Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowनेत्र रोगों से बचाव के लिए अधिक समय तक मोबाइल के उपयोग...

नेत्र रोगों से बचाव के लिए अधिक समय तक मोबाइल के उपयोग से बचे : डा0 वर्मा

हरिद्वार, 17 दिसम्बर (कुल भूषण) नगर के जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा 0 ओ0पी0वर्मा ने लोगो से मोबाइल का अधिक उपयोग नही करने का आहावान किया है उन्होने कहा की कोविड 19 के चलते लोगो द्वारा घरो में रहने के चलते इन पिछले कुछ समय में अधिक मोबाइल का प्रयोग किये जाने के चलते नेत्र रोगीयो की संख्या में इजाफज्ञ हुआ है उन्होने कहा की नेत्र रोगो से बचने के लिए लोगो को मोबाइल पर विभिन्न कार्यक्रमो को अधिक समय तक देखने सेबचना चाहिए।

उन्होने कहा की लगातार मोबाइल देखने से आखो पर प्रतिकुल प्रभाव पडता है जिसके चलते लोगो को नेत्ररोग सम्बन्घित परेशानी का सामना करना पड रहा है ऐसे में डा0 वर्मा ने कार्यालय में काम करने वालो लोगो को भी परामर्श दिया की वह लगातार लम्बे समय तक कम्प्युटर पर कार्य न करे कम्प्युटर पर काम करने वाले लोग काम करने के दौरान कुछ समय का ब्रेक लेकर आखो को आराम देकर अपना कार्य करे इस प्रकार के सामान्य उपायो से कई प्रकार के नेत्ररोगो से बचा जा सकता है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments