Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1774

उत्तराखंड़ : चार हजार करोड़ के अनुपूरक बजट पर कैबिनेट की लगी मुहर

0

देहरादून, उत्तराखंड की कैबिनेट बैठक ने आज कुछ अहम फैसलों पर अपनी मुहर लगाई है।

+उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा बोर्ड करेगा मेडिकल कालेज में नर्सेस की भर्ती। एक वर्ष के लिए व्यवस्था।
+पीजी डॉक्टर्स से नहीं ली जाएगी गारंटी। अब केवल बॉन्ड भरा जाएगा। पैसा जमा करने की शर्त खत्म।
+यूपीसीएल के वित्तीय लेखा रिपोर्ट सदन में रखने के लिए कैबिनेट से मिली मंजूरी।
+उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के वित्तीय लेखे 15-16, 16-17, 17-18, 18-19 को सदन के पटल पर रखने को कैबिनेट की मंजूरी।
+विद्युत नियामक आयोग की विनियम को रखा जाएगा सदन के पटल पर।
+विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आएगा लगभग 4 हजार 96 करोड़ का अनुपूरक बजट।

नगर निगम की बोर्ड बैठक : प्रस्तावों पर कार्य न होने से खिन्न कांग्रेसी पार्षदों का हंगामा

0

देहरादून, कांग्रेसी पार्षदों ने सोमवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि उनके द्वारा दिए गये प्रस्तावों पर कोई कार्य नहीं हुआ है। जिसके चलते उन्होंने बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी। हालांकि मेयर के समझाने पर बाद में कांग्रेसी पार्षद मान गये और बैठक में शामिल हुए। बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है कोविड वैक्सीन आने के बाद ही वार्डों के विकास कार्यों के लिए बजट आवंटित किया जाएगा।

नगर निगम सभागार में मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बोर्ड बैठक शुरू होते ही कांग्रेसी पार्षदों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस के पार्षदों का कहना था कि उनके वार्डों में कार्यों के लिए तीन-तीन कर्मचारी ही दिए गये हैं जबकि भाजपा के पार्षदों के वार्डों में पांच-पांच कर्मचारी लगाए गये हैं।

वहीं कांग्रेस पार्षदों की ओर से दिए गये प्रस्तावों पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर भी पार्षद भड़क गये और हंगामा करने लगे। जिस पर मेयर ने उनको शांत कराया।

बोर्ड बैठक में निर्णय लिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ अब नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए स्वयं सेवी संस्थाओं को भी नगर निगम के साथ शामिल किया जाएगा और एक समिति का गठन होगा।

एनजीओ सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों की मानिटरिंग करेगी

समिति में शामिल एनजीओ सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों की मानिटरिंग करेगी। इसके साथ ही एनजीओ द्वारा लोगों को कूड़ा वाहनों में ही कूड़ा देने या कूड़ादान में ही कूड़ा डालने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह भी तय किया गया है कि जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा जाएगा तो उससे पांच सौ लेकर पांच हजार तक का आर्थिक दंड वसूला जाएगा।

बैठक में वार्डों में कार्य कराए जाने के लिए बजट के मामले में स्पष्ट किया गया कि कोविड वैक्सीन आने के बाद ही वार्डों को विकास कार्यों के लिए बजट जारी किया जाएगा। इस दौरान बैठक में विधायक खजानदास और उमेश शर्मा काऊ, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय भी मौजूद रहे।

बिहार : चुनाव में की गई घोषणा अमल में आई, छात्राओं को 50-50 हजार प्रोत्साहन राशि भेजने के प्रस्ताव पर लगी कैबिनेट की मुहर

0

पटना, बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि अगर उनकी सरकार बनी तो स्नातक में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देंगे। उस पर अमल करते हुए शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री स्नातक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत लाभुकों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेजने का प्रस्ताव तैयार किया है। वित्त विभाग की स्वीकृति के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग जाएगी।

उच्च शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रोत्साहन राशि की बढ़ोतरी का लाभ राज्य में स्नातक उत्तीर्ण डेढ़ लाख युवतियों को मिलेगा। मौजूदा व्यवस्था में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है। पिछले साल 1.4 लाख लाभुकों के आवेदन आए थे, जिनमें से 84 हजार तीन सौ 44 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेजी जा चुकी है। शेष लाभुकों के आवेदन में खामियों के चलते उन्हें विश्वविद्यालयों को वापस कर दिया गया है। संशोधित आवेदनों के प्राप्त होने के बाद लाभुकों के बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी।

राज्य सरकार से मान्यता एवं संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों से स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वर्ष 2019-20 में इस योजना के लिए शिक्षा विभाग ने दो सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। इस वित्तीय वर्ष (2020-21) में तीन सौ करोड़ का प्रावधान किया गया है।

Gold Silver Rate : फिर गिरे सोने-चांदी के भाव, जानि‍ए कितना सस्‍ता हुआ रेट

0

नई द‍िल्‍ली: सोने-चांदी की कीमत में एक बार फिर से गिरावट आई है। सोना खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए सही मौका है। सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। पिछले कई द‍िनों से सोने की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है। नवंबर के बाद दिसंबर में भी सोने-चांदी के दाम में गिरावट की स्थिति बनी हुई है।

गिरे सोने-चांदी के भाव

सर्राफा बाजारों में आज फिर सोने-चांदी के भाव गिरे हैं। हालांकि यह गिरावट मामूली है। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 6 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर होकर 49040 रुपये पर खुला। वहीं शाम को 48859 रुपये पर बंद हुआ। बात करें जबकि चांदी 276 रुपये सस्ती होकर 62431 रुपये प्रति किलो पर खुली, शाम को 62600 रु पर बंद हुई। वहीं 22 कैरेट सोना भी 5 रुपये सस्ता होकर 44921 रुपये पर आ चुका है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार

देशभर के सर्ऱाफा बाजार पर एक नजर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) पर जारी कि‍ए गए रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 49040 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 48844 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 44921 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई तो 18 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 36780 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत 62324 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोना खरीदने वक्‍त इस वेबसाइट पर चेक करें दाम

बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) जो रेट देता है वो देश भर में माना जाता है हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए सोने और चांदी के भाव में जीएसटी शामिल नहीं होता है। सोने-चांदी का करेंट रेट जिसे हाजिर भाव भी कहते हैं ये अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है। इसलिए सोना और चांदी की खरीददारी करने जो से पहले (आईबीजेए) वेबसाइट (ibjarates.com) की वेबसाइडट पर जाकर सही मूल्‍य अवश्‍य जांच लिया करें। सोना खरीदते-बेचते समय आप आईबीजेए के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आईबीजेए देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।

गिर गए सोने के वायदा भाव

घरेलू सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार सुबह सोने और चांदी दोनों के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव सोमवार सुबह 0.61 फीसद या 302 रुपये की गिरावट के साथ 49,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा वैश्विक बाजार में भी सोमवार सुबह सोने की हाजिर और वायदा दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोने के साथ ही चांदी के घरेलू वायदा भाव में भी सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर सोमवार सुबह पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 0.69 फीसद या 438 रुपये की गिरावट के साथ 63,297 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा वैश्विक बाजार में भी सोमवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली। source: goodreturns.in

19वें दिन भी जारी है किसान आंदोलन :10 संगठनों ने कृषि कानूनों का किया समर्थन, सरकार थोड़ी राहत

0

नई दिल्ली, किसान 19 वें दिन भी आंदोलन पर डटे रहे, अब लगता है कि केंद्र की ओर से पारित तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग के साथ किसानों का आंदोलन तेज होता देख सरकार की तरफ से समाधान निकाले जाने को लेकर कोशिशें जारी है | परन्तु 19 दिन से जारी किसान आंदोलन से मोदी सरकार को थोड़ी राहत मिली और 10 संगठनों ने कृषि कानूनों का समर्थन किया है | किसानों का आंदोलन 19वें दिन भी जारी रहा।

इस बीच विभिन्न राज्यों के 10 किसान संगठनों ने कृषि कानूनों को किसान हितैषी बता दिया। इन संगठनों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और अपना समर्थन पत्र सौंपा। इससे पहले हरियाणा और उत्तराखंड के किसानों का प्रतिनिधिमंडल भी कृषि मंत्री से मिल चुका है। रविवार को उत्तराखंड के 100 से ज्यादा किसानों का प्रतिनिधिमंडल तोमर से मिला और उनसे आग्रह किया कि इन किसान हितैषी कानूनों को निरस्त नहीं किया जाए। उधर, आंदोलनकारी किसान इन तीनों कानूनों को वापस लेने से कम पर सुलह करने को राजी ही नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार और हरियाणा जैसे राज्यों के 10 किसान संगठनों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। ऑल इंडिया किसान को-ऑर्डिनेशन कमिटी (AIKCC) के बैनर तले इन किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानूनों का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि तीनों कानून किसानों के हित में हैं और इन्हें वापस नहीं लिया जाना चाहिए। मीटिंग के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार से ऑल इंडिया किसान को-ऑर्डनेशन कमिटी के सदस्य आए थे। उन्होंने कृषि कानूनों का समर्थन किया और इस बारे में हमें एक चिट्ठी दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यह किसानों के कल्याण के लिए किया है और वो उसका स्वागत एवं समर्थन करते हैं।”

सरकार एक-एक क्लाउज पर बातचीत को तैयार : तोमर

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों के साथ वार्ता की अगली तारीख तय करने के लिए सरकार उनसे संपर्क में है। तोमर ने कहा, “बैठक निश्चित रूप से होगी। हम किसानों के साथ संपर्क में हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी समय बातचीत के लिए तैयार है। किसान नेताओं को तय करके बताना है कि वे अगली बैठक के लिए कब तैयार हैं। उन्होंने कहा, “हमने किसानों और किसान नेताओं को मनाने का प्रयास किया। हमारी इच्छा है कि वे प्रत्येक खंड पर बातचीत करने के लिए आएं। अगर वे हर खंड पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए तैयार हैं तो हम विचार-विमर्श के लिए तैयार हैं,
प्रदर्शनकारी किसानों की 40 यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ सरकार की बातचीत की अगुवाई तोमर कर रहे हैं। इसमें उनके साथ केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा खाद्य मंत्री पीयूष गोयल तथा वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश शामिल हैं। केंद्र और किसान नेताओं के बीच अब तक हुई पांच दौर की वार्ताएं बेनतीजा रही हैं। सरकार ने किसान संघों को एक मसौदा प्रस्ताव उनके विचारार्थ भेजा है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को जारी रखने का लिखित आश्वासन भी है, लेकिन किसान यूनियनों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और कानूनों को निरस्त करने की मांग की है। तोमर ने कहा कि ये कानून किसानों की जिंदगी बदलने वाले हैं और इन कानूनों के पीछे सरकार की नीति और मंशा स्पष्ट है।

शाह और तोमर की मुलाकात

उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी मांगों और संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक की। चूंकि किसानों का आंदोलन 19वें दिन भी जारी रहा, दोनों मंत्रियों ने विरोध प्रदर्शन को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए उनकी मांगों को हल करने के तरीकों पर चर्चा की। जल्द समाधान किए जाने की इसलिए भी जरूरत है क्योंकि किसानों के आंदोलन से दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों की प्रमुख सड़कें बाधित होने के कारण विभिन्न जरूरी चीजों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही आमजन के आवामगन पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है।

सूत्रों ने कहा कि शाह के 6, कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर हुई बैठक में दोनों ने देशभर के किसानों और उनके नेताओं से संपर्क के बाद गतिरोध को दूर करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है। लगभग 40 मिनट की बैठक में दोनों नेताओं ने कथित तौर पर उन 32 किसान प्रतिनिधियों के साथ फिर से संपर्क करने के विचार पर चर्चा की, जिन्होंने अब तक केंद्र के साथ पांच दौर की वार्ता की है। रविवार को शाह ने अपने आवास पर तोमर की उपस्थिति में पंजाब भाजपा नेताओं के साथ भी किसानों के मुद्दों पर चर्चा की। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी बैठक में मौजूद रहे।

आंदोलन के 19वें दिन किसानों की भूख-हड़ताल

किसान नेताओं ने सोमवार को अलग-अलग जगहों पर एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की और तीनों कृषि कानूनों को वापस करने के लिए केंद्र से कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिलने की स्थिति में विभिन्न राज्यों में जिला कलेक्ट्रेट/उपायुक्तों के कार्यालयों के बाहर धरना प्रदर्शन किया। किसान संगठन कृषक (सशक्तीकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार अधिनियम 2020, कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) अधिनियम 2020 और आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम 2020 का विरोध कर रहे हैं और इन्हें वापस लेने की मांग कर रहे हैं। सरकार इसके बजाय कानूनों में संशोधन करने के लिए तैयार है, मगर कानूनों को वापस लेने के लिए राजी नहीं है।

किसान नेताओं की सीबीआई जांच की मांग

कठपुतली के साथ प्रदर्शन दुष्यंत चौटाला के बदले सुर
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कृषि मंत्री और गृह मंत्री लगातार किसानों की मांग के ऊपर चर्चा कर रहे हैं। हमें उम्मीद है जल्द ही किसानों के आंदोलन पर निर्णय आएगा। समाधान चर्चा से निकलेगा अड़ने से नहीं। छोटे मामलों पर बातें अटकी है उसपर केंद्र भी झुकने को तैयार है मगर किसान संगठन के लोग किसानी का फायदा देखते हुए, अपनी ओर से जरूर एक कदम वापस लें। जो गतिरोध बन गया है उससे किसानी का नुकसान न करें किसानी का फायदा करें।

आप नेता भगवंत मान ने कहा -‘बहुत शर्म की बात है कि केंद्र सरकार ने किसानों की जायज मांगों को मानने के लिए अड़ियल रवैया अपनाया हुआ है और पूरे देश का पेट पालने वाला आज खुद भूखे रहने पर मजबूर है। पूरी दुनिया में इसकी(आंदोलन) चर्चा हो रही है, अब ये जन आंदोलन बन गया है | दूसरी तरफ सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि कृषि मंत्री को पता नहीं है कि कौन किसान है। इस तरह के कृषि मंत्री कैसे हो गए। किसान अपने ट्रैक्टर लेकर आ रहें है। ट्रैक्टर किसके पास होता है? किसानों के पास। वे आ रहें है, लंगर लगा रहे हैं, अपना विरोध जता रहे हैं, उनकी मांग जायज है |

Gmail, Youtube समेत कई ऐप हुए बंद, 45 मिनट परेशान रहे यूजर्स

0

नई दिल्ली, 14 दिसंबर. गूगल की कई सेवाओं पर असर पड़ा है. जानकारी के अनुसार गूगल की सेवाएं जैसे जीमेल, हैंगआउट सहित यूट्यूब डाउन (Gmail, YouTube Down Globally) हो गया है. जिससे यूजर्स गूगल चैट (Google Chat) पर कुछ भेज नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स को मेल भेजने में दिक्कत हो रही है. जिसकी शिकायत यूजर्स सोशल मीडिया साइट पर कर रहे हैं.

बता दें कि जीमेल-हैंगआउट सहित यूट्यूब आज शाम 5 बजे के बाद डाउन हुआ है. गूगल की सेवाएं बंद होने से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यूट्यूब बंद होने से यूजर्स वीडियो नहीं देख पा रहे हैं. वैसे गूगल द्वारा बनाया गया जीमेल एक फ्री सेवा हैं. जहां यूजर्स वेब के माध्यम से स्मार्टफोन में इसका इस्तेमाल करते हैं.

Image

 

वहीं जीमेल और यूट्यूब डाउन होने के चलते परेशान यूजर्स गूगल को ताने मारते हुए कई तरह के ट्वीट कर रहे हैं. ऐसे में यूजर्स को उम्मीद है कि गूगल जल्द ही इसे सुलझा लेगा ताकि उनकी समस्या कम हो सके.

उत्तराखंड़ : राज्य में निकली बम्बर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू, 11 जनवरी है परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के बेरोजगारों के लिये अच्छी खबर है, प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा चिकित्सा विभाग के स्टाफ नर्स की 1238 पदों में भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करते हुए आवेदन मांगे गए हैं लंबे समय से स्टाफ नर्स की भर्ती का इंतजार करने वाले युवा अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। भर्ती की विज्ञप्ति जारी करते हुए परिषद द्वारा बताया गया है कि 14 दिसंबर सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये और 11 जनवरी आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख है, 12 जनवरी को ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र को आप प्रिंट आउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि है जबकि 25 जनवरी को ऑनलाइन स्कूटनी के बाद रिजेक्ट किए गए आवेदन पत्रों की सूची अपलोड की जाएगी इसके अलावा 30 जनवरी को रिजेक्ट किए गए आवेदन कर्ताओं द्वारा संबंधित प्रमाण पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तारीख दी जाएगी इसके अलावा 20 फरवरी को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे साक्षी 7 मार्च को स्टाफ नर्स भर्ती की लिखित परीक्षा होगी।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

अभ्यर्थी उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.ubter.in अथवा www.ubtersn.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा किसी वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरने के साथ परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड द्वारा जमा कर सकते हैं। स्टाफ नर्स की कुल रिक्तियों की संख्या 1238 है जिसमें महिलाओं के लिए सामान्य की 565 अनुसूचित जाति की 170 अनुसूचित जनजाति की 30 अन्य पिछड़ा वर्ग की 119 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 106 पद हैं। इसके अलावा पुरुषों के लिए सामान्य में 144 पद अनुसूचित जाति में 42 पद अनुसूचित जनजाति में 7 पद अन्य पिछड़ा वर्ग में 295 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 26 पद भरे जाने हैं कुल मिलाकर महिलाओं के 990 और पुरुषों के 248 पदों पर स्टाफ नर्स की नियुक्ति होनी है।

शैक्षिक योग्यता स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए दी गई शैक्षिक योग्यता के अनुसार भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बीएससी नर्सिंग में नियमित पाठ्यक्रम अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जर्नल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी मनोरोग विज्ञान का डिप्लोमा हो।इसके अलावा उत्तराखंड भारतीय नर्सिंग तथा धात्री परिषद से बीएससी ऑनर्स अथवा बीएससी नर्सिंग अथवा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग अथवा जर्नल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी मनोविज्ञान के रूप में पंजीकरण प्रमाण पत्र हो।

इसके अलावा किसी राजकीय चिकित्सालय अथवानैदानिक संस्थान रजिस्ट्रेशन और विनियम अधिनियम 2010 के अंतर्गत पंजीकृत सही आयुक्त निजी चिकित्सालय में न्यूनतम 1 वर्ष कार्य का अनुभव उक्त योग्यता को प्राप्त करने के उपरांत हो तथा इसके अलावा हिंदी में कार्य साधक ज्ञान हो।

http://www.ubtersn.in/Documents/Advertisement.pdf

यमकेश्वर मण्डल : भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनी संतोषी देवी बडोला

0

पौडी, भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा ने संगठन को मजबूती प्रदान करते हुये पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक में पदाधिकारी नामित किये, जिसके अन्तर्गत यमकेश्वर मंडल की भाजपा (महिला मोर्चा) की अध्यक्ष संतोषी देवी बडोला व भाजपा (महिला मोर्चा) पौड़ी गढ़वाल की कार्यकारणी सदस्य मालती देवी को बनाया गया, जिससे यमकेश्वर के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी लहर है।

इस अवसर पर यमकेश्वर मंडल के अध्यक्ष नितिन बडोला ने कहा कि महिला मोर्चा में नवनियुक्त पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई, मात्र शक्ति अब हर क्षेत्र में कदम से कदम मिला के चल रही है और उनको पूरा विश्वास है कि आगमी 2022 के विधानसभा चुनाव में महिला मोर्चा पार्टी को ओर मजबूती प्रदान करेगा।
इस अवसर नवनियुक्त महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोषी बडोला ने कहा कि वह महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व लोकप्रिय यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी भूषण,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा नीलम मेंदोलिया, जिला अध्यक्ष संपत रावत जी का बहुत-बहुत धन्यवाद देती हैं। संतोषी बडोला ने कहा की उनको यमकेश्वर महिला मोर्चा का मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है वह आगामी 2022 चुनाव में पार्टी को और मजबूत करेंगी और 2022 विधानसभा चुनाव में महिला मोर्चा यमकेश्वर विधानसभा चुनाव रिकॉर्ड तोड़ मत से विजयी होगी।

खुसी जाहिर करने वालो में मंडल अध्यक्ष नितिन बडोला, उपाध्यक्ष अमरदेव भट्ट, यशपाल अश्वाल, सुभाष शुक्ला, महामंत्री बिजेंद्र बिष्ठ, धीरेन्द्र कुकरेती, मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती, मनोज खत्री,अनुज राणा ,अनिता देवी , मालती देवी,पिंकी पंवार, सरिता देवी, राजेस्वरी, मनोरमा देवी,जिला मंत्री नीरज कुकरेती, ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट, दिनेश भट्ट,अतुल दर्शन, मनोज नेगी, धर्मेंद्र बिष्ठ, अजय रावत सहित सभी भाजपा कार्यकर्तओं ने खुशी जाहिर की।

उड़न खटोला ने प्रदेशवासियों को दी किराये में विशेष छुट

0

हरिद्वार , 14 दिसम्बर (कुल भूषण) उषा ब्रको लिमिटेड द्वारा मां मनसा देवी एवं मां चण्डी देवी उडन खटोला पर कोरोना वार्रिरूर्स सम्मान योजना के तहत प्रदेश के सभी डाक्टर एवं स्टाफ पुलिसकर्मी सेवारत एवं अवकाश प्राप्त सैन्य कर्मी लान्यस क्लब रोटरी क्लब तथा मीडिया कर्मीयो सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओ को उडन खटोले के टिकट पर पचास प्रतिशत की विशेष छूट दी जायेगी ।

इसके साथ ही प्रदेश के सामान्य निवासियो को पच्चीस प्रतिशत की छुट 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2020 तक दी जायेगी यह जानकारी संस्थान के हैड नौर्थ जोन मनोज डोभाल ने दी उन्होने बताया की इस योेेेजना का लाभ उठाने के लिए सभी को अपना आधार कार्ड व पहचान पत्र दिखाना होगा।

गंगा जल के उपयोग से मनुष्य आरोग्य रहता है: शिवानी

0

हरिद्वार , 14 दिसम्बर (कुल भूषण) गुरूकुल कंागडी समविश्वविद्यालय के वनस्पति एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान की शोध छात्रा शिवानी त्यागी ने विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 आर0सी0दूबे के निर्देशन में गंगा जल में उपलब्ध जीवाणुरोधी औषधीय गुण पर शोध कर इस बात को प्रमाणित किया की गंगा जल में जीवाणुरोधी औषधियो की उपलब्धता के चलते इसका जल लम्बे समय तक शुद्ध रहता है जिसके चलते गंगा जल में स्नान करने व उसे पीने से मनुष्य रोगमुक्त रहता हैअपने इसी गुण के कारण गंगा का वैज्ञानिक महत्व भी है प्रो0 दूबे ने बताया की शोधार्थी शिवानी त्यागी ने अपने शोध विश्लेषणात्मक अध्ययन किया है। प्रो0 दुबे ने कहा कि हरिद्वार एवं त्रिवेणी घाट ऋषिकेश के जल पर शोध कार्य किया गया शोध के निष्कर्षानुसार प्राथमिक परीक्षण बी.ओ.डी.सी.ओ.डी.डी.ओ. जल प्रभाव दर अकार्बनिक रसायनसल्फर की बहुलताउच्च जल प्रवाह दर पाए जाते हैं।   

       प्रो0 दुबे ने बताया कि गंगा जल का तापमान शीतकाल से ग्रीष्मकाल में एक क्रम से बढ़ता है तथा गंगा की धारा का प्रवाह दर निचले तल (हरिद्वार) की अपेक्षा उपरी तल (ऋषिकेश) पर अधिक होता है। शोध में पाया गया कि गंगाजल का प्रवाह जितना अधिक होगा गंगाजल उतना ही शुद्ध एवं पवित्र होगा। अतः गंगा जल का अबाध प्रवाह बनाये रखना अत्यावश्यक है। गंगाजल में कोलिफोर्म नामक जीवाणु पाये जाते है परन्तु मानको के अनुसार इनकी संख्या सीमा के अन्दर पायी गयी। गंगाजल की गुणवत्ता जल की डी00, बी00डी0, सी00डी0 जल प्रवाह दर एवं अकार्बनिक रसायनों पर भी निर्भर करती है।

            शोधार्थिनी शिवानी त्यागी ने विभागीय प्रयोगशाला में जीवाणुरोधी गुणविषाणु पृथक्करणमिलीपोर फिल्टरगंगाजल और आंत्रीय जीवाणु का अध्ययन कर रोगकारी आंत्रीय जीवाणु मृत पाय (सफेद चूहों पर प्रयोग) रोगकारी जीवाणु एवं गंगाजल के प्रोटीन यौगिक। शोध में निष्कर्ष के बाद केन्द्रीय प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दिए मानकों को पूरा करते हुए हरिद्वार के हरकी पैड़ी व त्रिवेणीघाटऋषिकेश का गंगाजल पीने के योग्य है।

            शोध में पाया गया कि घुलित आक्सीजन (डी00) एवं जल प्रवाह दर जितना अधिक होगा जैविक एवं रसायनिक आक्सीजन मांग (बी00डी0, सी00डी0) उतनी ही कम होगी जिसके कारण जल में अकार्बनिक रसायन एवं सूक्ष्मजीवों की संख्या कम हो जाती हैजिसकी पुष्टि किये गये शोध में भौतिक.रसायन मानको एवं सूक्ष्मजीववैज्ञानिक मानको का डब्लू0क्यू0आई0, कोरिलेषन कोफिशियेन्टडेन्ड्रोग्रामपी0सी00 द्वारा की गयी।

            गंगाजल की जीवाणुरोधी क्षमता गंगाजल में उपस्थित विशेष प्रकार के बेक्टिरियोफाज (विषाणु) एवं एक विषिश्ट जैव रसायन थायोपेस्टाइड्स“ के कारण होती है। शोध में आंत्रीय रोगजनक जीवाणुओं को नष्ट करने वाले बैक्टिरियोफाज का पृथक्करण किया गया जिसमें अन्य विषाणुओं के अतिरिक्त ई0 कोलाई  बैक्टिरियोफाजसालमोनेला टाइफी बैक्टिरियोफाज एवं क्लेबसिऐला न्यूमोनी बैक्टिरियोफाज प्रमुख थे। विषेश तरह के विषाणुओं की उपस्थिति गंगाजल को शुद्धता प्रदान करती है।