Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1769

पोस्टमार्टम कर बच्चे का शव परिजनों को सौंपा

0

अल्मोड़ा। बीते बुधवार देर शाम नगर के भ्यारखोला मोहल्ले में घर के आंगन में झूला झूल रहे बच्चे के गले में रस्सी का फंदा लगने से उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

इधर घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम है। दरअसल बीते बुधवार देर शाम नगर के भ्यारखोला निवासी शकील अहमद का आठ वर्षीय पुत्र मोहम्मद अयान साथियों के साथ अपने घर के आंगन में खेल रहा था। जहां पास ही झूला लगा था। इसमें मासूम बच्चा अयान झूलने लगा। लेकिन इसी बीच झूले की रस्सी टूट गई। रस्सी बच्चे के गले में फंस गई। रस्सी फंसने से अयान की मौत हो गई।

साथ में खेल रहे बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचते ही वहां तैनात डाक्टर ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम है। इधर गुरुवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

 

मेलाधिकारी ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण

0

हरिद्वार, 17 दिसम्बर (कुल भूषण) मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुम्भ मेला में होने वाले अस्थाई निमार्ण कार्य,सेतुबंध का निरीक्षण किया।  मेलाधिकारी ने कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं ,अखाड़ों,साधु,सन्त महात्माओं को दी जाने वाली सुविधाओं हेतु होने वाले कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। लॉलजीवाला, चंडी टापू,अस्था पथ,चंडी पुल के नीचे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने  समस्त कार्यो का तकनीकी परीक्षण कराने का निर्देश देते हुये कहा कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुये पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, उपमेलाधिकारी दयानंद ,तकनीकि सेल के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

किन्नर अखाड़े के संतों ने की गंगा पूजन

0

हरिद्वार, 17 दिसम्बर (कुल भूषण) कुम्भ मेला 2021 के लिए सभी तेरह अखाड़ो के साथ साथ किन्नर अखाड़े ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। किन्नर अखाड़े की आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी लगभग 25 किन्नरों का दल लेकर बीती शाम हरिद्वार पहुची। वृहस्पतिवार को उनके नेतृत्व में किन्नर अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वरों,संतो तथा अनुयायियों ने श्रीगंगा सभा के तत्वाधान में हर की पैड़ी पर कुम्भ मेले की सफलता तथा विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाए जाने की मंगलकामना के साथ मा गंगा का पूजन किया तथा दुग्धाभिषेक किया।

हर की पैड़ी पहुचने पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने पदाधिकारियों के साथ आचार्य महामण्डलेश्वर का स्वागत किया तथा विधिवत गंगा पूजन कराया। इस अवसर पर जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेशपुरी भी उपस्थित थे। गंगा पूजन के पश्चात किन्नर अखाड़े के  संतो ने दक्षनगरी कनखल में दक्षेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया तथा पूजा अर्चना की। यहा से यह दल सिद्वपीठ मायादेवी पहुचा,जहां मायादेवी तथा नगर कोतवाल श्री आंनद भैरव की पूजा अर्चना की। किन्नर अखाड़े के सदस्यों ने आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में जूना अखड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से आर्शीवाद प्राप्त किया तथा कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।

गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा की गंगा जी सभी के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है जो भी मां गंगा जी को नमन करने के लिए आता है वह सभी का कल्याण करती है

आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया किन्नर अखाड़ा गत नासिक व उज्जैन कुम्भ से अखाड़ा परिषद से कुम्भ पर्व पर अखाड़े के रूप में शाही स्नान किए जाने की मांग कर रखा था। लेकिन उन्हे गत 2016 के प्रयागराज कुम्भ में अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के प्रयासों से सफलता मिली और उनकी पहल पर जूना अखाड़े के साथ शाही स्नान किए जाने की प्रशासन ने अनुमति प्रदान की।
किन्नर अखाड़े का प्रतिनिधिमण्डल मेलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से कुम्भ 2021 में शिविर लगाए जाने हेतू भूमि तथा अन्य सुविधाओं के लिए मिलेगा। तथा उन्हे मांग पत्र सौपेंगा। इस दल में गुजरात,महाराष्ट्र,दिल्ली बंगाल सहित कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल थे।जिनमें भवानी माई,कामिनी माई,पायल माई,पीताम्बरा माई,पुष्पा माता जी,शिवपुरी माता जी,सतना माई,मयूरी माई,शिल्पा माई,पीठाधीश्वर पवित्रा माई,पीठाधीश्वर दामिनी माई,महंत ऋषिकेश नंदगिरि,संरक्षक दुर्गा दास,पंण्डित राजेश शर्मा अमिनाथ कुलकुर्णी आदि मुख्य थे।

 

नेत्र रोगों से बचाव के लिए अधिक समय तक मोबाइल के उपयोग से बचे : डा0 वर्मा

0

हरिद्वार, 17 दिसम्बर (कुल भूषण) नगर के जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा 0 ओ0पी0वर्मा ने लोगो से मोबाइल का अधिक उपयोग नही करने का आहावान किया है उन्होने कहा की कोविड 19 के चलते लोगो द्वारा घरो में रहने के चलते इन पिछले कुछ समय में अधिक मोबाइल का प्रयोग किये जाने के चलते नेत्र रोगीयो की संख्या में इजाफज्ञ हुआ है उन्होने कहा की नेत्र रोगो से बचने के लिए लोगो को मोबाइल पर विभिन्न कार्यक्रमो को अधिक समय तक देखने सेबचना चाहिए।

उन्होने कहा की लगातार मोबाइल देखने से आखो पर प्रतिकुल प्रभाव पडता है जिसके चलते लोगो को नेत्ररोग सम्बन्घित परेशानी का सामना करना पड रहा है ऐसे में डा0 वर्मा ने कार्यालय में काम करने वालो लोगो को भी परामर्श दिया की वह लगातार लम्बे समय तक कम्प्युटर पर कार्य न करे कम्प्युटर पर काम करने वाले लोग काम करने के दौरान कुछ समय का ब्रेक लेकर आखो को आराम देकर अपना कार्य करे इस प्रकार के सामान्य उपायो से कई प्रकार के नेत्ररोगो से बचा जा सकता है ।

इण्टरनेंशनल मार्केटिंग पर व्याख्यानमाला का आयोजन

0

हरिद्वार, 17 दिसम्बर (कुल भूषण) गुरूकुल कागडी विश्वविद्यालय के प्रबन्धन संकाय में इण्टरनेशनल मार्केटिंग एन ओवरव्यू विषय पर आन लाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया इस मोैके पर जेम ग्रुप आॅफ कम्पनीस साईपरस के एमडी सुदीप मित्तल ने इस विषय पर विस्तार से चर्चा कर अपने अनुभव साझा किये । इस मौके पर गुरूकुल कांगडी के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर ‘शास्त्री ने इंटरनेशनल मार्केटिंग को कोविड 19 में अतिआवश्यक सेवाओ की आपूर्ति में मार्केटिंग के महत्व को समझाया संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 वी0के0 ंिसह ने इंटरनेशनल मार्केटिंग की गुणवक्ता और इसके प्रबन्धन पर प्रकाश डाला व्याख्यान माला में डा0 राजुल भारद्वाज डा0 आशीष आर्य डा0 मिहिर जोशी डा0 सुरेखा राणा डज्ञ0 पतिराज कुमारी डा0 पूनम पैन्यूली सहित विभिन्न शिक्षको व छात्रो ने प्रतिभाग किया।

मंत्रोच्चार के साथ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज धर्मचंद की स्मृति में किया पौधा रोपित

0

पिथौरागढ़। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज धर्मचंद को विभिन्न जनसंगठनों ने पौध लगाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने चंद के खेल जीवन की चर्चा करते हुए उन्हें याद किया। गुरुवार को शहीद स्मारक परिसर में सामाजिक सरोकारों से जुड़े जुगल किशोर पाण्डे की पहल पर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज धर्मचंद की स्मृति में गोल्डन साइप्रस का पौधा रोपा गया।

डॉ. गुरुकुलानंद कच्चाहारी व पंडित गोपाल सती ने वैदिक मंत्रोचारों के साथ पौधरोपण कराया।केएमवीएन के साहसिक पर्यटन प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने पौधरोपण का महत्व बताया।

मुक्केबजा चंद के पुत्र ललित ने पिता की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के लिए सभी का आभार जताया। कहा यह पौध उन्हें हमेशा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। इस दौरान देवी चंद, जनार्दन वल्दिया,कल्याण सिंह वल्दिया, बहादुर बोरा, गणेश बिष्ट,चंचल भंडारी,अर्जुन कसनियाल,राजेन्द्र भाटिया, मान सिंह खोलिया,विजेन्द्र मल्ल, भूपेन्द्र बसेड़ा,हेम उपाध्याय,बिशन भट्ट आदि मौजूद रहे।

 

चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

0

देहरादून, मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में चाय विकास बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने निर्देश दिए कि चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में स्थापित किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को इसके लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि किसानों को बाजार उपलब्ध कराने हेतु राज्य में 04 नई फैक्ट्रियाँ स्थापित की जाएं। साथ ही, चाय बागानों से उत्पादित हरी पत्तियों के न्यूनतम विक्रय मूल्य को निर्धारित करने हेतु एक समिति भी गठित की जाए। यह समिति प्रत्येक वर्ष हेतु न्यूनतम विक्रय मूल्य निर्धारित करेगी। उन्होंने कहा कि न्यूनतम विक्रय मूल्य फार्मगेट मूल्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि टी-गार्डन विकसित करने में चाय विशेषज्ञ अवश्य रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाय विकास बोर्ड द्वारा टी-गार्डन विकसित कर काश्तकारों को सौंप दिया जाए। इसके लिए अगले एक माह में एक व्यवहारिक माॅडल तैयार करते हुए कार्ययोजना तैयार की जाए। इस माॅडल को तैयार करने में काश्तकारों के सुझावों को भी शामिल किया जाना चाहिए। टी-गार्डन विकसित कर काश्तकारों को दिए जाने के बाद उन्हें तकनीकी विशेषज्ञता भी उपलब्ध करायी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जो निजी चाय फैक्ट्रियाँ किसी भी कारण से बंद हैं, उन्हें चलाने हेतु प्रयास किए जाएं। यदि निजी फैक्ट्रियों के मालिक इन्हें चलाने में सक्षम नहीं हैं तो, बोर्ड द्वारा इन्हें चलाए जाने हेतु प्रयास किए जा जाएं। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और उन्हें आजीविका का साधन मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाय विकास बोर्ड की बैठक, वर्ष में 04 बार आयोजित की जाए। इससे बोर्ड और किसानों की समस्याओं से अवगत होने के अधिक अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार प्रदेश के किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में टी-गार्डन, पर्यटन के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों को राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टी-टूरिज्म पर भी फोकस करने के निर्देश दिए।
बोर्ड बैठक में अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड चाय विकास बोर्ड द्वारा वर्तमान तक विभिन्न स्थानों कुल 1387 हैक्टेयर क्षेत्रफल पर चाय प्लान्टेशन किया जा चुका है। उत्तराखण्ड चाय विकास बोर्ड द्वारा वर्तमान में उत्तराखण्ड के 09 पर्वतीय जनपदों (बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी) के 28 विकास खण्डों में स्वयं संचालित योजना, स्पेशल कम्पोनन्ट प्लान, मनरेगा के अन्तर्गत चाय विकास कार्यक्रम संचालित कर 1387 हैक्टेयर भूमि में 3,882 काश्तकार/राजकीय/गैर राजकीय भूमि को लीज पर लेकर सफलतापूर्वक चाय प्लान्टेशन किया जा चुका है। जिसमें अनुमानित 4,000 श्रमिक कार्यनियोजित किये गये हैं जिसमें 70 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी हैं।

वर्तमान में बोर्ड द्वारा निर्मित की जा रही चाय को उत्तराखण्ड टी ब्राण्ड नेम से रजिस्स्ट करते हुए बिक्री किया जा रहा है। वर्तमान में बोर्ड द्वारा जैविक/अजैविक आर्थोडोक्स ब्लैक व ग्रीन टी तैयार कर, स्थानीय स्तर पर स्वयं के शो-रूम, दुकानदारों य पोस्टल सेवा एवं कोलकाता ऑक्सन हाउस के माध्यम से बिक्री की जा रही है, चाय की बिक्री बढ़ाने व अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु शासन स्तर से शासकीय कैन्टीनों, व अन्य संस्थानों को चाय की मांग बोर्ड को उपलब्ध कराने हेतु आदेश निर्गत किये जा चुके है।
इस अवसर पर उद्यान मंत्री  सुबोध उनियाल, उपाध्यक्ष चाय विकास बोर्ड  गोविन्द सिंह पिल्खवाल, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव  आनन्द वर्धन एवं सचिव उद्यान हरबंस सिंह चुघ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अल्मोड़ा : क्रिकेट लीग का समापन, बाजपुर की टीम रही विजेता, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने दी विजेता टीम को ट्रॉफी

0

अल्मोड़ा (अशोक कुमार पाण्डेय), मेहरा स्पोर्ट्स के तत्वाधान से चल रही “अल्मोड़ा क्रिकेट लीग प्रतियोगिता” का स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा ( अल्मोड़ा स्टेडियम) में फाइनल मैच अल्मोड़ा व बाजपुर के बीच खेला गया, जिसमें बाजपुर ने एकतरफा मुकाबले में अल्मोड़ा की टीम को 53 रनों से पराजित कर फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की, इससे पूर्व फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त कर टॉस करा कर फाइनल मैच का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हुए बाजपुर ने निर्धारित 15 ओवरों में शारिम खान की शानदार 135 नॉट आउट रनों की बदौलत 219 रनों के विशाल लक्ष्य अल्मोड़ा के सामने रखा। जिसके जवाब में अल्मोड़ा 15 ओवरों में मात्र 166 रन ही बना सकी, बाजपुर ने ये मैच 53 रनों से जीत लिया।

फाइनल में शानदार शतक बनाने वाले शारिम खान को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।
अपने संबोधन में माननीय मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक जी ने कहा कि आज युवाओं को अपने जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व रखना चाहिए, अनुशासन से ही युवा आगे बढ़ सकते हैं, और नशे से दूर रहकर अपने जीवन को सही मार्ग पर ले जा सकते हैं, उन्होंने युवाओं का आवाहन किया की आज नवसृजित उत्तराखंड राज्य में अधिक से अधिक खेलकूद की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर इस राज्य को खिलाड़ियों के राज्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, जिससे देश को अधिक से अधिक खिलाड़ी मिल सके।

इस अवसर पर मुख्य अथिति के साथ, विशिष्ठ अथिति सदस्य नगर पालिका अल्मोड़ा राजेन्द्र तिवारी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष शुशील शाह, पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक , राकेश बिष्ट, हेम जोशी, रोहित शैली , इंटक जिला अध्यक्ष दीपक मेहता, मेहरा स्पोर्ट्स से पूरन महरा , कैलाश महरा , देवेंद्र परिहार , प्रकाश जोशी , चंदन लटवाल , ललित कनवाल , पंकज बिष्ट, पवन डालाकोटी समेत कई वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी समेत युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

टिहरी : जम्मू-कश्मीर के लिए रोल माडल बनी पंचायत अध्यक्षा सोनादेवी सजवाण, 35 सरपंचों ने टिहरी आकर देखे विकास के कार्य

0

टिहरी, उत्तराखंड़ की टिहरी जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोनादेवी सजवाण के द्वारा जनपद में किए गए विकास कार्य अब देश के अन्य राज्यों के लिए भी रोल माडल बनने जा रहे हैं, फलोत्पादन, बागवानी, केशर और रेशम उत्पादन में भले कश्मीर का अपना परचम हो, लेकिन गांवों के समग्र विकास के मामले में वह टिहरी जिला पंचायत से कुछ सीखने की उत्सुकता रखता है.

अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण जी के पिछले कार्यकाल में अनेक विकास कार्यों के धरातल पर साकार होने से सर्वश्रेष्ठ जिला पंचायत का पुरस्कार टिहरी को मिल चुका है. विकास के मामले में जिला पंचायत टिहरी की इन्हीं खास उपलब्धियों से सीख कर जम्मू कश्मीर के गांवों की तस्वीर बदलने के लिए वहां के 35 सरपंचों (ग्राम मुखिया) ने टिहरी आकर विकास कार्यों को साकार करने की तरकीब को करीब से समझा है |

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण ने उन्हें राज्य वित्त, 14वें और 15वें वित्त, जिला पंचायत के अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी है. इस दौरान शैक्षणिक भ्रमण पर यहां सरपंचों को जिला पंचायत टिहरी ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए भी विकास कार्यों को कैसे धरातल पर साकार किया जाए, बखूबी समझाया है.

कार्यक्रम के अंतिम दिन राज्य के सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत, टिहरी के विधायक धनसिंह नेगी, देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी, घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह ने भी अपनी उपस्थिति दी. इस मौके पर श्री रघुवीर सजवाण, जयवीर रावत, संजय खंडूड़ी आदि मौजूद रहे. यहां आए जम्मू कश्मीर ने कुठा गांव, टिहरी बांध सहित कई कार्यों को अवलोकन किया है |
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में टिहरी जनपद में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण ने जहां गांव गांव तक सैनेटाइजेशन, स्वच्छता, क्वारंटीन सेंटरों की देखभाल में दिन रात मेहनत कर गांवों को कोविड महामारी के प्रकोप से बचाया, वहीं बड़ी संख्या में गांव लौटे प्रवासी युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने विकास कार्यों के लिए धन राशि की कमी नहीं होने दी.

कोविड के दौरान भले दुनिया की गति रुकी हो, लेकिन टिहरी जनपद में जिला पंचायत के जरिए रैन शेड का निर्माण, धारा सुधारीकरण, पुलों का निर्माण, अंधेरे स्थानों पर हाईमास्ट लाइट की स्थापना, जर्जर स्कूलों के मरम्मतीकरण के कार्य हुए हैं. जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण जी की यही कार्यशैली जहां जिले को विकासपथ पर ले जा रही हैं वहीं अन्य राज्यों के लिए भी टिहरी विकास का रोल माडल बन रही है |

नीलकंठ में एसटीपी प्लांट लगाने और घाटों के पुननिर्माण को लेकर विधायक ने केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री से की मुलाकात, जल्द कार्य शुरू करने का मिला आश्वासन

0

यमकेश्वर (अजय सिंह रावत), उत्तराखण्ड़ की यमकेश्वर विधान सभा सीट विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने भारत सरकार के केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलकर यमकेश्वर क्षेत्र में उनके विभाग से संबंधित कार्यो को लेकर मुलाकात की और एक पत्र भी दिया जिसमें यमकेश्वर विधानसभा से संबंधित कार्यो को जल्द करने का आग्रह किया गया।
नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात में विधायक ने यमकेश्वर विधानसभा में नीलकंठ मंदिर के जन सुविधाओं के लिए कूड़े कचरे के निस्तारण के लिए एस टी पी प्लांट की मांग की और बताया कि नीलकण्ठ मंदिर में हर साल लाखों शिव भक्त दर्शन के लिए आते है

जिससे वहां पर जन सुविधाओं को देखते हुए कूड़े कचरे के निस्तारण के लिए एस टी पी प्लांट की अत्यंत आवश्कता है साथ ही यमकेश्वर विधानसभा के लक्ष्मणझूला स्वर्गाश्रम क्षेत्र में गंगा नदी के तट पर बने घाटों के पुनर्निर्माण के विषय में भी बातचीत की, जिसमें लक्ष्मण झूला स्वर्ग आश्रम क्षेत्र के संत सेवा नाव घाट, किरमोला घाट ,रामप्यारी घाट ,बॉम्बे घाट,वेद निकेतन घाट का पुनर्निर्माण होना है । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने यमकेश्वर विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन सभी समस्याओं का हल किया जायेगा और शीघ्र ही कार्य शुरू होगा।