Saturday, May 3, 2025
Home Blog Page 1771

स्टेट बैंक आरसेटी : जखोली और अगस्त्यमुनि ब्लाक के ग्रामीणों को दे रहा स्वरोजगार प्रशिक्षण

0

रुद्रप्रयाग , भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग द्वारा जखोली व अगस्त्यमुनि ब्लाॅक की ग्रामसभा चोपड़ा, क्यूडी, उत्तर्सू, फलासी, मलांऊ, नारी, सतेराखाल, जखोली ब्लाॅक के तैला, तैला वार्ड आदि गांव के ग्रामीणों को स्टेट बैंक आरसेटी द्वारा चलायी जा रही स्वरोजगार सम्बन्धी गतिविधियों की जानकारी देते हुए जन आनदोलन के तहत ग्रामीणों को कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी।

वहीं एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम की कार्यशाला में ग्रामीणों को स्वरोजगार के तथा वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गयी जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संस्थान के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बत्र्वाल व भूपेन्द्र रावत द्वारा स्वरोजगार से जुड़े हए कई प्रशिक्षण विषयो के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही स्वरोगार के कई तरीकों से ग्रामीण महिलाओं को अवगत कराया। वहीं आरसेटी के निदेशक वी0के गुप्ता द्वारा रुद्रप्रयाग, सतेराखाल और चोपता में ग्रामीणों को मास्क और सैनीटाजर भी वितरित किया गया।

आरसेटी द्वारा भारत सरकार के जन आन्दोलन कार्यक्रम के तहत कोरोना महामारी के चलते गांवों में आये बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय स्वरोगार से जुड़ी कई गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार कई स्वरोजगारी गतिविधियों पर ग्रामीणों से चर्चा की तथा ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार महिला पुरुषों को आरसेटी के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यवसाय करने में बहुत मदद मिलेगी जिससे पहाड़ों से पलायन में भी कमी आयेगी।
इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबन्धक एस0के0शर्मा, आरसेटी निदेशक बी0के0गुप्ता ,एस0बी0आई0 के चीफ मैनेजर आर0एस0राणा सहित आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बत्र्वाल, भूपेन्द्र रावत सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

बैंजी कांडई सिलगधेरा के निकट हुई वाहन दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच

0

रुद्रप्रयाग , जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोटखाल-जगतोली मोटर मार्ग पर बैंजी कांडई सिलगधेरा के समीप दर्घटनाग्रस्त वाहन की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग को दिए थे। साथ ही जांच आख्या एक माह अंतर्गत उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए थे।

जिसकी जांच उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है। उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग बृजेश तिवारी ने उक्त जांच के संबंध में कहा कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर 5 दिसंबर, 2020 से जांच शुरू की गयी है। उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि 2 दिसंबर, 2020 को दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन संख्या- यू.के.-13 टीए/1308 के संबंध में यदि कोई व्यक्ति किसी तरह की जानकारी रखता हो अथवा सूचना देना चाहता हो, वो एक सप्ताह अंतर्गत उनके कार्यालय में लिखित अथवा मौखिक रूप से जानकारी दे सकता है।
बता दें, कि करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से इस वाहन में सवार में 2 यात्रियों की मौत हो गयी थी, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

शहर की सफाई व्यवस्था को किया जाये दुरुस्त: सुनील अग्रवाल

0

हरिद्वार,11 दिसम्बर (कुल भूषण)। विगत दिवस भाजपा पार्षदों ने पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू एवं दोनों उपनेता अनिरुद्ध भाटी व राजेश शर्मा के साथ मिलकर एमएनए नगर निगम से भेंट कर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु विस्तृत वार्ता की। इस संदर्भ में आज भाजपा पार्षदों ने ललतारौ पुल स्थित गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में बैठक कर केआरल कम्पनी द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को ठप्प करने की कोशिश की जा रही है इस संदर्भ में विचार-विमर्श किया।

भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील कुमार गुड्डू ने कहा कि कांग्रेसी मेयर व उनके पति तथा कुछ कांग्रेसियों की मिलीभगत से केआरएल सफाई व्यवस्था के नाम पर धर्नोपार्जन का माध्यम बन गयी थी।
उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केआरएल की हठधर्मिता के आगे घुटने टेकने के स्थान नगर निगम सफाई व्यवस्था को अपने द्वारा संचालित करवाये। समूचा भाजपा पार्षद दल सफाई व्यवस्था नगर निगम के माध्यम से संचालित करने हेतु एकजुट है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जितना भुगतान केआरएल को नगर निगम द्वारा किया जा रहा था उससे कहीं कम में बेहतर सफाई व्यवस्था नगर निगम स्वयं कर सकता है।

उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम सफाई व्यवस्था अपने हाथ में लेता है तो जो भुगतान केआरएल को किया जाता रहा है वह भुगतान कर्मचारियों की नियुक्ति कर सीधे उन्हें प्रदान किया जाये। जो कर्मी कम्पनी में काम करते हैं उनसे ही सफाई कराएं तब भी निगम को पैसा बचेगा हम ये मांग करते हैं कि पिछले दो वर्षों से कम्पनी को चला रहा है इसकी जांच की जाए
पार्षद विनित जौली व अनिल वशिष्ठ ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भाजपा पार्षद इस संदर्भ में बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर केआरएल से हरिद्वार को मुक्ति दिलायेंगे तथा शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।
बैठक में भाजपा पार्षद दल के पार्षद अनिल वशिष्ठ, विनित जौली, विवेक उनियाल, सुनीता शर्मा, सपना शर्मा, किशन बजाज, आशा सारस्वत, कमल बृजवासी, मोनिका सैनी, पिंकी चौधरी, नितिन माणा, प्रशांत सैनी समेत अनेक पार्षदगण उपस्थित रहे।

हरिद्वार प्रवास के दौरान नड्डा को याद आये हरिद्वार से जुडे पुराने संस्मरण

0

हरिद्वार,11 दिसम्बर (कुल भूषण)।   भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर भाजपा के आम कार्यकर्ता और साधु-संतों को बहुत प्रभावित कर गए जेपी नड्डा ने 4 दिसंबर को हरिद्वार में गंगा पूजन कर और साधु संतों का आशीर्वाद लेकर अपने 120 दिन के देशव्यापी अभियान की शुरुआत की थी भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा हरिद्वार के दशनाम नागा संन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़ा श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा में अखाड़ा के सचिव और श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष  महन्त  रविन्द्रपुरी महाराज    की अगुवाई में उनका अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महन्त हरि गिरी और साधु-संतों ने स्वागत किया ।

और उन्हें आशीर्वाद दिया अपने स्वागत से अभिभूत जेपी नड्डा ने कहा कि वे अपनी पत्नी और भाजपा परिवार के साथ साधु-संतों और गंगा का आशीर्वाद लेने आए हैं हर की पैड़ी पर पहुंचने पर गंगा सभा के पदाधिकारियों और तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया जेपी नड्डा हरिद्वार के विद्वान संत जगतगुरु आश्रम के संचालक और परमाध्यक्ष शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम महाराज से मिलने उनके आश्रम गए जब महाराज ने पूछा क्या आप मुझे पहचाने तो बड़े ही भाव विभोर होते हुए ।

नड्डा ने कहा कि उन्होंने यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्रियों के वर्ग में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त किया था और वे इस आश्रम में 2 दिन रूके थे उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के आश्रम में भोजन किया और दक्षिण कालीपीठ में महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी के साथ काली मां का पूजन किया

उपवास के बजाए पश्चाताप करे हरीश रावत: भगत

0

देहरादून , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  बंशीधर भगत ने कहा की सचिवालय खुलने के मुद्दे पर उपवास् की धमकी देने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत को अब पश्चाताप करना चाहिए। उन्होंने कहा की कोविड की गाइड लाइन के तहत राज्य के महत्वपूर्ण ऑफिस और प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेन्स के तहत कार्य किया जा रहा है, इसलिए इस पर राजनीति नही होनी चाहिए। बेहतर होता कि रावत अपने कार्यकाल में घपले घोटालो से राज्य की आर्थिक हालात को चौपट करने की आत्मग्लानि और पश्चाताप के लिए धरने पर बैठते।

उन्होंने कहा क़ि भाजपा शासन में आम फरियादियो के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री, तथा जिम्मेदार अधिकारियो के दरवाजे हमेशा खुले है साथ ही आवश्यक कार्यों के लिए सचिवालय में भी आम आदमी को पास दिए जारहे है ।
भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व प्रदेश में ईमानदार व जीरोटोलरैंस की सरकार शुरुआत से ही प्रदेश में सुशासन और पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है इसी के चलते दलाल और बिचौलिये अब परेशान है।

पूर्ववर्ती सरकार के समय दलाल बैखोफ सचिवालय, विधानसभा में आवाजाही करते रहे है और नौजवानों के साथ ठगी के कई मामले सामने आये है। इसके अलावा ट्रान्सफर पोस्टिंग के धंधे पर भी रोक लगी है। भाजपा ने किसान, खेती, बागवानी और युवाओ के हित में कई क्रांतिकारी निर्णय लिए जो कि राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

टिहरी बस स्टैण्ड पर पड़े निर्माण के मलबे से लोगों को हो रही परेशानी

0

मसूरी। लंढौर सिविल रोड स्थित न्यू टिहरी बस स्टैण्ड से टिहरी बाईपास जाने वाले लिंक मार्ग पर मलवे के ढेर लगे होने से आने जाने वालों को खासी परेशानियो का सामना करना पड़ता है जबकि लोक निर्माण विभाग ने बोर्ड भी लगा रखा है कि यहां पर मलवा न डालें, लेकिन उसके बावजूद मलवे के ढेर लगे हैं।
न्यू टिहरी बस स्टैण्ड से टिहरी बाइपास जाने वाले लिंक रोड के मुहाने पर मलवे के ढेर पड़े होने से आने जाने वाले वाहनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इस संबंध मंे पूर्व मंे भी लोक निर्माण विभाग को इस संबंध मंे लोगो ने शिकायत की थी तब विभाग ने जेसीबी लगाकर मलवा हटा दिया था

लेकिन पुनः इस स्थान पर निर्माण का मलवा डाला जा रहा है जो सड़क के किनारे ढेर लगा है वहीं रोड के दूसरी ओर पुराने मकानों से निकाले गये दरवाजे खिड़किया आदि रखी हैं जो गंदी नजर आती हैं। जबकि यहां पर टिहरी बस स्टैण्ड होने के कारण लोगों की आवाजाही लगी रहती है जिससे मसूरी में गंदगी का संदेश जाता है वहीं यहां से टिहरी, उत्तरकाशी, श्रीनगर, घनसाली आदि क्षेत्रों के लिए बस सेवा चलती है लेकिन मलवे के ढेर लगे होने पर बस वालों को भी बसें निकालने में परेशानी होती है। इस संबध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो किसी ने फोन नहीं उठाया जिससे लगता है कि विभाग के अधिकारी लापरवाह है या काम नहीं करना चाहते।

देहरादून में चलेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें, ट्रायल रन का फ्लैग ऑफ़ कर शुभारम्भ:  मुख्यमंत्री

0

 

देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा देहरादून शहर में इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन का फ्लैग ऑफ़ कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत हुई है, और पर्यावरण की दृष्टि से यह उत्तराखण्ड के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी देहरादून के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में 30 बसें चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा यह भी प्रयास रहेगा कि धीरे-धीरे मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार तक इन इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का भी प्रयास है कि वर्ष 2030 तक पूरे देश को इलेक्ट्रिक बसों की ओर लाया जाए।

इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, विधायक गणेश जोशी एवं सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून आशीष श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर फांसी के फंदे से झूल गया शख्स, 5 शव देखकर सनसनी फैली

0

मेरठ:यूपी के मेरठ में सामूहिक आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गृहक्लेश के चलते एक शख्‍स ने अपनी पत्नी सहित तीन बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी पर झूल गया। घटना के बाद एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें युवक ने पत्नी से परेशान होकर घटना को अंजाम देने की बात लिखी है। एक साथ पांच लाशें मिलने से पूरे मोहल्‍ले में हड़कंप मच गया।

कस्बा परीक्षितगढ़ के मोहल्ला कसस्यावान में रहीस 35 वर्षीय पुत्र शहीद ने पत्नी रिहाना उम्र 30 वर्ष, बेटा हैदर 10 वर्ष, अफान 8 वर्ष बेटी आयत 4 वर्ष की गला घोटकर हत्या कर दी और खुद फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर हैं और शवों को कब्जे में ले लिया है। गृह क्लेश में रहीस द्वारा बच्चों के पत्नी की गला घोटकर हत्या करने वह खुद फांसी पर झूलने का मामला सामने आ रहा है।

इस वारदात के बारे में पुलिस ने बताया कि घटना को देखने और समझने में प्रथम दृष्‍टया यही लग रहा है कि यह मामला गृह क्‍लेश से जुड़ा हुआ है। एसओ आनंद प्रकाश मिश्रा का ने बताया कि इस घटना की हर एगल की जांच की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि कहीं यह गरीबी और अन्‍य किसी वजह से ऐसा तो नहीं हुआ है। इसके परिवारिक बैकग्राउंड पर भी नजर डाली जाएगी।

जब पुलिस मौक पर घटना स्‍थल पर पहुंची तो उस समय की तस्‍वीर देख दंग रह गया। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि युवक का शव सामने ही फंदे पर लटका हुआ था। साथ ही बच्‍चों और पत्‍नी का शव पास में ही बिस्‍तर पर पड़ा मिला। बेटी पत्‍नी के साथ एक बिस्‍तर पर थी। दूसरी तरफ चारपाई पर उसके दोनों बेटों का शव पड़ा था। इन सभी के गले पर फंदे जैसे निशान बने हुए थे। पुलिस को पूरे परिवार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. इसके बाद ही साफ तौर पर इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. इस घटना से आस-पास के लोग भी सहमे हुए हैं.

मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे को लेकर,बीजेपी में सुगबुगाहट:आप

0

देहरादून, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के उत्तराखण्ड दौरे को लेकर बीजेपी में अंदरखाने सुगबुगाहट शुरू हो गई है । एक तरफ बीजेपी के लोग सिसोदिया के दौरे को लेकर, और आप के बढ़ते जनाधार को लेकर सुगबुगाहट कर रहे वहीं बीजेपी प्रवक्ता इससे प्रभाव नहीं पड़ने की बात कहकर ,अपने निराश कार्यकर्ताओं को ढांढस देने का काम कर रहे ।

आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने ,एक बयान जारी करते हुए कहा, आप के आने के बाद गहरी नींद से जागी सरकार ,आप का प्रभाव घटने की बात कहकर खुद हास्यास्पद बात कर रहे जबकि वो भली भांति जानते हैं कि आप के आने से कैसे बीजेपी अंदरखाने घबराई है। बीजेपी की बातों को देख कर लगता है मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं को ये समझ नहीं आ रहा आप के बढ़ते जनाधार को कैसे रोके। ये हालात तब है जब आप का कोई बड़ा नेता अब तक उत्तराखंड की राजनीति में नहीं कूदा,

 

आप प्रवक्ता ने कहा, कोराना को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता पर सवाल उठाए और कहा,बीजेपी प्रवक्ता को आंकड़े और हकीकत को छुपा कर कुछ हासिल नहीं होने वाला जबकि जबकि सभी जानते हैं कोराना को लेकर कैसे दिल्ली ने पूरे देश मे सबसे बेहतर काम किया।

आप प्रवक्ता ने कहा,ये तो बीजेपी को भी पता है मनीष सिसोदिया के आने से उनको कितना फर्क पड़ने वाला है और समय भी बहुत जल्द बता देगा मनीष सिसोदिया के आने से उत्तराखंड की राजनीति में आप कार्यकर्ताओं के साथ ,जनता को उम्मीद रूपी ऑक्सीजन मिलने वाली है जो जल्द ही उत्तराखंड के विकास और समृद्धशाली उत्तराखंड के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

 

जितनी बढ़ेगी ठंड उतनी ही ज्यादा होगी कमाई, जानिए इस कमाल के बिजनेस की खासियत

0

नयी दिल्ली। इस साल उत्तर भारत में सर्दियां थोड़ी जल्दी ही आ गईं। दिल्ली में ठंड के मामले में नवंबर में कई दशकों का रिकॉर्ड टूट गया। मगर सर्दियां कमाई का मौका भी लेकर आई हैं। कुछ बिजनेस सर्दियों में खूब मुनाफा कराते हैं। यहां हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस की डिटेल देंगे, जिससे आप हर महीने 1 लाख रु तक कमा सकते हैं। अच्छी बात ये है कि ज्यादा सर्दी बढ़ने पर ये कारोबार और चलेगा।

क्या है बिजनेस

पोल्ट्री फार्म यानी मुर्गीपालन सर्दियों के लिहाज से एक अच्छी कमाई वाला बिजनेस है। इस समय प्रति 100 अंडों का रेट देश भर में अलग-अलग जगह 420 रु से लेकर 500 रु तक है। इससे मुर्गीपालक अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 4 साल में पहली बार इस कारोबार में काफी अधिक मुनाफा दिख रहा है। कारोबारियों के अनुसार फरवरी तक बिजनेस इसी तरह बरकरार रहेगा और मुनाफा कराता रहेगा। आइए जानते हैं कि आप कितने रु का निवेश करके इस बिजनेस से तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

हर माह कमाइए 1 लाख रु

मुर्गीपालन के कारोबार से जुड़े जानकार कहते हैं कि ये बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 5 लाख रु से लेकर 9 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा। आप 1500 मुर्गियों के साथ अपने कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं, जिससे आपको हर महीने 50 हजार रु से 1 लाख रु तक की आमदनी होगी। इस समय अंडे देने वाली मुर्गियों की संख्या कम है, जबकि डिमांड बढ़ रही है। इसी के चलते मुर्गीपालक तगड़ी कमाई कर रहे हैं। मुर्गियों की संख्या कम होने के पीछे कोरोना एक बड़ी वजह है।

क्यों हुई मुर्गियों की संख्या कम

असल में कोरोना के मद्देनजर लाखों मुर्गियों को जिंदा दफना दिया गया था। इतना ही नहीं अंडे और चूजों को भी मजबूरन मिट्टी में दबाया गया। अंडों की बिक्री कम हो गई थी और मुर्गी दाने की सप्लाई भी बाधित हो रही थी। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार अंडे देने वाली 60 फीसदी मुर्गियों को मार दिया गया। अब हो ये रहा है कि मुर्गियां कम हैं जबकि अंडों की डिमांड ज्यादा है। वरना पहले इस कारोबार में उतना मुनाफा नहीं था।

ऐसे शुरू करें बिजनेस

अगर आप मुर्गीपालन का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको पिंजरे और साजो-सामान पर 5 से 6 लाख रु का निवेश करना होगा। यदि आप शुरू में 1500 मुर्गियां खरीदना चाहते हैं तो याद रहे कि फीसदी चूजे ज्यादा खरीदें। वो इसलिए क्योंकि मुर्गियों के बीमारी के कारण मरने की संभावना बनी रहती है। मुर्गियों के पिंजरे के अलावा लेयर पैरेंट बर्थ, खाना और दवाइयों के लिए बजट बना कर रखें।

साल में कितनी कमाई

1500 मुर्गियों से आपको साल में करीब 4.35 लाख अंडे मिल सकते हैं। अगर इनमें कुछ अंडे बर्बाद भी हों तो 4 लाख अंडे आप बेच ही पाएंगे। यदि एक अंडा 3.5 रुपये के रेट पर बिके तो आपको साल में 14 लाख रुपये की इनकम हासिल होगी। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ये कमाई वाला बिजनेस है, मगर आपको जानकारी और ट्रेनिंग की जरूरत होगी।source: goodreturns.in