Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड-ओडिशा के कई इलाकों में भूकंप के झटके

उत्तराखंड-ओडिशा के कई इलाकों में भूकंप के झटके

देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और ओडिशा के मयूरभंज इलाके में भूकंप के झटके आए हैं। जी हाँ, यहाँ लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये हैं। जी दरअसल बताया जा रहा है कि यहाँ भूकंप के झटके तेज तो नहीं थे और इसी वजह से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

वहीं अगर बात करें नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तो उसके अनुसार, पिथौरागढ़ में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई है। अब बात करें ओडिशा के मयूरभंज इलाके की तो यहाँ आए झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि, सबसे पहले ओडिशा के मयूरभंज इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

वहीं बीते गुरुवार और आज यानी शुक्रवार की रात करीब 2.13 बजे यहां भूकंप के झटके आए, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3।9 मापी गई है। इसके अलावा यह भी खबरें हैं कि गुरुवार-शुक्रवार की ही रात करीब 3.10 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का कहना है यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments