देहरादून, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020-21 की जनसामान्य के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता वाहनों का फ्लैग ऑफ़ किया । इसमें लोडिंग तथा विक्रमों पर जागरूकता के पोस्टर लगाकर शहर में जगह जगह SSR-2020-21 कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एस ए मुरुगेसन, अपर जिलाधिकारी वित्त श्री बीर सिंह बुधियाल, राज्य नोडल अधिकारी मोहम्मद असलम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून के साथ साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के स्टाफ़ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बड़ी खबर : उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, 15 दिसम्बर से खुलेेंगे कॉलेज
देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने आज मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर निर्णय ले लिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होने बाद उच्च शिक्षण संस्थान को खोलने का निर्णय ले लिया है, सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में यह कैबिनेट बैठक की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कैबिनेट के समक्ष कुल 29 मामलों पर हुई चर्चा, 27 मामलों पर भी मुहर लगाई गई।
कोविड-19 को लेकर हुई चर्चा, वेक्सीन के रखरखाव को लेकर भी हुआ मंथन, उत्तराखंड में 20% लोगों को पहले चरण में वेक्सिनेशन को लगया जाएगा।
उत्तराखंड कैबिनेट में फैसला लिया गया कि 15 दिसंबर से उच्च शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। जिसमे सभी निजी और प्रोफेशनल कोर्स से जुड़े कॉलेज खोलने को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अनुसुया प्रसाद मैखूरी को श्रद्धांजलि दी |
कोरोना की वैक्सीन के टीके लगाने को लेकर हुई विस्तृत चर्चा
20 प्रतिशत लोगों को पहले चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी
फ्रंट लाइन में काम करे कर्मचारियों,55 साल से ऊपर के बीमार लोगो को लगाया जाएगा टीका
उत्तराखंड पेयजल निगम की नियमावली
देहरादून मेडिकल कालेज में 44 सुपर स्पेशलिटी पदों को स्वीकृति
रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 927 पदों को मिली स्वीकृति
नैनीताल में सेंचुरी पल्प मिल की भूमि लीज को लेकर भी लिया गया फैसला
निजी सुरक्षा एजेंसी की मान्यता को लेकर भी लिया गया फैसला
अब एक जिले में ही नैनी होगी एजेंसी खोलने को लेकर मान्यता
विधानसभा का सत्र करने पर मंजूरी
21 से 23 सितम्बर सत्र आयोजित करने को मंजूरी
खाद उधोग बोर्ड में 7 स्वीकृत पद के तहत 4 पद किये गए खत्म
उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अधिनियम को कानून बनाने को मिली मंजूरी
Ews के पद पर खाली रहने समान्य पद से भरा जाएगा
सेवा अधीनस्थ चयन आयोग करेगा पुलिस भर्ती
राज्य के निवासियों के लिए ट्रस्ट शोसायटी एक्ट बनाने को लेकर हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में बनी कमेटी को मिली मंजूरी
15 दिसम्बर से उच्च शिक्षण संस्थान खोलने को कैबिनेट को मिली मंजूरी
कोविड 19 नियमों के पालन के तहत खोलेंगे शिक्षण संस्थान
आर्ट या फाइन आर्ट के छात्रों को बीएड से राहत देने के लिए किया जयेगा अध्यन
हरावाला में 300 बेड का सरकारी अस्पताल के लिए सड़क में चौड़ीकरण में दी गयी छूट
सिंचाई विभाग के द्वारा दी गयी लीज पर दिए गए पट्टे लिए जाएंगे वापस
शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100 रुपये मिलेगा पानी का कनेक्शन
ऋषिकेश कर्णप्रयाग निर्माणाधीन रेलवे लाइन भंडार में शिथिलता को लेकर बनी कमेटी
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी
स्वच्छ भारत मिशन जल जीवन मिशन के द्वितीय चरण को मिली मंजूरी
स्वामित्व योजना 10 दिन में विवादों का निपटारा करने पर लगी मुहर
पीएचडी करने वाले डॉक्टरों को लेकर सरकार ने लिया फैसला
आधी सैलरी या स्कॉलरशिप में एक चीज डॉक्टरों को लेना होगा लाभ
उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली में किया गया बदलाव केंद्र सरकार के बदले गए नियमो को राज्य ने अपनाया
चीनी कम्पनी को उत्तराखंड में ठेका न मिले इसको लेकर नियम बदल गया
पीएसी,एपी प्रमोशन सूची में महिला पुरुष की अलग – अलग बनाने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर
’कामधेनू कलर मैक्स शीट’ का नया प्लांट शुरु किया
राज्य/देश में 100 नए डीलर और वितरक जोड़ने का लक्ष्य
( विजय आहूजा) हल्द्वानी। कामधेनू लिमिटेड ने हल्द्वानी, उत्तराखंड में एक नई विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया। इस प्लांट में ’कामधेनू कलर मैक्स’ ब्रांड की उच्च क्वालिटी वाली कलर कोटेड शीट का उत्पादन किया जाएगा। 1000 मीट्रिक टन प्रति माह की क्षमता वाला यह प्लांट कंपनी को उत्तराखंड में कलर कोटेड शीट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने में मददगार बनेगा। इस प्लांट से उत्तराखंड और उससे लगने वाले उत्तर प्रदेश के इलाकों में रोजगार के परोक्ष एवं अपरोक्ष अवसर उत्पन्न होंगे जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान होगा।
कंपनी की कारोबारी योजनाओं के बारे में कामधेनू लिमिटेड के निदेशक सुनील अग्रवाल ने कहा, ’’कोविड-19 लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे वापसी देखने को मिल रही है तथा प्रदेश में आवास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में मांग वृद्धि हो रही है। इसलिए हम इस क्षेत्र में अपनी हाई क्वालिटी कलर कोटेड शीट्स की उत्पादन क्षमता में इजाफा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ’’अंतर्राष्ट्रीय मानकों के समकक्ष कामधेनू कलर मैक्स रिहाइशी और औद्योगिक परियोजनाओं में रूफिंग व क्लैडिंग के लिए खूबसूरत समाधान पेश कर रही है।
’कामधेनू कलर मैक्स’ एक प्रि-पेन्टेड प्रॉडक्ट है जो चयन हेतु आकर्षक रंगों की विस्तृत रेंज पेश करता है। हाई क्वालिटी स्टील अलॉय की अनेक परतों पर एक खास कोटिंग ’कामधेनू कलर मैक्स’ को सक्षम बनाती है की वह क्रैकिंग व पीलिंग, चरम मौसम व भारी निर्माण के दौरान प्रतिरोध कर सके। यह न सिर्फ शीट्स को पूरी तरह जंग से मुक्त एवं वाटरप्रूफ बनाता है बल्कि अंदरूनी हिस्से को गर्मियों में शीतल तथा सर्दियों में गर्माहट भरा बनाए रखता है।
यह ईको-फ्रैंडली उत्पाद इमारत के कार्बन फुटप्रिंट को न्यूनतम कर के ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर भी खरा उतरता है। कामधेनू स्टील निर्माण की जानकारी और विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए सर्वोत्तम कच्चा माल चुन कर सर्वश्रेष्ठ तकनीक एवं प्रक्रियाओं द्वारा बेहतरीन क्वालिटी के उत्पाद पेश करती है। यह उत्पाद कड़ी क्वालिटी जांच से गुजरता है इसलिए हर मौसम में टिका रहता है।
किसान आंदोलन : गृह मंत्री शाह और किसानों के बीच बैठक बेनतीजा, अब छठे दौर की बातचीत भी अधर में लटकी
नई दिल्ली, कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसॎनों के बीच सुहल होने संभावना पर रार बढ़ती जा रही, मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और कुछ किसान नेताओं के बीच रात हुई बैठक विफल रहने के बाद सरकार और किसान यूनियनों के बीच बुधवार(आज) प्रस्तावित छठे दौर की वार्ता अधर में लटक सकती है, जबकि सरकार की ओर से बुधवार की वार्ता के संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद कुछ किसान नेताओं ने कहा कि प्रस्तावित बैठक में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। इन नेताओं ने कहा कि सरकार के लिखित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के बाद ही अगले कदम पर निर्णय लिया जाएगा।
मंगलवार करीब आधी रात को समाप्त हुई बैठक के बाद अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा, शाह जी ने कहा कि सरकार जिन संशोधनों के पक्ष में हैं उन्हें कल लिखित में देगी। हम लिखित संशोधनों को लेकर सभी 40 किसान यूनियनों से चर्चा करने के बाद बैठक में शामिल होने के बारे में फैसला लेंगे।
हन्नान मोल्लाह ने कहा कि बुधवार हो सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठक नहीं होगी। सरकार कृषि कानून वापस लेने को तैयार नहीं है। मंत्री (अमित शाह) ने कहा है कि बुधवार को किसान नेताओं को प्रस्ताव दिया जाएगा। बुधवार को किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर इस प्रस्ताव को लेकर बैठक करेंगे, एआईकेएस नेता एवं माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य हन्नान मोल्लाह ने कहा कि हम बुधवार को सरकार के साथ होने वाली वार्ता में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर दोपहर 12 बजे किसान नेताओं की बैठक होगी।
हन्नान मोल्लाह ने कहा, अमित शाह ने हमसे कहा कि सरकार जो संशोधन करना चाहती है वह उसे लिखित में देगी और हम तीनों कानूनों को निरस्त करना चाहते हैं, बीच का कोई रास्ता नहीं है। शाह के साथ बैठक में मौजूद सभी 13 यूनियनों ने कानूनों को रद्द करने की मांग की, अन्य के साथ चर्चा करके हम अगले दौर की वार्ताओं के संबंध में निर्णय करेंगे।
गौरतलब हो कि कृषि सुधार कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों से छठे दौर की वार्ता से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गतिरोध समाप्त करने के प्रयासों के तहत किसान नेताओं के एक समूह से मुलाकात की। 13 किसान नेताओं को शाह के साथ इस बैठक के लिए बुलाया गया था। बैठक रात आठ बजे आरंभ हुई। किसान नेताओं में आठ पंजाब से थे जबकि पांच देश भर के अन्य किसान संगठनों से संबंधित थे।
बैठक में शामिल नेताओं में अखिल भारतीय किसान सभा के हन्नान मोल्लाह और भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत भी शामिल रहे। कुछ किसान नेताओं ने बताया कि उन्हें पहले इस बैठक के शाह के आवास पर होने की उम्मीद थी, लेकिन यह राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा में हुई।
प्रदर्शन कर रहे किसानों का दावा है कि ये कानून उद्योग जगत को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं और इनसे मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। हालांकि बैठक को लेकर किसान संगठनों के बीच असंतोष के स्वर उभरने लगे। भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) ने निर्धारित वार्ता से एक दिन पहले शाह के साथ बैठक को लेकर सवाल उठाया। प्रदर्शनरत किसान संगठनों में यह सबसे बड़ा संगठन है। बैठक में राकेश टिकैत, गुरनाम चढूनी, हनन मोल्लाह, शिवकुमार हक्का, बलबिर सिंह, जगजीत सिंह, रुलदू सिंह मानसा, मंजीत सिंह राय, बुट्टा सिंह बुरूजगिल, हरिंदर सिंह लखोवाल, दर्शन पाल, कुलवंत सिंह संधू और भोग सिंह मानसा शामिल थे |
9 से 13 दिसंबर तक कई राज्यों में बारिश की संभावना
नई दिल्ली (New Delhi) पिछले दस दिनों में देश ने दो तरह के चक्रवात का सामना किया है। पहले निवार और उसके बाद बुवेरी चक्रवात ने बड़ी तबाही मचाई और जनजीवन प्रभावित हुआ। अब नई खबर यह है कि अरब सागर में एक नया मौसमी सिस्टम पनप रहा है, जिसके चलते देश के कई शहरों में बारिश हो सकती है। हालांकि यह बारिश मध्यम होगी लेकिन कहीं-कहीं पर यह तेज भी हो सकती है। अरब सागर के दक्षिण पूर्वी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हुआ है। यह सिस्टम आगामी 24 घंटों के दौरान और प्रभावी होते हुए निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है,उसके बाद गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। स्कायमेट वेदर का अनुमान है कि 9 दिसंबर से यह नया प्रभाव सामने आ सकता है और इसके बाद 10 से 13 दिसंबर तक अलग-अलग जगहों से बारिश की खबर सामने आ सकती है। जानिये देश में कहां कैसा मौसम रहेगा।
– पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान के उत्तर तथा पूर्वी क्षेत्रों में बारिश का इंतजार खत्म होगा 11 दिसंबर को, जब इन भागों में बारिश देखने को मिलेगी।- जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी 7 से 9 दिसंबर के बीच देखने को मिल सकती है, जिससे इन भागों में कई रास्ते बंद हो सकते हैं और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।- दिल्ली एनसीआर के साथ आगरा, मेरठ, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद में 11 दिसंबर को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
– दिल्ली एनसीआर के साथ चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, सिरसा, हिसार, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, फरीदाबाद में 11 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हैं।- 10 और 11 दिसंबर के बाद जब पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती सिस्टम आगे निकल जाएंगे उसके बाद ठंडी उत्तर पश्चिमी हवाएं चलनी शुरू होंगी और उत्तर भारत के मैदानी शहरों में भीषण सर्दी एक बार फिर से अपना असली रंग दिखाएगी।- ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात होने की भी संभावना है। इस दौरान गुलमर्ग, पहलगाम, कुलगाम, श्रीनगर, जम्मू, उधमपुर समेत कई जगहों पर अच्छी वर्षा के आसार हैं।- जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की गतिविधियां हो सकती हैं।
– पर्वतीय क्षेत्रों में जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गिलगित, बालटिस्तान समेत लद्दाख तथा उत्तराखंड में भी तीन-चार दिनों के दौरा न बारिश का मौसम रहेगा।
– दिल्ली एनसीआर के साथ राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, अलवर, चुरू, झुंझुनू, दौसा, करौली और पंजाब में लुधियाना, पटियाला, जालंधर, पठानकोट, अमृतसर में 11 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हैं।
– जिस मौसमी सिस्टम के चलते महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश की संभावना है, वह 3-4 दिनों के ठहराव के बाद आगे बढ़ेगा क्योंकि उस दौरान उसका रास्ता साफ हो जाएगा।
– एक पश्चिमी विक्षोभ 10 दिसम्बर के आसपास देश के उत्तरी भागों की तरफ आएगा। साथ ही उत्तर से दक्षिण तक एक ट्रफ भी विकसित होगी।
– बादलों का प्रभाव गुजरात तथा महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र पर बढ़ता जाएगा। यह स्थितियाँ 10 से 13 दिसम्बर के बीच यानि 3-4 दिनों के लिए बनती हुई दिखाई दे रही हैं।
– अहमदाबाद, बड़ौदा, राजकोट, सोमनाथ, दीव, भावनगर, वलसाड, सूरत, मुंबई, ठाणे, पुणे, नाशिक में बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी।
– वर्तमान में बनता संयोग महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश देने वाला है। स्काइमेट का आकलन है कि इस दौरान गुजरात का सौराष्ट्र क्षेत्र और दक्षिणी-मध्य गुजरात के साथ-साथ उत्तरी कोंकण प्रभावित होंगे।
– एक नया पश्चिमी चौक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ बारिश दे सकता है। दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत का मौसम शुष्क रहेगा तथा न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेंगे।
– एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ बारिश दे सकता है। समुद्री तूफान के कमजोर पड़ने के बावजूद तमिलनाडु में अभी बारिश जारी रहेगी।
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में जल्द हो सकती है बारिश#WeatherForecast #WeatherUpdate #Punjab #Rajasthan #Haryana #UttarPradesh https://t.co/Bvei1bQMoT
— SkymetHindi (@SkymetHindi) December 7, 2020
एक के बाद एक आने वाले पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर भारी बर्फबारी देते रहेंगे। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हल्की बारिश गुजरात के भी दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश के आसार।#WeatherForecast #WeatherUpdate https://t.co/GlT2se3xkA
— SkymetHindi (@SkymetHindi) December 7, 2020
उत्तर भारत के मैदानी शहरों में लंबे समय बाद बारिश के लिए संयोग बन रहा है। #WeatherUpdate #WeatherForecast #Punjab #Haryana #Delhi #UttarPradesh #Rajasthanhttps://t.co/FjPeITU09A
— SkymetHindi (@SkymetHindi) December 7, 2020
6 और 7 दिसंबर तक प्रदूषण काफी अधिक रहेगा उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ जब 8 दिसंबर से आगे निकल जाएगा तब दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में प्रदूषण में गिरावट आएगी और वायु गुणवत्ता बेहतर होगी।#AirPollution #AirQuality #delhipollution #delhiairqualityhttps://t.co/wZ90RFfwjx
— SkymetHindi (@SkymetHindi) December 6, 2020
कोरियोग्राफर पुनीत और निधि करने जा रहे शादी, इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी जायेगी
मुम्बई, कोरियाग्राफर-एक्टर पुनीत पाठक अपनी मंगेतर निधि मूनी सिंह से इस हफ्ते शादी करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी कपल ने अपने खूबसूरत इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. पुनीत ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वह 11 दिसंबर 2020 को शादी करने जा रहे हैं. पुनीत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की, इस तस्वीर में 11 दिसंबर 2020 लिखा हुआ है. लेकिन इसके कैप्शन में उन्होंने अपनी शादी का जिक्र किया हुआ है.
पुनीत ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”एक तारीख हमारे साथ हमेशा रहेगी! एक तारीख है जो हमें हमेशा के लिए बदल देगी! 11/12/2020 को एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है! तुम्हारी, मेरी और हमारी कहानियों का खूबसूरत चैप्टर!” वहीं, निधी मूनी सिंह ने ऐसी ही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”11.12.2020. सात जन्मों की ये पहली तारीख है, पुनीत.” बता दें कि पुनीत पाठक ने गर्लफ्रेंड निधि मूनी सिंह के साथ अगस्त महीने के आखिरी में एक निजी समारोह में सगाई की. पुनीत निधि को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे थे. सगाई की तस्वीर पुनीत ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. पुनीत ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हमेशा की शुरुआत करने के लिए!”
पुनीत की सगाई की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इसके अलावा कोरियोग्राफर टेरेंस और गीता कपूर ने भी उन्हें शुभकामानएं दी हैं. टेरेंस ने लिखा,”आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं. मुबारक पुनीत, खुश रहो.” वहीं गीता कपूर ने लिखा,”मुबारक हो मेरे प्रिय.”
क्या आप भूल गये हैं Aadhar Card में कौन सा नंबर रजिस्टर्ड है? तो इस तरह लगाएं पता
नई दिल्ली: क्या आप भी ये भूल गए कि आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कौन सा मोबाइल नंबर एंटर है…? अब आप सिर्फ 2 मिनट में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बारे में पता लगा सकते हैं. बता दें आजकल सभी काम के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसे में आपको ये पता होना जरूरी हैं कि आपको आधार में कौन सा नंबर रजिस्टर्ड है. आपको चाहें घर का काम करना हो या फिर बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो सभी जगह आधार का इस्तेमाल होता है. आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप इसके बारे में समझाएंगे-
फॉलो करें ये प्रोसेस-
>> आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा. >> इस वेबसाइट के डैशबोर्ड पर कई कैटेगरी हैं.>> यहां My Aadhar कैटेगरी में जाना होगा.
>> इस कैटेगरी में Aadhar Services का ऑप्शन दिखाई देगा.
>> इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद Verify Email/Mobile Number का एक नया विंडो खुलेगा.
>> इस विंडो में अपना आधार नंबर और उसके नीचे बॉक्स में मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
>> इसके बाद कैप्चा डालने के बाद ओटीपी जनरेट करना होगा जैसे ही आप ओटीपी जनरेट करेंगे, एक मैसेज लिखा हुआ आएगा.
>> अगर आपका नंबर पहले से रजिस्टर्ड है तो मैसेज होगा— The Mobile you have entered already verified with our records. मतलब ये कि आपका नंबर पहले से आधार से रजिस्टर्ड है.
अगर मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो मैसेज लिखा होगा—The Mobile number you had entered does not match with our records. इससे पता चल जाएगा कि आपने कोई और मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक कराया हुआ है. मोबाइल नंबर की तरह रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को भी चेक करने के लिए आपको इसी फॉर्मूले पर काम करना होगा. मतलब ईमेल आईडी को इसी तरीके से एंटर कर रजिस्ट्रेशन की जानकारी ले सकते हैं.
जानें नए आधार की खासियत
आपको बता दें UIDAI की ओर से नए आधार कार्ड जारी किए गए हैं. आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से मौसम प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है. आप अब इसे हर जगह ला सकते हैं, इसके बारे में चिंता किए बिना कि बारिश से भी इसे नुकसान हो सकता है.
अपने आधार पीवीसी को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं. वहीं प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा. इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये का खर्च देना होगा.(साभार- न्यूज18)
जो बिडेन ने अमेरिका में कोविड-19 से निपटने के लिए नई स्वास्थ्य टीम की घोषणा की
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने मंगलवार को अपनी स्वास्थ्य टीम का एलान किया. इस टीम में भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर विवेक मूर्ति भी होंगे, जिनपर कोरोना वायरस महमारी के प्रबंधन और रोकने के प्रयासों की जिम्मेदारी भी होगी. जो बिडेन ने कहा, “आज, मैं एक ऐसी टीम का एलान करके काफी खुश हूं, जो ऐसा करने जा रही है. यह विश्व स्तर के विशेषज्ञों की एक टीम है, जो अपने क्षेत्र, संकट का परीक्षण, कर्तव्य, सम्मान और देशभक्ति की गहरी भावना से परिभाषित और अपने क्षेत्र के टॉप पर है.”
बिडेन ने भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर विवेक मूर्ति को सर्जन-जनरल, जेवियर बेसेरा को स्वास्थ्य और मानव सेवा (एचएचएस) के सचिव के रूप में नॉमिनेट किया, डॉ. रोशेल वालेंस्की को सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के निदेशक के रूप में, डॉ एंथोनी फौसी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में नॉमिनेट किया.
बच्चों के लिए मास्किंग और टीकाकरण पर काम
राष्ट्रपति के सलाहकार, कोविड-19 प्रतिक्रिया के समन्वयक के रूप में जेफ जिएंट्स, कोविड-19 प्रतिक्रिया में डिप्टी समन्वयक के रूप में नताली क्विलियन और उनके कोविड-19 इक्विटी टास्क फोर्स के अध्यक्ष के रूप में डॉ. मार्सेला नुनेज-स्मिथ को नॉमिनेज किया है. अपने ब्रीफिंग के दौरान, बिडेन ने कार्यालय में पहले 100 दिनों में बच्चों के लिए मास्किंग, टीकाकरण और स्कूल खोलने सहित तीन प्रमुख लक्ष्यों को रेखांकित किया.
बदलेंगे महामारी का रुख
जो बिडेन ने कहा,”मेरे पहले 100 दिन में हम कोविड -19 वायरस को समाप्त करेंगे, मैं ऐसा वादा नहीं कर सकता. हम इससे जल्दी बाहर निकलने वाले नहीं हैं. कुछ समय लगने वाला है. मुझे पूरा विश्वास है कि 100 दिनों में हम इस बीमारी को बदल सकते हैं और बेहतरी के लिए अमेरिका में जीवन बदल सकते हैं. सबसे पहले, मेरे पहले 100 दिन, मैं एक मास्किंग योजना के लिए बोलने जा रहा हूं. मेरे प्रशासन के पहले 100 दिनों के लिए सभी लोग मास्क पहनेंगे.”
कोविड -19 वैक्सीन के टीके
जो बिडेन ने यह भी कहा कि उनकी नई स्वास्थ्य टीम अपने पहले 100 दिनों में कम से कम 100 मिलियन कोविड -19 वैक्सीन टीके प्रदान करने में मदद करेगी. उन्होंने आगे कहा कि यह देश के इतिहास में सबसे कठिन और सबसे महंगी चुनौतियों में से एक होगा और अमेरिकी कांग्रेस से देश के सभी कोनों में टीके वितरण को पूरी तरह से सभी को देने का आह्वान करेंगे.
नोकिया ने भारत में 5जी उपकरणों का उत्पादन शुरू किया
नई दिल्ली। दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने भारत में 5जी उपकरणों का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि इन उपकरणों को उन देशों में भेजा जा रहा है जो अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी को शुरू करने के अग्रिम चरण में हैं। भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत स्पेक्ट्रम की नीलामी पर निर्भर करेगी, क्योंकि दूरसंचार ऑपरेटरों को देश में 5जी सेवा शुरू करने के लिए अनुकूल वायरलेस फ्रीक्वेंसी की जरूरत होगी। नोकिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भारतीय बाजार के प्रमुख संजय मलिक ने मंगलवार को बयान में कहा, ”हम भारत में सबसे पहले 5जी एनआर का विनिर्माण करने वालों में से हैं। इसके अलावा हमने एममिमो का भी उत्पादन किया है।
यह हमारी नवोन्मेषी विनिर्माण क्षमता तथा सर्वश्रेष्ठ उपकरणों के विनिर्माण के लिए भारत के कौशल और प्रतिभा के प्रति भरोसे को दर्शाता है। इससे हम ऑपरेटरों को 5जी सेवा शुरू करने में मदद कर सकेंगे।” कंपनी ने कहा कि नोकिया ने भारत में सबसे पहले 5जी न्यू रेडियो का विनिर्माण किया है। अब कंपनी नोकिया एयरस्केल मैसिव मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट (एममिमो) समाधान का उत्पादन कर रही है। बयान में कहा गया है कि नोकिया के चेन्नई कारखाने में नए 5जी मैसिव मिमो उपकरण का विनिर्माण हो रहा है। इन उपकरणों को उन देशों में भेजा जा रहा है जो 5जी नेटवर्क शुरू करने के अग्रिम चरण में हैं।
त्योहारी मांग से नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़ी : फाडा
शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स, निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर
इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2020: मुकेश अंबानी का बड़ा एलान, 2021 के मध्य तक 5जी लॉन्च करेगा रिलायंस जियो
प्रधानमंत्री करेंगे इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन
भारत में स्मार्ट टीवी का उत्पादन बढ़ाएगी शाओमी, जल्द उतारेगी क्यूएलईडी टीवी
सेंसेक्स 347 अंक की तेजी के साथ नई ऊंचाई पर, निफ्टी पहली बार 13,350 के ऊपर
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेसिलिटी सेंटर के रूप में व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिये : मुख्यमंत्री
देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के साथ ही अल्मोड़ा व पिथौरागढ के मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास का एजेंडा तैयार किये जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं के विकास के लिये इन मेडिकल कॉलेजों का चिकित्सा सुविधाओं के दृष्टिगत सुविधायुक्त एवं व्यवस्थित होना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं आदि का आंकलन कर विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध करने के भी निर्देश दिये हैं।
मंगलवार को सचिवालय में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं आदि की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेसिलिटी सेंटर के रूप में व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने इसके लिये भूमि की उपलब्धता पर भी ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की उपलब्धता रहे यह भी देखा जाय। उन्होंने एमसीआई के मानकों के अनुकूल प्रोफेसरों आदि की नियुक्ति की भी नियमावली तैयार करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में यदि निजी क्षेत्र में कोई मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव आता है तो उसके लिये भी नीति का निर्धारण किया जाय। हमारा उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर ढंग से बढ़ावा देना है।
बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पिछले 6 माह में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अनेक कार्य किये गये हैं। जिससे कॉलेज की व्यवस्थायें बेहतर हुई है। मेडिकल कॉलेज के लिये 7 करोड़ की हाईटेक सी.टी मशीन, 120 वेंटिलेटर, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन, 200 बेड का कोविड अस्पताल जिसमें 30 बेड आईसीयू युक्त, कोविड लैब, नया टी.बी वार्ड, डायलिसिस यूनिट, एम.आर.यू रिसर्च सेंटर, बाउंड्रीवाल का निर्माण, पैरा मेडिकल सत्र की शुरूआत, 6 विषयों में पीजी कोर्स की शुरूआत हाईटेक ऑडिटोरियम, 500 बेड हेतु ऑक्सीजन यूनिट, ए.आर.टी सेंटर की स्थापना, प्लाजमा थेरेपी मशीन आदि की व्यवस्था शामिल है।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि कॉलेज में वर्तमान में 125 एम.बी.बी.एस छात्र 5 बैच में अध्ययनरत हैं। अगले सत्र में यह संख्या 150 हो जायेगी। कॉलेज में 25 छात्र पी.जी डिप्लोमा के तथा पेरामेडिकल डिग्री के 90 छात्रों के अध्ययनरत रहने की व्यवस्था है।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, प्रभारी सचिव डॉ पंकज पाण्डेय, अपर सचिव युगल किशोर पंत आदि उपस्थित थे।