Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1781

उत्तराखंड़ में पुलिस कर्मियों की लंबित पदोन्नति का जल्द होगा निस्तारण, फरवरी में होंगी भर्ती प्रकिया शुरू

0

देहरादून, उत्तराखंड़ पुलिस विभाग में कार्मिकों की पदोन्नति में आ रही दिक्कतों को जल्द दूर किया जायगा और फरवरी में कांस्टेबल के करीब 15 सौ पदों पर भर्ती शुरू कर दी जाएगी। पुलिस मुख्यालय में शनिवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने समितियों के अधिकारियों की बैठक ली। बताया कि सभी अधिकारियों को प्रमोशन में आ रही सभी अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस कर्मियों की लंबित पदोन्नति के निस्तारण को मुख्यालय गंभीर हो गया है। अब अड़चनें दूर करने को लेकर भी होमवर्क किया जा रहा है। मुख्यालय में पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर, प्रमोशन आदि के लिए छह समितियां गठित हुई थीं, लेकिन अब नए महानिदेशक ने इनकी संख्या बढ़ाकर नौ कर दी है।

महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि जनवरी तक लंबित पदोन्नतियों को निस्तारित कर दिया जाएगा। महानिदेशक ने समितियों के अधिकारियों की बैठक ली। बताया कि सभी अधिकारियों को प्रमोशन में आ रही सभी अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई मामला कोर्ट में विचाराधीन है तो उसका विधिक राय लेते हुए कोर्ट में जवाब देंगे | इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय का कायाकल्प करने की भी तैयारी है। नए पुलिस महानिदेशक मुख्यालय परिसर की व्यवस्थाओं के साथ ही स्वरूप में बदलाव के प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने यहां ई-ऑफिस कार्यप्रणाली के साथ ही हाइड्रोलिक पार्किंग विकसित करने की बात कही है। उन्होंने मुख्यालय परिसर का निरीक्षण किया। बताया कि जल्द ही पुलिस मुख्यालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। इसके अलावा रिकॉर्ड रूम में धूल फांक रहीं फाइलों को भी मुख्यालय से हटाया जाएगा।

अच्छी खबर. : शिकायतों का जल्द समाधान करेगी पुलिस, अब वीडियो कान्फ्रेसिंग से मिलेगी शिकायतकर्ताओं को राहत

0

 

देहरादून, उत्तराखंड़ पुलिस अब ऐसे महत्वपूर्ण प्रकरण जहां शिकायतकर्ता जनपद पुलिस द्वारा की गयी जांच/विवेचना से यदि संतुष्ट नहीं होता है, तो ऐसी शिकायत की जांच/विवेचना की समीक्षा पुलिस मुख्यालय द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से करेगी। पूर्व में ऐसी शिकायत की जांच/विवेचना की समीक्षा हेतु शिकायतकर्ता एवं जांच अधिकारी को पुलिस मुख्यालय बुलाया जाता था, जिसमें कभी कभी किसी शिकायतकर्ता को काफी दूर से आना पड़ता था।

 

अब शिकायतकर्ता एवं जांच अधिकारी को पुलिस मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। अगले माह 01 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 12.00 बजे से 13.00 बजे तक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड या पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा सम्बन्धित जनपद से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ऐसी शिकायतों की जांच/विवेचना की समीक्षा की जाएगी, जिसमें शिकायतकर्ता, जांच अधिकारी और विवेचना अधिकारी द्वारा अपना-अपना पक्ष रखा जाएगा। वीडियो कान्फ्रेसिंग में पुलिस मुख्यालय स्तर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, जनपद स्तर पर जनपद प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, जांच अधिकारी, विवेचना अधिकारी और शिकायतकर्ता मौजूद रहेंगे।

 

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड आईपीएस अशोक कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था अगले माह 01 जनवरी से लागू होगी।

वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सुनी जाने वाली शिकायतों का निर्धारण स्वयं मेरे एवं पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था और पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा किया जाएगा। इस व्यवस्था से शिकायतकर्ता, जांच अधिकारी एवं विवेचना अधिकारी का भी समय बचेगा और सम्बन्धित प्रकरण या विवेचना की समीक्षा समय से हो पाएगी। जिससे पीड़ित का त्वरित न्याय दिलाने में सहायता होगी।

हल्द्वानी- दिनदहाड़े धू-धू कर जला यह प्रतिष्ठान, आस-पास मची अफरा-तफरी

0

(चंदन बिष्ट )

हल्द्वानी- हल्द्वानी काठगोदाम राजमार्ग में वॉकवे मॉल के पास एक ब्लैकबेरी के शोरूम में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने पूरे पूरे शोरूम को अपने आगोश में ले लिया दिनदहाड़े भीषण आग की लपटें देख आसपास अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी वहां पहुंच गई तब तक लगभग पूरी दुकान आग के गोले में तब्दील हो गई थी खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भी टीम सहित मौके पर हैं।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि प्रथम दृष्टया ब्लैकबेरी के शोरूम में आग शार्ट सर्किट से लगी ऐसा प्रतीत हो रहा है बावजूद उसके इस बात की जांच की जाएगी वही ठीक सीजन के समय ब्लैकबेरी के कपड़े के शोरूम में लगी आग से लाखों रुपए के नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है पुलिस क्षेत्राधिकारी के मुताबिक दमकल की 5 गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया है।

 

 

आरटीआई ऐक्टिविस्ट पंकज लांबा की संदिग्ध हालात में मौत, पार्टी में गोली चलने से हुआ हादसा

0

हरिद्वार, उत्तराखंड में कई करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले 50 वर्षीय RTI ऐक्टिविस्ट पंकज लांबा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात एक पार्टी के दौरान लांबा की अपनी पिस्टल से ही 16 साल की एक लड़की से गलती से चली गोली लगने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरिद्वार के टिहरी विस्थापित कॉलोनी में यह हादसा हुआ। गोली लांबा की गर्दन में लगी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हरिद्वार एसएसपी सेंथिल ए. कृष्णा राज ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में बताया, ‘घटनास्थल से शराब की बोतलें और खाने का सामान भी मिला। हमने लड़की के साथ ही वहां मौजूद सभी लोगों का बयान ले लिया है। जांच शुरू हो गई है।’

पुलिस के अनुसार लांबा एक पार्टी में थे, जहां उन्होंने लड़की को कथित तौर पर अपनी पिस्टल देखने को दे दी। उन्हें लगा कि पिस्टल खाली है लेकिन एक बुलेट चैंबर में थी। घटना के समय लड़की की बहन के साथ ही लांबा के दो और सहयोगी सहित कुल पांच लोग मौजूद थे। बता दें कि पंकज लांबा ने कई RTI फाइल की थी, जिसके आधार पर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के लिए SIT का गठन हुआ था। उत्तराखंड के SC-ST छात्रों के स्कॉलरशिप में 350 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था।

इस मामले में पंकज लांबा की पत्नी ज्योति ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति पंकज लांबा के साथी मानव और कासिम व कुछ अन्य व्यक्तियों ने षड्यंत्र कर घटना को अंजाम दिया है और साजिश को हादसे की शक्ल दी जा रही है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि दोस्तों और अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या व साजिश का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।

योग और व्यायाम के लिए प्रशिक्षकों को दी मैट

0

पिथौरागढ़- सामाजिक कार्यकर्त्ता जुगल किशोर पाण्डे कि पहल पर मानस एकेडमी के वित्त नियंत्रक देवाषीष पंत ने भर्ती के लिये तैयारी कर रहे 80 युवाओं के लिये आकर्षक मैट व डंबल प्रदान किये। लम्बे समय से देवसिह मैदान में तैयारी कर रहे युवाओं को व्यामाम व योग के लिये मैट की आवश्यकता महसूस हो रही थी।

युवाओं ने मैट के लिये पंत व पाण्डे का आभार जताया प्रशिक्षक राजेन्द्र देवलाल ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से लगन व मेहनत से प्रशिक्षण लेने की बात कही। कार्यक्रम में पंकज देवलाल दीपेश दानू, कनिष्का महर हिमांशु सामत, ज्योति शर्मा, राजू धामी ज्योति कार्की, बबीता खड़ायत श्वेता रोहित विष्ट, हिमांशु नगनियाल, तपन शर्मा, सचिन कन्याल प्रशांत कुमार राहुल जोशी राहुल कुमार, पवित्र वाल्मिकी अमन विश्वकर्मा, आदि मौजूद थे।

कर्मकार बोर्ड का नाम बदल कर कर्मकाण्ड बोर्ड किया जाए : संजय भट्ट

0

देहरादून, त्रिवेंद्र राज में उत्तराखंड की जनता की गाढ़ी कमाई के बंदरबांट का मामला लगातार सामने आ रहा,एक तरफ करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच , कर्मकार कल्याण बोर्ड में ए जी कर रही जिसमें रोजाना चौंकाने वाले भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं तो दूसरी तरफ महाकुंभ को लेकर पैसों की लीपापोती की जा रही है। खुद बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से निशंक हर की पैड़ी पर सौंदर्यकरण के काम को लेकर खुश नहीं हैं और कड़े शब्दों में अपनी नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं । इसके अलावा लंबे समय से टी जे रोड में हुए भ्रष्टाचार मामले में, अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले पूरन फर्त्याल एक बार फिर बीजेपी अध्यक्ष के सामने इस मामले को उठा कर सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है।

भ्रष्टाचार को लेकर, सबसे बड़ा चौंकाने वाला मामला, कर्मकल्यान बोर्ड का है जहां, त्रिवेंद्र रावत के नाक के नीचे करोड़ों रुपए का लेनदेन हो जाता है वो भी ऐसे अस्पताल को जिसका कोई आस्तित्व ही नहीं। ऐसे एजेंसी को पैसा दिया जाता जो गैर सरकारी है। आखिर किसकी मिलीभगत से करोड़ों रुपए ऐसे अस्पताल को बोर्ड द्वारा दिया गया जो अस्पताल कागजों पर भी स्वीकृत नहीं है। सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि बोर्ड इस अस्पताल के लिए 50 करोड रुपये देने वाला था, जिसकी पहली किश्त, 20 करोड रुपये ईएसआई के बजाए निर्माण एजेंसी ब्रिज एंड रुफ नाम की एजेंसी को दे दिए। जिसके पीछे एक बहुत बडे भ्रष्टाचार की बू नजर आती है। आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री से पूछना चाहती है आखिर किसकी शह पर श्रमिकों के करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ, क्या आपको इसकी जानकारी नहीं थी ? आपका जीरो टॉलरेंस और सुशासन कहां था, जब ये करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा था।

आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा, अगर किसी मुख्यमंत्री के नाक के नीचे ऐसे अस्पताल को जिसका आस्तित्व ही नहीं, करोड़ों दे दिए जाते और मुख्यमंत्री को पता ही नहीं चलता तो ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं। आप मांग करती कर्म कल्याण से जुड़े तमाम दोषी लोगों और ,पूर्व अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और मुख्यमंत्री को जांच सीबीआई को देनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके ।

इसके अलावा टी जे रोड में हुए भ्रष्टाचार का मामला एक बार फिर बीजेपी विधायक पूरन फर्त्याल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने उठा कर, सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार पर मुहर लगा दी। लंबे समय से इस मामले पर अपनी सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाले विधायक फर्त्याल एक बार फिर टी जे रोड में हुए भ्रष्टाचार पर मुखर हैं जो ये बताने के लिए काफी है कि त्रिवेंद्र सरकार में भ्रष्टाचार करने वालों को शह दी जा रही है और जनता की गाढ़ी कमाई से खिलवाड़ हो रहा । वहीं महाकुंभ में सीएसआर फंड से हर की पैड़ी पर हो रहे सौंदर्यकरण के कामों को लेकर, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से सांसद निशंक भी विरोध के साथ अपनी सरकार के खिलाफ नाराजगी जता चुके हैं ।
त्रिवेंद्र सरकार महाकुंभ को लेकर सिवाय लीपापोती के कुछ नहीं कर रही। जिसका विरोध इनके लोग खुद कर रहे हैं।

आप प्रवक्ता ने कहा, त्रिवेंद्र राज मे भ्रष्टाचार फल फूल रहा है और सरकार जीरो टोलरेंस के जुमले से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। जीरो टॉलरेंस की बात कहने वाली सरकार अपनी ही कथनी और करनी पर घिर चुकी है। एक तरफ मुख्यमंत्री कहते हैं कि राज्य में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। चाहे कर्मकार कल्याण बोर्ड हो, या टी जे रोड में हुए भ्रष्टाचार का मामला हो या फिर महाकुंभ में तैयारी के नाम पर चल रही लीपापोती हो। ये सारे मामले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नाक के नीचे हो रहे और मुख्यमंत्री खामोश हैं। आप मुख्यमंत्री से सवाल पूछती है ,क्या यही है आपका जीरो टॉलरेंस जहां करोड़ों के घोटाले हो रहे,क्या यही है आपका जीरो टॉलरेंस जहां महीनों से आपके विधायक एक रोड में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार पर अपनी सरकार के खिलाफ खड़े हैं ,क्या यही है आपका जीरो टॉलरेंस जहां आपके मंत्री, विधायक आपके कामों पर सवाल उठा रहे । ये सब भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है जहां आप के राज में करोड़ों का हेरफेर होता है, इसके अलावा आप राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से भी सवाल पूछती है आप कहते है भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए और आपके मुख्यमंत्री खुद गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं इसपर आप क्या कहेंगे?

आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा उत्तराखंड दौरे के दौरान, अपने मंत्रियों और मुख्यमंत्री को जरूर भ्रष्टाचार ना करने की नसीहत जरूर देना। क्योंकि आपके कुछ मंत्री और मुख्यमंत्री गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं। प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट, सर्कल प्रभारी धर्मपुर सुशील सैनी, राजू सिंह मौजूद थे।

बॉडी बिल्डर ने रस्मों-रिवाज के साथ डॉल से की शादी

0

आज के दौर में आपने दो महिलाओं, दो पुरुषों व थर्ड जेंडर्स की शादियों के बारे में भी सुना होगा। मगर क्या आपने कभी किसी इंसान व ‘डॉल’ की शादी के बारे में सुना है, लेकिन यह बिल्कुल सच है। कजाकिस्तान के एक बॉडीबिल्डर ने पूरे रस्मों-रिवाज के साथ एक डॉल ‘मार्गो’ से शादी की है। यूरी टोलोच्को ने अपनी डॉल मंगेतर से जब शादी की तो उसमें दर्जनों मेहमान मौजूद थे और वहां पर परंपरागत डांस प्रोग्राम भी हुआ। यूरी ने अपनी शादी की वीडियो इंस्टाग्राम पर भी डाला है। उन्हें वीडियो में अपनी खूबसूरत दुल्हन मार्गो के साथ डांस करते हुए भी देखा जा सकता है।एक बॉडीबिल्डर ने पूरे रस्मो-रिवाज से की शादी, सुन को हो जाएंगे हैरान किसे  बनाया जीवन साथीउन्होंने अपनी पत्नी की बाहों में बाहें डाल रखी थीं और वे दोनों काफी खुश दंपति लग रहे थे। बता दें कि उनकी पत्नी ‘मार्गो’ एक सिंथेटिक सेक्स डॉल है। उन्होंने अपनी असामान्य शादी की फुटेज साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘फिलहाल यह हुआ है और जश्न आगे भी जारी रहेगा।

नाइट क्लब में पहली बार हुई थी मुलाकात

यूरी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, कपल्स को कम बात करनी चाहिए, उनके भीतर जुड़ाव ज्यादा होना चाहिए। मैंने और मार्गो ने समय के साथ यह महसूस किया कि इस तरह समझने में शब्दों के मुकाबले कुछ ज्यादा समय लगता है, लेकिन यह अहसास काफी खास होता है। आपका साथी आपकी सबसे गहरी चाहत का हकदार है, लेकिन उसे भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए। यूरी का दावा है कि वह मार्गो से पहली बार एक नाइट क्लब में मिले थे।

दूल्हे ने कहा- ‘पत्नी मार्गो से बेपनाह मोहब्बत करता हूं’

यूरी के इंस्टाग्राम पर 2 अकाउंट हैं और दोनों पर मिलाकर कुल तकरीबन एक लाख चालीस हजार फॉलोवर्स हैं। यूरी ने मार्गो को रिंग पहनाने के साथ ही मेहमानों के सामने औपचारिक किस करने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह गैर- परंपरागत शादी लग सकती है, लेकिन यूरी काफी पहले से इसके लिए तैयार थे। वह मार्गो को काफी ज्यादा चाहते हैं। उनके मुताबिक, मार्गो खूबसूरत हसीना है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का उत्तराखंड़ दौरा, नेता प्रदेश में प्रवास करें, कहा- देश में चल रहा विचारधारा का संघर्ष

0

देहरादून, प्रदेश में भाजपा और सरकार के कार्यो को परखने पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने दायित्वधारी, मेयर, जिला पंचायत व डीएसबी अध्यक्षों के अलावा प्रबुद्ध सम्मेलन में कहा कि देश में विचारधारा का संघर्ष चल रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता प्रदेश के विभिन्न स्थानों में प्रवास करें।इस दौरान नड्डा के देहरादून आगमन पर युवक कांग्रेस ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। पुलिस से भी झड़प हुई, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दायित्व धारियों से कहा है कि वे प्रदेश में प्रवास करें ।
दायित्वधारियों , मेयरों, ज़िला पंचायत अध्यक्षों,ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी दायित्वधारी 3 महीने के अंदर पूरे प्रदेश का प्रवास करें तथा रात्रि विश्राम भी करें । साथ ही संगठन के लोगों के साथ संपर्क और संवाद कायम करें ।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी विकास कार्य में खुद को झोंक दीजिए।विकास के क्षेत्र में एक लाइन खींचने की जरूरत है ।जिस प्रकार देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन कि न खाऊंगा न खाने दूंगा पर विश्वास व्यक्त किया और विकास के नाम पर उन पर विश्वास व्यक्त किया, उसी प्रकार 2022 में भी उत्तराखंड की जनता आप पर पूरा विश्वास व्यक्त करें इस तरह का काम आपको करना है।

 

इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सभी दायित्व धारियों , मेयरों, ज़िला पंचायत अध्यक्षों , ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्षों के साथ व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया ।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यन्त कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा भी मौजूद थी

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आज देश में विचारधारा का संघर्ष चल रहा है और हमारा रास्ता राष्ट्रवाद व विकास का है । जबकि हमारे विरोधी जिस स्वार्थ के एजेंडे पर काम करते रहे हैं जनता उसे नकार चुकी है । भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री नड्डा ने कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे भारत में जीत का परचम लहरा रही है ।बिहार चुनाव में हमने 110 सीटों में से 74 सीटों पर जीत हासिल की है ।हमारा स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा जो कि 67% है रहा।इसका मूल कारण विचार की लड़ाई है । समझने का विषय यह है एक तरफ हमने विकास को अपना एजेंडा बनाया ।विकास के क्रम में बिहार की धरती पर पुलों का निर्माण , सड़क निर्माण ,हॉस्पिटल निर्माण , हेल्थ संस्थानों का निर्माण था और उसी के साथ ही माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व हमारे साथ था। इन बातों को देखते हुए बिहार की जनता ने क्षेत्रवाद ,जातिवाद को छोड़कर विकासवाद को अपनाया और भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया |

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी देश विरोधी दलीलें देते हैं उन्हीं को आधार बनाकर इमरान खान द्वारा यू एन ओ में भारत का विरोध किया जाता है ।कांग्रेस के पूर्व विदेश मंत्री जम्मू कश्मीर में धारा 370 को फिर लगाने की बात कर रहे है ।शशि थरूर जैसे कांग्रेस नेता पाकिस्तान में जाकर भारत की बुराई और पाकिस्तान की तारीफ करतेहैं ।जनता इसे भली-भांति समझ चुकी है।
उत्तराखंड की भूमि को नमन करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि आध्यात्मिक की दृष्टि से महान है इसके अलावा यह सैनिकों की भूमि है ।ऐसी धरती पर मुझे आने का मौका मिला मैं इसे अपना सौभाग्य समझता हूं । मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष बने के उपरांत यह मेरा पहला प्रवास है | इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी विचार रखे। सम्मेलन की अध्यक्षता शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता एस एस बिष्ट ने की ।

प्रदेश युवक कांग्रेस ने किया विरोध दिखाए काले झंडे


प्रदेश युवा कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में काले झंडे दिखाकर विरोध किया, इस दौरान पुलिस बल के साथ कार्यकर्ताओं की नोक झोंक भी हुई। कांग्रेस ने कहा कि जहां एक और हजारों किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं एवं देश और प्रदेश में कोविड-19 से बुरे हालात बने हुए हैं परंतु भाजपा द्वारा लगातार कार्यक्रम किए जाना और भीड़ इकट्ठा करना बहुत ही शर्मसार करने वाली बात है और युवा कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे जनहित के मुद्दों पर सरकार मुकदमे दर्ज कर रही है दूसरी तरफ अपने ही कार्यक्रमों में कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाकर दोहरा मापदंड दर्शा रही है |

ओएनजीसी को मिला खनिज तेल का बड़ा भंडार

0

नई दिल्ली(एजेंसी),भारतीय कंपनी ओएनजीसी विदेश लि. को मध्य अमेरिकी देश कोलंबिया की लानोस बेसिन परियोजना मे खनिज तेल का एक बड़ा भंडार मिला है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने लानोस बेसिन के ब्लाक सीपीओ-5 के एक कूएं इंडिको-2 की खुदायी में तेल का भंडार पया है। ओएनजीसी विदेश सरकारी क्षेत्र की तेल उत्खनन कंपनी ओएनजीसी की अनुषंगी है और विदेश में तेल खोज व उत्खनन के ठेके लेती है।

कोलंबिया की इस परियोजना में ओएनजीसी विदेश 70 फीसद की हिस्सेदार है। इसमें बाकी हिस्सेदारी जीयोपार्क लि. के पास है जो लातीनी अमेरिकी क्षेत्र में तेल/गैस का कारोबार करती है। इंडिको-2 में परीक्षण के दौरान प्रति दिन 6,300 बैरल की दर से तेल की प्राप्ति की गई। इस कूएं का अभी और मूल्यांकन किया जा रहा है। ओवीएल ने इस ब्लाक में चौथी जगह तेल स्रोत की खोज की है, जिसका वाणिज्यिक दोहन किया जा सकता है।

ओएनजीसी विदेश की कोलंबिया में खोज कार्य के लिए सात तेल/गैस प्रखंडों में हिस्सेदारी है। इनके अलवा यह साझा कंपनी मानसरोवर एनर्जी कोलंबिया लि. में बराबर की हिस्सेदारी के साथ दो ऐसे ब्लाक में भी हिस्सेदार है, जहां से तेल/गैस निकासी हो रही है।

2021 : करना है FD में निवेश, तो यहां से कमाइए 8.26 फीसदी तक ब्याज

0

नयी दिल्ली। रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम हासिल करने के लिए अक्सर वरिष्ठ नागरिक बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में निवेश करने पर विचार करते हैं। हालांकि इस साल में बैंकों की जमा दरों में गिरावट से ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के मासिक रिटायरमेंट बेनेफिट में काफी कमी आई है। बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो दर घटाने के बाद एफडी की ब्याज दरों में जम कर कटौती की। इस साल छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें भी कम की गई। ब्याज दरों में गिरावट के बावजूद अभी भी कई बैंक हैं जो तीन साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को काफी ऊंची ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी पर 8.26 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है। आइए जानते हैं कहां।

कहां मिल रहा सबसे तगड़ा ब्याज

वरिष्ठ नागरिकों को सबसे तगड़ा ब्याज इस समय श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस में मिल रहा है। इस समय यहां 3 साल की एफडी पर 8.26 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। जबकि जनरल पब्लिक के लिए 3 साल की एफडी पर 7.76 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। इसी तरह केटीडीएफसी में वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की एफडी पर 8.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। सामान्य निवेशकों के लिए यहां ब्याज दर 8.25 फीसदी है।

जानिए बाकी बैंकों की ब्याज दर

3 साल की एफडी पर बाकी बैंकों और एनबीएफसी (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) में एफडी की ब्याज दरों पर नजर डालें तो यस बैंक स्पेशल एफडी पर 7.75 फीसदी, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.40 फीसदी, सुंदरम फाइनेंस में 6.75 फीसदी, महिंद्रा फाइनेंस में 6.55 फीसदी, लक्ष्मी विलास बैंक में 6.50 फीसदी, आईसीआईसीआई होम फाइनेंस 6.35 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 5.80 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 5.65 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

कई छोटे बैंकों में मिलेगी ऊंची ब्याज दर

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुकाबले तीन साल की एफडी पर ये ब्याज दरें काफी आकर्षक हैं। इस तरह वरिष्ठ नागरिकों को डीसीबी बैंक और आरबीएल बैंक तीन साल की एफडी पर 7.45 प्रतिशत ब्याज देते हैं। वहीं तीन साल की एफडी पर इंडसइंड बैंक 7.25 फीसदी ब्याज देता है। मगर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख निजी बैंक तीन साल की एफडी पर क्रमश: 5.65 प्रतिशत और 5.80 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। इसलिए ये तो क्लियर है कि बड़े बैंक से ज्यादा ब्याज छोटे बैंक दे रहे हैं। वहीं सरकारी बैंकों को देखें तो केनरा बैंक तीन साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 6 प्रतिशत ब्याज की अच्छी ब्याज दर दे रहा है। बैंक ऑफ इंडिया और एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की एफडी पर 5.8 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहे हैं।

केनरा बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर

केनरा बैंक ने हाल ही में अपनी एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अब ये बैंक कम से कम दो साल और तीन साल से कम की मैच्योरिटी पीरियड की एफडी पर 5.4 प्रतिशत ब्याज देगा। अभी तक ये ब्याज दर 5.2 प्रतिशत थी। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि में 5.90 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं 3 से 10 साल की एफडी पर ब्याज दर 5.50 फीसदी होगी। इसी अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों को 6 फीसदी ब्याज मिलेगा। source: goodreturns.in