Friday, March 29, 2024
HomeTrending Now’कामधेनू कलर मैक्स शीट’ का नया प्लांट शुरु किया

’कामधेनू कलर मैक्स शीट’ का नया प्लांट शुरु किया

राज्य/देश में 100 नए डीलर और वितरक जोड़ने का लक्ष्य

( विजय आहूजा) हल्द्वानी। कामधेनू लिमिटेड ने हल्द्वानी, उत्तराखंड में एक नई विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया। इस प्लांट में ’कामधेनू कलर मैक्स’ ब्रांड की उच्च क्वालिटी वाली कलर कोटेड शीट का उत्पादन किया जाएगा। 1000 मीट्रिक टन प्रति माह की क्षमता वाला यह प्लांट कंपनी को उत्तराखंड में कलर कोटेड शीट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने में मददगार बनेगा। इस प्लांट से उत्तराखंड और उससे लगने वाले उत्तर प्रदेश के इलाकों में रोजगार के परोक्ष एवं अपरोक्ष अवसर उत्पन्न होंगे जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान होगा।

कंपनी की कारोबारी योजनाओं के बारे में कामधेनू लिमिटेड के निदेशक सुनील अग्रवाल ने कहा, ’’कोविड-19 लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे वापसी देखने को मिल रही है तथा प्रदेश में आवास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में मांग वृद्धि हो रही है। इसलिए हम इस क्षेत्र में अपनी हाई क्वालिटी कलर कोटेड शीट्स की उत्पादन क्षमता में इजाफा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ’’अंतर्राष्ट्रीय मानकों के समकक्ष कामधेनू कलर मैक्स रिहाइशी और औद्योगिक परियोजनाओं में रूफिंग व क्लैडिंग के लिए खूबसूरत समाधान पेश कर रही है।

’कामधेनू कलर मैक्स’ एक प्रि-पेन्टेड प्रॉडक्ट है जो चयन हेतु आकर्षक रंगों की विस्तृत रेंज पेश करता है। हाई क्वालिटी स्टील अलॉय की अनेक परतों पर एक खास कोटिंग ’कामधेनू कलर मैक्स’ को सक्षम बनाती है की वह क्रैकिंग व पीलिंग, चरम मौसम व भारी निर्माण के दौरान प्रतिरोध कर सके। यह न सिर्फ शीट्स को पूरी तरह जंग से मुक्त एवं वाटरप्रूफ बनाता है बल्कि अंदरूनी हिस्से को गर्मियों में शीतल तथा सर्दियों में गर्माहट भरा बनाए रखता है।

यह ईको-फ्रैंडली उत्पाद इमारत के कार्बन फुटप्रिंट को न्यूनतम कर के ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर भी खरा उतरता है। कामधेनू स्टील निर्माण की जानकारी और विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए सर्वोत्तम कच्चा माल चुन कर सर्वश्रेष्ठ तकनीक एवं प्रक्रियाओं द्वारा बेहतरीन क्वालिटी के उत्पाद पेश करती है। यह उत्पाद कड़ी क्वालिटी जांच से गुजरता है इसलिए हर मौसम में टिका रहता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments