उपलब्ध है।

आत्मनिर्भर भारत मिशन एवं महिला सशक्तिकरण के अपने मिशन को आगे ले जाने में संस्थान ने सदैव योगदान किया हैं, और आगे भी करता रहेगा।
इस अवसर पर श्री हरि शंकर जोशी , अनुपमा उनियाल, बीना रायकवार, इंद्रजीत कौर, सीमा खुराना जीत, कमलजीत चावला , नुपूर जौली, प्रेमलता बजाज ,संध्या लिम्बू , रश्मि जिंदल , सोनिया भनोत, आरपी तिवारी, विल्सन राबर्ट आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यों मे तेजी लाये कार्यदायी संस्था:जिलाधिकारी

0

रुद्रप्रयाग – जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-107 पर रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने एन.एच. व कार्यदायी संस्था को कार्य में गति लाने तथा एक सप्ताह अंतर्गत प्रगति रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग जवाडी बायपास, भटवाडी सैण, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, कुंड आदि स्थानों में रुकते हुए एन.एच.के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। तिलवाड़ा व्यापार संघ व नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को तिलवाड़ा में शापिंग कांप्लेक्स बनाने तथा कुंड के सेमी-भैंसारी के ग्रामीणों ने सिंकिंग जोन से गांव को खतरा होने की संभावना से अवगत कराया, वहीं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुंवरी बत्र्वाल ने ग्रामीणों की ओर से जिलाधिकारी का स्वागत किया। साथ ही गांव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उधर व्यूंग गाड़ के ग्रामीणों ने एन.एच.के कार्य से प्रभावित हुए पैदल मार्ग, पेयजल लाइन की शिकायत की।

इसके बाद जिलाधिकारी ने सोनप्रयाग पार्किंग, गौरीकुंड, गौरी मंदिर, तप्त कुंड और घोड़ा-पड़ाव का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। कहा कि उनका यह पहला निरीक्षण था, जिसमें उनके द्वारा सभी महत्वपूर्ण विन्दुओं को नोट कर लिया गया है। साथ ही चैड़ीकरण सहित निर्मित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा काल को सुगम बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे।

रुद्रप्रयाग जिले में 20 हजार नए सदस्य बनाएगा उक्रांद

0

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड क्रान्ति दल ने संगठन की मजबूती की कवायदें शुरू कर दी है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला संगठन का विस्तार किया है। साथ ही दो माह में रुद्रप्रयाग की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 20 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक के अंत में दल के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी व युवा नेता मोहित डिमरी के दादा ब्रह्मानंद डिमरी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रदांजलि दी गई।

रुद्रप्रयाग स्थित अलकनंदा वैडिंग प्वाइंट में उत्तराखंड क्रांति दल की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नौटियाल ने संगठन की मजबूती के लिए जनपद कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई। जिसमें से अभी हाल ही में दल में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को भी जिला संगठन के पदों पर जिम्मेदारी दी गई। जिला संगठन का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर सुभाष मोंगा, चन्द्रमोहन गुंसाई, सीमा चौहान, युवा नेता मोहित डिमरी, हर्षपति रतूड़ी को जिम्मेदारी दी गई। महामंत्री पद पर पूर्व सैनिक राय सिंह रावत व बुद्धि बल्लभ मंमगाई को दायित्व दिया गया।

अशोक चौधरी को जिला प्रवक्ता सहित नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग का प्रभारी, झिंक्वाण को अनुशासन समिति के अध्यक्ष के साथ तिलबाड़ा नगर क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया। प्रवीन चौधरी को सांगठनिक विकास खण्ड रुद्रप्रयाग अध्यक्ष, सचिव पद पर देवेन्द्र जग्गी, संदेश भट्ट व महेशानंद भट्ट, लक्ष्मण सिंह विजल्वाण, संगठन मंत्री सुजान सिहं रावत, विक्रम सिंह नेगी को बनाया गया। जिलाध्यक्ष राजेंद्र नौटियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक मे केन्द्रीय उपाध्यक्ष अवतार सिहं राणा, केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली, संगठन मंत्री मुकेश डोभाल, जिला उपाध्यक्ष जितार सिहं जगवाण, विक्रम सजवाण, महा मंत्री बलबीर चौधरी, युवा उक्रादं महामंत्री सुबोध नौटियाल, युवाध्यक्ष दिनेश बर्तवाल आदि मौजूद थे।

 

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली आने वाले ये रास्ते आज भी हैं बंद है ये बॉर्डर,

0

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ आंदोलनकारी किसान संगठनों की गुरुवार को हुई बैठक भी बेनतीजा रही। करीब आठ घंटे चली इस बैठक में किसान नेता नए कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग पर अड़े रहे। आंदोलन कर रहे किसानों ने मांग की है कि केद्रं सरकार संसद का एक विशेष सत्र बुलाए और कृषि कानूनों को वापस ले। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे दिल्ली में अन्य मार्गों को जाम करने और अतिरिक्त कदम उठाने की धमकी दी है।

जिसके बाद किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं और शहर में प्रवेश और निकास के लिए वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करने का सुझाव दिया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार सुबह अनेक ट्वीट करके लोगों को किसान आंदोलन के कारण सिंघु, लामपुर, औचंदी, चिल्ला और अन्य बॉर्डर के बंद होने की जानकारी दी। यातायात पुलिस ने ट्वीट किया कि, ‘सिंघु बॉर्डर अब भी दोनों ओर से बंद है। लामपुर, औचंदी और अन्य छोटे बॉर्डर भी बंद हैं। कृपया वैकल्पिक मार्गों का सहारा लीजिए। मुकरबा चौक और जीटीके रोड से यातायात परिवर्तित किया गया है।’

यातायात पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को दिल्ली-नोएडा लिंक रोड से बचने और राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और डीएनडी से जाने की सलाह दी है। ट्वीट में कहा कि, ‘गौतमबुद्ध नगर के नजदीक किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर बंद है और लोगों को दिल्ली आने-जाने के लिए नोएडा लिंक रोड से बचना चाहिए और डीएनडी वाला रास्ता चुनना चाहिए।’

ट्रैफिक पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि टिकरी, झाडौदा बॉर्डर यातायात के लिए बंद हैं। बदूसराय बॉर्डर हल्के वाहनों से लिए खुला है वहीं झटिकरा बॉर्डर केवल दोपहिया वाहनों के लिए खुला है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हरियाणा के लिए जो बॉर्डर खुले हैं, वे हैं- धनसा, दौराला, कपसहेरा, राजोखरी NH 8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर।

बता दें कि सरकार किसानों द्वारा की जा रही मागों पर विचार करने को तैयार हो गई है। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों के साथ अगली बैठक में समाधान की उम्मीद जताई है। किसान संगठनों की सरकार के साथ अगली बैठक 5 दिसंबर को होनी है।

उत्तराखंड-ओडिशा के कई इलाकों में भूकंप के झटके

0

देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और ओडिशा के मयूरभंज इलाके में भूकंप के झटके आए हैं। जी हाँ, यहाँ लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये हैं। जी दरअसल बताया जा रहा है कि यहाँ भूकंप के झटके तेज तो नहीं थे और इसी वजह से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

वहीं अगर बात करें नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तो उसके अनुसार, पिथौरागढ़ में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई है। अब बात करें ओडिशा के मयूरभंज इलाके की तो यहाँ आए झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि, सबसे पहले ओडिशा के मयूरभंज इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

वहीं बीते गुरुवार और आज यानी शुक्रवार की रात करीब 2.13 बजे यहां भूकंप के झटके आए, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3।9 मापी गई है। इसके अलावा यह भी खबरें हैं कि गुरुवार-शुक्रवार की ही रात करीब 3.10 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का कहना है यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई है।

हिमाचल में शादी समारोह में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर पहली FIR, आयोजक गिरफ्तार

0

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी (Coronavirus) के बीच शादी समारोह में कोविड नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में पुलिस (Himachal Police) ने विवाह समारोह के आयोजकों पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. कुल्लू ज़िला (Kullu) के मनाली उपमंडल में ओल्ड मनाली (Old Manali) गांव में शादी समारोह में कोरोना महामारी को लेकर लोगों की जान जोखिम में डालने पर शादी के आयोजक के खिलाफ कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार (Arrest) किया है. शादी समारोह में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर पर पहली एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है।, जिसमें पुलिस ने आयोजक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने इस शादी समारोह में कोविड-19 के नियमों की जांच पड़ताल की थी. आयोजक ने खाना और परोसने बनाने वालों के कोविड टेस्ट करवाए थे, जिसके लिए पुलिस ने उन्हें बधाई दी. लेकिन जैसे ही पुलिस समारोह स्थल से गई तो देखा कि तय नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.

क्या बोले एसपी कुल्लू
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. वहां देखा गया कि लोगों ने नियमों को दरकिनार किया. आयोजक ने उन्हें नहीं रोका, जिस पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अनावश्यक भीड़ या समारोह न करें. किसी समारोह में कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

आयोजक की गिरफ्तारी
पुलिस ने ओल्ड मनाली में शादी में कोरोना को हल्के में लेने और लोगों की जान जोखिम में डालने वाले आयोजक हरिदास को गिरफ्तार किया है. आयोजक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 51 एनडीएम एक्ट में कार्रवाई अमल में लाई गई है.

उत्तराखण्ड के पूर्व IG अंनतराम राम IPS व पूर्व IAS सुवर्धन शाह AAP में शामिल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी सदस्यता

0

देहरादून। दिल्ली में आज गुरुवार को उत्तराखण्ड पुलिस के पूर्व IG अंनतराम राम IPS व पूर्व उत्तराखण्ड चुनाव आयुक्त सुवर्धन शाह IAS ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने बताया कि अंनत राम चौहान व सुवर्धन शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। प्रवक्ता भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रबुद्ध लोग आम आदमी पार्टी का लगातार दमन थाम रहे हैं।

भट्ट ने कहा कि जहां एक ओर बीजेपी सरकार उत्तराखण्ड के शहीदों के सपनों को साकार करने में विफल रही, और उत्तराखण्ड में बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मामलों में त्रिवेंद्र सरकार नाकाम साबित हुई। वहीं कांग्रेस आपस मे लड़-झगड़ कर गुटबाजी में लीन है। बीजपी और कांग्रेस दोनों को ही उत्तराखण्ड और उत्तराखण्ड के लोगों के सरोकारों से कोई लेना देना नहीं रह। ऐसे में लोग विकल्प के रूप में आप पार्टी की ओर देख ही नहीं रहे बल्कि आप का दामन थाम रहे हैं।

बता दें कि 2005 बैच के IPS रहे अंनतराम चौहान उत्तरकाशी व चमोली जिले में SP के पद पर रहे। इसके बाद वे नैनीताल के SSP रहे। साथ ही 2014 में DIG क्राइम CBCID रहे। 2018 में चौहान उत्तराखण्ड पुलिस में IG बने।

जबकि IAS सुवर्धन शाह उत्तराखण्ड के पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त रह चुके हैं। दोनों ने आज गुरुवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की।

उनका कहना है कि दिल्ली में जिस तरह से ईमानदारी से स्वास्थ्य शिक्षा और आम जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी गई और जनता ने लगातार 3 बार आम आदमी पार्टी की सरकार को बरकरार रखा है, ऐसी तरह अब उत्तराखण्ड में भी आम आफ्मी पार्टी की सरकार बनेगी और आम जनता के कार्यों को सर्वोपरि रखा जाएगा।

HDFC Bank के बाद SBI Yono ऐप में आई गड़बड़ी, ग्राहकों के सामने आएगी परेशानी

0

नयी दिल्ली। एचडीएफसी बैंक के बाद देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो के सिस्टम में गड़बड़ की खबर सामने आई है। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से इन ही बैंकों के डिजिटल प्लेटफॉर्म और नेटबैंकिंग में गड़बड़ी की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। एसबीआई के ग्राहक योनो ऐप में आ रही दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं। इस बीच एसबीआई ने कहा है कि वे इस गड़बड़ी को ठीक कर रहा है। बैंक ने ग्राहकों से इंटरनट बैंकिंग सॉल्यूशन और योनो लाइट का इस्तेमाल करने को कहा है।एसबीआई ने जताया खेद

एसबीआई ने ट्वीट करके कहा है कि योनो एसबीआई मोबाइल एप्लिकेशन सिस्टम एक समस्या के कारण प्रभावित हुआ है। इस सर्विस को फिर से शुरू करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। बैंक ने ग्राहकों से बैंकिंग जरूरतों के लिए OnlineSBI और YONO Lite का उपयोग करने की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद जताया है। कई ग्राहकों ने दावा किया कि बैंक की मोबाइल एप्लिकेशन में तकनीकी गड़बडी आ रही है और उन्हें एरर एम005 का मैसेज दिख रहा है।

योनो ऐप पर लाखों लेन-देन

एसबीआई के पास 49 करोड़ ग्राहकों का आधार है। दैनिक आधार पर इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कम से कम 4 लाख लेनदेन होती है। बैंक की लगभग 55 फीसदी लेनदेन इस समय इसके डिजिटल चैनल के माध्यम से की जा रही हैं। इसमें से आधा योगदान योनो का है। योनो पर बैंक के 2.76 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। ऐसे में योनो ऐप में दिक्कत आने का मतलब है कि करोड़ों ग्राहक प्रभावित होंगे। अगर आप भी एसबीआई ग्राहक हैं और योनो का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

एचडीएफसी बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई

इसी तरह की कई दिक्कतें एचडीएफसी बैंक के सिस्टम में आई हैं। इसी को देखते हुए आरबीआई ने बैंक को इसके डिजिटल प्रोग्राम के तहत कोई नयी सर्विस शुरू करने और नये क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी। आरबीआई के इस कदम के बाद बैंक के एमडी और सीईओ शशिधर जगदीशन ने ग्राहकों से माफी मांगी और उनसे अपनी सेवाओं का उपयोग जारी रखने का अनुरोध किया।

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के सामने दिक्कत

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को कई सर्विसेज का इस्तेमाल करने में समस्याएं आई हैं। इनमें क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस और पेमेंट शामिल हैं। ग्राहकों ने इन मामलों की शिकायत भी की है। 21 नवंबर को एचडीएफसी के डिजिटल पेमेंट मोड के काम न करने को लेकर शिकायतें की गई थीं। बता दें कि पिछले महीने एसबीआई और एचडीएफसी बैंक दोनों ने अपने-अपने डिजिटल सिस्टम की मेंटेनेंस की थी, मगर बावजूद गड़बड़ियां कम नहीं हुई हैं। source: goodreturns.in